तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस लक्ष्मी राइ अब जूली बनेंगी। तमिल, तेलुगु और मलयाली फिल्मों की सफल एक्ट्रेस लक्ष्मी राय में गज़ब की सेक्स अपील है। दक्षिण की ग्लॉसी मॅगज़ीन्स में उनके ग्लैमरस पोज़ दर्शकों की नींदे उड़ाते हैं। उन्होंने दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फ़िल्में दी हैं। वह दक्षिण के तमाम बड़े अभिनेताओं की नायिका बन चुकी हैं। हिंदी बेल्ट में, उनका नाम २००८ में महेंद्र सिंह धोनी से अफेयर के कारण चर्चा में आया। लेकिन, यह अफेयर जल्द ही ख़त्म हो गया। इस बीच राइ ने हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'हे गुज्जु' का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया। इसके बाद इसी साल वह खबरों में थी एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'अकीरा' में कैमिया के कारण। इस एक्शन से भरी फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा हैं। लक्ष्मी का रोल बहुत थोड़ा है। लेकिन, मुरुगदॉस की फिल्म के कारण उनका नाम बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया। दीपक शिवदासानी ऐसे ही एक फिल्म निर्माता निर्देशक थे। दीपक शिवदासानी अपनी २००४ में रिलीज़ हिट फिल्म 'जूली' का सीक्वल 'जूली २' बनाना चाहते थे। लेकिन, जूली की नेहा धूपिया ने इस किरदार को फिर करने से साफ़ मना
कर दिया। तभी किसी ने दक्षिण की फिल्मों में अपनी सेक्स अपील के लिए मशहूर राइ लक्ष्मी का नाम दीपक को सुझाया। इस प्रकार से दक्षिण की लक्ष्मी बॉलीवुड की जूली बन गई। इत्तेफ़ाक़ यह है कि 'जूली २' राइ लक्ष्मी की पंचासवी फिल्म है। हिंदी और करियर की पचासवीं फिल्म, लक्ष्मी के लिए यह संयोग महत्व रखता है। वह किसी भी सूरत में इसे गंवाना नहीं चाहती हैं। वह जूली २ की जूली के लिए कोई भी लक्ष्मण रेखा लांघ सकती हैं। इस फिल्म में वह जूली की नेहा धूपिया की तरह सेक्सी अवतार में होंगी। वह फिल्म के लिए टू पीस बिकिनी पहन रही हैं। जूली २ में सेक्स और ग्लैमर तो है ही, रोमांस भी है, ड्रामा भी है और कॉमेडी भी है। वह ऐसी जूली का किरदार कर रही हैं, जो कभी फिल्म एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थी। लेकिन, वह एक बड़ी स्टार बन जाती हैं। ज़ाहिर है कि इस रोल में लक्ष्मी के लिए स्कोप है। वह अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर के बूते हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाएंगी ही, अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित कर सम्पूर्ण अभिनेत्री भी साबित होंगी।
कर दिया। तभी किसी ने दक्षिण की फिल्मों में अपनी सेक्स अपील के लिए मशहूर राइ लक्ष्मी का नाम दीपक को सुझाया। इस प्रकार से दक्षिण की लक्ष्मी बॉलीवुड की जूली बन गई। इत्तेफ़ाक़ यह है कि 'जूली २' राइ लक्ष्मी की पंचासवी फिल्म है। हिंदी और करियर की पचासवीं फिल्म, लक्ष्मी के लिए यह संयोग महत्व रखता है। वह किसी भी सूरत में इसे गंवाना नहीं चाहती हैं। वह जूली २ की जूली के लिए कोई भी लक्ष्मण रेखा लांघ सकती हैं। इस फिल्म में वह जूली की नेहा धूपिया की तरह सेक्सी अवतार में होंगी। वह फिल्म के लिए टू पीस बिकिनी पहन रही हैं। जूली २ में सेक्स और ग्लैमर तो है ही, रोमांस भी है, ड्रामा भी है और कॉमेडी भी है। वह ऐसी जूली का किरदार कर रही हैं, जो कभी फिल्म एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थी। लेकिन, वह एक बड़ी स्टार बन जाती हैं। ज़ाहिर है कि इस रोल में लक्ष्मी के लिए स्कोप है। वह अपनी सेक्स अपील और ग्लैमर के बूते हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाएंगी ही, अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित कर सम्पूर्ण अभिनेत्री भी साबित होंगी।