Wednesday, 9 October 2019

Sony MAX and Sony MAX2 to showcase blockbuster hits of Amitabh Bachchan, Rekha and Hema Malini to celebrate their birthday this October


The month of October has gifted Indian Cinema with some of the biggest superstars the industry has seen. Three of the biggest film stars Amitabh Bachchan, Rekha and Hema Malini are born in October and to celebrate the occasion Sony MAX and Sony MAX2 have dedicated a blockbuster line up of movies this month featuring the superstars that have won over a billion hearts.

On the occasion of her birthday, fans of Rekha can enjoy a special line-up of her movies including Jaani Dushman and Koi Mil Gaya, whereas fans of superstar of the millennium, Amitabh Bachchan, who celebrates his birthday on October 11, can enjoy his super hit blockbuster like Sooryavansham, Bhootnath and many more. October 16 marks the birthday of Hema Malini and fans can enjoy some of the most iconic movies featuring the original Dream girl of Bollywood such as Baabul, Baghban, Satte Pe Satta amongst others.

Here is a full line-up of the movies on Sony MAX and MAX2:
Movie
Telecast Details
Cast
Channel
Jamai Raja
October 10
4 pm
Hema Malini
Sony MAX2
Parvarish
October 11
7 pm
Amitabh Bachchan
Sony MAX2
Sooryavansham
October 12
3 pm
Amitabh Bachchan
Sony MAX
Satte pe Satta
October 14
11 am
Amitabh Bachchan and Hema Malini
Sony MAX2
Baghban
October 14
3 pm
Amitabh Bachchan and Hema Malini
Sony MAX
October 23
7 pm
Amitabh Bachchan and Hema Malini
Sony MAX2
Veer Zaara
October 16
10 am
Amitabh Bachchan and Hema Malini
Sony MAX2
Thugs of Hindosthan
October 17
12 noon
Amitabh Bachchan
Sony MAX
Baghavat
October 22
4 pm
Hema Malini
Sony MAX2
Alibaba aur 40 chor
October 22
1 pm
Hema Malini
Sony MAX2
Bhoothnath
October 25
9 am
Amitabh Bachchan
Sony MAX
Bhoothnath Returns 
October 26
6 pm
Amitabh Bachchan
Sony MAX
Jaani Dushman
October 26
1 pm
Rekha
Sony MAX2
Don
October 28
7 pm
Amitabh Bachchan and Hema Malini
Sony MAX2
Inquilaab
October 31
10 am
Amitabh Bachchan
Sony MAX2

बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में १० फ़िल्में !



अक्टूबर में, नई फिल्मों को, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की फिल्म वॉर द्वारा, बॉक्स ऑफिस पर शुरू किये गए धमाकों के थमने और बारूदी गंध के मंद पड़ने का इंतज़ार है।  संभव है कि ११ अक्टूबर तक, वॉर का शोर कुछ थमे।  इसका अंदाज़ा, ११ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक और कुणाल खेमू और राशिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म लूटकेस को मिली दर्शक संख्या से हो जाएगा।

अक्टूबर १८, फ़िल्में १०, दो से उम्मीद
इसके बाद बड़े, छोटे, मंझोले बजट की फिल्मों की रिलीज़ शुरू हो जाएगी।  १८ अक्टूबर को, जैक्वेलीन आई एम् किंग, दोस्ती ज़िंदाबाद, किरकेट, लाइफ में टाइम नहीं है किसी को, #यारम, घोस्ट, जंक्शन वाराणसी, लाल कप्तान, लव शॉट्स और पी से प्यार एफ से फरार सहित कुल १० फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  इन फिल्मों की भीड़ में से सिर्फ दो फिल्मों सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान और निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म घोस्ट से ही कोई उम्मीद रखी जा सकती है।

क्या अक्षय कुमार की दीवाली ?
अक्टूबर के दो हफ़्तों में, फिल्मों की इतनी भीड़ क्यों ? इसका जवाब देंगी २५ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रहे तीन फ़िल्में मेड इन चाइना, हाउसफुल ४ और सांड की आँख। ट्रेड द्वारा, दीवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही अक्षय कुमार की पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ के बड़ी ओपनिंग लिए जाने की उम्मीद की जा रही है।  इसलिए इस फिल्म को सबसे ज़्यादा स्क्रीन मिलेंगी।  राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना को भी दर्शक मिलेंगे।  सांड की आँख माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर फिल्म है।

बड़ी और चर्चित फिल्मों के दो महीनें
दरअसल, इस साल के आखिरी दो महीनों में बड़ी और चर्चित फिल्मों को रिलीज़ होना है।  बाल गिराने की समस्या पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन अपने विषय के कारण चर्चा में हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की हिट एक विलेन जोड़ी और निर्देशक मिलाप ज़वेरी की पिछली हिट फिल्म सत्यमय जयते के कारण दर्शकों द्वारा प्रतीक्षित है।  निर्देशक अनीस बज़्मी की कॉमेडी पागलपंथी,  विद्युत् जामवाल की एक्शन कमांडो ३, सैफ अली खान की कॉमेडी जवानी जानेमन, सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा, कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वह तथा हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर की किन्ही न किन्ही कारणों से चर्चा है।

दबंग ३ और मर्दानी का दबदबा और गुड न्यूज़
इन ९ फिल्मों की जब ऐसी चर्चा है तो सोचिये सलमान खान की फिल्म दबंग ३ और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ क्या हलचल पैदा करेंगी। इन फिल्मों के साथ, अर्जुन कपूर और संजय दत्त की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड और रानी मुख़र्जी की कॉप फिल्म मर्दानी २ बॉक्स ऑफिस गुलजार रखेंगी।  दूसरी फिल्मों को स्क्रीन मिलने के लाले लग जाएंगे।  शायद, इसीलिए १८ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर १० फ़िल्में वॉर छेड़ने के लिए कमर कसे नज़र आ रही हैं।

Satyamev Jayate 2 से Divya Khosla की वापसी


फिल्म अभिनेत्री से, टी-सीरीज के चेयरमैन की पत्नी बनी दिव्या खोसला कुमार की हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। वह, निखिल अडवाणी के साथ अपने घरेलु बैनर टी-सीरीज की मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते २ से वापसी कर रही हैं।  वह इस त्रिकोणीय सतर्क नागरिक फिल्म में जॉन अब्राहम का साथ देने वाली नारी शक्ति का रूप  बनेंगी। सत्यमेव जयते २ अगले साल प्रदर्शित होगी।

अभिनय करियर की असफल शुरुआत
दिव्या खोसला के हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत डिसास्टरस हुई थी। उन की पहली फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, नगमा, डैनी डेंजोंगप्पा, आदि बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद बुरी तरह से असफल हुई थी। बीस करोड़ की लागत मे बनी अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों अपने निर्माताओं को लागत तक वापस नहीं दिला पाई थी। इस फिल्म की रिलीज़ के तुरंत बाद, दिव्या ने भूषण कुमार से शादी कर ली।

सफल फिल्म डायरेक्टर दिव्या
शादी के बाद, दिव्या ने अभिनय को तो अलविदा कह दिया। लेकिन, फिल्मों से स्वभाविक जुड़ाव बना रहा। इसीलिए दर्शकों को, दिव्या खोसला कुमार की निर्देशकीय प्रतिभा का परिचय मिला।  उनकी, युवा रोमांस फिल्म यारियां को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, सेरा सिंह, निकोल फ़रिया, आदि युवा कास्ट के साथ १० करोड़ मे बनाई गई फिल्म यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर ५२ करोड़ का कारोबार किया।  उनकी निर्देशित दूसरी फिल्म सनम रे भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर गई।  इस बीच वह, फिल्म सनम रे के गीत हमने पी रखी है में डांस करती भी नज़र आई।

आइशा शर्मा की सैंडल में पाँव ?
सत्यमेव जयते २, २०१८ में प्रदर्शित जॉन अब्राहम की सजग नागरिक भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म है।  सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर ४० करोड़ की लागत के बदले १०८ करोड़ का कारोबार किए था।  सत्यमेव जयते की सफलता के तुरंत बाद ही फिल्म का सीक्वल बनाये जाने का ऐलान कर दिया गया था। सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम की नायिका आइशा शर्मा थी। क्या वह आइशा शर्मा की सैंडल मे पाँव डाल रही हैं ?

Akshay Kumar, Ajay Devgan और Raveer Singh एक साथ


अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ ! मारक त्रिकोण !! कौन ऐसा दर्शक होगा, जो इस त्रिकोण को एक साथ परदे पर देखना नहीं चाहेगा !!! जी हाँदर्शकों की कल्पना परदे पर उतरने जा रही हैं। २७ मार्च २०२० को, निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी देखने गए दर्शकों को, फिल्म के क्लाइमेक्स में रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के तीन खतरनाक और ईमानदार पुलिस वाले एक साथ आतंकवादियों को मटियामेट करते नज़र आयेंगे ।

महीनों की कल्पना २० दिन की शूटिंग
पिछले दिनों, रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी का क्लाइमेक्स हैदराबाद में शूट किया। इस क्लाइमेक्स सीन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी शामिल हुए।  इस क्लाइमेक्स की भव्यता और अतिरेक से भरी कल्पनाशीलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम इस क्लाइमेक्स की तैयारी महीनों से कर रहे थे। इस क्लाइमेक्स को परदे पर उतारने में २० दिन लगेंगे।

कॉप यूनिवर्स का तीसरा, सूर्यवंशी !
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की कहानी एटीएस के जांबाज़ अधिकारी वीर सूर्यवंशी की है। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का सूर्यवंशी तीसरा कॉप है। रोहित शेट्टी ने, जैसा कि बॉलीवुड करता है, सिंघम, दक्षिण की सूर्या और अनुष्का शेट्टी अभिनीत हिट तमिल फिल्म सिंगम का रीमेक थी। अजय देवगन के इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम पर सिंघम को सफलता मिली तथा इसका सीक्वल सिंघम रिटर्न्स भी बनाया गया।

कॉप यूनिवर्स की कल्पना !
रोहित शेट्टी ने इसी बीच, रणवीर सिंह को कॉप बना कर फिल्म सिम्बा भी बना डाली है।  यह फिल्म, हिट तेलुगु फिल्म टेम्पर पर आधारित थी। इस फिल्म के सुपरकॉप संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा के जन्म के साथ ही, रोहित शेट्टी के दिमाग में कॉप यूनिवर्स बनाने की कल्पना ने जन्म लिया। इसके फलस्वरूप ही, डीसीपी वीर सूर्यवंशी ने जन्म लिया।

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में कॉप यूनिवर्स

सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में, डीसीपी वीर सूर्यवंशी की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के आखिरी चरण में बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव भी साथ होंगे।  इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम तो अपने जूनियर संग्राम भालेराव की मदद के लिए सिम्बा में भी आगे आये थे। अब सिंघम और सिम्बा, सूर्यवंशी के साथ है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पहली बार, सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम, रणवीर सिंह का सिम्बा और सूर्यवंशी का इंस्पेक्टर सूर्यवंशी एक साथ होंगे। याद कीजिये सिम्बा के क्लाइमेक्स को ! 

Katrina Kaif को ईद गिफ्ट या Salman Khan की Priyanka Chopra को न


फिलहाल की जो अफवाहें हैं, उनके अनुसार सलमान खान की ईद २०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्म राधे (अपुष्ट) होगी।  सलमान खान की, २००३ में प्रदर्शित और सतीश कौशिक निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे नाम में, सलमान खान के किरदार का नाम राधे था। लेकिन, सलमान खान की फिल्म का टाइटल इस राधे से प्रेरित नहीं। तेरे नाम एक गंभीर और दुखांत फिल्म थी।

फिर पुलिस भूमिका में
सलमान खान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म को रीमेक नहीं, मौलिक कहानी पर फिल्म बताया जा रहा है। सलमान खान, इस समय प्रभुदेवा के निर्देशन में फिल्म दबंग ३ की शूटिंग कर रहे हैं । राधे में, सलमान खान पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे । इस लिहाज़ से, सलमान खान की ईद में लगातार दो फ़िल्में पुलिस भूमिका वाली और प्रभुदेवा के निर्देशन में प्रदर्शित होंगी ।

प्रियंका चोपड़ा को वीटो
फिल्म की चर्चा की ख़ास वजह है, फिल्म में उनकी नायिका के लिए एक्ट्रेस का चुनाव । चूंकि, सलमान खान, दबंग ३ के बाद फिर पुलिस भूमिका में होंगे, इसलिए दोहराव से बचने के लिए राधे की नायिका सोनाक्षी सिन्हा के होने का सवाल ही नहीं था । इस पर, यह सुझाव आया कि प्रियंका चोपड़ा को राधे की नायिका बना दिया जाए, क्योंकि सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी गॉड तुस्सी ग्रेट हो (२००८) के बाद नहीं बनी थी । लेकिन, सलमान ने प्रियंका के नाम को वीटो कर दिया ।

राधे की कैटरीना कैफ !
इसके बाद सलमान खान के सामने दो विकल्प जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और कैटरीना कैफ के थे। सलमान खान और जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म किक २ में काम करने वाले हैं। सलमान खान की ईद २०१९ में रिलीज़ फिल्म भारत की नायिका कैटरीना कैफ ही थी । लेकिन, सलमान खान ने कैटरीना कैफ के नाम को मंजूरी दे दी ।

वीटो या गिफ्ट
हालाँकि, निर्णय हो चुका है । लेकिन, बॉलीवुड गलियारों में फुसफुसाहट है कि सलमान खान ने कैटरीना कैफ को राधे की नायिका, प्रियंका को न बोलने के लिए बनाया या कैटरीना कैफ को ईद गिफ्ट दी ?

नवोदय टाइम्स ०९ अक्टूबर २०१९





गीत So Gaya Yeh Jahan फिल्म Bypass Road


Ram Gopal Varma की नई फिल्म Beautiful: An Ode To Rangeela का ट्रेलर


तेलुगु फिल्म George Reddy का ट्रेलर


Tuesday, 8 October 2019

Tamannah Bhatia film Petromax song Malarudhu Pudhu Neale


Dabangg 3 में Salman Khan को टक्कर देंगे Kiccha Sudeep !


आज दशहरा के मौके पर, सलमान खान ने अपनी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म दबंग ३ के विलेन का पोस्टर जारी किया है । अभिनव कश्यप और अरबाज़ खान के बाद, प्रभुदेवा निर्देशित इस तीसरी दबंग फिल्म में, विलेन की भूमिका कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप कर रहे हैं।

रॉबिनहुड टाइप पुलिस वाले चुलबुल पांडेय की इस दबंग सीरीज के पहले हिस्से में, अभिनेता सोनू सूद का छेदीलाल  मुख्य विलेन था। दबंग २ में, प्रकाश राज ने, निकितन धीर के चुन्नी के साथ मुख्य विलेन बच्चा सिंह के किरदार को अंजाम दिया। अब इस तीसरे हिस्से में, छेदी और बच्चा तो नहीं, लेकिन चुन्नी मौजूद है।

दबंग ३ के मुख्य विलेन सिकंदर भरद्वाज उर्फ़ बल्ली की भूमिका किच्चा सुदीप कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में, धधकती आग के सामने सूट-बूट में सजे किच्चा सुदीप खतरनाक इरादों वाले नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे पर आग की लपटों का अक्स उभरा हुआ है। 


किच्चा सुदीप, कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारे हैं।  लेकिन, फिल्मों में खल भूमिकाये करने में संकोच नहीं करते।  सुदीप की हालिया रिलीज़ दो फिल्मों पहलवान और सये रा नरसिम्हा रेड्डी में महत्वपूर्ण भूमिकाये थी।  इनसे, दबंग ३ में  सुदीप के बल्ली की  ताक़त का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।  

Salman Khan की फिल्म Dabangg 3 का 'रावण' Kiccha Sudeep


राष्ट्रीय सहारा ०६ अक्टूबर २०१९





कुछ इस तरह निखारे गएThe Sky Is Pink के किरदार !


डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द  स्काई इज़ पिंक निरंतर प्यार की अद्भुत शक्ति की कहानी है, जो वास्तव में एक परिवार होने का मतलब बयान करती है। यह २५ साल से एक दंपति अदिति और नीरेन तथा उनकी चंचल किशोरी बेटी आयशा और ईशान की कहानी है। परदे पर इन भूमिकाओं को प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ ने निभाया है।

एक परिवार की कहानी गढ़ने के लिए निर्देशक शोनाली बोस का अपनी फिल्म के परिवार से मिलना बहुत ज़रूरी था। इसके लिए, शोनाली ने प्रियंका चोपड़ा जोनस से मुलाक़ात की। वह अपनी पहली मुलाकात  के बारे में बताती हैं, " पूरी स्टारकास्ट के बीच घनिष्ठ और भावनात्मक  सम्बन्ध बनाना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था। जब फिल्म से जुडी सारी कास्ट, एक्टर डायरेक्टर के बीच अच्छे सम्बन्ध होते हैं तो परफॉरमेंस  निखर कर आती है। जब मै और प्रियंका ने एक दूसरे से मेरे स्वर्गीय बेटे और उनके स्वर्गीय पिता के बारे में बातचीत की तो हमारे बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग हो गई।"

शोनाली फरहान से पहली मुलाक़ात के बारे में कहती हैं, "जब मैं और सिद्धार्थ रॉय कपूर फरहान से मिले तो मैं थोड़ी डरी  हुई थी।  क्योंकि, फरहान न ही एक होनहार अभिनेता हैं, बल्कि बहुत  बेहतरीन डायरेक्टर भी है। लेकिन जब सिड (सिद्धार्थ रॉय कपूर) और मैं उनसे फिल्म पर चर्चा करने के लिए मिले, तो उन्होंने बस मेरी आंखों में देखा और कहा कि वह यह फिल्म  करेंगे लेकिन वह वह थोड़े से घबराये हुए थे। फिर उन्होंने पूरे भरोसे के साथ खुद को मुझे सौंप दिया।"

ज़ायरा के बारे में शोनाली कहती हैं, "ज़ायरा की इस फिल्म में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। वह, इस फिल्म में  आयेशा चौधरी के किरदार में नज़र आएँगी। मुझे पता था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसे रियल आयेशा से कॉपी नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने एक ऐसे चेहरे को लिया जो आयेशा चौधरी जैसी न दीखता हो। मैं नहीं चाहती थी कि ज़ायरा अपना वज़न घटाए, क्योंकि मैं इन चीज़ों  में विश्वास ही नहीं करती। मैं  इस किरदार के लिए एक ऐसे कलाकार को लेना चाहती थी, जिसकी आँखों में एक चमक हो, जो मुझे ज़ायरा में नज़र आयी। ज़ायरा इस फिल्म की जान है।अदिति ने टीआईएफएफ के विश्व प्रीमियर पर कहा कि उन्हें लगता है कि इस दिन आयशा का पुनर्जन्म हुआ था।

फिल्म के चौथे किरदार ईशान के अभिनेता रोहित सराफ के बारे में शोनाली बताती हैं, "रोहित मेरे दिल के बहुत करीब हैं। क्योंकि, वह इस फिल्म में आइशा चौधरी के भाई ईशान का किरदार निभा रहे हैं। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हे ऑडिशन देना पड़ा था। वह सौ इशान चौधरी में से एक थे। मैंने जब उन्हें देखा था. उसी वक्त उन्होंने मेरे दिल में जगह बना ली थी।"

आरएसवीपी मूवीज़, रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित और  पर्पल पेबल पिक्चर्स और एस के ग्लोबल द्वारा सह निर्मित फिल्म द स्काई इज पिंक को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी शोनाली बोस और नीलेश मनियार ने लिखी है।


यह फिल्म ११ अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।