Thursday 11 October 2018

केजीएफ़ के साथ फरहान अख्तर


इस बार, क्रिसमस रिलीज़ पर, दक्षिण की फिल्मों में घमासान मचा हुआ है।

हिंदी बेल्ट में, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो की गुत्थमगुत्था हॉलीवुड की फिल्म एक्वामैन से हैं। निर्देशक जेम्स वान की जैसन मोमोआ के सुपरहीरो एक्वामैन की फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब यह फिल्म शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति में पहुँच गई है।

एक्वामैन को, भारत में अंगेज़ी  के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस लिहाज़ से दक्षिण का घमासान कुछ ज़्यादा है।

जीरो और एक्वामैन के कारण दक्षिण की फिल्मों को, हिंदी बेल्ट में स्क्रीन्स वैसे भी काफी कम होंगे। दक्षिण में यह फ़िल्में आपस में ही मारकाट कर रही होंगी।

इसीलिए, कन्नड़ फिल्म उद्योग में जहाँ उत्साह है, वहीँ चिंता भी है।  कन्नड़ की दो बड़ी फ़िल्में २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों पीरियड फ़िल्में हैं।


पहली फिल्म केजीऍफ़ का पहला हिस्सा २१ दिसंबर को रिलीज़ होगा।  केजीऍफ़ यानि कोलार गोल्ड फील्ड की कहानी कर्नाटक की सोने की खान पर केंद्रित एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म के नायक यश हैं।  श्रीनिधि शेट्टी उनकी नायिका हैं।  इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता केजीबी को पूरी दुनिया में ५ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ करना चाहते हैं।

लेकिन, ध्यान रहे कि इस फिल्म के सामने दूसरी कन्नड़ फिल्म एएसएन भी हैं।  एएसएन यानि अवाने श्रीमन्नानराय  एक पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म के नायक रक्षित शेट्टी हैं और उनकी नायिका शानवी श्रीवास्तव हैं। फिल्म के निर्देशक सचिन रवि हैं। यह फिल्म एक काल्पनिक शहर अमरावती के भ्रष्ट पुलिस वाले पर केंद्रित है।  

यह दोनों कन्नड़ फ़िल्में पांच भारतीय भाषाओँ कन्नड़ के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। केजीऍफ़ को चीनी और जापानी भाषा में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। 

परन्तु, एएसएम का पलड़ा उस समय भारी हो जाता है, जब इसे बॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एक्सेल एंटरटेनमेंट का साथ मिल जाता है। इस फिल्म को एक्सेल के साथ अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।  यह इस कन्नड़ की बड़ी रिलीज़ के लिहाज़ से बड़ा बूस्ट हैं।

केजीऍफ़ पार्ट २ की रिलीज़ के एक हफ्ते बाद यानी २८ दिसंबर को पार्ट २ रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी बेल्ट में केजीबी पार्ट २ का सीधा मुक़ाबला रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा से होगा।  


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: