भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 July 2013
सूर्य के सिंगम 2 से थर्राया बॉक्स ऑफिस
स्टार पावर देखनी हो तो साउथ में जा कर देखिये। साउथ के सितारे है असली स्टार और उन्हे स्टार बनाता है उनके दर्शकों का क्रेज़। इस शुक्रवार, जब बॉलीवुड से दो फिल्में पुलिसगिरी और लुटेरा रिलीज हुई थी, उसी दिन साउथ के सुपर स्टार सूर्य की अनुष्का (शेट्टी, शर्मा नहीं) और हंसिका के साथ फिल्म सिंगम 2 रिलीज हुई थी। सिंगम 2 तीन साल पहले रिलीज 2010 की सबसे बड़ी हिट फिल्म सिंगम का सेकुएल है। सिंगम का हिन्दी रीमेक सिंघम (सिंहम) 2011 मे सूर्य वाला रोल करके अपने बॉलीवुड के बड़े स्टार अजय देवगन सौ करोड़िया फिल्म के नायक बन गए थे। सिंगम 2 में सूर्य की नायिका हंसिका मोटवानी को हिन्दी दर्शक आपका सुरूर और मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों में देखने के बाद रिजैक्ट कर चुके है। हंसिका साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में है। हिन्दी दर्शकों ने सूर्य को भी नहीं बख्शा। वह उन्हे रामगोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र में बिल्कुल नकार चुके हैं। यह 2010 था, जब सूर्य की तमिल फिल्म सिंगम 75 करोड़ पीट रही थी, वहीं उनकी हिन्दी फिल्म रक्त चरित्र बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही थी।
बहरहाल, 5 जुलाई को सूर्य की तमिल फिल्म सिंगम 2 तमिलनाडु के अलावा शेष भारत और पूरे विश्व में रिलीज हुई। यकीन कीजिये बॉक्स ऑफिस थर्रा रहा था। सिंगम 2 ने सिंगल स्क्रीन क्या मल्टीप्लेक्स में भी 100 प्रतिशत की ओपेनिंग ली। सुबह के शो से ही सिनेमाघरों में लंबी कतारे लगी हुई थी। कई थेयट्रेस में मैनेजमेंट को पुलिस बुलानी पड़ी थी। पहले दिन के टिकिट की एडवांस बूकिंग पहले ही हो चुकी थी। बचे खुचे टिकिट सुबह ही बिक गए। सूर्य के प्रशंसक पहला दिन पहला शो में फिल्म देखने के लिए कलाबाज़ारियों को ढूंढ रहे थे। उन्होने इसके लिए एक हजार में टिकिट खरीदना भी मुनासिब समझा। सिंगम ने साउथ की फिल्मों के तमाम रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिये थे। जब तक सिंगम 2 का शुक्रवार का आखिरी शो खत्म होता, इससे पहले सिंगम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़(अनुमानित) कमा लिए थे। क्या ऐसी स्टार पावर अपने संजय दत्त में है। बिल्कुल नहीं। वह अपने परम मित्र सलमान खान की तरह, सिंगल स्क्रीन थिएटर के हीरो हैं। पुलिसगिरी को मल्टीप्लेक्स में पुअर स्टार्ट मिला। सिंगल स्क्रीन दर्शकों में भी उत्तर के दर्शक ज़्यादा थे। फिल्म ने कुल जमा ढाई करोड़ का बिज़नस किया। कह सकते हैं कि सिंगम 2 के बिज़नस का आठवा हिस्सा। पुलिसगिरी से दुनी कमाई तो रणवीर सिंह की सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म लुटेरा ने कर ली।
क्या कहते हैं हिन्दी फिल्मों के प्रशंसक!!!
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment