Saturday, 1 September 2018

अमिताभ बच्चन ने कहा- हिंदी ज्यादा से ज्यादा बोलें

क्विज़ शो कौन बनगा करोड़पति, उस शुद्ध हिंदी के लिए बहुत भी बहुत प्रसिद्ध है जो बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के दौरान बोलते हैं।

हिंदी भाषा पर अमिताभ बच्चन का अधिकार बहुत स्पष्ट तरीके से उस समय दिखता है, जब वह हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी और दर्शकों के साथ एक समान तरीके से बातचीत करते  है।

चूंकि शो का 10 वां सीजन सोमवार, 3 सितंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस शो के बारे में जब अमिताभ बच्चन पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नई पीढ़ी हिंदी का इस्तेमाल कम कर रही है और वह भाषा के स्तर पर पश्चिमी हो रही है।

अमिताभ बच्चन जवाब देने के लिए एकदम तैयार थे, "हां, मैं सहमत हूँ। जब भी केबीसी की बात आती है, तो मैं किसी पर भी कुछ भी जबरन कुछ नहीं थोपता, मगर शो की भाषा हिंदी है और इसलिए मैं हिंदी बोलता हूं। यदि यह चीज़ युवा पीढ़ी को हिंदी में बोलने के लिए प्रेरित करती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "इन दिनों, जब मुझे रोमन हिंदी में लिखा गया एक स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं इसे व्यक्ति के पास वापस भेजता हूं, और उसे देवनागिरी लिपि में लिखने के लिए कहता हूं।"

जब बच्चन के घर में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हम एक यूनिवर्सल भाषा में बोलते हैं ... हम दोनों हिंदी और अंग्रेजी में बोलते हैं। हमारे कुछ परिवार के सदस्य उत्तर भारत से हैं, कुछ दक्षिण और कुछ पश्चिम बंगाल से हैं। तो यदि आप हमारे घर आते हैं, तो हम हिंदी, पंजाबी, बंगाली और हर दूसरी भाषा में बात करते हैं। "


देखें कौन बनेगा करोड़पति केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर 3 सितंबर, से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे। 



No comments: