Tuesday, 16 July 2013

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे स्थान पर 'मिल्खा'

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग १९६०  के रोम ओलंपिक्स की चार सौ मीटर दौड़ में चौथे स्थान पर रह कर भारत के उड़न सिख बनने वाले मिल्खा सिंह की तरह बॉक्स ऑफिस पर दौड़ मार रही है. इस फिल्म ने वीकेंड में ३२  करोड़ कम कर, वीकेंड में १९  करोड़ कमाने वाली रनवीर  सिह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा, २० करोड़ से ज्यादा कमाने वाली धनुष और सोनम की फिल्म रान्झना तथा २२ -३० करोड़ कमाने वाली इमरान हाश्मी और विद्या बालन की फिल्म घनचक्कर को पछाड़ दिया है. यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में तीसरे और चौथे स्थान की फिल्म शूटआउट एट वडाला  तथा हिम्मतवाला के कलेक्शन को पीछे छोड़ कर, तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है. अलबत्ता भाग मिल्खा भाग बॉक्स ऑफिस के रेस में यह जवानी है दीवानी तथा रेस २ से पिछड़ गयी है. भाग मिल्खा भाग की यह दौड़ मुंबई दिल्ली-यूपी, पंजाब और मैसूर सर्किट के बॉक्स ऑफिस की बदौलत है. भाग मिल्खा भाग को मल्टीप्लेक्स थिएटर में ज्यादा पसंद किया गय.
भाग मिल्खा भाग ने साबित कर दिया कि  अगर सूझ बूझ से फिल्म लिखी गयी हो निर्देशक कल्पनाशील हो तो स्पोर्ट्स बार बनी फिल्मों को भी सफलता मिल सकती है. यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा की दिल्ली ६ की पिछली असफलता के दाग को ख़त्म कर दिया है. भाग मिल्खा भाग अभिनेता फरहान अख्तर के कद को ऊँचाई देने वाली फिल्म है.  

 

No comments: