रितिक रोशन ने अपनी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म बेंग बेंग का फ़र्स्ट लुक टिवीटर पर जारी किया है। इस पिक्चर में रितिक और कैटरीना एक दूजे में खोये हुए नज़र आते हैं। सिद्धार्थ राज आनंद निर्देशित फिल्म बेंग बेंग हॉलीवुड की 2010 में रिलीज टॉम क्रुज़ और कैमरुन डियाज़ अभिनीत एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट अँड डे का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म से मशहूर अभिनेता डैनी डेंग्ज़ोपा वापसी कर रहे हैं। फिलहाल, रितिक रोशन के दिमाग से क्लोट हटाने के लिए हुए माइनर ऑपरेशन के कारण इस फिल्म का तीसरा शैड्यूल कुछ समय के लिए टल गया है। लेकिन, यह फिल्म 1 मई 2014 को निश्चित रूप से रिलीज होगी। तो तैयार हो जाइए मई दिवस के दिन सिनेमा हाल में रितिक के साथ बेंग बेंग करने को ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 July 2013
बैंग बैंग करेगी रितिक कैटरीना की जोड़ी !
Labels:
फिल्म पुराण
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment