बाईस साल पहले हॉलीवुड फिल्मों के चोर महेश भट्ट ने एक फिल्म दिल है कि मानता नहीं बनाई थी। इस फिल्म में उनकी बेटी पूजा भट्ट चाकलेटी अभिनेता आमिर खान की नायिका थी। दिल है कि मानता नहीं अस्सी साल पहले रिलीज हॉलीवुड की फिल्म इट हैप्पेंड वन नाइट की कार्बन कॉपी थी। वैसे इसी फिल्म पर निर्माता निर्देशक और अभिनेता राजकपूर ने नर्गिस को लेकर 1956 में रिलीज फिल्म चोरी चोरी का निर्माण किया था। दोनों ही हिन्दी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं।
अब यानि दिल है कि मानता नहीं की रिलीज के 22 साल बाद महेश भट्ट ने इट हैप्पेंड वन नाइट के रीमेक चोरी चोरी और चोरी चोरी के रीमेक दिल है कि मानता नहीं का फिर से रीमेक करने का फैसला किया है। वैसे महेश भट्ट को अभी यह तय करना है कि घर से भागी एक अमीर बाप की बिगड़ैल लड़की की कहानी को जस का तास रखा जाए या उसमे कुछ फेर बदल किया जाए। होगा क्या यह बाद में मालूम पड़ेगा। फिलहाल इतना मालूम पड़ चुका है हॉलीवुड के क्लार्क गेबल और आंकिर खान के जूतों में पैर बॉलीवुड के आरिजिनल सिरियल किसर इमरान हाशमी डालेंगे। महेश भट्ट अपनी फिल्म और अपने भांजे को सुपर डुपर हिट बनाना चाहते हैं। क्या वह ऐसा कर पाएंगे? लेकिन, महेश भट्ट के ऐसा कहने से कि इट हैप्पेंड वन नाइट में जो किरदार क्लार्क गेबल और एमी ने निभाया था वह कुछ जांच नहीं पाया था। हम दिखाएँगे कि लड़की लड़के को दिल ही दिल में नहीं प्यार करती बल्कि, वह लड़के के प्यार में पूरी तरह से डूबी हुई है। इसका साफ मतलब यह है कि बॉलीवुड के आधुनिक क्लार्क गेबल इमरान हाशमी अपने प्यार में डूबी हुई लड़की के कितने गहरे और ज़्यादा चुंबन लेते है और अपने बिस्तर पर ले जाते हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 July 2013
इमरान हाशमी के पैरों में क्लार्क गेबल और आमिर खान के जूते !
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment