सदाबहार अदाकार और काबिल निर्देशक
देवानंद से कई साल तक बतौर सहायक जुड़े रहे इमरान अहमद खान अब निर्देशक बन गए हैं। देवानंद से डायरेक्शन की बारीकियां और कहानियां कहने का हुनर सीखने वाले इमरान
अहमद खान की बतौर डायरेक्टर पहली फ़िल्म “नोट
पे चोट एट ८/११ देश में नोट बंदी के
असर को दिखाती मनोरंजक फिल्म है। रणबीर कल्सी, दिशा सचदेवा, इंदरपाल
सिंह, मनोज बक्षी, संजय
ढौंढियाल, राजीव ओबेरॉय और सीमा वाशिष्ठ के अभिनय
से सजी यह फिल्म एक व्यंग्य फिल्म है। इमरान अहमद खान निर्देशक होने के साथ
साथ एक अच्छे गीतकार भी हैं। २००५ में रिलीज़ देवानंद की फ़िल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर में इमरान अहमद खान का लिखा गीत "मै
खोया हुआ आवारा' काफी पसंद किया गया था। नोट पे चोट एट ८/११ में भी इमरान अहमद खान का लिखा गीत 'तिनका तिनका' बहुत
सराहा जा रहा है। इस गीत को ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है। नीरू तोची रैना के संगीत
निर्देशन में इसे तोची रैना ने गाया है। इस फिल्म के बाद इमरान अहमद खान एक और फ़िल्म
बनाने की योजना बना रहे हैं।
टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में हेट स्टोरी ४ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment