मार्वेल स्टूडियोज ने आज १६ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होने जा रही पहली ब्लैक सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर के करैक्टर पोस्टर जारी किये। इस फिल्म का पूरी दुनिया के दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइये जाने इन करैक्टर पोस्टरों के करैक्टरों के बारे में -
टी'छल्ला/ब्लैक पैंथर
यह करैक्टर काल्पनिक अफ्रीकी देश वाकंडा का राजा है। दिल के आकार की हरी घास खा कर वह असीम शक्तियां पा लेता है। इस भूमिका को एक्टर चैडविक बोसमैन कर रहे हैं। बोसमैन की यह पहली सोलो सुपरहीरो फिल्म है। लेकिन, वह इस किरदार को २०१६ में रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में कर चुके हैं। अगले साल रिलीज़ हो रही इस फिल्म के अलावा चैडविक बोसमैन फिल्म कैप्टेन अमेरिका: इंफिनिटी वॉर में ही ब्लैक पैंथर की पोशाक पहने नज़र आएंगे।
ओकये
डोरा मिलाजे की मुखिया। वाकांडा की स्वाभिमानी जनजाति की महिला। वह उन कुछ युवतियों में शामिल है, जिन्हे टी-छल्ला की पत्नी के उपयुक्त समझी जाती हैं। लेकिन, जब ओकाये को पता चलता है कि टी-छल्ला को इनमे से किसी से शादी करने में रूचि नहीं है तो वह खुद ही उन औरतों के बीच से बाहर आ जाती है। लेकिन, वह टी-छल्ला के साथ रहती है। इस रोल को अभिनेत्री दानाई गुरिरा ने किया है। गुरिरा को इस रोल के लिए फिल्म मदर ऑफ़ जॉर्ज में एडेनिक के किरदार में देखने के बाद लिया गया। वह अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी इस किरदार को कर रही हैं ।
नाक़िआ
नाक़िआ वाकांडा की आल फीमेल फोर्सेज की सदस्य है। वह टी- छल्ला की पूर्व प्रेमिका है। उसका काम अंडरकवर रह कर वाकांडा के लिए सूचना इकठ्ठा करना है। इस भूमिका को अभिनेत्री ल्युपिटा न्योंग कर रही हैं। ल्युपिटा ने अपनी दूसरी ही फिल्म १२ इयर्स अ स्लेव के लिए ऑस्कर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था। यह पुरस्कार जीतने वाली वह पहली केन्याई और मेक्सिकन एक्ट्रेस हैं। ल्युपिटा को पिछले दिनों मीरा नायर की फिल्म क्वीन ऑफ़ काटवे में देखा गया। वह स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में भी नज़र आने वाली हैं।
वकाबी
वकाबी, टी-छल्ला का घनिष्ठ और विश्वसनीय मित्र है। वह बॉर्डर ट्राइब की सुरक्षा का मुखिया है। वाकांडा की सुरक्षा पंक्ति में वह अग्रणी है। इस भूमिका को इंग्लिश एक्टर डेनियल कलुया कर रहे हैं। वह कई टीवी सीरीज करने के अलावा किक एस २, सिकारिओ और गेट आउट जैसी फ़िल्में भी कर चुके हैं।
ज़ूरी
वाकांडा का वरिष्ठ राजनेता ज़ूरी ही दिल के आकार की हरी घास का रखवाला है। वह धार्मिक आध्यात्मिक प्रकृति का व्यक्ति है। इस भूमिका को अभिनेता फारेस्ट व्हिटेकर कर रहे हैं। व्हिटाकर २००६ में फिल्म द लास्ट किंग ऑफ़ स्कॉटलैंड में यूगांडा के तानाशाह ईदी अमीन के किरदार के लिए ऑस्कर अवार्ड जीत चुके हैं।युलिसेस क्लोए
दक्षिण अफ्रीका का गैंगस्टर, ब्लैक मार्किट में हथियारों का व्यापारी और तस्कर है। वह किलमांजर का साथी है। टी-छल्ला उसे वाकांडा का दुश्मन मानता है। इस किरदार को एंडी सर्किस कर रहे हैं। वह लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की फिल्मों में गोलूम के किरदार को आवाज़ देने वाले एंडी सर्किस ने किंगकॉन्ग में मुख्य भूमिका की है। वह राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स सीरीज की फिल्मों में सीजर का किरदार करते हैं। द लास्ट जेडाई में वह सुप्रीम लीडर स्नोके के किरदार में भी दिखाई देंगे।
एरिक किलमांजर
वाकांडा का निर्वासित नेता एरिक किलमांजर टी-छल्ला को गद्दी से उतार देना चाहता है। वह वाकांडा के विकास के बारे में टी-छल्ला से भिन्न विचार रखता है और उसके लिए जब तब मुसीबतें खडी करता रहता है। इस भूमिका को अभिनेता माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं। यह अमेरिकी एक्टर क्रीड, फैंटास्टिक फोर, दैट आकवार्ड मोमेंट, क्रॉनिकल, आदि फ़िल्में कर चुके हैं।
रमोन्डा
रमोन्डा, टी-छल्ला की माँ है और उसकी सलाहकार, सूक्षम दर्शी महिला है। इस भूमिका को अभिनेत्री एंजेला बसेट कर रही हैं। वह व्हाट लव गॉट टू डू विथ इट में टीना टर्नर के किरदार के लिये ऑस्कर के लिए नामित हो चुकी हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता।
No comments:
Post a Comment