Friday, 10 November 2017

डेडपूल २ पोस्टर


काजोल और करण जौहर फिर दोस्त

पिछले साल, जब दीवाली पर अजय देवगन की एक्शन फिल्म शिवाय, करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के स्क्रीन बाँट रही थी, उस समय काजोल और करण जौहर के बीच संबंधों में काफी खटास पैदा हो गई थी।  काजोल के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है से अपने करियर का आगाज़ करने वाले करण जौहर ने काजोल की कभी ख़ुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। काजोल ने निर्माता करण जौहर की फिल्म वी आर फॅमिली और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में भी  काम किया।  करण उन्हें अपना लकी मैस्कॉट मानते थे।  लेकिन, पिछले साल के शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल टकराव ने दोनों के बीच खटास जैसी पैदा कर दी थी।  ख़ास तौर पर करण जौहर के दिल में।  मगर, इस इंडस्ट्री में दुश्मनी भी बहुत ज़्यादा नहीं टिकती।  दुश्मनों को दोस्त बनते देर नहीं लगाती।  काजोल ने पिछले दिनों करण जौहर के जुड़वा बच्चों के फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाले । इसके बाद काजोल ने अपनी बर्थडे पार्टी में भी करण जौहर को बुलाया।  करण पहुंचे भी।  दो तीन दिन  पहले काजोल ने अपनी पहली कार के बोनट पर बैठी अपनी तस्वीर अपलोड की। इस तस्वीर पर करण ने एक चुटीला कमेंट मार दिया। इसके साथ ही दोनों के बीच दुश्मनी की बर्फ पिघल गई। हो सकता है कि दर्शक जल्द ही करण जौहर की किसी फिल्म में काजोल को रोल करता देखें।    

पहली ब्लैक सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर

मार्वेल स्टूडियोज ने आज १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होने जा रही पहली ब्लैक सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर के करैक्टर पोस्टर जारी किये।  इस फिल्म का पूरी दुनिया के दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  आइये जाने इन करैक्टर पोस्टरों के करैक्टरों के बारे में - 
टी'छल्ला/ब्लैक पैंथर 
यह करैक्टर काल्पनिक अफ्रीकी देश वाकंडा का राजा है।  दिल के आकार की हरी घास खा कर वह असीम शक्तियां पा लेता है।  इस भूमिका को एक्टर चैडविक बोसमैन कर रहे हैं।  बोसमैन की यह पहली सोलो  सुपरहीरो फिल्म है।  लेकिन, वह इस किरदार को २०१६ में रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में कर चुके हैं।  अगले साल रिलीज़ हो रही इस फिल्म के अलावा चैडविक बोसमैन फिल्म कैप्टेन अमेरिका: इंफिनिटी वॉर में ही ब्लैक पैंथर की पोशाक पहने नज़र आएंगे।  
ओकये 
डोरा मिलाजे की मुखिया।  वाकांडा की स्वाभिमानी जनजाति की महिला।  वह उन कुछ युवतियों में शामिल है, जिन्हे टी-छल्ला की पत्नी के उपयुक्त समझी जाती हैं।  लेकिन, जब ओकाये को पता चलता है कि टी-छल्ला को इनमे से किसी से शादी करने में रूचि नहीं है तो वह खुद ही उन औरतों के बीच से बाहर आ जाती है।  लेकिन, वह टी-छल्ला के साथ रहती है।  इस रोल को अभिनेत्री दानाई गुरिरा ने किया है।  गुरिरा को इस रोल के लिए फिल्म मदर ऑफ़ जॉर्ज में एडेनिक के  किरदार में देखने के बाद लिया गया।  वह अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी इस किरदार को  कर रही हैं ।  
नाक़िआ 
नाक़िआ वाकांडा की आल फीमेल फोर्सेज की सदस्य है।  वह टी- छल्ला की पूर्व प्रेमिका है। उसका काम अंडरकवर रह कर वाकांडा के लिए सूचना इकठ्ठा करना है।  इस  भूमिका को अभिनेत्री ल्युपिटा न्योंग कर रही हैं।  ल्युपिटा ने अपनी दूसरी ही फिल्म १२ इयर्स अ स्लेव के लिए ऑस्कर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था।  यह पुरस्कार जीतने वाली वह पहली केन्याई और मेक्सिकन एक्ट्रेस हैं।  ल्युपिटा को पिछले दिनों मीरा नायर की फिल्म क्वीन ऑफ़ काटवे में देखा गया।  वह स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में भी नज़र आने वाली हैं।    
वकाबी 
वकाबी, टी-छल्ला का घनिष्ठ और विश्वसनीय मित्र है।  वह बॉर्डर ट्राइब की सुरक्षा का मुखिया है। वाकांडा की सुरक्षा पंक्ति में वह अग्रणी है।  इस भूमिका को इंग्लिश एक्टर डेनियल कलुया कर रहे हैं।  वह कई टीवी सीरीज करने के अलावा किक एस २, सिकारिओ और गेट आउट जैसी फ़िल्में भी कर चुके हैं।  
ज़ूरी 
वाकांडा का वरिष्ठ राजनेता ज़ूरी ही दिल के आकार की हरी घास का रखवाला है।  वह धार्मिक आध्यात्मिक प्रकृति का व्यक्ति है।  इस भूमिका को अभिनेता फारेस्ट व्हिटेकर कर रहे हैं।  व्हिटाकर २००६ में फिल्म द लास्ट किंग ऑफ़ स्कॉटलैंड में यूगांडा के तानाशाह ईदी अमीन के किरदार के लिए ऑस्कर अवार्ड जीत चुके हैं।युलिसेस क्लोए 
दक्षिण अफ्रीका का गैंगस्टर, ब्लैक मार्किट में हथियारों का व्यापारी और तस्कर है।  वह किलमांजर का साथी है।  टी-छल्ला उसे वाकांडा का दुश्मन मानता है।  इस किरदार को  एंडी सर्किस कर रहे हैं।  वह लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की फिल्मों में गोलूम के किरदार को आवाज़ देने वाले एंडी सर्किस ने किंगकॉन्ग में मुख्य भूमिका की है।  वह राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स सीरीज की फिल्मों में सीजर का किरदार करते हैं।  द लास्ट जेडाई में वह सुप्रीम लीडर स्नोके के किरदार में भी दिखाई देंगे।  
एरिक किलमांजर 
वाकांडा का निर्वासित नेता एरिक किलमांजर टी-छल्ला को गद्दी से  उतार देना चाहता है।  वह वाकांडा के विकास के बारे में टी-छल्ला से भिन्न विचार रखता है और उसके लिए जब तब मुसीबतें खडी करता रहता है।  इस भूमिका को अभिनेता माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं।  यह अमेरिकी एक्टर क्रीड, फैंटास्टिक फोर,  दैट आकवार्ड मोमेंट, क्रॉनिकल, आदि फ़िल्में कर चुके हैं।  
रमोन्डा 
रमोन्डा, टी-छल्ला की माँ है और उसकी सलाहकार, सूक्षम दर्शी महिला है।  इस भूमिका को अभिनेत्री एंजेला बसेट कर रही हैं।  वह व्हाट लव गॉट टू डू विथ इट में टीना टर्नर के किरदार के लिये ऑस्कर के लिए नामित हो चुकी हैं।  उन्होंने इस भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता।  






सनी देओल के साथ कवच बनायेंगे अनिल शर्मा

ग़दर की शूटंग के दौरान अनिल शर्मा, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा 
सनी देओल और अनिल शर्मा का मिलन होने जा रहा है। ग़दर एक प्रेम कथा जैसी आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म की इस जोड़ी की पांचवी फिल्म दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। इस जोड़ी ने ग़दर एक प्रेम कथा  शुरुआत करते हुए द हीरो द लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, अपने और सिंह साहब द ग्रेट जैसी एक्शन फ़िल्में दी हैं। इस जोड़ी की पांचवी फिल्म का नाम कवच होगा। सिंह साहब डी ग्रेट के बाद सनी लियॉन ने तो दूसरी  फ़िल्में की।  लेकिन, अनिल शर्मा अपने बेटे की लॉन्चिंग फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में व्यस्त हो गए।  कवच में दूसरे सितारे कौन कौन होंगे, अभी तय नहीं हुआ है। फिलहाल, अनिल शर्मा, इस समय अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा की लॉन्चिंग फिल्म जीनियस पर काम कर रहे हैं।  इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही, अगले साल कवच की शूटिंग शुरू करेंगे। उधर, सनी देओल भी खाली नहीं हैं।  वह भी अपने पुत्र करण की लॉन्चिंग फिल्म पल पल दिल के पास के निर्माण में व्यस्त हैं। कवच, २०१८ की आखिरी तिमाही में रिलीज़ होगी।  
अब गुजराती सैफ
Gujarati flavour for Saif Ali Khan
Actor takes Gujarati lessons to add areal touch to his businessman act in Baazaar

SAIF Ali Khan is set to play a Gujarati businessman in his next film, Baazaar. Set against the backdrop of the stock trading market in Mumbai, the movie will see the actor speak in Gujarati. Khan tells mid- day that he had to hone his linguistic skills to do justice to the character. “ I had a few dialogues in Gujarati in Sajid Khan’s Humshakals ( 8 6 7 : ) , which came in handy while preparing for this film. I have tried to do justice to the scenes by adding Gujaratiness to them. It was challenging because I had to learn long lines, but I enjoyed that. My character in the movie is dark, strong and mean. So getting the nuances right was tough,” says the actor.
The first poster of Baazaar released recently. It features Khan in a salt and pepper look.
He is excited about the project because of the character he is playing. “ I am essaying a grey character after a long time. He is a ruthless businessman, who does some distasteful things. It got me worried when I read the script, but I realised that’s the beauty of the role. I like this kind of cinema. When you play such a character, you need to be hated by the audience.
That’s how I expect the audience to react to my role,” says Khan.

The actor wants to experiment with different genres now. “ I don’t think I could have done films like Baazaar and Chef 7 6 years ago. Whether a film works or not is not in my hands, but I think it’s the duty of an actor to do something entertaining, yet different, for the audience.” ‘ I’ve tried to do justice to the scenes by adding Gujaratiness to them. It was challenging... I had to learn long lines’

सोशल साइट्स पर ट्रोल होती एषा गुप्ता

अक्षय कुमार के साथ बेबी और रुस्तम जैसी हिट  फिल्मों की नायिका एशा गुप्ता आज  भी हिट फिल्म एक्टर का खिताब नहीं पा सकी हैं। वह अक्षय कुमार गर्ल भी नहीं कही जाती।  अलबत्ता, उन्हें लॉन्जरी गर्ल के बतौर ज़रूर पहचाना जाता है।  उन्हें यह खिताब इसलिए मिला कि वह अपने ज़्यादातर फोटो शूट में महिलाओं के अंदर के कपड़े ब्रा और चड्डी पहने, उभार दिखाते फोटोशूट में नज़र आती हैं।  इसके लिए वह खूब ट्रोल भी होती हैं।  लेकिन, एशा को इससे फर्क नहीं पड़ता।  आजकल वह जीक्यू मैगज़ीन के लिए टू-पीस बिकिनी  और अधोवस्त्रों में फोटो शूट करवा रही हैं।  वह अपने सोशल साइट्स में पेज पर इन कुछ फोटोज को पोस्ट करती रहती है।  अमूमन, सोशल साइट्स पर ट्रोल होती रहने वाली  एशा गुप्ता कहती हैं, "मै तो चाहती हूँ कि इन ट्रोल करने वालों को कोई जॉब मिल जाए।" जहाँ तक, फिल्म फ्रंट की बात है, जन्नत २ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली एशा गुप्ता की इस साल रिलीज़ दो हिंदी फिल्म फाॅर्स २ और बादशाहो फ्लॉप हुई थी।  उनकी दो फिल्मों हेरा फेरी ३ और आँखें २ की शूटिंग अगले साल गर्मियों में शुरू होंगी।  

एवरीबॉडी इज फेमस का हिंदी रीमेक है फन्ने खान

इस संडे फिल्म फन्ने खान की शूटिंग शुरू हो गई।  पहला दृश्य मुंबई के फ़्लोरा फाउंटेन में फिल्माया गया।  यह दृश्य ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर के बीच था।  इस दृश्य के लिए अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरे १७ साल बाद एक साथ कैमरा फेस किया था।  ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर ने फिल्म ताल (१९९९) और हमारा दिल आपके पास है (२०००) में साथ अभिनय किया था।  इस प्रकार से फन्ने खान का यह दृश्य अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ १७ साल बाद किया गया दृश्य बन गया।  इस फिल्म में अनिल कपूर एक बेटी के पिता बने हैं, जो वर्ल्ड क्लास की पॉप स्टार बनना चाहती है।  लेकिन, लाख कोशिशें उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिलती।  इस पर, अपने बेटी को स्पेस दिलवाने के लिए पिता उस समय की बड़ी पॉप स्टार (ऐश्वर्या राय बच्चन) का अपहरण कर लेता है।  अतुल मांजरेकर निर्देशित फन्ने खान डच फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस का हिंदी रीमेक है।  इस फिल्म में राजकुमार राव और दिव्या दत्ता की भी भूमिका है। यह फिल्म ईद २०१८ पर १५ जून को रिलीज़ होगी।  यानि, इस बार सलमान खान के बजाय ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म से  ईद मनाएंगी। 

रेस ३ टीम का ग्रुप फोटो

टिप्स इंडस्ट्री की रेस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म रेस ३ की शूटिंग से पहले रेस  ३ की कास्ट एंड क्रू के साथ सलमान खान ने ग्रुप फोटो खिंचवाया।  इस फोटो में रमेश तौरानी और जैक्विलिन फर्नांडीज़ के बीच खड़े सलमान खान ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा - बाकी सब तो ठीक है, लेकिन देखो रमेश जी (रमेश तौरानी, फिल्म के निर्माता) कितने हॉट, कूल, स्वीट, चार्मिंग और सेक्सी लग रहे हैं।  

Thursday, 9 November 2017

हो रही है फुकरों की वापसी !

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के फुकरे गैंग की फिर वापसी हो रही है।  डायरेक्टर मृगदीप सिंह लाम्बा  इन फुकरों को एक नई कहानी में पिरो कर ला  रहे हैं।  पिछली फुकरे में चार फुकरों ने भोली पंजाबन को जेल भेज दिया था।  अब फुकरे २ में भोली पंजाबन (ऋचा चड्डा)  जेल से बाहर आ गई है ।  उसके दिल मे चारों फुकरों से बदला लेने की आग भरी हुई है।  जबकि, चार फुकरों में से एक फुकरा  दिलीप सिंह उर्फ़ चूचा  उससे प्रेम करने लगता और भविष्य के सपने भी बुनने लगता है।   मृगदीप ने विपुल विग के साथ लिखी पटकथा में चारों फुकरों, उनकी प्रेमिकाओं और भोली पंजाबन को समेटा है।   पुलकित सम्राट (विकास गुलाटी उर्फ़ हनी), वरुण शर्मा (दिलीप सिंह उर्फ़ चूचा),  अली फज़ल (ज़फर), मनजोत सिंह (लाली), ऋचा चड्डा (भोली पंजाबन), प्रिया आनंद (प्रिया),  विशाखा सिंह (नीतू सिंह) और पंकज त्रिपाठी (पंडित) के अपने फुकरे वाले किरदारों को दोहरा रहे हैं।  फुकरे रिटर्न्स की बड़े परदे पर वापसी ८ दिसंबर को हो रही है।  आज इस फिल्म के करैक्टर पोस्टर जारी किये गए।  पेश हैं पोस्टर - 




खान और कपूर: फिर साथ साथ हैं

टिप्स की  सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी रेस सीरीज की तीसरी फिल्म रेस ३ की शूटिंग आज दोपहर १ बजे मुंबई में बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में शुरू हो गई।  इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही  अनिल कपूर और सलमान खान फिर साथ साथ हैं । रेस और अनिल कपूर का शुरूआती साथ हैं। सीरीज की पहली फिल्म रेस (२००८) में अनिल कपूर एक प्राइवेट डिटेक्टिव रॉबर्ट डिसूज़ा उर्फ़ आरडी के किरदार में थे। पांच साल बाद दूसरी रेस में भी अनिल कपूर इसी किरदार को कर रहे थे।  अलबत्ता उनकी साथी समीरा रेड्डी के बजाय अमीषा पटेल थी। अब तीसरी रेस में भी अनिल कपूर डिटेक्टिव किरदार कर रहे हैं । इस फिल्म से सलमान खान का रेस डेब्यू हो रहा है । इसके साथ ही, कोई दस साल बाद सलमान खान और अनिल कपूर एक साथ आ रहे हैं । इन दोनों ने एक साथ बीवी नंबर वन, नो एंट्री, युवराज, सलाम ए इश्क, दीवाना मस्ताना और वांटेड में अभिनय किया है । दोनों की आपस में अच्छी समझदारी है । बीवी नंबर वन और नो एंट्री में यह साफ़ नज़र आती थी । इस प्रकार से, जहाँ सलमान खान रेस ३ में पहली बार बॉक्स ऑफिस की दौड़ में हैं, वही अनिल कपूर इकलौते एक्टर  होंगे, जिन्होंने सीरीज की तीनों फ़िल्में की हैं । रेस ३ में सलमान खान की जोड़ीदार जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ होंगी । यह जैक्विलिन की दूसरी रेस होगी। सलमान खान की फिल्म जय हो से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली डेज़ी शाह को भी फिल्म में शामिल कर लिया गया है । 

चार वर्ष बाद रिलीज़ होने जा रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मॉनसून शूटऑउट

गुनीत मोंगा और उनका प्रोडक्शन हाउस सिख्या- मसान, लंचबॉक्स, हरामखोर जैसी कई कंटेंट की धनी फिल्में प्रोड्यूज करने के लिए विख्यात है। वे फिर से एक क्राइम थ्रिलर मॉनसून शूटऑउटलेकर हाजिर हो रहे हैं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी कही गई है जो जिंदगी का रुख बदल कर रख देने वाले निर्णय का सामना कर रहा है और वह निर्णय है - गोली मारने या न मारने का। सुनने में आ रहा है कि अपने इसी दमदार कंटेंट की वजह से फिल्म अब तक अटकी पड़ी थी क्योंकि इसकी रिलीज को तर्कसंगत बनाने के लिए सही वक्त तय करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि वर्ष 2013 के दौरान इसका नामांकन कांस फेस्टीवल के लिए हुआ था और एक अन्य फेस्टीवल में इसे बेस्ट थ्रिलर का एवार्ड भी हासिल हो चुका है। इस फिल्म के लिए नवाज ने गैंग्ज़ ऑफ वासेपुरके तुरंत बाद शूटिंग की थी और 4 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार अब यह रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अमित कुमार ने किया है जिन्होंने नवाजुद्दीन और इरफान खान को लेकर एक पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म बायपासबनाई थी। गुनीत मोंगा की फिल्म लंबे संघर्ष के बाद अगले महीने के आखिर में थिएटरों का मुंह देखेगी। फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा का कहना है, “हमारी फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है और वर्ष 2013 में कांस फेस्टीवल के दौरान इसका विशाल प्रीमियर आयोजित किया गया था; ‘देवदासके बाद यह शायद सबसे बड़ा प्रीमियर था। सुगठित रूप में कहानी कहने के लिहाज से यह अपने तरह की पहली और अनोखी फिल्म है, जो आज तक किसी ने परदे पर देखी नहीं होगी। लगभग वर्ष भर से हम अपनी फिल्म लेकर तमाम फिल्मोत्सवों में घूम रहे थे और अब ठहरकर हमने सही समय का अहसास किया तथा फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। इस वर्ष की शुरुआत में हमने अपनी फिल्म हरामखोरको सफलतापूर्वक रिलीज किया और 2017 एक ऐसा वर्ष साबित हो रहा है जब अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को स्वीकृति मिल रही है। यही वजह है कि अपनी इस नई फिल्म को रिलीज करने का हमें यह एकदम उपयुक्त समय लग रहा है।

गायिका अन्वेषा को मिला अकादमी अवार्ड यूएसए

फिल्म रांझना  (2013) में 'बनारसिया' गीत की गायिका बॉलीवुड अन्वेषा को अपने नवीनतम इंडिपॉप
एल्बम 'लफ्ज़ उनके'  के गीत 'कुछ बातें' के लिए अकादमी एवार्ड यूएसए से सम्मानित किया गया। 
अन्वेशा अभी सिर्फ २३ साल की है। उन्होंने चार साल की उम्र में हिंदुस्तानी क्लासिकल (वोकल) गुरु श्री जयंत सरकार से औपचारिक प्रशिक्षण लिया था। पंडित अजोय चक्रवर्ती (पटियाला घर) ने अन्वेषा से ३२० फिल्मों में करीबन ३५० गीत अलग-अलग भाषाओं में गवाए है। अन्वेषा अब तक गोलमाल रिटर्न, आय एम २४डेन्जरस इश्क, लव यू सोनियो, रांझना, राउडी राठोड, कांची,  रिवॉल्वर रानी, गुरु दक्षिणा, द एक्सपोज और प्रेम रतन धन पायो फिल्मों के गीत गाये हैं।  वह फिल्म जस्ट टिगडम में इस्माइल दरबार,  सुपारीनामा  में कौशल महावीरनिया में शंकर-एहसान-लॉय और द फाइनल एन्काउंटर के लिए गीत गा  रही हैं । अन्वेषा ने मराठीगुजरातीतमिलमलयालमतेलुगूकन्नड़नेपाली,
भोजपुरीपंजाबी और राजस्थानी फिल्मों के लिए गीत गाये है। अन्वेषा ने अमेरिका,   न्यूजीलैंड,   बांग्लादेशयूएईकतरकनाडा,  यूकेओमान और थाईलैंड जैसे देशों में अपने शो कर चुकी हैं। उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अकादमी एवार्ड यूएसए से सम्मानित किये जाने पर अन्वेषा कहती है, "मेरे गीत को 'वर्ल्ड बीट' श्रेणी में नामांकित किया गया था और इसे 'अकादमी एवार्ड' यूएसए के विजेता घोषित किया गया है । मैं बहुत खुश हूँ।"


सलमान के सामने नवाज़ !

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ फिल्म कर सकते थे । अब्बास अली ज़फर उन्हें अपनी सलमान खान के साथ निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है में भी लेना चाहते थे। इससे पहले, नवाज़ सलमान खान की फिल्म किक और बजरंगी भाईजान कर चुके थे। दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।लेकिन, नवाज़ उस दौरान की तारीखें फिल्म मंटों को दे चुके थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के हाथ से टाइगर ज़िंदा है निकल गई।  टाइगर ज़िंदा है के इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  यह फिल्म २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ ज़्यादातर फ़िल्में सुपर हिट होती रही हैं। ट्यूबलाइट की बुरी असफलता के बावजूद सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की दर्शकों को बेताबी से प्रतीक्षा है। ऐसे में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी सलमान खान को मानसून से शूटआउट करने चले आये हैं। खबर है कि उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म मानसून शूटआउट को २२ दिसंबर को ही रिलीज़ करने का प्रयास किया जा रहा है। यह फिल्म एक पुलिस वाले की है, जिसके सामने ज़िन्दगी बदल देने वाला फैसला करना है कि वह एक अपराधी को शूट करे या नहीं! शार्ट फिल्म बाईपास के डायरेक्टर अमित कुमार की यह डेब्यू फिल्म है। मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है का मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है।  नवाज़  की फिल्म उसी फिल्म के सामने रिलीज़ होगी, जिसमे वह काम कर सकते थे। लेकिन, क्या मानसून शूटआउट और टाइगर ज़िंदा है आमने सामने आएँगी ? इस प्रश्न के जवाब की कल्पना करना ही काफी होगा।  धरातल में इसका उतरना मुश्किल लगता है।  

संजय दत्त का क्या यही प्यार है ?

एक्टर संजय दत्त पर बायोपिक आजकल चर्चा में हैं।  इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का ऑनस्क्रीन किरदार किया है। पिछले दिनों, इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक संजय दत्त लुक जारी हुआ था। इस चित्र में रणबीर हूबहू संजय दत्त लग रहे थे। इस फिल्म से जुडी एक दूसरी उत्तेजक खबर और भी है।  संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी (१९८१) का एक रोमांटिक गीत क्या यही प्यार है अपने समय में बेहद पॉपुलर हुआ था। राहुल देव बर्मन की धुन पर इस गीत को किशोर कुमार के साथ लता मंगेशकर ने गाया था।  स्क्रीन पर संजय दत्त के साथ उनकी नायिका टीना मुनीम (अब अम्बानी) इस गीत को गा रही थी। इस रोमांटिक गीत को संजय दत्त बायोपिक में शामिल किया गया है।  लेकिन, यह गीत रोमांटिक गीत के तौर पर नहीं, बल्कि संजय दत्त के फिल्म जीवन में संघर्ष के दौर को दिखाने वाला होगा। इस गीत के रीमिक्स वर्शन को अरमान  मालिक ने तैयार किया है। इस गीत से लता मगेशकर की आवाज़ निकाल दी गई है।  अब इसे केवल अरमान मालिक गा रहे हैं। बायोपिक में जब जब संजय दत्त का किरदार संघर्ष से गुजरेगा दर्शक इस गीत को पार्श्व से सुनेंगे।  बेहतरीन आईडिया है न ! 

सारा से पहले रिलीज़ होगी जाह्नवी की फिल्म !

मनीष मल्होत्रा के साथ सारा और जाह्नवी 
अब सितारों की बेटियों का ज़माना आ गया ! सत्तर और अस्सी के दशक के तमाम सितारों के बेटे-बेटी जवान हो गए हैं।  सोशल मीडिया के बदौलत, वह अपने चित्रों से लोगों की धड़कन बनते जा रहे हैं।  इन सितारों के दर्जन भर बच्चों में से दो २०१८ में सितारा बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।  सितारों के यह दो बच्चे हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान।  पहले इन दोनों के करण जौहर के प्रोडक्शन से फिल्मों में डेब्यू करने की खबर थी।  अमृता सिंह के ऐतराज़ के कारण सारा को अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करना पड़ा।  इस फिल्म में सारा अली के हीरो सुशांत सिंह राजपूत है।  इसी फिल्म के सबसे पहले रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा हो चूका था।  जबकि जाह्नवी की फिल्म ऐलान  तक ही सीमित थी।  दरअसल, सारा को करण जौहर की फिल्म से ही डेब्यू करना था।  करण जौहर अपनी फिल्म का ऐलान पूरी तैयारी के बाद ही करते हैं। करण, सारा का फिल्म डेब्यू मराठी की हिट फिल्म सैराट से कराना चाहते थे।  जाह्नवी की पहली फिल्म, जिसका फिलहाल टाइटल धडक रखा गया है, की शूटिंग अगले महीने दिसंबर से शुरू होगी।  फिल्म में जाह्नवी के हीरो शाहिद कपूर के छोटे भाई और नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान हैं।  इसी बीच कुछ ऐसे परिवर्तन हुए कि इस फिल्म के निर्माताओं ने सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ को २१ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया।  इस प्रकार से जाह्नवी से पहले कैमरा फेस करने वाली सारा की फिल्म अब जाह्नवी की फिल्म के बाद रिलीज़ होगी। 

Wednesday, 8 November 2017

आगामी फिल्म में ब्रैड पिट की तरह दिखाई देंगे अली

हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की अपार सफलता के बाद, अभिनेता अली फज़ल अमेज़न प्राइम के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित, करन अंशुमन द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर' नामक वीडियो ऑन डिमांड सीरीज़ का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। मिर्जापुर में अपने किरदार को देखते हुए अली ने अपनी छवि में पूरा बदलाव किया है। इस शो के माध्यम से उत्तरी भारत के ग्रामीण परिवेश को दर्शाया गया है, जिसमें पहली बार वह नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके किरदार के लिए ठेठ उत्तर भारतीय गैंगस्टर के लुक की जरूरत थी, जो स्थानीय भाषा बोलता हो। कई तरह के अलग-अलग लुक को देखने के बाद निर्माताओं ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'फाइट क्लब' में ब्रैड पिट के लुक को इसके समान माना। फिल्म 'फाइट क्लब' में, पिट का किरदार बेहद दुबला-पतला दिखाया गया है, जिसने सबको मोहित कर लिया। इसी तरह, हमारे भारतीय अभिनेता अली फजल ने भी मिर्जापुर के लिए अपने शरीर पर आक्रामक ढंग से काम किया है और अपने किरदार की आवश्यकता को देखते हुए ऐसा लुक बनाया जो संयोग से ब्रैड पिट के समान दिखता है। जल्द ही दुनियाभर में मौजूद अली के सभी प्रशंसक उनके इस बदले हुए रूप को देखेंगे, जो उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा।

शायद सुशील का किरदार मेरे लिए ही लिखा गया था: प्राची

ताज़ा प्लाट और नयी कहानियों के लिए मशहूर स्टार प्लस प्राची तेहलान के लीड में एक नया शो शुरू करने जा रहा है। प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट होने जा रहे शो इक्यावन की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे चार पिताओं ने मिलकर पाला है। अपने इस शो को प्रमोट करते हुए प्राची ने बताया कि वो खुद को इस किरदार से काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और उन्हें लगता है कि ये किरदार उनके लिए ही बनाया गया था। उन्होंने कहा मेरा करैक्टर सुशील बहुत कुछ वैसा ही है जैसी मैं असल जिंदगी में हूँ। सुशील की तरह ही मुझे ढीले ढाले और लड़कों के कपड़े पहनने का शौक है । हम दोनों की पर्सनालिटी कोमल दिल होने के साथ-साथ आक्रामक है। वही सुशील की ही तरह मैं भी कॉंफिडेंट, फूडी हूँ और अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं। ये सब मेरे जैसा ही है।” टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले प्राची राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं । मज़ेदार बात ये है कि कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, दर्शक सुशील को एक खिलाड़ी बनते हुए देखेंगे। प्राची आगे बताते हुए बताती हैं, “ सुशील हमेशा कहती है जो गलत है, वो गलत हैऔर सुशील कभी गलत होने नही देतीमैं खुद को इस बात से जोड़ पाती हूँ। दिया बाती से अपने टीवी कैरियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री प्राची की हाइट बहुत अच्छी है। शो के प्रोमो में पहले ही इस बात को उजागर करते हुए बताया दिया गया है कि कैसे उनकी हाइट इस शो में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शो में एंट्री को लेकर प्राची ने बताया कि उन्हीने इसके लिए एक साल पहले ऑडिशन दिया था और शो मेकर्स को मुझे फाइनल करने में एक साल लग गए। शायद ये किरदार मुझे ही मिलना था क्योंकि कोई और ढूंढने के बजाए उन्होंने मुंह चुना और मैं इसके लिए हमीहा आभारी रहूंगी। आप सुशील की इस दिलचस्प यात्रा को 13 तारीख से स्टार प्लस पर देख सकते हैं।

बिपाशा को मिला ऑस्ट्रेलिया से फिटनेस सत्र के लिए न्योता

इन दिनों बढता हुआ मोटापा लोगों के लिए अहम मुद्दा बन गया हैं। और इसिलिए  ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय व्दारा बिपाशा बासू को इस बारे में बातचित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।बिपाशा ने इस निमंत्रण का स्वीकार भी कर लिया हैं। अगले साल जनवरी में एक खास सत्र के लिए वह सिडनी जानेवाली हैं। इस सूत्र के अनुसार, "बिपाशा यहाँ जाकर व्यायाम करने और दैनिक गतिविधियों में कसरत को शामिल करने के महत्व के बारे में बात करेगी। वह यहाँ जाकर कुछ कसरत के आसान प्रकार दिखायेंगीं। जिसें, कामकाजी लोग अपनी जीवन शैली में अपना सकें। टेलीविजन देखते हुए या फिर अपने कार्यस्थल पर रहतें हुए भी यह व्यायाम वह कर सकतें हैं। जिससे नये साल की शुरूआत यहाँ के लोगों के लिए एक स्वस्थ वर्ष के रूप में हो सकती हैं। बिपाशा कहती हैं, "मैं इस मंच का इस्तमाल कर लोगों को मेरी फिटनेस के सफर की दिलचस्प बातें भी बताउँगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में और उनकी फिटनेस से जुडी समस्याओं का हल निकालने में इस मंच का उपयोग होगा । "

टाइगर दहाड़ा- २९ मिनट में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म का ट्रेलर

सैय्यामी खेर ने अडिडिस अपराइज ३.० रेस को फ्लैग-ऑफ किया

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जाया से बॉलीवूड में कदम रखने के बाद, स्टारडस्ट अवॉर्ड में सुपरस्टार ऑफ टूमोरो और दादासाहब फालके पुरस्कार में बेस्ट फिमेल डेब्यू से नवाजी गयी सैय्यामी खेर अब युवाओं के लिए युथ आयकन के रूप में उभर कर आ रहीं हैं। यह खूबसूरत अभिनेत्री एडिडास के अपराइजिंग ३.० की ब्रांड अंबेसडर बन गयीं है। एडिडास अपराइजिंग का उद्देश्य हैं, फुटबॉल, बैडमिंटन, रेस-रनिंग और ज़ुम्बा सहित कई खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देना । उन्होंने रोहित शर्मा और के एल राहुल के साथ एडिडास अपराइजिंग ३.० प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। सैय्यामी खुद एक स्पोर्ट्स-वुमन हैं। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई, वरली) में एक बैडमिंटन समारोह का भी वह हिस्सा रह चुकी हैं। जिसमें साइना नेहवाल और पुलेला गोपीचंद जैसे खिलाड़ी थे। उन्होंने बांद्रा फोर्ट में एक दौड़ का भी फ्लैग ऑफ किया था।

बॉलीवुड की जूली नंबर २