Thursday 13 February 2020

MAX 2 पर १६ फरवरी से २९ फरवरी तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में


SUN
16/Feb/20
19:00:00
INDIAN
MON
17/Feb/20
19:00:00
NAAM
TUE
18/Feb/20
19:00:00
DAATA
WED
19/Feb/20
19:00:00
GHAYAL
THU
20/Feb/20
19:00:00
Jaani Dushman (1979)
FRI
21/Feb/20
19:00:00
KARAN ARJUN
SAT
22/Feb/20
19:00:00
AKHIYON SE GOLI MAARE
SUN
23/Feb/20
19:00:00
SOORYAVANSHAM
MON
24/Feb/20
19:00:00
KOYLA
TUE
25/Feb/20
19:00:00
DHARAM-VEER
WED
26/Feb/20
19:00:00
BIWI HO TO AISI
THU
27/Feb/20
19:00:00
DON
FRI
28/Feb/20
19:00:00
HEER RANJHA (1992)
SAT
29/Feb/20
19:00:00
BAGHBAN

Richa Chadha speaks on headlining political drama Madam Chief Minister



After a powerful performance in Panga, walking off with the some of the best praises and reviews, Richa Chadha has now announced her much-awaited next. The actress is headlining Subhash Kapoor’s Madam Chief Minister for which she shot in Lucknow all through November and December in a straight start to finish a 40-day schedule.

Subhash, who has was a journalist, has created an anecdotal political drama and owing to his prior experience on the field it was a crackling script that immediately drew Richa in. He had been working on the script for many years and Richa was an obvious choice given that she is amongst the few well-articulated, politically and socially aware actresses of our times. Last year her film triggered a nationwide conversation on rape laws and Section 375 (also the title), which was directed by Ajay Bahl. Richa always believed that more stories need to be told about women in leadership roles and is delighted to be about her part in ‘ Madam Chief Minister ‘

Richa says. " Happy to announce that our labor of love 'Madam Chief Minister' has been announced. My toughest part yet is grateful for the opportunity to collaborate with particularly witty Subhash Sir and with the splendid cast Manav, Akshay Oberoi, and Saurabh Shukla."

The film boasts of a stellar cast comprising of Akshay Oberoi, Shubhrajyoti, Manav Kaul and Saurabh Shukla and is slated for July 17 release.

Anupam Kher की एक्टिंग इंस्टीट्यूट 'एक्टर प्रिपेयर्स' के १५ साल



बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर कई दशकों से फिल्मों में काम कर रहे हैं। अभिनेता ने लगभग 500 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है और साथ ही साथ हॉलीवुड में भी काम करते आए हैं| फिलहाल वो मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर के किरदार में नज़र आ रहे हैं| दिग्दज अभिनेता ने हाल में ही न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक अभिनेता के तौर पर अपनी जर्नी के बारे में स्टूडेंट्स को बताया| इस बीच, ऐसा लगता है कि अनुपम खेर के लिए अब जश्न का समय आ गया है क्योंकि उनके एक्टिंग इंस्टीट्यूट 'एक्टर प्रिपेयर्स' को 15 साल पूरे हो गए हैं।

2005 में स्थापित ये इंस्टीट्यूट मुंबई में स्थित है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का घर है। दिलचस्प बात यह है कि, 'एक्टर प्रिपेयर्स' दुनिया का एकमात्र संस्थान है जो एक सक्रिय अभिनेता द्वारा चलाया जाता है। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, महेश भट्ट और सुभाष घई ने अनुपम खेर की उपस्थिति में इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया था|

विभिन्न शहरों के आकांक्षी अभिनेताओं के लिए ये एक बढ़िया मंच है जो उन्हें एड फिल्म्स, टेलीविजन, वेब सीरीज़ और फिल्मों में पेशेवर कैरियर बनाने के लिए प्रभावी ढंग से तैयार करता है। कनाडाई टीवी नेटवर्क द्वारा टीवी 5 क्यूबेक कनाडा कहे जाने वाले अभिनय के लिए सबसे अनूठे स्कूल के रूप में नामित ये इंस्टीट्यूट दुनिया भर के छात्रों के आकर्षण का केंद्र है| जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और जापान जैसे देश शामिल हैं। एक्टर प्रिपेयर्स में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, वरुण धवन और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार शामिल हैं। कई समय और बार-बार हमने सेलेब्स को इस इंस्टीट्यूट में आते और वहां के छात्रों के साथ बातचीत करते देखा है। इनमें से स्वर्गीय यश चोपड़ा, आंग ली, शेखर कपूर, गुरिंदर चड्ढा, रसेल पीटर्स, रणबीर कपूर, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन, जेसन इसाक्स और डैनी बॉयल शामिल हैं।

उसी के बारे में अपनी उत्सुकता शेयर करते हुए इस इंस्टीट्यूट के संस्थापक अनुपम खेर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह मेरे और एक्टर प्रिपेयर्स के सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छा क्षण है। पिछले पंद्रह साल शानदार रहे हैं और जो भी हमसे जुड़ते हैं हमारा लक्ष्य होता है कि हम उन सभी को ज्ञान और कौशल दें| इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे इतना दिया है कि मेरे लिए इसे वापस लौटना जरुरी था और ऐसा करने के लिए यह स्कूल सबसे अच्छा उपाय था क्योंकि शिक्षित अभिनेता बहुत आगे जाते हैं। एक्टर प्रिपेयर्स के कई और शानदार वर्षों की प्रतीक्षा है।

अनुपम खेर को हाल ही में एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित फिल्म 'होटल मुंबई' में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया था| ये फिल्म मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले पर आधारित था।

Zee5 की सीरीज It Happened In Calcutta में Karan Kundrra का रेट्रो लुक पोस्टर


Optimystix Entertainment & Ashwin Varde join hands to launch ‘Wakaoo Films’



Optimystix Entertainment, India’s flagship television production company, announced a strategic partnership with Ashwin Varde, one of India’s most prominent film producers, to launch a new film production company, ‘Wakaoo Films’. The joint venture will comprehensively engage in content development and production across feature films and digital media. The new entity will produce a minimum of 3 to 4 feature film projects this calendar year and a few web-series for OTT platforms.

Commenting on this strategic association, Vipul D.Shah, Founder & Chairman, Optimystix Entertainment said, “We have been successfully scripting our success story in highly competitive TV arena with an array of leading fiction & non-fiction shows since almost two decades. Having produced 125+ prime-time TV shows including the long-running Comedy Circus & Crime Patrol we have created an ecosystem of Comedy & Crime that currently exists in the TV space. Our vision is to build a similar content driven ecosystem in the film & OTT business. I began my career as a film writer & it feels good to finally come back home. I am equally very excited to announce this joint venture with Ashwin Varde who is a credible force to reckon with in the film industry & this association will help us further in creating more significant value in our business and will channelize us to harness the growth across Feature films & OTT content business.”

Ashwin Varde, who produced one of last year’s biggest blockbusters Kabir Singh, also has to his credit prominent movies like Mubarakan, Boss, The Shaukeens, Notebook and others, is excited about this new development. He said, “I am extremely happy to form this joint venture with Optimystix, one of India’s leading content creators. With Wakaoo Films, the idea is to redefine content and create your own dazzle in the film and digital world. The word ‘Wakaoo’ is an expression of joy; it’s a burst of innovation. That’s what we intend to do with the content we create. The best part is that both Vipul and Rajesh share the same vision - to create something exceptional. Let’s say Wakaoo to a great new beginning”.

Further elaborating on Optimystix Entertainment's first ever creative collaboration with Indian producers to form a film production company, Rajesh Bahl, Director & Group CEO Optimystix Entertainment said, “Wakaoo Films is the beginning of an exciting new chapter for Optimystix. At the heart of this partnership is our love for cinema and content creation. With so much to his credit, Ashwin Varde brings immense knowledge, industry relationships and unique insights about the business of cinema and storytelling. I am sure with this collaboration, Wakaoo Films will be able engage & entertain the audience with a range of films and web shows.”

He added, "We have been working on our slate for next 2-3 years and a number of big and interesting feature film and digital projects are in the works that we will be announcing shortly under this partnership.”   

बिहार से मदुरई तक आनंद एल राय की अतरंगी- यात्रा


 

फिल्म निर्माता आंनद एल राय की कहानियों का भारत के हृदय स्थल से एक विशेष संबंध है, फिर चाहे वो वाराणसी के घाट की बात करें या फिर लखनऊ शहर की। उन्होंने हमेशा इस बात का खास ख्याल रखा है कि उनके किरदारों और कहानियों में देसी टच हमेशा बरक़रार रहे। इस तरह की कहानियों के प्रति अपना सच्चा प्यार दर्शाने वाले निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी' की मज़ेदार जर्नी की शुरुआत करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। 

यह निर्माता इस फिल्म में तीन अलग-अलग अपरंपरागत एक्टर्स अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान को एक ही फिल्म में साथ ला रहे हैं, इससे पहले ऐसी कहानी नहीं देखी गई है। फिल्म की यह जर्नी मार्च में शुरू होगी ,जहां पहले ये बिहार जाएंगे उसके बाद मदुरई। 60 से 80 दिन के शूटिंग शेड्यूल में तीन अलग-अलग किरदारों को शूट किया जाएगा जो इस फिल्म के लिए साथ आए हैं। 

कई लोग यह सोच रहे हैं कि यह फिल्म टिपिकल लव ट्राइएंगल हैं, लेकिन इस फिल्ममेकर ने इस बात से इंकार करते हुए यह हिंट दिया हैं कि इस फिल्म से हम कुछ और उम्मीदें रखें। यह फिल्म 2021 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज़ हो रही है।

"आप इस फिल्म को किसी विशेष शैली में नहीं डाल सकते। इस फिल्म के तीनो किरदार मज़ेदार और अजीब हैं, ये उनकी इमोशनल जर्नी है. मैंने हमेशा ऐसे साथी की ही तलाशा की है जिसमें इमोशनल टच हो, जैसा कि मैं अपनी कहानियों के साथ हूं और ये तीनों कुछ इस तरह के ही हैं। इस फिल्म के हर किरदार में अलग लक्षण है जिसे हम एक अनदेखी जगह में डाल रहे हैं।"

अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, इस फिल्म की कहानी नेशनल अवॉर्ड विनर हिमांशु शर्मा में लिखी हैं। यह फिल्म ए आर रहमान की म्यूज़िकल ड्रामा है जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। आनंद एल राय का कलर येलो प्रोडक्शन, टी सीरीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, फिल्म 1 मार्च 2020 से फ्लोर पर आएगी।

इंडियन आइडल के मंच पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी?



इंडियन आइडल सीजन ११ सेमीफाइनल के करीब पहुंच चुका है । इस चैनल के सूत्र बताते हैं कि इस वैलेंटाइंस डे पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण, इंडियन आइडल के मंच पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी को और मजेदार बनाने के लिए इंडियन आइडल के पावर हाउस रोहित राऊत ने साजन जी घर आए और झिंगाट गीतों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने और नेहा-आदित्य की शादी में बाराती बनने के लिए हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया भी इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचीं। इस शादी का समर्थन करते हुए हिमेश ने एक बढ़िया वैवाहिक जीवन के लिए आदित्य के साथ कुछ टिप्स भी शेयर कीं। हिमेश ने कहा, “एक सुखी वैवाहिक जीवन का एकमात्र सूत्र यह है कि पत्नी हमेशा सही होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कितनी सही या गलत है, वह हमेशा सही होती है। यदि आप यह मान लें तो आप सुखी और सुकून से रहेंगे।“ इस शादी के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “शादी के बाद सोनिया ने हिमेश में जिस तरह का सकारात्मक बदलाव लाये वह काबिले तारीफ है। वह बहुत सहनशील हो गए हैं और यह सोनिया की वजह से है।“ 

A James Cameron Special - ‘Alita: Battle Angel’ premiers on Star Movies this Sunday



ALITA: BATTLE ANGEL, an action-packed story of hope, love and empowerment by the maestro, James Cameron and Robert Rodriguez will premiere on Star Movies on February 16.  Adapted from Yukito Kishiro’s manga graphic novel, Alita is a gripping sci-fi thriller about a young cyborg who is on a journey of self-discovery to reclaim her memory.

The movie stars Rosa Salazar as a mysterious yet powerful teen girl bot with oversized anime-style eyes and a good heart. The inimitable cast also include Christoph Waltz, Jennifer Connelly, Mahershala Ali, Ed Skrein, Jackie Earle Haley, and Keean Johnson. The film is a visual treat as it features amazing special effects including the futuristic sport of Motorball which is central to the movie and is beautifully brought to life by the filmmakers.


Set several centuries in the future, the abandoned Alita (Rosa Salazar) is found in the scrapyard of Iron City by Ido (Christoph Waltz), a compassionate cyber-doctor who takes the unconscious cyborg Alita to his clinic. When Alita awakens she has no memory of who she is. As she learns to navigate her new life and the treacherous streets of Iron City, Ido tries to shield Alita from her mysterious past while her street-smart new friend, Hugo (Keean Johnson), offers to help trigger her memories.

Cameron mentioned that Alita- Battle Angel was the second of two planned film trilogies he was developing, with the first being ‘Avatar’ and how he had hoped it could be a movie to inspire his own daughter. He says, “Alita is a moral character in a very immoral and dark world. Her father figure is compromised. Almost everyone is compromised or has sold out or made their deal with the devil ... except for her and she won’t do it."

From hand-drawn art to CGI motion-capture, this incredibly re-told story will keep you glued to your seat. Catch this manga-based cyberpunk thriller only on Star Movies First Time on television, 16th February at 1 PM and 9 PM.

Rana Daggubati की फिल्म Haathi Mere Saathi का हिंदी ट्रेलर

पंजाबी गीत: VIRAL NAKHRA

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ का पोस्टर


बॉलीवुट एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म द बिग बुलदूसरा पोस्टर गुरुवार को रिलीज किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन एक फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। द बिग बुल’ 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं। द बिग बुलफिल्म में अभिषेक के साथ लीड रोल में ईलियाना डी क्रुज और लेखा प्रजापती भी नजर आएंगी। इसको अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Angrezi Medium का ट्रेलर


Wednesday 12 February 2020

Who wore it better? Mamangam actor Prachi Tehlan or Deepika Padukone


Prachi Tehlan is on Cloud Nine Now. Her very famous song Mukkuthi from Mamangam recently won two awards at the prestigious Vanitha Film Awards 2020. 

While Shreya Ghoshal was adjudged the Best Singer for the song, Brinda Master won the Best Choreographer award. Well Prachi went to collect the award for Brinda Master and her #OOTD became the talk of the town. 

Prachi looked mesmerizing in a co-ord bralette with a body-hugging A-line skirt, complemented with a sheer cape, which she carried with panache. Deepika Padukone too had worn something similar in 2016 and netizens can’t keep it calm. Prachi's fans made some interesting collages to compare the looks and style of both. 

Prachi also put up an amazing performance at the award show along with her co-actors from the film, as her Mamangam co-star Mammootty cheered on.

Sony MAX Highlights and Listing - February 15 - 29, 2020


SAT
15-Feb-20
08:00:00PM
Kanchana 3
SUN
16-Feb-20
08:00:00PM
Ismart shanker
MON
17-Feb-20
09:00:00PM
Yevadu
TUE
18-Feb-20
09:00:00PM
PK
WED
19-Feb-20
09:00:00PM
Thugs of America
THU
20-Feb-20
09:00:00PM
Premam 2
FRI
21-Feb-20
08:00:00PM
Yevadu 2
SAT
22-Feb-20
08:00:00PM
Maari
SUN
23-Feb-20
08:00:00PM
Son Of Satyamurthy
MON
24-Feb-20
09:00:00PM
Sooryavansham
TUE
25-Feb-20
09:00:00PM
Sultan
WED
26-Feb-20
09:00:00PM
Lucifer
THU
27-Feb-20
09:00:00PM
Raj Mahal Return
FRI
28-Feb-20
08:00:00PM
Tik Tik Tik
SAT
29-Feb-20
08:00:00PM
Marjaavaan

Imtiaz Ali बनायेंगे राधा-कृष्ण


इम्तियाज़ अली ने एक और रोमांस फिल्म बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म वृन्दावन की राधा के भगवान् कृष्ण के साथ प्रेम के कथानक पर होगी। इम्तियाज़ अली की राधा-कृष्ण प्रेम पर फिल्म के राधा और कृष्ण दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन होंगे। इम्तियाज़ अली का इरादा इस फिल्म को भारी बजट और पूरी भव्यता के साथ बनाने का है।

लव आज कल से पहले
दरअसल, इतियाज़ अली ने अपनी इस अध्यात्मिक प्रेम कथा फिल्म के बारे में पिछले साल जन्माष्टमी के दिन जानकारी दी थी। उन्होंने यह साफ़ किया था कि वह राधा कृष्ण के प्रेम की पवित्रता का चित्रण करना चाहते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल की शूटिंग शुरू कर दी।

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन क्यों ?
अब जबकि उन्होंने दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के साथ राधा-कृष्ण बनाने का ऐलान किया है तो सवाल उठता है कि इस भूमिका के लिए यह दोनों ही क्यों ? इम्तियाज़ अली की माने तो वह अपनी फिल्म की राधा दीपिका पादुकोण को इसलिए बना रहे हैं कि वह कार्तिक आर्यन से बड़ी हैं। राधा भी कृष्ण से बड़ी थी। लेकिन, सवाल राधा और कृष्ण की प्रेम की पवित्रता दिखाने का है।  सिर्फ उम्र का ज्यादा होना ही राधा कृष्ण के प्रेम को पवित्र नहीं दिखा सकता। दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी फिल्मों में इसके विपरीत छवि प्रदर्शित करते रहे है।

नक़ल है लव आज कल !
निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल वैलेंटाइन्स डे के दिन १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर और गीतों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी की यह फिल्म उनकी २००९ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म की नक़ल लगती है। क्या २००९ की सफल फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ? अगर लव आज कल सफल होगी तभी इम्तियाज़ अली राधा-कृष्ण पर भव्य रोमांस फिल्म बना पाएंगे। क्योंकि, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। 

नवोदय टाइम्स १२ फरवरी २०२०





अब Mahesh Bhatt भी डिजिटल स्पेस में


आशिकी जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट अब वेब सीरीज निर्माता बनने जा रहे हैं। वह सत्तर के दशक की एक नाटकीयता से भरपूर प्रेम कथा पर वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। अभी इस सीरीज का टाइटल तय नहीं है। लेकिन, इस सीरीज की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।

अमला पॉल का डेब्यू 
इस रोमांटिक वेब सीरीज की खासियत यह होगी कि इस सीरीज से अमला पॉल का डेब्यू भी हो रहा है। अमला पॉल, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की स्थापित सेक्सी अभिनेत्री हैं। वह अपनी एक तमिल फिल्म थिरुट्टू पयले २ में सेक्सी दृश्यों के कारण काफी चर्चित हुई थी। तमिल फिल्म अडाई में उनका टिश्यू पेपर से लिपटा चित्र सनसनी फैला गया था। इसलिए देखने की बात होगी कि सीरीज में उनकी भूमिका कितनी सेक्सी है।

मर्दानी के खलनायक करेंगे रोमांस !
महेश भट्ट की वेब सीरीज में अमला पॉल के अलावा बॉलीवुड के एक्टर ताहिर राज भसीन और अभिनेत्री अमृता पुरी भी हैं। मर्दानी और फ़ोर्स २ जैसी चर्चित फिल्मों में खल चरित्र करने वाले ताहिर राज भसीन के लिए यह रोमांटिक सीरीज अपनी अभिनय प्रतिभा साबित करने का बढ़िया मौका है। वह फिल्म ’८३ में सुनील गावस्कर की भूमिका में नज़र आयेंगे।

जलेबी के निर्देशक पुष्पदीप 
महेश भट्ट के इस पहली वेब सीरीज में रोमांस का जादू जगाने का मौक़ा निर्देशक पुष्पदीप भरद्वाज को मिल रहा है। लेखक-निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज को पहला मौक़ा महेश भट्ट ने फिल्म जलेबी (२०१८) से दिया था। यह ड्रामा फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, पुष्पदीप को दूसरा मौका भी महेश भट्ट ने ही दिया है। महेश भट्ट की इस वेब सीरीज के अलावा उनकी आगामी फिल्म सड़क २ भी पुष्पदीप ने ही लिखी है।