बतौर फिल्म निर्माता माधुरी दीक्षित की फिल्म बकेट लिस्ट नेटफ्लिक्स पर
रिलीज़ होगी। यह एक मराठी फिल्म है।
बकेट लिस्ट की कहानी मधुरा की है,
जो एक घरेलु महिला है। जिसे अपने बड़े परिवार के सभी सदस्यों की पसंदीदा
चीज़ें बनाने की लगन है। एक दिन उसे दिल का दौरा पड़ता है। उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है। उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करने की ज़रुरत है। उसे यह दिल एक २० साल की बच्ची का मिलता
है।
हॉस्पिटल से जब वह घर आती है तो वह
फैसला करती है कि वह अपने डोनर की सभी अंतिम इच्छाएं पूरी करेगी। साई (मधुरा की डोनर) की आखिरी इच्छा थी कि वह बिकिनी पहने,
टैटू बनवाये। वह बाइक रेस जीतना चाहती थी। खूब ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना चाहती
थी। और अपने पुरुष मित्र को चूमना चाहती थी।
मधुरा अपनी डोनर सई की बकेट लिस्ट कैसे भरती है,
यही फिल्म का दर्शनीय पहलू है।
इस
फिल्म में मधुरा की भूमिका खुद माधुरी दीक्षित ने की है। सई के पिता और माँ की भूमिका में सुमीत राघवन,
रेणुका शहाणे हैं। शुभा खोटे सई की दादी बनी हैं।
इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर
ने किया है।
यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ हुई
थी तथा ५ करोड़ में बनी फिल्म ने, माधुरी
दीक्षित को १२ करोड़ से ज़्यादा वापस करा दिए।
ॐ नमः शिवाय - फिल्म भैयाजी सुपरहिट - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment