जिस फिल्म
का, पूरे देश को इंतज़ार था, वह अब सेल्युलाइड पर उतरने जा रही है। आंध्र के,
तेलुगु फिल्म एक्टर से चीफ मिनिस्टर बने नंदी मुरी तारक रामाराव, जिन्हें सम्मान
से लोग एनटीआर कह कर बुलाते हैं, पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग २९ मार्च से शुरू हो जाएगी। इस बात का ऐलान, एनटीआर के छठवें पुत्र नंदिमुरी बालकृष्ण ने आज किया। बालकृष्ण ही
फिल्म में एनटीआर का किरदार कर रहे हैं। निर्माता नंदिमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म
के निर्देशक और लेखक तेजा हैं। इस फिल्म की शुरुआत, रामाराव के राजनीति में प्रवेश
करने से होगी। एक साक्षात्कार में बालकृष्ण ने संकेत दिया कि एनटीआर बायोपिक
एनटीआर की सिर्फ राजनीतिक जीवन की कहानी नहीं होगी, बल्कि इसकी झलक होगी। इसका मतलब
यह हुआ कि फिल्म में एनटीआर के अभिनेता रूप को तवज्जो दी जायेगी। तेजा खुद को एनटीआर का प्रशंसक बताते हैं। उनका
मानना है कि एनटीआर देश के महान राजनेता में से थे। उन्हें लोग बेहद प्यार करते
थे। कहते है तेजा, “मेरे लिए एनटीआर को परदे पर उतारना आसान नहीं है। मैं सुनिश्चित करूंगा
कि मैं अपना काम अच्छी तरह से कर सकूं।“ तमिल और तेलुगु भाषा के अलावा, एनटीआर
बायोपिक का निर्माण हिंदी में भी किया जायेगा, क्योंकि एनटीआर को जानने वाले पूरे
हिंदुस्तान में हैं। इस फिल्म की बाकी की कास्ट और दूसरे विवरण इसी महीने सामने आते
जायेंगे। वैसे खबर है कि दक्षिण के कुछ टॉप एक्टर्स से फिल्म के किरदारों को लेकर
बात चल रही है।
ऋषि कपूर ने समझा इस राज कपूर को राजकपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऋषि कपूर ने समझा इस राज कपूर को राजकपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment