गिनचुने एक्टर ही, अपने अविश्वसनीय स्क्रीन व्यक्तित्व के बल
पर वह ऎसी भूमिकाएं करने की भी हिम्मत कर सकते हैं, जो यादगार
बन जाती हैं। २०११ में विद्या बालन ने ऐसा साहस दिखाते हुए द डर्टी पिक्चर फिल्म
में साउथ की सेक्स बम सिल्क स्मिता की भूमिका करके खूब प्रशंसा और शोहरत लूटी थी ।
द डर्टी पिक्चर को उस समय बड़ी सफलता मिली थी, जब नारी
प्रधान फिल्मों को इतना महत्त्व नहीं दिया जाता था। अब विद्या बालन जैसा कारनामा
रिचा चड्ढा करने जा रही है। वह मलयालम की सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री शकीला के जीवन पर फिल्म
करने के लिए तैयार है। केरल की, १९९० के दशक
में रिलीज़ तमिल, तेलगू, मलयालम और
कन्नड़ भाषाओं में कई वयस्क फिल्मों में अभिनय करने वाली शकीला के जीवन पर फिल्म
बनाई जा रही है । शकीला ने, १६ साल की उम्र में फिल्मों में प्रवेश
किया। वह तमिल प्लेगर्ल्स में सह भूमिका
से मशहूर हुई। दक्षिण की फिल्मों में नाम
कमाने से पहले शकीला ने आखिरी गुलाम, शीला,
प्यार की मस्ती, लवर्स इन ब्लड,
कालिया, आदि जैसी कुछ सी-ग्रेड हिंदी फ़िल्में भी की।
शकीला की फिल्मों ने सिनेमाघरों में जैसी शानदार सफलता हासिल की,
वह ऐतिहासिक थी । उनकी फिल्मों को केवल भारतीय भाषाओँ में ही नहीं,
बल्कि चीनी, नेपाली और कई अन्य भाषाओं में भी डब किया
गया। एक समय में फिल्म उद्योग में शकीला एक लोकप्रिय हस्ती बन गई थी। ऐसी
लोकप्रियता उस समय की पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में पुरुषों को ही मिलती थी । रिचा
चड्डा की फिल्म में शकीला की इसी यात्रा को दर्शाया जायेगा। ऋचा चड्डा के प्रवक्ता ने कहा,
"यह फिल्म शकीला की कहानी है, जो ९० के
दशक की मलयालम सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्हे
शानदार सफलता मिली थी। उनके प्रशंसक पूरे एशिया थे। उन्होंने एक महिला के रूप में
धूमधाम वाली सफलता अर्जित थी। इस फिल्म की
स्क्रिप्ट रोमांचक और सुनने योग्य कहानी है। यह दर्शकों को परदे पर कुछ शानदार
देखने का मौक़ा देगी। यह फिल्म अप्रैल या मई के अंत में फ्लोर पर जाएगी । फिल्म का
निर्देशन इंद्रजीत लंकेश द्वारा किया जा रहा है।
इंद्रजीत ने अपने १८ साल लम्बे करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। यह फिल्म
२०१९ की शुरुआत में रिलीज होगी।
पद्मावत के बाद, प्रीतिशील सिंह 102 नॉट आउट - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment