Thursday, 17 September 2015

अब धोनी की 'एक्स' बनेगी जूली

तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस लक्ष्मी राइ अब जूली बनेंगी।  तमिल, तेलुगु और मलयाली फिल्मों की सफल एक्ट्रेस लक्ष्मी राय में गज़ब की सेक्स अपील है।  दक्षिण की ग्लॉसी मॅगज़ीन्स में उनके ग्लैमरस पोज़ दर्शकों की नींदे उड़ाते हैं।  उन्होंने दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फ़िल्में दी हैं।  वह दक्षिण के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बन चुकी हैं।  हिंदी बेल्ट में, उनका नाम २००८ में महेंद्र सिंह धोनी से अफेयर के कारण  चर्चा में आया।  लेकिन, यह अफेयर जल्द ही ख़त्म हो गया।  इस बीच राइ ने हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'हे गुज्जु' का प्रस्ताव भी  ठुकरा दिया।  इसके बाद इसी साल वह खबरों में थी एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'अकीरा' में कैमिया के कारण।  इस एक्शन से भरी फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा हैं।  लक्ष्मी का रोल बहुत थोड़ा है।  लेकिन, मुरुगदॉस की फिल्म के कारण उनका नाम बॉलीवुड  में चर्चा का विषय बन गया।  दीपक शिवदासानी ऐसे ही एक फिल्म निर्माता निर्देशक थे। दीपक शिवदासानी अपनी २००४ में रिलीज़ हिट फिल्म 'जूली' का सीक्वल 'जूली २' बनाना चाहते थे।  लेकिन, जूली की नेहा धूपिया ने इस किरदार को फिर करने से साफ़ मना 
कर दिया। तभी किसी ने दक्षिण की फिल्मों में अपनी सेक्स अपील के लिए मशहूर राइ लक्ष्मी का नाम दीपक को सुझाया। इस प्रकार से दक्षिण की लक्ष्मी बॉलीवुड की जूली बन गई।  इत्तेफ़ाक़ यह है कि 'जूली २' राइ लक्ष्मी की पंचासवी फिल्म है।  हिंदी और करियर की पचासवीं फिल्म, लक्ष्मी के लिए यह संयोग महत्व रखता है। वह किसी भी सूरत में इसे गंवाना नहीं चाहती हैं।  वह जूली २ की जूली के लिए कोई भी लक्ष्मण रेखा लांघ सकती हैं।  इस फिल्म में वह जूली की नेहा धूपिया की तरह सेक्सी  अवतार में होंगी।  वह फिल्म के लिए टू पीस बिकिनी पहन रही हैं।  जूली २ में सेक्स और ग्लैमर तो है ही, रोमांस भी है, ड्रामा भी है और कॉमेडी भी है।  वह ऐसी जूली का किरदार कर रही हैं, जो कभी फिल्म एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थी।  लेकिन, वह एक बड़ी स्टार बन जाती हैं।  ज़ाहिर है कि इस रोल में लक्ष्मी के लिए स्कोप है।  वह अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर के बूते हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाएंगी ही, अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित कर सम्पूर्ण अभिनेत्री भी साबित होंगी।




मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' में मोदी की बेटी !

चौंकने की ज़रुरत नहीं। देश के प्रधान मंत्री की कोई औलाद नहीं है।  इसलिए उनकी बेटी के फिल्मो में होने का सवाल ही नहीं उठता। अलबत्ता, निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की पांच कैलेंडर गर्ल्स आकांक्षा पूरी, कीरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन के साथ एक मोदी गर्ल भी है।  यह हैं  गुजरात के अहमदाबाद में पैदा और पली-बढ़ी और पढ़ी अवनि मोदी।  वह अहमदाबाद में ही पढ़ी हैं।  उन्होंने कुछ स्थानीय चैनलों के लिए एंकरिंग की। विज्ञापन किये।  कैलेंडर गर्ल्स उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  जिसमे वह खुद का यानि एक मॉडल का किरदार कर रही हैं।  पिछले दिनों वह अहमदाबाद आई तो पत्रकारों ने उनसे प्रधान मंत्री से उनके रिश्ते की बाबत पूछा तो अवनि ने जवाब दिया, "वह मेरे पिता हैं।" पत्रकारों को सवाल पूछने का मौका दिए बिना वह बोली, "वह न केवल मेरे, बल्कि पूरे भारत की लड़कियों के पिता हैं। वह हम सबके लिए पिता के समान हैं।" तो यह है कैलेंडर गर्ल अवनि मोदी का प्रधान मंत्री से रिश्ता।  वैसे बताते चले कि पहले भी देश के प्रतिष्ठित राजनेताओं उपनाम वाली दो अन्य अभिनेत्रियां कामना जेठमलानी और कियारा आडवाणी भी आ चुकी हैं।  कामना का मशहूर वकील और भाजपा नेता से कोई सम्बन्ध नहीं है।  वह मुंबई के बिजनेसमैन की पोती हैं।  वह कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  कियारा अडवाणी का वास्तविक नाम अलिया अडवाणी है।  कियारा भी बिज़नेसमैन परिवार से हैं।  उनका फिल्म डेब्यू कबीर सदानंद की फिल्म 'फग्ली' से हुआ था।  तो अब मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से तीसरी राजनीतिक नाम वाली फिल्म अभिनेत्री से।



बाली सागू लेकर आ रहे हैं 'कैफ़े पंजाब'

रेगे, सोल और डिस्को के मास्टर बाली सागू अब नए एल्बम के साथ आ रहे हैं।  सूफी मेलोडी से भरे इस एल्बम 'कैफ़े पंजाबी' में आठ गीत हैं।  डक यू रिकार्ड्स के लेबल के अंतर्गत जारी इस एल्बम में शिव कुमार बटालवी, अमर सिंह चमकीला, अमरजीत कौर, नुसरत फ़तेह अली खान को श्रद्धांजलि दी गई है।  १८  सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहे इस एल्बम में छल्या, अँखियाँ में तू वस्दा, यादां तेरियां, केनू केनू दसा और जोर गरीबा दा जैसे गीत शामिल हैं।  इस एल्बम के छल्या गीत के वीडियो की शूटिंग पॉन्डिचेरी में हुई थी।  आर स्वामी द्वारा निर्देशित इस वीडियो में किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल शिबानी सुवर्णा ने काम  किया है।  बाली सागू ने बैंड इट लाइक बैकहम, मिस्ट्रेस ऑफ़  स्पाइसेज और मानसून वेडिंग जैसी  हॉलीवुड फिल्मों का म्यूजिक भी दिया है ।

Monday, 14 September 2015

राजस्थान पर दो फ़िल्में मचा रहीं धूम

राजस्थान की पृष्ठभूमि पर, लेकिन भिन्न सामजिक समस्याओं से रु-ब-रु कराने वाली दो फ़िल्में, आजकल पूरी दुनिया के पुरस्कार समारोहों में धाक जमाये पड़ी है।  सांकल, कहानी है राजस्थान के थार रेगिस्तान के निवासियों के बीच आज भी प्रचलित उस प्रथा पर केन्द्रित है, जिसमे बड़ी उम्र की औरतों को उनसे काफी छोटे उम्र के लड़कों से शादी करने को विवश किया जाता है।  हालाँकि, इस प्रथा के कई दुष्प्रभाव होते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन देदिप्या जोशी ने किया है।  इस फिल्म के लिए अभिनेत्री तनिमा भट्टाचार्य को 'सांकल' में अबीरा के रोल के लिए २० वां इंडी गैदरिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है।  सांकल पीसीअन पिक्चर्स की पहली फिल्म है।  फिल्म ने सेकंड बेस्ट फॉरेन फीचर ड्रामा अवार्ड भी जीता है।  सांकल में तनिमा के अलावा चेतन शर्मा, हरीश कुमार, जगत सिंह, समर्थ शांडिल्य और मिलिंद गुणाजी की भूमिका भी ख़ास है।  दूसरी फिल्म है निर्माता और फिल्म अभिनेता अजय देवगन के इंटरनेशनल बैनर शिवालय एंटरटेनमेंट की फिल्म 'पार्च्ड' ।  इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया है।  यह फिल्म राजस्थान की तीन औरतों की प्रेरणादायक कहानी है।  यह कहानी बताती है कि साधारण महिलाएं भी असाधारण काम कर सकती हैं।  इस फिल्म की महिलाएं पुरानी परम्पराओं को तोड़ कर बाहर आने की  कोशिश करती हैं।  इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।  उपस्थित दर्शकों ने फिल्म का तालियों से स्वागत किया।  'पार्च्ड' में बॉलीवुड की दो मशहूर सेक्सी अभिनेत्रियां सुरवीन चावला और राधिका आप्टे बिलकुल नए रूप और अंदाज़ में पेश हो रही हैं।  फिल्म में आदिल हुसैन, लहर खान, ऋद्धि सेन, महेश बलराज और चन्दन आनंद की ख़ास भूमिकाये हैं।  
Displaying parched 2.jpgDisplaying Tanima Bhattacharya..JPG



राजेंद्र कांडपाल 

'गूसबम्प्स' हिंदी में 'कुछ कुछ खतरा है'

लेक प्लेसिड, श्रेक, श्रेक टेल, मॉन्स्टर्स वर्सेस एलियन्स और गुलिवर्स ट्रेवल्स जैसी फिल्मों के नर्देशक रॉब लेटरमैन की पांच साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म का नाम है 'गूसबम्प्स।' एक छोटे कसबे में रहना आया एक टीनएज लड़का ज़क कूपर  अपनी पड़ोसन की लड़की हन्ना से मिलता है।  हन्ना का पिता आरएल स्टीन गूसबम्प्स की कहानिया लिखा करता है।  उसने अपनी कहानियों की पांडुलिपियों में तमाम भूतों और राक्षसों को कब्ज़े में कर रखा है।  एक दिन, अजनाने में, जॉच सभी भूत और राक्षसों को रिहा कर देता हैं।  अब जॉच, हन्ना और स्टीन को इन राक्षसों को वापस करना है, इससे पहले कि यह कसबे को और यहाँ रहने वाले लोगों को नुक्सान पहुंचाए। यह फिल्म इसी नाम की बच्चों की पुस्तक श्रंखला पर आधारित है। फिल्म में गूसबम्प्स पुस्तक के लेखक आरएल स्टीन के नाम पर ही मुख्य किरदार का नाम है। कोलंबिया पिक्चर्स की इस लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म  'गूसबम्प्स'में जैक ब्लैक, डायलन मिनेट, ओडेया रश, अल्स्टोन सेज, एमी रयान, रयान ली और जिलियन बेल मुख्य भूमिकाओं में हैं।  फिल्म को स्कॉट एलेग्जेंडर, लॉरी करस्जेव्स्की और डैरेन लेम्के ने लिखा है।  गूसबम्प्स इंग्लिश के अलावा हिंदी में 'कुछ कुछ खतरा है' टाइटल के साथ १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।



जब रियल शूट हुआ रील लाइफ एक्शन

यह सीन डायरेक्टर शिवम नायर की फिल्म 'भाग जॉनी' का है।  इस सीन में कुणाल खेमू और फिल्म में उनकी नायिका जोया मोरानी को बोट से भागना था।  सीन के अनुसार ज़ोया मोटर बोट पर बैठ गई थी।  अब कुणाल को भागते हुए बोट पर छलांग मार कर बैठना था।  लेकिन, हुआ यह कि गलतफहमी में बोट चालक ने बोट पहले ही आगे बढ़ा दी।  इस पर कुणाल खेमू के पास और कोई चारा नहीं था कि वह बोट पर छलांग लगा दे।  हालाँकि, बोट थोड़ा ज़्यादा आगे चली गई थी, लेकिन बिलकुल रियल हीरो की तरह कुणाल खेमू बोट पर अपनी हीरोइन के पास पहुँच ही गए।  अपने इस प्रयास में कुणाल खेमू थोड़ा घायल हो गए।  मगर, यह रील स्टंट कुणाल के रियल स्टंट के कारण रियल बन गया।  हालाँकि, यह सीन दुर्घटनावश हो गया था, इसलिए कुणाल दूसरे टेक के लिए तैयार थे।  लेकिन, डायरेक्टर शिवम नायर इस एक्ट से इतना खुश थे कि उन्होंने इसी सीन को ओके कर दिया।

चार दिनों तक सो नहीं सकी थी एमिली ब्लंट

एमिली ओलिविआ लिआ ब्लंट, जिन्हे हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक एमिली ब्लंट के नाम से जानते हैं, को आम तौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में चकाचौंध से भरी भूमिकाओं देखा जाता रहा है।  यह ब्रिटिश अभिनेत्री अब एक एक्शन रोमांच से भरी फिल्म 'सिकैरियो' में बिलकुल नए अवतार में नज़र आएंगी।  फिल्म में वह एफबीआई एजेंट केट मैसी के किरदार में हैं। केट, एफबीआई द्वारा अपहरण के जवाब में गठित एक टीम का नेतृत्व कर रही है, जिसे सरकार द्वारा एक ड्रग लार्ड के विरुद्ध कार्यवाही करने का खतरनाक मिशन सौंपा गया है। 'सिकैरियो' में अपनी भूमिका के बारे में एमिली कहती हैं, "इस तरह की फिल्मों में आप रोमांच भी महसूस करते हैं और प्रताड़ना भी। मैंने फिल्म में एक ऐसा दृश्य किया है, जिसे करने के बाद मैं लगातार चार दिनों तक सो नहीं सकी। हालाँकि, मैं काफी दृढ़ और काम के प्रति समर्पित अभिनेत्री हूँ। इसलिए मैं सोचती हूँ, यदि आप स्वभाव से दृढ नहीं हैं, तो ऐसे दृश्य आप पर काफी प्रभाव डाल सकते हैं।"  'सिकैरियो'  में एमिली ब्लंट   के साथ बेनिसिओ डेल टोरो और जोश ब्रोलिन भी है। इस फिल्म के निर्देशक डेनिस विलेनेयुवे हैं।  उनके साथ इस थ्रिलर फिल्म की फोटोग्राफी जेम्स बांड फिल्म स्काईफाल्स के फोटोग्राफर रॉजर डॉकिन्स ने की है।  पीवीआर पिक्चर्स की यह ज़बरदस्त रोमांच फिल्म २५ सितम्बर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। 



१५ सितम्बर को रिलीज़ होगा 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' गीत

कल पुणे के श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बालवाड़ी स्टेडियम में महा आरती होगी।  इस महा आरती में बॉलीवुड के दो सितारे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म निर्माता निर्देशक संजयलीला भंसाली के साथ हिस्सा लेंगे।  यह महा आरती भंसाली की १८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन का एक हिस्सा होगा।  'गजानन' गीत की लॉन्चिंग फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत का संकेत भी है । संजयलीला भंसाली की फ़िल्में कथानक के रोमांस और अपनी दृश्य भव्यता के लिए जानी जाती हैं।  भंसाली का यह ऐतिहासिक ड्रामा भव्यता के लिहाज़ से किसी मुग़ल ए आज़म से कम नहीं होगा । पिछले दिनों खबर थी कि संजय ने फिल्म के लिए मुग़ल ए आज़म के शीश महल की तर्ज़ पर बेहद खर्चीला 'आइना महल' बनवाया है। इस महल को  खूबसूरती से गढ़े कांच के बीस हजार टुकड़े साढ़े बारह हजार फिट के दायरे में फैले सेट पर बनाया गया है। इसके लिए जयपुर से कारीगरों को बुलाया गया था। इस महल में एक गीत  रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। कुछ ऎसी ही भव्यता गजानन गीत के साथ महा आरती में भी देखने को मिलेगी।  इस आरती के लिए गजानन गणेश की मोज़ेक प्रतिमा पूरे देश से बुलाये गए पांच हजार से अधिक छात्रों द्वारा अपने हाथों से तैयार की गई है।  यह प्रतिमा १९४ फिट ऊंची है। इस विशाल गणेश प्रतिमा के सामने बाजीराव रणवीर सिंह अपनी मस्तानी दीपिका पादुकोण के साथ पूरे राजसी ठाठ बाट के साथ महा आरती करेंगे। पार्श्व में सुखविंदर का गाया गजानन गीत बज रहा होगा।  इस गीत को लेकर उत्साहित रणवीर सिंह कहते हैं, "गजानन की लॉन्चिंग के साथ फिल्म बाजीराव मस्तानी का प्रमोशन सबसे सही तरीका हो सकता है। यह फिल्म महानता का भी प्रतीक है।" पिछले दिनों इस गजानन प्रतिमा का रेखा चित्र सोशल साइट्स पर डाला गया था। 





Sunday, 13 September 2015

क्या बॉलीवुड में वापसी करेंगे नदीम सैफी ?

पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर उस समय हलचल मच गई, जब नदीम सैफी ने परकशन बजाते हुए अपनी एक फोटो अपलोड की। (देखें फोटो)  कभी बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम का एक वाद्य यन्त्र बजाना चौंकाऊ नहीं होना चाहिए।  क्योंकि, कभी नदीम ने श्रवण के साथ बॉलीवुड को कई हिट धुनें दी हैं।  इस जोड़ी ने १९९१ से १९९८ के बीच चार फिल्मफेयर अवार्ड्स और दो स्क्रीन अवार्ड्स जीते थे।  नदीम और श्रवण की पहली मुलाक़ात एक फंक्शन के दौरान १९७२ में हुई थी।  १९७९ में इन दोनों ने भोजपुरी फिल्म 'दंगल' में संगीत देकर अपने फिल्म करियर का आगाज़ किया था।  टी-सीरीज की फिल्म 'आशिक़ी' ने नदीम-श्रवण जोड़ी को हिंदी फिल्म संगीत की टॉप जोड़ी बना दिया।  इसके बाद इन दोनों ने साजन, दीवाना, हम हैं रही प्यार के, राजा हिंदुस्तान, परदेस, सिर्फ तुम, धड़कन, राज़, अंदाज़, आदि फिल्मों का सुपर हिट संगीत दिया। टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने इस जोड़ी को भरपूर संरक्षण दिया।  इसीलिए, फिल्म इंडस्ट्री में उस समय हलचल मच गई, जब गुलशन कुमार की हत्या में नदीम सैफी का नाम आया।  हालाँकि, नदीम ने इस हत्या में अपना हाथ होने से इंकार किया, लेकिन, इसके बावजूद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंदन भाग गए।  इस घटना के बाद भी नदीम ने श्रवण के साथ मिल कर यह दिल आशिक़ाना, एक रिश्ता, कसूर, हम हो गए आपके, राज़, दिल है तुम्हारा, क़यामत, हंगामा, अंदाज़, बेवफा, तुमसा नहीं देखा, बरसात, दोस्ती और दो नॉट डिस्टर्ब का संगीत दिया।  फिल्म 'दोस्ती' के संगीत के बाद इस जोड़ी की दोस्ती भी ख़त्म हो गई।  बाद में पता चला कि नदीम अब कम्पोजीशन के बजाय लंदन में परफ्यूम का बिज़नेस कर रहे हैं। खैर, सोशल मीडिया पर नदीम की तस्वीर देख कर, उनके प्रशंसकों के संदेशों की भरमार हो गई।  इन संदेशों में नदीम और श्रवण जोड़ी के संगीत को याद करते हुए, नदीम से फिर से मधुर धुनें तैयार करने की गुज़ारिश की गई थी।  इतने लम्बे समय बाद नदीम सैफी का अपनी वाद्य यन्त्र बजाते हुए फोटो पोस्ट करना संगीत जगत में वापसी की ओर  संकेत करता लगता है।  अब जबकि, इस तस्वीर की एवज में नदीम के प्रशंसकों की उनकी संगीत में वापसी की अपील की जाने लगी है, कोई संदेह नहीं अगर नदीम-श्रवण जोड़ी फिर फिल्म संगीत देती नज़र आये।  'राज़' के दौरान नदीम- श्रवण जोड़ी के पब्लिसिस्ट रहे डेल भगवागर कहते हैं, "बॉलीवुड संगीत में नदीम- श्रवण जोड़ी अभूलनीय है।  नदीम के वाद्य यन्त्र बजाती फोटो को मिला ज़बरदस्त रिस्पांस उनकी वापसी बन सकता है।"


राजेंद्र कांडपाल 

कौन बनेगा जेम्स बांड !

जेम्स बांड सीरीज की २४ वी फिल्मस्पेक्ट्र२० नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है स्पेक्ट्रअभिनेता डेनियल क्रैग की चौथी बांड फिल्म है इसी के साथ ही अगले जेम्स बांड अभिनेता की खोज की जाने लगी है टॉम हार्डी, इदरिस एल्बा और डैमियन लेविस में जेम्स बांड की खासियतें टटोली गई।  अब खबर है कि खोज इससे आगे बढ़ कर ह्यू जैकमैन तक पहुंची है सभी जानते हैं कि इस ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ने अब वॉल्वरिन के अपने नुकीले नखों को किनारे रखने का फैसला ले लिया है। अब वह म्युटेंट करैक्टर वॉल्वरिन को फिर करना नहीं चाहते।  इसे देखते हुए ही ह्यू जैकमैन के जेम्स बांड बनाने की खबरें फिर शुरू हो गई हैं। दरअसल, जब २००२ में 'डाई अनदर डे' की रिलीज़ के बाद, अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन ने पांचवी बार बांड बनने से इंकार कर दिया था, तब भी नए बांड की खोज की जाने लगी थी।  उस समय बांड फिल्मों के निर्माता ह्यू जैकमैन के पास नुकीला पंजा और बिखरे बालों वाले वॉल्वरिन लोगन को छोड़ कर मार्टिनी पीने वाले स्टाइलिस्ट और बन्दूक प्रेमी जेम्स बांड का किरदार करने का प्रस्ताव ले कर गए थे उस समय जैकमैन को लगा था कि अभी एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों को छोड़ कर बांड को पकड़ना ज़ल्दबाज़ी होगी एक्स-मेन सीरीज की फ़िल्में छोड़ने का ह्यू जैकमैन का फैसला सही साबित भी हुआ।  ह्यू जैकमैन लगातार १५ साल तक लोगन का किरदार करते रहे। एक्स- मेन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कलेक्शन किया। अब जबकि, ह्यू जैकमैन नुकीले पंजे उतार फेंकने का फैसला कर चुके हैं, कोई शक नहीं अगर अगली जेम्स बांड फिल्म के बांड सूट में गन फायरिंग करते ह्यू जैकमैन नज़र आएं।
  

क्या 'स्पेक्ट्र' जेम्स बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म है ?

क्या 'स्पेक्ट्र' जेम्स बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म है।  यूनाइटेड किंगडम के सिनेमाघरों के लिए एडवांस बुकिंग करने वाली वेबसाइट ने डेनियल क्रैग की बतौर जेम्स बांड चौथी फिल्म 'स्पेक्ट्र' को १६० मिनट यानि   लम्बी फिल्म की तरह दर्ज़ किया है।  अब तक की कोई भी जेम्स बांड फिल्म ढाई घंटा लम्बी भी नहीं रही है। बांड सीरीज की तीन फ़िल्में कसीनो रॉयले, 'ऑन हर मेजेस्टी'ज़ सीक्रेट सर्विस' और 'स्काईफॉल' को ही सबसे लम्बी फिल्मों में शुमार किया जाता हैं। इनमे डेनियल क्रैग की २०१२ में रिलीज़ फिल्म 'स्काईफॉल' की कुल लम्बाई १४३ मिनट थी। ऑस्ट्रेलियाई एक्टर जॉर्ज लेजेंबी की १९६९ में रिलीज़ फिल्म 'ऑन हर मेजेस्टी'ज़ सीक्रेट सर्विस' १४२ मिनट लम्बी थी।  बांड सीरीज की सबसे लम्बी फिल्म 'कैसिनो रॉयले' भी ढाई घंटे से कम यानी १४५ मिनट लम्बी थी।  बहरहाल, स्पेक्ट्र की १६० मिनट लम्बाई सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइन के बतौर थी।  फाइनल लम्बाई तो फिल्म की रिलीज़ से दो हफ्ता पहले मालूम पड़ेगी, जब ब्रिटिश सेंसर बोर्ड फिल्म को सेंसर करेगा।

Saturday, 12 September 2015

टेलीविज़न पर इंडियन आइडियल जूनियर का जलवा (फोटो फीचर)

Displaying IMG_8816 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9018 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9176 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8850 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8883 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9219 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8969 (1280x853).jpgDisplaying IMG_9005 (1280x853).jpgDisplaying IMG_8721 (1280x853).jpg

जज़्बा में कोई आइटम नहीं कर रहीं सुरवीन चावला

पिछले दिनों यह खबरे सुर्ख थी कि जज़्बा फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता ने एक आइटम सांग के लिए सुरवीन चावला से संपर्क किया है। एक अलग ट्रैक के गीत को सुरवीन पर  फिल्माने की बात थी, जिसे मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्माए जाने की बात कही गई थी। इसे फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाना था। संजय गुप्ता अपनी फिल्मों में ढेरों आइटम गीत रखे जाने के लिए मशहूर हैं।  इसलिए, जज़्बा में भी आइटम सांग होना कोई ख़ास बात नहीं थी। लेकिन, अब सुरवीन चावला ने इस खबर का खंडन किया है।  उन्होंने कहा, "मुझे जज़्बा का कोई गीत ऑफर नहीं हुआ है।  काश ऐसा होता ! पता नहीं यह खबरें कहाँ से फ़ैल रही हैं।  मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर  मुझे संजय गुप्ता के साथ काम करने का मौका मिले।  मुझे उनका काम पसंद है।" हेट स्टोरी २ से दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाली सुरवीन चावला के पास कोई ऎसी बड़ी कमर्शियल फिल्म नहीं है, जिससे वह एक बार फिर दर्शकों के दिलो दिमाग में पैंठ कर जाये।  पिछले दिनों उन्हें अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में एक आइटम सांग करते देखा गया।  शायद इसीलिए जज़्बा के आइटम नंबर की अफवाह उड़ गई होगी।

ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स में राहत फ़तेह अली खान

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फ़तेह अली खान पूरे चार साल बाद मुंबई में अपना कोई प्रोग्राम पेश करेंगे।  वह ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स २०१५ में भारतीय गायक शान और डांसर-एक्टर लौरेन गोटलिएब के साथ गीत पेश करेंगे।  यह अवार्ड्स फंक्शन १९ और २० सितम्बर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होगा।  इस फंक्शन में शिलोंग चैम्बर क्वायर भी हिस्सा लेगा।  इस फंक्शन में राहत फ़तेह अली खान बिलकुल नई स्टाइल में गीत पेश करेंगे। इस समय राहत के खाते में बजरंगी भाईजान, हीरो, हमारी अधूरी कहानी, आदि फिल्मों के हित गीत दर्ज हैं।  अपने इस परफॉरमेंस के बारे में  वह कहते हैं, "मैं पूरे चार साल बाद ऑडियंस के सामने होऊंगा।  मैं इस फंक्शन एकदम नए स्टाइल में गीत पेश करूंगा।  मैं इस फंक्शन को लेकर दर्शकों के रिएक्शन को भी देखना चाहूँगा।"



'उड़नछू' ब्रूना अब्दुल्ला बनी सेक्सी सेविका

अनुभव सिन्हा की फिल्म 'कॅश' के आइटम सांग 'रहम करे' से सुर्ख़ियों में आई ब्राज़ीलियन ब्यूटी ब्रूना अब्दुल्ला अब सेविका बन गई हैं।  उनकी यह सेवकाई किसी रियल लाइफ गुरु के लिए नहीं बल्कि, आर विज़न इंडिया की विपिन पराशर निर्देशित फिल्म 'उड़नछू' के गुरूजी यानि प्रेम चोपड़ा के लिए है।  फिल्म में सेविका का  उनका रोल हॉट एंड सेक्सी है।  इस रोल के लिए अपने कॉस्ट्यूम खुद ब्रूना अब्दुल्ला ने तैयार किये हैं।  दरअसल, ब्रूना फिल्म कॉस्ट्यूम टीम के साथ अपने परिधान साडी-ब्लूज़ देख रही थी।  उन्होंने कुछ सुझाव दिए और बदलाव करवाये।  अंत में हुआ यह कि उन्होंने फिल्म में अपने सारे परिधान खुद ही डिज़ाइन कर लिए। उन्होंने अपने परिधानों में आकर्षक रंगों इस्तेमाल किया है।  उनके गले से लटका लॉकेट और फ्रेंच छोटी उन्हें अलग बनाता है।  ब्रूना अब्दुल्ला अपनी डिज़ाइन साडी में बेहद हॉट और आकर्षक लगती हैं।  उनकी जैसी सेविका को देख कर किसी भी बाबा के दरबार में भीड़ लगना स्वाभाविक है।  अभी तक, कॅश के बाद देसी बॉयज़ में भी आइटम कर चुकी ब्रूना को एक तमिल हिट 'बिल्ला २' के लिए कलाकार अवार्ड्स भी मिला है। हिंदी की दो फिल्मों 'ग्रैंड मस्ती' और 'जय हो' उनकी भूमिका काफी छोटी थी।  उम्मीद की जानी चाहिए कि उड़नछू के बाबा की सेक्सी सेविका बन कर ब्रूना अब्दुल्ला खुद के लिए दर्शक जुटा पाएगी।







चल गई श्रीदेवी के रोल पर कैंची !

तमिल फिल्म 'पुलि' के निर्माताओं से श्रीदेवी बेहद नाराज़ हैं। फिल्म 'पुलि' की डबिंग के लिए डबिंग थिएटर गई श्रीदेवी सदमे में आ गई ।  उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कभी की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की क्वीन के रोल के साथ भी ऐसा होगा।  वह फिल्म में अपने रोल की दुर्दशा देख कर सदमे में थी । श्रीदेवी ने एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' पर चिम्बु देवन की फिल्म 'पुलि' को तरजीह दी थी। राजामौली ने श्रीदेवी को बाहुबली की शिवगामी की सशक्त भूमिका ऑफर की थी।  लेकिन, श्रीदेवी को लगता था कि पुलि में रानी सौम्या देवी का किरदार उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएगा  ।  श्रीदेवी के इंकार के बाद राजामौली ने शिवगामी के रोल के लिए राम्या कृष्णन को ले लिया।  सभी जानते हैं कि प्रभाष, राणा  दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बाहुबली द बेगिनिंग' ने रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया है।  राम्या कृष्णन, जो दक्षिण की फिल्मों में फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी, का रास्ता अब काफी आसान हो गया है। वह अब पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं।  जबकि, जिस श्रीदेवी ने इस रोल  ठुकराया था, पुलि के लिए एकमुश्त तारीखे दे दी थी, वह खुद को ठगा सा महसूस कर रही हैं।  फिल्म में श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी के मुकाबले उनकी रानी सौम्या देवी की भूमिका को बहुत छोटा कर दिया गया है। श्रीदेवी ने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर को बुला कर अपने रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि फिल्म काफी लम्बी हो गई थी।  इस लिए उनके रोल को काटना पड़ा। इस जवाब ने श्रीदेवी को ज़्यादा बेचैन कर दिया।  क्योंकि,  इससे श्रीदेवी के प्रशंसक दर्शकों को सन्देश जाता था कि फिल्म में श्रीदेवी की भूमिका का ख़ास महत्व नहीं है ।  यहाँ बताते चले कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होनी है।  जब हिंदी दर्शक कभी हिंदी फिल्मों की सबसे महंगी अभिनेत्री में शुमार होने वाली और वापसी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में सशक्त भूमिका करने वाली श्रीदेवी को 'पुलि' में साधारण सी भूमिका में देखेंगे तो उनकी इमेज को ही नुकसान होगा।  यह एहसास  श्रीदेवी को बेचैन करने के लिए काफी था।  इसलिए, नाराज़ श्रीदेवी ने पुलि की डबिंग के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर दी।  'पुलि' एक अक्टूबर से पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है।

Friday, 11 September 2015

फ़ास्ट फ़ूड ! इंस्टेंट कॉफ़ी !! इंस्टेंट सेक्स !!! और 'हीरो' की आलू-गोभी सब्जी

सलमान भाई ! फ़ास्ट फ़ूड,  इंस्टेंट कॉफ़ी, इंस्टेंट सेक्स की आदत वाली युवा पीढी के सामने यह कौन सा आलू-गोभी 'हीरो' पेश कर दिया ! स्साला हीरो आपकी तरह अधनंगा हो कर अपना बदन दिखाता है, ढेरों टैटूज का प्रदर्शन करता है, हीरोइन को ऐसे देखता है, जैसा बकरा पीपल की पत्ती खाना चाहता है . दर्शक बेचारे सीटी मारते चीखते चिल्लाते हैं, इस आशा में कि अब देर में ही सही एकाध सेक्स हो ही जायेगा. लेकिन, हीरो हीरोइन होंठो के बजाय गाल चूम कर खुद को सब्जी पसंद साबित करता है.
इस बिलकुल ठंडी फिल्म में उभरे होंठों वाली अथिया शेट्टी भी ठंडी रही.लगता है अपने पप्पा शेट्टी से नॉन एक्टर का पाठ पढ़ कर आई हैं. सूरज पंचोली की गर्दन ऐसे लटकी रहती है, जैसे वह नेक कालर उतार कर शूटिंग पर आया है. सूरज के रियल लाइफ आदित्य पप्पा जब पहली बार परदे पर नज़र आते हैं, तो दर्शक तालियाँ बजाते हैं. लेकिन, जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है दर्शक उन्हें गरियाने लगते हैं कि साला क्या बोर कर रहा है. तिग्मांशु धुलिया ने पुरानी हीरो के शम्मी कपूर के पुलिस बूट में पैर डाले हैं. लेकिन, ऐसा लगता है कि वह गैंगस्टर जूते पहनने के ही आदी है. लगता है गैंग्स ऑफ़ वासेपुर २ का लास्ट सीन ख़त्म कर हीरो के सेट पर आ गए हैं. शरद केलकर कुछ ख़ास नहीं जमे . फिल्म में कुछ अच्छा रहा, वह था एक्शन। फिल्म के एक्शन दर्शकों की तालियां पाते हैं।

ग्रेट इंडियन नवरात्री फेस्टिवल

कंट्री क्लब ने ग्रेट इंडियन नवरात्री उत्सव के लिए अपनी कमर कस ली है।  हमेशा की तरह इस बार भी इस फेस्टिवल से बॉलीवुड के सितारों को जोड़ा गया है।  क्लब नवरात्री फेस्टिवल को कैसे मनाने जा रहा है, इसकी एक झलक आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिल गई।  पूरा कांफ्रेंस हॉल परम्परिक तरीके से सजाया गया था, जो ख़ुशी का वातावरण तैयार कर रहा था।  मौजूद थी टीवी और बॉलीवुड से गौहर खान, देबिना बनर्जी, अमृता खानविलकर, आशा नेगी, समीक्षा भटनागर और पायल रोहतगी।  ग्रेट इंडियन नवरात्री फेस्टिवल की एक झलक भी इन ग्लैमरस अभिनेत्रियों ने पेश की।  देखिये एक झलक -




















GOOSEBUMPS - Official Trailer (HD)