Sunday, 5 November 2017

हेलो मैगज़ीन के लिए सैयामी खेर का विंटेज लुक












हैलो मैगजीन के लिए सैयामी खेर का विंटेंज लुक

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से पिछले साल अभिनेता हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु करनेवाली  सैयामी खेर ने हाल ही में हैलो मैगजीन के लिए फोटोशुट किया। 'शाही विंटेज विवाह' यह इस फोटोशुट की थीम थी।  जिसमें सैयमी रेट्रो लुक में काफी सुंदर दिख रही थी। इस फोटोशुट के लिए अंबर टिकरी ने स्टाइलिंग किया है औऱ अनु कौशीक ने उन्हें हेअर और मेकअप से तैय्यार किया था।

डेज़ी शाह की फ़िल्म 'राम रतन' को मिली बम्पर ओपेनिंग

डेज़ी शाह, ऋषि भूटानी और सतीश कौशिक अभिनीत फिल्म राम रतन इसी सप्ताह 350 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई। फ़िल्म को इत्तेफाक, रिब्बन, सेक्रेट सुपरस्टार, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों के सामने ज़्यादा थेटर नही मिले, इसके बावजूद राम रतन ने सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 80 परसेंट रहा। आगे और भी बेहतर की उम्मीद है।

क्या त्रिकोणीय होगा क्रिसमस २०१८ वीकेंड ?

अब तक जो खबरें हैं, उनसे क्रिसमस २०१८ वीकेंड त्रि-कोणीय मुक़ाबले वाला लगता है। पिछले दिनों, फिल्म निर्माण संस्था क्रिअर्ज ने अपनी अगले साल रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों की तारीखों में फेर बदल किया था। इस बैनर की, अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ (सोहा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत) जून में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, क्रिअर्ज को अक्षय अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन की रिलीज़ डेट अप्रैल से आगे लाकर २६ जनवरी २०१८ कर देनी पड़ी ।  इस के बाद, क्रिअर्ज की अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म परी (अनुष्का शर्मा) और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म परमाणु (जॉन अब्राहम) एक के बाद एक, ९ फरवरी २०१८ और २ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होनी थी। केदारनाथ एक बड़ी फिल्म है।  इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी का फिल्म डेब्यू
होना है। फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट्स पर भी काम किया जाना है। इस फिल्म को भारी प्रचार की भी ज़रुरत है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि केदारनाथ की रिलीज़ जून से सरका दी जाए। इसलिए,  केदारनाथ की रिलीज़ की तारिख २१ दिसंबर २०१८ कर दी गई । जबकि इसी तारीख़ को शाहरुख़ खान की बौने की भूमिका वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म रिलीज़ हो रही थी। आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस के बादशाह का बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला करने की कोशिश नहीं करता।  जब कभी अजय देवगन
जैसे एक्टरों ने ऐसा करने की ज़ुर्रत भी की, सफल नहीं हो सके।  लेकिन, जब हैरी मेट सेजल की बुरी असफलता के बाद शाहरुख़ खान के बॉक्स ऑफिस के बादशाह को चुनौती मिलने लगी है। केदारनाथ अकेला ऐसा उदाहरण नहीं।  खबर है कि रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से मार खा चुके, दिलवाले के रोहित शेट्टी अपनी रणवीर सिंह के साथ फिल्म को क्रिसमस २०१८ में ही रिलीज़ करना चाहते हैं।  यह वही रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से खूब मलाई काटी थी।  लेकिन, दिलवाले के फ्लॉप होने के बाद, उनका नजरिया बदल सा गया है। अगर, २०१८ में सचमुच वैसा ही हुआ, जैसा इस समय नज़र आ रहा है तो फिफ्टी प्लस के शाहरुख़ खान को थर्टी प्लस के दो  एक्टर आँखें दिखाते नज़र आएंगे। 

कमल हासन अपने जन्मदिन पर रिलीज़ करेंगे विश्वरूपम २ का ट्रेलर

कमल हासन की दो फ़िल्में विश्वरूपम २ रिलीज़ के लिए तैयार है।  कमल हासन, अपने जन्मदिन यानि ७ नवंबर को फिल्म विश्वरूपम २ का पहला ट्रेलर रिलीज़ करेंगे।  उस दिन, कमल हासन ६३ के हो जायेंगे। विश्वरूपम २, कमल हासन की  २०१३ में रिलीज़ फिल्म विश्वरूपम की सीक्वल फिल्म है।  यह एक भारतीय एजेंट की जांबाज़ी की कहानी है, जो अंडरकवर हो कर, देश के दुश्मनों की चालों को नाकाम करता है।  इस फिल्म में कमल हासन के अलावा पूजा कुमार, राहुल बोस, शेखर कपूर, एंड्रिया जेरेमिया, जयदीप अहलावत और वहीदा रहमान जैसे एक्टर भी अपने अहम् किरदार कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन कमल हासन कर रहे हैं।  उन्होंने ही पहली विश्वरूपम का निर्देशन किया था। फिल्म की रिलीज़ की तारिख १८ नवंबर है। 

बॉलीवुड न्यूज़ ५ नवंबर

भंसाली की रानी नागमती अनुप्रिया गोयनका
संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के घूमर नृत्य गीत में दीपिका पादुकोण का नृत्य देखती रानी नागमती नज़र आती हैं।  इस  किरदार की एक्ट्रेस को काफी लोग पहचानते होंगे।  यह अनुप्रिया गोयनका हैं।  अनुप्रिया अपने शहर कानपूर से फिल्म एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गई थी।  कॉमर्स ग्रेजुएट अनुप्रिया का फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म पोटगाड़ु (२०१३) से हुआ था।  अगले ही साल, विद्या  बालन की फिल्म बॉबी जासूस में अनुप्रिया को आफरीन की  भूमिका करने का मौक़ा मिला।  पिछले दिनों, उन्हें अर्जुन रामपाल की गैंगस्टर  अरुण गवली की  भूमिका वाली फिल्म डैडी में हिल्डा के किरदार  में देखा गया।  अपनी फिल्मों से अपनी कोई पहचान न बना पाने वाली अनुप्रिया को पहचाना गया एक समलैंगिक विज्ञापन के कारण, जिसमे वह नेहा पांडा का चुम्बन लेती दिखाई गई थी ।  वास्तव में यह अभिनेत्री समलैंगिक अधिकार की समर्थक हैं।  अब जबकि १ दिसंबर को पद्मावती रिलीज़ होने जा रही है कानपूर के  उनके पडोसी उम्मीद कर सकते हैं कि नागमती की भूमिका में वह कोई पहचान बना सकेंगी। 
क्यों एक्सपोज़ कर रही है प्रिया बनर्जी !
कलकत्ता में जन्मी और कनाडा में पली-बढ़ी प्रिया बनर्जी पांच साल पहले भारत आई थी फिल्मों में काम करने।  जनवरी २०१२ में प्रिया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले कर अभिनय के गुर सीखे।  हिंदी फिल्मों में मौक़ा नहीं मिला तो दक्षिण चली गई।  रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म किस : कीप इट सिंपल स्टुपिड से फिल्मों में अभिनय का मौका मिला।  अगले साल प्रिया ने दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म की।  इसके बाद २०१५ में प्रिया बनर्जी  हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा से।  जज़्बा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  आज हाल यह है कि प्रिया बनर्जी को वेब सीरीज में अभिनय करना पड़ रहा है।  दक्षिण की चार फ़िल्में करने के बावजूद दक्षिण में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा।  ऐसे  में फिल्म निर्माताओं को अपनी सेक्स अपील से परिचित कराने के लिए प्रिया बनर्जी अपने सेक्सी फोटो शूट का सहारा ले रही हैं।  वह इंस्टाग्राम में आये दिन अपने बदन उघाड़ू फोटो ङाल रही  हैं, इस आस में कि शायद  इनमे से किसी चित्र से उत्साहित हो कर दक्षिण या बॉलीवुड का कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में ले ले।  फिलहाल, प्रिया बनर्जी की एक रोमांटिक फिल्म दिल जो न कह सका १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी दक्षिण की तीन अभिनेत्रियां
१० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीन फ़िल्में कुछ ख़ास हैं।  यह फ़िल्में इस लिए ख़ास नहीं कि यह तीनों फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में हैं। जूली २  इरोटिका ड्रामा है, शादी में ज़रूर आना कॉमेडी फिल्म है और करीब करीब सिंगल रोड मूवी है।  क्योंकि, इन तीनों फिल्मों की एक दूसरी खासियत भी है।  यह खासियत है, इन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियां।  जूली २ में जूली का मुख्य किरदार लक्ष्मी रॉय  कर रही हैं।  शादी में ज़रूर आना की आरती कृति खरबंदा है तो करीब करीब सिंगल में  जयश्री का किरदार पारवती कर रही हैं।  इन तीनों में सामान्य बात यह है कि यह तीनों दक्षिण की अभिनेत्रियां हैं। क़रीब क़रीब  सिंगल की नायिका मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री पारवती  की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह अभिनय के कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।  जूली २ की लक्ष्मी रॉय ने दक्षिण की  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में की हैं।  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में  माया की भूमिका में देख चुके हैं।  जूली २, उनकी  बतौर नायिका पहली फिल्म है।  तेलुगु फिल्मों की स्थापित  कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू  राज़ रिबूट (२०१६) से हुआ था। इनकी दूसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन थी।  इससे साफ़ है कि १० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फिल्मों पर दक्षिण की तीन नायिकाओं का हिंदी फिल्म करियर टिका हुआ है।  जिसकी फिल्म सफल होगी, वह बाज़ी मार ले जायेगी।  बॉक्स ऑफिस जीतना ही इन तीनों अभिनेत्रियों में मुक़ाबला पैदा कर रहा है।
क्या हीरोइन बनने को तैयार है  सुहाना खान !
शाहरुख़ खान और गौरी खान अपनी बिटिया सुहाना खान को भी फिल्म एक्टर बनाना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर गौरी अपनी बेटी को ७० एमएम के परदे पर देखने को बेताब है।  इसीलिए, वह जब तब अपनी बेटी की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती  रहती हैं । इस वजह से, दूसरे स्टार किड्स के मुक़ाबले सुहाना के चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है।  पिछले दिनों, इंस्टाग्राम पर सुहाना का मेकअप से भरपूर, आकर्षित करने वाला चित्र अपलोड किया था और प्रतिक्रिया चाही थी   ।  गौरी को उम्मीद थी कि सुहाना के प्रशंसक उसे जल्द से जल्द बड़े परदे पर लाने का आग्रह करेंगे।  लेकिन, हुआ उल्टा।  सुहाना ट्रोल होने लगी।  एक यूजर ने लिखा, "देखों, शाहरुख़ खान का स्त्री संस्करण। " दूसरे यूजर ने सुहाना के ऊपर किये गए मेकअप  पर निशाना साधा, "यह मेकअप में तस्वीर है।  यह बिना मेकअप के बहुत बुरी लगती है। तुम दोनों (गौरी और शाहरुख़)  इसे किसी भी प्रकार से एक्ट्रेस बनाना चाहोगे।" यही काफी बुरी  प्रतिक्रिया थी।  ऐसे में खानों का पीआर गैंग सक्रिय हुआ।  अख़बारों में सुहाना के इसी फोटो को  'ऊज़िंग' और कॉंफिडेंट फोटोबताते हुए प्रशंसा होने लगी।  उसे हीरोइन मटेरियल भी बताया गया।  एक अख़बार ने लिखा- हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि सुहाना सादगी और ग्लैमर का संगम है। ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर सुहाना का एक और कदम !
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की रील लाइफ फंतासी
अभी बिपाशा बासु कंडोम्स के एक एड में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रियल लाइफ फंतासी को रील पर दोहराती नज़र आ रही थी। यह तो कुछ सेकण्ड्स के एड की फंतासी थी।  लेकिन, अब जो खबर है, उसके अनुसार बासु-ग्रोवर दम्पति एक फिल्म में रियल लाइफ को बोल्ड तरह से जीते नज़र आ सकते हैं।  बिपाशा बासु ने पिछले तीन सालों में एक भी फिल्म साइन नहीं की है।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म दोहरी भूमिका वाली अलोन (२०१५) थी। यह एक हॉरर फिल्म थी। दरअसल, बिपाशा बासु को अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश थी। ३८ की बिपाशा बासु उम्र के इस मोड़ पर अब बेवजह की इरोटिका फ़िल्में नहीं कर सकती। इसलिए, वह बोल्ड फिल्म भी अच्छी कहानी के साथ ही स्वीकार कर सकती थी। लगता है उनकी यह तलाश पूरी हो रही है। फिल्म फिरकी का निर्देशन कर रहे निर्देशक अंकुश भट्ट की स्क्रिप्ट बिपाशा को पसंद आ गई है। अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।  फिरकी में नील नितिन मुकेश के साथ करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं।  यह मर्द और औरत के संबंधों पर अनोखी कॉमेडी है।  इस फिल्म में बहुत सी चीज़े ऐसी हैं, जो आदमी औरत शादी के करते हैं।  ऐसी कहानी में रियल लाइफ कपल ही फिट बैठते हैं । अंकुश इस फिल्म की शूटिंग फिरकी ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर सकेंगे।  जहाँ तक फिल्म साइन करने का सवाल है, बिपाशा बासु स्वीकार करती हैं, "मुझे यह विषय रुचिकर लगा।  मैंने इसी थीम पर एक इंग्लिश फिल्म भी देखी है। मैं इस फिल्म को करना चाहूंगी।  लेकिनफिलहाल, मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है।"
क्या परेशान हैं श्रीदेवी !
आजकल श्रीदेवी चिंतित नज़र आती हैं।  करण जौहर है कि ध्यान ही नहीं दे रहे।  कुछ समय पहले श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  जाह्नवी इसकी तयारी में जुट भी गई थी। हिट मराठी फिल्म सैराट के इस हिंदी रीमेक को करण जौहर बनाने वाले थे।  लेकिन, यह ऐलान कागज़ तक नहीं आया, फ्लोर तक पहुँचने की बात तो काफी दूर की है। करण जौहर ने अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ सुपरहीरो फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के शूटिंग कैलेंडर को तय कर दिया।  अक्षय कुमार के साथ केसरी की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी गई।  लेकिन, जाह्नवी को लेकर फिल्म पर करण जौहर खामोश रहे।  एक समारोह में जब इस बात को करण के सामने रखा गया तो वह इसे भी खूबसूरती से टाल गए।  यही कारण है कि श्रीदेवी परेशान है। हिंदी फिल्मों की कभी सुपरस्टार रही अभिनेत्री की बेटी को लेकर फिल्म के साथ ऐसा सुलूक ! श्रीदेवी झल्लायेगी नहीं तो और क्या करेंगी !
साहो में क्यों नहीं बनी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी ! 
जुलाई तक यह तय था कि बाहुबली सीरीज की फिल्मों की बाहुबली और देवसेना की जोड़ी पांचवी बार  बनेगी।  यह फिल्म थी निर्देशक सुजीत की १५० करोड़ के बजट से बनाई जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो।  उस समय तक इस बाहुबली जोड़ी के रोमांस और ज़ल्द ही शादी की खबरें हवा में फ़ैल चुकी थी।  हिंदी बेल्ट के दर्शक यह नहीं जानते होंगे कि अनुष्का शर्मा और प्रभाष की जोड़ी पहली बार फिल्म बिल्ला (२००९) में बनी थी।  इस फिल्म के बाद दोनों ने मिर्ची में साथ काम किया।  बाहुबली के दौरान इस जोड़े के रोमांटिक होने की हवा बहने लगी थी।  किसी रोमांटिक जोड़े का बार बार फिल्मों में आना स्वाभाविक है।  दर्शक ऐसे जोड़े की फिल्म देखना भी चाहते हैं और फिल्म निर्माताओं को तारीखे लेने में समस्या नहीं होती।  ऐसे जोड़े के बीच केमिस्ट्री जमती भी खूब है।  इसलिए, साहो में अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के पांचवी बार एक साथ दिखाई देने की पूरी संभावना थी।  लेकिन, यकायक प्रभाष ने इनकार कर दिया।  साहो के लिए नायिका की खोज शुरू हो गई।  इसके साथ ही अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के संबंधों  में दरार की खबरें सुर्खियाँ पाने लगी। बात बढती देख कर प्रभाष ने अनुष्का से सम्बन्ध ख़त्म होने की अफवाह को ख़त्म कर दिया।  ऐसे में सवाल यह उठाता है कि तब साहो में अनुष्का शेट्टी की जगह श्रद्धा कपूर कैसे आ गई? इसे साफ़ करते हैं प्रभाष से जुड़े सूत्र।  प्रभाष-अनुष्का शेट्टी जोड़ी रोमांटिक जुडी हुई है।  वैसे इन दोनों ने अपनी फिल्मों में एक्शन ही किया है।  प्रभाष चाहते थे कि वह अनुष्का शेट्टी के साथ कोई रोमांटिक फिल्म करें।  साहो में रोमांस की डोज ज़रूर थी, लेकिन यह रोमांटिक फिल्म नहीं थी।  इसलिए, साहो में प्रभाष और अनुष्का शेट्टी जोड़ी पांचवी बार नहीं बन सकी।  अनुष्का  शेट्टी इस समय तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही मॉडर्न डे थ्रिलर फिल्म बागमती कर रही हैं। जबकि, प्रभाष साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक फीमेल विलेन

बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ फिल्मों पर नज़र डालते हैं।  इन फिल्मों में खल भूमिका कोई पुरुष नहीं, परंपरा से हट कर महिला चरित्र कर रहा है।  हॉलीवुड की फिल्म थॉर रगनरॉक में एक फीमेल विलेन हेला है।  इस किरदार को द एविएटर और ब्लू जस्मीन के लिए ऑस्कर जीत चुकी अभिनेत्री केट ब्लैंचेट कर रही हैं।  दिलचस्प बात यह भी है कि ब्लैंचेट का विलेन किरदार मार्वेल का पहला महिला विलेन है।  यह सुपरहीरो फिल्म का सबसे खतरनाक किरदार है।  इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं।  प्रियंका चोपड़ा तो हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में ड्वेन जॉनसन केअपोजिट फीमेल विलेन विक्टोरिया लीड्स का किरदार कर चुकी है। अपेक्षाकृत रोल छोटा होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा को विलेन के किरदार में पसंद किया गया।
किसी फिल्म अभिनेत्री के विलेन किरदार करने का सिलसिला नया नहीं है।  कई  हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्मों में बुरी स्त्री के चरित्र को किया है।  यह  चरित्र इस मायने में बुरे नहीं थे कि वह वेश्यावृत्ति या छोटी-मोटी चोरी चकारी  किया करते थे।  इस प्रकार के बुरे चरित्र तो सत्तर के दशक की कई बड़ी  अभिनेत्रियों ने किये।  हिंदी फिल्मों में एंग्रीयंग मैन के उभार के बाद हिंदी फिल्मों की नायिका कैबरे भी करने लगी थी।  मगर यह तमाम किरदार फिल्म का अंत आते आते सहानुभूति के पात्र बन जाते थे।  हिंदी  फिल्मों का महिला खल किरदार यानि फीमेल विलेन  फिल्मों के परंपरागत मेल विलेन जैसा था। अब यह बात दीगर है कि ऐसी भूमिकाओं ने इन अभिनेत्रियों को शोहरत और पुरस्कार दिलवा दिए। आइये जानते हैं, ऎसी  ही कुछ अभिनेत्रियों और उनके चरित्रों के बारे मे।
काजोल- काजोल ने राजीव राय की १९९७ की फिल्म गुप्त- द  हिडन में ईशा दीवान का खल किरदार किया था। इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। काजोल पहली एक्ट्रेस थी, जिसे इस श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। क्योंकि, फिल्मफेयर ने काजोल की भूमिका के कारण ही अपनी पुरस्कारों की श्रेणी में यह श्रेणी जोड़ी थी। इस फिल्म के २० साल बाद, इसी साल रिलीज़ तमिल फिल्म वीआईपी २ में काजोल ने धनुष के अपोजिट वसुंधरा परमेश्वर की भूमिका की थी, जो अपने बिज़नेस के लिए कुछ भी बुरा कर सकती है।
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा ने दो फिल्मों में खल नायिका का किरदार किया था।  अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ अब्बास मुस्तान की थ्रिलर फिल्म ऐतराज़ में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोनिया रॉय के किरदार के लिए फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते। प्रियंका ने विशाल भरद्वाज की फिल्म ७ खून माफ़  में अपने पतियों का क़त्ल करने वाली सुसन्ना एना- मारी जोहन्स, साहेब, सूजी, सुल्ताना, एना और सुनैना का किरदार किया था।  इस फिल्म के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर और स्क्रीन   अवार्ड सहित कई दूसरे पुरस्कार जीते।
बिपाशा बासु- बिपाशा बासु के करियर की शुरुआत ही अब्बास मुस्तान की थ्रिलर फिल्म अजनबी में सोनिया बजाज/नीता के किरदार से हुई थी।  इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवार्ड जीता।  अगली फिल्म जिस्म में वह एक ऐसी बुरी औरत सोनिया खन्ना बनी थी, जो अपने पति की हत्या के लिये अपने जिस्म का इस्तेमाल करती है और हत्या करने में नहीं हिचकती। इस फिल्म के लिए वह फिल्मफेयर पुरस्कारों में बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल की श्रेणी में नामित हुई थी। रेस सीरीज की फिल्मों में भी बिपाशा बासु का सोनिया मार्टिन का किरदार निगेटिव किरदार किया था। प्लेयर्स में बिपाशा बासु सोना लूटने वाले गिरोह की सदस्य बनी थी। अलोन में बिपाशा बासु की दोहरी भूमिका में एक संजना बुरा चरित्र था।  
उर्मिला मातोंडकर- रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी और क़र्ज़ फिल्मों में रिया, सारिका और कामिनी के किरदार बुरी औरत के थे, जो अपना बदला लेने के लिए या दौलत के लालच में हत्या कर देती थी।  पहली दो फिल्मों के लिए उर्मिला को फिल्मफेयर में नॉमिनेशन तो मिला, मगर वह एक भी अवार्ड नहीं जीत सकी।  
कैटरीना कैफ - कैटरीना ने कैज़ाद गुस्ताद की डकैती इरोटिका फिल्म बूम में डकैतों की साथी रीना कैफ का बुरे किरदार से हुई थी।  उनका फिल्म रेस का सोफिया की भूमिका भी बुरी औरत की थी।  लेकिन, कैटरीना को किसी भी फिल्म के लिए कोई  नामांकन तक नहीं मिला।   
विद्या बालन-  बुरे किरदारों के लिहाज़ से  विद्या बालन का फिल्म इश्क़िया में कृष्णा का किरदार, उनके करियर  के लिहाज़ से बेहद ख़ास है।  इस फिल्म ने विद्या बालन को क्रिटिक अवार्ड्स दिलाये ही, ख़ास और आम दर्शकों के बीच उन्हें पॉपुलर कर दिया।  वह ऎसी अभिनेत्री के बतौर उभरी, जो किसी फिल्म को अपने कंधे पर ढो सकती है।  इस फिल्म के बाद, विद्या बालन ने दक्षिण भारत की सेक्सी फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर फिल्म द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का स्क्रीन किरदार रेशमा किया।  इस फिल्म ने विद्या बालन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितवा दिया। 
 बॉलीवुड के कुछ दूसरी फीमेल विलेन
हिंदी फिल्मों में नायिका का किरदार करने वाली कुछ दूसरी अभिनेत्रियों ने भी खल-नायिका किरदार किये।  इनमे प्रीटी ज़िंटा का फिल्म अरमान में सोनिया कपूर का, कोंकणा सेन शर्मा का फिल्म एक थी डायन में डायन का, अमृता सिंह का फिल्म कलयुग में सिमी रॉय के किरदार उल्लेखनीय हैं।   तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में माही गिल का बीवी  की भूमिका भी बुरी औरत की थी।  
हॉलीवुड की फिल्मों के फीमेल विलेन
हॉलीवुड की फिल्मों में फीमेल विलेन की भूमिका करने वाली केट ब्लैं चेट पहली अभिनेत्री नहीं। उनसे पहले भी कई अभिनेत्रियों ने खल भूमिकाएं की हैं।  शेरोन स्टोन को फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट कैथरीन ट्रेमल की भूमिका के लिए समीक्षकों की सराहना तो मिली ही, विश्व के कई फिल्म पुरस्कारों में  नामांकन भी मिला।  इसके अलावा, फिल्म १०१ डाल्मेशियन में ग्लेन क्लोज का क्रुएला डी विल, द क्रोनिकल्स ऑफ़ नारनिया में टिल्डा स्विंटन का वाइट विच, गॉन गर्ल में रोसामण्ड पाइक का एमी डन्ने, द डेविल वेअर्स  प्रादा में मेरिल स्ट्रीप का मिरांडा प्रीस्टली, आदि भी उल्लेखनीय खल किरदार हैं। सोती सुंदरी के  बॉलीवुड संस्करण मलफिसेंट का मुख्य किरदार एंजेलिना जोली ने किया था।  यह एक आग उगलने वाली ड्रैगन थी।

Saturday, 4 November 2017

फिरंगी के आइटम में मरियम ज़करिया

मरियम ज़करिया ने एजेंट विनोद से पहले कुछ तमिल,  तेलुगु और हिंदी फिल्मों में विशेष भूमिका की थी। लेकिन, उन्हें पहचान मिली एजेंट विनोद (२०१२) के आइटम गीत दिल मेरा मुफ्त का से।  इस गीत में करीना कपूर भी मरियम के साथ मुजरा टाइप डांस कर रही थी।  मगर, दर्शकों का ध्यान मरियम के डांस मूवमेंट की ओर गया। फिल्म फ्लॉप हुई। इसलिए, यह कैसे संभव था कि फ्लॉप फिल्म की आइटम गर्ल को मरियम ज़करिया कैसे सफल होती ?  इसीलिए, एजेंट विनोद के बाद भी मरियम ज़करिया को आइटम नंबर ही मिले।  उन्हें २०१३ में सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में रोज के किरदार में देखा गया।  फिल्म में आधा दर्जन से सेक्सी अभिनेत्रियां अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही थी। ग्रैंड मस्ती हिट हुई।  मगर इस फिल्म की मरियम ज़करिया तथा मंजरी फडनिस, ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी और कायनात अरोड़ा सहित कोई भी नायिका सफल नहीं हो सकी। अब ग्रैंड मस्ती के चार साल बाद मरियम ज़करिया की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  लेकिन, कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी की वह नायिका नहीं।  इस फिल्म में भी आइटम कर रही हैं। इस आइटम सांग में कपिल शर्मा उनका साथ देंगे।  तो इंतज़ार कीजिये मरियम के आइटम गीत का। तब तक सुनिए एजेंट विनोद का दिल मेरा मुफ्त का। 

जनवरी आखिर में विशाल और दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की पिकू जोड़ी फिर बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन विशाल भरद्वाज करने जा रहे हैं।  उस समय इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ था।  फिल्म का टाइटल तो आज भी तय नहीं हुआ है।  लेकिन, फिल्म से सम्बंधित जो सूचना मिली है, उसके अनुसार यह एक थ्रिलर फिल्म (ज़ाहिर है कि विशाल भरद्वाज स्टाइल में) होगी। इस फिल्म पर विशाल भरद्वाज, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की बैठकी भी हो चुकी है।  इस समय विशाल भरद्वाज चीन में है।  दीपिका पादुकोण पद्मावती में व्यस्त है।  जब यह तीनों फारिग होंगे, तब जनवरी के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। विशाल भरद्वाज और दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है।  मगर विशाल भरद्वाज इरफ़ान के साथ चौथी बार फिल्म कर रहे हैं।  यह दोनों, इससे पहले मक़बूल, ७ खून माफ़ और हैदर में काम कर चुके हैं। इरफ़ान खान की फिल्म तलवार के लेखक और निर्माता विशाल भरद्वाज ही थे।  उन्होंने इरफ़ान की फिल्म मदारी का संगीत दिया था।  

दक्षिण अफ्रीका के टीवी शो में ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं, जो कि मनोरंजन की विभिन्न शैलियों और फॉर्मेट्स के साथ प्रयोग करती हैं। जितनी बार हमने उन्हें परदे पर देखा है, उतनी बार उन्होंने अपने दमदार किरदार से हमें चकित किया है। विडियो ऑन डिमांड सीरीज़ के उनके हालिया प्रोजेक्ट इनसाइड एजको दुनिया भर में प्रशंसा मिली है। इसमें उनका किरदार एक ऐसी अभिनेत्री का है जो एक क्रिकेट टीम की ओनर है। इस शो में खेल के पीछे की राजनीति को दर्शाया गया है। इसके बाद उन्हें विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से अनेक ऑफर्स मिले हैं और वे अपनी टीम के साथ बैठकर उन पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दक्षिण अफ्रीका की एक टीवी सीरीज़ का प्रस्ताव मिला है और वे उस पर विचार कर रही हैं। निर्माताओं को इनसाइड एज में उनका परफॉरमेंस इतना पसंद आया कि उन्होंने क्रिकेट पर आधारित एक टीवी सीरीज़ का प्रस्ताव रिचा के सामने रखा और यह भी गौर करने की बात है कि भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है। टीवी सीरीज़ के निर्देशक डेबियन होगन ने उनके सामने प्रस्ताव रखा है और वे अपनी टीम के साथ इस पर विचार कर रही हैं। इस बारे में पूछने पर ऋचा ने बताया, "आजकल पूरी दुनिया में डिजिटल इंटरटेनमेंट उभर कर सामने आ रहा है और 'इनसाइड एज' के लिए मिलने वाली सभी सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए मैं डिजिटल माध्यमों द्वारा प्रसारित विषय-वस्तुओं पर ध्यान देना पसंद करूंगी। इस क्षेत्र में मेरे लिए काफी संभावनाएं हैं, और मैं अभी अपनी टीम के साथ इसी विषय पर चर्चा कर रही हूँ। फिलहाल, इस शो पर चर्चा जारी है और जल्द ही हम भारत में अपनी प्रतिबद्धताओं के बाद इस पर काम करेंगे।"

सलमान खान के साथ रेस ३ के लिए उत्साहित साकिब सलीम

साकिब सलीम ने मुझसे फ्रैन्डशिप करोगे से डेब्यू किया था। वह मेरे डैड की मारुति, हवा हवाई और ढिशूम जैसी कुछ फिल्मे की। इसके बावजूद उनकी पहचान बहन हुमा कुरैशी के भाई वाली ही बनी हुई। ऐसे में साकिब को बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म रेस ३ मिलना ख़ास हो सकता हैं ।  बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नांडीस के साथ सलमान खान के होने की वजह से हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में दर्शकों में काफी उत्सुकता बन गई है । इस फिल्म में साकिब के किरदार के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि साकिब के कैरेक्टर ​में कई दिलचस्प चीजें होंगी । वैसे साकिब सलिम अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत कर रहें हैं। पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेअर करने के बारे में बताते हुए साकिब कहतें हैं, "सलमान भाई हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं। इसलिए उनके साथ काम करते हुए मैं काफी उत्साहित हूँ। में उनके साथ सीन  करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। लेकिन इस बात का मुझपर कोई दबाव नहीं हैं। बल्कि मुझे ऐसा लगता हैं की, इससे मुझे काफी सीखने और बेहतर बनने का मौका मिलेगा।" रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित रेस 3 की शुटिंग ९ नवंबर से शुरू हो रही है । क्या रेस ३ के बाद साकिब हुमा कुरैशी के भाई के टैग से बाहर निकल पाएंगे ?

जब अनुराग बासु ने किया शिल्पा शेट्टी के टचअप

शिल्पा शेट्टी की पीठ पर  कलाकारी करते अनुराग बासु 
आम तौर पर मौके-बेमौके आड़ेतिरछे डूडल्स, ऊटपटांग चेहरे, और कैरिकेचर बना देते हैं या अपनी टेबल, नोटबुक्स, दीवारों और यहां तक कि दोस्तों के शरीर उनके सामानों पर लकीरें खींच देते हैं। हम में से कुछ तो अब भी कैफे की नैपकिंस, नोटबुक्स या जो भी हाथ मेआए जाए पर, बोर होने पर ऐसा करने लगते हैं। हाल ही में, ऐसा ही कुछ सुपर डांसर चैप्टर २ के सेट पर हुआ। ब्रेक के दौरान, शिल्पा अपना मेकअप करवाने में व्यस्त थी, तभी शरारती अनुराग को अपने टेबल पर एक रंगीन पेन मिली और उनके अंदर का कलाकार जाग गया।इसके बाद अनुराग ने शिल्पा की पीठ पर अपनी कला के नमूने को जीवंत कर दिया, जो इस बात से बिल्कुल अंजान थी जब तक कि गीता इस कलाकार के मास्टरपीस को जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती हुई इसे मजाक में नहीं कूद पड़ी। शिल्पा के अचंभित चेहरे और अनुराग के मास्टरपीस को देखकर सेट पर मौजूद हर कोई हंसहंसकर लोटपोट हो गया था। 

संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट दूसरी सड़क में

सड़क में संजय दत्त-पूजा भट्ट 
एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा के युवा लड़की को चकला चलाने वाली महारानी के चंगुल से छुड़ाने की महेश भट्ट निर्देशित प्रेम कहानी फिल्म सड़क २० दिसंबर १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म हिट हुई थी।   इसके बावजूद संजय दत्त और पूजा भट्ट ने अगली किसी फिल्म में रोमांस नहीं किया।  अलबत्ता, बतौर प्रोडूसर फिल्म दुश्मन में पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ काम किया।  अब यह दोनों सड़क २ में अपने २१ साल पुराने किरदार करने जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्माण भट्ट  मुकेश और महेश कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है, जो आज के उस भारत की हैं, जहां ' घर और सड़क' का फर्क ख़त्म हो गया है।  लेकिन, इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट नहीं करेंगे।  फिल्म के निर्देशक की तलाश जल्द पूरी की जाएगी।  तब तक, उस युवा जोड़े को भी चुन लिया जायेगा, जिसके रोमांस को  बचाने के लिए संजय दत्त और पूजा भट्ट संघर्ष करते हैं।  खास बात यह है कि इस युवा जोड़े में दर्शक संजय दत्त वाला व्यक्तित्व और पूजा भट्ट वाली संवेदनशीलता पाएंगे।   भट्ट बंधुओ का फिल्म सड़क २ को संजय दत्त के अगले जन्मदिन २९ जुलाई को रिलीज़ करने का है।   उस समय, संजय दत्त ५९ के होंगे और पूजा भट्ट ४६ की  हो जाएंगी।  

Thursday, 2 November 2017

पूजा हेगड़े ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के दो बच्चों के इलाज का खर्चा स्पांसर किया

पूजा हेगडे का दिल वाकई में सोने का है! अपनी नवीनतम तेलुगू रिलीज फिल्म "डीजे" की सफलता से खुश अभिनेत्री पूजा हेगड़े आजकल कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही है। इस सिलसिले में वह एक सरकारी संगठन से जुडी हैं ! अभिनेत्री ने संगठन को न सिर्फ समर्थन करने का वचन दिया है, बल्कि अस्पताल में जाने का और अस्पताल के बच्चो को अपना समय देने का भी प्रण किया है। इस के तहत पूजा ने टाटा मेमोरियल अस्पताल में बच्चों के कैंसर वार्ड का दौरा किया। उन्होंने वहां के बच्चों के साथ कुछ घंटे बिताए। उन बच्चो से बातचीत और लज़ीज़ भोजन के पैकेट और चॉकलेट दी । अभिनेत्री ने अब दो बच्चों के इलाज़ की देखभाल करने का निर्णय लिया है और साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद भी की। 

महिला जिला अधिकारी के रोल में नयनतारा

निर्देशक गोपी नैनार की फिल्म अरम एक महिला जिला  अधिकारी की है, जिसे अपने जिले में कृषि, पानी की समस्या, आदि के लिए  संघर्ष करना पड़ता है।  वह इन कामों को खुद करने का बीड़ा उठाती है और गाँव वालों को  प्रेरित करती है। तमिल फिल्मो की सुपर सितारा नयनतारा फिल्म में आईएएस अफसर मधिवधिनी का रोल कर रही हैं।  यह फिल्म १० नवंबर को रिलीज़ होगी।  

अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दिया इंडो-पोलिश फिल्म ‘नी मीन्स नी’ का महुरत शॉट

आज भव्य समारोह के बीच इंडो-पोलिश सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘नी मीन्स नीकी शुरुआत हुई। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म के महुरत शॉट का क्लैप दिया। इस समय फिल्म की एक्टर गुलशन ग्रोवरअरमान कोहलीअन्ना एडोरनिर्देशक विकास वर्मा तथा स्क्रीन प्ले और लेखक हितेश देसाई सहित लगभग पूरी स्टार कास्ट और क्रू उपस्थित था । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा, पोलैंड में भारत के राजदूत मि. अजय बिसरिया और गायक हरिहरन मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत हरिहरन ही दे रहे हैं। यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की पहली इंडो-पोलिश सहयोग से बनने वाली फिल्म है।  गुलशन ने कहा, "इंडो-पोलिश फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाला पहला  भारतीय अभिनेता होने पर मुझे खुशी हो रही है।  हमारी फिल्म  ‘नी मीन्स नी  कमाल की फिल्म है।  इस फिल्म में दोनो देशों पोलैंड और भारत की प्रतिभा को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। विकास के जुनून और कड़ी मेहनत को फिल्म के सुंदर दृश्यों में देखना दिलचस्प होगा। मैं काफी उत्साहित हूं।” इस फिल्म की शूटिंग एक ख़ास गीत को फिल्माए जाने के साथ शुरू होगी। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग पोलैंड में और २० प्रतिशत मुंबई में होगी।” गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म में काम कर रहीं अभिनेत्री अन्ना अडोर कहती हैं, “ हमने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है। इस फिल्म की कहानी दोनों देशों के बीच संबंधों के निर्माण को लेकर है।” पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा कहते हैं, “ सबसे महत्वपूर्ण बात जो हो रही है वह यह है कि फिल्म बनाने का पूरा विचार आज ही शुरू हुआ है और निश्चित तौर पर यह भारत के प्रोड्यूसर्स और पोलैंड में उनके पार्टनर्स के बीच का मामला है। मुझे लगता है कि पोलिश भागीदारों को इस को-प्रोडक्शन में जगह मिल सकती है।" फिल्म ‘नी मीन्स नी’ सीमाओं से परे एक मासूम लव स्टोरी की पृष्ठभूमि पर एक डरावनी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म तीन भाषाओँ, पोलिश, अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्देशकी विकास वर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों में एक्टर गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर,नीतू चंद्रा और पोलिश अभिनेत्री अन्ना गाज़िक और सिल्विया चेक शामिल हैं।