Showing posts with label Vicky Kaushal. Show all posts
Showing posts with label Vicky Kaushal. Show all posts

Friday 31 August 2018

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ

अभिनेता विक्की कौशल फिल्म  मनमर्ज़ियाँ में विक्की नामक एक किरादर निभा रहे है।

यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है।

यह किरदार एक मनमौजी और शरारती किस्म का है।

इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए कि उन्होंने फिल्म के इस किरदार के लिए अपनी हेयर स्टाइल में अज़ब और गज़ब बदलाव करना भी मंज़ूर कर लिया। 

फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में।

हेयर स्टाइल में और एक खासियत है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बालों के साथ नक्काशी  की गयी है। कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है। साथ ही फूल भी बना हुआ है, जो कि हेयर स्टाइल को और निखार रहा है।

जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लांच हुए है तब से विक्की और चर्चा में आगए है हेयर स्टाइल के कारण।  उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में मनमर्ज़ियाँ के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है। यह कहना सही होगा की मनमर्ज़ियाँ हेयर स्टाइल डिमांड में है। 



अभिषेक बच्चन , तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ीयाँ १४  सितंबर को सभी सिनेमा घरो में प्रदशित होने वाली है ।


स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 25 August 2018

चीन पर लगी हैं अमिताभ बच्चन की आँखें २

आँखें (२००२) का एक दृश्य 
क्या, अमिताभ बच्चन की निगाहें चीन पर लगी हैं ?

ऐसा कहे जाने की वजह है।

२००२ में रिलीज़ अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म आँखे २ पर काम शुरू हो चुका है।

इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया है।

फिल्म आँखें २ का निर्देशन अनीस बज़्मी करेंगे।

खबर है कि अमिताभ बच्चन को ऑंखें २ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी।

खबर यह भी है कि इस फिल्म में जैकी  चैन को भी लिया जा सकता है।

इस फिल्म की शूटिंग चीन में होगी।  आँखे २ की कहानी, चीन में कैसिनो चलाने वाले पर केंद्रित होगी।

इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में शुरू होगी तथा फिल्म को २०२० के शुरू में रिलीज़ किया जा सकता है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के सह नायकों का चुनाव भी किया जाना है।  खबर है कि  सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल के नामों पर विचार चल रहा है।

लेकिन, इरोस एंटरटेनमेंट ने किसी दूसरे नाम का ऐलान नहीं किया है।

यहाँ बताते चलें कि हिंदी फिल्म निर्माताओं की निगाहें चीन के बाजार पर भी लगी हुई हैं। चीनी बॉक्स ऑफिस पर, दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा, सीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम की सफलता से, हिंदी फिल्म निर्माताओं का उत्साह बढ़ा है।

इस शुक्रवार रिलीज़ मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की एक हैप्पी चीन से है।

फिर स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 9 August 2018

इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त

करण जौहर ने, अपने प्रशंसकों को सुबह सुबह अपने तीन ट्वीट्स से चौंका दिया।  उन्होंने इन ट्वीट्स के जरिये अपनी फिल्म के टाइटल, फिल्म की स्टार  कास्ट और क्रू तथा कथानक के बारे में बताया।

करण जौहर जिस फिल्म का लम्बे समय से ऐलान करना चाहते थे, उसका ऐलान हो ही गया। इस फिल्म का टाइटल तख़्त होगा।

यह तख़्त होगा मुग़ल साम्राज्य के तख़्त के लिए युद्ध का।

करण जौहर ने लिखा, "इतिहास के पन्नों से अविश्वसनीय कहानी....मुग़ल तख़्त के लिए महाकाव्य युद्ध...एक परिवार की कहानी, लालसा, लालच, धोखा...प्यार और राज्यारोहण...तख़्त प्यार के लिए युद्ध है।"

ट्वीट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी था, जिसमे अंग्रेजी में तख़्त लिखा हुआ था। उर्दू में सिंहासन को तख़्त कहा जाता है।

इस ट्वीट से इतना तो मालूम हो ही गया था कि फिल्म पीरियड कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी।  इसमें रोमांस होगा।  तख़्त के लिए संघर्ष होगा।

कोई ६-७ मिनट बाद करण जौहर ने दूसरा ट्वीट किया।

इस ट्वीट से फिल्म की कास्ट का पता चलता था।

ट्वीट के साथ लगे एक पोस्टर में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर के नाम दर्ज थे।

करण जौहर ने लिखा, "मैं तख़्त की कास्ट का ऐलान कर खुद को उत्तेजित और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

इस कास्ट से साफ़ है कि चाचा और भतीजी (अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर) एक साथ है। भूमिका क्या है पता नहीं। यह, धड़क के बाद, जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है।

अनिल कपूर के अलावा, फिल्म के नायक रणवीर सिंह इकलौते ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म की है। यह, रणवीर सिंह की, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत के बाद तीसरी ऐतिहासिक फिल्म है।

अनिल कपूर, एक काल्पनिक ऐतिहासक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पुकार कर चुके हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर की भी यह पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी।

दूसरे ट्वीट के २० मिनट बाद, करण जौहर ने फिल्म के लेखकों के  नाम का खुलासा किया। इस ट्वीट से साफ़  होता था कि फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित रॉय ने  लिखा है। फिल्म के संवाद हुसैन हैदरी और सुमित रॉय ने लिखे हैं।

करण जौहर ने लिखा, "आगे हैं उत्तेजनात्मक यात्रा...लेखक किसी फिल्म की धड़कन और आत्मा होते हैं! यह सज्जन लेखक सबसे आगे हैं।"

सुमित रॉय ने टेलीविज़न के लिए ऐतिहासिक शो चन्द्रगुप्त मौर्या लिखा था। हुसैन हैदरी ने गुडगाँवक़रीब क़रीब सिंगल और मुक्काबाज़ के गीत लिखे हैं।

करण जौहर के निर्देशन में तख़्त का पूरी दुनिया में प्रदर्शन २०२० में ही हो सकेगा।

गैंगस्टर टाइप  रोमांस की मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 April 2018

विकी कौशल का अमृता खानविलकर के साथ ‘लावनी डान्स’

धर्मा प्रोडक्शन की ११ मई को रिलीज होने जा रही फिल्म राजीमें आलिया भट, विकी कौशल और अमृता खानविलकर नजर आनेवाले हैं।

इस फिल्म के सेट पर अमृता खानविलकर और विकी कौशल की अच्छी दोस्ती हो गयी।

एक दिन पैकअप के बाद विकी कौशल और अमृता ने मराठी फिल्म नटरंगके वाजले के बाराइस गाने पर डान्स किया। 

सूत्रों के मुताबिक, एक दिन विकी युट्युब पर वाजले की बारायह मराठी गाना देख रहें थे। इस गाने में अमृता ने लावनी नृत्य किया हैं।

विकी को यह गाना काफी पसंद हैं। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी, की, यह अमृता का ही फेमस गाना हैं।

यूनिट में से किसी ने जब उनसे इस बात का जिक्र किया। तब उन्हें ताज्जुब हुआ।

अमृता का इस गाने में अलग लुक होने की वजह से विकी अपनी को-स्टार को पहचान नही पायें थे।

अमृता खानविलकर को इस बारे में पुछने पर वह कहती हैं, “ हाँ, विकी को यह गाना काफी सालों से पता था। लेकिन उसे यह बात नही पता थी कि यह मेरा ही गाना हैं। क्रु मेंबर से पता चलने पर वह दौडते हुए मेरे पास आयें और बोले, 'मैं तुम्हारा बहुत बडा फैन हूँ ।' 

दरअसल, ‘मसानफिल्म देखने के बाद मैं विकी की फैन हो गयी थी। लेकिन उनसे यह बात सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा।


अमृता आगे कहती हैं, “उस वक्त हम पटियाला में शूटिंग कर रहें थे। उस दिन पैक-अप के बाद विकी ने वाजले की बारापर डान्स करने की जिद पकडी।

रात को खाना खाने के बाद हमारी महफ़िल जमी। उसने मुझसे सारी स्टेप्स सिखी। फिर मैने और विकी ने इस गाने पर खूब डान्स किया।

स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक में लाश खोजेंगे ऋषि कपूर  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 1 February 2018

विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'

फिल्म अभिनेत्री राखी और गीतकार-फिल्म निर्देशक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार के बतौर निर्देशक करियर की पांचवी फिल्म राज़ी ११ मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज़ के ठीक १०० दिन पहले इसकी रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है । काउंटडाउन के पहले दिन राज़ी का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फर्स्ट लुक में अभिनेत्री अलिया भट्ट और अभिनेता विक्की कौशल मुस्कुराते हुए एक दूसरे को देख रहे हैं और पार्श्व में अंग्रेजी भाषा में हंड्रेड डेज टू गो लिखा नज़र आ रहा है। राज़ी, कश्मीर की पृष्ठभूमि पर, एक कश्मीरी औरत सहमत पर केन्द्रित है।  हरिंदर सिक्का के उपन्यास कालिंग सहमत पर आधारित इस फिल्म की कहानी नायिका सहमत के इर्दगिर्द ही घूमती है, जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर लेती है, ताकि पाकिस्तान की गुप्त सूचनाएं भारत की सुरक्षा एजेंसी को उपलब्ध कराई जा सकें। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अलिया भट्ट ने कश्मीरी औरत सहमत का किरदार किया है और उसके पाकिस्तानी पति विक्की कौशल बने हैं। हरिंदर सिक्का की किताब कालिंग सहमत कश्मीर की एक वास्तविक महिला पर आधारित है। हरिंदर ने उस महिला की पहचान छुपाने के लिए महिला के किरदार को सहमत नाम दे दिया था।  इस फिल्म में अलिया भट्ट एक युवा लड़की के किरदार में तो हैं ही, वह एक पत्नी भी बनी है और एक माँ भी। इस फिल्म में पहली बार अलिया भट्ट और सोनी राजदान की बेटी-माँ जोड़ी भी नज़र आयेगी। आलिया भट्ट ने फिल्म में पहली बार अपनी माँ के साथ ऑन स्क्रीन दृश्य भी किये हैं। फिलहाल से अपने निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाली मेघना गुलजार ने हार्ड हिटिंग विषयों पर ही ज्यादा फ़िल्में बनाई हैं। उनकी पिछली फिल्म तलवार, नॉएडा उत्तर प्रदेश के मशहूर आरुषी हत्याकांड पर, सीबीआई की जांच की समीक्षा करती थी। विवादस्पद विषय पर होने के कारण इस फिल्म तलवार को सफलता मिली थी। तलवार २ अक्टूबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस लिहाज़ से तलवार के लगभग तीन साल बाद मेघना की फिल्म राज़ी रिलीज़ हो रही है। क्या राज़ी को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समीक्षकों की प्रशंसा मिलेगी?