जेम्स बांड सीरीज की २४वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की लोकेशन शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के स्टूडियो शूट ही किये जा रहे हैं। फिल्म में जेम्स बांड का किरदार करने वाले अभिनेता डेनियल क्रैग लम्बे अवकाश के बाद पाइनवुड स्टूडियोज में फिल्म की शूटिंग के लिए वापस लौट आये हैं। डेनियल क्रैग अपने घुटनों के ऑपरेशन के लिए ५ अप्रैल को न्यूयॉर्क चले गए थे। इसके बाद से फिल्म के तमाम दृश्य बांड करैक्टर के बिना शूट किये जा रहे थे। पाइनवुड स्टूडियोज में फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। जून में फिल्म की फर्स्ट यूनिट फिल्म के कुछ ख़ास हिस्सों की शूटिंग करने मोरक्को जाएगी। मोरक्को में 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग दिसंबर में भी हुई थी। जब डेनियल क्रैग ने उत्तर-पूर्व मोरक्को में यज्दा में ट्रैन में सफर करते जेम्स बांड को शूट किया गया था। यह ट्रेन रेगिस्तानी इलाके से गुजरती है। जून में मोरक्को में 'स्पेक्ट्र' की १० दिनों की शूटिंग टंगेर और कुछ रेगिस्तानी इलाकों में की जाएगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 April 2015
'स्पेक्ट्र' की शूटिंग पर लौटे डेनियल क्रैग
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 April 2015
भारत में रिलीज़ होगी जैक्विलिन की श्रीलंकाई फिल्म
एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नांडीज़ को बॉलीवुड में मिली 'किक' का असर श्रीलंका तक हुआ है। इस श्रीलंकाई सुंदरी को श्रीलंका की फिल्म इंडस्ट्री ने घास तक नहीं डाली थी। जैक्विलिन को २००९ में बॉलीवुड में ब्रेक मिला सुजॉय घोष की फंतासी फिल्म 'अलादीन' से। फिल्म फ्लॉप हुई। जैक्विलिन की अगली फिल्म 'जाने कहाँ से आई है' भी फ्लॉप हुई। साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल' में आइटम 'आपका क्या होगा' करके जैक्विलिन को 'हाउसफुल २' की नायिका बनाने का मौका मिला। लेकिन, उससे पहले महेश भट्ट के बैनर की फिल्म 'मर्डर २' ने उन्हें बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने के लिए ज़मीन दे दी। इस बीच, हालाँकि, जैक्विलिन के खाते में 'हाउसफुल २' और 'रेस २' जैसी फ़िल्में दर्ज़ हो चुकी थी। लेकिन, श्रीलंका तक उनके ग्लैमर की धमक पहुंचाने का काम किया साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'किक' ने। जैक्विलिन की डेब्यू श्रीलंकाई फिल्म का टाइटल 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' है। डायरेक्टर चंद्रन रत्नम की यह फिल्म एक पादरी की रोमांस कथा है, जो अपनी बीवी और उसके प्रेमी का क़त्ल कर देता है। यह एक सत्यकथा पर फिल्म है। 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' इंग्लिश भाषा में बनी फिल्म है। पर यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी। जैक्विलिन की अगली श्रीलंकाई फिल्म इंग्लिश और हिंदी में बनाई जाएगी। इस फिल्म को भारत में भी रिलीज़ किया जायेगा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या फिर घायल होंगी मीनाक्षी शेषाद्रि ?
सनी देओल की १९९० की सुपर हिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल की २५ साल बाद शुरुआत हो चुकी है। फिल्म को राजकुमार संतोषी नहीं खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं। यानि इस फिल्म में वह एक्टर डायरेक्टर और प्रोडूसर की भूमिका में हैं। फिल्म में सोहा अली खान को पहले ही ले लिया गया है। लेकिन, अब खबर है कि घायल की नायिका मीनाक्षी शेषाद्रि 'घायल वन्स अगेन' से हिंदी फिल्मों में वापसी कर सकती हैं। मीनाक्षी इस समय टेक्सास में एक बैंकर हरीश मैसूर और बच्चों के साथ सुखी विवाहित जीवन गुजार रही हैं। उन्हें २५ साल बाद सनी देओल के साथ फिल्म से कमबैक करने की क्या ज़रुरत आन पड़ी! मीनाक्षी शेषाद्रि एक सफल और सुलझी फिल्म अभिनेत्री थी। वह जानती हैं कि अब उन्हें बॉलीवुड में केवल माँ की भूमिकाएं ही मिल सकती हैं। सनी देओल और घायल वन्स अगेन जैसी एक्शन फिल्मों में अच्छी भूमिका के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। तभी तो जब फिल्म के निर्माताओं से पूछा जाये तो वह भी यही कहते हैं कि 'अभी कुछ पक्का नहीं है। हमारी मीनाक्षी से फ़ोन पर ही बात हुई है। उन्होंने कुछ पक्का नहीं कहा है '
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुसीबत में सलमान खान
सलमान खान मुसीबत में लगते हैं। हिट एंड रन
केस उन पर भारी पड़ने जा रहा है। ६ मई को कोर्ट इस मामले में फैसला सुना
सकता है। आखिरी वक़्त में ड्राइवर की गवाही डलवा कर सलमान खान कुछ ज़्यादा
मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर झूठी गवाही दिलवा कर कोर्ट को गुमराह करने
का मामला भी बन सकता है। जोधपुर में भी मुसीबत उन पर छाई हुई है। आर्म्स
एक्ट पर कोर्ट को निर्णय लेना है कि सलमान खान ने अवैध हथियार रखे या
नहीं। यही कारण है कि दूर खूबसूरत कश्मीर की वादी में भी सलमान खान सुकून
से नहीं। उनके जबड़ों में दर्द है। यह पुरानी बीमारी है, जिसका वह विदेश
में इलाज़ भी करवा चुके हैं। इस दर्द के कारण वह 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग
भी ठीक से नहीं कर पा रहे। सलमान खान को शायद अंदेशा हो गया है कि कोर्ट
से उन्हें सज़ा होने जा रही है। इसीलिए उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
होल्ड पर रख दिए हैं। सलमान ६ मई तक इंतज़ार करना चाहेंगे। लेकिन, जिस
प्रकार से उन्हें मानसिक परेशानी के कारण दर्द का दौरा पड़ रहा है, उससे
उनके ईद और दीवाली में रिलीज़ होने वाली फ़िल्में भी मुसीबत में पड़ सकती हैं।
क्या सलमान खान इस मुसीबत से निजात पा सकेंगे ? फिलहाल तो ६ मई तक इंतज़ार
करना ही होगा।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिशेल रॉड्रिगुएज़ होस्ट करेंगे याहू ऑटोस सीरीज
दर्शकों को फिल्म 'फ्यूरियस ७' में डोमिनिक टोरेंटो की बीवी लेटिसिया उर्फ़ लेटी की याद होगी। यह भूमिका मिशेल रॉड्रिगुएज़ ने की थी। यह फिल्म मिशेल की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की चौथी फिल्म थी। इन फिल्मों में मिशेल ने प्रोफेशनल कार रेसर का रोल किया था। इन फिल्मों के कारण मिशेल रोड्रिगुएज़ की इमेज एक प्रोफेशनल कार रेसर जैसी ही बन गयी लगती है। तभी तो उन्हें याहू ऑटोस पर रिलीज़ होने वाली सीरीज 'राइडिंग शॉटगन विथ मिशेल रोड्रिगुएज़ का होस्ट बनाया गया है। इस बात का ऐलान पिछले दिनों न्यूयॉर्क सिटी में किया गया। इस सीरीज में बड़ी कारों पर छलांग मार कर बैठती मिशेल कार की स्पीड और परफॉरमेंस का अंदाज़ा लगाएंगी और दर्शकों को बताएंगी। वह शो की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी होंगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
माइका मोनरो की इंडिपेंडेंस डे २
इलेवेंथ ऑवर और फ्लाइंग मोंकीस जैसी टीवी सीरीज और बैड ब्लड, ऐट एनी प्राइस, द ब्लिंग रिंग, लेबर डे, द गेस्ट, इट फॉलोज और इकोज ऑफ़ वॉर जैसी फिल्मों की अभिनेत्री माइका मोनरो को १९९६ की हिट फिल्म इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में १९९६ की फिल्म के जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, बिल पूलमैन, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पैनर और जुड हर्ष जैसे अनुभवी सितारे शामिल किये गए हैं। लिएम हेम्सवर्थ, शेर्लोट गैंसबॉर्ग, जेसी ऊषर, ट्रैविस टोपे और जोए किंग जैसे सितारों को भी पहली बार शामिल किया गया है। जहाँ तक मोनरो का सवाल है, वह 'द गेस्ट' में एक बड़ा जटिल मनोवैज्ञानिक किरदार कर चुकी हैं। इट फॉलोज में वह एक पिशाच की हवस का शिकार लड़की का किरदार कर चुकी हैं। ऐसे में इतने ज़्यादा सितारों और अनुभवी स्टार कास्ट के साथ उनके करने के लिए क्या है ? अभी मोनरो का रोल साफ़ नहीं है। लेकिन, कहा जा रहा है कि वह फिल्म के अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जे व्हिटमोर की बेटी पैट्रिशिया व्हिटमोर का किरदार कर सकती हैं। इस किरदार को १९९६ की फिल्म में मए व्हिटमैन ने किया था। इंडिपेंडेंस डे २ या इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर की कहानी एलियन अटैक की ही है। पूरी दुनिया तकनीकी रूप से मज़बूत हो कर इन एलियंस का सामना करेगी। कार्टर ब्लांचार्ड, जेम्स ए वुड्स और निकोलस राइट की तिकड़ी ने इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर को दो भागों में तैयार किया है। इन दोनों भागों का निर्देशन रोलां एमरिच ही करेंगे। इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर पार्ट १ को १५०-१६० मिलियन डॉलर के बजट से बनाया जा रहा है। इतने बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा बनाना माइका मोनरो के लिए बहुत अहम है। इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर का पहला हिस्सा २४ जून २०१६ को रिलीज़ होगा
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वेलकम बैक ! लेकिन कब होगा !!
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म 'वेलकम' (२००७) की सीक्वल फिल्म का टाइटल 'वेलकम बैक' रखा गया है। लेकिन, इस फिल्म के दर्शक हैरान हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 'वेलकम बैक' का वेलकम कब होगा। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल, शायनी आहूजा और श्रुति हासन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'वेलकम बैक' पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के अपोजिट पिछले साल १९ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। फिर इसे जनवरी तक के लिए खिसक दिया। बाद में यह तारिख मई के लिए तय कर दी गई। ऐसा लग रहा था कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का टकराव हो कर रहेगा। पर, अब 'वेलकम बैक' की मई रिलीज़ पर ही ग्रहण लग गया लगता है। क्योंकि, अभी फिल्म की शूटिंग ही पूरी नहीं हो सकी है। अभी यह भी तय होना है कि 'वेलकम बैक' का वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर कौन होगा। अनीस बज़्मी की फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर न मिल पाने का कारण निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला का 'वेलकम बैक' के राइट्स के बदले में ७० करोड़ की मोटी रकम मांगना है। अगर फिल्म में अक्षय कुमार होते तो शायद फ़िरोज़ को इतनी रकम मिल भी जाती। लेकिन, फिलहाल वेलकम बैक में एक भी ऐसा सितारा नहीं है, जिसके विदेश में चमकाने के लिए ७० करोड़ दिए जाएँ। वहीँ डिस्ट्रीब्यूटर वर्ल्ड राइट के लिए जो रकम दे रहे हैं, उसे फ़िरोज़ मंज़ूर नहीं कर रहे। बहरहाल, नाडियाडवाला कैंप की खबर यह है कि फ़िरोज़ नाडियाडवाला जल्द ही वेलकम बैक की रिलीज़ की नई तारिख का ऐलान करने वाले हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 28 April 2015
अभी बिपाशा बासु ही है निआ
फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडणीस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'निआ' गलत कारणों से ही चर्चा में रही है। कभी फिल्म के निर्माता को विक्रम की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती। वह इसमे बदलाव करने को कहते सुनाई देते हैं। विक्रम ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की 'दम मारो दम' जोड़ी को साइन किया था। 'दम मारो दम' के निर्माण के दौरान और फिल्म की रिलीज़ के बाद भी राणा-बिपाशा जोड़ी काफी चर्चित हुई थी। इसीलिए, तमाम फिल्म प्रशंसकों की निगाहें इसी फिल्म पर टिकी हुई थी। लेकिन, बाद में किन्हीं कारणों से डग्गुबाती फिल्म से निकल गए। यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था। शायद, राणा डग्गुबाती के निकल जाने के बाद बिपाशा बासु का फिल्म से इंटरेस्ट ख़त्म हो गया था । क्योंकि, पिछले दिनों यह खबर थी कि बिपाशा बासु ने भी फिल्म को बाय बाय कर दिया है। हालाँकि, कहा यह गया कि बिपाशा के दूसरे प्रोजेक्ट रुक रहे थे। बिपाशा बासु के भी 'निआ ' से निकल जाने की खबर विक्रम फडणीस के लिए बड़ा झटका था। परन्तु, विक्रम ने इस खबर का ज़ोरदार ढंग से खंडन किया है। उन्होंने बिपाशा बासु की फिल्म छोड़ देने की खबरों को नकारते हुए कहा, "बिपाशा ने फिल्म नहीं छोड़ी है। वह मेरी फिल्म का हिस्सा है। 'निआ ' सही ट्रैक पर जा रही है। फिल्म की ख़ास डिज़ाइन है और लंदन के ख़ास सीजन की है। इसी के अनुरूप फिल्म का शिड्यूल भी रखा गया है। इसीलिए फिल्म की टाइमलाइन को मैंने शिफ्ट किया है।" सुना गया है कि 'निआ' की शूटिंग नवंबर से लंदन में शुरू होगी।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विलेन श्रेडर की भूमिका में ब्रायन टी
2009 की फिल्म 'द वॉल्वरिन' में भ्रष्ट मंत्री नोबुरो मोरी का किरदार करने वाले अभिनेता ब्रायन टी को २०१६ में रिलीज़ होने वाली पिछले साल रिलीज़ फिल्म 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस की सीक्वल फिल्म 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २' में विलेन श्रेडर का किरदार करने के लिए साइन किया गया है। वह पैरामाउंट पिक्चर्स की इस सीक्वल फिल्म में अभिनेत्री मेगन फॉक्स (अप्रैल ओ'नील), विल अर्नेट (वेरन फेनविक), स्टेफेन अमल (कैसी जोंस) और टाइलर पर्य्य (बैक्सटर स्टॉकमैन) के साथ अपना किरदार कर रहे होंगे। इस फिल्म का निर्माण माइकल बे प्लैटिनम ड्यून्स के ब्रैड फुलर और एंड्रू फॉर्म के साथ करेंगे। जॉश अप्पेलबॉम और आंद्रे नेमेक की स्क्रिप्ट पर फिल्म को डेविड ग्रीन डायरेक्ट करेंगे। २०१४ की फिल्म ने ४८५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। जबकि इस फिल्म के निर्माण में १२५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। इस फिल्म में विलेन श्रेडर का किरदार अभिनेता तोहोरु मसामूने ने किया था। ब्रायन टी ने अभी एनबीसी ड्रामा पायलट 'लव इस अ ४ लेटर वर्ड' पूरी की है। यूनिवर्सल की विज्ञानं फंतासी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' में वह जुरैसिक पार्क के ओनर तकाशी हमादा का किरदार कर रहे हैं। टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २ अगले साल ३ जून को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 27 April 2015
'बॉम्बे वेल्वेट' का ट्रेलर लांच की एक झलक (फोटोज में)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
' डेली सोप से अलग है 'रिपोर्टर"- पुरू छिब्बर
'बैंड बाजा बरात', 'छू लेंगे आसमान', 'द वारियर', 'पवित्र रिश्ता', आदि फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके पुरू छिब्बर अब सोनी पर प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल रिपोर्टर में रॉनी की भूमिका निभाने जा रहे हैं। कभी फिल्म, कभी टीवी सीरियल में जाते, वापस आते पुरू छिब्बर का इरादा टीवी छोड़ कर बॉलीवुड अपनाने का नहीं है। पेश हैं उनसे चलते चलाते हुई बात-
आप एक्टर कैसे बने ?
मैं बनना तो चाहता था क्रिकेटर ! फिल्म 'द वारियर' में मैंने इरफ़ान खान के बेटे का किरदार किया था। इस फिल्म के लिए मैं बाफ्टा अवार्ड्स में गया। फिर मुझे अपनी ओर लोगों का ध्यान देना, अभिनय करना, फ़िल्में कैसे बनती हैं जानना अच्छा लगने लगा। तब मेरी मॉम (फिल्म अभिनेत्री विभा छिब्बर) ने मुझे बताया कि तुम एक्टर बनना चाहते हो।
आपको फिल्मों से अच्छी पहचान मिली। तो आप क्यों नहीं फ़िल्में ही करना चाहते ?
मैं फ़िल्में करना चाहूँगा, लेकिन टीवी भी बॉलीवुड जितना बड़ा है। दरअसल, लोग फिल्मों से ज़्यादा टीवी देखते हैं। मैं टीवी के साथ फ़िल्में भी करना चहूंगा। लेकिन, फिल्मों के लिए टीवी नहीं छोड़ सकता।
अब आप 'रिपोर्टर्स' रहे हैं। इसमे ऎसी क्या खासियत है ?
'रिपोर्टर्स' तमाम टीवी सीरियलों से अलग है। मैं खुश हूँ कि मैं 'रिपोर्टर्स' जैसी ताज़ा और देखने के लिए मज़बूर करने वाली कहानी वाले सीरियल से जुड़ा हूँ। 'रिपोर्टर्स' की कहानी अलग है। मुझे ऐसे रोल करना अच्छा भी लगता है। वैसे केवल मैं ही नहीं पूरी रिपोर्टर्स टीम ही बहुत खुश है।
सीरियल के डायरेक्टर गोल्डी बहल हैं। उनके साथ काम करना कैसा लगा ?
गोल्डी बहल ने 'बस इतना सा ख्वाब है' और 'द्रोणा' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। वह इस शो के डायरेक्टर हैं। यह सोने पर सुहागा जैसा है।
राजीव खण्डेलवाल शानदार अभिनेता हैं। आप क्या कहते हैं ?
'ही इज़ एन अमेजिंग एक्टर। उन्हें हर शॉट में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने की आदत है।
आपकी माँ विभा छिब्बर भी तो राजीव खण्डेलवाल के साथ काम कर चुकी हैं?
जी हाँ, उन्होंने 'पीटर गया काम से में' राजीव खण्डेलवाल के साथ काम किया है। वह उन्हें फैंटास्टिक एक्टर बताया करती थी। आज जबकि में उनके साथ काम कर रहा हूँ, मैं अपनी माँ से सहमत हूँ।
'रिपोर्टर्स' की टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताइये ?
हम एक दूसरे से जुड़ना जानते हैं। हम जल्द ही एक दूसरे के फ्रेंड्स बन गए। इस टीम के साथ काम करना बेस्ट टीम के साथ काम करना है। मैं शो का हिस्सा बनाने का मज़ा लूट रहा हूँ।
आप एक्टर कैसे बने ?
मैं बनना तो चाहता था क्रिकेटर ! फिल्म 'द वारियर' में मैंने इरफ़ान खान के बेटे का किरदार किया था। इस फिल्म के लिए मैं बाफ्टा अवार्ड्स में गया। फिर मुझे अपनी ओर लोगों का ध्यान देना, अभिनय करना, फ़िल्में कैसे बनती हैं जानना अच्छा लगने लगा। तब मेरी मॉम (फिल्म अभिनेत्री विभा छिब्बर) ने मुझे बताया कि तुम एक्टर बनना चाहते हो।
आपको फिल्मों से अच्छी पहचान मिली। तो आप क्यों नहीं फ़िल्में ही करना चाहते ?
मैं फ़िल्में करना चाहूँगा, लेकिन टीवी भी बॉलीवुड जितना बड़ा है। दरअसल, लोग फिल्मों से ज़्यादा टीवी देखते हैं। मैं टीवी के साथ फ़िल्में भी करना चहूंगा। लेकिन, फिल्मों के लिए टीवी नहीं छोड़ सकता।
अब आप 'रिपोर्टर्स' रहे हैं। इसमे ऎसी क्या खासियत है ?
'रिपोर्टर्स' तमाम टीवी सीरियलों से अलग है। मैं खुश हूँ कि मैं 'रिपोर्टर्स' जैसी ताज़ा और देखने के लिए मज़बूर करने वाली कहानी वाले सीरियल से जुड़ा हूँ। 'रिपोर्टर्स' की कहानी अलग है। मुझे ऐसे रोल करना अच्छा भी लगता है। वैसे केवल मैं ही नहीं पूरी रिपोर्टर्स टीम ही बहुत खुश है।
सीरियल के डायरेक्टर गोल्डी बहल हैं। उनके साथ काम करना कैसा लगा ?
गोल्डी बहल ने 'बस इतना सा ख्वाब है' और 'द्रोणा' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। वह इस शो के डायरेक्टर हैं। यह सोने पर सुहागा जैसा है।
राजीव खण्डेलवाल शानदार अभिनेता हैं। आप क्या कहते हैं ?
'ही इज़ एन अमेजिंग एक्टर। उन्हें हर शॉट में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने की आदत है।
आपकी माँ विभा छिब्बर भी तो राजीव खण्डेलवाल के साथ काम कर चुकी हैं?
जी हाँ, उन्होंने 'पीटर गया काम से में' राजीव खण्डेलवाल के साथ काम किया है। वह उन्हें फैंटास्टिक एक्टर बताया करती थी। आज जबकि में उनके साथ काम कर रहा हूँ, मैं अपनी माँ से सहमत हूँ।
'रिपोर्टर्स' की टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताइये ?
हम एक दूसरे से जुड़ना जानते हैं। हम जल्द ही एक दूसरे के फ्रेंड्स बन गए। इस टीम के साथ काम करना बेस्ट टीम के साथ काम करना है। मैं शो का हिस्सा बनाने का मज़ा लूट रहा हूँ।
Labels:
साक्षात्कार,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या चैनल्स के लिए सनी लियॉन है एडल्ट स्टार !
पिछले दिनों सनी लियॉन फिल्म कुछ कुछ लोचा है में अपने को-स्टार राम कपूर और नवदीप छाबड़ा के साथ मुंबई के इनोर्बिट मॉल में फिल्म का प्रमोशन करती नज़र आईं। आजकल, आम तौर पर, ज़्यादातर फिल्मों का प्रमोशन मनोरंजन चैनल्स के सीरियल या शो में होता है। लेकिन, दर्शक अपने टीवी सेट पर फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन करते सनी लियॉन, राम कपूर, एवलीन शर्मा और नवदीप छाबड़ा को नहीं देख सकेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किसी भी एंटरटेनमेंट चैनल ने 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन अपने किसी शो में करवाने से साफ़ इंकार कर दिया है। बताते हैं कि ऐसा सनी लियॉन की पोर्न इमेज को देखते हुए किया गया है। चैनल्स का मानना है कि उनके प्रोग्राम हर वर्ग के दर्शकों द्वारा देखे जाते हैं। एक एडल्ट स्टार की फिल्म का प्रमोशन कराना दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया जायेगा। क्या टीवी चैनल सनी लियॉन के पोर्न स्टार होने के कारण उनकी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन नहीं करने दे रहे ? बॉलीवुड में तो खबर यही है कि 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन में सनी लियॉन की पोर्न इमेज आड़े आ रही है। लेकिन, ध्यान देने की बात है कि सनी लियॉन की पिछली फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' का प्रमोशन सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर किया गया था। इससे साफ़ है कि सनी लियॉन की इमेज उनकी फिल्म के प्रचार में आड़े नहीं आ रही। तब बड़ा सवाल यह है कि चैनल 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन से किनारा क्यों कर रहे हैं ? इसका बड़ा कारण है 'कुछ कुछ लोचा है' का सेक्स कॉमेडी होना। इस प्रकार के सब्जेक्ट वाली फिल्मों के कंटेंट को मनोरंजक चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल करना संभव नहीं होता। क्योंकि, फिल्म की सेक्स की ओवरडोज़ दर्शकों को नागवार गुजरेगी। इसीलिए सनी लियॉन को 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन के लिए मॉल मॉल घूमना पड़ रहा है।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
Labels:
Television,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अक्षय कुमार के साथ 'गब्बर इज़ बैक' का प्रमोशन किया श्रुति हासन ने
अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में श्रुति हासन, अक्षय कुमार और फिल्म के डायरेक्टर कृष शहर शहर और चैनल चैनल घूम रहे हैं। तमिल फिल्म 'रमन्ना' का हिंदी रीमेक 'गब्बर इज़ बैक' के बारे में अक्षय कुमार ने बताया, "यह फिल्म रियल इन्सिडेंस पर फिल्म है। आप जो कुछ भी देखेंगे रियल है। मैंने अपने सारे स्टंट बिना किसी केबल या सीजी तकनीक का इस्तेमाल किये करे हैं।"
Labels:
इस शुक्रवार,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोफ़िया हयात की एक करोड़ की ड्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात का लंदन में कराया गया फोटोशूट चर्चा में है। दरअसल, सोफ़िया ने इस फोटोशूट के लिए जो ड्रेस पहनी है (देखिये तस्वीरें), उसकी कीमत एक करोड़ है। इस सफ़ेद ब्राइडल ड्रेस में हीरे जड़े हुए हैं। इन हीरों को हाथों से जड़ा गया है। इस ड्रेस को इटैलियन डिज़ाइनर अटेलिएर इटालिया ने खास इस फोटोशूट के लिए ही डिज़ाइन किया है। सोफ़िया ने अपने सर पर जो ताज पहना है, उसे लुइस मारिएटे ने डिज़ाइन किया है। इस ताज पर भी बेशक़ीमती हीरे जड़े हुए हैं । इस फोटोशूट के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किये गए थे। फोटोशूट के बाद ड्रेस और ताज को डिज़ाइनर को वापस भेज दिया गया ।ब्राइडल वियर के लिए इस फोटोशूट में सोफ़िया हयात बेहद खूसूरत लग रही हों। खुद सोफ़िया को सफ़ेद रंग बहुत पसंद है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 26 April 2015
हेमा मालिनी ने शुरू किया 'श्री कृष्ण महोत्सव
कल से मथुरा की गलियां 'हरे रामा हरे कृष्णा ' के नारों से गूँज रही है। मथुरा की सांसद, प्रमुख नृत्यांगना और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के सौजन्य से मथुरा में वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण जन्म के कार्यक्रम 'श्री कृष्णा महोत्सव २०१५' में शुरू हो चुके हैं। इस मेले में विदेशी भक्तों की मौजूदगी को देखते हुए भारतीय संस्कृति को ख़ास ध्यान में रखा गया है । इस महोत्सव में बीजेपी नेता एलके अडवाणी और राज्यसभा एमपी जया बच्चन के अलावा धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। पहले दिन सोनू सूद ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। मयूर डांस ग्रुप, प्रिंस डांस ग्रुप, टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और गया उदित नारायण ने प्रस्तुति दी। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हिट बॉलीवुड सांग्स पर डांस किया। अदिति राव हैदरी राधा बन कर नाची। पहले दिन की एक झलक-
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटास्टिक' हॉलीवुड के 'अवेंजर्स'
इस शुक्रवार (२४ अप्रैल) को रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' बॉलीवुड पर हॉलीवुड फिल्मों की सर्वोच्चता पुख्ता करती है। 'अवेंजर्स २' ने पहले दिन १०.९५ करोड़ का बिज़नेस किया। शनिवार को इसमे बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन ११.८५ तक पहुँच गया। इस प्रकार से 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' ने वीकेंड के पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का कलेक्शन कर लिया। संडे को इस कलेक्शन में कुछ ज़्यादा बढ़ोत्तरी होगी। इस प्रकार से 'अवेंजर्स २' का बिज़नेस किसी भी हिंदी फिल्म के कलेक्शन के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे फैंटास्टिक बिज़नेस बताते हैं। लेकिन, इस फैंटास्टिक बिज़नेस के बावजूद 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोई २२ दिन पहले रिलीज़ हॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'फ्यूरियस ७' को पछाड़ पाने में नाकाम रही। 'फ्यूरियस ७' वीरवार (थर्सडे) २ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २४.३० करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि, 'फ्यूरियस ७' के सामने यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी निर्देशित डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' रिलीज़ हुई थी । 'अवेंजर्स २' के मुकाबले 'फ्यूरियस ७' का बिज़नेस १.५० करोड़ ज़्यादा है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि 'फ्यूरियस ७' कुल २२०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई थी। जबकि, 'अवेंजर्स २' केवल १५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई है। इस लिहाज़ से 'अवेंजर्स २' के सुपरहीरो बॉलीवुड के दर्शकों को मोहते लगते हैं। क्योंकि, इस बार 'अवेंजर्स २' के हिंदी संस्करण को ज़्यादा दर्शक मिल रहे हैं। निश्चित तौर पर यह बॉलीवुड के लिए बड़ी गहराई से विचार करने की ज़रुरत है कि वह किस प्रकार से बेकार के प्रयोगों से हटते हुए हिंदी दर्शकों को मोहित कर लेने वाली फिल्म बनायें।
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एकता कपूर की फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' की फ्रंटल न्यूड नायिका कीरा दत्त
एकता कपूर की इरोटिका फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' के न्यूडिटी क्लॉज़ पर साइन करने वाली पहली एक्ट्रेस मॉडल कीरा दत्त बन गई हैं। कोलकात्ता की कीरा दत्त को शोहरत मिली किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बन कर। उन्होंने थम्सअप, क्लोज अप, एचसीएल, वाइल्ड स्टोन डेव, आदि जैसे कुछ मुख्य ब्रांड की मॉडलिंग कर चुकी हैं। वह ट्रेन्ड बेली डांसर है। सबसे बड़ी बात ! उन्हें अंग प्रदर्शन से कोई परहेज नहीं। किंगफ़िशर कैलेंडर और अन्य ब्रांड्स की मॉडलिंग करते हुए उन्होंने इसे बार बार साबित किया है। इसीलिए, वह एकता कपूर के न्यूडिटी क्लॉज़ पर दस्तखत करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई। 'एक्सएक्सएक्स' में उन्हें कम कपडे पहनने ही हैं, फ्रंटल न्यूडिटी के सीन भी देने होंगे। लेकिन, २४ साल की कीरा इससे बेपरवाह हैं। वह कहती हैं, "आई एम एक्सट्रेमेली कॉन्फिन्डेन्ट अबाउट माय बॉडी। मैं जानती हूँ कि न्यूड होने से कुछ गलत नहीं होगा। आपको डायरेक्टर पर भरोसा करना होगा।" फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' में कयरा का किरदार कई शेड्स वाला रहस्यमय है। बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड एंड बोल्डेस्ट डेब्यू करने के अपने खतरे हैं। हेट स्टोरी की पाउली डैम तो उनके बंगाल की ही हैं, जो बॉलीवुड में इरोटिका डेब्यू का शिकार हो गई। लेकिन, कीरा इस खतरे से परिचित हैं। वह कहती हैं, "एक्सएक्सएक्स' मुझे या तो कम बजट की फिल्मों की स्टार बना देगी या स्लीजी स्टार बन जाऊँगी।"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 25 April 2015
लम्बी टाँगे हैं ! तो हीरोइन फिट है बॉस !!
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को अब साड़ी रास नहीं आती। लहंगा और सलवार सूट का ज़माना भी रील लाइफ करैक्टर तक सीमित हो गया है। हालाँकि, आजकल भी विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां साडी ताने नज़र आती हैं। लेकिन, ज़्यादातर अभिनेत्रयां अपनी सुडौल शरीर और लम्बी सुती टांगों का प्रदर्शन करना चाहती हैं। वह अंग प्रदर्शक, झीने और कटाव वाले परिधान पहनना पसंद करती है। मौके बे मौके सी-बीच पर टू पीस बिकनी डालना अपनी लम्बी टंगे और कटावदार बॉडी को दिखाने के लिए ही है। आइये आज जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों की बारे में या यो कहिये टांगों के बारे में, जिन्होंने उन्हें फेमस कर दिया -
दीपिका पादुकोण- बहुत दूर मत जाइये। फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की याद कीजिये। ख़ास तौर पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए 'मैं लवली हो गई यार' का गीत आँखों में बिजली जैसी चमक पैदा कर देता है। सचमुच, हवाई झूले पर लटक कर अपनी पूरे जिस्म का झटकेदार प्रदर्शन करती दीपिका की टाँगे लहरा लहर कर दर्शकों को दीवाना बना रही थी। दीपिका पादुकोण की टाँगे आज की तमाम मॉडल्स और अभिनेत्रियों में सबसे आकर्षक और सेक्सी मानी जाती हैं। निर्देशक रोहन सिप्पी ने फिल्म 'दम मारो दम' के प्रमोशन के लिए तैयार शीर्षक गीत के लिए दीपिका पादुकोण को ही चुना। कैमरा उनकी लम्बी टांगों से गुजरता हुआ कमर, पीठ और छाती से होता हुआ दर्शकों के दिलों तक पहुँच गया था।
बिपाशा बासु- यह कैसे संभव है कि कोई हसीना बॉलीवुड में हो, उसके पास एक जोड़ी आकर्षक टाँगे हो और वह उसे दिखाए नहीं। तब बिपाशा बासु कैसे परहेज बरत सकती है। बिपाशा बासु को अपनी आकर्षक टंगे दिखाने में कोई संकोच नहीं। वह आम तौर अपनी फिल्म में शॉर्ट्स पहनती हैं इनसे उनकी सुती हुई टाँगे झांकती रहती हैं और दर्शकों के दिलों पर बिजलियाँ बन कर गिरती हैं। बिपाशा बासु जिम में अपनी टांगों का ख़ास ख्याल रखती हैं।
कैटरीना कैफ- हिंदी फिल्मों में कैटरीना कैफ ऐसा चेहरा हैं, जिसमे सेक्स अपील भी है और ग्रेस भी है। वह हर प्रकार की भूमिकाओं में खप जाती हैं। क्योंकि, नैन-नक्श बढ़िया हैं। शरीर की खाल बेदाग़ है। उनकी टाँगे दूध की तरह सफ़ेद हैं। बॉलीवुड फिल्म दर्शकों की चाहत के ख्याल से वह इन्हे लहराने का कोई मौका नहीं चूकती।
प्रियंका चोपड़ा- पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपने शरीर की खासियतों का पता अच्छी तरह से है। इसीलिए वह उसका खूब ख्याल रखती हैं। उनके उभरे होंठ उन्हें सेक्सी बनाते हैं। उनकी लम्बी टाँगे इसमे इज़ाफ़ा करती हैं। प्रियंका चोपड़ा की खासियत है कि वह अपनी टांगों का प्रदर्शन करने के लिए हमेशा शॉर्ट्स या बिकनी का इस्तेमाल नहीं करती। कसी जीन्स और मिनी स्कर्ट्स उनकी टांगों की खूबसूरती और सेक्सीनेस में इज़ाफ़ा ही करती हैं।
करीना कपूर- पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर को आज भी अपनी टाँगे दिखने में कोई संकोच नहीं। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां करीना टांगों पर रश्क कर सकती हैं। करीना भी अपनी टांगो का ख़ास ख्याल रखती हैं। वह अपनी इन खूबसूरत जोड़ियों को ऑन स्क्रीन तो दिखाती ही है, किसी पार्टी शार्टी में और मीडिया के सामने इसे दिखाने में कोई उन्हें परहेज नहीं।
अनुष्का शर्मा- यो अनुष्का शर्मा विराट कोहली के नाम से पब्लिसिटी पाती हैं। उनके होंठ भी काफी सेक्सी माने जाते हैं। उन्हें सेक्स की देवी कहा जा सकता है। उनकी कमर पतली है। टाँगे लम्बी है। बिकनी के लिहाज़ से यह कॉम्बिनेशन ख़ास बन जाता है।
मलाइका अरोरा खान- आइटम नम्बरों के लिए सर्वश्रेष्ठ डांसर मानी जाती हों अभिनेत्री मलाइका अरोरा खान। वह जितनी सुन्दर पाश्चात्य परिधानों में लगती हैं, उतनी ही साड़ी आदि भारतीय परिधानों में ही। वह अपने आइटम नम्बरों में अपनी लम्बी-चिकनी टांगों को थिरकाती है। उनकी टाँगे बिकनी और स्कर्ट को ख़ास बना देती हैं।
सनी लियॉन- इस पोर्न फिल्म स्टार को बॉलीवुड में उनकी सेक्स अपील और पोर्न स्टार वाली शोहरत के कारण ही लिया गया। वह अभिनय से कमज़ोर हैं। लेकिन, वह इसकी भरपाई अपनी सेक्सी बॉडी से कर देती हैं। वह कोई ऐसा मौका नहीं जाने देती, जिसमे उन्हें अपनी सुडौल और पतली टाँगे दिखानी होती हैं।
नर्गिस फाखरी- 'रॉकस्टार' से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली नर्गिस फाखरी के पास फिलहाल बहुत फ़िल्में नहीं। लेकिन, उनकी लम्बी पतली टाँगे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हैं। वह अपने आइटम नम्बरों में इनका प्रदर्शन ख़ास तौर पर करती हैं।
जैक्विलिन फर्नांडीज़ - 'किक' के बाद जैक्विलिन के करियर को किक मिल गई है। लेकिन, उन्हें यह किक दिलाने में उनकी लम्बी टांगो की भी भागीदारी है। वह ज़्यादातर शॉर्ट्स पहन कर इनका प्रदर्शन करती हैं। लेकिन, उन पर साड़ी ही काफी फबती है।
कभी लम्बी टाँगे हिंदी फिल्म हीरोइन के लिहाज़ से नुकसानदेह हुआ करती थी। सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, गुल पनाग, सेलिना जेटली, आदि अभिनेत्रियों को ठिंगने कद के बॉलीवुड सुपर स्टार रिजेक्ट कर दिया करते थे। लेकिन, अब वह बात नहीं रही। माचो हीरो के साथ लेग्गी हीरोइन का जोड़ा बॉलीवुड को रास आता है।
दीपिका पादुकोण- बहुत दूर मत जाइये। फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की याद कीजिये। ख़ास तौर पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए 'मैं लवली हो गई यार' का गीत आँखों में बिजली जैसी चमक पैदा कर देता है। सचमुच, हवाई झूले पर लटक कर अपनी पूरे जिस्म का झटकेदार प्रदर्शन करती दीपिका की टाँगे लहरा लहर कर दर्शकों को दीवाना बना रही थी। दीपिका पादुकोण की टाँगे आज की तमाम मॉडल्स और अभिनेत्रियों में सबसे आकर्षक और सेक्सी मानी जाती हैं। निर्देशक रोहन सिप्पी ने फिल्म 'दम मारो दम' के प्रमोशन के लिए तैयार शीर्षक गीत के लिए दीपिका पादुकोण को ही चुना। कैमरा उनकी लम्बी टांगों से गुजरता हुआ कमर, पीठ और छाती से होता हुआ दर्शकों के दिलों तक पहुँच गया था।
बिपाशा बासु- यह कैसे संभव है कि कोई हसीना बॉलीवुड में हो, उसके पास एक जोड़ी आकर्षक टाँगे हो और वह उसे दिखाए नहीं। तब बिपाशा बासु कैसे परहेज बरत सकती है। बिपाशा बासु को अपनी आकर्षक टंगे दिखाने में कोई संकोच नहीं। वह आम तौर अपनी फिल्म में शॉर्ट्स पहनती हैं इनसे उनकी सुती हुई टाँगे झांकती रहती हैं और दर्शकों के दिलों पर बिजलियाँ बन कर गिरती हैं। बिपाशा बासु जिम में अपनी टांगों का ख़ास ख्याल रखती हैं।
कैटरीना कैफ- हिंदी फिल्मों में कैटरीना कैफ ऐसा चेहरा हैं, जिसमे सेक्स अपील भी है और ग्रेस भी है। वह हर प्रकार की भूमिकाओं में खप जाती हैं। क्योंकि, नैन-नक्श बढ़िया हैं। शरीर की खाल बेदाग़ है। उनकी टाँगे दूध की तरह सफ़ेद हैं। बॉलीवुड फिल्म दर्शकों की चाहत के ख्याल से वह इन्हे लहराने का कोई मौका नहीं चूकती।
प्रियंका चोपड़ा- पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपने शरीर की खासियतों का पता अच्छी तरह से है। इसीलिए वह उसका खूब ख्याल रखती हैं। उनके उभरे होंठ उन्हें सेक्सी बनाते हैं। उनकी लम्बी टाँगे इसमे इज़ाफ़ा करती हैं। प्रियंका चोपड़ा की खासियत है कि वह अपनी टांगों का प्रदर्शन करने के लिए हमेशा शॉर्ट्स या बिकनी का इस्तेमाल नहीं करती। कसी जीन्स और मिनी स्कर्ट्स उनकी टांगों की खूबसूरती और सेक्सीनेस में इज़ाफ़ा ही करती हैं।
करीना कपूर- पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर को आज भी अपनी टाँगे दिखने में कोई संकोच नहीं। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां करीना टांगों पर रश्क कर सकती हैं। करीना भी अपनी टांगो का ख़ास ख्याल रखती हैं। वह अपनी इन खूबसूरत जोड़ियों को ऑन स्क्रीन तो दिखाती ही है, किसी पार्टी शार्टी में और मीडिया के सामने इसे दिखाने में कोई उन्हें परहेज नहीं।
अनुष्का शर्मा- यो अनुष्का शर्मा विराट कोहली के नाम से पब्लिसिटी पाती हैं। उनके होंठ भी काफी सेक्सी माने जाते हैं। उन्हें सेक्स की देवी कहा जा सकता है। उनकी कमर पतली है। टाँगे लम्बी है। बिकनी के लिहाज़ से यह कॉम्बिनेशन ख़ास बन जाता है।
मलाइका अरोरा खान- आइटम नम्बरों के लिए सर्वश्रेष्ठ डांसर मानी जाती हों अभिनेत्री मलाइका अरोरा खान। वह जितनी सुन्दर पाश्चात्य परिधानों में लगती हैं, उतनी ही साड़ी आदि भारतीय परिधानों में ही। वह अपने आइटम नम्बरों में अपनी लम्बी-चिकनी टांगों को थिरकाती है। उनकी टाँगे बिकनी और स्कर्ट को ख़ास बना देती हैं।
सनी लियॉन- इस पोर्न फिल्म स्टार को बॉलीवुड में उनकी सेक्स अपील और पोर्न स्टार वाली शोहरत के कारण ही लिया गया। वह अभिनय से कमज़ोर हैं। लेकिन, वह इसकी भरपाई अपनी सेक्सी बॉडी से कर देती हैं। वह कोई ऐसा मौका नहीं जाने देती, जिसमे उन्हें अपनी सुडौल और पतली टाँगे दिखानी होती हैं।
नर्गिस फाखरी- 'रॉकस्टार' से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली नर्गिस फाखरी के पास फिलहाल बहुत फ़िल्में नहीं। लेकिन, उनकी लम्बी पतली टाँगे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हैं। वह अपने आइटम नम्बरों में इनका प्रदर्शन ख़ास तौर पर करती हैं।
जैक्विलिन फर्नांडीज़ - 'किक' के बाद जैक्विलिन के करियर को किक मिल गई है। लेकिन, उन्हें यह किक दिलाने में उनकी लम्बी टांगो की भी भागीदारी है। वह ज़्यादातर शॉर्ट्स पहन कर इनका प्रदर्शन करती हैं। लेकिन, उन पर साड़ी ही काफी फबती है।
कभी लम्बी टाँगे हिंदी फिल्म हीरोइन के लिहाज़ से नुकसानदेह हुआ करती थी। सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, गुल पनाग, सेलिना जेटली, आदि अभिनेत्रियों को ठिंगने कद के बॉलीवुड सुपर स्टार रिजेक्ट कर दिया करते थे। लेकिन, अब वह बात नहीं रही। माचो हीरो के साथ लेग्गी हीरोइन का जोड़ा बॉलीवुड को रास आता है।
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैड मैक्स : फ्यूरी रोड में टॉम हार्डी ने भी पहनी चमड़े की काली जैकेट
यह वाक़या १९७९ का है। मैड मैक्स फिल्म में चमड़े की काली जैकेट में धजे मेल गिब्सन अपनी फोर्ड फाल्कन से नमूदार होते थे। यह समाज और कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने से मची तबाही से ऑस्ट्रेलिया को बचाने वाला मैक्स रॉकटान्सकी था, जिसे लोग मैड मैक्स कहने लगे थे। इस किरदार को १२ अप्रैल १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'मैड मैक्स' में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन ने किया था। इस फिल्म से गिब्सन रातों रात हॉलीवुड में पहचाने जाने लगे। मैड मैक्स सुपरहीरो बन गया था। इस किरदार को मेल गिब्सन ने १९८१ में रिलीज़ सीक्वल फिल्म मैड मैक्स २/द रोड वारियर और १९८५ में रिलीज़ तीसरी फिल्म मैड मैक्स बियॉन्ड थंडरडोम में भी किया। तीनो ही फिल्मों को ज़बरदस्त सफलता मिली। अब इस फिल्म की चौथी क़िस्त मैड मैक्स: फ्यूरी रोड अगले महीने रिलीज़ होने जा रही हैं। अब मैक्स रॉकटान्सकी को मेल गिब्सन नहीं, ब्रितानी एक्टर टॉम हार्डी कर रहे हैं। फिल्म में टॉम हार्डी ने भी मेल गिब्सन की चमड़े की काली जैकेट पहनी है। ख़ास बात यह है कि मैड मैक्स टॉम हार्डी का बचपन का पसंदीदा किरदार है। वह इस सुपरहीरो के सूट को हमेशा से पहनना चाहते थे। इसीलिए, जब उन्हें मैड मैक्स की चौथी क़िस्त में अभिनय करने का मौका मिला तो उन्होंने मेल गिब्सन से लंच पर मिल कर शुभकामनायें देने का अनुरोध किया। टॉम से मिलने के बाद मेल गिब्सन ने टॉम हार्डी के एजेंट को फ़ोन कर कहा, "मुझे लगता है तुमने कोई मुझसे ज़्यादा पागल ढून्ढ लिया है।" टॉम हार्डी के लिए यह किसी तमगे से कम नहीं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 24 April 2015
यह बताते हैं कि साठ के दशक में भी स्मूचिंग थी !
मुंबई के अख़बारों की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' साठ के दशक के बॉम्बे, बॉलीवुड और अपराध की कहानी है। फिल्म में रणबीर कपूर एक स्ट्रीट बॉक्सर और अनुष्का शर्मा जैज़ सिंगर बनी हैं। साथ के दशक के बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री के रोमांस की खबरे चुम्बनों की सुर्खियां नहीं पाती थी। लेकिन, 'बॉम्बे वेल्वेट' में चुम्बन जोरदार हैं। इससे फिल्म के ट्रेलर भी नहीं बचे। बताते हैं कि बॉम्बे वेलवेट में एक या दो नहीं, पूरे सात चुम्बन है। वह भी 'वाइल्ड किस' यानि ज़ोरदार उठापटक वाला भी है ।
ज़ाहिर है कि बॉम्बे वेल्वेट' के वाइल्ड किस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और हीरोइन अनुष्का शर्मा के बीच हैं। यह दोनों ही बॉलीवुड के सीरियल किसर एक्टर्स में शुमार होते हैं।
पहली 'सीरियल किसर' एक्ट्रेस
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के चुम्बन, इन दोनों को सीरियल किसर का खिताब दिलवा सकते हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म है। लेकिन, अलग अलग, यह दोनों ही अपने स्क्रीन लवर को चूमते रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से चुम्बन या यो कहिये स्मूचिंग का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। 'बैंड बाजा बरात' में रात के एकांत में रणवीर सिंह के साथ स्मूचिंग में लग जाने वाली अनुष्का शर्मा, अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'एनएच १०' में अपने को-स्टार नील भूपलम के साथ मौका मिलते ही लिफ्ट के एकांत में स्मूचिंग करने लगती हैं। अनुष्का ने बैंड बाजा बारात के बाद कमोबेश हर फिल्म में अपने को-स्टार के साथ स्मूचिंग कर सीरियल किसर होने का तमगा हासिल कर लिया है।
'मैं भी.....! अलिया भट्ट
अलिया भट्ट के फिल्म '२ स्टेट्स' में स्मूचिंग के दृश्य है। जब पत्रकारों ने इन दृश्यों के बारे में अलिया भट्ट से पूछा तो अलिया का जवाब था, "मैं अच्छी तरह से किस कर पाती हूँ। अर्जुन (कपूर) का भी यहीं सोचना है।" ज़ाहिर है कि अलिया भट्ट अपने अच्छी किसर होना का ढोल पीट रही हैं।
मैं अच्छा किसर हूँ !
कुछ ऐसा ही हाल रणबीर कपूर का है। वह अपनी फिल्मों की नायिका के चुम्बन लेने के लिहाज़ से सुर्ख़ियों में आये फिल्म 'यह जवानी हैं दीवानी' में दीपिका पादुकोण के चुम्बन से। उस समय इन दोनों को रोमांस सुर्ख हो रहा था, इसलिए फिल्म में इन दोनों के चुम्बनों को उछाला गया। लेकिन, रणबीर कपूर तब सीरियल किसर साबित हो गए, जब उन्होंने काफी गंभीर फिल्म 'बरफी ' में अपनी एक अन्य नायिका इलेअना डिक्रूज का चुम्बन लिया। वह अपने चुम्बनों पर कहते हैं, "मुझे रिटेक की ज़रुरत नहीं। मैं अच्छा किसर हूँ।"
रिकॉर्ड तोड़ चुम्बन
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ के दौरान यह खबर फैली की फिल्म की नायिका स्वाति मुख़र्जी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के निर्देश पर सुशांत सिंह राजपूत को यकायक चूम लिया। बताते हैं कि दिबाकर ने सुशांत को केवल गाल पर चुम्बन की बात कही थी, जबकि स्वाति ने सुशांत के होंठों का चुम्बन किया था। इससे सुशांत चुम्बन के मामले में शाकाहारी लगते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि 'काई पो चे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवित्र रिश्ता टीवी स्टार सुशांत सिंह ने अपनी दूसरी ही फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति चोपड़ा के २७ चुम्बन ले कर सीरियल किसर का खताब सुरक्षित कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा का चुम्बन भी लिया था। हालाँकि, उनका रोल आमिर खान के मुकाबले काफी छोटा था।
सनम रे का सबसे ठंडा किस-
'यारियां' के बाद निर्देशक दिव्या कुमार खोसला की फिल्म 'सनम रे' में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच हिमाचल प्रदेश में शूट के दौरान सबसे ठंडा किस फिल्माया गया। इस फिल्म की शूटिंग शिमला में कल्पा में हो रही थी। जिस दौरान यह तापमान -१० डिग्री सेल्सियस था, उस समय यह किस पुलकित और यामी पर पिक्चराइज हुआ। इतनी ठण्ड में कल्पा के निवासी घर से निकलते नहीं हैं, इसके बावजूद इस किस की शूटिंग देखने के लिए उनका मज़मा जुट गया। इसमे गाँव के स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
सनसनीखेज चुम्बन
हालाँकि, हिंदी फिल्मों में चुम्बन की शुरुआत खोसला समिति की रिपोर्ट के बाद हो गई थी। इस कड़ी में पहला सनसनीखेज चुम्बन डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के बीच फिल्म 'सागर' में हुआ था। ऋषि कपूर यकायक ही डिंपल के होंठों को चूम ले लेते हैं। कुछ सेकंड का यह चुम्बन पहला सनसनीखेज चुम्बन था। इसके बाद आमिर खान और करीना कपूर का फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में चुम्बन सनसनीखेज माना गया था। यशराज बैनर की फिल्म 'धूम २' में ह्रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच की स्मूचिंग अमिताभ बच्चन द्वारा ऐतराज किये जाने के कारण ज़बरदस्त सनसनीखेज साबित हुई थी। बच्चनों की आपत्ति के बाद यश चोपड़ा ने फिल्म से यह चुम्बन हटा दिया। ह्रितिक रोशन का दूसरा चुम्बन, फिल्म 'द काइट्स' में बारबरा मोरी के साथ भी विवादित हुआ था, क्योंकि इसके साथ इन दोनों का रियल रोमांस और रोशन के वैवाहिक संबंधों में दरार के समाचार भी फ़ैलने लगे थे। 'जब तक है जान' से पहले तक शाहरुख़ खान अपनी नायिकाओं का चुम्बन करने से परहेज करते थे। लेकिन, बकौल शाहरुख़ खान उन्हें कैटरीना कैफ का चुम्बन लेने के लिए मज़बूर किया गया।
सभी चुम्बनबाज़
अर्जुन कपूर की पहली फिल्म 'इशकज़ादे' में परिणीति चोपड़ा उनकी नायिका थी। अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने खूब चुम्बनबाज़ी की। अर्जुन कपूर ने इसके बाद फिल्म 'औरंगज़ेब' में साशा आगा का भी चुम्बन लिया। अलिया भट्ट के साथ फिल्म '२ स्टेट्स' में भी चुम्बन दृश्य थे। इनकी शुरुआत खुद आलिया कर रही थी।
कब कब कैसे कैसे किस ! रणवीर सिंह भी सीरियल किसर की श्रेणी में आते जा रहे हैं। उन्होंने 'बैंड बाजा बरात' में अनुष्का शर्मा की स्मूचिंग करने के बाद अपनी सभी फिल्मों में, 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' में दीपिका पादुकोण तक अपनी सभी फिल्मों की नायिकाओं के साथ स्मूचिंग की है।
पहला किस - 'अ थ्रो ऑफ़ डाइस' (१९२९) में सीता देवी ने चारु रॉय को दिया था।
पहली स्मूचिंग - देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय के बीच फिल्म 'कर्मा' (१९३२) में लिया गया। यह चार मिनट लम्बा था।
लम्बा किस- आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में १० मिनट लम्बा किस ।
सेंसुअस किस- इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्म 'मर्डर' में।
इंटिमेट किस- रणदीप हुडा और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म
प्रेम के इज़हार के लिए किस- शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच फिल्म 'जब वे मेट' के क्लाइमेक्स में करीना कपूर ने किया।
कोल्डेस्ट किस- पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच फिल्म 'सनम रे' में -१० डिग्री सेल्सियस पर फिल्माया गया।
१५ रिटेक वाला चुम्बन- एमटीवी का सुपर नेचुरल शो 'फना : अ इम्पॉसिबल लव स्टोरी' में करण कुंद्रा और चेतना पाण्डेय के बीच चुम्बन फिल्माने के लिए करण की नर्वसनेस के कारण १५ रिटेक करने पड़े।
किस की 'ख्वाहिश'- मल्लिका शेरावत की फिल्म 'ख्वाहिश' मल्लिका द्वारा अपने १७ चुम्बनों की गिनती किये जाने के कारण चर्चा में आ गई थी।
लव स्टोरी में चुम्बन- १९२१ में रिलीज़ फिल्म 'बिलाट फेराट' यानि 'विलायत पलट' पहली लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म में ढेरों इंटिमेट सींस और चुम्बनों की भरमार थी।
पहला गे-किस- फिल्म 'डन्नो वाई.……न जाने क्यों' में पहला गे-किस (समलैंगिक चुम्बन) आर्यन वैद और कपिल शर्मा के बीच फिल्माया गया था।
अल्पना कांडपाल
ज़ाहिर है कि बॉम्बे वेल्वेट' के वाइल्ड किस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और हीरोइन अनुष्का शर्मा के बीच हैं। यह दोनों ही बॉलीवुड के सीरियल किसर एक्टर्स में शुमार होते हैं।
पहली 'सीरियल किसर' एक्ट्रेस
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के चुम्बन, इन दोनों को सीरियल किसर का खिताब दिलवा सकते हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म है। लेकिन, अलग अलग, यह दोनों ही अपने स्क्रीन लवर को चूमते रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से चुम्बन या यो कहिये स्मूचिंग का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। 'बैंड बाजा बरात' में रात के एकांत में रणवीर सिंह के साथ स्मूचिंग में लग जाने वाली अनुष्का शर्मा, अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'एनएच १०' में अपने को-स्टार नील भूपलम के साथ मौका मिलते ही लिफ्ट के एकांत में स्मूचिंग करने लगती हैं। अनुष्का ने बैंड बाजा बारात के बाद कमोबेश हर फिल्म में अपने को-स्टार के साथ स्मूचिंग कर सीरियल किसर होने का तमगा हासिल कर लिया है।
'मैं भी.....! अलिया भट्ट
अलिया भट्ट के फिल्म '२ स्टेट्स' में स्मूचिंग के दृश्य है। जब पत्रकारों ने इन दृश्यों के बारे में अलिया भट्ट से पूछा तो अलिया का जवाब था, "मैं अच्छी तरह से किस कर पाती हूँ। अर्जुन (कपूर) का भी यहीं सोचना है।" ज़ाहिर है कि अलिया भट्ट अपने अच्छी किसर होना का ढोल पीट रही हैं।
मैं अच्छा किसर हूँ !
कुछ ऐसा ही हाल रणबीर कपूर का है। वह अपनी फिल्मों की नायिका के चुम्बन लेने के लिहाज़ से सुर्ख़ियों में आये फिल्म 'यह जवानी हैं दीवानी' में दीपिका पादुकोण के चुम्बन से। उस समय इन दोनों को रोमांस सुर्ख हो रहा था, इसलिए फिल्म में इन दोनों के चुम्बनों को उछाला गया। लेकिन, रणबीर कपूर तब सीरियल किसर साबित हो गए, जब उन्होंने काफी गंभीर फिल्म 'बरफी ' में अपनी एक अन्य नायिका इलेअना डिक्रूज का चुम्बन लिया। वह अपने चुम्बनों पर कहते हैं, "मुझे रिटेक की ज़रुरत नहीं। मैं अच्छा किसर हूँ।"
रिकॉर्ड तोड़ चुम्बन
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ के दौरान यह खबर फैली की फिल्म की नायिका स्वाति मुख़र्जी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के निर्देश पर सुशांत सिंह राजपूत को यकायक चूम लिया। बताते हैं कि दिबाकर ने सुशांत को केवल गाल पर चुम्बन की बात कही थी, जबकि स्वाति ने सुशांत के होंठों का चुम्बन किया था। इससे सुशांत चुम्बन के मामले में शाकाहारी लगते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि 'काई पो चे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवित्र रिश्ता टीवी स्टार सुशांत सिंह ने अपनी दूसरी ही फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति चोपड़ा के २७ चुम्बन ले कर सीरियल किसर का खताब सुरक्षित कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा का चुम्बन भी लिया था। हालाँकि, उनका रोल आमिर खान के मुकाबले काफी छोटा था।
सनम रे का सबसे ठंडा किस-
'यारियां' के बाद निर्देशक दिव्या कुमार खोसला की फिल्म 'सनम रे' में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच हिमाचल प्रदेश में शूट के दौरान सबसे ठंडा किस फिल्माया गया। इस फिल्म की शूटिंग शिमला में कल्पा में हो रही थी। जिस दौरान यह तापमान -१० डिग्री सेल्सियस था, उस समय यह किस पुलकित और यामी पर पिक्चराइज हुआ। इतनी ठण्ड में कल्पा के निवासी घर से निकलते नहीं हैं, इसके बावजूद इस किस की शूटिंग देखने के लिए उनका मज़मा जुट गया। इसमे गाँव के स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
सनसनीखेज चुम्बन
हालाँकि, हिंदी फिल्मों में चुम्बन की शुरुआत खोसला समिति की रिपोर्ट के बाद हो गई थी। इस कड़ी में पहला सनसनीखेज चुम्बन डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के बीच फिल्म 'सागर' में हुआ था। ऋषि कपूर यकायक ही डिंपल के होंठों को चूम ले लेते हैं। कुछ सेकंड का यह चुम्बन पहला सनसनीखेज चुम्बन था। इसके बाद आमिर खान और करीना कपूर का फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में चुम्बन सनसनीखेज माना गया था। यशराज बैनर की फिल्म 'धूम २' में ह्रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच की स्मूचिंग अमिताभ बच्चन द्वारा ऐतराज किये जाने के कारण ज़बरदस्त सनसनीखेज साबित हुई थी। बच्चनों की आपत्ति के बाद यश चोपड़ा ने फिल्म से यह चुम्बन हटा दिया। ह्रितिक रोशन का दूसरा चुम्बन, फिल्म 'द काइट्स' में बारबरा मोरी के साथ भी विवादित हुआ था, क्योंकि इसके साथ इन दोनों का रियल रोमांस और रोशन के वैवाहिक संबंधों में दरार के समाचार भी फ़ैलने लगे थे। 'जब तक है जान' से पहले तक शाहरुख़ खान अपनी नायिकाओं का चुम्बन करने से परहेज करते थे। लेकिन, बकौल शाहरुख़ खान उन्हें कैटरीना कैफ का चुम्बन लेने के लिए मज़बूर किया गया।
सभी चुम्बनबाज़
अर्जुन कपूर की पहली फिल्म 'इशकज़ादे' में परिणीति चोपड़ा उनकी नायिका थी। अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने खूब चुम्बनबाज़ी की। अर्जुन कपूर ने इसके बाद फिल्म 'औरंगज़ेब' में साशा आगा का भी चुम्बन लिया। अलिया भट्ट के साथ फिल्म '२ स्टेट्स' में भी चुम्बन दृश्य थे। इनकी शुरुआत खुद आलिया कर रही थी।
कब कब कैसे कैसे किस ! रणवीर सिंह भी सीरियल किसर की श्रेणी में आते जा रहे हैं। उन्होंने 'बैंड बाजा बरात' में अनुष्का शर्मा की स्मूचिंग करने के बाद अपनी सभी फिल्मों में, 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' में दीपिका पादुकोण तक अपनी सभी फिल्मों की नायिकाओं के साथ स्मूचिंग की है।
पहला किस - 'अ थ्रो ऑफ़ डाइस' (१९२९) में सीता देवी ने चारु रॉय को दिया था।
पहली स्मूचिंग - देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय के बीच फिल्म 'कर्मा' (१९३२) में लिया गया। यह चार मिनट लम्बा था।
लम्बा किस- आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में १० मिनट लम्बा किस ।
सेंसुअस किस- इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्म 'मर्डर' में।
इंटिमेट किस- रणदीप हुडा और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म
प्रेम के इज़हार के लिए किस- शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच फिल्म 'जब वे मेट' के क्लाइमेक्स में करीना कपूर ने किया।
कोल्डेस्ट किस- पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच फिल्म 'सनम रे' में -१० डिग्री सेल्सियस पर फिल्माया गया।
१५ रिटेक वाला चुम्बन- एमटीवी का सुपर नेचुरल शो 'फना : अ इम्पॉसिबल लव स्टोरी' में करण कुंद्रा और चेतना पाण्डेय के बीच चुम्बन फिल्माने के लिए करण की नर्वसनेस के कारण १५ रिटेक करने पड़े।
किस की 'ख्वाहिश'- मल्लिका शेरावत की फिल्म 'ख्वाहिश' मल्लिका द्वारा अपने १७ चुम्बनों की गिनती किये जाने के कारण चर्चा में आ गई थी।
लव स्टोरी में चुम्बन- १९२१ में रिलीज़ फिल्म 'बिलाट फेराट' यानि 'विलायत पलट' पहली लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म में ढेरों इंटिमेट सींस और चुम्बनों की भरमार थी।
पहला गे-किस- फिल्म 'डन्नो वाई.……न जाने क्यों' में पहला गे-किस (समलैंगिक चुम्बन) आर्यन वैद और कपिल शर्मा के बीच फिल्माया गया था।
अल्पना कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)