Friday, 4 October 2019

Manirathnam की फिल्म की दोहरी भूमिका में Aishwarya Rai Bachchan


फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्मों में वापसी होने जा रही है। लम्बे समय से  उनके  मणिरत्नम की फिल्म में काम करने की खबरें उड़ती और बैठती रही थी। लेकिन अब तय हो गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, मणिरत्नम की भव्य ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में अभिनय करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय ने, रजनीकांत की साइंस फिक्शन फंतासी तमिल फिल्म एंधिरन (हिंदी मे रोबोट) में अभिनय के बाद कोई तमिल फिल्म नहीं की थी।

मणिरत्नम के साथ शुरू फिल्म करियर
दिलचस्प तथ्य यह है कि विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्म करियर तमिल फिल्म से ही शुरू हुआ था। तमिल फिल्म इरुवर का निर्देशन मणिरत्नम ने ही किया था। यह एक पॉलिटिकल  ड्रामा  फिल्म थी। इरुवर को मोटे तौर पर, तमिलनाडु की अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम यानि जे जयललिता के राजनीतिक जीवन पर फिल्म बताया जाता है।

माँ-बेटी की दोहरी भूमिका
मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँ और बेटी मन्दाकिनी और नंदिनी की दोहरी भूमिका करेंगी। ऐश्वर्या राय की नंदिनी एक नकारात्मक चरित्र है। नंदिनी चोल राज्य के विरुद्ध है। पांडया राजा वीरपंडियन की हत्या के बाद, नंदिनी चोल राजा करिकालन से बदला लेना चाहती है। नंदिनी की माँ मन्दाकिनी गूंगी और बहरी है। ऐश्वर्या यह दोनों भूमिकाएं करेंगी। संयोग की बात ही है कि मणिरत्नम की फिल्म इरुवर में भी ऐश्वर्या राय ने पुष्पावल्ली और कल्पना की भूमिका की थी।

पूरे भारत में रिलीज़ होगी
मणिरत्नम, अपनी भारी बजट की भव्य ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन की पूरे भारत में अपील रखने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। इस लिए इस फिल्म में तमिल, तेलुगु, हिंदी और दक्षिण की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के एक्टरों को भी शामिल किया जा रहा हैं। अभी पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग से पहले की तैयारी की जा रही है। संभव है कि फिल्म को दक्षिण की दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनाया जाए।

क्या Neel Nitin Mukesh को हिट बना पायेगा भाई Naman ?


विक्रम कपूर का फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में दबदबा है। एक दुर्घटना में वह अपाहिज हो कर व्हील चेयर तक सीमित हो जाता है। लेकिन, उसकी मुसीबत यहीं ख़त्म नहीं होती। उस पर, शहर में हो रही हत्याओं का शक किया जा रहा है। वह खुद भी एक अनजान हत्यारे के निशाने में है। वह व्हीलचेयर के सहारे अपने घर में ही कैद हो कर रह गया है। उसे खुद को बचाना भी है।

तीसरी मुकेश पीढ़ी का ‘नमन’
यह कहानी है फिल्म बाईपास रोड की।  इस फिल्म से नमन नितिन मुकेश का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हो रहा है। गायक मुकेश के परिवार की इस तीसरी पीढ़ी का यह अलग रूप है।  मुकेश और उनके बेटे नितिन मुकेश पार्श्व गायक थे। मुकेश के पोते और नितिन के बड़े बेटे नील ने अभिनय की राह पकड़ी। प्रतिभाशाली और खूबसूरत होने के बावजूद बॉलीवुड ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। अब नितिन मुकेश के दूसरे बेटे नमन का ड्रामा थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड से फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म के नायक विक्रम कपूर की भूमिका नील नितिन मुकेश ही कर रहे हैं।

करियर जमाने के लिए मुकेश भाई !
बाईपास रोड पर दो मुकेशों की सफलता दायित्व है।  नमन की यह पहली फिल्म है।  बाईपास रोड का निर्माण नील ही कर रहे हैं।  उन्होंने फिल्म की पटकथा भी लिखी है।  फिल्म के नायक वह है ही। हालाँकि, बाईपास रोड बड़े नितिन की छोटे भाई नमन के लिए फिल्म है।  लेकिन, चूंकि फिल्म के नायक नील ही हैं। इसलिए उनका करियर जमाने का जिम्मा छोटे मुकेश पर आ गया है।

सफल फिल्मों पर भाई असफल फ़िल्में  
नील नितिन मुकेश का हिंदी फिल्म डेब्यू, २००७ में श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म जोहनी गद्दार से हुआ था।  न्यू यॉर्क और प्रेम रतन धन पायो जैसी सफल फिल्मों के बावजूद आ देखें ज़रा, जेल, लफंगे परिंदे३जी और शॉर्टकट रोमियो की असफलता उनके करियर पर भारी पड़ी।  इस लिहाज़ से, नमन को भाई नितिन का करियर फिर से ज़माना है।

क्या भाई जमा पायेगा भाई का करियर ?

पहले बाईपास रोड के पोस्टर और उसके बाद ट्रेलर ने, १ नवंबर को रिलीज़ हो रहे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।  फिल्म सफल होती है तो ज़्यादा फायदे में नील होंगे, क्योंकि वह फिल्म के निर्माता, लेखक और अभिनेता हैं।  जबकि, नमन बतौर निर्देशक अपना मुकाम बना पाने में सफल होंगे।  दोनों ही स्थिति मे ही फायदा मुकेश भाईयों का ही होगा। क्या भाई को हिट बना पायेगा भाई ?

फिल्म Drive का मखना गीत


Thursday, 3 October 2019

फिल्म Marjaavaan का गीत Tum Hi Aana


मुंबई फिल्म फेस्टिवल (MAMI) में राम प्रसाद की तेरहवीं



एंटरटेनमेंट के एक नए ब्रांड का नेतृत्व करते हुए और सिनेमा के लिए प्यार की वजह से शुरू हुए जियो स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स ने भारतीय स्वाद से भरपूर कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों के लिए एक मंच बनाने का लक्ष्य रखा है। दृश्यम फिल्म्स ने इंडस्ट्री में कुछ दमदार विषयों पर बनी फिल्में दी हैं तो वहीँ जियो स्टूडियो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है|

इस साल, जियो स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'राम प्रसाद की तेरहवीं' लेकर आ रहा है जो 17 से 24 अक्टूबर, 2019 तक , 21 वें जियो MAMI  मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी|

जियो स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट , 'राम प्रसाद की तेरहवीं' का MAMI में स्पॉटलाइट सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिसमें कलाकारों और क्रू मेंबर्स द्वारा भाग लिया जाएगा। इस खबर को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

 इस फिल्म में  नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रता चट्टरजी, विनय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा जैसे दमदार कलाकार नज़र आने वाले हैं| घर के मुखिया बाबूजी की मौत होने के बाद घरवाले 13 दिन के लिए इकठ्ठा होते हैं, ये फिल्म इसी के आसपास घूमती है|

हिंदी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक अनुभवी अभिनेत्री, सीमा पाहवा ने हाल ही में 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' जैसी हिट फिल्मों में अपने अवार्ड विनिंग प्रदर्शनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। वहीँ अब वो 'राम प्रसाद की तेरहवीं को डायरेक्ट करती हुई नज़र आएँगी| अभिनय के बाद निर्देशन में हाथ आज़मानें पर उनका कहना था, "मैं भारतीय सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों के बीच, प्रतिष्ठित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म को दिखाने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रही हूँ|  अभिनय से लेकर लेखन और निर्देशन तक, यह एक लंबी यात्रा रही है और मैं, अपनी कहानी में विश्वास रखने के लिए अपने प्रोड्यूसर्स, दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियो की आभारी हूँ|  मैं प्यार से बने इस फिल्म को MAMI के दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ|

दृश्यम फिल्म्स के संस्थापक मनीष मुंद्रा जोकि ';राम प्रसाद की तेरहवीं' और 'आधार' के  प्रोड्यूसर हैं, उनका कहना है , "यह कहने वाली बात नहीं है कि MAMI से बढ़कर भारतीय फिल्मों के लिए कोई बेहतर मंच नहीं है। राम प्रसाद की तेरहवीं एक परिवार के बारे में एक खास फिल्म है जो अंतिम संस्कार के लिए एक साथ आती है लेकिन एक-दूसरे के साथ रह जाते हैं| हम अपनी फिल्मों को दर्शकों के लिए, और जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में लाने के लिए उत्साहित हैं।

दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने दो हिंदी फिल्मों के लिए साझेदारी की है, 'राम प्रसाद की तेहरवी' 22 नवंबर 2019 को रिलीज़ हो रही है, जिसका निर्देशन सीमा पाहवा ने किया है| दूसरी फिल्म है 'आधार' जो 6 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म में, विनीत कुमार, पृथ्वी, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला और इश्तेयाक खान जैसे कलाकार नज़र आएंगे| ये फिल्म का जल्द ही बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा| तीसरी 'गाँठ' नाम की मराठी फिल्म है| जोकि छत्रपाल निनवे द्वारा निर्देशित की गई है और इस फिल्म में जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिका में हैं|

हॉलीवुड फिल्म The Gentlemen का ट्रेलर


तमिल एक्शन फिल्म Rocky का ट्रेलर


Wednesday, 2 October 2019

जब Amitabh Bachchan से मिले Sudesh Bhosle


 

गायक सुदेश भोसले का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनका न्यू ब्रांड  'ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़'  हाल ही में लाँच किया। यह खबर जब से उन्होंने अपने फैन्स के साथ  साझा की हैं तब से उन्हें बड़ी तादाद में बधाइया मिल रही है।  अब इसमें और एक नाम शुमार हो गया है, वह नाम और किसी का नही बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन का है। सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन की मुलाकात जुहू के जनक बंगले में हुई।

इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सुदेश जी ने कहा, "अमिताभ जी से मिलना मेरे लिए बहुत अमूल्य अवसर था। वैसे, हम हमेशा कार्यक्रमों के जरिये मिलते रहते हैं, लेकिन कई दिनों के बाद मुझे उनसे  फुरसत से बात करने का अवसर मिला।" मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "एक सुपरस्टार होने के बावजूद, वह मेरे और मेरे कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ करना नहीं भूलते हैं, और विशेष रूप से, अमिताभ जी जिन्होंने पिछले छह वर्षों से मेरे जन्मदिन पर रात १२:०१ बजे मुझे बधाई दी है। मैंने उन्हें मैंने बनाये कुछ रेखाचित्र दिखाये। इस मुलाकात में पुरानी यादे  ताज़ा हुई, इस मुलाकात में बिताये उन क्षणो को मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने अमिताभजी से  मेरे नये स्टूडियो को भेट देने और हमारे संगीत कार्यक्रम को आशीर्वाद देने के लिए अनुरोध किया है। मुझे आशा है की उनसे अगली मुलाकात मेरे ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़ में जल्द होगी , मुझे उस पल का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार है !

सुदेश भोसले ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ गाया और संजीव कुमार के लिए आवाज़ दी। लेकिन 1969 रिलीज़ फिल्म 'हम' में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' अमिताभ बच्चन के आवाज में गाने के बाद उन्हें खासी लोकप्रिय मिली।

Maleficent: Mistress Of Evil में Angelina Jolie के किरदार में Aishwarya Rai Bachchan


फिल्म Saand ki Aankh का ट्रेलर


फिल्म Laal Kaptaan का ट्रेलर


नवोदय टाइम्स ०२ अक्टूबर २०१९




Shraddha Kapoor रोमांस छोड़ सीता अवतार


हिंदी पेटी में साहो और छिछोरे की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के करियर में भारी बदलाव आया है। अब उनमे इतना आत्मविश्वास आ गया है कि वह अपने लिए फ़िल्में चुनने की स्थिति में हैं। ख़ास बात यह कि उनका यह चुनाव बड़े बजट की, बड़े अभिनेताओं वाली फिल्मों से होता है।

स्ट्रीट डांसर और बागी ३
श्रद्धा कपूर की एक डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २४ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में, उनके नायक वरुण धवन है। श्रद्धा कपूर इस समय, अहमद खान के निर्देशन में टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ की शूटिंग कर रही हैं।

दीपिका पादुकोण की दो फ़िल्में
श्रद्धा कपूर को दो ऐसी फ़िल्में मिली हैं, जो पहले दीपिका पादुकोण को दी गई थी। निर्माता लव रंजन और अजय देवगन की रणबीर कपूर के साथ अनाम रोमांस फिल्म तथा नितेश तिवारी की धार्मिक महाकाव्य फिल्म रामायण हृथिक रोशन के साथ। इन दोनों ही फिल्मों में रणबीर कपूर और हृथिक रोशन की नायिका दीपिका पादुकोण बनने वाली थी।

दीपिका ने छोड़ी, हाथ से फिसली रामायण
लेकिन, दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ अनाम फिल्म को लव रंजन के मीटू में फंसा होने के कारण छोड़ दिया। इस बीच, दीपिका के हाथ से रामायण में सीता की भूमिका भी फिसल गई। परन्तु श्रद्धा कपूर ने लव रंजन और अजय देवगन की फिल्म के बजाय नितेश तिवारी की धार्मिक फिल्म को चुना ।

सीता क्यों बन रही ?
सवाल यह है कि श्रद्धा कपूर ने लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बजाय हृथिक रोशन के राम की सीता बनना क्यों  मंज़ूर किया ? श्रद्धा कपूर इस समय स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३ में काफी व्यस्त हैं। वह दोनों ही फ़िल्में नहीं कर सकती थी। इसलिए श्रद्धा ने रणबीर कपूर के साथ रोमांस छोड़ दी।

हृथिक के साथ पर श्रद्धा !
उन्होंने रणबीर की फिल्म पर हृथिक रोशन के साथ रामायण को दो कारणों से तरजीह दी।  पहला यह कि रामायण के नितेश तिवारी श्रद्धा की हिट फिल्म छिछोरे के भी निर्देशक थे। छिछोरे की शूटिंग के दौरान नितेश और श्रद्धा के बीच दोस्ताना व्यवहार बन गया। दूसरा कारण अभिनेता हृथिक रोशन थे, श्रद्धा कपूर के पसंदीदा एक्टर हैं। वह उनकी दीवानी हैं।  इसलिए श्रद्धा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बजाय हृथिक के राम के साथ सीता अवतार लेना ठीक समझा। 

गाँधी जयंती पर Sye Raa Joker और WAR



यशराज फिल्म्स के लिए, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ परस्पर वॉर छेड़े हुए हैं। लेकिन, उन्हें शायद अंदाज़ा नहीं था कि उनकी यह अकेली वॉर, अब त्रिकोणीय हो जायेगी। गाँधी जयंती के एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, आज रिलीज़ हो रही फिल्म वॉर, अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अकेली फिल्म नहीं रह गई है। आज भारतीय दर्शकों के सामने तीन विकल्प हैं- वॉर के अलावा हिंदी में डब तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड की फिल्म जोकर।

यशराज फिल्म्स की ७४वी फिल्म
यशराज फिल्म्स की, हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राना और दीपानिता शर्मा अभिनीत फिल्म वॉर, इस बैनर की ७४वी रिलीज़ फिल्म है। वॉर की कहानी गुरु-चेला के टकराव की है। चेले खालिद को, अपने ही गुरु कबीर को मार देना का ठेका दिया गया है। यह दोनों जितना टकराते हैं, रहस्य की परते खुलती चली जाती हैं। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में हॉलीवुड और बॉलीवुड के चार श्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफरों से एक्शन तैयार करवाये गए हैं। इस फिल्म के ५० करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म का बजट १७५ करोड़ बताया जा रहा है।

स्वतंत्रता संग्राम पर सयेरा
तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की दक्षिण के पहले स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी के अंग्रेजो के खिलाफ छेड़े गए पहले स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी ने अपने एक्शन दृश्यों के कारण हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी आकर्षित कर लिया है। इसीलिए फिल्म के हिंदी वर्शन को फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रदर्शित कर रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया की भूमिका के कारण यह फिल्म वॉर को सीधी टक्कर दे रही थी। इस फिल्म का बजट २०० करोड़ बताया गया है।

जोकर से टकराना होगा
परन्तु, अब यह सीधा टकराव त्रिकोणीय हो चला है। पहले हॉलीवुड की अपराध ड्रामा थ्रिलर फिल्म जोकर ४ अक्टूबर को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म को दो दिन आगे बढ़ा कर, वॉर और सयेरा नरसिम्हा रेड्डी की टक्कर में ला दिया है। समाज द्वारा उपेक्षित एक जोकर आर्थर फ्लैक अपराध की दुनिया में उतर जाता है। टॉड फिलिप्स निर्देशित जोकर में टाइटल भूमिका जोआन फ़ीनिक्स ने की है। रॉबर्ट डि,नीरो अहम् भूमिका में हैं। इस फिल्म को ३९० करोड़ के बजट से बनाया गया है। डीसी कॉमिक्स के विलेन किरदार जोकर को बैटमैन फिल्म (१९८९) में जैक निकोलसन ने पहली बार किया था। बैटमैन फिल्म द डार्क नाईट (२००८) में हीथ लीजर ने मरणोपरांत सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता था।

WAR से शुरू हो रही है २०१९ की आखिरी तिमाही

आज, बॉलीवुड की, २०१९ की आखिरी तिमाही की शुरुआत हो रही है। आज यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म वॉर प्रदर्शित हो रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में, हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अभिनीत इस फिल्म का बजट १७५ करोड़ है।  फिल्म के ५० करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। बॉलीवुड को उम्मीद है कि दो बड़ी और महँगी फिल्मों डब तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड की जोकर से मुक़ाबले के बावजूद, वॉर शानदार कारोबार करेगी। बॉलीवुड को ऎसी ही उम्मीद इस आखिरी तिमाही की आने वाली बाद की फिल्मों से भी है।

छोटे बजट की फ़िल्में   
इस आखिरी तिमाही में, लूटकेस, पी से प्यार एफ से फरार, दोस्ती ज़िंदाबाद, किरकेट, याराम, घोस्ट, जंक्शन वाराणसी, शिकार, झलकी, दीनदयाल एक युग पुरुष, आदि फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. यह फ़िल्में कुछ चर्चित, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों की रिलीज़ के दौरान सैंडविच जैसी स्थति में रिलीज़ होंगी। इसलिए इनके हिट होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

अपने विषय से दर्शकों का ध्यान खींचेंगी
इस आखिरी तिमाही में कुछ ऎसी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है, जिनके विषय दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। इन फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक, सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान, राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आँख, नील नितिन मुकेश की फिल्म बाईपास रोड, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां, आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा, सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन, कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह और रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ के नाम शामिल हैं।

अक्षय कुमार की दो फ़िल्में
आखिरी तिमाही में, अक्षय कुमार की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। गाँधी जयंती पर वॉर के बाद, अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। छह सौ साल के भारत की पृष्ठभूमि पर हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया गया है। २५ अक्टूबर को हाउसफुल ४ के बाद, अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म गुड न्यूज़ होगी, जो २७ दिसंबर को रिलीज़ होगी। सरोगेसी पर इस फिल्म में, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी हैं।

संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और सलमान खान

६ दिसंबर को, पानीपत के मैदान में अर्जुन कपूर के साथ संजय दत्त तीसरा युद्ध लड़ रहे होंगे।  इस ऐतिहासिक फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर हैं। १३ दिसंबर को, अमिताभ बच्चन सड़क के लड़कों को फुटबॉल सिखाते नज़र आएंगे।  सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ भी २० दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज़ खान अपनी दबंग  भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।   

WAR के साथ Dabangg 3 का ट्रेलर


एक तरह से कहा जा सकता है कि सलमान खान एक फिल्म से तीन त्यौहार मनाने का इरादा रखते हैं। उनका यह फेस्टिवल सेलिब्रेशन अपनी फिल्म के टीज़र, ट्रेलर और फिल्म रिलीज़ से मानेगा । लेकिन, आखिरकार वह टकराव मोल लेना चाहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह जिससे टकराना चाहते हैं, उससे मिल भी रहे हैं।

क्रिसमस वीकेंड पर दबंग ३
सलमान खान की, दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३, २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान, एक बार फिर रॉबिनहुड टाइप पुलिसवाले चुलबुल पाण्डेय की भूमिका करेंगे। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, दक्षिण के एक्टर सुदीप, अरबाज़ खान और सई मांजरेकर भी होंगे। सलमान खान, यह फिल्म क्रिसमस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए २० दिसम्बर को रिलीज़ कर रहे हैं।

वॉर के साथ दबंग ३
दबंग ३ के ज़रिये ही वह दो त्यौहार पहले ही मना लेंगे। सलमान खान का इरादा इस फिल्म का टीज़र और ट्रेलर अलग अलग त्योहारों में जारी करने का है। हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की एक्शन फिल्म वॉर २ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। सलमान खान ने, यशराज फिल्म्स से समझौता कर दबंग ३ का ट्रेलर वॉर के साथ रिलीज़ करवाने का इंतज़ाम कर लिया है। वॉर के ५० करोड़ की भारी ओपनिंग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दिन गाँधी जयंती है।

हाउसफुल के साथ दबंग !
क्रिसमस से पहले का उनका दूसरा त्यौहार दीवाली होगा। दीवाली वीकेंड पर २५ अक्टूबर को, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, आदि की फिल्म हाउसफुल ४ रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म पुनर्जन्म का चित्रण करने वाले ६०० साल के भारत पर केन्द्रित होगी। सलमान खान ने फिल्म के निर्माता और अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला से मिल कर, अपनी फिल्म दबंग ३ का ट्रेलर हाउसफुल ४ के साथ रिलीज़ करने का फैसला किया है। इस प्रकार से सलमान खान एक फिल्म से तीन त्यौहार मना लेंगे।

अक्षय कुमार से टकराने का इरादा
लेकिन, सलमान खान का इरादा टकराने का है। पिछले दिनों, सलमान खान ने अपनी फिल्म इंशाल्लाह की रिलीज़ ईद वीकेंड २०२० पर रख कर पहले से रिलीज़ के लिए तय अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के खिलाफ खडा कर दिया था। नतीजे के तौर पर रोहित शेट्टी को सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ मार्च २०२० में करनी पड़ी। लेकिन जैसे ही इंशाल्लाह को बंद किया गया, अक्षय कुमार ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज़ का ऐलान कर दिया। हालाँकि, सलमान खान दबंग ३ का ट्रेलर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ के साथ रिलीज़ कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक रीमेक फिल्म को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान कर टकराव को जन्म दे दिया है।  

Tuesday, 1 October 2019

Pink Gulabi Sky- गीत फिल्म The Is Pink


फिफ्टी प्लस के Akshay Kumar चाहें एक चुम्मा - फिल्म Housefull 4


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमोल पाराशर



कभी कलाकारों को अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने और पहचान अर्जित करने का माध्यम फ़िल्में और टीवी ही थे । देश में अब डिजिटल स्पेस के प्रसार ने न केवल दर्शकों को अधिक मनोरंजन के अवसर दिए हैं, बल्कि प्रतिभाशाली कलाकारों को अधिक अवसर और सम्मान भी दिया है।

ऐसा एक नवीनतम उदाहरण अभिनेता अमोल पाराशर हैं, जिन्होंने वेब श्रृंखला, टीवीएफ ट्रिपलिंग में चितवन शर्मा के अपने  किरदार के लिए प्रसिद्धि और प्रशंसा तो प्राप्त की ही, टीवी ट्रिपलिंग सीजन २  में अपने बढ़िया प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) का पुरस्कार भी जीता है। उन्हें वेब शो की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सम्मान आईरील अवार्ड्स २०१९ द्वारा सम्मानित किया गया है

अमोल यह पुरस्कार मिलने से बेहद उत्साह में नजर आये। उन्होंने कहा, “मैं आईरील से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (कॉमेडी) का पुरस्कार पाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है और मुझे कुछ बहुत ही उम्दा अभिनेताओं के साथ नामांकित किया गया था। इस शो और इस किरदार ने मुझे बहुत कुछ दिया है। यह पुरस्कार उस केक पर एक चेरी की तरह है। यह स्क्रीन अभिनय के लिए मेरा पहला पुरस्कार भी है, इसलिए यह वास्तव में बहुत खास है। यह मुझे कड़ी मेहनत करते रहने और पात्रों और कहानियों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

Saand Ki Aankh: Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar bring the film's fervour to Navratri



Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar have become the talk of the town with their unbelievable transformation as revolver dadis in the upcoming film, Saand Ki Aankh. Not to mention, the glimpse of their power packed performance and impeccable dialogue delivery in the film's trailer have stolen the show.

The two powerhouse performers who headline the film as Prakashi and Chandro Tomar, were recently at Navratri Utsav with Falguni bringing in garba celebrations on the first day of Navratri. Much like their characters in the inspirational sports drama, both the actresses were high on energy, dancing to the songs of garba queen, Falguni Pathak as she sang live. Both the stunners took to the stage with the country's dandiya queen as she sang her super hit song "Chudi Jo Khanki". Towards the end of the festive night, Bhumi and Taapsee sought blessings of the goddess for their film that awaits its release.

Says Taapsee, "It was so much fun dancing with Falguni. In her own way, she breaks stereotypes in the way she conducts herself, just like the dadis."

Says Bhumi, "I have prayed for the success of Saand Ki Aankh. I am sure we'll take this story to the remotest recesses of the country."

The inspirational journey of India’s oldest sharpshooters, Prakashi Tomar and Chandro Tomar, is presented by Reliance Entertainment & Anurag Kashyap in association with Chalk And Cheese Films. The film is directed by acclaimed scriptwriter Tushar Hiranandani and stars Taapsee Pannu & Bhumi Pednekar in the lead roles. The drama is produced by Reliance Entertainment, Anurag Kashyap and Nidhi Parmar.