गुनीत मोंगा और उनका प्रोडक्शन हाउस
सिख्या- मसान,
लंचबॉक्स, हरामखोर जैसी कई कंटेंट की धनी फिल्में
प्रोड्यूज करने के लिए विख्यात है। वे फिर से एक क्राइम थ्रिलर ‘मॉनसून शूटऑउट’ लेकर
हाजिर हो रहे हैं,
जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिकाओं
में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी कही गई है जो जिंदगी का
रुख बदल कर रख देने वाले निर्णय का सामना कर रहा है और वह निर्णय है - गोली मारने
या न मारने का। सुनने में आ रहा है कि अपने इसी दमदार कंटेंट की वजह से फिल्म अब
तक अटकी पड़ी थी क्योंकि इसकी रिलीज को तर्कसंगत बनाने के लिए सही वक्त तय करना
मुश्किल हो रहा था। हालांकि वर्ष 2013 के
दौरान इसका नामांकन कांस फेस्टीवल के लिए हुआ था और एक अन्य फेस्टीवल में इसे
बेस्ट थ्रिलर का एवार्ड भी हासिल हो चुका है। इस फिल्म के लिए नवाज ने ‘गैंग्ज़ ऑफ वासेपुर’ के तुरंत बाद शूटिंग की थी और 4 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार अब यह रिलीज
होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अमित कुमार ने किया
है जिन्होंने नवाजुद्दीन और इरफान खान को लेकर एक पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म ‘बायपास’ बनाई
थी। गुनीत मोंगा की फिल्म लंबे संघर्ष के बाद अगले महीने के आखिर में थिएटरों का
मुंह देखेगी। फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा का कहना
है, “हमारी फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है और वर्ष 2013 में कांस फेस्टीवल के दौरान इसका विशाल
प्रीमियर आयोजित किया गया था; ‘देवदास’ के
बाद यह शायद सबसे बड़ा प्रीमियर था। सुगठित रूप में कहानी कहने के लिहाज से यह अपने
तरह की पहली और अनोखी फिल्म है, जो आज तक किसी ने परदे पर देखी नहीं
होगी। लगभग वर्ष भर से हम अपनी फिल्म लेकर तमाम फिल्मोत्सवों में घूम रहे थे और अब
ठहरकर हमने सही समय का अहसास किया तथा फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। इस वर्ष
की शुरुआत में हमने अपनी फिल्म ‘हरामखोर’ को
सफलतापूर्वक रिलीज किया और 2017 एक ऐसा वर्ष साबित हो रहा है जब अच्छे
कंटेंट वाली फिल्मों को स्वीकृति मिल रही है। यही वजह है कि अपनी इस नई फिल्म को
रिलीज करने का हमें यह एकदम उपयुक्त समय लग रहा है।”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 November 2017
चार वर्ष बाद रिलीज़ होने जा रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मॉनसून शूटऑउट
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment