नागिन ३ के प्रसारण की तैयारियां तेज़ी पर हैं। इस शो का प्रसारण कलर्स
चैनल पर प्रसारित हो रहे शो चंद्रकांता के ख़त्म होने के बाद किया जायेगा। इस शो का
टीज़र कलर्स के यूके ट्विटर एकाउंट्स से जारी भी हो चुका है। इस टीज़र से शो की नागिनों
का चेहरा तो पता नहीं चलता, लेकिन इस टीज़र में दो आदमी एक लड़की को उठा कर ले जाते
दिखाए गए हैं। वह उस लड़की को एक ऎसी जगह फेंक देते हैं, जहाँ नागों का डेरा है। नाग आ कर उस लड़की को इर्दगिर्द घेर लेते हैं। शायद इन्ही नागों के बीच नागिन ३ की नागिन का जन्म होगा। जहाँ तक नागिन के
चेहरे की बात है, यह तो तय है कि नागिन और नागिन २ की शिवन्या और शेषा अदा खान का चेहरा इस शो में
नज़र नहीं आएगा। नागिन ३ में एक दो नहीं पूरी तीन नागिनें नज़र आयेंगी। बिग बॉस की
प्रतिभागी और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अपनी सेक्सी अदा दिखाने वाली अभिनेत्री करिश्मा
तन्ना, ये है मोहब्बतें की शगुन अनीता हसनंदानी और क़ुबूल है की जोया फारूकी सुरभि
ज्योति इस शो में तीन नागिनों का किरदार करेंगी। सूत्र बताते हैं कि नागिन का
तीसरा हिस्सा दर्शकों के लिए रोमांचक होगा। एक ख़ास बात यह भी होगी कि इस शो की तीन
नई नागिनों का परिचय कराने के लिए नागिन और नागिन २ की दोनों नागिनें मौनी रॉय और
अदा खान पहले एपिसोड में साथ नज़र आयेंगी। अब यह एपिसोड इन दोनों की बिदाई और आने वाली नागिनों की कहानी
कैसे बताएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। इस ख़ास एपिसोड के बारे में अदा खान ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी बताया। अब बात शो के हीरो की। पहले खबर थी कि सीजन २ के रॉकी
यानि करणवीर वोहरा ही सीजन ३ में भी नज़र आ सकते हैं। लेकिन, अब पता चला है कि जी
टीवी से प्रसारित हो रहे सबसे लम्बे शो कुमकुम भाग्य के आकाश मेहरा अंकित मोहन को शो में शामिल कर लिया गया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 1 February 2018
तीन नागिनों का परिचय कराएंगी दो नागिनें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment