Thursday, 25 July 2013

क्या चढ़ेगा पूनम पाण्डेय के इरोटिका का 'नशा' !


चेनै एक्सप्रेस की तेज़ रफ़्तार और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा के डॉन का धड़का स्माल बजट बॉलीवुड मूवीज के निर्माताओं के दिलों को धड़का रहा है. तभी तो छोटे बजट की फिल्मों के बीच मारामारी मची हुई है. चेन्नै एक्सप्रेस ९ अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जबकि वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा १५ अगस्त को रिलीज़ होगी. इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ के बाद और पहले सन्नाटा होना चाहिए . लेकिन, अब  पूरे साल में ऐसा कोई महीना नहीं जब आईपीएल क्रिकेट, रमजान, आदि न हो. कोई पूरा महीना ऐसा नहीं होता, जब ऐसा कोई समय न हो,जब छोटी फिल्मों की रिलीज़ के अनुकूल समय हो. अब तो छोटी फिल्मों के निर्माताओं के सामने किसी न किसी प्रकार अपनी फिल्म रिलीज़ करना ही मकसद रह जाता है. बाकी माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करता है.
यही कारण है की इस शुक्रवार यानि २६ जुलाई को  रिलीज़ हो रही है. दो फिल्मों की रिलीज़ बाद में कर दिए जाने के कारण ही यह संख्या संभव हो पायी है. २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्मों में मनीष तिवारी की प्रतीक बब्बर, अमयरा दस्तूर, रवि किशन और मकरंद देशपांडे अभिनीत रोमांस ड्रामा इस्सक , शशांत शाह की विनय पाठक, रवि किशन, डॉली अहलुवालिया और रणवीर शोरे अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म बजाते रहो, जो राजन की तनुज विर्वानी और नेहा हिंगे अभिनीत रोमकॉम फिल्म लव यू सोनियो, पूनम पाण्डेय की अमित सक्सेना निर्देशित  इरोटिक/थ्रिलर फिल्म नशा, इशरक् शाह का अरुणोदय सिंह, रघुवीर  यादव, किटू गिडवानी और यशपाल शर्मा अभिनीत पोलिटिकल थ्रिलर एक बुरा आदमी तथा बायोपिक बुद्धा रिलीज़ होगी. इन फिल्मों में केवल नशा ही ऎसी फिल्म है, जो अपने सेक्सुअल कंटेंट के कारण सिनेमाघरों में गरमी ला पायेगी. बजाते रहो कॉमेडी  शैली के कारन दर्शकों को खींच सकती है. बाकी फिल्मों का तो खुद ही मालिक है. इन फिल्मों के लिए कोढ़ में खाज का काम करेगी हॉलीवुड की फिल्म द वॉल्वरिन। वॉल्वरिन सीरीज की पहले की फ़िल्में भारत में काफी सफल रही है. इसलिए इस फिल्म के सफल होने में किसी को भी शक नही. लेकिन, द वॉल्वरिन इन छोटी फिल्मों को ज़बरदस्त शुरूआती झटके दे सकती है . दक्षिण के सुपर स्टार सूर्य की फिल्म सिंघम २ भी हिंदी में डूब हो कर रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म दक्षिण के ऑडियंस के बीच बेहद सफल थी.
 

No comments: