अब तक जो खबरें हैं, उनसे क्रिसमस २०१८ वीकेंड त्रि-कोणीय मुक़ाबले वाला लगता है। पिछले दिनों, फिल्म निर्माण संस्था क्रिअर्ज ने अपनी अगले साल रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों की तारीखों में फेर बदल किया था। इस बैनर की, अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ (सोहा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत) जून में रिलीज़ होनी थी। लेकिन, क्रिअर्ज को अक्षय अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन की रिलीज़ डेट अप्रैल से आगे लाकर २६ जनवरी २०१८ कर देनी पड़ी । इस के बाद, क्रिअर्ज की अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म परी (अनुष्का शर्मा) और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म परमाणु (जॉन अब्राहम) एक के बाद एक, ९ फरवरी २०१८ और २ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होनी थी। केदारनाथ एक बड़ी फिल्म है। इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी का फिल्म डेब्यू
होना है। फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट्स पर भी काम किया जाना है। इस फिल्म को भारी प्रचार की भी ज़रुरत है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि केदारनाथ की रिलीज़ जून से सरका दी जाए। इसलिए, केदारनाथ की रिलीज़ की तारिख २१ दिसंबर २०१८ कर दी गई । जबकि इसी तारीख़ को शाहरुख़ खान की बौने की भूमिका वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म रिलीज़ हो रही थी। आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस के बादशाह का बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला करने की कोशिश नहीं करता। जब कभी अजय देवगन जैसे एक्टरों ने ऐसा करने की ज़ुर्रत भी की, सफल नहीं हो सके। लेकिन, जब हैरी मेट सेजल की बुरी असफलता के बाद शाहरुख़ खान के बॉक्स ऑफिस के बादशाह को चुनौती मिलने लगी है। केदारनाथ अकेला ऐसा उदाहरण नहीं। खबर है कि रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से मार खा चुके, दिलवाले के रोहित शेट्टी अपनी रणवीर सिंह के साथ फिल्म को क्रिसमस २०१८ में ही रिलीज़ करना चाहते हैं। यह वही रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से खूब मलाई काटी थी। लेकिन, दिलवाले के फ्लॉप होने के बाद, उनका नजरिया बदल सा गया है। अगर, २०१८ में सचमुच वैसा ही हुआ, जैसा इस समय नज़र आ रहा है तो फिफ्टी प्लस के शाहरुख़ खान को थर्टी प्लस के दो एक्टर आँखें दिखाते नज़र आएंगे।
होना है। फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट्स पर भी काम किया जाना है। इस फिल्म को भारी प्रचार की भी ज़रुरत है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि केदारनाथ की रिलीज़ जून से सरका दी जाए। इसलिए, केदारनाथ की रिलीज़ की तारिख २१ दिसंबर २०१८ कर दी गई । जबकि इसी तारीख़ को शाहरुख़ खान की बौने की भूमिका वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म रिलीज़ हो रही थी। आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस के बादशाह का बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला करने की कोशिश नहीं करता। जब कभी अजय देवगन जैसे एक्टरों ने ऐसा करने की ज़ुर्रत भी की, सफल नहीं हो सके। लेकिन, जब हैरी मेट सेजल की बुरी असफलता के बाद शाहरुख़ खान के बॉक्स ऑफिस के बादशाह को चुनौती मिलने लगी है। केदारनाथ अकेला ऐसा उदाहरण नहीं। खबर है कि रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से मार खा चुके, दिलवाले के रोहित शेट्टी अपनी रणवीर सिंह के साथ फिल्म को क्रिसमस २०१८ में ही रिलीज़ करना चाहते हैं। यह वही रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से खूब मलाई काटी थी। लेकिन, दिलवाले के फ्लॉप होने के बाद, उनका नजरिया बदल सा गया है। अगर, २०१८ में सचमुच वैसा ही हुआ, जैसा इस समय नज़र आ रहा है तो फिफ्टी प्लस के शाहरुख़ खान को थर्टी प्लस के दो एक्टर आँखें दिखाते नज़र आएंगे।
No comments:
Post a Comment