रील
लाइफ के सय्यद किरमानी !
कबीर खान की ’८३ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका को
निभाने के लिए प्रसिद्ध यू ट्यूबर और टीवी होस्ट साहिल खट्टर को चुना गया है । इससे
पहले पंजाबी स्टार अम्मी विर्क और दक्षिण स्टार जिवा को फिल्म में कास्ट किया गया
है। सैयद किरमानी, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध विकेट कीपर रहे है । १९८३ में
क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर से
सम्मानित किया गया था । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी निचले
क्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज थे । १९८३ के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक
दिवसीय मैच में उन्होंने कपिल देव के साथ नौवें विकेट के लिए १२६ रनों की साझेदारी
की थी, जो क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण पलों में से है । इस अहम् साझेदारी
में पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने २६ रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली थी । कबीर खान
द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास
के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी । फिल्म को
वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा । कपिल देव, जिनके नेतृत्व में,
जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी,
की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे ।
प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ओशो की माँ शीला
शादी के बाद, किसी फिल्म अभिनेत्री के अभिनय करियर में फर्क पड़े, ऐसा
हॉलीवुड में कभी नहीं देखा गया । अलबत्ता, बॉलीवुड मे ज़रूर शादी के बाद, अभिनेत्री
को गैर रोमांटिक मान लिया जाता था । मगर, प्रियंका चोपड़ा के बारे में ऐसा होता
नहीं लग रहा। वह हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं । प्रियंका
चोपड़ा ने यह बात एक टॉक शो, द एलेन शो में बातचीत के दौरान दी । उन्होंने बताया कि
वह हॉलीवुड के लेखक निर्देशक बैरी लेविंसन के साथ ओशो पर एक फिल्म लिख रही हैं । इस
फिल्म में ओशो कौन होंगे, मालूम नहीं । लेकिन उनकी सेक्रेटरी माँ आनंद शीला की
भूमिका प्रियंका चोपड़ा करेंगी । माँ शीला का चरित्र काफी रहस्यमी और दागदार रहा है
। इसी लिहाज़ से वह ख्यात और कुख्यात भी थी । प्रियंका चोपड़ा के करियर बूस्ट के
लिहाज़ से यह प्रोजेक्ट फायदेमंद साबित हो सकता है । कुछ समय पहले बॉलीवुड में भी
ओशो के जीवन पर फिल्म बनाए जाने की सुगबुगाहट थी । इस फिल्म में ओशो की भूमिका
आमिर खान करने वाले थे । माँ आनंद शीला की भूमिका के लिए अलिया भट्ट का नाम सामने
आया था । लेकिन, बाद में यह प्रोजेक्ट बंद मान लिया गया । इस प्रोजेक्ट से
प्रियंका चोपड़ा बतौर निर्माता भी जुड़ जायेंगी ।
मालोबिका चाहे बॉलीवुड फ़िल्में
एक्ट्रेस सिंगर मालोबिका एम जे ने अपने पहले गाये गीत कील करदा का वीडियो
शूट किया।
पिछले दिनों, मुंबई के एंजेल स्टूडियो में,
बांगला फिल्मों की नायिका और गायिका मालोबिका बनर्जी ने अपने गाये गीत का
विडियो शूट किया । कील करदा बोल वाला गीत शब्बीर अहमद ने लिखा है और राज आशु ने
संगीतबद्ध किया है । इस गाने के विडियो के लिए मालोबिका ने तीन दिनों तक रिहर्सल
की थी । इस विडियो को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है । मालोबिका बनर्जी ने कई
विज्ञापन फ़िल्में और बांगला भाषा की लीक से हट कर फ़िल्में की हैं । वह मिस
कोलकत्ता भी रह चुकी हैं । राज मुख़र्जी की फिल्म मिस्टर फन्टूश (२००८) से फिल्म
डेब्यू करने वाले मालोबिका की उल्लेखनीय बांगला भाषा की फिल्मों में चोराबली,
सदा कैनवास, कताकुती कोखोनो,
बिदे बोलो न, माते बोहु करी नि जा,
मिस्टेक काठमांडू और मिस्टर
भादुरी के नाम उल्लेखनीय हैं । मालोबिका जी म्यूजिक कंपनी के द्वारा जारी शाहिद
माल्या के गाये सिंगल दिलबर में भी काम किया है । वह कनिका कपूर के म्यूजिक विडियो
प्रेटी गर्ल में भी काम कर चुकी हैं । बांगला फिल्मो के बावजूद मालोबिका की इच्छा
बॉलीवुड फ़िल्में, ख़ास तौर पर मेघना गुलजार,
संजय लीला भंसाली और करण जौहर की फ़िल्में करने की है । शायद कील करदा इसमे
उनकी कोई मदद कर दे ।
जून २०२१ में रिलीज़ होगी बैटमैन,
नहीं होंगे बेन अफलेक
सुपर पॉवर रखने वाले नायक बैटमैन की अगली कहानी द बैटमैन के बारे में दो
बातें बहुत साफ हो गई है। पहली फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ और दूसरी फिल्म का हीरो
कौन ? फिल्म के निर्माता वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म
द बैटमैन को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया है। अब यह फिल्म २५ जून २०२१
को रिलीज़ होगी। दूसरी बात यह कि ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन की भूमिका बेन अफ्लेक नहीं
करेंगे। बेन अफ्लेक ने, २०१६ में रिलीज़ फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन
डौन ऑफ़ जस्टिस में पहली बार बैटमैन का नकाब ओढ़ा था। वह उसी साल रिलीज़ फिल्म सुसाइड
स्क्वाड में भी इसी भूमिका में थे। अफलेक ने ब्रूस वेन के नकाबपोश किरदार की तीसरी
बार भूमिका जस्टिस लीग (२०१७) में की थी। अब उनकी जगह कौन अभिनेता लेगा,
अभी यह साफ़ नहीं है। लेकिन, खबर है कि
स्टूडियो युवा ब्रूस वेन को परदे पर लाना चाहते हैं। फिलहाल तो लेखक-निर्देशक मैट
रीव्स, बैटमैन के चरित्र को कागज़ पर उतार रहे हैं।
रीव्स वही लेखक निर्देशक हैं, जिनकी
क्लोवरफील्ड, डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स और वर ऑफ़ द
प्लेनेट ऑफ़ एप्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। फिलहाल,
बेन अफलेक तीन फिल्मों ट्रिपल फ्रंटियर, द लास्ट
थिंग ही वांटेड और टोर्रेंस में व्यस्त हैं।
फिल्म गली बॉय में ५ से ज्यादा स्ट्रीट रैपर्स का
जलवा
हाल ही में फिल्म गली बॉय के निर्माताओं ने एक शानदार लाइव म्यूजिक लॉन्च
इवेंट में फिल्म का म्यूजिक एल्बम लॉन्च
किया है । जहां रणवीर सिंह के साथ रैपर डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स ने फिल्म
के सभी गानों पर रैप करते हुए नज़र आये थे । गली बॉय में कई तरह के गानो को शामिल
किया गया है । यह गाने नियमित बॉलीवुड ट्रैक नहीं बल्कि असली हिप हॉप संगीत हैं,
जो कि जवान दिलो की धड़कन जैसा है। यह पहली बार है की किसी भी फिल्म में ५
से ज्यादा रैपर्स के साथ मशहूर रैपर्स
डिवाइन, नेजी और एमीवे एक साथ फिल्म में नजर आएंगे।
यह उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है की उनके चहेते बड़ी स्क्रीन पर नजर आये आएंगे।
फिल्म में कुल १८ गाने हैं और सभी गानों
में इंटेंस लिरिक्स के साथ मजेदार रैप संगीत शामिल किया गया है। फ़िल्म में रणवीर
का किरदार भारतीय रैपर नेज़ी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के
जीवनगाथा से प्रेरित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित,
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार
है।
पूरी हुई अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म
अलंकृता श्रीवास्तव की अगली फिल्म डॉली किटी और वह चमकते सितारे की शूटिंग
पूरी हो गई। इस शूट में,
कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर ने
हिस्सा लिया। शूटिंग ख़त्म होने पर, एक केक काट कर इसका जश्न मनाया इस बारे में, अलंकृता श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर खुद
एक पोस्ट दर्ज कर इसका ऐलान किया।
उन्होंने इस मौके के चित्र भी अपलोड किये।
इनमे अलंकृता के साथ उनकी फिल्म के
सितारे और क्रू के सदस्य शामिल थे। डॉली
किटी और वह चमकते सितारे,
अलंकृता की पहले की फिल्मों की तरह नारी प्रधान कथानक वाली है। कुछ समय पहले, इस फिल्म के
जो पोस्टर लांच किये गए थे,
उनमे फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियां कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के
चरित्रों के हाथों में शराब का जाम और सिगरेट पकडे नज़र आ रही थी । इन दोनों चरित्रों के सिर एक पिंजड़े में है। यह
पोस्टर संकेतात्मक था कि आप हमें पिंजरे में क़ैद करना चाहोगे तो कर नहीं
पाओगे। एक प्रकार से यह फिल्म भी
अलंकृता की पहली दो फिल्मों टर्निंग ३० और
लिपस्टिक अंडर माय बुरखा की तरह बोल्ड विषय और चरित्र चित्रण वाली फिल्म है। इस फिल्म में भी, भूमि पेडनेकर की नई एंट्री के अलावा कोंकणा
सेन शर्मा और कुबरा सैत भी होंगी। फिल्म में, अमोल पराशर, विक्रांत मैसी, करण कुंद्रा, आमिर बशीर, आदि पुरुष
चरित्रों में नज़र आएंगे।
झूठा कहीं का की जलपरी सनी लियॉन
निर्देशक समीप कांग की कॉमेडी फिल्म झूठा कहीं का की कहानी बड़ी दिलचस्प
है। दो लडके ओमकार कपूर और सनी सिंह निज्जर, पढ़ाई के लिए
मॉरिशस जाते हैं। मॉरिशस की हवा उन्हें
कुछ इतनी पसंद आती है कि दोनों पढ़ाई के बाद भी वापस भारत नहीं जाना चाहते। वरिष्ठ
अभिनेता ऋषि कपूर इस फिल्म में ओमकार कपूर के पिता की भूमिका
कर रहे हैं। ऋषि का किरदार इन बच्चों को चौंकाने के लिए बिना बताये मॉरिशस
पहुँच जाता है। लेकिन,
बच्चे तो नहीं, लेकिन, ऋषि कपूर
खुद उनकी लाइफस्टाइल देख कर चौंक जाते हैं। यहाँ ख़ास बात यह है कि ऋषि कपूर ४० साल
पहले, इसी टाइटल वाली फिल्म में काम कर चुके हैं। रवि
टंडन निर्देशित, ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी वाली फिल्म
झूठा कहीं का ३० मार्च १९७९ को रिलीज़ हुई थी। २०१९ की झूठा कहीं का की दूसरी ख़ास
बात यह है कि इस फिल्म में सनी लियॉन जलपरी के रूप में नज़र आएँगी। लेकिन, सनी की यह
जलपरी फिल्म के एक पार्टी गीत में नज़र आएगी।
आयुष शर्मा के लिए टायगर श्रॉफ का ट्रेनर
अभिनेता आयुष शर्मा अपनी
अगली फिल्म से दर्शको को सरप्राईज करने के लिए तैयार है । जेन-एक्स के स्टार कहे
जानेवाले आयुष शर्मा ने अपने नए बीफ़-अप लुक से अपने प्रशंसकों और दर्शकों को
आश्चर्यचकित किया है। आयुष ने अपनी अगली एक्शन फिल्म में अपनी भूमिका के लिए अपना वजन १०-१२ किलो तक बढाया है। उनके इस लुक की उनके प्रशंसकों द्वारा सराहना
की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि आयुष शर्मा
को, आजकल टायगर
श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर विक्रम स्वैन ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रेनर विक्रम स्वैन, आयुष शर्मा को उनकी अगली दो फिल्मो के लिए ट्रेन करेंगे। फिलहाल आयुष सख्त आहार योजना के साथ
व्यापक प्रशिक्षण और कसरत कर रहे है। वह पिछले कुछ महीनों से रोजाना २-३ घंटे कसरत
के साथ साथ, उच्च प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट आहार का सेवन भी
कर रहे है। ट्रेनिंग में आयुष ज्यादातार स्क्वाट्स, प्रेस, डेड लिफ्ट्सक्रॉल, पुल-अप्स
और अन्य बॉडीवेट करते है।
डिनो मोरिया करेंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म
डेब्यू
बॉलीवूड अभिनेता डिनो
मोरिया जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने जा रहे है| डिनो कई व्यावसायिक उपक्रम
स्थापित करने के बाद अब अभिनय क्षेत्र में अपनी वापसी करने जा रहे हैं l खुद को मिल
रहे ऑफर्स से डिनो काफी उत्साहित भी है | डिनो मोरा कहते
हैं, " मै फिल्म और वेब इन दोनों ही मनोरंजन के माध्यम के लिए तैयार हूं |
फ़िलहाल हम एक फिल्म के स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। वेब स्पेस
में विविध प्रकार के ऑफर्स और किरदार अधिक हैं और मेरा मानना है कि डिजिटल
प्लेटफॉर्म सिर्फ विशेष अंश तक ही सीमित नहीं है बल्कि विश्वस्तर पर भी दर्शक इसे काफी
पसंद करते है l” वेब सीरीज के लिए एक प्रोजेक्ट पर डिनो ने
अपनी तैयारी शुरू कर दी है l वह अगले महीने से इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे l
डिनो के हिसाब से एक अभिनेता के रूप में यह प्लेटफार्म उनकी एक्टिंग
की काबिलियत को बढ़ाने और निखारने में मदद कर सकता है l डिनो
ने अपने लिए २-३ स्क्रिप्ट का चुनाव कर रखा है|
स्वरा भास्कर के कहानीवाले की कृष्णा सेन
बायोपिक
हाल ही में अपने
प्रोडक्शन हाउस कहानीवाले को लॉच करने के बाद, स्वरा भास्कर और उनके भाई इशान ने अपनी पहली फिल्म
की घोषणा कर दी है । यह फिल्म कृष्णा सेन उर्फ़ स्वीटी सेन के जीवन पर आधारित होगी ।
कृष्णा सेन एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अविश्वसनीय लगती है । कृष्णा ने खुद को
पुरुष की तरह पेश करते हुए, कई महिलाओ को बहकाया और उनसे विवाह किया । सूत्र बताते
हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है l इसी साल
फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी । स्वरा भास्कर ने, अनारकली ऑफ आरा, निल बट्टे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग हो तथा नई वेब
सीरीज इट्स नॉट दैट सिम्पल में स्वरा ने बहुत बोल्ड और चुनौतीपूर्ण रोल किये है ।
इसलिए कृष्णा सेन के किरदार के लिए स्वरा भास्कर ही सबसे बेहतर चुनाव हो सकती थी ।
बर्लिन से आलिया भट्ट - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment