Showing posts with label KBC. Show all posts
Showing posts with label KBC. Show all posts

Monday 14 December 2020

केबीसी १२ जीतकर टेलीस्कोप क्यों खरीदना चाहते है अनमोल शास्त्री?



भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक स्टूडेंट्स स्पेशल वीक मनाने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग‌ से देशभर से 8 युवा प्रतिभाओं को चुना गया है, जिन्हें अपनी ज्ञान की शक्ति परखने का अवसर मिलेगा। इन्हीं में से एक विद्यार्थी हैं गुजरात के भरूच से आए अनमोल शास्त्री, जो आसमान को छूने के सपने रखते हैं। मस्ती भरे और सरल स्वभाव के अनमोल को श्री बच्चन ने जिज्ञासु की उपाधि दे दी, क्योंकि उसे सवाल करना बहुत अच्छा लगता है।

अपने मां-बाप और दो बड़ी बहनों के साथ रह रहे अनमोल अपनी रुचियों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। यदि वो केबीसी 12 जीतते हैं, तो वो अपने लिए एक टेलीस्कोप खरीदकर आसमान के सितारों और नक्षत्रों को देखना चाहेंगे। इस समय वे यूनिवर्स के बारे में रहे हैं और एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं। अनमोल का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है हाउ इट वर्क्स, जहां वो फिजिक्स और बायोलॉजी के जानकारी देने वाले वीडियोज़ अपलोड करते हैं।

अनमोल को अपने सर्वश्रेष्ठ जिज्ञासु रूप में देखने के लिए ट्यून इन कीजिए कौन बनेगा करोड़पति - स्टूडेंट्स स्पेशल वीक, शुरू हो रहा है 14 दिसंबर से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Sunday 3 May 2020

केबीसी का 12वां सीजन : डिजिटल होगी चयन एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की घोषणा की है। अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुका केबीसी संभवतः भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो है। व्यापक तौर पर इसकी पहचान एक ऐसे शो के रूप में है, जिसने ज्ञान की शक्ति के जरिएआम लोगों की जिंदगी बदलीहै। यह शो स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बनेगा और इसकी चयन प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।जी हां, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अब डिजिटल होगी। जहां इस समय लोगों के पास बड़े पैमाने पर स्मार्टफोंसहैं और लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं,वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि केबीसी पहले से कहीं ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और इसमें भाग लेने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

पहला कदम - रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन,केबीसी के 12वें सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है, जो 22 मई तक जारी रहेगा। इसमें हर रात 9बजे सोनी टीवी पर श्री बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए या सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं।

दूसराकदम- स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगेऔररैंडम विधि पर आधारित,पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत चुनेजाएंगे, उनसेआगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जाएगा।

तीसरा कदम- ऑनलाइन ऑडिशन
केबीसी के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति,विशेष तौर पर सोनी लिव के जरिए होगी।जहां ये काम आपको भले ही मुश्किल नजर आए, लेकिन एक सरलट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है।

चौथा कदम  - पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा, जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा।
प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रियाकी जांच एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म के द्वारा की जाएगी।

श्री बच्चन ने भी केबीसी के लिए पहली बार अपने घर में शूटिंग की है। जाने-माने फिल्मकार नितेश तिवारी ने दूर से ही रजिस्ट्रेशन प्रोमो का निर्देशन किया है, जो आप सभी को खासा आकर्षित करेगा।इसमेंश्री बच्चन यह कहते हुए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित कर रहे हैं कि हर चीज को ब्रेक लग सकता है... सपनों को नहीं...।

केबीसी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं 9 मई से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

टिप्पणियां:
अमित रायसिंघानी, हेड - बिजनेस प्लानिंग एवं कम्युनिकेशन, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
हम अपने प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। केबीसी के इतिहास में पहली बार समस्त स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।हर बार जब भी हम केबीसी का नया सीजन शुरू करते हैं,तो हमें आश्चर्यजनक रूप से पहले से कहीं ज्यादा उम्मीदवार मिलते हैं,जिससे इस शो की लोकप्रियता का पता चलता है। इस सीजन में काफी चीजें पहली बार हो रही हैं और हमें भी पूरा विश्वास है कि यह सीजन भी ज्ञान की शक्ति को पुनः परिभाषित करेगा।

नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक
हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके। हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है।केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या क्विज़ नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना नहीं छोड़ता। असल मेंसपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।

Thursday 8 August 2019

KBC 11 की धुन को अजय-अतुल का टच


अपने ११ वें सीज़न में, बहुप्रतीक्षित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में बहुत कुछ बदलने जा रहा है। इस बार, केबीसी के १० सीजन सुनी गई धुन, जो श्रोताओं के बीच ढेरों भावनाएं जगाने के लिए पर्याप्त है, इस बार बहुत ही प्रभावशाली होगी। आओ सोच रहे होंगे कि उसमें ऐसा क्या अलग होगा?

दरअसल, संगीतकार जोड़ी - अजय अतुल ने इस प्रतिष्ठित धुन में अपना विशेष अहसास जोड़ा है। असाधारण रूप से प्रतिभाशाली, यह जोड़ी न केवल लोक संगीत की अपनी अनुकरणीय समझ के लिए, बल्कि जटिल वाद्ययंत्र और अद्वितीय आर्केस्ट्रा के लिए भी जानी जाती है। केबीसी की यह धुन दर्शकों के मन में सालों से मौजूद है। यह केवल एक धुन नहीं है बल्कि एक ऐसी भावना है जिससे लोग जुड़ते हैं। इस सीज़न में, केबीसी बहुत अधिक भव्य होने का वादा करता है और धुन तो बस शुरुआत है!

अजय-अतुल कहते हैं, "यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम कौन बनेगा करोड़पति जैसे प्रतिष्ठित शो के साथ जुड़ें। जब हमें केबीसी ट्यून के लिए संपर्क किया गया, तो हमारे लिए सवाल यह नहीं था कि हम इसके साथ क्या कर सकते हैं, बल्कि यह था हम एक ऐसे राग के साथ कितना छलांग लगा सकते हैं जो पहले से ही लाखों लोगों के मन में मौजूद है। लेकिन हम उस नए लय के साथ खुश हैं, जिसे हम इस धुन में मिलाने में कामयाब रहे हैं - इसमें एक ऑर्केस्ट्रल सिम्फनी है जो मूल मधुर ध्वनि को अधिक  शानदार बनाती है। हम आशा करते हैं कि यह रचना दर्शकों को मूल के समान ही पसंद आएगी।

Wednesday 31 October 2018

एक किसान सबसे बड़ा जुआरी है- अमिताभ बच्चन


किसान हमारी जीवन रेखा हैं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही, हम अपने घर में पर्याप्त भोजन भर सकते हैं। लेकिन क्या होता है जब वे किसान ही गरीबी का शिकार हो जाते हैं और इतने पीड़ित होते हैं कि वे आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं? यह कोई रहस्य नहीं है कि बड़ी संख्या में किसान वित्तीय मुद्दों के कारण लगभग हर दिन आत्महत्या करते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कौन बनेगा करोड़पति 10 के आने वाले एपिसोड में ऐसे ही एक
किसान, अनंत कुमार खंके दिखे, जो हॉट सीट तक पहुंचे और जीवित रहने के अपने संघर्ष के बारे में बात की।

इसने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया और उन्होंने लोगों से सामने आने और किसानों की किसी भी तरह से मदद करने का आग्रह किया।

प्रतियोगी अनंत कुमार खंके ने अपनी वार्षिक आय पर कुछ प्रकाश डाला जो लगभग रु. 60,000 है, केवल तभी अगर उन्हें बरसात का एक अच्छा मौसम मिले। जब पानी की कमी होती है, तो वह खेती के लिए प्रति गैलन 100 रुपये का भुगतान करते हैं। इसके अलावा, अनंत कुमार ने कई बातें साझा की और उनकी कहानी सुनकर, शो के मेजबान अमिताभ बच्चन चकित रह गए।

श्री बच्चन स्वयं किसानों के लिए अपने तरीके से बहुत कुछ करते हैं और उन्होंने घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से उन्होंने किसानों के कल्याण में योगदान दिया।

श्री बच्चन ने कहा, “जब मैं एक दशक पहले विशाखापत्तनम में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने समाचार पत्र में पढ़ा, कि किसान 10,000 से 20,000 रुपये की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। मुझे यह पढ़कर बहुत बुरा लगा। जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली जिनके ऋण का मैं भुगतान कर सकता था।


कुछ साल पहले, बारिश की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को चुकाया है, मैंने द्वारा लगभग 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए गए हैं।

मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग 850 किसानों के ऋण को चुकाने में मदद करना है। इसका जिक्र करते हुए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 10-12 लोग, जो इसे अपनी क्षमता और योग्यता में पाते हैं, आगे बढ़ें और किसानों के जीवन को बचाने में मदद करें, हम कई लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे और बदले में कई किसानों का जीवन बचाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे अन्ना-दाता (किसानों) और उनके द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों की दुर्दशा को समझें। मैं अपने बारे में घमंड नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे किसानों की मदद करे जो मूलभूत आवश्यकताओं की कमी का सामना करते हैं। यदि आप में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से उनके ऋण का भुगतान कर सकता है, तो मैं हाथ जोड़कर आपसे मदद करने के लिए अनुरोध करता हूं। यह हमारे देश के किसानों को सबसे बड़ा योगदान देगा।


मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 26 October 2018

विनम्रता श्री अमिताभ बच्चन की महानता दर्शाती है- सरबानी दास रॉय


क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में, एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ गेम शो में हिस्सा लेती सरबानी दास रॉय से एक बातचीत-

1) अमिताभ बच्चन के साथ शो पर अनुभव कैसा था?
सरबानी दास रॉय (एसडीआर): यह एक जबरदस्त अनुभव था। श्रीमान बच्चन ने मुझे जिस तरह से सहज और आराम महसूस कराया वह शानदार था। जब मैं अपनी कहानी सुना रही थी तो उन्होंने वह सुनी, और मैं समझ सकती थी कि वह कहानी महसूस कर रहे थे। ऐसे महसूस कर रहे थे जैसे कि यह उनकी स्थिति हो और वह इससे कैसे निपटेंगे। वह बहुत विनम्र थे, और यह सिर्फ विनम्रता थी जो इस आदमी की महानता दर्शाती है।

2) क्या आप हमें अपने काम के बारे में बता सकती हैं और वर्तमान में आप क्या करने पर ध्यान दे रही हैं?
(एसडीआर): इस समय, हम बेघर और मानसिक बीमारी की समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने के लिए, हम दोनों उपचारात्मक पहलुओं को देख रहे हैं जहां हम लोगों को रहने दे सकते हैं और उनके बीमार स्वास्थ्य का इलाज कर सकते हैं, ताकि वे बेहतर महसूस कर सकें। हम निवारक पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हम नगर निगम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं और लोग इस तक आसानी से पहुंच सकते हैं।


3) आप जो करते हैं, वह करते रहने के लिए आपको क्या प्रोत्साहित करता है?
(एसडीआर): लोगों की कहानी मुझे हमेशा प्रेरित करती है। जब मैं उन लोगों को देखती हूं, जिन्होंने अपने जीवन में सब कुछ खो दिया है न केवल अपना स्वास्थ्य बल्कि अपना परिवार और धन भी, जहां वे इस दुनिया के लिए पूरी तरह से अलग हो गए हैं और फिर भी वे फिर से उठते हैं। वे एक और दिन और एक बेहतर भविष्य के लिए सपने देखते हैं, वे फीनिक्स की तरह हैं, हर व्यक्ति जिसने इस मानसिक बीमारी और बेघरता का सामना किया है वह मेरा चैंपियन है जो मुझे हमेशा प्रेरित करता है।

4) केबीसी 10 के अभियान, कब तक रोकोगे के बारे में हम कुछ बताएं? आपका कब तक रोकोगे पल क्या था?
(एसडीआर): कब तक रोकोगे इस समय शो का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि पूरी दुनिया में हम बड़ी संख्या में बढ़ती मानसिक बीमारी देखते हैं और इस तरह की टैग लाइन के साथ, यह वास्तव में लोगों को खुद को आगे बढ़ने और अपनी समस्याओं से लड़ने के लिए प्रेरित करता है। मेरा कब तक रोकोगे पल था जब मैंने अपने प्यारे दोस्त और इस कार्यक्रम के एंकर डॉ. नारायण को खो दिया। इस कार्यक्रम से शुरू होने के 10 महीने के भीतर उस व्यक्ति को खोना जब मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी और मेरे सपने को छोड़कर मेरे लिए कुछ नहीं हो रहा था। मेरे पास प्रोग्राम के साथ जारी रखने या इसे पूरी तरह से बंद करने के केवल दो विकल्प ही थे। मैंने उठ खड़े होने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।

Pihu Receives Rave Reviews For Its Trailer - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

केबीसी कर्मवीर पर डॉक्टर प्रकाश प्रकाश आमटे

आज से कौन बनेगा करोड़पति का १०वा  सीजन शुरू होने जा रहा है।  इस पहले एपिसोड केबीसी कर्मवीर में, उस व्यक्ति का स्वागत किया जाएगा, जिनके अथक प्रयत्नों से आदिवासियों की ज़िन्दगी में सुधार आया।  इस एपिसोड के मेहमान बाबा आम्टे के बेटे प्रकाश आम्टे अपनी डॉक्टर पत्नी मन्दाकिनी आम्टे के साथ होंगे। 

1) आप आदिवासी समुदाय के लिए अपना काम करते समय कैसा महसूस करते हैं? आप जानवरों को कैसे बचाते हैं?



डॉ प्रकाश प्रकाश: हमारे बचपन में, हम कभी नहीं जानते थे कि कैसे एक आदिवासी समुदाय रहता था। उनके जीवन के बारे में कुछ भी पता नहीं था, जब तक कि मेरे पिता (श्री बाबा आमटे) हमें जंगल में पिकनिक मनाने नहीं ले गए। वहां पर हमने उन्हें देखा और महसूस किया कि वे कैसे जीते हैं।

यह मेरे पिता का ही सपना था, जिसे हमने आगे बढ़ाया। चूंकि मैं और मेरी पत्नी श्रीमती मन्दाकिनी आमटे डॉक्टर थे, हमने एक पेड़ के नीचे एक अस्पताल खोला और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद की।


शुरू में उन लोगों के पास पहनने के लिए कपडे या खाना नहीं था। वे अक्सर जानवरों को मारकर अपनी भूख को पूरा करते थे। 


जिस दिन हमने आदिवासी को मरी हुई बंदरिया और उसके पास बिलखते हुए उसके बच्चे को देखा तो हमें धक्का लगा।


जब हमने उनसे बंदर छोड़ने का अनुरोध किया, तो उन्होंने कहा कि अगर वे बंदर को छोड़ देते हैं, तो उनके बच्चों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं होगा।


यही वह लम्हा था जिसने अनाथालय शुरू करने में मेरी मदद की।


हमने उनसे कहा कि वे जानवर हमें दें और उसके बदले में हम उन्हें चावल और कहना देंगे। इससे उनका और उनके परिवार का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हुआ।


इसलिए, हमने जानवरों को बचाने के लिए एक अनाथालय खोला। मुझे जानवरों से प्यार है और वे हमारे लिए एक परिवार हैं।


इसके अलावा, मैं उन्हें बंद रखना पसंद नहीं करता, इसलिए यह अनाथाश्रम उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थान था यह आमटे के लिए एक विस्तारित परिवार है।


2) आपने आदिवासी समुदाय की ओर अपने लक्ष्य को कब महसूस किया? आपने उनका समर्थन करने के लिए क्या किया और आपका सपोर्ट सिस्टम क्या था?

डॉ प्रकाश आमटे: जब हमने उस स्थिति को देखा जिसमें आदिवासी समुदाय जी रहा था, हमें एक लक्ष्य मिला और उन्हें समर्थन देने का फैसला किया।

हमने उनके लिए एक अस्पताल खोला जहां हमने उनका इलाज करने का फैसला किया।


शुरुआत में हमारे लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण था। जब भी वे बीमार पड़ते थे, वे अक्सर गाँव में एक व्यक्ति के पास जाते थे जो उन्हें ठीक करने के लिए तंत्र मन्त्र का इस्तेमाल करता था और जो वह कहता था वही ब्रह्म वाक्य होता था।


जब हमने अस्पताल खोला, तो उनका भरोसा हासिल करना मुश्किल था, लेकिन आखिरकार, कदम-दर-कदम, विश्वास बढ़ गया।


दूसरी ओर, दवाइयों के काम करने के लिए, उन्हें भोजन का भी करना था। हमें इस चुनौती का अहसास था। हमने उन्हें खेती और कृषि सिखाई और उन्हें उनके अधिकारों के लिए शिक्षित करने के लिए एक स्कूल शुरू किया।

3) केबीसी 10 जैसे एक शो के माध्यम से, आप दुनिया से क्या संदेश साझा करना चाहते हैं?

डॉ प्रकाश अम्टे: केबीसी के माध्यम से, एक मंच जो ज्ञान को बढ़ावा देता है, मैं दुनिया को यह सन्देश देना चाहता हूँ कि कई ऐसे तरीके हैं, जिनके माध्यम से हकीकत से वास्ता किया जा सकता है।

दुनिया बहुत बड़ी है और अभी तक कई चीजों का पता ही लगाया जा रहा है।


मैं हमेशा अपने बच्चों और युवा पीढ़ी को बताता हूं कि उन्हें बाहरी दुनिया में कदम उठाने और अपने करियर बनाने से पहले, उन्हें ऐसे स्थानों पर जाना चाहिए और कोई नहीं जानता कि प्रेरणा कहां से आती है। वे इनमें से किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

4) श्री बच्चन के साथ हॉट सीट पर आप कैसा महसूस कर रहे थे?

डॉ प्रकाश आमटे: बड़े कलाकार श्री अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना शानदार और अद्भुत अनुभव था।

वह हमेशा ही एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिनसे लोग मिलना चाहते हैं और मैं भी उनसे मिलने की उम्मीद कर रहा था।

5) आपके जीवन में कब तक रोकोगे को क्या परिभाषित करता है?

डॉ प्रकाश आमटे: मेरे पिता, बाबा आमटे एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहे हैं और उन्होंने हमेशा जो कुछ भी हमें सिखाया है हमने उसका पालन किया है।

यह हम पर ही रहा कि आखिर हम कैसे अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और हमने महसूस किया कि हम आदिवासी समुदाय के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।


हां, हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा लेकिन हम रुके नहीं। यही कब तक रोकोगे को परिभाषित करता है                                                                                                



स्टैंड-अप कॉमेडी के आम आदमी - गुप्त जी!- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 1 September 2018

अमिताभ बच्चन ने कहा- हिंदी ज्यादा से ज्यादा बोलें

क्विज़ शो कौन बनगा करोड़पति, उस शुद्ध हिंदी के लिए बहुत भी बहुत प्रसिद्ध है जो बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के दौरान बोलते हैं।

हिंदी भाषा पर अमिताभ बच्चन का अधिकार बहुत स्पष्ट तरीके से उस समय दिखता है, जब वह हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी और दर्शकों के साथ एक समान तरीके से बातचीत करते  है।

चूंकि शो का 10 वां सीजन सोमवार, 3 सितंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस शो के बारे में जब अमिताभ बच्चन पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नई पीढ़ी हिंदी का इस्तेमाल कम कर रही है और वह भाषा के स्तर पर पश्चिमी हो रही है।

अमिताभ बच्चन जवाब देने के लिए एकदम तैयार थे, "हां, मैं सहमत हूँ। जब भी केबीसी की बात आती है, तो मैं किसी पर भी कुछ भी जबरन कुछ नहीं थोपता, मगर शो की भाषा हिंदी है और इसलिए मैं हिंदी बोलता हूं। यदि यह चीज़ युवा पीढ़ी को हिंदी में बोलने के लिए प्रेरित करती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "इन दिनों, जब मुझे रोमन हिंदी में लिखा गया एक स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं इसे व्यक्ति के पास वापस भेजता हूं, और उसे देवनागिरी लिपि में लिखने के लिए कहता हूं।"

जब बच्चन के घर में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हम एक यूनिवर्सल भाषा में बोलते हैं ... हम दोनों हिंदी और अंग्रेजी में बोलते हैं। हमारे कुछ परिवार के सदस्य उत्तर भारत से हैं, कुछ दक्षिण और कुछ पश्चिम बंगाल से हैं। तो यदि आप हमारे घर आते हैं, तो हम हिंदी, पंजाबी, बंगाली और हर दूसरी भाषा में बात करते हैं। "


देखें कौन बनेगा करोड़पति केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर 3 सितंबर, से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे। 



Wednesday 29 August 2018

कब तक रोकोगे? यह सवाल है कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीज़न का

देवियों और सज्जनों, यह साल का वह समय है जब लीजेंडरी मेजबान अमिताभ बच्चन आपके सामान्यज्ञान को तेज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (एसईटी) कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 10 वें सेशन के प्रीमियर के साथ तैयार है। वह शो जिसने भारत को ज्ञान की शक्ति का मूल्य निर्धारण करना सिखाया और आम आदमी को बड़ा सपना देखने का भरोसा दिया, अब अपने अस्तित्व के 18 वें वर्ष में है क्योंकि इसने पहली बार साल 2000 में टीवी स्क्रीन पर कदम रखा था. इसके 10वें सीजन में #कब तक रोकोगे के साथ वह एक प्रतिरोध की भावना के साथ आया है। हर प्रतिभागी ने- अपने बीते हुए कल, आज या आने वाले कल के लिए अपने जीवन में किसी न किसी समय पर एक सपना सच करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है। यह कैम्पेन हर केबीसी उम्मीदवार की भावनाओं को बताता है। दर्शकों के लिए एक ख़ास कर्टेन रेज़र का प्रसारण रविवार, 02 सितंबर, को प्राइम टाइम पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा।

इस साल, शो में 15 दिनों की अवधि के अन्दर 31 मिलियन से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतिभागियों ने हॉट सीट पर जाने के लिए 'फास्टेस्ट-फिंगर्स-फर्स्ट' को क्रैक करने की कोशिश के साथ यह शो इस साल दर्शकों के लिए एक ऐसे विज्युअल डिलाईट होने का वादा करता है, जो कि ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के इस्तेमाल के साथ आ रहा है और जो दर्शकों को शानदार अनुभव देगा। 50:50 के दौरान, ऑडियंस पोल और जोडीदार, और लाइफलाइन, को बरकरार रखा गया है, इस साल आस्क द  एक्सपर्ट लाइफलाइन भी दी जाएगी जिसमें एक उचित उत्तर के साथ एक विशेषज्ञ प्रतिभागी को वीडियो कॉल लिंक के माध्यम से प्रतियोगी की मदद करने के लिए मौजूद होगा। साथ ही, शो के इतिहास में पहली बार, खेल-राजनीति से लेकर विभिन्न विषयों पर ऑडियो-विज़ुअल प्रश्न, कार्यक्रम के फोरमैट में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, हर शुक्रवार, शो होस्ट करेगा केबीसी कर्मवीर ऐसे व्यक्ति जिनके साहसिक और अच्छे कामों ने समाज में एक सकारात्मक बदलाव दिया है, जिससे कई लोगों के लिए प्रेरणा मिलती है।

सोनी एलआईवी पर केबीसी प्ले  के साथ दर्शक 3 सितंबर से शुरू होने वाले गेम में हॉट सीट पर प्रतिभागियों के साथ अपने ज्ञान की अपनी शक्ति में भाग लेने और मैच कर गेम शो के रोमांच का आनंद ले सकते हैं। रोज़ दैनिक पुरस्कार के साथ दर्शक अपनी स्थिति को लीडर बोर्ड पर बनाए रख सकते हैं, ताकि उन्हें एक प्रतिभागी के रूप में अंतिम सप्ताह में शो में पेश करने का अवसर मिल सके। इसके अलावा, एक भाग्यशाली विजेता के पास महिंद्रा मोराज़ो जीतने का मौका होगा।

बिग सिनेर्जी और स्टूडियो एनएक्सटी, जो एसपीएनआई का ही एक विभाग है, केबीसी सीजन 10 विवो वी11 प्रो और महिंद्रा मराज़ो द्वारा को-पावर्ड हैजबकि आकाश संस्थान, एक्सिस बैंक, एशियाई पेंट्स, सीईएटी, रेमंड और सिस्का वायर्स और केबल्स शो में एसोसिएट स्पोंसर हैं।

3 सितंबर से शुरू होने वाले कौने बनगा करोड़पति के 10 वें सीजन को देखें सोम-शुक्र रात 9:00 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर


एपिक चैनल पर रेजिमेंट डायरीज में जाट रेजिमेंट पर ३रा एपिसोड - क्लिक करें 

Tuesday 24 July 2018

केबीसी का हार न मानने वाली भावनाओं को सलाम #KabTakRokoge

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) ज्ञान की शक्ति पर आधारित है। ज्ञान ही वह ताकत है जो आम आदमियों और महिलाओं को बिना किसी बाधा के वह सब हासिल करने की शक्ति देता है, जिसे वे हासिल करना चाहते हैं। अपने 10वें सीजन में केबीसी, होस्ट श्री अमिताभ बच्चन के साथ हर संघर्ष के पीछे रही, कभी हार न मानने वाली भावना की तारीफ करेंगे। हार न मानने की इसी भावना का जश्न मनाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने तय किया है कि इस साल के लिए केबीसी कैम्पेन की थीम होगी- कब तक रोकोगे।

इस कैम्पेन की कल्पना और लेखन है नितेश तिवारी और निखिल मेहरोत्रा ने किया है । कैम्पेन से मिलती-जुलती तीन कहानियों के जरिये इसे हाइलाइट किया गया है। हम जीवन में अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं, जो हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने से रोकती हैं। हम उन लोगों से मुकाबला करते हैं जो हमारे प्रयासों को हतोत्साहित करते हैं। हमारी प्रगति में बाधा डालते हैं। जब बाधाएं हमारे खिलाफ हो, तो हम सिर्फ खड़े होकर उससे यही पूछ सकते हैं कि... #कबतकरोकोगे
फिल्म मेकिंग के अपने अनूठे ब्रांड के लिए पहचान रखने वाली इन प्रेरणादायक फिल्मों को नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है।  
इस साल के केबीसी कैम्पेन का पहला लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें - #KabTakRokoge

टिप्पणियां
अमन श्रीवास्तव, हेड- मार्केटिंग, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 
केबीसी एक आइकॉनिक शो है। पिछले कुछ वर्षों में इसके कैम्पेन ने लाखों भारतीयों को करीब से छुआ और बदलाव भी लाया है। इसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं और साथ ही शो के लिए सफलतापूर्वक अच्छा माहौल भी बनाया है। इस वर्ष 'कब तक रोकोगे' विषय प्रेरणादायी भी है और उत्साहवर्द्धक भी। साथ ही यह भारतीय समाज में प्रचलित "कैन डू, विल डू" नजरिये को भी प्रतिबिंबित करता है। नितेश तिवारी ने हमेशा केबीसी कैम्पेन के साथ जादू किया है और इस साल फिर से उन्होंने उसी जादू और प्रासंगिक अंतर्दृष्टि की मदद से बहुत ही गहरा सिनेमाई प्रभाव छोड़ा है। इस बार, हमारे पास अश्विनी अय्यर तिवारी भी हैं जो कैम्पेन के लिए एक फिल्म निर्देशित करेगी।"

लेखक-निर्देशक, नितेश तिवारी
"सोनी और केबीसी मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं। मैं हमेशा केबीसी कैम्पेन करने को उत्साहित रहता हूं। इस साल का कैम्पेन बेहद प्रासंगिक है, और मुझे आशा है कि भारतीय दर्शकों को यह कैम्पेन पसंद आएगा और केबीसी को बड़ी सफलता मिलेगी। "

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन टीवी चैनलों में से एक है। यह सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) का हिस्सा है, जिसे भारत के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन है।  अक्टूबर 1995 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक सेट ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपने अनूठे कंटेंट की वजह से खास जगह बनाई है। टेलीविजन प्रोग्रामिंग का नया दौर लाने में अग्रणी रहा है। फिर चाहे बात ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर की हो, बिग फॉर्मेट नॉन-फिक्शन शो की और फिक्शन शो की। सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति, एंटरटनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, संकट मोचन महाबली हनुमान, बेहद, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, बाजीराव पेशवा, सीआई, क्राइम पेट्रोल, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी है। सेट अपने इनोवेटिव कंसेप्ट्स और रोमांचक प्रारूपों की वजह से जाना जाता है और यह सबसे पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन चैनल है। जो 700 से अधिक ब्रांड्स को भारत के 93 मिलियन परिवारों तक पहुंचाने का मजबूत प्लेटफार्म है। इसके अलावा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिजी द्वीप समूह और सेशेल्स में भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर, सेट भारतीय उपमहाद्वीप में 332 मिलियन से अधिक दर्शकों और दुनियाभर में दक्षिण एशियाई समुदाय को प्रभावित करता है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के बारे में: 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो टीवी चैनलों के सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क का मालिक है।  
एसपीएन में 31 चैनल्स हैं, जिसमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एचडी), भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक; मैक्स, भारत का प्रीमियम हिंदी मूवी चैनल और विशेष इवेंट्स का चैनल; मैक्स 2, एक अन्य मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; मैक्स एचडी, हाई डेफिनेशन हिंदी मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; वाह, हिंदी मूवीज के लिए एफटीए चैनल; सब और सब एचडीफैमिली-ओरिएंटेड एंटरटेनमेंट चैनल्स; पल, हिंदी बोलने वाले ग्रामीण मार्केट्स (एचएसएम) में अग्रणी हिंदी चैनल जो एसपीएन की कंटेंट लाइब्रेरी में से सामान्य मनोरंजन और फिल्मों को दिखाता है; पिक्स और पिक्स एचडी, अंग्रेजी फिल्मों के चैनल्स; लीप्लेक्स एचडी, हॉलीवुड की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का चैनल; एएक्सएन और एएक्सएन एचडी, एक्शन और एडवेंचर-ओरिएंटेड अंग्रेजी मनोरंजन चैनल्स; सोनी बीबीसी अर्थ  और सोनी बीबी अर्थ एचडी, प्रीमियर फेक्चुअल एंटरटेनमेंट चैनल्स, सोनी आथ, बांग्ला एंटरटेनमेंट चैनल; मिक्स, हिंदी म्युजिक चैनल; रॉक्स एचडी, समसामयिक हिंदी म्युजिक का चैनल; ये! बच्चों का मनोरंजन चैनल; स्पोर्ट्स नेटवर्क में 11 स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं- सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन गोल्फ एचडी; सोनीलिव, डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफार्म, एसपीएन प्रोडक्शन, नेटवर्क्स फिल्म प्रोडक्शन आर्म और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन प्रा.लि. (एसपीएनडी) जो नेटवर्क्स टेलीविजन चैनल्स को अलग-अलग ज़ोनर और भाषआओं में मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म के जरिये वितरित कर रहा है। एसपीएन भारत के 700 मिलियन दर्शकों तक पहुंचता है और 167 देशों में उपलब्ध है।

इस नेटवर्क को मीडिया उद्योग के भीतर और बाहर, पसंदीदा नियोक्ता के तौर पर पहचाना जाता है। एसपीएन का अनूठा वर्क कल्चर 2017 में उसे 'एऑन बेस्ट एम्प्लॉयर' पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिला चुका है। अद्वितीय पीपल प्रैक्टिसेस के दम पर यह एसएचआरएम और सीजीपी द्वारा बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रैक्टिसेस में भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं। वर्किंग मदर एंड अवतार ने इसे भारत में महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।  इसे 2017 के संस्करण में भारत के ग्रेट मिड-साइज वर्कप्लेस में से एक चुना गया है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा.लि. का यह भारत में ऑपरेशंस का 23वां वर्ष है। उसकी सहायक कंपनियों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन इंडिया प्रा.लि., एमएसएम-वर्ल्डवाइड फैक्चुअल मीडिया प्रा.लि., एमएसएम डिस्कवरी प्रा.लि., ताज टेलीविजन (इंडिया) प्रा.लि., एक्वा होल्डिंग इन्वेस्टमेंट्स (प्रा.) लि. और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्रा.लि. शामिल है।  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का 'जेनियस' लुक  - देखने के लिए क्लिक करें