Thursday, 22 March 2018

पलक जैन का क्लासिकल डांस

पलक जैन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में अनुष्का रेड्डी की भूमिका निभाने वाली हैं। पलक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। पलक एक कुशल मॉडल और एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री तो है ही, क्लासिकल डांस भी जानती हैं। अभिजात्य वर्ग और समृद्ध परिवार से होने के बाद भी, अनुष्का का जीवन का नजरिया बेहद सरल और उच्च विचार का है। उसकी रुचि कला और संस्कृति में भी है और एक डांस फॉर्म सीखना पसंद करती हैं। शो के लिए शूटिंग करते हुए, पलक को पेशेवर भरत नाट्यम प्रशिक्षण सत्रों से भी गुजरना पड़ा। 'ये प्यार नहीं तो क्या है' एक आधुनिक लव स्टोरी है, जिसे लिखा है मास्टर स्टोरीटेलर दिलीप झा ने। वे ही इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं। यह प्यार की उस छवि को बताता है, जो अस्पष्ट है और अप्रत्याशित भी। स्टोरी में सिद्धांत सिन्हा (नमित खन्ना) अनुष्का रेड्डी (पलक जैन) के प्रति सेंदनशील है। अनुष्का रेड्डी देश की सबसे बड़ी 'कारोबारी' की बेटी हैं, लेकिन वह इस प्रभाव से अछूती है और ऐसे ही माहौल में पली-बढ़ी है। वह संवेदनशील हैं और प्रतिस्पर्धी भी, उसमें वह सब कुछ है जो किसी की भी इच्छा होती है। फिर भी वह सिद्धांत के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करती। जब पलक जैन से संपर्क किया गया, तब उन्होंने कहा, “मैं शो को लेकर बेहद उत्साहित हूँ क्योंकि कुछ ही दिन में हमारा शो ऑन एयर जाने वाला है। हाँ, यह सच है कि मैं हमेशा से भरत नाट्यम सीखना चाहती थी लेकिन पढाई और अन्य कामों की वजह से कर नहीं पाई। ये प्यार नहीं तो क्या हैका धन्यवाद, जिसमें मेरे कैरेक्टर अनुष्का रेड्डी को एक डांस एंथुजियास्ट बताया है और इस वजह मुझे पेशेवर ट्यूटर से कर्नाटकी डांस सीखना पड़ा। यह लंबे समय से संजोये सपने को साकार करने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि शूट्स से वक्त मिला तो भरत नाट्यम को पेशेवर तौर पर सीखूंगी।

ये प्यार नहीं तो क्या है, 19 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 11.00 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखिये।  


नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८

युवा लड़कियों के सपनों को पूरा करने के लिए एक और सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है । फेसीना मिस इंडिया २०१८ एक ऐसा मंच होगा, जहाँ आम लड़कियों को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा । इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है आत्मविश्वास से सुंदर । रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी होती है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ में प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर के आधार पर तय की जायेगी । फेसीना मिस इंडिया २०१८ की जूरी में निर्देशक अनिल शर्मा, कोरियोग्राफर शबिना खान, डायंड्रा सोरेस, शाकीर शेख, सुचेता हैरिसन, कपिल पठारे, जेम्स हैरिसनभरत एंड डोरिस को शामिल किया गया है । सेलेब्रिटी जज अभिनेत्री सोहा अली खान होंगी । इस इवेंट में यश वडाली और लीज़ा मालिक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इस इवेंट को सिद्धार्थ कनन होस्ट करेंगे । इस कार्यक्रम का आयोजन ३० मार्च को होटल सहारा स्टार मुंबई में किया जाना है।

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या ! - क्लिक करें 

Wednesday, 21 March 2018

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या !

टाइटल को लेकर झिकझिक करना, बॉलीवुड का पुराना शौक है।  हाल ही में, सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग और पुलकित सम्राट की फिल्म वीरे की वेडिंग को टाइटल की समानता को लेकर मामला कोर्ट की दहलीज़ तक पहुंचा था।  इसके बावजूद, वीरे की वेडिंग के निर्माता रजत बक्शी और प्रमोद गोम्बर टस से मस नहीं हुए।  वीरे की वेडिंग पहले रिलीज़ हुई।  लेकिन, इस रिलीज़ से ही मालूम पड़ गया कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म  ज़्यादा लोकप्रिय है।  क्योंकि, वीरे की वेडिंग के विज्ञापन में वीरे दी वेडिंग के चित्र इस्तेमाल किये गए थे।  बहरहाल, अब इस विवाद से एक नया विवाद आ जुड़ा है।  यह विवाद है मेन्टल का।  एकता कपूर ने पिछले दिनों, कंगना रनौत और राजकुमार राव को लेकर फिल्म मेन्टल है क्या ऐलान कर दिया।  वह ऐलान तक रुकी नहीं।  उन्होंने कंगना रनौत और राजकुमार राव के करैक्टरो वाले मेन्टल है क्या के पोस्टर जारी कर टाइटल को काफी पॉपुलर बना दिया।  लेकिन, खबर है कि सलमान खान और सोहैल खान मेन्टल है क्या को लेकर परेशान है।   इन दोनों को लगता है कि एकता कपूर ने बिना इन दोनों से इज़ाज़त लिए मेन्टल का उपयोग अपने फिल्म के टाइटल के साथ कर लिया।  बताते चलें कि मेन्टल टाइटल सलमान   खान के पास है।  सलमान खान मेन्टल टाइटल के साथ२०१४ में ही एक फिल्म बनाना चाहते हैं।  लेकिन, बाद में फिल्म का टाइटल बदल कर जय हो कर दिया गया।  इस टाइटल को सलमान खान की फिल्म के लिए कबीर खान ने भी किया।  लेकिन, फिल्म बनाते बनाते मेन्टल से ट्यूबलाइट बन गई।  इसके बाद से  सलमान खान इस टाइटल उपयोग नहीं कर सके।   बीच में खबर थी कि कंगना रनौत मेन्टल टाइटल माँगने के लिए सलमान खान से मिलेंगी।  लेकिन, इसके बाद ही मेन्टल है क्या बनाये जाने की खबर आ गई।  अब, सलमान खान और सोहैल को लगता है कि एकता कपूर ने उनसे पूछने की ज़रुरत तक नहीं समझी।


बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान

सिक्सटी सिक्स के फिल्मकार एन चंद्रा सदमे  में हैं।  उन्हें यह सदमा दिया है फिल्म बागी २ के निर्माताओं ने।  इस फिल्म में एन चंद्रा की १९८९  की हिट फ़िल्म तेज़ाब का एक दो तीन का रिक्रिएशन रखा गया है।  इस गीत पर डांस कर रही हैं जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जो फिल्म में मोहिनी  की मेहमान भूमिका में हैं।  मूल गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान  ने की थी और इस पर  नृत्य किया था माधुरी दीक्षित ने।  इस गीत के रिक्रिएशन के बारे में सरोज खान ने चंद्रा को श्रीदेवी की शोक सभा में बताया था।  जब निर्देशक चंद्रा ने रीक्रिएट वर्शन पर जैक्विलिन का डांस देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।  जहाँ, तेज़ाब की डिस्को डांसर मोहिनी के रूप में माधुरी दीक्षित ने अपनी मासूमियत से भरी मोहक अदाओं के सहारे काफी  लोकप्रिय बना दिया था।  वहीँ रिक्रिएशन में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सपाट भाव से कामुक हावभाव के ज़रिए उत्तेजना फैलाने की फिराक में लगाती है।  अलबत्ता, वह इस प्रयास में सफल नहीं होती।  माधुरी दीक्षित के मूल गीत की तुलना में जैक्विलिन के गीत नृत्य को न तो माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पचा पा रहे हैं और न जैक्विलिन के प्रशंसकों को यह गीत लुभा पा रहा है।  इस गीत से बेतरह नाराज़ चंदू नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा ने फिल्म बागी २ के निर्माताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला लिया है।  चंद्रा चाहे जो कार्यवाही करें, एक दो तीन का कचरा हो चुका है।  एन  चंद्रा कहते रहे कि कॉपीराइट भी कोई चीज़ होती है।  


रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़

क्या जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म रेस ३ में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  यह अनुमान इस वजह से नहीं लगाया जा रहा है कि जैक्विलिन के करैक्टर पोस्टर में उनके हाथों में गन नज़र आ रही है। क्योंकि, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के पोस्टर से पहले सलमान खान और आज जारी बॉबी देओल के करैक्टर पोस्टर में सलमान  खान के किरदार सिकंदर और बॉबी देओल के किरदार यश के हाथों में भी बन्दूक नज़र आ रही है। जैक्विलिन फिल्म में जेसिका की भूमिका कर रही हैं।  इस किरदार के रॉ एजेंट होने का संदेह सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कमैंट्स से पैदा होता है।  सलमान खान अपने सोशल अकाउंट में चतुर टिप्पणी कर फिल्मों और किरदारों को लेकर संकेत दिया करते हैं। अपने कमैंट्स में सलमान खान ने लिखा- जेसिका रॉ पॉवर।  हालाँकि,सलमान खान ने रॉ को अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में नहीं लिखा है। लेकिन, सलमान खान के पहेली जैसे कमेंट पूरी तरह से खुला खेल खेलने वाले भी नहीं होते। इससे ऐसा लगता है कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सचमुच में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  क्योंकि, रेस सीरीज की  फिल्मों के लगभग सभी चरित्र डार्क हुआ करते हैं।  संभव है कि रेस ३ में इन भाइयों द्वारा बड़ा गेम प्लान खेला जा रहा हो, जिसे विफल करने के लिए जेसिका को भेजा गया हो। पिछले दिनों, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ रेस ३ की शूटिंग के लिए अबू धाबी पहुंची थी।  यहाँ उन पर कई खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए जाने हैं। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद, रेस ३ पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में पहुँच जाएगी।  रेम डिसूज़ा निर्देशित फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है।  

सान्या  मल्होत्रा फिर छोटी बहन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सान्या मल्होत्रा फिर छोटी बहन

फिल्मकार विशाल भरद्वाज की फिल्म में चूड़ियां छोटी बहन सान्या मल्होत्रा बनेंगी।  छोटी बहन की भूमिका वाली चूड़ियां, सान्या मल्होत्रा के करियर की दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह छोटी बहन की भूमिका कर रही होंगी।  सान्या मल्होत्रा ने, आमिर खान की नितेश तिवारी  निर्देशित फिल्म दंगल में गीता फोगट की छोटी बहन बबिता फोगट की भूमिका की थी।  दंगल में सान्या की बड़ी बहन फातिमा सना शैख़ बनी थी। चूड़ियां में, सान्या की बड़ी बहन के किरदार के लिए अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।  पहले यह खबर थी कि विशाल भरद्वाज ने बड़ी बहन की भूमिका के लिए कृति सेनन का चयन कर लिया है।  मगर, विशाल भरद्वाज ने इसे महज अफवाह ही बताया कि दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ दूसरी बार सान्या की बड़ी बहन की भूमिका करेंगी।  विशाल भरद्वाज की फिल्म चूड़ियां दो बहनों के आपसी रिश्तों की कहानी है।   लेकिन,यह फिल्म विशाल भरद्वाज की  फिल्मों की परंपरा में डार्क फिल्म नहीं।  यह एक हलकीफुलकी कॉमेडी फिल्म होगी। चूड़ियां, २०१६ में फिल्म दंगल से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू  करने वाली सान्या मल्होत्रा के करियर की  तीसरी फिल्म है।  पिछले साल के आखिर में, सान्या मल्होत्रा ने दूसरी फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ बधाई हो बधाई साइन की थी।  इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं।  इस प्रकार से, दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की तीसरी फिल्म विशाल  भरद्वाज के साथ साइन कर ली है।  अब देखने की बात होगी कि फिल्म में सान्या की बड़ी बहन की भूमिका के लिए किस अभिनेत्री का चुनाव  किया जाता है। 


ज़िन्दगी की महक में अजय मेहरा के दो शेड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 20 March 2018

ज़िन्दगी की महक में अजय मेहरा के दो शेड

जीटीवी के लोकप्रिय शो ज़िन्दगी की महक में एक नए अभिनेता की एंट्री हो रही है। यह नए अभिनेता है अजय मेहरा। अजय इस शो में सूरज की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार दिल्ली के माध्यमवर्गीय परिवार का लड़का है। इस किरदार का दोहरा चरित्र है। वह षड्यंत्रकारी भी है। वह उस योजना का मास्टरमाइंड है, जो खन्ना परिवार में भारी बदलाव ले आएगी। उसकी साथ लड़की अंजलि है। अजय अपनी इस भूमिका को लेकर कहते हैं, “मैं शो में अपने किरदार सूरज के दो भिन्न शेड को लेकर उत्साहित हूँ। अच्छे शेड के साथ साथ बुरे शेड करना आसान नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि मेरी कड़ी मेहनत को दर्शक पसंद करेंगे। अजय मेहरा कलर्स के शो कसम तेरे प्यार की में भी शिव की खल भूमिका कर रहे हैं। 


क्या सारा  अली खान छोड़ गई केदारनाथ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सारा अली खान छोड़ गई केदारनाथ !

सारा अली खान के, रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा साइन करने की खबर के साथ भी यह अफवाह भी गर्म हो गई कि सारा अली खान ने, रणवीर सिंह के लिए सुशांत सिंह राजपूत को धोखा दे दिया है। यानि, सारा ने केदारनाथ छोड़ दी है। इस खबर को पंख इस कारण से लगे कि केदारनाथ की शूटिंग अप्रैल से फिर शुरू होनी है। सिम्बा की शूटिंग भी अप्रैल मे ही शुरू होगी। सारा खान, पहली बार कैमरा फेस कर रही हैं। वह किस प्रकार से एक ही समय में दो दो फिल्मों, वह भी भिन्न जॉनर की, के दबाव को झेल सकेंगी ! इसीलिए, सारा के केदारनाथ छोड़ देने की खबरे फ़ैलने लगी। इस समबन्ध में जब टाइम्स नाउ के रिपोर्टर ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा, केदारनाथ जिनकी फिल्म है, से संपर्क किया तो उन्होंने इसका खंडन कर दिया। अलबत्ता यह ज़रूर कहा कि सारा दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साथ साथ करेंगी। वैसे जुगाडियों का भी यही जुगाड़ है कि सारा ने केदारनाथ को नहीं छोड़ा है। उनका यह जुगाड़, केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर की सिम्बा की रिलीज़ डेट पर टिपण्णी को लेकर है, जिसमे अभिषेक कपूर ने सिम्बा के समय से पूरी न हो पाने का दावा किया था। बहरहाल, होगा क्या, अभी कुछ साफ़ नहीं है। लेकिन, ऐसा लगता है कि अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदलनी ही पड़ेंगी, जीरो से टकराव टालने के लिए भी और सारा की एक हफ्ते के अन्दर दो फिल्मों को रिलीज़ न होने देने के लिए भी।  


डेडपूल को रणवीर सिंह का इनकार -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डेडपूल को रणवीर सिंह का इनकार

खबर है कि अभिनेता रणवीर सिंह ने, हॉलीवुड  के रयान रेनॉल्ड्स को इंकार कर दिया है। रणवीर सिंह का यह इंकार रयान रेनॉल्ड्स की किसी फिल्म में अभिनय को लेकर नहीं है  । बल्कि, रणवीर सिंह ने रयान रेनॉल्ड्स के करैक्टर को अपनी आवाज़ देने से मना कर दिया है। रयान रेनॉल्ड्स की हिट फिल्म डेडपूल की सीक्वल फिल्म डेडपूल २ के हिंदी संस्करण को आवाज़ देने के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया गया था। लेकिन, रणवीर सिंह, जोया अख्तर की फिल्म गुल्ली बॉयज में इतना व्यस्त हैं कि इस वौइस् ओवर के लिए समय ही नहीं निकाल सकते थे । खबर है कि रणवीर सिंह काफी रात तक गली बॉयज में रैपर का अपना किरदार शूट करते रहते हैं। हॉलीवुड की फिल्म के चरित्रों को अपनी आवाज़ देना, बॉलीवुड के लिए आम बात है। ख़ास तौर पर, हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के किरदारों को बॉलीवुड के एक्टर ही आवाज़ देते रहे हैं । पिछले दिनों, वरुण धवन ने फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में क्रिस इवांस के कैप्टेन अमेरिका को, टाइगर श्रॉफ ने फिल्म स्पाइडरमैन : होम कमिंग में टॉम हॉलैंड के स्पाइडरमैन को तथा प्रियंका चोपड़ा ने लाइव एनीमेशन फिल्म द जंगले बुक में 'का' के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी। हॉलीवुड फिल्मों के चरित्रों को अपनी आवाज़ दे कर, बॉलीवुड के एक्टर्स को अच्छा पैसा तो मिलता ही है, उन्हें अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रियता भी मिलती है। डेडपूल के लिए रणवीर सिंह अच्छा चुनाव थे, क्योंकि उनके संवाद बोलने का ढंग डेडपूल की तरह विचित्रता वाला और मस्ती भरा है। डेडपूल २, भारत में १८ मई को रिलीज़ हो रही है। 

तोरबाज़ राहुल मित्रा का शूटआउट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तोरबाज़ राहुल मित्रा का शूटआउट

साहेब बीबी और गैंगस्टर’, ‘साहब बीबी और गैंगस्टर रिटन्र्स’, ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘बुलेट राजा’, ‘सरकार 3’, ‘डैडीजैसी हिट फिल्में बना चुके एवं अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अर्जुन रामपाल, इरफान खान, रणदीप हुडा, जिमी शेरगिल, कबीर बेदी, कंगना राणावत, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, माही गिल, नफीसा अली जैसे सितारों के साथ काम कर चुके, पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने हाल ही में अपने गृह नगर चंडीगढ़ का दौरा किया। राहुल मित्रा ने बतौर पत्रकार द टाइम्स ऑफ इंडियासे अपना करियर शुरू किया था। वह देखते-ही-देखते बॉलीवुड के शीर्ष फिल्म निर्माताओं में से एक बन गए हैं। पोलैंड, नॉर्वे, वियतनाम और 2017 के एमिटी लीडरशिप अवाॅर्ड के साथ कई अन्य पुरस्कारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सर्वश्रेष्ठ निर्माता के  पुरस्कार विजेता राहुल मित्रा चंडीगढ़ में अपने पुराने स्कूल सेंट जॉन हाई स्कूल के वर्ष 1987 के बैच के पुनर्मिलन डिनर में भाग लेने आए थे। यहां उनके स्कूल और मीडिया के पुराने दोस्तों ने उनके लिए एक खुशगवार एवं कामयाब जीवन की कामना की, जो फिलहाल अपने अगले मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर 3की रिलीज के लिए तैयार है। उनकी दूसरी फिल्म संजय दत्त और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म शूटउाउट आॅफ टोरबाज’ भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। 


शिल्पा शेट्टी का बेली ​डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शिल्पा शेट्टी का बेली ​डांस

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने समय की सर्वश्रेष्ठ ​नृत्यांगनाओं में से एक ​रही ​​है । आज भी वह डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं । शास्त्रीय नृत्य विधा में प्रशिक्षित डांसर, शिल्पा शेट्टी, अब अपने प्रशंसकों और टेलीविजन दर्शकों के लिए सरप्राइज के ​तौर पर "सुपर डाँसर" के दूसरे सीजन की समाप्ति पर बेली ​डांस का प्रदर्शन करेंगी। इस शो की एक जज शिल्पा शेट्टी भी हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक पेशेवर ट्रेनर रखा है, जो उन्हें हर दिन दो घंटे बेली​ डांस​ की तकनीक पर ट्रेनिंग दे रहे है! यह देखते हुए कि स्टार हमेशा ​डांस और प्रदर्शन के लिए जुनून बनाए रखते है, शिल्पा धीरे धीरे अपने कदम उठा रही है । ​वे शो में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना चाहती है। शिल्पा का मानना है कि बच्चों के प्रदर्शन का स्तर बहुत ऊँचा है और वह निश्चित रूप से शो के लिए सेट किए गए ​मापदंड से मैच करना चाहती है। वह पिछले एक सप्ताह से प्रति दिन दो घंटे बेली डांसिंग का अभ्यास कर रही है! शिल्पा कहती है, " मुझे हमेशा ​डांस करने में और​ डांस के नए-नए रूप सीखने में आनंद मिलता है! इस सीजन में बच्चों ने वास्तव में अपनी प्रदर्शन से एक अलग ही बेंचमार्क सेट किया है। मुझे उम्मीद है मेरा प्रदर्शन उनके प्रदर्शन से मेल खाएगा ​।“


बोल्डनेस में 'शर्मा'ती नहीं है ट्विस्टेड की निया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बोल्डनेस में 'शर्मा'ती नहीं है ट्विस्टेड की निया !

एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक निया शर्मा, एक बार फिर बोल्ड एंड सेक्सी अवतार में नज़र आने जा रही है । उनकी यह सेक्सी वापसी वेब सीरीज ट्विस्टेड २ के ज़रिये होगी। पिछले साल, विक्रम भट्ट के ओटीटी प्लेटफार्म पर जिओ सिनेमा के साथ विक्रम भट्ट की डिजिटल सीरीज स्ट्रीम हुई थी । विक्रम भट्ट की यह वेब सीरीज विवाहेतर संबंधों, अपराध, हत्या और रहस्य के बीच ट्विस्ट करती हुई थी। इस पहली सीरीज में निया शर्मा ने एक सुपर मॉडल आलिया मुख़र्जी की भूमिका की थी। निया शर्मा का यह किरदार उस हत्या में ट्विस्ट पैदा करता है, जिसमे मृतका का पति फंसा हुआ है। इस सीरीज में सुपर मॉडल की भूमिका में निया शर्मा ने कामुक अंग प्रदर्शन किया था। इसमें उनके लेस्बियन चुम्बन और सेक्स के दृश्य भी थे। इस सीरीज को बेहद सफलता मिली थी। निया शर्मा ने अपनी सेक्स अपील और बोल्डनेस की धाक जमा ली थी। अब वह ट्विस्टर २ से फिर वापसी कर रही हैं तो इसमे भी सेक्स है, बोल्डनेस और बन्दूक से निकला धुआं है। निया शर्मा पर केन्द्रित इस सीरीज में अलिया (निया का किरदार) अपने पुरुष मित्र की हत्या में फंस जाता है। इसकी जांच कर रहा पुलिस अधिकारी आर्यन अपने खराब करियर को इस हत्या रहस्य के सहारे सुधारने की फिराक में है। बताते हैं कि इस सीरीज में निया शर्मा ज्यादा बोल्ड और सेक्सी होंगी ही, खतरनाक भी होंगी। वह कोई हत्या करने में नहीं हिचकिचाएंगी, अब चाहे वह आर्यन ही क्यों न हो। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग २५ अप्रैल से शुरू होगी।  

स्कोर ट्रेंड्स के टॉप 25 में कार्तिक आर्यन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्कोर ट्रेंड्स के टॉप 25 में कार्तिक आर्यन

प्यार का पंचनामा से बॉलीवूड में पहचान बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म सोनू के टिटू की स्वीटी से काफी फायदा हुआ है। ख़ास तौर  पर, इस फिल्म की सफलता की वजह से उनकी लोकप्रियता में काफी इज़ाफ़ा हुआ हैं। २०११ में बॉलीवूड में कदम रखने वाले कार्तिक आर्यन, अपने समकालीन अभिनेताओं के मुक़ाबले रैंकिंग में काफी पीछे थे। लेकिन अब कार्तिक ने स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर अविश्वसनिय बढौतरी हासिल की हैं। कार्तिक ५०वे पायदान से सीधे २५ वी पायदान पर पहूँच गयें हैं। उन्हें यह फायदा फिल्म सोनू के टीटू  की स्वीटी के १०० करोड़ क्लब में पहुँचाने के बाद पहुंचा है। कार्तिक के करीयर में आये इस उतार-चढाव के बारे में बताते हुए स्कोर ट्रेंड्स ने कहा हैं कि कार्तिक की चॉकलेट बॉय इमेज और उनकी युवाओं के बीच रहीं लोकप्रियता की वजह से उनकी रैंकिंग में बदलाव दिखायी दे रहें हैं। अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा यह आंकडे दिए गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध छह सौ न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।" अश्वनी आगे कहते हैं, "कार्तिक का रिपोर्ट कार्ड दिखाता हैं कि इस वक्त फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ रहीं है। वायरल और डिजिटल समाचार और प्रिंट माध्यम में उनकी फिल्म की वजह से उनके बारे में पिछले एक महिने में काफी लिखा गया। और यही वजह हैं कि वह सफलता की पचीस सीढियाँ इतने तेजी से चढ पायें।" स्कोर ट्रेंड्स के अनुसार, अपनी बढती लोकप्रियता का फायदा अब कार्तिक आर्यन को ब्रैंड एन्डोर्समेन्ट के ऑफर्स मिलने में और निर्माताओं से ज्यादा फीस मांगने में हो सकता हैं।


मेण्टल राजकुमार राव का रोमांस अमायरा दस्तूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मेण्टल राजकुमार राव का रोमांस अमायरा दस्तूर

दो किरदारों पर बने फिल्म मेन्टल है  क्या के पोस्टर माहौल बना चुके हैं।  इन पोस्टरों में, कंगना रनौत और राजकुमार राव के चरित्र अजीबोगरीब हरकतों में दिखाई दे रहे थे।  इन पोस्टरों से ऐसा लगता है कि कंगना और राजकुमार राव के चरित्र कुछ ज़्यादा समझदार हैं।  ऎसी हरकते करने वालों को देखने वाला मेन्टल है क्या   पूछता है।  राजकुमार राव और कंगना रनौत ने २०१४ में रिलीज़ फिल्म क्वीन में विजय और  रानी की रोमांटिक भूमिका की थी।  विजय ऐन शादी के दिन रानी से शादी करने से मना कर देता है।  उसे लगता है कि  कंगना रनौत की रानी इतनी मॉडर्न नहीं थी कि उससे शादी के बाद  विदेश में हनीमून मनाया जा सके।  रानी को इंग्लिश बोलना नहीं आता था।  विजय की हरकत से नाराज़ और दुखी रानी अकेले ही हनीमून को निकल पड़ती  है।  कंगना के  किरदार की इस हरकत को देख कर कोई भी पूछा सकता है - मेन्टल है क्या बहरहाल, चार साल बाद फिल्म मेन्टल है क्या में राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी  बन रही है।  लेकिन, यह जोड़ी खालिस मेन्टल होगी।  फिल्म में  यह दोनों रोमांस नहीं कर रहे होंगे।  खबर है कि राजकुमार राव का रोमांस अभिनेत्री अमायरा दस्तूर होंगी।  अमायरा को हिंदी फिल्म दर्शक, हिंदी फिल्म इशाक और मिस्टर एक्स के अलावा चीनी - हिंदी फिल्म कुंग फु योगा में कयरा के किरदार में देख चुके हैं।  अमायरा की इसी साल, सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी रिलीज़ हो चुकी हैं।  ख़ास बात यह है क़ी अमायरा की चारों रिलीज़ फ़िल्में असफल हुई हैं।  अमायरा का दक्षिण में करियर भी कुछ ख़ास नहीं बना है।  ऐसे में, अमायरा को दक्षिण के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार प्रकाश कोवालामुडी द्वारा अपनी बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म में मौक़ा देना काफी ख़ास हो जाता है।  अभी यह साफ़ नहीं है कि इन दोनों मेन्टल किरदारों के साथ अमायरा की भूमिका कैसी होगी? अभिनय के मामले में राजकुमार राव और कंगना रनौत बेजोड़ है।  अमायरा को इन दोनों के सामने उभरना होगा।  क्या अमायरा ऐसा कर पाएंगी !

सलमान  खान के साथ 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा !

गुंडे के प्रमोशन के दौरान 
पिछले दिनों, सोशल मीडिया के ज़रिये, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भारत वापसी का ऐलान किया था।  उस समय, प्रियंका चोपड़ा ने यह संकेत भी दिया था कि वह अपनी फिल्म निर्माण संस्था पर्पल पेबल के अन्तर्गत फिल्मों की जानकारी लेने के अलावा खुद के लिए फिल्म का चुनाव भी करेंगी।  प्रियंका  चोपड़ा ने जय गंगाजल (२०१६) के बाद प्रियंका चोपड़ा की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी तथा उन्होंने कोई नई फिल्म साइन  भी नहीं की थी।   लेकिनअपने भारत प्रवास के दौरान, प्रियंका चोपड़ा ने कोई चार पांच चुनी हुई स्क्रिप्ट में से किन्ही पर फिल्म के ऐलान की बात कही थी।  अब वह भारत वापस आई है तो उनकी वापसी की फिल्म  का ऐलान भी हो गया है।  वह, भारत में सलमान खान  के साथ वापसी करेंगी।  सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ने मुझसे शादी  करोगी, सलाम ए इश्क़ और गॉड तुस्सी ग्रेट हो की थी।  गॉड तुस्सी ग्रेट हो २००८ में रिलीज़ हुई थी।  इसका मतलब यह हुआ कि सलमान खान के साथ दस साल बाद प्रियंका चोपड़ा कोई फिल्म कर रही हैं।  न्यू यॉर्क में क़्वान्टिको की शूटिंग के दौरान, भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने, प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट सुनाई थी।  प्रियंका उसी समय फिल्म के लिए राजी हो गई थी।   अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा की यह दूसरी फिल्म होगी ।  इससे पहलेप्रियंका चोपड़ा ने अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की नायिका के बतौर काम किया था।  उसी समय से, प्रियंका चोपड़ा और अली अब्बास ज़फर की अच्छी दोस्ती हो गई थी।  अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत का कैनवास ७० सालों में फैला है।  फिल्म में सलमान खान के जीवन में इस लम्बे समय में कई अहम् किरदार आने हैं।  प्रियंका चोपड़ा का किरदार भी ऐसा ही महत्वपूर्ण होगा।  भारत को ईद २०१९ में रिलीज़ होना है। 


क्या सिम्बा बनेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सिम्बा बनेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ?


कुछ समय पहले तक, यह सुगबुगाहट की शक्ल में था।  अब तय हो गया है कि सारा अली खान रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका होंगी।  पिछले साल, दिसंबर में रोहित शेट्टी द्वारा बिना अजय देवगन के एक एक्शन फिल्म बनाए जाने का ऐलान हुआ था।  करण जोहर ने इस फिल्म के नायक के बतौर रणवीर सिंह का नाम पेश किया था।  लेकिन, उस समय, रणवीर सिंह की नायिका तय नहीं हुई थी।  सिर्फ अफवाहें और सुगबुगाहट ही थी।  इसी साल जनवरी में यह  खबर आई कि करण जोहर सिम्बा की नायिका जाह्नवी कपूर को बनाना चाहते हैं।  श्रीदेवी की बोनी कपूर से बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क से ईशान खट्टर के साथ हो रहा है।  लेकिन, श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद, सिम्बा को लेकर फिर कोई खबर सुनाई नहीं पड़ी।  इसी दौरान, सारा अली खान को लिए जाने की सुगबुगाहट भी थी।  चूंकि, केदारनाथ, जिससे सारा अली खान का डेब्यू हो रहा है, के डायरेक्टर अभिषेक कपूर नहीं चाहते थे कि सारा अली खान, केदारनाथ की रिलीज़ से पहले कोई फिल्म साइन करे।  ऐसा ही होता भी, अगर केदारनाथ की एक निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा के साथ अभिषेक के पंगे ने सब बदल दिया।  सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को डिब्बा बंद होने से बचाने के लिए, करण जोहर सक्रिय हुए।  केदारनाथ की शूटिंग फिर शुरू हो गई।  इसके साथ ही, यह भी तय हो गया कि सारा अली खान, केदारनाथ के भरोसे नहीं रहेंगी। सिम्बा के निर्माता करण जोहर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने आज संयुक्त रूप से इसकी पुष्टि कर दी कि सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका सारा अली खान होंगी।  इस ऐलान के साथ ही एक दिलचस्प संयोग पैदा हो रहा है।  सिम्बा को २८ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।  अगर, केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदली नहीं, जिसकी संभावना ज़्यादा है, तो सिम्बा से सिर्फ एक हफ्ते पहले अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म  केदारनाथ से सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो जायेगा।  अगर, ऐसा नहीं होता।  केदारनाथ की रिलीज़ बाद की किसी तारीख़ में तय की जाती है तो सारा अली खान की डेब्यू फिल्म सिम्बा बन जाएगी।  तो तैयार हो जाइये कुछ दिलचस्प परिस्थितियों के बारे में सुनने के लिए।  


Monday, 19 March 2018

अक्षय कुमार के पैडमैन को पछाड़ा अजय देवगन की रेड ने


इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म रेड ने दर्शकों को प्रभावित कर ही लिया। सरकारी ऑफिस के हलकी रोशनी वाले कमरे और पुरानी हवेली में शूट की गई रेड में तनाव की मात्रा काफी थी। ऐसे बोझिल माहौल वाली फिल्म से दर्शक अपना नाता नहीं जोड़ पाता।  इसीलिए, समीक्षकों के बाद, फिल्म की टीम को दर्शकों के फैसले का इंतज़ार था। फिल्म के थ्रिल भरे कथानक, अजय देवगन और सौरभ शुक्ल के बीच के टकराव के दृश्यों ने दर्शकों को बाँध लिया। वह फिल्म से पूरी तरह से जुड़ गए। फिल्म के क्लाइमेक्स के पारंपरिक तौर पर हीरोइक बन जाने का खतरा था। लेकिन, राजकुमार गुप्ता ने इसे करने के बजाय अपने नायक को हताश होते दिखाना ज्यादा ठीक समझा। कोई भी सामान्य सरकारी अधिकारी सुपरह्यूमन अवतार नही हो सकता। अजय देवगन ने अपने अभिनय से इसे व्यक्त किया और दर्शक इससे कनेक्ट भी हुए। फिल्म माउथ पब्लिसिटी के बल पर बॉक्स ऑफिस पर दौड़ चली। रेड ने शुक्रवार १६ मार्च को, सुबह के शो में २० प्रतिशत की धीमी शुरुआत की थी। लेकिन, इसके बाद फिल्म ने जोर पकड़ा। शाम तक अजय देवगन हीरो बन चुके थे। फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर १०.४१ करोड़ का कारोबार किया था। अगले दिन, यानि शनिवार को इसमे लगभग चार करोड़ की बढ़ोतरी हुई। दूसरे दिन रेड ने १३.८६ करोड़ का कारोबार किया था। रविवार को फिल्म ने फिर छलांग भरी। कमाए १७.११ करोड़। इस प्रकार से रेड ने बॉक्स ऑफिस पर ४१.०१ करोड़ का वीकेंड निकाला। यह कलेक्शन पद्मावत के बाद दूसरे नंबर का था। पद्मावत ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु वर्शन में थर्सडे पेड प्रीव्यू के साथ ११४ करोड़ का वीकेंड कारोबार किया था। रेड के बाद ४०.०५ करोड़ के साथ अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन ने ४९.०५ करोड़ के कारोबार के साथ तीसरे, २६.५७ करोड़ के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी चौथे और अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी १५.३४ करोड़ के कारोबार के साथ पांचवे स्थान पर है। 


उतना तेज़ाब नहीं एक दो  तीन के रीक्रिएशन में ! - क्लिक करें 

उतना तेज़ाब नहीं एक दो तीन के रीक्रिएशन में !

इंतज़ार ख़त्म हुआ।  बागी २ के, जिस रीमिक्स गीत के काफी चर्चे हो रहे थे, आज उसका डेढ़  मिनट का वीडियो जारी कर दिया गया है।  इस वीडियो में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ मोहिनी बनी हुई, १९८८ की सुपरहिट एक्शन फिल्म तेज़ाब का फिल्म को सुपरहिट बनाने वाला गीत एक दो तीन के रीक्रिएट वर्शन पर होंठ हिलाते हुए नृत्य कर रही है।  फिल्म बागी के डायरेक्टर अहमद खान ने फिल्म की कोरियोग्राफी में कोई बदलाव नहीं किया है।  माहौल भी वही क्लब वाला है।  लेकिन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी द्वारा संगीतबद्ध गीत के, संदीप शिरोडकर द्वारा किये गए रीक्रिएशन में वह बात नहीं आ पाई है।  मूल वर्शन ही काफी आधुनिक और फुट टैपिंग था।  उससे अधिक फुट टैपिंग इस गीत में कैसे आ सकती थी।  इस रीक्रिएशन को गाया है श्रेया घोषाल। दर्शक अलका याग्निक के गाये मूल गीत और श्रेया के रीमिक्स को पसंद करेगा, उम्मीद कम है। तेज़ाब का गीत बेशक आइटम नंबर था।  लेकिन, यह गीत माधुरी दीक्षित के नए अवतार का दर्शकों से परिचय कराने वाला था।  माधुरी बेहद सेक्सी और दिलफरेब अंदाज़ में  नज़र आई थी।  इसी गीत से फिल्म के एक्शन की शुरुआत भी होती है।  क्योंकि, विलेन लोटिया पठान के आदमी उसका अपहरण कर लेते हैं।  जहाँ तक फिल्म बागी २ के रीक्रिएट वर्शन की बात है, इसे आइटम नंबर के तौर पर शामिल किया गया है।  जैक्विलिन की अदाए ही दर्शकों का आकर्षण बन सकती है।  बाकी तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ की नायिका दिशा  पाटनी ही हैं।  यह फिल्म ३० मार्च को रिलीज़ हो रही है। आप भी देखिये वीडियो और निर्णय कीजिये।  

सिकंदर है रेस ३ में सलमान खान का किरदार ! - पढ़ने के लिये क्लिक करें 

सिकंदर है रेस ३ में सलमान खान का किरदार !

रेस ३ का प्रचार शुरू हो गया।  सलमान खान ने इसकी शुरुआत की थी १४ मार्च को रेस ३ के मोशन पोस्टर के साथ, यह ऐलान कर के कि रेस ३ को रिलीज़ होने  में सिर्फ ३ महीने बाकी है।  आज, सलमान खान ने अपना एक पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में, सलमान खान की आँखों  पर  काला चश्मा चढ़ा है। वह काली शर्ट-पेंट पहने हैं, बांये कंधे पर  कोट डाल रखा है और दाहिने हाथ में गन है।  वह पीछे की तरफ  किसी को  चैलेंज देते से  लग रहे हैं।  पृष्ठभूमि में रेस ३ का लोगो नज़र आ रहा है।  इस पोस्टर  के साथ सलमान खान का सन्देश है- इस हफ्ते मिलता हूँ #रेस३ की फॅमिली से....मेरा नाम है सिकंदर. सेल्फलेस ओवर सेल्फिश।  इससे साफ़ है कि इस हफ्ते, दर्शकों के सामने रेस ३  की पूरी स्टार कास्ट होगी।  उनका परिचय भी होगा।  सलमान खान ने अपने करैक्टर का परिचय दे दिया है।  फिल्म में सलमान खान का नाम सिकंदर होगा।  उनका चरित्र रेस ३ के परंपरागत परिवार से मिलता हुआ है, स्वार्थी और धोखेबाज़।  इसीलिए, सलमान खान ऐलान कर रहे हैं- सेल्फलेस ओवर सेल्फिश।  फिल्म की एक नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ इस किरदार के बारे में यह लिख कर कि मिलिए सिकंदर से, रहस्य जो आप सुलझा नहीं सकते, इस ज़्यादा  रहस्यपूर्ण  बना देती हैं ।  रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।


एमसीयू की सबसे लम्बी फिल्म है इनफिनिटी वॉर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एमसीयू की सबसे लम्बी फिल्म है इनफिनिटी वॉर


मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजरस इनफिनिटी वॉर कुल १५६ मिनट यानि २ घंटा और ३६ मिनट तक सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। यह, मार्वेल  की फिल्मों के इतिहास की सबसे लम्बी सुपर हीरो फिल्म होगी। इससे पहले इस स्टूडियो की सबसे लम्बी फिल्म का रिकॉर्ड कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर (१४७ मिनट) के नाम दर्ज है। पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर से साफ़ होता था कि फिल्म के दर्शकों को थिएटर में एक मिनट भी सांस लेने का मौका नहीं  मिलने वाला।  इस फिल्म की कहानी थानोस और उसकी दत्तक बेटी गमोरा के ब्रह्माण्ड को आधे से ज्यादा नष्ट कर देने के कुचक्र की है, जिसको अवेंजर्स और उनकी टीम असफल करने के लिए जुटी हुई है। इस फिल्म में कुल २२ सुपर पॉवर रखने वाले चरित्र है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ, मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डान चीडल, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, अन्थोनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, डनाइ गुरिरा, लेटिटिआ राइट, डेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना, जोश ब्रोलिन और क्रिस प्राट अपने अपने सुपर पावर रखने वाले अवतार में नज़र आएंगे।  इस फिल्म का निर्देशन अन्थोनी  और जो रूसो कर रहे हैं।  यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  

वरुण धवन के साथ बनेगी सबसे बड़ी डांस फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें