Friday, 4 May 2018

क्या चीन में भी बाहुबली साबित होगी बाहुबली २ ?

बाहुबली २, चीन में इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी भारतीय फिल्म होगी। चीन में, इस साल बाहुबली २ से पहले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज़ से सीक्रेट सुपर स्टार ने ११८ मिलियन डॉलर, बजरंगी भाईजान ने ४५.४ मिलियन डॉलर और हिंदी मीडियम ने ३१.५६ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। 
जहाँ तक, चीन में रिलीज़ का सवाल है, बाहुबली २ आमिर खान की फिल्म दंगल से ठीक एक साल बाद रिलीज़ हो रही है। दंगल चीन में ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने १९३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। यह किसी भारतीय फिल्म का कीर्तिमान कारोबार है। बाहुबली २, भारत में पिछले साल २८ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने देश में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सभी कीर्तिमान भंग कर दिए थे। फिल्म ने दंगल के वर्ल्डवाइड ग्रॉस को पहले हफ्ते में ही ध्वस्त कर दिया था।

दंगल ने दो महीनों में, रूपया १९३३ करोड़ का ग्रॉस किया था। इसके बाद दंगल हांगकांग में रिलीज़ हुई। फिल्म ने कुल मिला कर १९५४ करोड़ (२९५ मिलियन डॉलर) का ग्रॉस किया. जहाँ तक बाहुबली २ का सवाल है, इसका इस समय वर्ल्डवाइड ग्रॉस १७१० करोड़ (२५८.२ मिलियन डॉलर) है। यानि बाहुबली २ को दंगल का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ध्वस्त करने के लिए सिर्फ ३७ मिलियन डॉलर की ज़रुरत है।

एसएस राजामौली निर्देशित तथा प्रभाष, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और नासर अभिनीत फिल्म बाहुबली २ : द कांक्लुजन ४ मई को चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही चीन में एक कीर्तिमान ध्वस्त कर चुकी थी। बाहुबली २ ने एडवांस बुकिंग में २ लाख ५० हजार डॉलर की कमाई कर ली थी। इस प्रकार से यह फिल्म चीन में किसी नई फिल्म की रिलीज़ की एडवांस बुकिंग के लिहाज़ से टॉप पर है। 

बाहुबली ने, चीन में रिलीज़ के पहले ही राउंड में आमिर खान की फिल्म दंगल को चित्त कर दिया है। इस फिल्म ने रिलीज़ के लिए दंगल से ज्यादा स्क्रीन प्राप्त कर लिए हैं। दंगल को चीन में ७००० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था, जबकि बाहुबली २ यहाँ ७०००+ स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के प्रतिदिन ४० हजार शो होंगे। हालाँकि, यह फिल्म, स्क्रीन के मामले में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। बजरंगी भाईजान चीन में ८०००+ स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम ६०००-६००० से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी। 

भारतीय फिल्म उद्योग, ख़ास तौर पर, बॉलीवुड को यह देखने की उत्सुकता है कि क्या बाहुबली २: द कांक्लुजन, चीन में दंगल का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ? दंगल ने, चीन में १३०० करोड़ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड बना रखा है। 

बाहुबली २; द कन्क्लूजन का पहला हिस्सा बाहुबली द बेगिनिंग चीनी दर्शकों को प्रभावी कर पाने में असफल रहा था। पूरी दुनिया में ६०० करोड़ का कारोबार करने वाली, बाहुबली द बेगिनिंग चीन में सिर्फ ७.३ करोड़ का ही कारोबर कर सकी थी। लेकिन, अब परिदृश्य काफी बदला है।  बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड १७०० करोड़ का कारोबार कर लिया है।  यह फिल्म जापान में सफलता के झंडे गाड़ चुकी है।  यह फिल्म जापान में २९ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  यह जापान में रिलीज़ के १५ हफ़्तों में ८.५ करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। अब यह फिल्म जापान में सबसे अच्छा कारोबार करने वाली रजनीकांत की फिल्म मुथु और आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स से ही पीछे हैं।  


चीन में इस समय ५४, १६५ स्क्रीन्स हैं।  इसके बावजूद, बाहुबली २ को  अपनी  रिलीज़ के दूसरे हफ्ते से ही स्क्रीन बचाये रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, २०१८ की सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर ११ मई को रिलीज़ हो रही है।  इसके बाद १८ मई को, हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस २५ मई को सोलो: अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़ हो रही हैं। हालाँकि, स्क्रीन संख्या के लिहाज़ से चीन में स्क्रीन्स की कमी नहीं है। लेकिन, अगर बाहुबली २ को प्रशंसा के शब्द नहीं मिलेतो बाहुबली २ का रास्ता आसान नहीं होगा।

हॉलीवुड फिल्म रॉबिन हुड का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड फिल्म रॉबिन हुड का ट्रेलर



एक पंकज त्रिपाठी,  सात संवाद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक पंकज त्रिपाठी, सात संवाद

फिल्म न्यूटन के लिए ख़ास राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी टीवी और सिनेमा के परदे पर सामान रूप से अनुभव की जाती है।

उनका व्यक्तित्व जितना आकर्षक है, उतनी ही उनकी संवाद अदायगी प्रभावशाली है।

वह जितनी शिद्दत से किसी गैंगस्टर किरदार को कर जाते हैं, उतनी ही दिल्लगी के साथ हास्य अभिनय भी कर ले जाते हैं।

आइये, अब तक ४० फ़िल्में और ६० टेलीविज़न शो कर चुके पंकज त्रिपाठी की फिल्मों के सात  अविस्मरणीय संवाद याद करते है।

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर - यह वासेपुर है ! यहाँ कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज्जत छुपता है.

न्यूटन- रूल्स रूल्स करते रहते हैं बेसिक रूल भूल गए. अद्दितिओन के पहले डिवीज़न होता है.

मसान- हमारे पिताजी कहते हैं जो खीर नहीं खाया वह मानुष योनी में पैदा होने का पूरा फायदा नहीं उठाया .

न्यूटन- वोटिंग मशीन एक खिलौने जैसा है. जो पसंद आये, अच्छा लगे, वह बटन दबा दो !

मसान- देवीजी आपको पता है यहाँ २८ ट्रेन रुकती हैं. और कितनी नहीं रूकती ?...! मतलब यहाँ आना आसान है, यहाँ से जाना मुश्किल है.

बरेली की बर्फी- अरे वाह ! यह तो संडास से लेके सुशीला तक सब दिख रहा है !

फेमस- सेक्स करते समय आदमी इमोशनल नहीं हो सकता क्या ?


क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज ? -  देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 3 May 2018

क्या कहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज ?

अदा शर्मा- अब और कितना दिखाऊ !

एमी जैक्सन- एक्शन को तैयार 

एषा गुप्ता- कोई प्रोडूसर अभी तक क्यों नहीं आया.सीरिया ..!

हुमा कुरैशी- मैं हिंदुस्तान नहीं बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस हूँ. यह फिल्म पाने की गिमिक है.बस .!

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़- कश्मीर में बड़ा मज़ा आया ! 

लिसा हैडन- किसका है मुझे इंतज़ार 

माहिरा खान- साले पाकिस्तानियों मैं हिंदुस्तान को ससुराल बना रही थी. 

मानुषी छिल्लर- मेरे पास भी वह सब कुछ है !

पत्रलेखा - मुझे लेना है तो पहले फिल्म का बीमा करा लेना !

पूजा हेगड़े- अभी बहुत दूर जाना है !

प्रियंका चोपड़ा- यह अमेरिकन थका देते हैं साले ! लेकिन, मज़ा खूब आया !!
,
ऋचा चड्डा- मैं मनहूस ही हूँ. दास देव भी फ्लॉप हुई !

सैयमी खेर- मिर्ज़्या के बाद दूसरी फिल्म ! 

सना खान- फोटोग्राफर कहाँ मर गए ! 

सनी लियॉन- मैं अभी भी सन..सनी हूँ!

परिणीति चोपड़ा- मुझसे कुश्ती लड़ोगे !

फातिमा सना शैख़- रात पिया के संग जागी री सखी !

शेर्लिन चोपड़ा- कभी मैं कामसूत्र थी। 


वोग इंडिया में अदिति राव हैदरी की महा गरम मुद्राएँ - देखने के लिए क्लिक करें 

वोग इंडिया में अदिति राव हैदरी की महा गरम मुद्राएँ







नए जमाने का तीरंदाज़ रॉबिन हुड २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नए जमाने का तीरंदाज़ रॉबिन हुड २०१८

रॉबिन हुड (२०१८) 
ओटो बाथूरस्ट निर्देशित रॉबिन हुड, मशहूर दयालु डाकू चरित्र, जो अमीरों को लूट कर गरीबों में धन बाँट देता था, की कहानी पर फिल्म में एक्टर टरों एगेर्टों ने रोबिन हुड की भूमिका की है।

धर्मयुद्ध से वापस लौटे रॉबिन हुड को पता  चलता है कि शेरवुड फारेस्ट में भ्रष्टाचार और अन्याय का बोलबाला हो गया है। 

एक समय इस फिल्म का नाम रॉबिन हुड :ओरिजिन्स था।  यानि फिल्म में रॉबिन ऑफ़ लॉक्सले के इंग्लैंड के साथ धर्मयुद्ध के बाद वापस लौटने और उसके विद्रोही और गरीबों-मज़लूमों के रक्षक बनने की कहानी है। 

इस फिल्म में रोग वन : अ स्टार वार्स स्टोरी और रेडी प्लेयर वन के बेन मेंडेलसों नाटिंघम के भ्रष्ट शेरिफ की विलेन भूमिका में हैं।

फिल्म की कुछ ख़ास भूमिकाओं में ईवा हेवसन (द निक) ने मेड मारियन, टिम मिनचिन ने फ्रिअर टक और क्रिस्चियन ग्रे ने विल स्कारलेट की भूमिका की है।

जैमी फॉक्स, रॉबिन हुड के अच्छे दोस्त लिटिल जॉन बने हैं।  

इस फिल्म को तेज़ रफ़्तार, निशानेबाज़ी के करतबों से भरपूर और काफी कुछ क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन जैसे एक्शन से भरपूर फिल्म माना जा रहा है । लेकिन, यह सब कुछ नए जमाने के हिसाब से होगा। 

ओटो बाथूरस्ट को पैकी ब्लैंडर्स के स्टाइलिश डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है।  इसलिए रॉबिन  हुड के भी उतनी  ही स्टाइलिश फिल्म होने की उम्मीद की जाती है। 

रॉबिन हुड को आईमैक्स प्रभाव में रिलीज़ किया जाना है। 

लायंसगेट के समिट एंटरटेनमेंट ने  रॉबिन हुड की रिलीज़ की तारीख़ पहले २३ मार्च २०१८, फिर २१ सितम्बर २०१८ और अब अंतिम रूप से २१ नवंबर २०१८ तय कर दी है। 

इसके बावजूद, रॉबिन हुड को दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा।

२१ नवंबर को माइकल बी जॉर्डन, सिल्वेस्टर स्टेलॉन, टेस्सा थॉम्पसन और डॉल्फ लुंडग्रेन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म क्रीड २, यूनिवर्सल की रॉबर्ट ज़ेमिकिस निर्देशित अनाम फिल्म और एनीमेशन राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट : रेक इट राल्फ २ रिलीज़ हो रही हैं।  

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के दस साल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स

मोटरसाइकिल एक्शन की तैयारी में प्रभाष 
बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, न केवल तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रही हैं, बल्कि पहली द्विभाषी फिल्म में भी काम कर रही हैं।

इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर अपने करियर की सबसे महँगी फिल्म भी कर रही हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों और अखबारी खबरों की माने तो प्रभास की हिंदी और तेलुगु में बनाई जा रही फिल्म साहो ३०० करोड़ के बजट वाली  फिल्म बन गई है।

इस फिल्म के एक्शन आदि इतने बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं कि फिल्म का बजट सामान्य नहीं रह गया है। 

इस फिल्म के एक्शन पर खर्च का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आजकल इस फिल्म की शूटिंग दुबई में हो रही है और अभी एक महीने तक चलती रहेगी।

फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्म में खल भूमिका बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।

यह एक्शन मोटर साइकल्स पर फिल्माया गया है।  इस सीक्वेंस की तैयारी में ९० करोड़ खर्च हो चुके हैं।

इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि साहो का एक्शन  से भरपूर क्लाइमेक्स कितने विशाल कैनवास पर फिल्माया जा रहा है।

इस शूट में प्रभाष, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश तथा इवेलिन  शर्मा सहित कई दूसरे सितारों ने हिस्सा लिया।

इस एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बट्स तथा हॉलीवुड और बॉलीवुड के दूसरे एक्शन डायरेक्टरों की टीम ने साथ फिल्माया। 

फिल्म  के निर्देशक सुजीत रेड्डी हैं।

क्या सड़क २ में वरुण धवन बनायेंगे रोमांटिक जोडी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सड़क २ में वरुण धवन बनायेंगे रोमांटिक जोडी ?

आजकल, करण जोहर की, अभिषेक वर्मन के निर्देशन में फिल्म कलंक की शूटिंग जोरशोर से जारी है।

इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अभिनय कर रहे हैं।  यह फिल्म एपिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है।

कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर महेश भट्ट पहुँच गए।

क्या एक पिता  अपनी बेटी से मिलने पहुंचा था इस फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि पिता बेटी से मिलने पहुंचा था।

महेश भट्ट और आलिया भट्ट खांटी प्रोफेशनल हैं।  वह घर में मिल सकते हैं।  फिल्म के सेट पर क्यों जायेंगे या बुलाये जायेंगे!

इससे अफवाह यह उड़ी कि महेश भट्ट कास्टिंग के लिए पहुंचे थे। 

महेश भट्ट ने, कुछ साल पहले  ऐसे ही, बिग बॉस के सेट पर यकायक पहुँच कर सनी लियॉन को जिस्म २ की नायिका बना लिया था। 

महेश भट्टएक बार फिर निर्माता और लेखक की भूमिका मे आ चुके हैं।

सड़क का रीमेक बनाये जाने की तैयारी  जोरों पर है।  १९९१ में रिलीज़, संजय दत्त, पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर अभिनीत इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  सड़क का निर्देशन महेश भट्ट ने ही किया था।

अब महेश भट्ट, सड़क २ की शुरुआत करने जा रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट नहीं करेंगी।  पूजा भट्ट और संजय दत्त की जोड़ी भी होगी।  मगर, एक युवा रोमांटिक जोड़ी को भी लिए जाने की खबर है। 

महेश भट्ट के कलंक के सेट पर पहुँचने से लगा कि वह रोमांटिक जोड़ी के लिए  वरुण धवन से बात करने आये थे।  अख़बारों ने यह तक लिख दिया कि वरुण धवन ने सहमति दे दी है।

उनकी जोड़ीदार का नाम अभी साफ़ नहीं हुआ है। 

लेकिन, क्या उपरोक्त फोटो कोई कहानी कहती है ?

इस फोटो में महेश भट्ट के गालों को, एक पुरुष और एक महिला का हाथ खींच रहा है।  महेश भट्ट मज़े से मुस्कुरा रहे हैं।

कलंक में आलिया भट्ट भी अभिनय कर रही हैं।  इसलिए, इस फोटो से ऐसा लग रहा है कि उनके गाल खींचते दो हाथ ही, सड़क २ के रोमांटिक जोड़ीदार होंगे।

यानि वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी फिर बनने जा रही है। 


क्या सचमुच !!!!!!



कलंक के इस गीत की शूटिंग के दौरान सांप देखे गए - क्लिक करें 

Wednesday, 2 May 2018

कलंक के इस गीत की शूटिंग के दौरान सांप देखे गए



रजनीकांत की फिल्म काला का गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत की फिल्म काला का गीत

इससे क्या साबित करना चाहती हैं करीना कपूर खान ?





अंट-मैन एंड द वास्प का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

अंट-मैन एंड द वास्प का ट्रेलर




वीरे दी वेडिंग का तारीफें गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वीरे दी वेडिंग का तारीफें गीत

फिल्म ‘तिशनगी’ का ट्रेलर और गीत रिलीज़

जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले समीर खान निर्देशित और जयंत घोष द्वारा निर्मित फिल्म तिशनगीका ट्रेलर और एक गीत पिछले दिनों मुंबई में ग्लैमर की चकाचैंध से भरपूर भव्य कार्यक्रम में लाॅन्च किया गया।

फिल्म तिश्नगी प्यार में धोखा मिलने के बाद जीवन में क्या होता है और ऐसी स्थिति आने के बाद किसी इंसान के जीवन में क्या परिवर्तन होता है और वह कैसे खुद को संभालता है, को प्रभावशाली  ढंग से दिखाने का प्रयास करती है।

फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लाॅन्च के इस कार्यक्रम में आर्यन वैद, समीर खान, ताबिश सुलेमानी, अनुष्का श्रीवास्तव, कावेरी प्रियम, सपना राठौर, मांजर बल्यावी, कैस तनवीर, कालिम खान, गूफी, जयंत घोष जैसे फिल्म और संगीत उद्योग के प्रसिद्ध नाम मौजूद थे।

इस दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक समीर खान और निर्माता जयंत घोष ने कहा कि फिल्म की कहानी और इसका मधुर संगीत इसकी यूएसपी है।

फिल्म के एलबम में पार्टी साॅन्ग से लेकर रोमांटिक ट्रैक तक है, यानी इसके संगीत में हर आयुवर्ग के श्रोताओं के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है। अब हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर आर्यन वैद ने कहा, "इस फिल्म की कहानी शानदार है। इसकी स्टार कास्ट बेहतरीन है और सभी कलाकारों ने शानदार काम भी किया है। यही वजह है कि फिल्म अद्भुत बनी है।

जब निर्देशक ने मुझे मेरी भूमिका बताई, तो मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ। फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग मुंबई और कुछ हिस्से की शूटिंग भोपाल में की गई है।

मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।

बता दें कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म की स्टार कास्ट में आर्यन वैद और राजपाल यादव के अलावा कायनात अरोड़ा, अनुष्का श्रीवास्तव, कैस तनवीर, कावेरी प्रियम, सपना राठौर आदि जैसे नाम शामिल हैं।


संजय दत्त ने फिर शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त ने फिर शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग

आजकल, फिल्मकार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त के जीवन पर आधारित तथा रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका से सजी बायोपिक फिल्म संजूका पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

उधर, अभिनेता एक्टर संजय दत्त किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अपनी अगली फिल्म टोरबाजके एक महीने लंबे शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं।

संजय दत्त ने हाल ही में अपने स्टाइलिश लिबास में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

इस तस्वीर में संजय दत्त ने शूटिंग के दौरान अपनी पोशाक से मैच करती एक कूल स्कार्फ पहन रखी है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित, राहुल मित्रा द्वारा निर्मित एवं राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका भूमिका निभा रहे हैं।

टोरबाजमें संजय दत्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नरगिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा भी नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि टोरबाजकी कहानी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर बच्चों के इर्दगिर्द घूमती है।

यह फिल्म अपने बेहतरीन कंटेंट और विश्व स्तरीय सिनेमाई अनुभवों के कारण पहले से ही लोगों में उत्सुकता पैदा कर रही है।

खास बात यह भी है कि राहुल मित्रा और गिरीश मलिक किर्गिस्तान जैसे सुरम्य देश में फिल्म की शूटिंग करने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक भी हैं।


पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड - क्लिक करें 

पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड

कलर्स के डांस दीवाने, जजकी कुर्सी पर माधुरी दीक्षित !

कभी अपनी फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा देने के कारण धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने कलर्स के अनोखे नृत्‍य रियलिटी शो, डांस दीवाने में जज के रूप में वापसी करने जा रही है।
इस शो के दूसरे जज - हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्‍टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं।  तुषार ने झलक दिखला जा पर डांस की अपनी समकालीन शैली और भागीदारी के लिए नाम बनाया था । 
भारतीय टेलीविजन पर मौजूदा डांस कार्यक्रमों की आपा-धापी के बीच अपनी जगह बनाते हुए यह अनुकरणीय फार्मेट उन डांसरों को मौका देता है जो डांस के बारे में स्‍टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने को लेकर बेताब हैं।
यह शो बच्चों, युवाओं और वयस्कों के तीन आयु वर्ग में बंटा हुआ है।
सभी प्रतिभागियों को अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करनी होगी ।
तीन फाइनलिस्‍ट, यानि प्रत्येक श्रेणी से एक एक प्रतिभागी, भारत के सबसे होनहार डांस दीवाने के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। 
शो के बारे में बोलते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "कलर्स और मैंने हमेशा एक बहुत ही कामयाब रिश्ता बनाए रखा है और मैं उनके अद्वितीय नए रियलिटी शो - डांस दीवाने का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं।
इस शो की यूएसपी यह है कि यह भारत की 3 पीढ़ियों को परफार्म करने का एक कॉमन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराकर अलग-अलग आयु-वर्ग के बीच डांस के जुनून को सेलिब्रेट करता है। 
जबकि प्रतिभा हमेशा चमकती-दमकती रहेगी, फिर भी हम बच्चों से लेकर वयस्कों तक के अपने प्रतिस्‍पर्धियों में डांस के प्रति दीवानगी देखने की उम्‍मीद कर रहे हैं और हमारे शो की यही वह बात है, जो इसे और से अलग करती है।
मेरे लिए नृत्य एक जुनून है और मैं कौन हूं उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए, मैं शो शुरू होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि हम भारत के सच्चे डांस दीवाने की खोज कर सकें।" 
डायरेक्‍टर शशांक खेतान ने कहा, "डांस दीवाने के साथ, मैं एक ऐसे रियलिटी शो में अपनी शुरुआत कर रहा हूं जो भीड़-भाड़ के बीच में से अपना रास्‍ता बनाने और विभिन्‍न आयु वर्गों को एक ही मंच पर लाने का विश्‍वास दिलाता है।
हम उन प्रतिभाशाली डांस की तलाश में हैं, जिनके लिए उम्र एक बाधा नहीं है और जो नृत्य के प्रति अपनी दीवानगी से भारत को झुमाना चाहते हैं। माधुरी जी के साथ ज्‍यूरी पैनल साझा करना एक सम्मान की बात है, वे हमेशा मेरी पर्सनल फेवरिट में से एक रही हैं और मैं शो की जल्द ही शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" 
इस प्रतिष्ठित जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अत्‍यन्‍त प्रफुल्लित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने कहा, "एक प्रतिस्‍पर्धी होने से लेकर विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों में नृत्‍य-निर्देशन करने और अब जजों की तिकडी में शामिल होने तक मेरे लिए लंबी किंतु फलदायी यात्रा रही है।
मैं अभिभूत हूं कि मुझे यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका मिला। माधुरी मैम और शशांक खेतान के बगल में उनके साथी जज के रूप में बैठना निश्चित रूप में काफी शानदार अनुभव होगा। हालांकि, मुझे यकीन है कि यह अनुभव अविस्मरणीय होगा।"

भारत के डांस दीवाने के लिए देशव्यापी ऑडिशन पहले से ही चल रहे हैं। यह शो शीघ्र ही कलर्स पर लांच होने के लिए नियत है।


पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान

ब्लैक एंड वाइट, गजिनी, सिटी ऑफ़ गोल्ड, वेकअप इंडिया और हंटर जैसी हिंदी फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाये कर चुकी, मराठी फिल्म अभिनेत्री साईं तम्हाणकर पिछले तीन सालों से आमिर खान के पानी फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।

यह फाउंडेशन महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए अभियान चलाता है। हर साल की तरह सई ने इस साल भी पानी फाउंडेशन के श्रमदान में हिस्सा लिया ।

उन्होंने महाराष्ट्र के गाँव सकलवाड़ी को सूखा मुक्त करने के लिए श्रमदान किया।  

महाराष्ट्र को सुखामुक्त करने के लिए सकलवाडी में श्रमदान करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सई ताम्हनकर कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी हैं, की, महाराष्ट्र को सुखा मुक्त करने के लिए हो रहें श्रमदान में हिस्सा लेनेवाले लोगों की तादात दिन-ब-दिन बढ रहीं हैं। मैने इस साल तो ७ साल के छोटे बच्चे से लेकर ७० साल के दादा-दादी तक को उत्साह से काम करते हुए देखा हैं।

मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों का यहीं योगदान पानी फाउंडेशन का राज्य को सूखा मुक्त करने का प्रयास सफल करेंगा।

सई आगे कहती हैं, “जलती-तपती धूप में जब करछा हाथ में लेकर आप काम करते हो, तब आपका पसीना मिट्टी में मिलने से जो मिट्टी की, जो अद्भूत खूशबू आती हैं, उसका मुकाबला कोई महंगा परफ्युम भी नहीं कर सकता।

इसलिए, एक्टिंग नही बल्कि पानी फाउंडेशन आज मेरी पहली प्राथमिकता बन गया हैं।

सई तम्हाणकर की पिछली मराठी फिल्म राक्षस २०१६ में रिलीज़ हुई थी।


मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी  - क्लिक करें