Saturday 6 October 2018

त्रिशूलधारी हैं हॉलीवुड का एक्वामैन


वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और निर्देशक जेम्स वान, एक्शन एडवेंचर और पानी के अंदर के संसार के सांस रोक देने वाले एक्शन से भरपूर फिल्म एक्वामैन लेकर आ रहे हैं।

वॉर्नर ब्रदर्स का इरादा इस फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर बनाने का है। इसीलिए, फिल्म के निर्देशक के तौर पर जेम्स वान को लिया गया है।

जेम्स वान द कंजूरिंग यूनिवर्स, सॉ और इंसिडियस फ्रैंचाइज़ी तथा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं। वह जैसन मोमोआ को एक्वामैन की भूमिका में पुख्ता फ्रैंचाइज़ी तैयार कर सकेंगे।

डीसी कॉमिक्स की इसी  नाम की किताब एक्वामैन पर आधारित यह फिल्म आधे मानव और आधे अटलांटीन आर्थर करी के एक्वामैन बनने की कहानी है। आर्थर समुद्र के अंदर  की दुनिया का बादशाह है।  लेकिन, वह बादशाहत नहीं करना चाहता। लेकिन, क्या वह खुद की वास्तविकता को समझ पायेगा ?

एक्वामैन, भारतीय दर्शकों के लिए इस लिहाज़ से ख़ास है कि फिल्म का समुद्र का देवता त्रिशूल धारी है।  फिल्म के ट्रेलर में कई त्रिशूल युद्ध होते लगते हैं। (ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर या क्लिक कीजिये)

जैसन मोमोआ अपने एक्वामैन के किरदार को जस्टिस लीग और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस में देख चुके हैं।

इस फिल्म में, एक्वामैन के साथी किरदार मीरा (एम्बर हर्ड), वुल्को (विलेम डफो), ओरम/ओसियन मास्टर (पैट्रिक विल्सन), नेरूस (डॉल्फ लुंडग्रेन), ब्लैक मंटा (याह्या अब्दुल - मतीन २), आर्थर की माँ एटलांटा (निकोल किडमैन), कैप्टेन मर्क (लुडी लिन) तथा आर्थर करी के पिता टॉम करी (तैमुरा मॉरिसन) हॉलीवुड के सितारे कर रहे हैं।

फिल्म की पटकथा डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखी है। डेविड ने वान के लिए द कंजूरिंग २ लिखी थी।

यह फिल्म २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर शाहरुख़ खान जीरो ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: