Saturday, 10 October 2020

Shweta Tripathi underwent gruelling gun training !


The new poster of Mirzapur 2 is quite telling of the bhaukaal that lies ahead in the new season of Amazon Prime’s tentpole show which returns on October 23. In a post on social media, the new poster featuring Shweta Tripathi Sharma and Ali Fazal was launched earlier today. The post by Sharma reads, “Mirzapur par badi Beti na sahi, choti raaj karegi.” Ali’s Guddu and Shweta’s Golu are both seen holding guns with the stark visuals of them overlooking the Tripathi Haveli This poster is a tribute to season 1's artwork. 

The show’s first season finished at a delicious point that calls for revenge. While Ali’s character had a considerable amount of action last season, for Shweta the show is uncharted territory. In the first season itself, her character Golu comes off as a no-nonsense, resilient woman but it’s in the new season that her character blooms completely. Up in arms to avenge her sister’s death, the actress will be seen doing a lot of heavy-duty action scenes. 

She tells us, “I still remember the first time I held a gun; the loud shook me completely. I knew right then that I had to train for this. We used real guns and so I worked with stunt director Manohar Verma for the next 10 days at his training arcade near Film City. I used to take Cheeta (Chaitnya Sharma, husband) on training sessions and he was supremely excited to see me push the boundaries and prepare for Golu 2.0. I used to put on earplugs and music while training. The real confidence came on the set. While emoting and blazing guns, making sure it’s all smooth, was a tough one to pull off. Especially for someone like me because I don’t like violence but this is not Shweta but Golu's journey. I am living Golu’s life. One of my first days of shoot in Mumbai, and I extensively prepared myself emotionally. This is the first time I was doing the action and I had started much in advance to train physically. The character has an interesting arc and we see her in a very different light in this season. She couldn’t have looked like Golu from season 1. I would finish shooting and train daily. We don’t see many women holding guns so if I am doing it, I wanted to do it well.”

 

Shweta says it’s important to work with people you trust. “Gun training was important but masterji would keep reminding me that it has to be Golu’s emotions. It was a tough part to crack and when that happens with a character you know every beat of and have played for an entire season, it’s thrilling. I prepped extensively on action scenes because stunt doubles could compromise on authenticity. We would be taught the action scenes, it would be well-choreographed and rehearsed before we shoot them. Action is like choreography. Every step has to be planned. You have to know it well and there can be no room for improvisations because you are not responsible just for yourself but people around you.  This whole experience was so much and one of the most memorable characters preparations ever.”

Multiplexes raring to get back to business, see fresh hope with success of the Bellbottom teaser


The production house, Pooja Entertainment, made a record by becoming the first film in the world to finish shooting a film during the pandemic. The much anticipated espionage thriller Bellbottom starring Akshay Kumar garnered a lot of eyeballs for its intriguing teaser which gave us an exciting sneak peek. 

The high-end action teaser which was already trending on social media has become a rage amongst fans as well as the distributors in the industry. A glimpse of 3 different avatars of Akshay Kumar in the 80's retro theme, is an absolute winner amongst all. 

Amidst all the OTT releases this year, everyone is eagerly waiting for Bellbottom which is heading for its theatrical release next year. The film has already created a stir amongst the audiences with its impressive teaser and the other glimpses from the film.

 

For film distributors and exhibitors, the film is of utmost importance as it's one of the top-notch production heavy film, which will be seeing a huge theatre release worldwide.

 

"It is heartening to see the response to the teaser of Bellbottom, especially now when we have permission from The Ministry of Home Affairs to screen films in cinema halls from October 15 onwards. The joy with which people are responding to the teaser shows that the hunger for big-screen entertainment is alive and this is positive news not just our industry but everyone who depends on it." says Mr. Gautam Dutta, CEO, PVR Cinemas

 

"This teaser seems to be a sign of the good times that the exhibitors , in particular, have been waiting for since the pandemic shut us down. We can finally see a ray of hope at the end of a dark time, unlike any we have seen as an industry together. The teaser and the completion of Bellbottom show that the film industry's synergy, resilience, and adaptability are matchless.  It will see through just any challenge. And we as exhibitors will continue to entertain our audience no matter what." says Saurabh Varma, Chief Marketing Officer, INOX Leisure Limited

 

"After waiting many months, we are thrilled that films like Bellbottom, which are made for the big screen will now be shown and experienced the way they deserve to be. We are looking forward to welcoming audiences back to theatres and providing them a world class movie experience. This is also good news for everyone who earns a living through the ideation, production, and exhibition of films and whose livelihood was affected by the pandemic." says Mr. Devang Sampat, CEO – Cinépolis India

 

The film set to release on 2nd April, 2021 is written by Aseem Arrora and Parveez Shaikh stars Vaani Kapoor as the leading lady, along with Huma Qureshi and Lara Dutta Bhupathi, and is directed by Ranjit M Tewari.

फिल्म नहीं, किताबों में व्यस्त मन्नारा चोपड़ा

 





अमेज़न प्राइम पर दक्षिण की फिल्मों के साथ कुली और छलांग !


कहा जा सकता है कि अमेज़न प्राइम ने, ओटीटी की दुनिया में लम्बी छलांग लगाई है। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा ७ नई हिंदी फिल्मों के सीधे प्रसारण के ऐलान के बाद, प्राइम वीडियो की छलांग का इंतज़ार किया जा था था।  अब अमेज़न प्राइम ने इस छलांग का प्रदर्शन कर दिया है।


अमेज़न प्राइम, अगले दो महीनों मेंसात भारतीय भाषाओं में ९ फ़िल्मे प्रसारित करने जा रहा है।  यह फ़िल्में भीं भाषाओं  हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में तो होंगी ही, भिन्न जॉनर की भी होंगी।  यह बड़े  सितारों वाली हास्य, ड्रामा, रहस्य, एक्शन और संगीत से भरपूर फ़िल्में होंगी।  इन फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला १५ अक्टूबर से शुरू हो जायेगा और २५ दिसंबर तक जारी रहेगा।  दर्शकों को, डिज्नी प्लस हॉट स्टार की फिल्मों  की तरह लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।


प्राइम वीडियो से प्रसारित होने वाली फिल्मों में तीन हिंदी फ़िल्में होंगी।  इनमे वरुण धवन और सारा अली खान की कॉमेडी फिल्म  कुली नंबर १ भी शामिल है।  यह फिल्म २५ दिसंबर से प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगेगी।  यह प्राइम वीडियो के आयोजन की आखिरी फिल्म होगी।  प्लेटफार्म से प्रसारित होने वाली पहली हिंदी फिल्म हंसल मेहता की छलांग होगी।  इस फिल्म में राजकुमार राव और  नुसरत भरुचा मुख्य  भूमिका में हैं।  प्रसारित होने वाली हिंदी भाषा की तीसरी फिल्म दुर्गावती है।  इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार हैं।  फिल्म में उनकी टॉयलेट एक प्रेम कथा की नायिका भूमि  पेडनेकर टाइटल रोल कर रही हैं।  यह फिल्म एक तेलुगु हॉरर फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म ११ दिसंबर से प्रसारित होगी।  


प्राइम वीडियो के ९ फिल्मों के मेले की शुरुआत मलयालम फिल्म हलाल लव स्टोरी होगी। ज़करिया मोहम्मद निर्देशित और पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रमुख भूमिका वाली कॉमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी १५ अक्टूबर से प्रसारित होनी शुरू हो जाएगी। कन्नड़ फिल्म भीम सेना नलमहराजा २९ अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। निर्देशक कार्तिक सरगुरु की इस फिल्म में छः चरित्रों के माध्यम से छह रसों का चित्रण किया गया है।



तमिल फिल्म सुरराई पोटरु और मारा दो ऎसी फ़िल्में हैं, जो बड़े सितारों वाली हैं। सुधा कोंगरा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म सुरराई पोटरु में सूर्या ने, एयर डेक्कन के मालिक जी आर गोपीनाथ की भूमिका की है। दूसरी तमिल फिल्म मारा के नायक आर माधवन हैं।  दिलीप कुमार निर्देशित फिल्म मारा रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फ़िल्म में माधवन की नायिका श्रद्धा श्रीनाथ हैं। यह दोनों फ़िल्में ३० अक्टूबर और १७ दिसंबर को क्रमशः प्रसारित होंगी।



अमेज़न प्राइम की डायरेक्ट रिलीज़ होने वाली ९ फिल्मों में से आखिर दो क्षेत्रीय फ़िल्में कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में होंगी। कन्नड़ फिल्म मन्ने नंबर १३ ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म १९ नवंबर से प्रसारित होगी।  अगले ही दिन यानि २० नवंबर को आनंद देवराकोण्डा की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म मिडिल क्लास मेलोडी  प्रसारित होगी। 

‘The Perfect Serve’ the AO Chef Series only on SONY SIX channels

Sony Pictures Sports Network (SPSN) is all set to showcase the inspiring journey of three female celebrity chefs, Sarah Todd, Duangporn ‘Bo’ Songvisava and Analiese Gregory as they prepare to deliver first class menus at one of Australia’s most exclusive dining events,  the AO Chef Series, in ‘The Perfect Serve’. The five-episode documentary series invites viewers to take an intimate look inside the AO Chef Series, a unique and innovative pop-up dining experience in the heart of the most watched Australian sporting event in the world, The Australian Open.

‘The Perfect Serve’ will be telecast exclusively on SONY SIX channels, every Saturday at 5:00 pm with the first episode on 10th October 2020. 

The Perfect Serve unveils the stellar line-up of female chefs Sarah Todd, Duangporn ‘Bo’ Songvisava and Analiese Gregory who headlined the AO Chef Series in 2020. TV personality, cookbook author and owner of three restaurants in India, including Antares in Goa, Sarah Todd was a favorite to win the Season 6 of MasterChef Australia and is a recognized face with Indian audiences. Thai chef and partner of Michelin Star restaurant Bo.Ian in Bangkok, Duangporn ‘Bo’ Songvisava, is considered as one of the most celebrated and successful chefs in Asia with her commitment towards Thai food culture and heritage. She is an awardee of the Veuve Clicquot award for Best Female Chef in Asia. Songviasa has also been profiled on the 5th season of Chef’s Table. Analiese Gregory is a trailblazing chef from Tasmania, Australia and has obtained two hats in the 2019 Good Food Guide. Along with diving into the Tasmanian cuisines in Gordon Ramsay: Uncharted Season Two, Gregory has also been a finalist at Chef of the Year in 2019. 

Overview of the Series

As the Australian Open players set the bar with their performances on the court, celebrity chefs Sarah Todd, Duangporn ‘Bo’ Songvisava and Analiese Gregory devise, source and test their menus for this luxury dining event. Heading to Bangkok, Tasmania and Mumbai, the series captures an intimate portrait of these unique female chefs as they begin the daunting preparation for the AO Chef Series in Melbourne in 2020, an event where expectations are sky high and perfection is expected. 

We go behind the scenes to get a firsthand look at the culinary and logistical challenges of staging this premium event to deliver a once in a lifetime dining experience. Providing a unique insight into the high adrenaline demands of fine dining food service, we follow each chef as they navigate the high-pressure environment of a commercial kitchen in full operation and the pressure to perfect every detail of their complex degustation menus. Despite all the planning, our chefs must contend with many last-minute challenges. Back in their kitchens, recipe testing is an extensive process as they go about perfecting each recipe. Viewers in India will especially resonate with Sarah Todd’s menu which is a contemporary spin on unique Indian street food. 

Front of house we experience all the glamour of the event as our chefs mingle with the guests and present their highly anticipated menus. The finale of this series will feature unexpected cameo appearances from tennis players, A-list personalities and other characters, as our chefs finally deliver what they have been working on for months.

Comments: 

Rajesh Kaul, Chief Revenue Officer, Distribution and Head – Sports Business, Sony Pictures Networks India:

“The Perfect Serve is a unique program where food meets sports with compelling stories beyond the on-court action during the Australian Open. The part culinary series showcases the lifestyle essence of one of the biggest Grand Slam tournaments of the world, The Australian Open, which is home to some of the best tennis players of the world.” 

Craig Tiley, Tennis Australia CEO and Australian Open Tournament Director: 

“The Perfect Serve celebrates the AO Chef Series and profiles some of the most talented women in the international food and hospitality industry. Being able to follow their preparations across Mumbai, Bangkok, Hobart and Melbourne will take the viewer right into the inner sanctum showing what it takes to deliver a premium culinary experience at the Australian Open.” 

Sarah Todd, Celebrity Chef:

“I was honoured to be part of the Australian Open Chef Series in 2020. My time in India over the last six years influenced my cooking style and this was a unique opportunity to bring the two countries together with my Indian-Australian cuisine. My preparation for the menu was exciting and involved elements of Australia and India. I am so happy this was captured in the 5-part series “The Perfect Serve”.  I hope you enjoy watching.” 

Watch The Perfect Serve every Saturday starting from 10th October 2020, 5:00 pm onwards, exclusively on SONY SIX channels.


Friday, 9 October 2020

सिनेमाघरों में १६ अक्टूबर से खाली पीली !


सरकार ने, १५ अक्टूबर से, शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमति दे  दी है. कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना के मद्देनज़र अपने राज्यों में सिनेमाघरों को खोले जाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन, इसके बावजूद फिल्म निर्माता उत्साह में हैं. वह अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करना चाहते हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३, बंगाल के सिनेमाघरों में १५ अक्टूबर से फिर रिलीज़ की जायेगी. इसी प्रकार सेनिर्माता जी स्टूडियोज और अली अब्बास ज़फर ने, अपनी फिल्म खाली पीली को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है. ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय की भूमिका वाली खाली पीली १६ अक्टूबर से बड़े परदे पर होगी. जी स्टूडियोज ने आज इस निर्णय की घोषणा की. यह फिल्म जीप्लेक्स पर प्रत्येक व्यू पर भुगतान के आधार पर रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन, इसे दर्शकों ने देखना तक पसंद नहीं किया. अब देखने वाली बात होगी कि कोरोना काल में दर्शक सिनेमाघरों तक जाते हैं या नहीं- खाली पीली !

क्यों नाखुश हैं विजय सेतुपति ?


ज़ी स्टूडियोज द्वारा
, तमिल फिल्म क़/प रानासिंगम को ज़ी प्लेक्स पर आज से रिलीज़ किया जा  रहा है।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति, ऐश्वर्या राजेश, समुथिरकरनी और पू राम के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म से लेखक- निर्देशक पी विरुमंडी का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।



ख़ास बात यह है कि तमिल भाषा की फिल्म क़/प रानासिंगम को तमिल के अलावा चार दूसरी भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  हिंदी फिल्म दर्शकों ने, विजय सेतुपति की दक्षिण की काफी फ़िल्में हिंदी में डब हो कर, टेलीविज़न पर देखा है।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्डा से होने जा रहा है। ऐश्वर्या राजेश भी, अर्जुन रामपाल की डॉन अरुण गवली पर फिल्म डैडी में आशा गवली की भूमिका कर चुकी हैं।



क़/प रानासिंगम, एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी किसानों की दुर्दशा और उद्योगपतियों द्वारा उनकी जमीन हड़पने की घटनाओं के मद्देनज़र है।  इस  फिल्म में सेतुपति का किरदार गरीब किसानों की  कर उनकी जमीने छीने से बचाता है।



किसी ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित होने वाली क़/प रानासिंगम तीसरी तमिल फिल्म है।  ओटीटी पर  प्रसारित होने वाली पहली तमिल फिल्म ज्योतिका की पोंमगल वान्धल थी।  सूर्या की सुरुराई पोटरु  ओटीटी पर प्रसारित होने वाली दूसरी फिल्म थी।  अब विजय सेतुपति की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।



लेकिन, विजय सेतुपति इस घटनाक्रम से नाखुश हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर प्रदर्शित  हो।  इसके स्पष्ट कारण भी हैं।  सूना यह जा रहा है कि विजय सेतुपति की कुछ अन्य फ़िल्में यथा मामणिथन, कदैसी विवसायी, तुग़लक़ दरबार भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। 

NCB की जांच के बाद दीपिका पादुकोण के दो इंडोर्समेंट



बॉलीवुड पर बदनाम हुए तो  क्या हुआ, नाम तो हुआ की कहावत खूब फिट  बैठती है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साक्षात  उदाहरण हैं, जो पिछले कुछ समय से, अपनी फिल्मों की सफलता से ज़्यादा फिल्मों की असफलता और एक के बाद एक बदनामियों से मशहूर हो रही हैं।



इस साल की शुरू में, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक प्रदर्शित हुई थी।  एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल पर फिल्म की रिलीज़ के दौरान दीपिका पादुकोण  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के आंदोलन क्षेत्रों के बीच जा पहुंची।  जेएनयू का छात्र आंदोलन CAA  के खिलाफ था।  दीपिका के द्वारा इस  आंदोलन को  मूक समर्थन देने की खराब प्रतिक्रिया दर्शकों से आई। उन्होंने छपाक का बहिष्कार किया। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।  बाद में पता चला कि दीपिका पादुकोण को इस मूक स्टंट के लिए कथित रूप से ISI  से पांच करोड़ मिले थे। दीपिका पादुकोण को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।  वह प्रभास की अनाम फिल्म और शकुन बत्रा की फिल्म सहित दो एक दूसरे प्रोजेक्ट साइन करने में कामयाब हो गई।



पिछले दिनों, दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच को लेकर ncb  का सम्मान आया था।  वह इस पूछताछ में शामिल हुई।  हालाँकि वह एक शब्द नहीं बोली, लेकिन, उनकी खूब बदनामी होती रही।  एन सी बी की जांच में शामिल होने के लिए दीपिका पादुकोण को गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग छोड़ कर आना पड़ा।  दीपिका पूछताछ के  बाद फिर गोवा चली गई।



इस बदनामी का भी दीपिका पादुकोण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।  यह कहना ज़्यादा उचित होगा कि इससे उन्हें   नाम ही मिला।   इसी का नतीजा था कि दीपिका पाडुकोण के एक के बाद एक दो ब्रांड इंडोर्समेंट रिलीज़ हुए।  पहला जिओ पोस्ट पेड का विज्ञापन था और दूसरा फ्लिपकार्ट का।  बदनामी के बावजूद दीपिका पादुकोण के १६ करोड़ नकद खरे हो गए।   

What's cooking between Parul Yadav and director Pannaga Bharana ??


Director’s presence at actress residence sparks rumours of a collaboration; the duo was seen discussing something or should we say are they planning to give a massive  surprise to their audiences with their collaboration announcement?



French Biryani director Pannaga Bharana was spotted outside Parul Yadav's residence. Pannaga has been quiet about his plans  after the highly appreciated Danish Sait starrer which was produced by Puneeth Rajkumar.



Pannaga's presence once again fanned speculations of him featuring Parul Yadav in his upcoming directorial reported to be a lavishy mounted horror comedy. The duo have apparently been spending a lot of time in discussions which leads us to wonder if something is cooking with the Butterfly actress and the director.



According to sources, they have been seen together and the director was recently photographed at Parul's residence with his team. Well time will tell!!

अरिजीत सिंह को ट्रिब्यूट देकर कुमार सानू ने रचा इतिहास


ट्रिब्यूट देने के नियम और भूमिकाएं तब बदली जब मेलोडी किंग कुमार सानू ने सिंगर अरिजीत सिंह को ट्रिब्यूट दिया। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। जैमिन के एक एपिसोड में इस ट्रिब्यूट का लाइव प्रसारण  10 अक्टूबर की रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा।



इस एपिसोड में कुमार सानू ने फिल्म सिटाइलट्स से अरिजीत सिंह द्वारा स्वरबद्ध किया हुआ गाना मुस्कुराने कि वजह तुम हो गा कर भारत के म्यूजिक फ्रीटरनिटी के लिए एक ऐतिहासिक मोमेंट क्रिएट कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी लेजेंडरी कलाकार ने नौजवान कलाकार को ट्रिब्यूट दिया है।  यह गाना उन्होंने अपने सिग्नेचर रोमांटिक स्टाइल में गाया। कुमार सानू के इस स्वीट जेस्चर से अभिभूत अरिजीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर लेजेंडरी कलाकार द्वारा गुनगुनाए गए सोंग की एक झलक की शेयर किया। इस विडियो को शेयर करते हुए अरिजीत ने नमन करते हुए इमोजी शेयर की।



कुमार सानू का मानना है कि " मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि पुरी दुनिया में अरिजीत ने भारतीय संगीत को पहचान दिलाई  है, और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से वेस्टर्न म्यूज़िक को भारतीय संगीत में ढाला है। मुझे खुशी है कि हमारे पास एक ऐसा सिंगर है जिसने इतनी कम उम्र में भारतीय संगीत में अपना योगदान दिया है। उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं और वे इसी तरह हमें गर्वित महसूस करवाएं।"


दिलचस्प बात तो यह है कि कुमार सानू ने लगातार 5 वर्षों तक (१९९०-१९९४) बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मफेयर अवार्ड् हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था , लगातार 6 साल तक फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतकर अरिजीत सिंह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुमार सानू पद्मश्री पुरस्कार विजेता रह चुके हैं वहीं अरिजीत ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। 2019 में वे एक ऐसे भारतीय कलाकार थे जिन्हें spotify पर सबसे ज़्यादा सुना गया।

 

जैमिन एक ऐसा म्यूजिकल मास्टरपीस हैं जहां बॉलीवुड और डिजिटल म्यूज़िक स्टार को एक साथ लाकर बहुत ही बेहतरीन म्यूज़िक और थिरकने वाले गाने क्रिएट किए गए हैं । इस साल, जैमिन पर मौजूदा लोक गीतों की अनूठी म्यूजिकल अरेंजमेंट्स दिखाई जाएंगी, जो विशेष रूप से तैयार की गई है। इस शो में बॉलीवुड के दिग्गज और डिजिटल सेंसेशंस , बप्पी लहरी, कुमार सानू, अल्का याग्निक, उदित नारायण, सुरेश वाडकर, जावेद अली, मास्टर सलीम, अरमान मलिक, जोनिता गांधी, सोनू कक्कड़, श्रद्धा शर्मा, अंतरा नंदी, निकिता गांधी, जैसे और भी कई आर्टिस्ट शामिल हैं।


२०२२ में द बैटमैन पर २०२१ में मैट्रिक्स ४


वार्नर ब्रदर्स के नकाबपोश नायक वाली फिल्म द बैटमैन की रिलीज़ की तारीख़ में एक बार फिर फेर बदल कर दिया गया है।  रॉबर्ट पैटिंसन की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म द बैटमैन मूल रूप मे २५ जून २०२१ को रिलीज़ की जानी थी। बाद में फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १ अक्टूबर २०२१  कर दी गई थी । परन्तु, अब इस तारीख़ में फिर  बदलाव किया गया है। वार्नर ब्रदर्स के नए ऐलान के अनुसार फिल्म द बैटमैन ४ मार्च २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. हालाँकि, इस बदलाव का कोई कारण नहीं दिया गया है. लेकिन, ऐसा लगता है कि फिल्म के नायक रॉबर्ट पैटिंसन को कोरोना हो जाना तथा महामारी के वैश्विक स्तर पर फ़ैल जाने के कारण फिल्म की शूटिंग का रुक जाना वाजिब कारण है. द बैटमैन में रॉबर्ट पैटिंसन की डार्क नाईट की भूमिका के अलावा पॉल डानो (द रिडलर). जोए क्रावित्ज़ (कैटवुमन), कॉलिन फरेल (द पेंगुइन), जॉन टुर्टुर्रो (कारमाइन फाल्कन), जेफरी राइट (जेम्स गॉर्डोन), पीटर सर्सगार्ड (गौटम डीए गिल कोलसन) जेम लासन  (बेला रियल) और एंडी सेर्किस (अल्फ्रेड) महत्वपूर्ण भूमिकाओ में हैं।



जहाँ वार्नर ब्रदर्स ने द बैटमैन को २०२१ के बजाय २०२२ में प्रदर्शित करने का ऐलान किया है. वहीँ लाना वाचोवस्की निर्देशित फिल्म मैट्रिक्स ४ की रिलीज़ को एडवांस कर दिया गया है. अब यह फिल्म १ अप्रैल २०२२ के बजाय २२ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. लाना वाचोवस्की ने मूल मैट्रिक्स ट्राइलॉजी की फिल्मों के निर्माण में सह निर्देशक की भूमिका में थी. मैट्रिक्स ४ में प्रमुख भूमिका में कीअनु रीव्स और कैर्री एनमोस के अलावा याह्या अब्दुल मतीन द्वितीय, जेसिका हेनिक, आदि हैं. मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी कोरोना के कारण रोकनी पड़ी थी तथा बाद में अगस्त २०२० में फिर शुरू हुई.


वार्नर ब्रदर्स ने अपने फिल्म डून को लगभग एक साल बाद यानि अक्टूबर २०२१ में रिलीज़ करने के ऐलान के बाद दूसरी फिल्मों की रिलीज़ पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद की जा रही थी. इसका पहला उदाहरण द फ़्लैश फिल्म बनी. यह फिल्म २ जून २०२२ को प्रदर्शित की जानी थी, लेकिन अब यह ४ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.

 


डीसी कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म शज़म २०१९ में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म को बेशक बैटमैन वर्सेज सुपरमैन जैसा पैसा न कमाया हो. पर डीसी सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए फायदेमंद ही साबित हुई थी. इसलिए फिल्म के सीक्वल की कल्पना की जाना स्वभाविक थी. डीसीसीयु ने सीक्वल फिल्म शज़म फ्यूरी ऑफ़ द गोडस का ऐलान भी किया. परन्तु, अब खबर है कि शज़म फ्यूरी ऑफ़ द गोड्स २०२३ से पहले रिलीज़ नहीं की जा सकेगी.



इस बदलाव का परिणाम शज़म की स्पिन ऑफ फिल्म ब्लैक एडम की रिलीज़ की तारीख़ पर भी पड़ा है. यह फिल्म भी २०२३ से पहले नहीं रिलीज़ हो सकेगी. पहले इस फिल्म को २२ दिसम्बर २०२१ को रिलीज़ किया जाना था. इस फिल्म के ब्लैक एडम ड्वेन जॉनसन हैं.


मॉन्स्टर्स हन्टर को बड़े परदे पर उतारने का प्रयास सोनी पिक्चर्स द्वारा काफी समय से किया जा रहा था. अब यह चरित्र रेजिडेंट ईविल सीरीज की पति पत्नी जोडी पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन और मिला जोवोविच के द्वारा परदे पर उतरना शुरू हो गया है. इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि मॉन्स्टर हंटर अब २३ अप्रैल २०२१ के बजाय ३० दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित की जायेगी. ३० दिसम्बर को एस्केप रूम २ प्रदर्शित होने वाली थी, जो अब २०२१ में प्रदर्शित की जायेगी. एस्केप रूम २ पहले १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होने वाली थी.


प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नाग आश्विन की फिल्म में अमिताभ बच्चन


इस साल, स्वर्ण जयंती मना रहे दक्षिण की फिल्म निर्माण संस्था वैजयंती मूवीज ने पिछले दिनों बड़ा  ऐलान किया था । उनके द्वारा  प्रभास के साथ एक भारी बजट की महागाथा फिल्म का ऐलान किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन कर रहे हैं।



इस अनाम फिल्म में, प्रभास की नायिका की बहुत चर्चा थी।  प्रभास की यह फिल्म हिंदी और तेलुगु के अलावा कुछ दूसरी भाषाओं मे भी बनाई जानी है।  इसलिए, इस फिल्म में यूनिवर्सल अपील वाले कलाकारों की ज़रुरत महसूस की गई।  बाहुबली और साहो के बाद, प्रभास की नायिका के नाम पर दर्शकों में उत्सुकता थी।  प्रभास की  बहुभाषी फिल्म बाहुबली १ और २ में तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी उनकी दो नायिकाएं थी।  साहो में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका साथ दे  रही थी।  इसलिए प्रभास की इस २१ वी की नायिका की चर्चा होना स्वाभाविक था।



प्रभास की निर्माण के आखिरी दौर में रोमांस फिल्म  राधे श्याम में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनाई गई। पूजा हेगड़े, मोहनजोदड़ो और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के कारण बॉलीवुड जानी पहचानी अभिनेत्री हैं। तेलुगु और तमिल में मशहूर पूजा हेगड़े प्रभास की बहुभाषी राधे श्याम के उपयुक्त थी।



इस बात को ध्यान में रखते हुए वैजयंती मूवीज़ ने फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिए इस मेगा बजट और बहुभाषी फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को भारी रकम दे कर साइन कर लिया।  दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बन रही थी। यह फिल्म की यूनिवर्सल अपील के लिहाज़ से बढ़िया चुनाव था।



आज वैजयंती मूवीज ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपनी फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ यूनिवर्सल अपील के लिए अमिताभ बच्चन को भी शामिल कर लिया है। अमिताभ बच्चन, पिछले साल चिरंजीवी के साथ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में गुरु गोसाई वेंकन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे।



वैजयंती मूवीज़ ने पिछले ५० वर्षों में भारतीय भाषाओं में कई यादगार फिल्में बनाकर तेलगु सिनेमा की महिमा में चार चांद लगाए हैं। उनकी पिछली पेशकश 'महानटी', लेजेंडरी अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित थी जिसने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अब वैजयंती मूवीज़ के संस्थापक और प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के लिए उनका आगामी प्रोजेक्ट किसी सपने से कम नहीं। यह फिल्म २०२२ में पूरी दुनिया के दर्शकों के बीच होगी।

Thursday, 8 October 2020

फिर रुकी जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग



इंग्लैंड में हो रही हॉलीवुड फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग फिर दो हफ़्तों के लिए रुक गई है. क्योंकि, बचाव के तमाम उपाय किये जाने के बावजूद फिल्म के सेट पर कोरोना के कई मामले प्रकाश में आये थे. फिल्म के निर्देशक कालिन ट्रेवोर्रो ने इस की  सूचना अपने ट्विटर अकाउंट में मास्क पहने बेबी डायनासोर का चित्र पोस्ट करते हुए दी।



बताते चलें कि जुरैसिक पार्क फ्रैंचाइज़ी में छठी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग इस फरवरी २०२० में कनाडा में शुरू हुई थी. इसके बाद, यूनिट इंग्लैंड में शूटिंग के लिए चली गई. परन्तु, मार्च में कोरोना महामारी के जोर पकड़ने के बाद, फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी. अब इस फिल्म की शूटिंग ४ महीने बाद, फिर शुरू हुई थी.



इस शूटिंग शिड्यूल के रुकने का असर फिल्म की रिलीज़ पर पड़ने की संभावना है. इस फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ जून २०२१ थी. परन्तु, फिल्म की रिलीज़ को एक साल के लिए इसलिए टाल दिया गया था कि फिल्म की रिलीज़ में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा. फिल्म १० जून २०२२ को प्रदर्शित की जानी थी.



दरअसल, जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग इस साल के अंत तक ख़त्म हो जानी थी. परन्तु, फिल्म के साथ वीएफएक्स और सिजीआइ का काफी काम जुड़ा हुआ है. इस काम मे काफी श्रम और समय लगता है. अब जबकि, फिल्म की शूटिंग फिर रुक गई है, स्टूडियो की बड़ी चिंता फिल्म की रिलीज़ ही बनी हुई है.

Tiger Shroff Keeps his Promise to Adhira Kannan


 

TV-Radio & Youtuber Siddharth Kannan’s most adorable daughter Adhira Kannan holds a special bond with Tiger Shroff! Tiger promised her last year when he came for her 4th birthday that he would meet her every year on her special day! Yes, he lived up to his promise made to the wonder baby & even spent time with her little 2 year old sister Saisha Kannan & mumma Neha! 

Adhira & Tiger even had an arm wrestling bout & guess who won? Adhira!!!

Tiger sure knows how to keep a toddler happy and touched her heart!

Hrithik Roshan,Kartik Aaryan,Vicky Kaushal,Varun Dhawan,Siddharth Nigam and Bobby Deol amongst others sent the most fun video messages for Adhira & her replies to them won the hearts of all netizens!

Bollywood made Adhira’s birthday so memorable!