Monday, 23 November 2020

BTS’ NEW ALBUM BE (DELUXE EDITION) OUT NOW


Global superstars BTS’ highly anticipated new album BE (Deluxe Edition) is finally here. Along with the album comes the music video of the lead single “Life Goes On” exuding warmth and comfort. 

BTS continues on with some exciting performances - the septet will perform their new single for the first time at the American Music Awards on November 22. They will also make an appearance on Good Morning America on November 23. 

TRACKLIST

 

1. Life Goes On

 

2. Fly To My Room

 

3. Blue & Grey

 

4. Skit

 

5. Telepathy

 

6. Dis-ease

 

7. Stay

 

8. Dynamite

Pearl V.Puri credits his co-actors for helping him portray Angad in Brahmarakshas 2



After presenting three interesting fiction properties in the festive month of October and captivating its audience, Zee TV is all set to take the audience on a trip full of fantasy this November. The second season of its immensely successful and intriguing weekend thriller, Brahmarakshas is all set to launch. Produced by Balaji Telefilms, the show will feature television actress Nikki Sharma alongside Pearl V. Puri and while resuming work post the lockdown might have been difficult for most actors, the cast and the crew of Brahmarakshas 2 have been rigorously working round the clock as the show gears closer to its on-air date.

In fact, Nikki Sharma and the other cast members of the show have been shooting regularly for a month now, however, Pearl just recently resumed shooting for Brahmarakshas 2. He is now working extended hours to make up for the long break that he took to heal after a personal loss. Returning to and focusing on work while going through an emotionally challenging time is not an ideal situation one finds him/ her self in , but Pearl is thankful to have the support of his entire cast and crew who have been nothing but pillars of strength and encouragement for him.

Opening up about the challenges he is facing while playing the character of Angad, Pearl V. Puri shared “Angad is a very peppy and flamboyant lad who believes in living life carefree and to the fullest. Currently portraying this trait of his seems like an emotional challenge but I have been extremely persistent to get this character right and I have been trying to keep my mind focussed towards my work. At times, I put myself in Angad’s shoes to try thinking like him instead of myself. No doubt it has been difficult but as an actor, overcoming this challenge and being immensely praised for my performance would be my biggest achievement.”

Adding further, Pearl mentioned, “My mom has been my biggest emotional support during this period and my co-actors have also been immensely supportive, which has indeed helped me stay afloat. Nikki has been really understanding and even working with Ashish who has been a father figure to me, on-screen and offscreen has been a great source of encouragement.  I am incredibly humbled and thankful for all the support I’ve received, and I hope I bring back the same excitement for my fans with Brahmarakshas 2.”

While Pearl V. Puri returns to shoot with a determined spirit,  Brahmarakshas 2 is set to depict the journey of an ordinary young girl - Kalindi, whose destiny gets entwined with an evil force and a drastic twist of fate has her drawing all her inner strength to combat the wicked Brahmarakshas. Set against the backdrop of Ambala, she navigates and manoeuvres her way through the world of evil and her own ordinary life. Kalindi finds herself fighting a tough battle to protect the people she truly cares for!

To know more about the show and how it progresses, stay tuned as Brahmarakshas 2 airs every Saturday and Sunday at 9 pm from 22nd November,  only on Zee TV

The first season of India’s Best Dancer finds its winner in Tiger Pop, from Gurugram


Sony Entertainment Television's yet another successful homegrown format and popular dance reality show India's Best Dancer found its winner in Tiger Pop (Ajay Singh), who hails from Gurugram, and is known for his popping. On Sunday night as the Grand Finale of the show culminated, in a nail biting moment, from amongst the 5 best finalists, Tiger Pop was announced as India’s Best Dancer. India voted wholeheartedly for their favorite finalists and the total votes clocked in for the finale of the very first season of the show were 3 crore 28 lacs. Tiger Pop was awarded the trophy and a cheque of Rs 15 lakh from Sony Entertainment Television by Mr. Danish Khan, Business Head – Sony Entertainment Television, Digital Business & StudioNEXT. Tiger Pop was also awarded a Maruti Suzuki Vitara Brezza from Maruti Suzuki India Limited. Tiger’s choreographer Vartika Jha received a cheque of Rs 5 lakh.

The competition between the top 5 contestants – Tiger Pop, Mukul Gain, Shweta Warrier, Paramdeep Singh and Shubranil Paul was neck-to-neck as they all excelled in different dance forms. But the audience finally chose Tiger Pop as the ultimate winner. Mukul Gain and Shweta Warrier secured second and third spots respectively. The grand finale was no less than a huge celebration with non-stop entertainment, dance and fun banter. The show was graced by Dharmesh Yelande, Raghav Juyal, Pooja Sawant; the cast of SonyLIV’s upcoming series ‘A Simple Murder’ – Sushant Singh, Priya Anand and Amit Sial; and the cast of ‘Story 9 months Ki’ – Sukirti Kandpal and Aashay Mishra. Malaika Arora and Terence Lewis’s breathtaking performances were a visual treat. Krushna Abhishek in his inimitable way infused the evening with fun and laughter.

Tiger Pop, ecstatic about winning the title of India’s Best Dancer, said, “I am beyond happy to have won the coveted title of India’s Best Dancer. I cannot believe that my childhood dream of being on a platform like India’s Best Dancer and winning it, has come true today. The whole journey of being on India’s Best Dancer, right from my very first audition, to my first battle, to being paired with a choreographer like Vartika Jha, to performing & learning something new week on week has been surreal. Standing here on this stage made me realize that adulation cannot be taken for granted. You have to work hard to earn in. I am thankful to all the judges for keeping us grounded and being an inspiration to all of us. I am grateful and overwhelmed for all the love that I have received from all over the world.”

On Tiger Pop’s win, Malaika Arora said, “I am very very happy that Tiger Pop is our first season’s winner. Tiger is brilliant at what he does, and I think the audience have given their verdict on the same. They love him, and he truly deserves the success he has achieved today.”  Terence Lewis added, “Tiger Pop began his journey with the song Bekhayali and ended it with Ishaqzaade. His journey has been amazing. From being his mother’s favorite, today, he has become India’s favorite. His style, his grace and his performance touched our hearts, and I am extremely happy for him and his parents. Tiger managed to fulfill his mother’s dream and deep down somewhere I can relate to him. I wish him all the best for his journey ahead”.

India’s Best Dancer began its journey with the top 12 outstanding performers from across the country, and gave a platform to talent who deserved to be recognized, thereby inspiring many other aspirants.

Pratik Gandhi's next is a Gujarati Romantic Comedy Directed by Hardik Gajjar

 


Pratik Gandhi's next #VaahlamJaaoNe a Gujarati romantic comedy film is helmed by Hardik Gajjar and written by Rahul Patel. The film's storyline is based on a couple who are dealing with each other’s past to make a delightful future yet in the process they ruin their present.

 

This will be Pratik's next Gujarati film after his Bollywood film Ravan Leela presented by Pen Studios and produced by Hardik Gujjar Films & Backbencher pictures.

 

The other cast includes Tiku Talsania, Sanjay Goradia, Deeksha Joshi, Ojas Raval, Kevin Dave and Binda Rawal in pivotal roles.

 

Presented by Dr. Jayantilal Gada (Pen), Produced by Hardik Gajjar Films and Backbencher Pictures, Directed by Hardik Gajjar. Film to release in March 2021

Farah Khan Kunder's open letter about IVF

 



सिनेमाघरों में दर्शकों को बोर करेगी इंदु की जवानी !


इन्दू की जवानी का ट्रेलर ऐसा कोई दावा पेश नहीं कर पाता कि  इंदू की भूमिका में किआरा अडवाणी की जवानी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल होगी।  फिल्म बेहद बेसिरपैर की घटनों से भरी फीकी लगती है। किआरा अडवाणी के पास ऐसी कोई अदा नहीं, जिसे दर्शक देखना चाहे।  इसलिए कहा जा सकता है कि ११ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रहे इंदू की जवानी दूसरी सूरज पे मंगल भारी साबित होने जा रही है।

Sunday, 22 November 2020

राष्ट्रीय सहारा २२ नवम्बर २०२०

 



बॉलीवुड के यूनिवर्स !


क्या बॉलीवुड में भी यूनिवर्स की शुरुआत होने जा रही है ? क्या यह शुरुआत, हॉलीवुड के यूनिवर्स जैसी ही होगी ? हॉलीवुड में मार्वल सिनेमेटिक  यूनिवर्स के अंतर्गत  मार्वल कॉमिक्स के किरदारों पर फ़िल्में बनाई गई।  इस यूनिवर्स के तीन फेज पूरे हो चुके हैं।  इन पहले तीन फेज को द इंफिनिटी सागा कहा गया है। पहले तीन फेज में स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम के अंतर्गत कुल २३ फ़िल्में बनाई जा चुकी है।  अब इसकी चौथी फेज ब्लैक विडो से शुरू होगी।  इसी तरह से डिटेक्टिव कॉमिक्स के चरित्रों पर डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स का निर्माण हुआ है।  इसकी शुरुआत फिल्म मैन ऑफ़ स्टील (२०१३) से हुई थी।  इसके अंतर्गत सुसाइड स्क्वाड, जस्टिस लीग, वंडर वुमन, एक्वामैन जैसी हिट फ़िल्में बनाई जा चुकी है।  एक तीसरा यूनिवर्स स्टार वार्स का है।  जॉर्ज लुकास की इन फिल्मों को स्पेस ओपेरा कहा जाता है।  इसके अंतर्गत भी फिल्मों का स्काईवॉकर सागा और अन्थोलॉजी फिल्म्स बनाई जा चुकी है।

मानवीय चरित्रो का यूनिवर्स - जिस प्रकार से हॉलीवुड की नक़ल पर हिंदी फिल्म उद्योग का नाम बॉलीवुड पड़ा है, उसी प्रकार से बॉलीवुड ने भी अपनी ख़ास चरित्रों वाली फिल्मों के लिए बॉलीवुड यूनिवर्स नाम  अपनाया है। इनकी फिल्मों के चरित्र कर उनके कार्य अलग अलग है। ख़ास  बात यह है कि बॉलीवुड के यूनिवर्स मानवेतर शक्तियां रखने वाली नहीं, बल्कि मानवीय शक्ति का अभूतपूर्व उपयोग करने वाले हैं।

यशराज का स्पाई यूनिवर्स- अपने यूनिवर्स का ऐलान  करने वाला नवेला स्टूडियो यशराज फिल्म्स लगता है।  दिवाली के मौके पर इस स्टूडियो से खबर छन कर आई थी कि यह स्टूडियो स्पाई यूनिवर्स का निर्माण करने जा रहा है।  यह यूनिवर्स इस स्टूडियो द्वारा पूर्व में बनाई गई फिल्मों के चरित्रों के साथ बनाया जाएगा।  स्टूडियो को  इस यूनिवर्स के निर्माण का ख्याल वॉर (२०१९) के बाद आया।  हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की इस स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर को बड़ी सफलता मिली थी।  इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थे।  आदित्य चोपड़ा ने, वॉर के एजेंट  कबीर धालीवाल के साथ अपनी दूसरी फिल्मों के एजेंटों को मिला कर स्पाई यूनिवर्स का निर्माण किया है। इस यूनिवर्स में हृथिक रोशन के कबीर के साथ सलमान खान का टाइगर और  शाहरुख़ खान का पठान शामिल किया जाएगा।  पठान, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ बनाई जाने वाली पहली खालिस एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान पठान की भूमिका में होंगे।

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स - बॉलीवुड से पहला यूनिवर्स रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स है ।  रोहित शेट्टी ने, इस यूनिवर्स में अजय देवगन की फिल्म फ्रैंचाइज़ी सिंघम के कॉप बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा के कॉप  संग्राम भलेराव और  अक्षय कुमार की २०२१ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म सूर्यवंशी का कॉप वीर सूर्यवंशी को शामिल किया है।  रोहित शेट्टी को इस  यूनिवर्स के निर्माण का विचार सिम्बा की सफलता  और सूर्यवंशी को  दर्शकों की बेहद  उत्सुकता के बाद आया।  अब रोहित शेट्टी इस कॉप चरित्रों के साथ फिल्मों का निर्माण करेंगे।

अली अब्बास ज़फ़र का सुपरहीरो यूनिवर्स -लॉकडाउन के दौरान ही, अली अब्बास ज़फर ने सुपरहीरो यूनिवर्स का शोशा उछाला।  उस समय अली अब्बास ज़फर ने कटरीना कैफ की सोलो भूमिका  वाली सुपरहीरो फिल्म का ऐलान किया था।  कैटरीना को लेडी सुपरहीरो  की  तरह प्रस्तुत करने वाली यह फिल्म ब्लैक विडो और वंडरवुमन की तरह होगी।  इस फिल्म के बाद, अली अब्बास दूसरे सुपरहीरो वाली फ़िल्में भी बनाएंगे।  यह सुपरहीरो हिन्दू भगवानों से प्रेरित हो सकते हैं।

क्रॉसओवर से बॉलीवुड की शुरुआत ! - मार्वल और डीसी यूनिवर्स के सुपरहीरो  चरित्रों के साथ क्रॉस ओवर फ़िल्में भी बनाई गई है। यानि एक ही फिल्म में एक से ज़्यादा सुपरहीरो ! ऐसी ही पिछले फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम थी।  लेकिन, बॉलीवुड के यूनिवर्स की शुरुआत ही क्रॉस ओवर फिल्म से लगती है।  रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के सिम्बा का साथ अजय देवगन का सिंघम दे रहा था।  अब अक्षय कुमार के सूर्यवंशी को सिम्बा और सिंघम साथ देंगे।  पठान में, सलमान खान का टाइगर क्रॉस ओवर करेगा।  बाद की फिल्मों में पठान, टाइगर  और कबीर क्रॉस फिल्मों में नज़र आ सकते हैं। वही अली अब्बास ज़फर ने  भी कहा है कि उनकी सुपरहीरो फिल्मों में क्रॉस ओवर हुआ करेगा। 

कुछ बॉलीवुड की २२ नवम्बर २०२०



न्यू जर्सी में मेट्रो पार्क ! - इरोस नाउ की सफल वेब सीरीज मेट्रो पार्क का दूसरा सीजन पूरा हो गया है।  मेट्रो पार्क, इरोस नाउ की मार्च २०१९ में स्ट्रीम सीरीज है। गुजराती परिवार के इर्दगिर्द घूमती यह सीरीज काफी सफल ही थी। बताते हैं कि इस सीरीज ने घरों में बंद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कल्पेश पटेल (रणवीर शोरे) और पायल पटेल (पूरबी जोशी) के साथ दूसरे गुजराती चरित्रों ने दर्शकों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया था। इसी सफलता को देखते हुए इरोस नाउ ने मेट्रो पार्क सीजन २ का निर्माण भी शुरू किया था।अब इस सीरीज सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ख़ास बात यह है कि मेट्रो पार्क की शूटिंग न्यू जर्सी में कोरोना महामारी के दौरान ही शुरू हुई थी। दरअसल, मेट्रो पार्क अमेरिका में न्यू जर्सी में ही स्थित है। इस सीरीज की कहानी इसी इलाके के रहने वाले भारतीयों के इर्दगिर्द घूमती है। मेट्रो पार्क को अजयन वेणुगोपाल ने लिखा है। सीरीज के निर्देशक अबी वर्गीस और अजयन वेणुगोपाल ने किया है। इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी रणवीर शोरे और पूरबी जोशी के साथ पितोबश, मिलिंद समान, सरिता जोशी और गोपाल दत्त जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

दिसंबर से शुरू होगी आदित्य की ओम ! - अभिनेता आदित्य रॉय कपूर, बागी ४ और हीरोपंथी २ के निर्देशक अहमद खान की फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म बागी ४ या हीरोपंथी २ नहीं होगी।  इन दोनों फिल्मों के नायक टाइगर श्रॉफ हैं।  ज़ी स्टूडियोज और शाइरा खान के साथ निर्माता अहमद खान की नई फिल्म ओम होगी।  इसी फिल्म के नायक आदित्य रॉय  होंगे। आदित्य रॉय कपूर के  ३६वे जन्मदिन पर  निर्माता ज़ी स्टूडियोज ने इस फिल्म के बारे में सूचित किया।  हालाँकि, ओम खरतनाक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।  पर इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान नहीं करेंगे।  ओम द बैटल वीथिन टाइटल वाली इस फिल्म का निर्देशक कपिल वर्मा करेंगे। कपिल वर्मा ने, अहमद खान की फिल्म बागी ३ में  कैमरा के पीछे काम किया था।  उनकी प्रतिभा को भांपते हुए ही, अहमद खान ने ओम का दायित्व कपिल को सौंपा है।  कपिल वर्मा  के परिचय में यह बताना  ज़रूरी है कि वह एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के बेटे हैं।  इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

चंडीगढ़ में जुग जुग जियो ! -गुड न्यूज़ की सफलता के बाद, करण जोहर फिल्म के  निर्देशक राज मेहता से काफी खुश नज़र आते हैं।  इसीलिए उन्होंने अपनी दूसरी सितारों से भरी फिल्म की कमान भी सौंप दी थी।  बाद में इस फिल्म का टाइटल जुग जुग जियों रखा गया। इस फिल्म में अनिल कपूर की जोड़ी पहली बार नीतू सिंह के साथ बन रही है।  इस फिल्म में यह दोनों जुड़ा हो चुके शादी शुदा जोड़े बने हैं।  इन्हे मिलाने का काम उनका बेटा वरुण धवन, किआरा अडवाणी के साथ मिल कर करता है।  लॉकडाउन की वजह से जुग जुग जियों की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी थी।  अब आठ महीने बादइस फिल्म की शूटिंग भैया दूज के दिन से चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है।  इस शूटिंग शिड्यूल में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और किआरा अडवाणी ने हिस्सा लिया।  फिल्म में प्राजक्ता कोली की भूमिका बड़ी ख़ास है।  यह पांचो एक्टर १२ नवंबर को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे।  अभी जुग जुग जियो की प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं की गई है।

क्या हॉरर खींच लाएगा दर्शक ? - लॉकडाउन के बाद, अक्टूबर-नवंबर से फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो गया था।  शुरू में पुरानी हिंदी फिल्मों को रिलीज़ किया गया।  लेकिन, फिर आजमाइश के लिहाज़ से निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म सूरज पे मंगल भारी को १५ नवंबर २०२० रविवार से सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया।  उम्मीद थी कि छुट्टी और त्यौहार से खुश दर्शक कॉमेडी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचेगा।  लेकिनदिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म सूरज पे मंगल भारी ने दर्शकों और सिनेमाघर प्रदर्शकों को निराश किया।  अब यह उम्मीद तो नहीं है कि कोई खान या अक्षय कुमार, इस मौके  पर सिनेमाघरों को उबारने के लिए अपने फिल्म रिलीज़ करेगा ! पर हॉलीवुड  के हॉरर पर भरोसा किया जा सकता है।  निर्माता-निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग और रिलायंस एंटरटेनमेंट  की फिल्म के कम प्ले उनके भरोसे पर खरी उतर सकती है।  कम प्ले की कहानी एक ऑटिस्टिक बच्चे की  है, जो स्मार्टफोन के  ज़रिये दूसरों से  संपर्क करता है।  लेकिन, इस फ़ोन के एक ऍप के कारण वह एक दुष्ट हूमनॉयड के जाल में फंस जाता है।  यह फिल्म अमेरिका में २० अक्टूबर को प्रदर्शित हो चुकी है।  भारत में  यह फिल्म २७ नवंबर  से कार्निवाल सिनेमा में प्रदर्शित हो रही है।

गिप्पी ग्रेवाल की अरदास ! -पंजाबी पॉप गायक, फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।  यह फिल्म उनकी अरदास फ्रैंचाइज़ी में  तीसरी फिल्म होगी।  अरदास फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म अरदास २०१६ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल का कैमिया था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इससे उत्साहित हो कर गिप्पी ने सीक्वल फिल्म अरदास करां का निर्माण किया।  अरदास करां २०१९ में रिलीज़ हुई थी।  अरदास करां में अरदास वाले गुरप्रीत सिंह घुग्गी  तो थे हीगिप्पी ग्रेवाल भी समान्तर भूमिका में आ गए।  तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म अरदास सरबत दे भल्ले दी का निर्देशन गिप्पी ही कर रहे है।  वह प्रमुख भूमिका में है।  दूसरे कलाकारों के बारे में अभी ऐलान नहीं किया गया है।  इस  फिल्म की शूटिगं २०२१ में शुरू होगी।  गिप्पी ग्रेवाल, अपनी २०१३ की हिट फिल्म सिंह वर्सेज कौर का सीक्वल भी बनाने जा रहे हैं।  गिप्पी का हिंदी फिल्म डेब्यू सेकंड हैंड हस्बैंड से २०१५ में हुआ था।  उनकी दूसरी फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी। परन्तु यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई थी।

Friday, 20 November 2020

A Sneak Peek into India’s Best Dancer - Grand Finale


Sony Entertainment Television’s dance reality show - India’s Best Dancer has enthralled the audience week-on-week with contestants outdoing themselves with phenomenal dance performances each time. If you think you have seen it all, then get ready for a thrilling joy ride this weekend as the Best 5 or the top 5 finalists gear up for one last performance for a befitting Grand Finale episode.

Last week, the show announced its Best 5 finalists - Tiger Pop, Mukul Gain, Subhranil Paul, Shweta Warrier and Paramdeep who have been consistent in putting their best foot forward throughout the season. As the contestants await India’s decision and eagerly hope it’s them lifting the coveted trophy, the hosts & judges of the show are leaving no stone unturned to prepare for a celebration. Judge Terence Lewis, who is known to evaluate the contestants on the technicality of dance, will showcase a grand act on various dance style such as Bachata and Modern Jazz on a medley of songs.  Whereas judge Malaika Arora will enthrall the audience with her perfect moves on her blockbuster numbers. While a number of guests are expected to grace the stage to encourage the contestants, hosts Bharti and Haarsh are planning to uphold the Grand Finale evening in their signature style infused with fun & banter.

As all eyes are on the Best 5 finalists, who will India pick as their ultimate favourite and bestow with the title of India’s Best Dancer! Tune in to India’s Best Dancer Grand Finale this weekend at 8:00pm only on Sony Entertainment Television

Thursday, 19 November 2020

सलमान खान आइसोलेशन में !


सलमान खान, आजकल सपरिवार, १४ दिनों के लिए आइसोलेशन पर चले गए हैं. अक्टूबर में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग सात महीने बाद, पूरी कर लेने वाले इस सुल्तान अभिनेता के ड्राईवर और दो निजी सहयोगियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह तीनों मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवा रहे हैं.


सलमान खान को जैसे ही इस बात की खबर लगी, उन्होंने खुद को अपने परिवार के साथ क्वारेंटीन कर लिया ताकि कोरोना की चेन टूट जाए. बताते हैं कि सलमान खान ने अपने स्टाफ के ईलाज के लिए भी प्रबंध कर दिया है.


यहाँ यह भी बताते चलें की सलमान खान राधे का काम पूरा हो जाने के बाद, अपने बहनोई आयुष शर्मा की गैंगस्टर एक्शन फिल्म अंतिम पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म के बाद वह कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे.


२५ दिसम्बर को थिएटर और HBO MAX पर वंडर वुमन १९८४


इसरायली मॉडल और फिल्म अभिनेत्री गॉल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन १९८४ के सन्दर्भ में खबर दिलचस्प है।


२०१७ में रिलीज़ डीसी कॉमिक्स की लेडी सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ को सबसे पहले १३ दिसंबर २०१९ को, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वर्ल्डवाइड  रिलीज़ किया जाना था। बाद में इस फिल्म को १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया। इसके कुछ समय  बाद बताया गया कि यह फिल्म २५ जून २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।


लेकिन, कोरोना महामारी ने इसका रास्ता रोक लिया। उस समय यह सोचा गया कि कोरोना से जल्दी निजात मिल जाएगी। इसलिए फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया।  यह तारीख़ भी २ अक्टूबर २०२० कर दी गई। परन्तु, दुनिया में कोरोना की स्थिति पर कोई सुधार नहीं हुआ।


अभी नवंबर में एक पत्रिका ने वंडर वुमन १९८४ के अगले साल २०२१ में रिलीज़ करने की खबर छापी थी। परन्तु, अब इस फिल्म के २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित किये जाने की अंतिम घोषणा कर दी गई है।


यहाँ दिलचस्प कोण यह है कि  गाल गैडोट की फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ HBOMax पर भी  रिलीज़ होगी। यहाँ साफ़ करना उपयुक्त होगा कि जिन देशों में सिनेमाघर खोल  दिए गये हैं तथा HBOMax नहीं है, ऐसे देशों में वंडर वुमन १९८४ सिर्फ सिनेमाघरों में १६ दिसंबर को प्रदर्शित हो जायेगी। 

नहीं स्ट्रीम होगी अमेज़न प्राइम पर झुण्ड !



पिछले महीने ही, डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो ने, अनुराग बासु की फिल्म लूडो और अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड को सीधे अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने का एलान किया था. लूडो इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है.


अमिताभ बच्चन अभिनीत, NGO स्लम सॉकर की स्थापना करने वाले विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड भी इसी महीने स्ट्रीम होनी थी. हालाँकि, इस फिल्म पर पहले ट्रायल कोर्ट और फिर तेलंगाना हाईकोर्ट ने कॉपी राईट के उल्लंघन के कारण प्रदर्शन किये जाने पर रोक लगा दी थी.


इस आदेश के खिलाफ फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार सर्वोच्च न्यायलय में गए थे. लेकिन, बुधवार को उनकी यह अपील न्यायलय द्वारा खारिज कर दी गई. इस फिल्म के खिलाफ तेलंगाना के एक लघु फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपी राईट के उल्लंघन का आरोप लगा कर मुक़दमा किया था.


सर्वोच्च न्यायलय ने इसे इंटरेस्टिंग केस बताते हुए, ट्रायल कोर्ट से इस मामले का छः महीने में निबटारा करने के लिए कहा है.

इंशाल्लाह बवाल !


तमिल फिल्म अभिनेता सिलाम्बरासन थेसिंगू राजेंदर उर्फ़ टीएसआर उर्फ़ सिम्बु के एक ट्वीट ने ट्विटर में हलचल मचा दी है. #Inshallah ट्रेंड करने लगा.


क्या था यह ट्वीट ? दरअसल सिलाम्बरासन ने, सिर्फ २२ दिनों में अपनी तमिल फिल्म ईश्वरन की शूटिंग पूरी करने के बाद, वेंकट प्रभु की फिल्म मानाडू की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक २१ नवम्बर को जारी करने की सूचना के ट्वीट 'इंशाल्लाह फर्स्ट लुक २१ नवम्बर २०२१ @१०.४४ एएम के साथ सिम्बु ने एक पोस्टर भी पोस्ट कर दिया. इस पोस्टर में एक मुसलमान चरित्र हो रहे दंगों के बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहा है.


इस पोस्टर को लेकर ट्विटर पर इंशाल्लाह ट्रेंड होने लगा. मुसलमानों की सड़क पर नमाज पढ़ने की आदत पर टिप्पणियां होने लगी. सिलाम्बरासन की फिल्म मानाडू की आलोचना भी होने लगी.


मानाडू के पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में सिलाम्बरासन मुस्लिम युवा अब्दुल खालिक की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म में सिम्बु की नायिका, निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन हैं.

Wednesday, 18 November 2020

आज से पठान की शूटिंग शुरू !



आज का दिन, हिंदी फिल्म प्रेमियों के लिए ख़ास हो सकता है. आज यशराज फिल्म्स के अँधेरी स्थित स्टूडियो में, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में शाहरुख़ खान की वापसी फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो सकती है. इस प्रकार से शाहरुख़ खान जून २०१८ के बाद, पहली बार कैमरे का सामना करेंगे. उनका यह शूट सोलो होगा या दीपिका पादुकोण या जॉन अब्राहम के साथ होगा, अभी साफ़ नहीं हुआ है. कहा तो यह जा रहा है कि इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान अकेले शूटिंग करेंगे. विदेश में होने वाले शिड्यूल में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हिस्सा लेंगे. एक खबर यह भी है कि पठान का फिल्मांकन त्रिआयामी यह ३डी में होगा तथा सलमान खान अपने टाइगर एजेंट को फिर खेलेंगे.

आज का दिन, इस लिहाज़ से ख़ास हो सकता है कि यशराज फिल्म्स द्वारा कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किये जा सकते हैं, जो उनकी बैनर की ५०वी वर्षगांठ के अंतर्गत होंगे. सूचना है कि पठान के साथ टाइगर ३ और वॉर २ का ऐलान भी किया जा सकता है. पर अभी यह कहना ज़ल्दबाज़ी होगी. क्योंकि, टाइगर और वॉर फिल्मों के सीक्वल के ऐलान के समय इनके नायक अभिनेताओं की मौजूदगी भी होनी चाहिए. शाहरुख़ खान यह कतई नहीं चाहेंगे कि सलमान खान और हृथिक रोशन की मौजूदगी में उनकी चमक कमज़ोर पड़े. अब देखिये शाम ६ बजे यशराज स्टूडियो में क्या होता है?


क्या ज़बरदस्त है हंसल मेहता की छलांग !



अमेज़न प्राइम विडियो पर, १३ नवम्बर से स्ट्रीम हंसल मेहता की फिल्म छलांग हरियाणा के अर्धसरकारी स्कूल के पीटी मास्टर महेंदर सिंह हूडा उर्फ़ मोंटू की है, जो बच्चों को सिखाने के लिए प्रेरित होता है  नीलू को पाने और हेड पीटी मास्टर आई एम् सिंह से मुकाबले के कारण.

इस फिल्म को तुर्रम खान से छलांग बनाने के ज़िम्मेदार @ZeishanQuadri, @luv_ranjan और @aseem_arora हैं. क्या बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखी है. संवाद तो लाजवाब है. कहानी कहने का ढंग बेहद चुटीला है. दर्शक बोर नहीं हो सकता. हर चरित्र दिलचस्प, परफेक्ट और सपोर्टिव.

संगीतकार @Hiteshsonik लव रंजन के साथ उनकी पहली फिल्म से ही जुड़े हुए हैं. वह इस फिल्म में भी उनका सहयोग करते हैं. ख़ास तौर पर बैकग्राउंड म्यूजिक तो खूब बन पडा हैं. कहानी का थ्रिल बनाए रखता है. हितेश, सोनिक- ओमी जोड़ी के राज सोनिक के बेटे हैं और सुनिधि चौहान के पति.

अभिनय के मामले में @Rajkummar छाये हुए हैं. वह अपने बेपरवाह और लम्पट चरित्र को ज़िम्मेदार बनाते हुए बखूबी निभाते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी जादू कर देती है. छलांग में यह जादू छलांग भरता लगता है.

@NushratBharucha चौंकाती है. वह ग्लैमरहीन अंदाज़ में खूब फबी है. एक्टिंग बिंदास करती हैं. नीलू जीवंत नज़र आती है. नुशरत को इस प्रकार की भूमिकाओं में रूचि दिखानी चाहिए. ग्लैमर बहुत दिन नहीं चलता.

@Mdzeeshanayyub की जब फिल्म में एंट्री होती है तो रंग जमता लगता है. मोंटू का किरदार, उनके आईपी सिंह के कारण ही उभरता है. पर फिल्म के क्लाइमेक्स तक पहुंचते ही, वह फीके लगने लगते हैं. फिल्म ख़त्म होते होते वह ऑफ कलर हो जाते हैं. बेहद निराशाजनक अंत होता है उनके किरदार का.

छलांग को बेहद दिलचस्प होना ही था. सतीश कौशकी, शौरभ शुक्ल, इला अरुण, जतिन सरना, नमन जैन, सुपर्ण मारवाह, राजीव गुप्ता, बलजिंदर कौर, गरिमा कौर, आदि प्रतिभाशाली एक्टर, अपने किरदारों को रोचक और प्रभावशाली बना जाते हैं. हर एक्टर अपने रोल में एकदम फिट. जैसे टेलर मेड.

अमूमन हंसल मेहता की फ़िल्में काफी सुस्त रफ़्तार होती है. कभी बेहद उबाऊ. परन्तु, छलांग में उन्होंने सुस्ती पीछे छोड़ कर रोचकता की छलांग लगाईं है. उनकी कल्पनाशीलता चरम पर नज़र आती है. यह फिल्म सोद्देश्य फिल्म कही जा सकती है.

इस प्रकार की फ़िल्में सिनेमाघरों में ज़रूर प्रदर्शित की जानी चाहिए ताकि दूसरे फिल्मकार भी जाने कि दर्शक क्या चाहता है! मैं एक बार फिर छलांग की लेखक तिकड़ी की प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने अपना काम ज़बरदस्त किया.


Tuesday, 17 November 2020

बॉलीवुड स्टार्स का पसंदीदा अमाल मलिक का पॉप डेब्यू तू मेरा नहीं


बॉलीवुड हिटमेकर व प्रसिद्ध म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक ने सोनी म्यूज़िक इंडिया के साथ मिलकर अपना पहला पॉप सिंगल "तू मेरा नहीं" रिलीज़ किया, जिसे अमाल ने ही संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है, और रश्मि विराग ने लिखा है। यह गाना अब श्रोताओं से खूब तारीफ बटोर रहा है। यह ख़ास तौर पर बॉलीवुड सितारों का भी पसंदीदा बन चुका है. एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, मेलोडी क्वीन, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हनी सिंह, रोचक कोहली, म्यूज़िक कंपोजर शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ जैसे सेलेब्स को भी मलिक के पॉप डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था।

मीका सिंह, ध्वनि भानुशाली, रैपर रफ्तार ,गायक शरली सेटिया, शान ,जैकलीन फर्नांडीज, इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी, परिणीती चोपड़ा, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, विक्रांत मेस्सी, हिमेश रेशमिया, ईशान खट्टर, टाइगर श्रॉफ, कनिका कपूर, पुलकित सम्राट, तुलसी कुमार, मोनाली ठाकुर, सोनाली सहगल, सोनम बाजवा, सादिया खान, हिमांशी खुराना, अपारशक्ति खुराना, साकिब सलीम, सोफी चौधरी और एलनाज नौरोजी सहित बॉलीवुड और संगीत इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अमाल को ढेर सारी शुभकमनाएं दी और उनके इस पॉप डेब्यू कि जमकर तारीफ भी की।

अमाल ने कहा, '' "तू मेरा नहीं" यह गाना सभी अमालिएंस के लिए एक प्यारी सी भेंट है, मेरे फैंस ने ही मुझे स्वतंत्र म्यूज़िक में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे खुशी है कि तू मेरा नहीं को दिल से अपनाया गया है।  मुझे उम्मीद है कि भारत में स्वंत्र म्यूज़िक और मेरी पहल को एक नया मकाम मिलेगा।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज और स्वरबद्ध किया है, जिसमें वे और सुपरमॉडल/ एक्ट्रेस अदिति बूधाथोकी नजर आएं। रश्मि विराग द्वारा लिखा गया यह गाना ' तू मेरा नहीं' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

सिनेमाघरों में नकली 'लक्ष्मी' ?


फिल्म इनफार्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक देश के तमाम हिस्सिओं में, सिंगल स्क्रीन थिएटर, अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी की पायरेटेड कॉपी दिखा रहे हैं. इन सिनेमाघरों ने, यह कॉपी डिज्नी प्लस हॉट स्टार से पेन ड्राइव में डाउनलोड कर प्राप्त की है. इस प्रदर्शन के लिए मिली रकम वह अपनी जेब में रख रहे हैं. कुछ सिनेमा जीएसट ज़रूर जमा कर रहे हैं. फिल्म इनफार्मेशन के मुताबिक यह सिनेमाघरो, ख़ास तौर पर सिंगल स्क्रीन थिएटरों के लिए जीने मरने का प्रश्न है. वह खुद को जीवित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं. यानि सिनेमाघरों के लिए यह सर्वाइवल ऑफ़ फिटेस्ट का समय है. परन्तु, यह तरीका कानून सम्मत नहीं है. सिनेमाघरों में पायरेटेड फिल्म नहीं दिखाई जा सकती है.फिल्म इनफार्मेशन की माने तो सिनेमाघर GST जमा कर रहे हैं. ऐसे में वह हुड ही कानून के जाल में फंसते हैं. राज्य के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पर नज़र रखनी चाहिए.



दरअसल सिनेमाघरों को चाहिए बड़े सितारों की फ़िल्में. सिंगल स्क्रीन स्टार पॉवर पर जीवित रहते हैं. किसी खान, कुमार या देवगन की नई फिल्म उन्हें दर्शकों की भीड़ दिला सकती है. मनोज बाजपेई में इतना दम नहीं कि वह सूराप पे मंगल भारी के लिए दर्शक खींच ले आयें. पर क्या  फिल्म निर्माता बड़े सितारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई अपनी फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटरों की खातिर रिलीज़ कर देंगे ?