Thursday, 9 November 2017

चार वर्ष बाद रिलीज़ होने जा रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मॉनसून शूटऑउट

गुनीत मोंगा और उनका प्रोडक्शन हाउस सिख्या- मसान, लंचबॉक्स, हरामखोर जैसी कई कंटेंट की धनी फिल्में प्रोड्यूज करने के लिए विख्यात है। वे फिर से एक क्राइम थ्रिलर मॉनसून शूटऑउटलेकर हाजिर हो रहे हैं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी कही गई है जो जिंदगी का रुख बदल कर रख देने वाले निर्णय का सामना कर रहा है और वह निर्णय है - गोली मारने या न मारने का। सुनने में आ रहा है कि अपने इसी दमदार कंटेंट की वजह से फिल्म अब तक अटकी पड़ी थी क्योंकि इसकी रिलीज को तर्कसंगत बनाने के लिए सही वक्त तय करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि वर्ष 2013 के दौरान इसका नामांकन कांस फेस्टीवल के लिए हुआ था और एक अन्य फेस्टीवल में इसे बेस्ट थ्रिलर का एवार्ड भी हासिल हो चुका है। इस फिल्म के लिए नवाज ने गैंग्ज़ ऑफ वासेपुरके तुरंत बाद शूटिंग की थी और 4 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार अब यह रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अमित कुमार ने किया है जिन्होंने नवाजुद्दीन और इरफान खान को लेकर एक पुरस्कार विजेता शॉर्ट फिल्म बायपासबनाई थी। गुनीत मोंगा की फिल्म लंबे संघर्ष के बाद अगले महीने के आखिर में थिएटरों का मुंह देखेगी। फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा का कहना है, “हमारी फिल्म कई पुरस्कार जीत चुकी है और वर्ष 2013 में कांस फेस्टीवल के दौरान इसका विशाल प्रीमियर आयोजित किया गया था; ‘देवदासके बाद यह शायद सबसे बड़ा प्रीमियर था। सुगठित रूप में कहानी कहने के लिहाज से यह अपने तरह की पहली और अनोखी फिल्म है, जो आज तक किसी ने परदे पर देखी नहीं होगी। लगभग वर्ष भर से हम अपनी फिल्म लेकर तमाम फिल्मोत्सवों में घूम रहे थे और अब ठहरकर हमने सही समय का अहसास किया तथा फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। इस वर्ष की शुरुआत में हमने अपनी फिल्म हरामखोरको सफलतापूर्वक रिलीज किया और 2017 एक ऐसा वर्ष साबित हो रहा है जब अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को स्वीकृति मिल रही है। यही वजह है कि अपनी इस नई फिल्म को रिलीज करने का हमें यह एकदम उपयुक्त समय लग रहा है।

No comments: