Saturday 20 October 2018

मुग़ल की ७० और ८० के लुक वाली सोनाक्षी सिन्हा


गुलशन कुमार पर बायोपिक फिल्म मुग़ल  का भविष्य  मुगलिया  सल्तनत की तरह डांवाडोल लगता है।

इस फिल्म का ऐलान, निर्माता भूषन कुमार ने, इस फिल्म का ऐलान  पिछले साल की शुरू में अक्षय कुमार को लीड में लेकर किया था। भूषण कुमार के पिता और टी-सीरीज के  संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या दावूद इब्राहिम के गुर्गों द्वारा कर दी गई थी। उनकी कहानी में कई उतार- चढ़ाव और मोड़ हैं।  इसलिए, इस कहानी में एक अच्छी फिल्म बनने के तत्व मौजूद हैं।

फिल्म मुग़ल की कहानी, अक्षय कुमार और भूषण कुमार के लिए सुभाष कपूर लिख रहे  थे। इसी बीच जॉली एलएलबी के डायरेक्टर और उनके जॉली के बीच क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो गए। यह मतभेद कुछ इतने गहरा गए थे कि दोनों में बातचीत तक बंद हो गई थी।  इसके बाद, यकायक अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ देने की खबरें आई। हालाँकि, अक्षय कुमार ने मुग़ल की  स्क्रिप्ट पूरी न होने का दावा किया।

अक्षय कुमार के, यकायक मुग़ल को मँझदार में छोड़ देने से भूषण कुमार अक्षय से नाराज़ हो गए थे।  टी-सीरीज के ऑफिस  की खबर रखने वाले बताते हैं कि भूषण कुमार ने कसम खाई कि वह इस प्रोजेक्ट से किसी ज़्यादा बड़े एक्टर को जोड़ेंगे।


इससे, मुग़ल में  सलमान खान  या आमिर खान में से किसी को लिए जाने की खबरें आने लगी।  बाद मे, मुग़ल में गुलशन कुमार की भूमिका में आमिर खान आ गये।

लेकिन, मुग़ल  का तख़्त लगातार हिलता रहा।

फिल्म के लेखक निर्देशक सुभाष कपूर पर एक्ट्रेस गीतिका त्यागी द्वारा सेक्सुअल असाल्ट के आरोप लगाए जाने के बाद, आमिर खान ने मुग़ल करने से इंकार कर दिया।  वह फिल्म से बाहर आ गए।  इसके बादऑनस्क्रीन  गुलशन कुमार की खोज तेज़ हो गई।  मगर, इसी बीच मीटू के आरोपों से  घिरी टी- सीरीज के मुखिया भूषण कुमार ने सुभाष कपूर को प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। 

तब जबकि ऐसा लगने लगा है कि मुग़ल बनेगी या नहीं, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम सामने आ गया है।

खबर है कि उन्हें गुलशन कुमार बायोपिक में भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। बताते हैं कि मुग़ल पूरी तरह से गुलशन कुमार के किरदार पर केंद्रित फिल्म होगी।


इसके बावजूद इस फिल्म में तीन तीन  नायिकाओं की गुंजाईश निकली है। इन नायिकाओं की प्रजेंस ज़्यादा लम्बी नहीं है, लेकिन प्रभावशाली है।


इसमें से एक नायिका ७० और ८० के दशक की है। ऎसी भूमिका में लुक काफी महत्वपूर्ण होता है।  फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि दबंग गर्ल इस टाइम फ्रेम में फिट लुक वाली एक्ट्रेस हैं।  सोनाक्षी सिन्हा को बीच अपनी भूमिका पसंद आई है।  बाकी स्क्रिप्ट के फाइनल होने पर जानकारी होगी। 


ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मुग़ल में सोनाक्षी सिन्हा  के अपोजिट  कौन एक्टर मुग़ल बनता है ?


हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स का भारतीय भाषाओँ में पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: