Showing posts with label Oscar Awards. Show all posts
Showing posts with label Oscar Awards. Show all posts

Sunday 30 September 2018

ऑस्कर अवार्ड्स की फिल्मों में भारतीय


९१वे ऑस्कर अवार्ड्स दिलचस्प होंगे। यह पुरस्कार अगले साल२४ फरवरी २०१९ को दिए जाएंगे। 

इन  पुरस्कारों मेंविदेशी फिल्मों की श्रेणी में भारत की फिल्म विलेज रॉकस्टार होगी। रीमा दास निर्देशित यह फिल्म असमी भाषा में हैं। यह फिल्म एक गाँव के रॉक बैंड की है। यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीत चुकी है।

हालाँकिइस श्रेणी में विलेज रॉकस्टार ही भारत की इकलौती फिल्म होगी। लेकिनभारतीयों का जलवा दूसरे देशों की फिल्मों में भी देखने को मिलेगा।

ऑस्कर के लिए नामित पाकिस्तानी फिल्म केक की एडिटिंग आरती बजाज ने की है । इस फिल्म का वितरण भारत के बी४यू मोशन पिक्चर्स ने किया है । यह फिल्म दो बहनों की कहानी हैजिसमे से एक बहन विदेश चली जाती हैजबकि दूसरी पाकिस्तान में ही रह जाती है।  इन दोनों के बीच संबंधों का टकराव होता रहता है।

ऑस्कर पुरस्कारों में कुछ दूसरी फिल्मों में भी भारतीय होंगे।

नॉर्वे की फिल्म व्हाट विल पीपल से में तो भारतीय एक्टरों की भरमार है। नॉर्वे में रहने वाली पाकिस्तानी लड़की के पिता मिर्ज़ा की भूमिका में मशहूर एक्टर आदिल हुसैन हैं।

आदिल हुसैन के अलावा कुछ दूसरे भारतीय एक्टर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

माँ नजमा की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस एकावली खन्ना को दर्शकों ने हाल ही मेंबॉयोस्कोपवाला  वीरे दी वेडिंग और अंग्रेजी में कहते हैं में देखा था। 

मौसी बनी शीबा चड्डा इसी साल रेड में देखी गई। उनकी फिल्म बधाई हो अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है।

चाचा बने ललित परिमू टेलीविज़न की मशहूर हस्ती हैं। वह एजेंट विनोदहैदरमुबारकां और पंचलैट जैसी फिल्मो में काम कर चुके हैं।

सलीमा की भूमिका करने वाली जन्नत ज़ुबैर रहमानी टीवी पर ज़्यादा काम करती हैं। उन्होंने सीरियल तू आशिक़ी में पंक्ति शर्मा की भूमिका की है।

बंगलादेश की एंट्री नो बेड ऑफ़ रोजेज (बँगला टाइटल डूब) के नायक जावेद हसन की भूमिका बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने की है।  


केनेथ ब्राना के साथ गाल गैडोट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 5 September 2018

भारत के आदिल हुसैन की फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों में

नार्वे द्वारा, जिस नार्वेजियन फिल्म व्हाट विल पीपल से को ऑस्कर्स २०१९ में नॉर्वे की प्रविष्टि के तौर पर  भेजने का ऐलान किया है, वह फिल्म नॉर्वे में रह रहे पाकिस्तानी परिवार पर केंद्रित फिल्म है।

इस परिवार की लड़की घर में ठेठ पाकिस्तानी और बाहर नॉर्वेजियन लड़की की तरह  बिंदास रहती है।

एक दिन उसे, पिता कमरे में एक लडके के साथ रोमांस करते पकड़ लेता है।  उसे पाकिस्तान भेज दिया जाता है।

व्हाट विल पीपल  से की कहानी के केंद्र में पाकिस्तानी परिवार है। लेकिन, फिल्म का पाकिस्तान, हिंदुस्तान की कोख से जन्म लेता है।

इस फिल्म का पाकिस्तान, भारत में, ज़्यादा हिस्सा राजस्थान में शूट हुआ है।

निर्देशक इरम हक़ की फिल्म को भारतीय कलाकारों का मज़बूत सहयोग मिला है।

फिल्म में, पिता की भूमिका लाइफ ऑफ़ पाई, इंग्लिश विंग्लिश, लूटेरा और मैं और चार्ल्स के एक्टर आदिल हुसैन ने की है।

दूसरी भूमिकाओं में एकावली खन्ना, शीबा चड्डा, जन्नत ज़ुबैर रहमानी और ललित परिमू के नाम उल्लेखनीय हैं।                                                                                                                                                                          

शिक्षक दिवस पर शिक्षक आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० के पोस्टर - क्लिक करें 

Monday 5 March 2018

९० वें ऑस्कर पुरस्कारों का ऐलान : द शेप ऑफ़ वाटर बनी श्रेष्ठ फिल्म और डायरेक्टर

ऑस्कर अवार्ड्स के ९० वे संस्करण का आज ऐलान कर दिया गया।  द शेप ऑफ़ वाटर को श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।  इसके डायरेक्टर गुइलेर्मो डेल टोरो को श्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।  ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली फ़िल्में और दूसरी श्रेणी के विजेताओं की सूची - 
०१- श्रेष्ठ फिल्म - द शेप ऑफ़ वॉटर 
०२- लीड एक्ट्रेस- फ्रांसेस मकडोर्मंड - फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
०३- लीड एक्टर- गैरे ओल्डमैन - फिल्म डार्केस्ट ऑवर 
०४- डायरेक्टिंग -  गुइलेर्मो डेल टोरो - फिल्म द शेप ऑफ़ वॉटर 
०५- ओरिजिनल सॉन्ग-रिमेम्बर मी-फिल्म कोको-गीत संगीत -क्रिस्टन एंडरसन-लोपेज़ -रॉबर्ट लोपेज़ 
०६- ओरिजिनल स्कोर- द  ऑफ़ वॉटर - एलेग्जेंडर डेसप्लाट 
०७- सिनेमेटोग्राफ- ब्लेड रनर २०४९ - रॉजर ए डॉकिन्स 
०८-  ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- फिल्म गेट आउट- जॉर्डन पीले 
०९-  अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉल मी बय योर नेम- जेम्स आइवरी 
१०-  लाइव एक्शन शॉर्ट- द साइलेंट चाइल्ड- क्रिस ओवरटोन और रेचल सेंटोन 
११- डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट - हेवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द ४०५ - फ्रैंक स्टीफेल 
१२-  फिल्म एडिटिंग- डंकिर्क - ली स्मिथ 
१३- विज़ुअल इफेक्ट्स-ब्लेड रनर २०४९-जॉन नेल्सन, जेर्ड नेफ्जर, पॉल लैबर्ट और रिचर्ड आर हुवर 
१४- एनिमेटेड फीचर- कोको - ली उनकरिच और डार्ला के एंडरसन 
१५- एनिमेटेड शॉर्ट - डिअर बास्केटबॉल - ग्लेन कीन और कोबे ब्रयांट 
१६- सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिसन जनने - फिल्म आई, टोन्या 
१७-  फॉरेन लैंग्वेज फिल्म -  फिल्म अ फैंटास्टिक वुमन - चिली 
१८-  प्रोडक्शन डिज़ाइन-  फिल्म द शेप ऑफ़ वॉटर 
१९-  साउंड मिक्सिंग- फिल्म डंकिर्क - ग्रेग्ग लैंडकेर, गैरे अ रिज़्ज़ो और मार्क वेगार्टेन 
२०  -साउंड एडिटिंग- फिल्म डंकिर्क - रिचर्ड किंग और अलेक्स गिब्सन 
२१- डाक्यूमेंट्री फीचर- फिल्म इकारस - ब्रयान फोगल और डान कोगन 
२२- कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - फिल्म फैंटम थ्रेड - मार्क ब्रिजेज 
२३- मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग - फिल्म डार्केस्ट ऑवर,- काजुहीरो त्सूजी, डेविड मालिनोव्स्की और लूसी सिब्बीक 

२४- सपोर्टिंग एक्टर - सैम रॉकवेल- थ्री बिलिबोर्डस आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी



मसाला मगज़ीन के कवर पर वरुण धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tuesday 23 January 2018

९० वे ऑस्कर पुरस्कारों का हुआ ऐलान

द शेप ऑफ़ वाटर 
द शाप ऑफ वाटर ने बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, मौलिक पटकथा सहित १३ श्रेणियों में नामांकन पाया ।  ऑस्कर  पुरस्कारों के  इतिहास में सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म द लार्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ़ द किंग (२००३) थी, जिसने १७ श्रेणियों में ११ में नॉमिनेशन पाए थे।  यह फिल्म बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, पटकथा रूपांतरण, मौलिक संगीत, मौलिक गीत, साउंड मिक्सिंग, आर्ट डायरेक्शन, मेकअप, कस्यूम डिज़ाइन, फिल्म एडिटिंग और विसुअल इफेक्ट्स के ११ ऑस्कर जीत पाने में कामयाब हुई।  यानि, हर नॉमिनेशन के पुरस्कार पाने में कामयाब हुई यह फिल्म।  अब तक सबसे ज़्यादा अकादमी अवार्ड्स जीतने वाली बाकी  दो फिल्मों में टाइटैनिक और टाइटैनिक हैं, जिन्होंने १४ और १२ श्रेणियों में क्रमशः नामांकन पाया था। १४-१४ नॉमिनेशन पाने वाली तीन फिल्मों में आल अबाउट ईव ने ६, टाइटैनिक ने ११ और ला ला लैंड ने ६ श्रेणियों में अवार्ड जीते।  वाल्ट डिज्नी अब तक २२ अवार्ड जीत चुकी है।  कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर एडिथ हेड सबसे ज्यादा ८ ऑस्कर पाने वाली इकलौती महिला हैं । 
- बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित तीन एक्टर डेंजिल वाशिंगटन, ऑक्टेविया स्पेंसर्स और मेरिल स्ट्रीप पिछले साल भी नामित हो चुके हैं । 
- मडबाउंड की रैचेल मोरिसन, ऑस्कर के ९० साल के इतिहास में बेस्ट सिनेमेटोग्राफ़र की श्रेणी में नामित होने वाली पहली महिला हैं । 
मुख्य ऑस्कर नॉमिनेशन
बेस्ट पिक्चर
कॉल मी बय योर नाम
डार्केस्ट ऑवर,
डंकिर्क 
गेट आउट,
लेडी बर्ड,
फैंटम थ्रेड
द पोस्ट,
द शेप ऑफ़ वाटर
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी
बेस्ट डायरेक्टर 
क्रिस्टोफर नोलान डंकिर्क 
जॉर्डन पीले- गेट आउट 
ग्रेट गेर्विग- लेडी बर्ड 
पॉल थॉमस एंडरसन फैंटम थ्रेड 
गुइलेर्मो डेल टोरो द शेप ऑफ़ वाटर 
बेस्ट एक्ट्रेस 
सैली हव्किंस द शेप ऑफ़ वाटर 
फ्रांसिस मैकडोर्मंद - थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
मर्गोट रोब्बी आई, टोंया 
सोरिसे रोनन लेडी बर्ड
मेरील स्ट्रीप- द पोस्ट 
बेस्ट एक्टर
 टिमोथी चलामेट कॉल मी बी योर नाम
 डेनियल डे लेविस- फैंटम थ्रेड
 डेनियल कलूया गेट आउट
 गरी ओल्डमैन डार्केस्ट ऑवर
 डेंजेल वाशिंगटन रोमन जे इजराइल इस्क
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
 मैरी जे ब्लिज- मडबाउंड
 एलिसन जनने - आई, टोन्या
लेस्ली मनविले- फैंटम थ्रेड
लॉरी मेटकॉफ- लेडी बर्ड
 ओक्टाविआ स्पेंसर- द शेप ऑफ़ वाटर 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
विलेम डाफो- द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट
वुडी हर्रेलसन- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी
रिचर्ड जेंकिन्स - द शेप ऑफ़ वाटर
 क्रिस्टोफर प्लमर- आल द मनी इन द वर्ल्ड
 सैम रॉकवेल- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी 
ऑस्कर  पुरस्कार में झटका 
कुछ फिल्मों को ऑस्कर ने ज़ोर का झटका बड़े जोर से दिया।  ऐसा झटका पाने वाली फिल्मों में २०१७ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली गाल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन रही।  इसे किसी भी श्रेणी में, यहाँ तक कि टेक्निकल श्रेणी में भीनामित नहीं किया गया।  वंडर वुमन की फिल्म समीक्षकों और पुरस्कार संगठनों द्वारा भी प्रशंसा की गई थी।  बैटल ऑफ़ सेक्सेस भी गोल्डन ग्लोब, एसएजी अवार्ड्स और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में नॉमिनेशन के बावजूद ऑस्कर की किसी श्रेणी में नामित नहीं हुई।  बिली जीन किंग और बॉबी रिग्स के बीच हुए ऐतिहासिक टेनिस मैच पर इस फिल्म में एमा स्टोन और स्टीव करेल ने दोनों भूमिकाये की थी। इसी प्रकार से जेम्स फ्रांको भी सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगने के बाद द डिजास्टर आर्टिस्ट के लिए श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामित नहीं हो सके। उम्मीद थी कि स्टीवन स्पीलबर्ग द पोस्ट के लिए बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में नामित होंगे। लेकिन, फिल्म के बेस्ट पिक्चर में शामिल होने के बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी। इसी प्रकार से इस फिल्म में टॉम हंक्स भी बेस्ट एक्टर नामित नहीं हो सके।  ख़ास बात यह रही कि इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान करने वाली टिफ़नी हद्दिश भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नॉमिनेशन नहीं पा सकी। इसी प्रकार से फिल्म थ्री बिल्लीबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस और सपोर्टिंग एक्टर सहित सात नॉमिनेशन मिले।  लेकिनइसके निर्देशक मार्टिन मैकडोनाघ पीछे रह गए।  



Tuesday 26 December 2017

ऑस्कर पाने से चूक जाती हैं नायिका प्रधान फ़िल्में

२०१७ में पूरी दुनिया और रूपहले परदे पर महिला शक्तिकरण का मसाला छाया रहा। इस साल, हॉलीवुड में कई ऎसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई, जो कि मुख्य रूप से महिला या महिलाओं पर केंद्रित कथानक वाली फ़िल्में थी। इन फिल्मों में महिलाओं की पुरुषों से बराबरी का चित्रण नहीं हुआ था, बल्कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की बाते करती थी । इन फिल्मों में लेडी बर्ड, वंडर वुमन, मौलीज गेम, गर्ल्स ट्रिप, द शेप ऑफ़ वाटर, द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट, मदर !, फर्स्ट दे किल्ड माय फादर, वंडर व्हील, द बेगुइलेद और आई तोंया प्रमुख थी । यह तमाम फ़िल्में ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में भी शामिल हैं । क्या इनमे से कोई फिल्म बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर जीतेगी ? ऑस्कर का इतिहास देखें तो पता चलता है कि ऑस्कर पुरस्कारों में बेस्ट पिक्चर  की श्रेणी में महिला प्रधान फिल्मों को नॉमिनेशन तो मिला । मगर यह फ़िल्में बेस्ट पिक्चर बन पाने में असफल रही । आम तौर पर, हर साल एक या दो नारी प्रधान फ़िल्में ऑस्कर में नामित होती रहती हैं । इस सदी की नामित फिल्मों में देखा जाये तो अर्रिवल, हिडन फिगर्स, ब्रुकलिन रूम, जीरो डार्क थर्टी, द हेल्प, ब्लैक स्वान, विंटर्स बोन, द ब्लाइंड साइड, प्रेशियस, द क्वीन, जूनो, द ऑवर्स, मुलान रूज़, और एरिन ब्रोक्कोविच जैसी नारी प्रधान फिल्मों के नाम नज़र आते हैं । लेकिन, कौन सी महिला प्रधान फिल्म ने कब ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी का पुरस्कार जीता ? ऎसी नारी प्रधान फिल्म थी शेक्सपियर इन लव, जिसने १९ साल पहले ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीता । इस फिल्म से पहले ऑस्कर का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म थी आउट ऑफ़ अफ्रीका, जिसने ३२ साल पहले ऑस्कर जीता । इसके दो साल पहले फिल्म टर्म्स ऑफ़ एन्देअर्मेन्त ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर जीता था । २००४ में बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर पाने वाली फिल्म मिलियन डॉलर बेबी और १९८९ की फिल्म ड्राइविंग मिस डेज़ी का उदाहरण देने वालों को याद रखना होगा कि इन फिल्मों में नारी को पुरुष के बराबर बताया गया था । चलिए, इस साल ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में पुरस्कार जीत सकने वाली संभावित फिल्मों पर नज़र डालें तो २०१७ में रिलीज़ फ़िल्मों में, जिनका शुरुआत में उल्लेख किया गया है, कितनी फ़िल्में ऑस्कर की आखिरी दौड़ में शामिल हो पाती हैं ? ज्यादा फ़िल्में तो २३ जनवरी को नॉमिनेशन के लिए फिल्मों के नाम से ही गायब हो जायेंगी । ऐसे में, इनमे से किसी फिल्म के ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की ऑस्कर प्रतिमा ले जाने का सवाल ही कहाँ उठता है ! 

Tuesday 19 December 2017

ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए मलयालम फिल्म के दो गीत

द अकडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने आज दुनिया के सत्तर देशों की फिल्मों के संगीत की एक लिस्ट ओरिजिनल सांग श्रेणी के लिए जारी की है।  इस सूची से ही ऑस्कर अवार्डस के लिए भिड़ने वाले गीतों का ऐलान २३ जनवरी को किया जायेगा। इस सूची में  ऑस्कर अवार्ड्स ३ मार्च को दिए जायेंगे।इस सूची में टेलर स्विफ्ट, निक जोनास और मारिया करी जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के  गीतों के साथ भारत की मलयालम फिल्म पुलिमुरुगन के दो गीत भी शामिल है।  अभिनेता मोहनलाल ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका की है, जो एक छोटे जंगल के पास के गाँव में रहता है, जहाँ आदमखोर चीतों का खतरा हमेशा बना रहता है।  वैसाख़ निर्देशित इस फिल्म को राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफर का पुरस्कार पीटर हेंस को दिया गया है। पुलिमुरुगन का संगीत गोपी सुन्दर ने तैयार किया है।  पुलिमुरुगन के दो गीतों कादनयुम कालचीलाम्बे और मानथे मारिकुरुम्बे को भी दूसरे गीतों के साथ  ऑस्कर की श्रेष्ठ मौलिक गीत की श्रेणी के लिए नामित करने पर विचार किया जायेगा। 

Thursday 28 September 2017

ऑस्कर अवार्ड्स में पाकिस्तान की दो फ़िल्में

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ९०वे ऑस्कर अवार्ड्स में विदेशी फिल्मों की श्रेणी में इस साल पाकिस्तान की दो फ़िल्में शामिल की गई है।  एक फिल्म पाकिस्तान से भेजी गई है।  दूसरी फिल्म यूनाइटेड किंगडम ने भेजी है।  यूके द्वारा अकैडमी अवार्ड्स के लिए भेजी गई, फिल्म माय प्योर लैंड का निर्माण लन्दन में जन्मे फिल्मकार सरमद मसूद द्वारा बनाई गई है।  यह फिल्म पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की महिला नाज़ो धरेजो के जीवन पर केन्द्रित है।  नाज़ो ने अपने पिता के खेत बचाने के लिए  २०० डाकुओं से लोहा लिया था ।  इस फिल्म की शूटिंग लाहौर में की गई है।  फिल्म में सोहाई अली अबरो, सलमान अहमद खान, रज़िया मलिक, तय्यब
अफज़ल और इमान फातिमा की मुख्य भूमिका में हैं।  दूसरी पाकिस्तान से भेजी गई फिल्म का टाइटल सावन है।  यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है।  एक नौ साल के अपाहिज बच्चे को उसके पिता द्वारा मरने के लिए जंगल में छोड़ दिया जाता है।   लेकिन,वह अपाहिज बच्चा अपनी जिजीविषा के सहारे बड़ी कठिनाइयां झेलने के बावजूद घर वापस पहुँच  जाता है।  इस फिल्म में अपाहिज बच्चे का किरदार करम हुसैन ने की है।  उसकी माँ का किरदार नजीबा फैज़ ने की है।  इस फिल्म का निर्देशन सिनेमेटोग्राफर फरहान आलम ने किया है।  इस फिल्म के साथ ख़ास बात यह है कि फिल्म की एडिटिंग भारत के फिल्म एडिटर असीम  सिन्हा ने की है।  उन्होंने बॉलीवुड की ज़ुबैदा जैसी फिल्म की एडिटिंग की थी।  ऑस्कर अवार्ड्स ४ मार्च २०१८ को  दिए जायेंगे।  

Monday 27 February 2017

बेस्ट पिक्चर के विवाद में फंसे ८९वे ऑस्कर अवार्ड्स

शायद ऑस्कर अवार्ड्स के ८९ साल में इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स ड्रामा से भरपूर थे।  डोनाल्ड ट्रम्प के सात देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक के आदेश ने ऑस्कर पुरस्कारों पर भी प्रभाव डाला था।  द सेल्समैन फिल्म के डायरेक्टर ने अमेरिका आने से इनकार कर दिया। होस्ट जिमी केमेल ने डोनाल्ड ट्रम्प की पालिसी पर तंज कसने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। क्लाइमेक्स आया बेस्ट पिक्चर अवार्ड्स के ऐलान पर।  इस पुरस्कार के प्रेजेंटर वारेन बेट्टी ने लिफाफा खोला।  थोड़ी लंबी ख़ामोशी के बाद लिफाफा फाये डुनावे को सौंप दिया।  डुनावे ने ला ला लैंड के नाम का ऐलान कर दिया।  उस समय, जब ला ला लैंड की टीम स्टेज पर ख़ुशी मना रही थी, होस्ट जिमी केमेल स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने ऐलान किया कि फाये डुनावे ने बेस्ट एक्ट्रेस रोल के लिफ़ाफ़े का नाम पढ़ा था।  इसके बाद मूनलाइट को बेस्ट पिक्चर घोषित कर दिया गया।  मूनलाइट की पूरी टीम ख़ुशी में डूबी हुई थी।  उधर ला ला लैंड से जुड़े लोग इस अजीबोगरीब परिस्थिति में भी खुद पर नियंत्रण रखे हुए थे।  मज़े की बात यह थी कि ऑस्कर की ऑफिसियल वेबसाइट भी बेस्ट पिक्चर अवार्ड का ऐलान होने के बाद काफी देर तक ला ला लैंड का नाम दिखा रही थी। इस मामले में लिफाफा खोलने वाले वारेन बैटी ने सफाई दी, "मैंने लिफाफा खोला।  लिफ़ाफ़े में एमा स्टोन ला ला लैंड लिखा था।  मैं इसे देख कर ही कभी एमा स्टोन और कभी आप लोगों को देख रहा था।  मैं मज़ाकिया लगने की कोशिश नहीं कर रहा था।" उधर चकित एमा स्टोन कह रही थी, "मेरा लिफाफा तो पूरे समय मेरे पास ही था। तब यह गलती कैसे हो गई।"
मूनलाइट की टीम 
इस प्रकार जैसी की उम्मीद की जा रही थी ला ला लैंड बेस्ट पिक्चर का अवार्ड नहीं जीत सकी।  वह बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के दो मुख्य अवार्ड जीत सकी ।  इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म ने प्रोडक्शन डिजाईन (डेविड वास्को), सिनेमाटॉग्राफी (लिनस सैंडग्रेन), बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (जस्टिन हुर्वित्ज), बेस्ट ओरिजिनल सांग (सिटी ऑफ़ स्टार्स ), बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल (एमा स्टोन) और डायरेक्शन (डेमियन कैज़ेल) की श्रेणियों में भी ऑस्कर जीते।  कैसी एफलेक को फिल्म मेनचेस्टर बय द सी के लिए बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल  का ऑस्कर मिला। जहाँ, इस कैटेगरी में ला ला लैंड के रयान गॉस्लिंग को निराश  हाथ लगी, वहीँ फिल्म में उनकी नायिका एमा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का ऑस्कर जीत पाने में सफल हुई।  वाइला डेविस ने फिल्म फेंसेस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता।  महर्शल अली ने मूनलाइट के लिए सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता।  मूनलाइट ने बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता।  यह पुरस्कार बैरी नेनकिंस और टेरेल एल्विन मस्क्रेनी को मिला।  टेरेल का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था।  ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मैनचेस्टर बय द सी के केनेथ लोनेर्गन को मिला।  जूटोपिया को एनिमेटेड फीचर केटेगरी का ऑस्कर मिला तो सिंग को शार्ट फिल्म (लाइव एक्शन) और पाइपर को शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड) श्रेणी के ऑस्कर मिले। विजुअल इफेक्ट्स केटेगरी में द जंगल बुक (रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्डेज़, एंड्रू आर जोंस और डान लेमन),  साउंड मिक्सिंग केटेगरी में हैकसॉ रिज (केविन ओकनेल, एंडी राइट, रॉबर्ट मैकेंज़ी और पीटर ग्रेस), फिल्म एडिटिंग की श्रेणी में हैकसॉ रिज (जॉन गिल्बर्ट), साउंड एडिटिंग की श्रेणी में अराइवल (सिल्वैन बेलमारे), मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर सुसाइड स्क्वाड (अलेसांद्रो बेर्तोल्ज़्ज़ि, गिओर्गिओ ग्रेगोरिनी और क्रिस्टोफर नेल्सन) को मिले।  
कुछ ऐसे उतर गया रयान गोस्लिंग का चेहरा 

ख़ुशी मनाती  ला ला लैंड की टीम 
क्या क्या हो गया ! मूनलाइट है बेस्ट पिक्चर !!







द सेल्समैन का डायरेक्टर नहीं पहुंचा ऑस्कर लेने

विदेशी भाषा की फिल्मों की श्रेणी में ईरानी फिल्म द सेल्समैन ने ऑस्कर जीता।  इस फिल्म के निर्देशक असगर फरहाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान सहित सात देशों के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने के विरोध में ऑस्कर समारोह में शामिल न होने का फैसला किया था।  उसी समय यह तय सा हो गया था कि द सेल्समैन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का ऑस्कर जीतेगी।  असगर की नामौजूदगी में उनका बयान पढ़ा गया।  जिसमे असगर ने अमेरिकी सरकार द्वारा उनके देश (ईरान) का अपमान करने के लिए अमेरिका न आने का उल्लेख किया था।  असगर का यह दूसरा ऑस्कर था।  वह २०१२ में भी फिल्म द सेपरेशन के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।  

Saturday 25 February 2017

द अकैडमी अवार्ड्स

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार ऑस्कर अवार्ड्स २६ फरवरी को घोषित  किये जायेंगे।  श्रेष्ठ फिल्म (बेस्ट पिक्चर) की श्रेणी में ९ फिल्मों के नामों का ऐलान हो चूका है।  इनमे से किसी एक को २६ फरवरी के विजेता घोषित किया जायेगा।  इसके  अलावा अन्य दूसरी श्रेणियों में भी नामांकन का ऐलान किया जा चुका है।  आइये जानते हैं कौन कौन सी फिल्म, कौन कौन एक्टर-एक्ट्रेस और एनीमेशन मूवीज ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं -
श्रेष्ठ फिल्म (बेस्ट पिक्चर)- इस श्रेणी में अराइवल, फेंसेज़, हैक्सा रिज, हेल ऒर हाई वॉटर, हिडन फिगर्स, ला ला लैंड, लायन, मेनचेस्टर बय द सी और मूनलाइट जैसी नौ फ़िल्में नामित हैं।
अराइवल-
बारह स्पेसक्राफ्ट रहस्यमय तरीके से पृथ्वी पर उतरते हैं, जिनमे एलियंस हैं।  भाषाई प्रोफेसर लुइस बैंक्स को उनकी भाषा समझने लिए तैनात किया जाता है।  निर्देशक डेनिस विलेनुवे की इस रहस्य ड्रामा से भरपूर विज्ञान फंतासी फिल्म के निर्माताओं शॉन लेवी, डान लेविन, आरोन रैडर और डेविड लिंडे का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  अराइवल को सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग। प्रोडक्शन डिजाईन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
फेंसेज़-
ट्रॉय मैक्सन पूर्व खिलाड़ी है और अपनी पत्नी रोज और किशोर बेटे कोरी के साथ पिट्सबर्ग में रिटायर लाइफ जी रहा है। उसके मन में बेसबॉल और ज़िन्दगी के प्रति कड़वाहट भरी है।  इससे मैक्सन और फुटबॉल के उदीयमान खिलाड़ी कोरी के साथ उसके सम्बन्ध खराब होने लगते हैं।  निर्माता स्कॉट रूडिन और फिल्म के निर्देशक और एक्टर डेंजेल वाशिंगटन का बेस्ट एक्टर की श्रेणी में आठंवा ऑस्कर नॉमिनेशन हैं।  फिल्म के एक अन्य निर्माता टॉड ब्लैक का यह पहला नामांकन है।  यह फिल्म बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित हुई है।
हैक्सा रिज-
निर्देशक मेल गिब्सन की यह फिल्म द्वितीय विश्व युध्द के दौरान अमेरिकन आर्मी के डेस्मंड टी डॉस की कहानी है, जो ओकिनावा के युद्ध में  लोगों पर गोलियां चलाने से इनकार कर देता है।  इस  बायोपिक फिल्म का नायक डेस्मंड पहला सैनिक था, जिसे बिना एक भी गोली चलाये मैडल ऑफ़ हॉनर दिया गया था।  फिल्म की निर्माता जोड़ी बिल मैकेनिक और डेविड पेरमुट का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है। इस फिल्म को बेस्ट एक्टर, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग, साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में भी नामांकन मिला है।
हेल ऒर हाई वाटर-
 डेविड मैकेंज़ी निर्देशित इस फिल्म में दो भाई टोबी और टेनर वेस्ट अपने खेत बचाने के लिए टेक्सास बैंक लूट लेते हैं।  टेक्सास रेंजर मार्कस हैमिलटन के रिटायरमेंट से पहले का यह आखिरी मामला है।  वह इस मामले की तह तक पहुंचता ही है कि। ...! निर्माता कार्ला हैकेन और जूली यॉर्न का यह पहला अकादमी नॉमिनेशन है।  फिल्म सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म एडिटिंग और ओरिजिनल स्क्रीप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित हुई है।
हिडन फिगर्स-
 साठ के दशक की शुरुआत में अफ्रीकी-अमेरिकी महिला गणितज्ञों की टीम तमाम बाधाओं के बावजूद नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान देती हैं।  थिओडोर मेलफी निर्देशित हिडन फिगर्स की निर्माता डोना गिगलिओटी का यह चौथा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  पीटर चेर्निन और जेन्नो टॉपिंग पहली बार और फैरेल विलियम्स दूसरी बार नामित हुए हैं।  फिल्म अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग और सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में भी नामित हुई है।
ला ला लैंड-
एक्टर बनने की इच्छुक मिया और जैज़ पियानिस्ट सेबेस्टियन शो बिज़नस में अपना मुकाम बनाने के लिए लॉस एंजेल्स में संघर्ष कर रहे हैं।  निराशा के इस  दौर में भी वह अपने बीच पैदा प्यार को भी सींचने  की कोशिश करते हैं।   फिल्म के निर्देशक डेमियन कैज़ेल हैं।  निर्माता फ्रेड बर्जर और जॉर्डन होरोविट्ज का यह पहला और मार्क प्लाट का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  ला ला लैंड बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाईन, डायरेक्शन, एडिटिंग, ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर, ओरिजिनल सांग, प्रोडक्शन डिजाईन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग सहित १४ श्रेणियों में नामित हुई है।
लायन-
 पांच साल का सारू अपने परिवार  से बिछुड़ जाता है।  बड़े होने पर वह टेक्नोलॉजी के जरिये कलकत्ता में अपने परिवार की खोज करता है।  गार्थ डेविस निर्देशित लायन एंजी फील्डर का पहला और एमिल शर्मन और लैन कैनिंग का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  फिल्म सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, ओरिजिनल स्कोर और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी नामित है।
मेनचेस्टर बय द सी-
अपने भाई की मौत की खबर पा कर अप्रेंटिस ली शैंडलर अपने गाँव वापस आता है।  अब  उसे गाँव में अपने अनाथ भतीजे की देखभाल भी करनी है और अपने दुःख को भी काबू रखना है।  केनेथ लोनेर्गन निर्देशित इस फिल्म के निर्माता मैट डैमन इससे पहले चार बार - बतौर एक्टर तीन बार और एक बार बतौर लेखक नामित हो चुके हैं।  किम्बर्ली स्टीवार्ड, क्रिस मूर, लॉरेन बेक और केविन जे वाल्श का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  फिल्म बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, डायरेक्शन और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित है।
मूनलाइट-
एक अश्वेत युवा बचपन से दुनिया में अपना मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म के निर्देशक बैरी जेनकिन्स है।  यह एडेले रोमांसकी का पहला, जेरेमी क्लिनर का चौथा और डेडे गार्डनर का पांचवा नॉमिनेशन है।  मूनलाइट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, एडिटिंग, ओरिजिनल स्कोर और अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले राइटिंग की श्रेणी में भी नामित है।
श्रेष्ठ अभिनेता (एक्टर इन लीडिंग रोल)- इस श्रेणी में कैसी एफलेक, एंड्रू गारफील्ड, रयान गॉस्लिंग, वैगो मॉर्टेंसन और डेंजेल वाशिंगटन नामित हैं।
कैसी एफलेक-
फिल्म मेनचेस्टर बय द सी में अप्रेंटिस ली शैंडलर के किरदार के लिए नामित होने वाले कैसी २००७ में द असैसिनेशन ऑफ़ जेसे जेम्स के लिए सपोर्टिंग एक्टर की  श्रेणी में नामित हो चुके हैं।
एंड्रू गारफील्ड-
हैकसॉ रिज में  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लोगों पर गोली चलाने से इनकार करने वाले सैनिक डेस्मंड डॉस की भूमिका के नामित एंड्रू गारफील्ड का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।
रयान गॉस्लिंग-
जाज जैज़ पियानिस्ट सेबेस्टियन के किरदार के लिए नामित रयान गॉस्लिंग २००६ में हाफ नेल्सन के लिए भी नामित हो चुके हैं।
वैगो मॉर्टेंसन-
कैप्टेन फैंटास्टिक में पैसिफिक नार्थवेस्ट में अपने  छह बच्चों का पालन कर रहे बेन की भूमिका के लिए नॉमिनेशन पाने वाले वेगो भी २००७ में ईस्टर्न प्रोमिसेज़ के लिए नामित हो चुके हैं।
डेंजेल वाशिंगटन-
फेंसेज़ में ट्रॉय मैक्सन के किरदार के लिए नॉमिनेशन पाने वाले डेंजेल का यह आठवां ऑस्कर नॉमिनेशन है।  वह ट्रेनिंग डे (२००२) और ग्लोरी (१९८९) के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। वह फेंसेज़ के दो नॉमिनेशन के अलावा फ्लाइट (२०१२), द हरिकेन (१९९९), मालकम एक्स (१९९२)  और क्राई फ्रीडम (१९८७) के लिए भी नामित हो चुके हैं।
श्रेष्ठ अभिनेत्री (एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल)- इस श्रेणी में इसाबेल हुपर्ट, रूथ नेगा नताली पोर्टमैन, एमा स्टोन और मेरील स्ट्रीप जैसी वरिष्ठ अभिनेत्रियां नामित हैं।
इसाबेल हुपर्ट-
एल्ले में बलात्कार के बावजूद मदद के लिए पुलिस के पास नहीं जाने वाली, बल्कि खुद ही अपराधियों का पता लगा कर उन्हें सज़ा देने वाली सफल सीईओ मिशेल का किरदार करने के लिए नामित इसाबेल हुपर्ट का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।
रूथ नेगा-
 फिल्म लविंग के अपने श्वेत पति को पाने के लिए अमेरिकी कानून में बदलाव की लड़ाई लड़ने वाली अफ्रीकन अमेरिकन महिला मिल्ड्रेड का किरदार  करने के कारण रूथ नेगा को यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है।
नताली पोर्टमैन-
फिल्म जैकी में अमेरिका के पहली महिला जैकी केनेडी का किरदार करने के लिए नताली पोर्टमैन का यह तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  इससे पहले वह ब्लैक स्वान (२०१०) और क्लोज़र (२००४) के लिए भी नामित हो चुकी हैं।  
एमा स्टोन-
ला ला लैंड की उदीयमान गायिका मिया के किरदार के लिए एमा स्टोन का नामांकन उनका ऑस्कर के लिए दूसरा नामांकन हैं। २०१४ में वह फिल्म बर्डमैन में सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामित हुई थी।  
मेरील स्ट्रीप-
फ्लोरेंस फोस्टर जेनकिन्स में टाइटल रोल करने वाली हॉलीवुड की सबसे वरिष्ठ एक्ट्रेस मेरील स्ट्रीप का यह बीसवां ऑस्कर नॉमिनेशन है।  वह इनटू द वुड्स (२०१४), ऑगस्ट: ओसेज काउंटी (२०१३), जूली एंड जूलिया (२००९), डाउट (२००८), द डेविल वेअर्स प्रादा (२००६), अडॉप्टेशन (२००२), म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट (१९९९), वन ट्रू थिंग (१९८८), द ब्रिजेज ऑफ़ मैडिसन काउंटी (१९९५), पोस्टकार्ड फ्रॉम द एज (१९९०), अ क्राई इन द डार्क (१९८८), आयरनवीड (१९८७), आउट ऑफ़ अफ्रीका (१९८५), सिल्कवुड (१९८३), द फ्रेंच लैफ्टिनेंटस वुमन (१९८१) और द डियर हंटर (१९७८) के लिए नामित होने के अलावा द आयरन लेडी (२०११), सोफीज़ चॉइस (१९८२)और क्रैमर वर्सेज क्रैमर (१९७९) के लिए ऑस्कर अवार्ड्स जीत चुकी हैं।   
एनिमेटेड फीचर फिल्म- इस श्रेणी की एनीमेशन फिल्मों में कुबो एंड द टू स्ट्रिंग्स, मोआना, माय लाइफ ऐज आ ज़ूशीनी, द रेड टर्टल और जूटोपिया के नाम शामिल हैं।   
कुबो एंड द टू स्ट्रिंग्स-
युवा कुबो को अपने पिता की तीन चीज़ों की तलाश हैं, जिनसे वह अपनी जादूगरी की ताकत फिर हासिल कर सकता है। फिल्म के निर्माता अरियाने सुटनर पहली बार तथा निर्माता- निर्देशक ट्रेविस नाइट दूसरी बार (पहला नामांकन द बॉक्सट्रॉल्स (२०१४)) ऑस्कर नॉमिनेशन पा रहे हैं।  इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स की श्रेणी में भी नामांकन मिला है। 
मोआना-
किशोरी मोआना को समुद्र से प्यार है।  मगर पिता की हिदायत है कि वह पोलीनेसियन आइलैंड की सीमा से आगे न जाए।  लेकिन, जब मोआना के घर को खतरा पैदा होता है तो वह सीमा भी पर करती है और एक डेमी गॉड मोई से मदद भी पाती है। फिल्म के निर्माता ओसनेट शुरुर का पहला तथा निर्देशक जॉन मस्कर का दूसरा और निर्देशक रॉन क्लेमेंट्स का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  
माय लाइफ ऐज अ ज़ूशीनी-
शराबी माँ की मौत के बाद ज़ूशीनी अनाथालय में आ जाता हैं, जहां उसके जैसे तमाम बच्चे हैं।  वह उन बच्चों से दोस्ती भी करता है और बड़े होकर अपने और सबके भविष्य बनाने की तैयारी भी करता है।  निर्माता क्लाड बरास और मैक्स कार्ली का यह पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।  
द रेड टर्टल-
एक नाविक समुद्र के किनारे वीरान द्वीप में फंस जाता है। वह जितनी बार नाव बना कर समुद्र पर करने की कोशिश करता है, एक बड़ी लहर और विशालकाय लाल कछुआ उसके हर प्रयास असफल कर देते है। फादर एंड डॉटर (२०००) के लिए ऑस्कर जीत चुके माइकल डुडौक डिविट का यह तीसरा नॉमिनेशन है।  वह द मोंक एंड द फिश (१९९४) के लिए नामित हो चुके हैं। यह द विंड राइजेज के बाद निर्माता ताशियो सुजुकी का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है।  


जूटोपिया-
खरगोश जुडी होप्स जूटोपिया में तैनात धोखेबाज़ पुलिस वाला है।  वह एक मामले को सुलझाने के दौरान दुष्ट लोमड़ी के संपर्क में आता है। निर्देशक बायरन होवार्ड और रिच मूर का यह दूसरा नामांकन है।  इससे पहले बायरन बोल्ट (२००८) और रिच रेक-इट राल्फ (२०१२) के लिए नामित हो चुके हैं। निर्माता क्लार्क स्पेंसर पहली बार ऑस्कर समारोह में मौजूद होंगे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १ बिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नस कर चुकी है। 

Wednesday 25 January 2017

टाइटैनिक और आल अबाउट ईव के साथ ला ला लैंड



दुनिया के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित फिल्म अवार्ड्स ' ८९ वे अकैडमी अवार्ड्स' (द ऑस्कर्स) का ऐलान कर दिया गया है।  जैसी कि  उम्मीद की जा रही थी म्यूजिकल रोमांस फिल्म ला ला लैंड पर वोट बरस पड़े।  इस फिल्म को भिन्न १४ श्रेणियों में नामित किया गया। इस प्रकार से ला ला लैंड रिकॉर्ड नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों टाइटैनिक और आल अबाउट ईव के साथ आ गई। ड्रामा फिल्म आल अबाउट ईव (१९५०) ने १४ नॉमिनेशन में से श्रेष्ठ फिल्म सहित छह श्रेणियों के ऑस्कर जीते। ऑस्कर अवार्ड्स जीतने के लिहाज़ से ला ला लैंड को टाइटैनिक से चुनौती है।  टाइटैनिक ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर सही ११ श्रेणियों के ऑस्कर जीते।  ला ला लैंड को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाईन, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट ओरिजिनल सांग की श्रेणी में दो नॉमिनेशन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन, बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में नॉमिनेशन मिले हैं।  ला ला लैंड के बाद सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म मूनलाइट रही।  इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी नामांकन मिले हैं।  इस साल के ऑस्कर पुरस्कार नॉमिनेशन  में कुल छह अश्वेत एक्टर्स को नॉमिनेशन मिले हैं।  इस प्रकार से यह पुरस्कार 'ऑस्कर्स सो वाइट' के टैग से छुटकारा पा सकेंगे।  बेस्ट पिक्चर की दौड़ में शामिल नौ फिल्मों में अराइवल एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस बार एक्टर-डायरेक्टर मेल गिब्सन फिल्म हैक्सा रिज के लिए बेस्ट  डायरेक्टर की श्रेणी में नामित हुए हैं।  बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित फिल्मों में अराइवल, हैक्सा रिज, हेल ऒर  हाई वाटर, हिडन फिगर्स, ला ला लैंड, मेनचेस्टर बय द सी, लायन और मूनलाइट के नाम शामिल हैं। बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में मेल गिब्सन के अलावा डेमियन कैज़ेल, केनेथ लोनेरगन, बैरी जेनकिन्स और डेनिस विलेनुवे के नाम शामिल है।  श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में इसाबेले हुपेर्ट, रूथ नेग्ग, नताली पोर्टमैन, एमा स्टोन और मेरील स्ट्रीप तथा श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में कैसी अफ्फ्लेक, एंड्रू गारफील्ड, रयान गोसलिंग, विगो मोर्टेनसेन और डेंजेल वाशिंगटन के नाम शामिल हैं।  ऑस्कर विजेताओं के नाम २६ फरवरी को घोषित किये जायेंगे।  

Saturday 27 February 2016

क्या लिओनार्डो डिकेप्रिओ जीतेंगे ऑस्कर !

ऑस्कर पुरस्कारों की जूरी इस साल परेशान है।  ऑस्कर अवार्ड्स में नॉमिनेशन को लेकर बावेला मचा हुआ है।  हालाँकि,  हॉलीवुड में डॉल्बी थिएटर में २८ फरवरी की शाम होने जा रहे ऑस्कर समारोह को अश्वेत अभिनेता और कॉमेडियन क्रिस रॉक होस्ट का रहे हैं।   लेकिन, पुरस्कारों के लिए फिल्मों के चुनाव में केवल सफ़ेद चमड़ी वाले कलाकारों और तकनीशियन को तरजीह दिए जाने के कारण रंगभेद पर बहस छिड़ चुकी है।  घबराई ऑस्कर एकेडेमी ने ऑस्कर पुरस्कारों के लिए फिल्मों के चुनाव सम्बन्धी नियमों में कुछ बदलाव किये जाने का ऐलान भी किया है।  इस बार बेस्ट पिक्चर की केटेगरी में घमासान मचा हुआ है ।  ऑस्कर पुरस्कारों की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में पहले पांच फ़िल्में शामिल की जाती थी।  लेकिन, २००६ से नियमों में बदलाव करते हुए दस फ़िल्में शामिल की जाने लगी, ताकि नॉमिनेशन के कारण कोई अच्छी फिल्म छूट न जाये।  इसका परिणाम यह हुआ है कि इस साल बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में द बिग शार्ट, ब्रिज ऑफ़ स्पाईज, ब्रुकलिन, मैड मैक्स फरी रोड, द मर्शियन, द रेवनैंट, रूम और स्पॉटलाइट ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं।  आम तौर पर ऑस्कर सेरेमनी के नज़दीक आने से काफी पहले यह साफ़ हो जाता है कि कौन दो फ़िल्में सबसे आगे रहेंगी।  लेकिन,  इस  साल अभी तक तीन फ़िल्में द रेवनैंट, द बिग शार्ट और स्पॉटलाइट खुद को कमतर साबित होने देना नहीं चाहती।  उस पर मैड मैक्स फरी रोड भी दावा ठोके बैठी है।  वैसे उसका दावा तकनीकी श्रेणियों में ही गंभीर लगता है।
क्या चौथी बार ऑस्कर विजेता एक्टर साबित होंगे डिकेप्रिओ !
इस साल का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अभिनेता लिओनार्डो डीकेप्रिओ इस साल फिल्म द रेवनैंट के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी ले जा पाएंगे।  लिओनार्डो तीन बार से ऑस्कर की श्रेष्ठ पांच अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल किये जा रहे हैं।  वह पहली बार फिल्म द एविएटर (२००५) में होवार्ड ह्यूजेज की भूमिका के लिए नामित हुए थे।  फिर २००७ में वह ब्लड डायमंड के लिए नामित हुए।  तीसरी बार वह २०१४ में द वुल्फ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट के लिए नामित हुए। लेकिन, तीनों ही बार ऑस्कर जूरी ने उन्हें नकार दिया ।  इसीलिए, इस साल भी उनके आलोचक अंदाज़ा लगा रहे हैं कि लिओनार्डो बेस्ट एक्टर साबित नहीं होने जा रहे।  वैसे यदि कराये गए पोल की बात की जाये तो ७३ प्रतिशत लोग लिओनार्डो डीकेप्रिओ के इस साल ऑस्कर जीतने का दावा कर रहे हैं।
द रेवनैंट को १२ नॉमिनेशन
इस साल एकेडेमी अवार्ड्स में सबसे ज़्यादा १२ नॉमिनेशन द रेवनैंट को मिले हैं।  द रेवनैंट के ठीक पीछे है १० ऑस्कर नॉमिनेशन के साथ मैड मैक्स फरी रोड।  ऐसा दूसरी बार होगा जब निर्देशक अलेजैंड्रो जी इनरितु की फिल्म सबसे ज़्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन पा रही है।  पिछले साल अलेजैंड्रो की फिल्म बर्डमैन ने सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन पाये थे।  ऑस्कर पुरस्कार निकट आते आते कयासों का बाज़ार गर्म हो जाता है।  इस साल भी अनुमान-दर-अनुमान लगाए जा रहे हैं। अनुमान किया जा रहा है कि किस केटेगरी में कौन-सी फिल्म बेस्ट साबित होगी। अटकलें हैं कि बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म शॉक, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री एमी, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट अ गर्ल इन द रिवर, बेस्ट एनिमेटेड शार्ट फिल्म वर्ल्ड ऑफ़ टुमारो बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म इनसाइड आउट,  बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म सन ऑफ़ सॉल साबित होने जा रही है।  बेस्ट ओरिजिनल सांग की केटेगरी में द हंटिंग ग्राउंड के गीत टिल इट हैप्पेंस टू यू को ऑस्कर ट्रॉफी मिल सकती है।  अगर ऐसा होता है तो लेडी गागा के साथ गीत लिखने वाली और आठ बार की ऑस्कर नॉमिनी डिएन वारेन का ऑस्कर ट्रॉफी अपने घर ले जाने का सपना पूरा हो जायेगा।  बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का पुरस्कार द हेटफुल एट के एंनिओ मोरीकन को मिलने की संभावना है। हालाँकि, निर्देशक जॉर्ज मिलर की फिल्म मैड मैक्स फरी रोड को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित दस श्रणियों में नॉमिनेशन मिला है।  लेकिन, इस फिल्म के टेक्निकल केटेगरी में बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स, बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग और बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन के पुरस्कार ही जीतने की संभावना है। सैंडी पॉवेल दो फिल्मों कैरोल और सिंड्रेला के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन की श्रेणी में नॉमिनेट हुई है।  वह अब तक १२ बार नॉमिनेट हो चुकी हैं।  वह शेक्सपीअर इन लव, द एविएटर और द यंग विक्टोरिया के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के ऑस्कर जीत चुकी हैं।  बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का अवार्ड द रेवनैंट के सिनेमेटोग्राफर इम्मानुएल लुबेज़्की जीत सकते हैं।  द बिग शार्ट के चार्ल्स रैन्डोल्फ और एडम मैका्य को बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिल सकता है।  जहाँ तक मौलिक पटकथा का सवाल है यह स्पॉटलाइट के जॉश सिंगर और टॉम मैकार्थी को ही मिलने जा रहा है।
ऑस्कर पुरस्कारों की प्रमुख छह श्रेणियों बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड्स क्रमशः द डेनिश गर्ल की अलिसिआ विकंदर, क्रीड के सीलवेस्टर स्टैलोन, रूम की ब्री लार्सन, द रेवनैंट के लिओनार्डो डि केप्रिओ, द रेवनैंट के अलेजैंड्रो इनरितु  और  द बिग शार्ट को मिल सकता है।  उल्लेखनीय है कि क्रीड को सपोर्टिंग एक्टर के अलावा दूसरी किसी श्रेणी में नॉमिनेशन नहीं मिला है।  इसलिए इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सीलवेस्टर स्टेलोन के लिए ऑस्कर का सांत्वना पुरस्कार बताया जा रहा है।    
आजकल ऑस्कर पुरस्कारों में बांटे जा रहे ऑस्कर्स गिफ्ट बैग चर्चा में हैं।  दो लाख डॉलर की कीमत वाले इनबैगो  में लक्ज़री गिफ्ट्स हैं।  ५५ हजार डॉलर कीमत की इजराइल की सैर, ४५ हजार डॉलर  कीमत का जापान टूर के अलावा २७५ डॉलर का टॉयलेट पेपर कुछ ख़ास है।  इस बैग को डिस्टिंक्टिव एसेट्स कंपनी ऑस्कर के सेलिब्रिटीज को दे रही हैं।  हालाँकि, कंपनी का कहना है कि यह गिफ्ट बैग सेलिब्रिटी को इस लिए  दिए जा रहे हैं ताकि वह उनके प्रोडक्ट प्रमोट करें।  लेकिन, एकेडेमी को इस पर ऐतराज़ है।  कंपनी ने दस साल पहले ऐसे बैग बांटने शुरू किये थे।  वह इन बैग को यह कह कर देती है कि एवरीवन वीनस एट द ऑस्कर्स ! नॉमिनी गिफ्ट बैग्स' ।  २००६ में एकेडेमी ने इन पुरस्कारों को बांटने से रोक दिया।  अमेरिका का इनकम टैक्स विभाग भी इन बैग्स को आमदनी मानते हुए टैक्स माँगने लगा।  इस साल फिर, जब यह कंपनी इन बैग्स को ऑस्कर का नाम उपयोग करते हुए बांटने लगी, तब एकेडेमी ने उसे कानूनी नोटिस जारी कर दिया।