Sunday, 25 December 2016

कैलेंडर २०१६ में बॉलीवुड

बॉलीवुड के लिए २०१६ कैसा रहा ? इस साल कथित रूप से ३०० करोड़ का बिज़नस करने वाली सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुलतान रिलीज़ हुई।  खान अभिनेताओं में आमिर खान की दंगल दिसम्बर में रिलीज़  होगी।  लेकिन, शाहरुख़ खान पर बुरी बीती।  उनकी फिल्म फैन बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी।  इसीलिए, उन्होंने रईस की रिलीज़ इस साल से २०१७ के लिए टाल दी।  अक्षय कुमार ने सौ करोड़ की एयरलिफ्ट मारी।  लेकिन, कुल मिला कर साल २०१६ बॉलीवुड को खुश हुआ कहने वाला साबित नहीं हुआ। बची खुशी कसर  नोट बंदी ने निकाल दी।  आइये देखते हैं बॉलीवुड को २०१६ के बारह महीनों में-
जनवरी २०१६ -
आम तौर पर बॉलीवुड किसी साल के पहले शुक्रवार से खौफ खाता है।  इसलिए १ जनवरी को कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  बाद के चार हफ़्तों में कुल ९ हिंदी फ़िल्में  रिलीज़ हुई।   यह फ़िल्में थी - अमिताभ  बच्चन, फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की थ्रिलर वज़ीर, शबाना आज़मी और जूही चावल की चाक एंड डस्टर,  अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट, तुषार कपूर, आफताब शिव दासानी और मंदना करीमी की क्या कूल हैं हम ३, माधवन की स्पोर्ट्स फिल्म साला खडूस तथा सनी लियॉन की मस्तीज़ादे  के अलावा चौरंगा, रेबेलियस फ्लॉवर और जुगनी सहित कुल ९ फ़िल्में रिलीज़ हुई  ।  इनमे की बिजय नाम्बियार  फिल्म वज़ीर  ने ४२ करोड़ का औसत बिज़नस किया।  निर्देशक राजा कृष्णा मेनन अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट ने १२९ करोड़ का सुपर हिट बिज़नस किया।  बाकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
फरवरी २०१६-
मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम, कैटरीना कैफ,  आदित्य रॉय कपूर और अजय देवगन की फिल्म फितूर, पुलकित सम्राट और यामी गौतम की सनम रे, रजनीश दुग्गल की डायरेक्ट इश्क़, गिरीश कुमार की लव शुदा, सोनम कपूर की नीरजा, मनोज बाजपेई और राजकुमार राव की अलीगढ और मनीष पॉल की तेरे बिन लादेन: डेड ऒर अलाइव के अलावा  इश्क़ फॉरएवर,  धारा ३०२, बॉलीवुड डायरीज और लव शगुन रिलीज़ हुई।  दर्शक मिले बायोपिक फिल्म नीरजा को ।   नीरजा ने ७५.६१ करोड़ का सुपर हिट बिज़नस किया।  फितूर सहित  बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।
मार्च २०१६-
स्कूलों में इम्तिहान के इस महीने में प्रियंका चोपड़ा की एक्शन ड्रामा फिल्म जय गंगाजल, जॉन अब्राहम की रॉकी हैंडसम, हिमेश रेशमिया की तेरा सुरूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, फवाद खान और ऋषि कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कपूर एंड संस की रिलीज़ से पहले चर्चा में थी।  इनमे जय गंगाजल, तेरा सुरूर और कपूर एंड संस ने कमा कर दिया।  रॉकी हैंडसम सहित शेष फ़िल्में ओके में धोखे, ग्लोबल बाबा और जुबान फ्लॉप हुई।
अप्रैल २०१६-
हॉलीवुड फिल्मों के लिहाज़ से अप्रैल २०१६ ज़बरदस्त बिज़नस करने वाला साबित हुआ।  ३डी एनीमेशन फिल्म द जंगल बुक ने १८३.९४ करोड़ का बिज़नस कर सुपर हिट फिल्म होने का टैग पाया।   इस फिल्म के अलावा हिंदी फिल्म बागी ही हिट फिल्म साबित हो सकी।  करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का घाटे का सौदा साबित नहीं हुई।  लेकिन, शाहरुख़ खान की फिल्म फैन ८५ करोड़ की कमाई के बावजूद फ्लॉप फिल्म ही साबित हुई।  इस फिल्म के अलावा विक्रम भट्ट की थ्रिलर  लव गेम्स, नसीरुद्दीन शाह की द ब्लूबेरी,  कट्टर पंथी, निल बटे सन्नाटा, लाल रंग और शॉर्टकट सफारी  भी फ्लॉप हुई।
मई २०१६-
मई में  सनी लियॉन की वन नाईट स्टैंड, मनोज बाजपेई की ट्रैफिक, शरमन जोशी और मीरा चोपड़ा की १९२०- लन्दन, बायोपिक अज़हर और सरबजीत,  कैबरे, फोबिया, वीरप्पन, फ्रेडरिक बुद्धा इन ट्रैफिक जैम, सीओडी, कप्तान, अमन के फरिश्ते, सात  कदम और वेटिंग जैसी हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हुई। इनमे अज़हर और सरबजीत ने औसत कमाई की।  बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।   हॉलीवुड की दो फिल्मों ने हिट का टैग पाया।  सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर ने ५९ करोड़ और एक्स मेन : एपोकैलिप्स ने २६ करोड़ से अधिक की कमाई की।  अलबत्ता, हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म एंग्री बर्ड्स केवल ९ करोड़ कमा कर घाटे का सौदा बनी।
जून २०१६-
अक्षय कुमार ने इस साल की दूसरी सफल फिल्म दी हाउसफुल ३ के रूप में।  इस फिल्म ने १०७ करोड़ की कमाई की।  लेकिन, इसके अलावा धनक, दो लफ़्ज़ों की कहानी, अमिताभ बच्चन और विद्या बालन की तीन शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट की उडता पंजाब,  लव यू आलिया,  दिल तो दीवाना है, रमन राघव २.०, जुनूनियत, ७ ऑवरस टू गो और स्कैंडल जैसी फिल्मों में तीन को छोड़ कर सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई। हॉलीवुड हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग २ ने ६२ करोड़ का सुपर हिट बिज़नस किया।
जुलाई २०१६-
इस महीने को सुलतान महीना कहना ठीक होगा।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा की कुश्ती पर फिल्म सुलतान ने ३०० करोड़ का कीर्तिमान बिज़नस किया।  सुल्तान की सल्तनत के सामने  सेक्सी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती औंधे मुंह गिरी।  रजनीकांत का कबाली फीका रहा।  वरुण धवन और जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ढ़िशूम ने औसत बिज़नस किया।  लेकिन, बाकी फ़िल्में शोरगुल, मदारी, फीवर और नॉनसेंस बुरी तरह से असफल रही।
अगस्त २०१६-
दो बड़ी फिल्मों और बड़े सितारों का टकराव हमेशा फायदेमंद नहीं होता।  इसे साबित किया मोहनजोदड़ो  और रुस्तम ने।  मोहनजोदड़ो के नायक हृथिक रोशन थे और रुस्तम की मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने की थी।  इंडस्ट्री की चिता तब सही साबित हुई जब मोहनजोदड़ो केवल ५७.८२ करोड़ कमा कर फ्लॉप घोषित हो गई।  रुस्तम ने १२७.४२ करोड़ का बिज़नस कर सुपर हिट फिल्म का टैग पाया।  इन दोनों फिल्मों के अलावा रिलीज़ द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा, है अपना दिल तो आवारा, सन' ७५ पछत्तर, हैप्पी भाग जाएगी, वारियर सावित्री और अ फ्लाइंग जट्ट फ़िल्में फ्लॉप हो गई।
सितम्बर २०१६-
सवाल पूछा जा रहा था कि क्या सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की ऐंजिलिना जोली है ? दर्शकों ने उनकी  एआर मुरुगादॉस निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म अकीरा को फ्लॉप कर साफ़ न बोल दी।  इस महीने दर्शकों ने कैटरिना कैफ की फिल्म बार बार देखो को भी देखने से इनकार कर दिया।  ये तो टू मच हो गया, आइलैंड सिटी, फ्रीकी अली, राज़ रिबूट, अमरीका, बैंजो और डेज ऑफ़ तफरी भी असफल हुई।  बॉलीवुड की सफल फिल्मों में बायोपिक फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और पिंक के नाम शामिल हैं। पिंक ने ६८ करोड़ और एमएस धोनी   इ १३२ करोड़ कमा कर हिट फिल्मों का दर्ज़ा पाया।  लेकिन, धोनी की फिल्म काफी महँगी बनी फिल्म थी।
अक्टूबर २०१६- 
दीवाली वीकेंड पर दो बड़ी फ़िल्में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन की शिवाय टकराई।  इन फिल्मों के अलावा अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन की फिल्म मिर्जया, एमएसजी : द वारियर लायन हार्ट, तूतक तूतक तूतिया, अन्ना, मोटू पतलू, बेईमान लव, सात उचक्के, फ़ड्डू, आखिर कब तक, एक तेरा साथ और ३१ अक्टूबर बुरी तरह से असफल हुई।
नवम्बर २०१६-
नोट बंदी का हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस बिज़नस पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा।  नोट बंदी (८ नवम्बर) के तीन दिन बाद फरहान अख्तर की रॉक ऑन २ के साथ डोगरी का राजा, इश्क़ जुनून और चार साहिबज़ादे रिलीज़ हुई।  यह चारों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।  कुछ ऐसा ही हाल अगले दो हफ़्तों में रिलीज़ तुम बिन २,  साँसें और मोह माया मनी का भी हुआ।  जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म फाॅर्स २ का बिज़नस नोट  बदी के बावजूद ठीक ठाक हुआ।  अगर नोट बंदी न हुई होती तो यह फिल्म ज़्यादा अच्छा बिज़नस कर सकती थी।  इस लिहाज़ से शाहरुख़ खान के साथ आलिया भट्ट की फिल्म डिअर ज़िन्दगी को दर्शकों का प्यार मिला।  लेकिन, यह फिल्म भी शाहरुख़ खान की इसी साल रिलीज़ फिल्म फैन के बिज़नस के करीब तक नहीं पहुँच पाई।
दिसम्बर २०१६-
इस आखिरी महीने में विद्या बालन की फिल्म कहानी २ दर्शकों को पसंद आ रही है।  रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफ़िक्रे ने भी दर्शकों को, ख़ास तौर पर युवा दर्शकों को आकर्षित किया।  लेकिन तमाम निगाहें लगी हैं आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल।  रियल लाइफ महिला पहलवानों गीता और बबिता फोगाट पर बनी इस फिल्म को आमिर खान के महावीर पहलवान के कारण बॉक्स ऑफिस से बहुत उम्मीदें हैं।  जहाँ तक एडवांस बुकिंग का सवाल है, इसे ज़बरदस्त ओपनिंग मिलने जा रही है। तमाम सिंगल और मल्टीप्लेक्स थिएटर  बुकिंग के पहले दिन ही ५० प्रतिशत तक फुल हो चुके थे।  अब देखें कि आगे क्या होता है ?













Friday, 23 December 2016

फ्रीकी अली के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हरामखोर

एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फ्रीकी अली के बाद एक बार फिर सोलो हीरो फिल्म में नज़र आने जा रहे हैं।  गुनीत अमरप्रीत कौर की इस फिल्म का नाम हरामखोर है।  यह फिल्म एक टीचर के अपनी टीनएज छात्रा के साथ अवैध संबंधों की कहानी है।  नवाज़ुद्दीन इस हरामखोर टीचर का किरदार कर रहे हैं। श्वेता त्रिपाठी उनकी छात्रा बनी है। इस कहानी के कारण सेंसर बोर्ड ने हरामखोर को पारित करने से इनकार कर दिया था।  इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक श्लोक शर्मा ने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल तक मामले को ले गए।  ट्रिब्यूनल ने हरामखोर को न केवल यू/ए सर्टिफिकेट के काबिल समझ, बल्कि उसे सोशल वैल्यू वाली फिल्म भी बताया।  बकौल हरामखोर निर्माता गुनीत मोंगा यह फिल्म अब लड़कियों में ऐसे टीचरों के प्रति जागरूकता जगाने के लिए १३ जनवरी को रिलीज़ होगी।

Thursday, 22 December 2016

गोविंदा की अगली फिल्म ‘आ गया हीरो’

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा ने पिछले दिनों अपना ५३ वां जन्मदिन मनाया।  इस मौके पर उनके फैंस भी उनके साथ मौजूद रहे। अपने डांसिंग स्टेप्स से लोगों को दिवाना बनाने वाले गोविंदा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म आ गया हीरो’ का पहला पोस्टर रिलीज कर अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया । गोविंदा की यह फिल्म २४  फरवरी २०१७ को रिलीज होगी। गोविंदा की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म इल्जामथी जो कि साल 1986 मे रिलीज हुई। लेकिन लीड रोल उन्हें उसी साल आई फिल्म तन-बदनमें मिला। गोविंदा ने साल २००४ में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोक सभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। गोविंदा ने अपने हुनर से हर किसी का दिल जीता है। इस कलाकार को अब तक १२ बार फिल्मफेयर नोमिनेशन मिल चुका है। वह दो बार फिल्मफेयर का खिताब जीतने में कामयाब भी रहे। फिल्म साजन चले ससुरालके लिए उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करने वाले गोविंदा को शिकारीफिल्म के लिए फिल्मफेयर और जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट विलेन के लिएनॉमिनेट किया गया था। गोविंदा को ची चीके नाम से भी जाना जाता है। अमिताभ बच्चन के साथ आई उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियांके बाद लोग उन्हें छोटे मियां भी कहने लगे थे। गोविंदा अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से अब तक १२० फिल्में कर चुके हैं। साल २०१७ में अनुराग बसु की एक्शन कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूसमें रणबीर कपूर और कैटरिना कैफ के साथ गोविंदा भी दिखाई देंगे।


जापान में क्रिश्चियनिटी का 'साइलेंस'

सत्रहवीं शताब्दी के जापान में, जब वहां क्रिस्चियन धर्म पर रोक लग गई थी, दो कैथोलिक पादरी अपने गुरु की तलाश और कैथोलिक धर्म के प्रचार के लिए जाते हैं।  उन्हें वहां किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसका चित्रण मार्टिन स्कोर्सेस की इस फिल्म में किया गया है।  यह फिल्म शुसाकु एंडो के १९६६ में प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है।  इस फिल्म में एंड्रू गारफील्ड ने फादर सेबस्तियाओ रोड्रिगुएज और लिएम नीसॉन ने फादर क्रिस्तोवो फरैरा का किरदार किया है।  स्कोर्सेस ने फिल्म की पटकथा जे कॉक्स के साथ लिखी है।  फिल्म में एडम ड्राइवर ने फादर फ्रांसिस्को गर्र्पे की भूमिका की है।   इस फिल्म का प्रीमियर २९ नवम्बर को वैटिकन सिटी में हो चूका है।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग ताइपेई, ताइवान और अमेरिका में हुई है।  साइलेंस क्रिसमस वीकेंड पर २३ दिसम्बर को अमेरिका में रिलीज़ होगी।  बाकी जगहों पर ६ जनवरी २०१७ को रिलीज़ होगी।

Wednesday, 21 December 2016

भारतीय वेब सीरीज की धूम

भारतीय वेब सीरीज की धूम
दिल्ली यूनिवर्सिटी से २००९ में बिज़नस इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन कर रहे प्रतीक अरोड़ा ने जब केवल इन्टरनेट दर्शकों के लिए वेब सीरीज कंपनी बहादुर का निर्माण किया था, तब उन्हें एहसास नहीं रहा होगा कि वह भारत में मनोरंजन के नए द्वार खोल रहे हैं।  कंपनी बहादुर के १८ एपिसोड बनाने में प्रतीक को दो साल लग गए थे।  यह सीरीज दिल्ली की एक कंप्यूटर बनाने वाली लगभग निष्क्रिय कंपनी कोटेक, उसके अधिकारियों और कर्मचारियों पर केंद्रित व्यंग्यिका थी।  इस सीरीज ने  सास बहू सीरियलो से ऊबे दर्शकों के लिए मनोरंजन के नए रास्ते खोले ही, नए विषय भी खोल दिए।  वेब सीरीज माध्यमों की अनुपलब्धता का परिणाम भी कही जा सकती हैं।  ख़ास तौर पर द अदर लव स्टोरी की डायरेक्टर की मज़बूरी थी कि वह वेब सीरीज बनायें।  उन्होंने दो लड़कियों के रिलेशन पर कहानी लिख रखी थी। इंतज़ार था इसे सेलुलाइड पर उतारने का।  चूंकि शो का विषय सेंसिटिव था, इसलिए रूपा ने इन्टरनेट को अपना माध्यम चुना, जिसमे ज़्यादा पहरे नहीं थे।  अब जबकि पहली वेब सीरीज को लांच हुए ६ साल पूरे हो चुके हैं, यह माध्यम बॉलीवुड को आकर्षित करने लगा है।
यशराज फिल्म्स से लेकर वायकॉम १८ तक 
हिंदुस्तान में वेब सीरीज उफान पर है।  अब तक इंडिविजुअल निर्माताओं द्वारा पाली पोसी जा रही वेब सीरीज पर बॉलीवुड के तमाम स्टूडियोज की निगाहें हैं।  यशराज फिल्म्स की सह संस्था वाय फिल्म्स २०१५ से वेब सीरीज के निर्माण में जुटी हुई है।  इस स्टूडियो द्वारा पहली वेब सीरीज मेन्स वर्ल्ड २९ सितम्बर २०१५ को रिलीज़ की थी।  यह चार एपिसोड तक चली।  इसके बाद, इसी साल वाय फिल्म्स ने कॉमेडी सीरीज बैंग बाजा बारात ( ५ एपिसोड), लव शॉट्स (६ एपिसोड), लेडीज रूम (६ एपिसोड) और सेक्स चैट विथ पप्पू एंड पापा (५ एपिसोड) का निर्माण किया।  वेब सीरीज के इस खेल का एक दूसरा खिलाड़ी बालाजी टेलीफिल्म्स है।  इस संस्था ने डिजिटल कंटेंट के लिए ऑल्ट डिजिटल मीडिया की स्थापना की है। इसे देसी नेटफ्लिक्स बताया जा रहा है। इस के तहत १९ से ३० साल की आयु वर्ग के लिए  हर प्रकार की शैली में हिंदी-इंग्लिश सीरीज का निर्माण किया जायेगा।  इसके तहत एकता कपूर की प्रिय जोड़ी रामकपूर और साक्षी तंवर को लेकर कहते है अपोजिट अट्रैक्ट वेब सीरीज का निर्माण किया जायेगा। इन दोनों ने अपने एपिसोड की शूटिंग शुरू भी कर दी है। इसी सीरीज की एक एक कहानी में दीपानिता शर्मा और निमृत कौर को भी लिया गया है । एकता कपूर का इरादा देवदास को अलग रूप में पेश करने का भी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट भी एक वेब सीरीज पावर प्ले बना रही है। लेकिन इनसे भी पहले सोनी म्यूजिक और मैडबॉय एंटरटेनमेंट हैप्पी टू बी सिंगल टाइटल वाली वेब सीरीज जारी कर चुकी थी।  यह दक्षिण भारत की पहली वेब सीरीज थी।  वायकॉम १८ अपनी सह संस्था वूट के साथ वेब सीरीज बनाने में जुटे हुए हैं।  
बॉलीवुड सितारों की वेब सीरीज

वेब सीरीज की सफलता ने बॉलीवुड और टीवी के सफल-असफल सितारों को आकर्षित किया है। वयकॉम १८ के डिजिटल प्लेटफार्म वूट की सीरीज इट्स नॉट दैट सिंपल स्वरा भास्कर, करणवीर मेहरा  और अक्षय ओबेरॉय काम कर रहे हैं। वेब सीरीज  ट्रिप में लिसा की ट्यूटर बनी श्वेता  डिज्नी की वेब सीरीज द ट्रिप में सपना पब्बी, लिसा हेडन श्वेता त्रिपाठी और मालिक दुआ मुख्य किरदार कर रही हैं।   पावर प्ले में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, आदि बॉलीवुड सितारे काम कर रहे हैं। सिटी लाइट्स और लव गेम्स की नायिका पत्रलेखा एक वर्चुअल वेब सीरीज चियर्स में काम कर रही हैं।एकता कपूर की अनटाइटल्ड वेब सीरीज में दीपानिता शर्मा एक बोल्ड और इंडिपेंडेंट लड़की के अवतार में होंगी। इसमे समीर सोनी भी नज़र आएंगे। 
सितारों से भरी वेब सीरीज 'पावर प्ले' 
फिल्म  पत्रकार और बंगिस्तान के डायरेक्टर करण अंशुमान की १२ कड़ियों वाली सीरीज ;पावर प्ले के एक एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इंडियन प्रीमियर लीग के दागी प्रशासक ललित मोदी का किरदार करेंगे।  इसी सीरीज में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा किंग्स एलेवेन पंजाब की मालकिन और फिल्म अभिनेत्री प्रीटी जिंटा का किरदार करेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के अभिनेता बेटे अंगद बेदी इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के अवतार में होंगे।   
कुछ ख़ास वेब सीरीज 

सेक्स चैट विथ पप्पू एंड पापा- यह यशराज फिल्म्स की सह-संस्था वाय फिल्म्स द्वारा बनाई गई दुनिया की पहली सेक्स कॉमेडी वेब सीरीज है।  इस सीरीज में छह साल के बच्चे के सेक्स को लेकर उठाये गए प्रश्नों के सहारे हास्य का उम्दा संसार बना है ।   पिता शुरू में उसके सवालों की उपेक्षा करता है।  फिर महसूस करता है कि यह ठीक नहीं।  बच्चे के सवालों के ठीक ठाक जवाब तो दिए ही जाने चाहिए।  
गर्ल इन द सिटी- देहरादून की मीरा का सपना स्टाइलिस्ट बनना है।  एक फैशन हाउस में इंटर्न की हैसियत से तथा सपनों के शहर में रहते हुए, उसे किन दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस शो में फिल्म उड़ान के रजत बरमेचा केंद्रीय भूमिका में हैं।  
परमानेंट रूममेट्स- तीन साल तक अलग अलग रहने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़े को किन परिस्थितियों का सामना करना  पड़ता है, इसका चित्रण हास्य और इमोशन के मिश्रण के ज़रिये बखूबी बताया गया है।  
पिचर्स- यह वेब सीरीज सामयिक सामग्री वाली है।  पिचर्स चार युवाओं की है, जो अपना स्टार्ट अप लांच करने के लिए अपनी अपनी नौकरी छोड़ देते हैं।  इस सीरीज के लेखन  और अभिनय को सराहना मिली है।  
आई डोंट वॉच टीवी- यह सीरीज अपने आप में अनोखी है।  भारतीय टेलीविज़न सोप ओपेरा पर इस सीरीज में टीवी सिरियलों में काम कर रहे कलाकारों के माध्यम से बताया गया है कि  सीरियल के  एक्टर भी उतना ही ऊबे हुए हैं, जितने दर्शक।  
अलीशा - इस वेब सीरीज में फैशन के साथ रहस्य जुड़ा हुआ है।  क्राइम थ्रिलर अलीशा में फैशन परस्त अलीशा चार साल लॉस एंजिल्स में रहने के बाद  मुम्बई वापस आती है।  इसके बाद खुलनी शुरू होती है, उसकी ज़िन्दगी की अनजानी ज़िन्दगी की परतें।  
नॉट फिट- मायानगरी मुम्बई में कुछ बड़ा करने के लिए ऑडिशन के लिए आये युवा के संघर्ष की हास्य व्यंग्य से भरपूर यह सीरीज ऊबने नहीं देती।   
लव बाइट्स- एक जोड़ा कुछ समय डेटिंग करने के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगता है।  इस सम्बन्ध के दौरान उनकी दैनिक ज़िन्दगी के प्यार और तकरार का ज़िक्र है इस शो में। 
बेटर लाइफ फाउंडेशन- डाक्यूमेंट्री टीम के सदस्य एक एनजीओ बेटर लाइफ फाउंडेशन पर  काम कर रहे  है।  इन एनजीओ के पांच लोग दूसरों की ज़िन्दगी बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बेदिल से। इसे देखते समय ब्रितानी टीवी सीरीज पार्क्स एंड रिक्रिएशन याद आ सकती है।
आल अबाउट सेक्शन ३७७ - एक युवक हीरो बनाने के लिए मुम्बई आ जाता है।  वह उस समय हैरान रह जाता है कि उसका फोटोग्राफर भाई समलैंगिक है।  हास्य और व्यंग्य के क्षणों से भरपूर यह सीरीज सेक्शन ३७७ की पड़ताल भी करती है।  
थ्री साउथ इंडियन बॉयज इन स्पेस- क्या होता है, जब कोई दक्षिण भारतीय अंतरिक्ष में पहुँच जाए।  केंनी सेबेस्टियन की यह वेब सीरीज हँसी-मज़ाक के  लिहाज़ से कारगर थी।  
बेक्ड- विश्वजोय मुख़र्जी की २०१५ की ६ एपिसोड वाली सीरीज बेक्ड एक ही फ्लैट में रहने वाले यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों के मिड नाईट फ़ूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत करने।  इस प्रयास में लगातार मुसीबतों में फंसते रहने की कहानी है।  


विदेशी पुरस्कारों में भारत की लेस्बियन फिल्म
भारत वेब सीरीज का चेहरा बड़ी तेज़ी से बदल रहा है। भारत में बनी वेब सीरीज विदेशों में भी चर्चित हो रही हैं और सराही जा रही हैं।  फिल्म मेकर रूपा राव की पहली वेब सीरीज द अदर लव स्टोरी लेस्बियन थीम पर आधारित शो है।  नब्बे के दशक के बेंगलुरु पर रूपा राव की वेब सीरीज द अदर लव स्टोरी  दो लड़कियों के प्यार की कहानी यानि लेस्बियन स्टोरी है।  इस शो के लिए रूपा राव को न्यू यॉर्क वेब फेस्टिवल में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।

राजेंद्र कांडपाल 

हॉरर फिल्मों की इनसिडियस फ्रैंचाइज़ी

लैम्बर्ट दंपति का बेटा बुरी आत्मा के चंगुल में फंस जाता है।  अपने बेटे को उस आत्मा से छुड़ाने के जतन में लैम्बर्ट दंपति को रीढ़ कंपा देने वाली भयावनी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।  इसमे उनकी मदद करते हैं प्रेत विशेषज्ञ एलिस, स्पेक्स और टकर।  यह ०१ अप्रैल २०११ को रिलीज़ निर्देशक जेम्स वान की फिल्म इनसिडियस कीकहानी थी ।  केवल डेढ़ मिलियन डॉलर की लागत से पैट्रिक विल्सन, रोज बायर्न, लीन
शे और टय सिम्पकिन्स अभिनीत इस फिल्म ने दुनिया को दहलाते हुए ९७ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नस किया।  दो साल बाद इस फिल्म का सीक्वल इनसिडियस २ रिलीज़ हुआ।  इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन भी जेम्स वान ने किया था।  मुख्य भूमिका में यही कलाकार थे।  अब इस सीक्वल फिल्म में उन्हें प्रेतात्मा से छुटकारा पाने की जद्दोजहद करनी है।  इनसिडियस २ के निर्माण में ५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन फिल्म ने १६१.९ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया।  इनसिडियस
सीरीज की फिल्मों को चैप्टर कहा गया यानि इनसिडियस चैप्टर २ और इनसिडियस चैप्टर ३।  इनसिडियस चैप्टर ३ इस सीरीज की फिल्मों की सीक्वल फिल्म नहीं बल्कि प्रीकुएल फिल्म थी।  यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा इनसिडियस सीरीज की फिल्मों के दो प्रीकुएल बनाने का था।  पहला प्रीकुएल यानि इनसिडियस चैप्टर ३ का निर्देशन जेम्स वान नहीं, बल्कि लेह व्हनेल कर रहे थे।  व्हनेल ने सॉ सीरीज और इनसिडियस सीरीज की सभी फिल्मों का लेखन किया है ।  इनसिडियस चैप्टर ३  उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।  १० मिलियन डॉलर में बने चैप्टर ३ ने बॉक्स ऑफिस पर ११३ मिलियन डॉलर जुटाए।  चूंकि यह फिल्म पहली फिल्म की प्रीकुएल फिल्म थी, इसलिए फिल्म की कहानी में कुछ साल पहले के किरदार जुड़ गए।  ब्रेनर दंपति का किरदार डर्मोट मरलोनी और स्टेफनी सकॉट कर रहे थे।  यहाँ प्रेत विशेषज्ञ ऐलिस और स्पेक्स मौजूद थे।  दूसरी प्रीकुएल फिल्म इनसिडियस चैप्टर ४ में भी ब्रेनर दंपति हैं और उनकी मदद ऐलिस और
स्पेक्स कर रहे हैं।  २० अक्टूबर २०१७ को रिलीज़ होने जा रही चैप्टर ४ का निर्देशन एडम रोबिटेल ने किया है।  एडम फिल्म एक्टर हैं।  उन्होंने द टेकिंग ऑफ़ डेबोरा लोगान का निर्देशन किया था।  इस फिल्म में प्रेत विशेषज्ञ एलिस की किशोरावस्था का भेद खुलेगा।  फिल्म में ऑब्रे का नया किरदार जुड़ा है।  जिसे टेस्सा फेरर कर रही हैं।  इस फिल्म के फर्स्ट लुक में लिन शे और टेस्सा फेरर एक रहस्यमयी जगह द फरदर नो में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल कहानी का खुलासा होना बाकी है।   यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इनसिडियस चैप्टर ४ को अक्टूबर में कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।  २० अक्टूबर को निर्देशक डीन डेवलिन की एक्शन फिल्म जॉस्टर्म, फॉक्स की ड्रामा फिल्म द माउंटेन बिटवीन अस और फॅमिली कॉमेडी फिल्म वॉर विथ ग्रैंडपा रिलीज़ हो रही हैं।  यह फिल्म १३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही एक्शन फिल्म द कम्यूटर, हॉरर फ्राइडे द थर्टीन्थ और थ्रिलर द स्नोमैन  तथा २० अक्टूबर को रिलीज़ हो रही २०१७ क्लोवरफील्ड मूवी और सॉ फ्रैंचाइज़ी की अनटाइटल फिल्म के बीच सैंडविच बनने जा रही है। इनसिडियस सीरीज की पहली तीन फ़िल्में अभी तक ३५७.७ मिलियन डॉलर का बिज़नस कर चुकी हैं, जबकि इनके निर्माण में १६.५ मिलियन डॉलर ही खर्च हुए थे ।  यह तो भविष्य बताएगा कि इनसिडियस चैप्टर ४ इसमे कितने मिलियन डॉलर का इज़ाफ़ा कर पायेगी ! 

Monday, 19 December 2016

"अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" का शानदार झलक (in pics)









"अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" का शानदार झलक

दिनांक १८ दिसम्बर २०१६, स्थान लोखंडवाला, सवेरे के वक़्त एक एन जी ओ 'बी हैप्पी' के शालिनी ठाकरे द्वारा स्वास्थ और स्फूर्ति के लिए एक आयोजन हुआ, जिसमे लोगो को जुम्बा, एरोबिक्स, स्केट्स, मनोरंजक कार्यक्रम, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, फुटबॉल, गीत  संगीत व कई तरह के आयोजन संपन्न हुआ, और उसमे चार चाँद लगाया "अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" की एक झलक ने, इस झलक से ये प्रतीत होता है की किस तरह एक लड़की जवान होकर विवाह कर घर सँभालने के बावजूद अपना अस्तित्व कायम रख सकती है।
"अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" के चेयरमैन है 'ए आर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के आशीष राय, संस्थापक है 'विस्केरा इवेंट्स' के तुषार धालीवाल व अध्यक्ष हैं मशहूर फैशन डिज़ाइनर, मिसेज़ नॉर्थ सेंट्रल एशिया और मिसेज़ यूनिवर्स जेनेरेस ब्रांड २००९ की विजेता अर्चना तोमर और इनके साथ हैं सलाहकार के रूप में रश्मि सचदेव हैं। इनके संग इन्हें सुरजीत दड़ियाला और एड एजेंसी 'इम्फिंग ग्राफिक्स' के मेहुल मिस्त्री एवं 'रुवा' मिनिरल वाटर का साथ हासिल है।
यहाँ अर्चना तोमर के साथ पुणे व नासिक से चुनी गयीं कुछ मॉडल्स जैसे मोनिका शेख (मिसेज़ महाराष्ट्र पीजेंट, स्टाइल आइकॉन २०१६), डा राधिका वाघ (एक डॉक्टर और मिसेज़ महाराष्ट्र २०१६ की विजेता), श्रुति पटोले, पूजा कोहली व सोनाली पवार जैसे लोगो ने रैंप वाक कर इसकी झलक दिखलाई।  मुम्बई में अभी चयन चल रहा है।
मशहूर फैशन डिज़ाइनर अर्चना तोमर जो की मिसेज नार्थ सेंट्रल एशिया और मिसेज यूनिवर्स जेनेरस २००९ की विजेता रह चुकी हैं एवं 'विस्केरा इवेंट्स' (Viscera events) के तुषार धारीवाल व आशीष राय के साथ एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। अर्चना तोमर, जो  बच्चों की माँ हैं व तोमर ग्रुप की एम् डी हैं, साथ ही 'कलावती विद्या पीठ' की और 'प्रयास कला मंच' की सलाहकार हैं, लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, इन्होंने जो महिलाएं शादी होने के बाद अपने स्वप्नों को दबा देती हैं, उन्हें  जाग्रत कर एक दिशा देने का प्रयास कर रही हैं "अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" के द्वारा, इस के प्रस्तुतकर्ता 'ए आर इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के आशीष राय हैं, इन्होंने इस सोशल प्लेटफार्म की रचना की इन महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए।

Saturday, 17 December 2016

आई, टोन्या में फिगर स्केटिंग करेंगी मार्गोट रॉबी

रोमांटिक ड्रामा और रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन- फंतासी फिल्मों की नायिका ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री  मार्गोट रॉबी अब परदे पर एक ओलिंपियन टोन्या मैसेन हार्डिंग का किरदार करेंगी।  टोन्या अमेरिका की फिगर स्केटर थी।  उन्होंने दो बार यू एस फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप जीती थी।  वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रहीं।  इस चैंपियनशिप में ट्रिपल एक्सेल जम्प पूरी करने वाली वह दूसरी महिला और पहली अमेरिकन थी।  उनका करियर  १९९४ में उस समय ख़त्म हो गया, जब यू एस फिगर स्केटिंग एसोसिएशन ने साथी स्केटर नैंसी केरिगन पर हमला कर घायल करने का आरोप सही पाए जाने पर ताउम्र बैन लगा दिया था।  मार्गोट रॉबी फिल्म आई, टोन्या में इसी किरदार को कर रही हैं।  टोन्या के पति जेफ गिलूली को  इस हमले में साझीदार होने के कारण  दो साल की सज़ा हुई थी।  गिलूली का किरदार अभिनेता सेबेस्टियन स्टेन कर रहे हैं।  आई, टोन्या का निर्देशन क्रेग गिलेस्पी करेंगे।  फिल्म की पटकथा स्टीवन रोजर्स ने लिखी है।  

हिंदुस्तानी सितारों वाला 'लायन' ऑस्कर के द्वार


निर्देशक गार्थ डेविस के लिए यह बड़ी बात है कि उनकी पहली फिल्म लायन ऑस्कर के द्वार पर खडी है।  टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१६ में  पहली बार दिखाया गया।  सभी ने इसकी  सराहना की।  फिल्म फेस्टिवल के पीपल्स चॉइस अवार्ड में फर्स्ट रनर अप भी रही।  ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटश सहयोग से बनी यह फिल्म ऑस्कर की कई श्रेणियों में दावेदारी कर सकने वाली फिल्म बताई जा रही है।  सारू ब्रियरली के सच्ची घटना पर उपन्यास अ लॉन्ग वे होम पर आधारित इस फिल्म में हॉलीवुड से देव पटेल, निकोल किडमैन, सनी पवार और रूनी मारा हैं तो हिंदुस्तानी कलाकारों में प्रियंका बोस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तनिष्ठा चटर्जी और दीप्ति नवल ख़ास भूमिकाओं में हैं।  यह फिल्म ५ साल के लडके की ज़िन्दगी पर वास्तविक कहानी है।  एक दुर्घटना में वह लड़का कलकत्ता की गलियों में अपने घर का रास्ता भूल जाता है।  उसे अपनाता है एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ा।  अब वह कलकत्ता से दूर ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया में हैं।  लेकिन, सारू अपनी भूमि कलकत्ता को भूल नहीं सका है।  वह गूगल अर्थ के सहारे अपना घर ढूंढता है।  इस फिल्म का एक गीत नेवर गिव अप सिया ने गाया है।  अमेरिका में लिमिटेड थिएटर में रिलीज़ हो चुकी लायन हिंदुस्तान में पिक्चर वर्ल्ड द्वारा २४ फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।  

राजकुमारी अश्मिता के किरदार में दिशा पाटनी


चीन और भारत सहयोग से बनी फिल्म कुंग फू योग एक पुरातत्व विज्ञानी प्रोफेसर जैक की है, जो मगध शासक के ख़ज़ाने की खोज में तिब्बत जाता है।  जैकी चैन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में दिशा पाटनी ने भारतीय प्रोफेसर अश्मिता/राजकुमारी अश्मिता का किरदार कर रही हैं।  स्टेनली टोंग के निर्देशन में कुंग फू योगा दिशा पाटनी की पहली हॉलीवुड फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, दिशा पाटनी भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की मंगेतर प्रियंका झा का किरदार कर लाइमलाइट में आई।









Thursday, 15 December 2016

हम्मा हम्मा के २२ साल बाद हम्मा हम्मा

निर्देशक मणि रत्नम की तमिल भाषा में बनाई गई, मगर हिंदी में डब फिल्म बॉम्बे (१९९५) तत्कालीन बॉम्बे में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद भड़के दंगे की पृष्ठभूमि पर थी।  इसी दौर में एक हिन्दू लड़का शेखर (अरविन्द स्वामी) अपने पड़ोस की मुस्लमान लड़की शाईला बानू से प्रेम विवाह कर बॉम्बे आ जाता है।  लड़की सहमी हुई है।  लड़का रोमांटिक हो रहा है।  ऐसे समय में हवेली के नीचे हो रहे जश्न में एक नर्तकी हम्मा हम्मा गीत की धुन पर नाच रही है।  इस गीत को संगीकार ए आर रहमान ने संगीतबद्ध किया था।  गायक रेमो फ़र्नान्डिस थे।  इस गीत पर सेक्सी अदाओं के साथ थिरक रही थी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे।  लेकिन, देखने लायक थी सुहागरात मनाने जा रही शाइला, जो गीत की मस्ती में मस्त होती जा रही थी।  शेखर उसकी अदाओं की उत्तेजना में बहे जा रहे थे।  देखिये इस गीत का वीडियो - 
अब २२ साल बाद हम्मा हम्मा गीत फिर दर्शकों के सामने है।  रहमान की धुन को बादशाह और तनिष्क ने रीमिक्स किया है।  एक अकेले कमरे में विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर हम्मा हम्मा की रीमिक्स पर मनीष कोइराला वाली मस्ती पेश करने की कोशिश कर रही है।  नायिका होने के बावजूद श्रद्धा १९९५ की फिल्म की आइटम गर्ल सोनाली बेंद्रे की तरह अपनी नाभि दर्शन करते हुए कामुक लगने की कोशिश कर रही हैं।  देखिये इस गीत को फिल्म ओके जानू से- 

VINAY PATHAK ANOUNCED THE SIFFCY AWARDS’ 2016 ‘CHIDIYA’ WON THE BEST FILM

The ongoing second edition of the week-long Smile International Film Festival for Children and Youth (SIFFCY) by Smile Foundation held at Sirifort Auditorium announced the winners across categories in the capital in the presence of the ace actor, Vinay Pathak. ‘Chidiya’ by Mehran Amrohi walked away with the Best Film award whereas Mr. Eduard Bordukov won the Best Director award for his movie, ‘The Pitch’.
Best Story award was won by ‘At Eye Level’ by Joachim Dollhoph and Leonie Souchaud was awarded as the Best Actor for her movie ‘Fanny’s Journey’. ‘King’s Day’ by Steven Wouterlood received the Best Short Film award. Award in the special category of films on the special message was won by the movie ‘Mr. Frog’ by Anna Van Der Heide. Movie ‘Famous in Ahmedabad’ by Hardik Mehta received a Special Mention award.
The jury included Ms. Sannette Naeye, Netherlands, Mr. Ashok Rane, India and Ms. Fusun Eriksen, Denman. A special award, Best Students Film (Next Gen) selected by the students was won by ‘Fish Hook’ by Jeswin Jose.
The festival received a footfall of over 15,000 and more than 2000 film entries this year from around 50 countries across the globe. 22 films that have been judicially selected by the jury cover categories across feature, non-feature and critically acclaimed Indian films.
On the occasion of the award ceremony, Jitendra Mishra, Festival Director, SIFFCY said, ‘We have received a huge footfall of 15,000 and with the participation of International and National juries and eminent personalities; SIFFCY has been a huge success this year.’
‘There are very few such film festivals for Children and youth. It is important that we promote good and inspiring cinema and we need more such film festivals like this in the country’, said by Vinay Pathak, well-known theatre and film actor.
Adding on, Mr. Santanu Mishra, Chairman, SIFFCY said, ‘We are really thankful to our promoters and supporters for their continuous and generous support. We have greater plans to come back with a bigger and better edition 3 of SIFFCY next year.’

The festival was associated with Emars Events as their production partner and Book My Show as the support partner where BMS facilitated the screenings and workshops for the underprivileged children during SIFFCY.

Wednesday, 14 December 2016

जटिल संबंधों की ट्वेंटिएथ सेंचुरी वीमेन

हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर माइक मिल्स को एकाधिक संबंधों में उलझे जटिल स्त्री-पुरुष चरित्रों को रूपहले परदे पर उकेरने में महारत हासिल है। अपनी पहली फीचर फिल्म में थम्बसकर में माइक ने एक अंगूठा चूसने के आदी जस्टिन कॉब, एक टीवी एक्टर के प्रति आसक्त उसकी माँ और इस बात को जानने वाले पिता और हिप्पी चरित्र के ज़रिये दिलचस्प कॉमेडी ड्रामा रचा था। इस फिल्म के बाद माइक ने ओलिवर के माध्यम से उसके विधुर मगर समलैंगिक पिता, उसके सामाजिक संबंधों और पिता की मौत के बाद ओलिवर का पिता के नक़्शे कदम पर चलने की कोशिश, लेकिन फिर के खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री के मिलने पर उसके साथ रोमांस की शुरुआत करने की कहानी बिगिनर्स को सेलुलाइड पर उतारा।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। २००५ में थम्बसकर और २०१० में बिगिनर्स के बाद माइक मिल्स ट्वेंटीथ सेंचुरी की औरतों पर फिल्म ट्वेंटीथ सेंचुरी वीमेन लेकर आ रहे हैं।  सत्तर के उत्तरार्ध के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया की तीन औरतें अपने प्रेम और स्वतंत्रता को पाने की कोशिश में हैं।  मिल्स की यह फिल्म उन स्त्रियों के बारे में हैं, जिन्होंने माइक, उनकी माँ, बहन की देखभाल की, स्कूल की उस लड़की के बारे में है जिसे माइक प्रेम करते थे। इस फिल्म में हॉलीवुड की तीन पीढ़ियों की अभिनेत्रियां एन्नेटे बेनिंग, ऐले फैनिंग और ग्रेटा गेरविग फिल्म के मुख्य किरदार कर रही हैं।

इरफ़ान खान का मज़ाक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खतरे में जान

कभी कभी खुद का बचाव करने के लिये किया गया मज़ाक भी भारी पड़ जाता है।  कम से कम इरफ़ान खान को लेकर कुछ ऐसा ही हुआ।  वह अपनी नई फिल्म हिंदी मीडियम का प्रमोशन करने के लिए पाकिस्तान गए हुए थे।  निर्देशक साकेत चौधरी की यह फिल्म दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रह रहे पति-पत्नी की हास्य से भरपूर रोमांटिक फिल्म है, जो हाई सोसाइटी में घुलना-मिलना चाहता है।  इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा क़मर,  इरफ़ान खान की बीवी का किरदार कर रही हैं।  सभी जानते हैं कि उड़ी हमले के बाद पाकी एक्टर्स को लेकर भारतीयों में गुस्सा है।  इसलिए, यह सोचा जाने लगा था कि क्या सबा क़मर फिल्म में काम कर रही हैं।  इसी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने सवाल  दागा था।  इस सवाल के जवाब में उन्हें गलत तरीके से न पेश किया जाये यह सोच कर इरफ़ान खान ने हिंदी मीडियम के करैक्टर को जरिया बनाते हुए मज़ाक किया कि सबा ने हिंदुस्तानी से शादी कर ली है, इसलिए वह अब भारतीय हैं।  मीडिया ने तो इसका सही मतलब निकाला।  लेकिन, पाकिस्तान में कुछ ग्रुप्स ने इसे गलत तरीके से लिया कि सबा क़मर ने एक हिंदुस्तानी से शादी कर ली है।  इरफ़ान के इस मज़ाक का अनर्थ यह हुआ कि सबा क़मर को जान से मार डालने की धमकी तक मिलने लगी।  ज़ाहिर है कि इरफ़ान खान अपने मज़ाक का यह हश्र देख कर खुश तो नहीं ही होंगे !

Tuesday, 13 December 2016

इरफ़ान खान का मज़ाक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की खतरे में जान

कभी कभी खुद का बचाव करने के लिये किया गया मज़ाक भी भारी पड़ जाता है।  कम से कम इरफ़ान खान को लेकर कुछ ऐसा ही हुआ।  वह अपनी नई फिल्म हिंदी मीडियम का प्रमोशन करने के लिए पाकिस्तान गए हुए थे।  निर्देशक साकेत चौधरी की यह फिल्म दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रह रहे पति-पत्नी की हास्य से भरपूर रोमांटिक फिल्म है, जो हाई सोसाइटी में घुलना-मिलना चाहता है।  इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा क़मर,  इरफ़ान खान की बीवी का किरदार कर रही हैं।  सभी जानते हैं कि उड़ी हमले के बाद पाकी एक्टर्स को लेकर भारतीयों में गुस्सा है।  इसलिए, यह सोचा जाने लगा था कि क्या सबा क़मर फिल्म में काम कर रही हैं।  इसी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने सवाल  दागा था।  इस सवाल के जवाब में उन्हें गलत तरीके से न पेश किया जाये यह सोच कर इरफ़ान खान ने हिंदी मीडियम के करैक्टर को जरिया बनाते हुए मज़ाक किया कि सबा ने हिंदुस्तानी से शादी कर ली है, इसलिए वह अब भारतीय हैं।  मीडिया ने तो इसका सही मतलब निकाला।  लेकिन, पाकिस्तान में कुछ ग्रुप्स ने इसे गलत तरीके से लिया कि सबा क़मर ने एक हिंदुस्तानी से शादी कर ली है।  इरफ़ान के इस मज़ाक का अनर्थ यह हुआ कि सबा क़मर को जान से मार डालने की धमकी तक मिलने लगी।  ज़ाहिर है कि इरफ़ान खान अपने मज़ाक का यह हश्र देख कर खुश तो नहीं ही होंगे !

Monday, 12 December 2016

क्या शेरोन स्टोन जितनी हॉट है बारबरा पल्विन !

१९९२ में रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट में अभिनेत्री और फिल्म की नायिका शेरोन स्टोन ने विख्यात/कुख्यात लेग क्रॉस सीन किया था. फिल्म में शेरोन के लेखिका कैथरीन त्रमेल्ल का किरदार किया था, जिस पर डिटेक्टिव निक कर्रन को शक है कि वह अपराध में लिप्त है. जब कैथरीन से पूछताछ की जाने लगती है, उस समय वह सफ़ेद शॉर्ट्स में है. शेरोन एक सिगरेट सुलगा कर अपनी कुर्सी पर अपने टाँगे क्रॉस करते हुए बैठ जाती हैं. निर्देशक पॉल वेर्होएवेन ने पूछ ताछ कर रहे अधिकारियों को पसीना पोंछते दिखाया था. लेकिन यकीन जानिये इस दृश्य को देख रहे सिनेमाहॉल के अँधेरे में बैठे दर्शक तक पसीना पोंछ रहे थे. इस फिल्म के बाद शेरोन स्टोन सेक्स बम तो बनी ही, फिल्म ४९ मिलियन के बजट की तुलना में ३५२.९ मिलियन डॉलर कमा लिए. अब कोई २५ साल बाद बेसिक इंस्टिंक्ट में शेरोन स्टोन का किया हुआ कुख्यात लेग क्रॉस सीन हंगरी की सुपर मॉडल बारबरा पाल्विन ने मैक्सिम मगज़ीन के कवर के लिए फोटो शूट करते समय किया. क्या बारबरा का यह पोज़ शेरोन जितना ही हॉट है ? एक ऐसा ही सीन बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने फिल्म इंतकाम द परफेक्ट गेम में किया था. लेकिन फिल्म बुरी तरह से पिटी थी.

संजय लीला भंसाली और अरिजीत सिंह ​​तीसरी बार आये साथ

लाल इश्क ​​(राम लीला से)​ ​​और ​आयत (बाजीराव मस्तानी से)​ के बाद फिर एक बार ​संजय लीला भंसाली पद्मावती में एक विशेष गाने के लिए अरिजीत सिंह के साथ आये है। ​अरिजीत सिंह ने पद्मावती मुख्य आकर्षण गीतों में से एक कंपोजिशन हालही में रेकॉर्ड की है। सूत्रों का कहना है अरिजीत कोलकता में दुर्गापूजा के लिए गए हुए थे , फिल्ममेकर्स से अरिजीत के अच्छे सम्बन्ध है इसके चलते फिल्म निर्माता चाहते थे की अरिजीत एक स्पेशल सॉन्ग फिल्म में हो इसलिए फिल्म के निर्माता ने अरिजीत का कोलकता से आने का इन्तेजार किया। ​यह पहली बार है की जब संजय लीला भंसाली ​एक एंटी हीरो फिल्म बना रहे है।  यह फिल्म हिंदुस्तान के सबसे बड़े ऐसे सुल्तान की कहानी है  जो की तेज और महत्वाकांक्षी तुर्क, अलाउद्दीन खिलजी की है तथा पौराणिक मेवाड़ की  रानी पद्मावती, उसकी सुंदरता, बुद्धि और साहस की कहानी है जब इनदोनो के टकराव की कहानी है। ​फिल्म पद्मावती में अभिनेता शाहीद कपूर ,राजा रतन सिंह बने जो की दीपिका यानी रानी पद्मावती के पति की भूमिका में है , यह पहली बार होगा की शाहीद कपूर एक शुर योद्धा एक राजा के रूप में नजर आएंगे।