गुरमीत चौधरी वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर एक स्पेशल डांस
वीडियो शूट करने जा रहे है!
गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह वीडियो, वर्ल्ड इंटरनेशनल डांस डे पर, २९ अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। इस वीडियो मे गुरमीत
चौधरी अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के साथ डांस करते नज़र आएंगे !
गुरमीत अपने डांस इंस्ट्रक्टर की वजह से इन बच्चों के संपर्क
में आए !
यह बच्चे अभिनेता गुरमीत के प्रशंसकों में से है। वह उनसे मिलने के अवसर
का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे!
उन बच्चों से गुरमीत को मिलाने का आयोजन उनके
डांस इंस्ट्रक्टर ने किया था। इन बच्चों से मिलने के दौरान ही गुरमीत ने उन् बच्चो के साथ डांस वीडियो बनाने का मन बना लिया था!
गुरमीत का मानना है की इन बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलना चाहिए!
यह, ऐसे बच्चों को मंच प्रदान करने का गुरमीत का अपना तरीका है!
गुरमीत ने कहा, "यह
बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और मुझे यकीन है की ऐसी एनर्जी के साथ वह एक दिन बहुत
नाम कमाएंगे! सारे बच्चे बेहद अच्छे और उम्दा डांसर है और उनके उज्ज्वल भविष्य के
लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है! मैं उनके साथ शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत
उत्साहित हूं!"
गोविंदा की फिल्म फ्राईडे का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें