कृष (Krish) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को
समीक्षकों ने सराहा, कंगना के अभिनय की प्रशंसा की । लेकिन,
बॉलीवुड ने बेरुखी दिखाई । बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे,
मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीनिंग से नदारद रहे। कुछ बॉलीवुड न्यूज़ पोर्टल्स
फिल्म की बैड पब्लिसिटी के लिए कृष के नाराज़ी भरे इंटरव्यू प्रसारित करते रहे ।
किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा- क्लिक करें
इंडस्ट्री की गैर मौजूदगी से नाराज़
इससे कंगना रानौत बेहद नाराज़ है । उनको उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इंडस्ट्री
के, हर वह सितारे जो किसी भी स्क्रीनिंग में नज़र आ जाते है, मणिकर्णिका की
स्क्रीनिंग पर नामौजूद थे । कंगना की ख़ास नाराजी आमिर खान (Aamir Khan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) से थी । कंगना, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और अलिया भट्ट की
फिल्म राज़ी की स्क्रीनिंग पर भी । लेकिन, यह दोनों सितारे भी मणिकर्णिका की
स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे ।
स्वाभाविक है कि कंगना रानौत अब बॉलीवुड के रण में झांसी की रानी का रूप
धर लें । वह बेहद नाराज़ है । एक इंटरव्यू में कंगना ने पूछा, “क्या रानी लक्ष्मी
बाई मेरी मौसी थी । उन्होंने देश की आज़ादी के लिए जान दी । आज जो हम खुली हवा में
सांस ले रहे हैं, ऐसे ही वीरों के कारण संभव है ।“
बड़ी हो जाए आलिया !
कंगना रानौत ने राज़ी एक्टर अलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि मैंने करण जौहर पर
भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया । अलिया भट्ट, करण जौहर की कठपुतली है । उनसे
कहिये कि वह अब बड़ी हो जाएँ । अलिया को मेरी सद्भावना के जवाब में खुद भी सद्भावना
दिखानी चाहिए थी।
फिल्म इंडस्ट्री की बेरुखी से नाराज़ कंगना रानौत ने कहा, “मैं एक एक की
वाट लगा दूँगी । यह के वरिष्ठ एक्टर कैसा व्यव्यहार करते हैं, मैं जानती हूँ । मैं
एक एक की पोल खोल दूंगी ।“ अलिया भट्ट ने, कगना रानौत को मनाने की कोशिश की ।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं समझती हूँ कि वह मुझे नापसंद नहीं करती । मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग न अटेंड कर पाने का
अगर उन्हें बुरा लगा है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफ़ी मांगूंगी । लेकिन
मैंने, कुछ भी सोच समझ कर नहीं किया ।“ क्या झाँसी की रानी शांत होगी ?
किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment