फिल्म अभिनेत्री राखी और गीतकार-फिल्म निर्देशक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार
के बतौर निर्देशक करियर की पांचवी फिल्म राज़ी ११ मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस
फिल्म की रिलीज़ के ठीक १०० दिन पहले इसकी रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है । काउंटडाउन के पहले दिन राज़ी का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फर्स्ट लुक में
अभिनेत्री अलिया भट्ट और अभिनेता विक्की कौशल मुस्कुराते हुए एक दूसरे को देख रहे
हैं और पार्श्व में अंग्रेजी भाषा में हंड्रेड डेज टू गो लिखा नज़र आ रहा है। राज़ी, कश्मीर की पृष्ठभूमि पर, एक कश्मीरी औरत सहमत पर केन्द्रित है। हरिंदर
सिक्का के उपन्यास कालिंग सहमत पर आधारित इस फिल्म की कहानी नायिका सहमत के इर्दगिर्द ही घूमती है, जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर लेती है, ताकि पाकिस्तान की गुप्त
सूचनाएं भारत की सुरक्षा एजेंसी को उपलब्ध कराई जा सकें। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म
में अलिया भट्ट ने कश्मीरी औरत सहमत का किरदार किया है और उसके पाकिस्तानी पति
विक्की कौशल बने हैं। हरिंदर सिक्का की किताब कालिंग सहमत कश्मीर की एक वास्तविक
महिला पर आधारित है। हरिंदर ने उस महिला की पहचान छुपाने के लिए महिला के किरदार को सहमत नाम दे
दिया था। इस फिल्म में अलिया भट्ट एक युवा लड़की के किरदार में तो हैं ही, वह एक पत्नी भी बनी है और
एक माँ भी। इस फिल्म में पहली बार अलिया भट्ट और सोनी राजदान की बेटी-माँ जोड़ी भी
नज़र आयेगी। आलिया भट्ट ने फिल्म में पहली बार अपनी माँ के साथ ऑन स्क्रीन दृश्य भी किये हैं। फिलहाल से अपने
निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाली मेघना गुलजार ने हार्ड हिटिंग विषयों पर ही
ज्यादा फ़िल्में बनाई हैं। उनकी पिछली फिल्म तलवार, नॉएडा उत्तर प्रदेश के मशहूर
आरुषी हत्याकांड पर, सीबीआई की जांच की समीक्षा करती थी। विवादस्पद विषय पर होने
के कारण इस फिल्म तलवार को सफलता मिली थी। तलवार २ अक्टूबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस
लिहाज़ से तलवार के लगभग तीन साल बाद मेघना की फिल्म राज़ी रिलीज़ हो रही है। क्या
राज़ी को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समीक्षकों की प्रशंसा मिलेगी?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 1 February 2018
विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'
Labels:
Alia Bhatt,
Meghna Gulzar,
Vicky Kaushal,
खबर है,
गर्मागर्म

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment