Friday, 5 February 2021

8 1 1 9 M i l e s premieres on Net 5



The film 8119 Miles directed by Joe Eshwar is now premiering in India on NET 5.  “I am very happy that my film is premiering on Net 5 for the benefit of the India viewers,” says Joe who is also the writer, cinematographer and the special effects supervisor on the project. The film stars Ranji Vijayan, Kuriakose Oonnittan, Carl Wharton, Maala Parvati, and Guy Bleyaert.

The film tells the story of Gabriel D'Selva who is a mechanic from Goa, Western India. His greatest dream is to visit the UK, a dream that was born from a reason only known to him. He fails to secure a visa despite several attempts. A desperate Gabriel resorts to an ancient route used by illegal migrants to travel without documents. Along with a stranger, Anil, Gabriel travels across two continents, different time zones to his destination. Uncertainties, difficulties, deserts, Snow, cultures, and faith shape their journey. The film is a heartwarming story showcasing high production values and is a story that will appeal and be understood by the audience across globes.

The film premeires in Net 5 on February 5 at 5 pm onwards.

ABOUT NET 5

NET 5, is a web platform that aims at bringing world cinemas to the screens at your home. The platform has handpicked content that ranges across all genres. The primary objective of Net5 is to make sure, to keep its audience entertained with cinema that is not easily available but that critical acclaim to the same. Net 5 will be the exclusive platform in India to be hosting the movie 8119 Miles.

ABOUT THE MAKER

The director of the film, Joe Eshwar is an Indian film director. His debut feature starring Charu Hasan, Anu Hasan and Biyon- “KUNTHAPURA”, a period drama set in the 1920s hit the screens in 2013. The film eventually won him Kerala Film Critics’ awards in 2014.

8119 Miles is his second feature as a writer for screen and director. 8119 Miles is in the official selection- Izmir International Refugee film festival, Turkey, Religioni Popoli Film festival, Italy, Laurus Film Festival, Estonia, List off Sessions, Pinewood. The film is a winner of Elizabethtown International Film Festival, Kentucky, United States, where it had its international premiere. To his credit, Joe has directed 26 documentaries and lives in the UK.


टैंक-युद्ध फिल्म पिप्पा में ए.आर. रहमान का स्कोर



आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि ऑस्कर विजेता मेस्ट्रो  ए.आर. रहमान, राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित और ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली द्वारा अभिनीत फिल्म पिप्पा के लिए म्यूज़िक देंगे। एक्शन से भरपूर यह पहली ऐसी युद्ध फिल्म है, जो इस युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस ' पर आधारित है।

 

फिल्म 'पिप्पा' में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर मेहता के किरदार में नजर आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं और एक ऐसे अनुभवी सिपाही हैं जिन्होंने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में हुए  भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व की ओर से मोर्चा संभाला था, इस युद्ध के बाद एक नए देश बंगलादेश का उदय हुआ ।

 

इस फिल्म का अनोखा  शीर्षक रुसी लोकप्रिय वार टैंक  PT-76 के नाम पर आधारित  है जिसे प्यार से  पिप्पा कहा जाता था । क्योंकि, यह युद्धक टैंक खाली घी पीपे की तरह पानी में तैर था । ब्रिगेडियर मेहता के नेतृत्व में भारतीय सेना ने इस टैंक को रात के अँधेरे में नदी में तेरा कर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला कर विजय पाई थी । यह फिल्म इस प्रतिष्ठित युद्धक टैंक पर केंद्रित की गयी है।

 

निर्माता रोनी स्क्रूवाला कहते हैं, “ए.आर. रहमान के प्रतिष्ठित करियर की शुरुआत  से ही  देशभक्ति और प्रेरक संगीत उनकी खासियत रही है। टीम पिप्पा में उनका स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उनके साथ अब तक जितना भी काम किया है उसका परिणाम बहुत ही शानदार रहा है,और मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संगीत इस फिल्म में जान भर देगा।"

 

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, "ए. आर. रहमान का म्यूजिक इसीलिए सबसे अलग  है, क्यूंकि उनके द्वारा किये गए तथ्य कथन  किरदार और कहानी में गंभीरता और भाव लाते  हैं  , और इसे  बेहतरीन तरीके से उभारता है। हम सभी एक ऐसे म्यूज़िकल मेस्ट्रो के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं जो सर्वश्रेष्ठ है और जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता हैं। इस फिल्म में  एक बार फिर उनके साथ काम करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं की यह एक आइकोनिक एल्बम के रूप में उभर कर सामने आएगा।"

 

फिल्म के निर्देशक, राजा कृष्ण मेनन कहते हैं, “फिल्म पिप्पा के एल्बम में ए.आर. रहमान के साथ काम करना  सम्माननीय है। मैं मेस्ट्रो के साथ कोलेबरेट करने के लिए बहुत उत्सुक हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक साथ मिलकर कुछ यादगार बनाएंगे।

 

ए.आर. रहमान कहते है, " फिल्म पिप्पा की कहानी मानवता से जुड़ी है। यह हर परिवार के बारे में है जिसके कारण मैं इससे तुरंत जुड़ गया। मैं राजा कृष्ण मेनन, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"

 

आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित पिप्पा अगले साल के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।


द येलो डायरी और शिल्पा राव का रोज़ रोज़ रिलीज़



द येलो डायरी और ग्रैमी अवार्ड नॉमिनी शिल्पा राव एक साथ मिलकर रोज़ रोज़ यह गाना लेकर आ रहे हैं जो आधुनिक दौर के रिलेशनशिप को दर्शाता है और यह सिखाता है कि  अपने प्यार में मधुरता बनाये रखें। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा जारी किया गया यह गाना वेलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन तक  प्यार के इस रहस्य को बयान  करता  है।

रोज़ रोज़ के म्यूज़िक वीडियो  में  ईशा तलवार (मिर्जापुर फेम ) और डांसर-अभिनेता अर्जुन मेनन  कंटेम्प्ररी डांस सीक्वेंस करते हुए नज़र आते हैं । वेलेंटाइन डे से कुछ ही दिन पहले रिलीज़ होनेवाला   यह गाना  प्यार के दिन की व्याख्या करता है। यह गाना इस बात पर ज़ोर देता है कि दुनिया में एक मजबूत प्यार के रिश्ते में बातचीत होना ज़रूरी है।

येलो डायरी संयुक्त रूप से कहते हैं कि ,“लॉकडाउन के बाद, हममें  से कई लोग इस  बात से अवगत हुए हैं कि खुलकर  बातचीत करना कितना महत्वपूर्ण है।  हमारा यह गाना जीवन की व्याकुलता को दरकिनार कर अपने बहुमूल्य प्यार को संजोये रखना इस बात को दर्शाता  है।"

शिल्पा राव का मानना है. "जब भी कोई आर्टिस्ट अपने स्वतंत्र म्यूज़िक के ज़रिये अपनी भावना को अभियक्त करता है तो मुझे यह बेहद प्रेरणादायी लगता है। द येलो डायरी के साथ  इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा। हम कभी कभी अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इतने खो जाते हैं कि छोटी छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करने लगते हैं, जो प्यार में काफी अहमियत रखते है। इस वेलेंटाइन डे पर , अपने प्रियजनों को यह बताने के लिए समय निकालें कि आप उनकी परवाह करते हैं, और आप उन्हें खो नहीं सकते ।"

सोनी म्युज़िक इंडिया  द्वारा प्रस्तुत रोज़ रोज़ यह गाना अब  सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

येलो डायरी के बारे में

भारत के सबसे लोकप्रिय ओल्ट-रॉक बैंड, द येलो डायरी एक पाँच सदस्यों का ग्रुप है  जो अपने अद्वितीय, आधुनिक ध्वनि और आत्मीय गीतों के लिए जाना जाता है। बैंड में राजन बत्रा (लीड वोकल्स, लिरिक्स), हीमोंशू पारिख (कीज, प्रोडक्शन), स्टुअर्ट डकोस्टा (बास), वैभव पाणि (गिटार) और साहिल शाह (ड्रम) शामिल हैं।

ग्रैमी नॉमिनी (2021) और प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव की रूहानी आवाज दर्शकों पर एक स्थायी छाप छोड़ती है। उनकी कुछ सबसे यादगार हिट्स में फिल्म लुटेरा से 'मनमर्जियां ’, ऐ दिल है मुश्किल से  'आज जाने की ज़िद ना करो' और वार से ' घुंघरू' कलंक, बुल्लेया, खुदा जाने, तोसे नैना, मलंग, मेहरबान जैसे कई शामिल हैं।

Thursday, 4 February 2021

बॉलीवुड गायक कीर्ति सगाथिया का नया गीत बलम किस देश गयो


बॉलीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने अपनी आवाज़ में कई बॉलीवुड गीत गाये हैं जैसे आई हेट यू, (दिल्ली बेली), तुम तक (रांझणा) और मुझ में तू हो गया (स्पेशल 26), इसके अलावा टीवी शो सत्यमेव जयते थीम के गीत  तथा कई अन्य गीतों पर अपने सुंदर काम के लिए भी जाना जाता है. अब संगीतकार कीर्ति सगाथिया ने अपना नया ट्रैक बलम किस देश गयो रिलीस किया है।

 

सगाथिया ने कहा, मैंने लॉकडाउन के दौरान स्टूडियो में बहुत समय बिताया। एक तरह से इसने मुझे सोचने और प्रसंस्करण में समय प्राप्त करने में मदद की, और हमने इस गीत पर एक टीम के रूप में एक साथ काम किया। क्रेडिट निश्चित रूप से मेरी टीम में जाता है, जिसके बिना यह संभव नहीं होता।

 

नया ट्रैक बलम किस देश गयो को ऋषि उपाध्याय द्वारा लिखा गया है। और इसे खुद सगाथिया ने कंपोज किया है।

Wednesday, 3 February 2021

बुर्ज खलीफा में किच्चा सुदीप का विक्रांत रोणा!


 

बादशाह किच्चा  सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा एक ऐसी बड़ी बजट फिल्म है ,जिसकी शूटिंग  महामारी के दौरान  शुरू कर दी थी। किच्चा सुदीप एक ऐसे सुपरस्टार जिन्होंने अपने अभिनय से भारतीय सिनेमा के वर्चस्व को बरक़रार रखा। भारतीय सिनेमा में उन्होंने  अपने २५ साल पुरे किये , और दुबई इसी माइलस्टोन को  स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया । सुदीप की आगामी फिल्म विक्रांत रोणा का टाइटल लोगो और १८० सेकंड का स्नीक पीक दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत बुर्ज खलीफा पर दर्शाया गया।

ऐतिहासिक रूप से कहा जाये तो , दुबई के प्रसिद्ध गगनचुंबी इमारत पर  महात्मा गांधी, शाहरुख खान और दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस से वी जैसे  लेजेंड्स को अलंकृत किया गया है और अब बादशाह किच्चा सुदीप की फिल्म की झलक को  बुर्ज खलीफा पर दर्शाया गया ।

निर्देशक अनूप भंडारी कहते हैं कि ," मैं  बेहद ख़ुश हूँ  कि फिल्म विक्रांत रोणा के ज़रिए हमें सुदीप सर के  २५ साल की सिनेमाई  यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिला। दुनिया ने  जेम्स बांड, इंडियाना जोन्स और शरलॉक होम्स जैसे कई  प्रतिष्ठित साहसिक नायक देखे गए हैं। फिल्म विक्रांत रोणा के ज़रिये हमने भारत की ओर से एक नए अडवेंचरस हीरो को बनाने की कोशिश की है , और इसके लिए किच्चा  सुदीप से बेहतर कोई और नहीं हो सकता । बुर्ज खलीफा पर टाइटल लोगो और विक्रांत रोणा की झलक को देखना अविश्वसनीय रूप से आश्चर्यजनक था ।  यह बहुत ही अद्भुत एहसास रहा  कि हमें  इतने सकारात्मक तरीके से शुरुआत की ।"

निर्माता जैक मंजुनाथ कहते हैं, “ हम भारतीय सिनेमा में सुदीप सर के इन  25 वर्षों  की यात्रा  के लिए ढेर सारे  प्यार की कामना करते हैं और यह हमारे लिए  सम्मान की बात  है कि वे विक्रांत रोणा हेडलाइन कर रहे  हैं। यह फिल्म दुनियाभर में स्थित भारतियों के समक्ष  एक असाधारण हीरो की  साहसिक  कहानी को दर्शाती है। सुदीप सर की उपस्थिति बहुत ही अद्भुत है और  फिल्म में जिस प्रकार की एनर्जी वे लाते हैं वह बहुत ही सराहनीय है। बुर्ज खलीफा पर पहली झलक बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर सामने आया है ।"

बादशाह किच्चा सुदीप का मानना है कि ,"विक्रांत रोणा की टीम और इस शानदार कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों  को  ढेर सारा प्यार। पूरी फिल्म इंडस्ट्री  और दर्शको ने इतने वर्षों  में ढेर सारा प्यार बरसाया है और मैं उन्हें पुरे दिल से  चाहता हूँ।"

बादशाह  किच्चा सुदीप अभिनीत फिल्म  विक्रांत रोणा का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है|  जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित और बी अजनेश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस  फिल्म को  हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज़ कि जाएगी।

ALTBalaji launches Helllo Jee


After the success of the action-packed web-series Bang Baang, ALTBalaji has just launched the much-awaited dramedy Helllo Jee! Hinting at the naughty and the nice that the show is made of, the teaser, trailer, and posters have created excitement amongst the audience with its endearing characters, who are a part of this firecracker of a show. The show opens with Angelina' played by Nyra Banerjee, coaching her friends on the business they're about to start together. Helllo Jee is ALTBalaji’s newest brainchild, an entertaining dramedy, filled with instances that will tickle your brain. 

The pre-teaser, teaser, and trailer have all generated so much hype around the show. They are there across all ALTBalaji social media platforms and provides a window into the laughter fest the web series is going to be. The chaos that ensues as these lovely women go on their business journey together is a valuable watch. The protagonist of any show is a male character, but by 'Helllo Jee', the makers break the shackles by having Nyra Banerjee as their lead.

'Helllo Jee' is a story of Anusheela Gupta, a rebel absconder who is living her life on the edge filled with numerous wacky and unpredictable twists and turns that keep affecting her life and all the people associated with her. She is on the run from her past and ends up emancipating a bunch of struggling women in a quaint township. In a captivating, brave, and unconventional setup, the likes of which the country has never seen before, Helllo Jee focuses on narrating a story where women come together and let their hair down while building their lives up. 

Nyra Banerjee who plays Angelina quips, “I am really glad that the show has launched. I feel like I have tapped into my full potential, and it feels like all the efforts of the past months have led us to this one moment. I hope the audiences love this show, and I am grateful to Ekta Kapoor Mam and ALTBalaji for giving me this opportunity.” 

“Working with Nyra, Shahnawaz Sabir Khan, and the rest of the cast and crew has been an absolute blast. A project most actors can only aspire to. I’m so excited to know how the audience receives it, and the kind of reviews the show welcomes. This truly is one of the most unconventional shows that could exist.", says actor Rahul Sharma  

In this wild, adrenaline-pumped drive, the women power unite to make a gripping, pulp fiction styled, narrative, where Angelina comes across a bunch of women who either aspire to a better life or are living their lives in the shell of conditioning, chained in the shackles of circumstances. Helllo jee also explores the least trodden path of ‘female bonding’ in the Hindi storytelling space. 

Produced by Shaurya films and Suchi films, written by Vishal Watvani & Renu Watvani and directed by Shahnawaz Sabir Khan binge-watch the first 10 episodes only on the ALTBalaji app now.

Isha Talwar to be seen in a fresh avatar in The Yellow Diary



Last seen in Mirzapur, actor-dancer Isha Talwar will feature in “Roz Roz” - The Yellow Diary’s latest musical collaboration with renowned playback singer, Shilpa Rao. Featuring Isha Talwar and dancer-actor Arjun Menon, “Roz Roz” captures the layers and challenges of a modern-day love story, expressed through contemporary dance with elements of ballet.

 

Releasing close to Valentine’s Day (4th of February), the song intends to create meaningful conversations about the importance of dialogue in healthy relationships.

 

Looking forward to the launch of the music video, Isha says, " The Yellow Diary and Shilpa Rao blend seamlessly. I would love a “Roz Roz” kind of collaboration with beautiful, sensitive artists who want to create and not merely imitate. This is the first time I will be dancing as part of a music video. The shoot was challenging but fun, and I’m happy we get to share it with everyone soon!"

 

About The Yellow Diary

India’s most popular alt-rock band, The Yellow Diary is a five member collective known for their unique, modern sound and soulful lyrics. The band consists of Rajan Batra (lead vocals, lyrics), Himonshu Parikh (keys, production), Stuart Dacosta (bass), Vaibhav Pani (guitar) and Sahil Shah (drums).


श्रद्धा आर्य और अध्विक महाजन की तेरी मेरी इक्क जिन्दड़ी

 


ज़ी टीवी ने हाल ही में अमृतसर के प्राकृतिक नज़ारों के बीच विपरीत स्वभाव के दो लोगों की लव स्टोरी तेरी मेरी इक्क जिन्दड़ीको लाॅन्च किया, जहां मीडिया के लोगों को शो के लीड कलाकारों से रूबरू कराया गया। इस शो में माही और जोगी की प्रेम कहानी दिखाई जा रही है, जिनके व्यक्तित्व और जिंदगी के प्रति नजरिया एक दूसरे-से बिल्कुल जुदा हैं, लेकिन फिर भी वो प्यार की एक ही राह चुनते हैं। इस शो में टेलीविजन एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू, माही का किरदार निभा रही हैं, और उनके अपोज़िट पाॅपुलर टेलीविजन एक्टर अध्विक महाजन, जोगी के रोल में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले इसके कलाकार कुंडली भाग्यके सेट पर पहुंचे, जहां अध्विक महाजन लंबे समय बाद अपनी दोस्त श्रद्धा आर्य से मिले। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अध्विक और श्रद्धा पिछले 8-9 वर्षों से एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों कलाकार अपने एक दोस्त के जरिए मिले थे और तब से ही उनके बीच रिश्ता गहरा होता चला गया। अध्विक और श्रद्धा पिछले एक दशक से एक दूसरे के दोस्त हैं, लेकिन इतने सालों में पहली बार हाल ही में दोनों ने मिलकर एक इंटीग्रेटेड सीन की शूटिंग की।

अपना अनुभव बताते हुए अध्विक महाजन ने कहा, ‘‘मैं जब से मुंबई आया, तब से श्रद्धा को जानता हूं। हम लोग 8-9 सालों से दोस्त हैं। असल में वो उन लोगों में से हैं, जो पहली बार इस शहर में मेरे दोस्त बने थे। मैं उनसे अपने एक दोस्त की शादी में मिला था, जो उनका भी दोस्त है और तब से ही हमारे बीच एक खास रिश्ता बन गया है। वो मेरे लिए परिवार की तरह बन गई हैं। वैसे मैं उन्हें इतने लंबे समय से जानता हूं, लेकिन इतने सालों में पहली बार हमने साथ मिलकर कुछ दृश्यों की शूटिंग की। सच कहूं तो उनके साथ शूटिंग करके मुझे काम जैसा लगा ही नहीं। श्रद्धा का रुख इतना सकारात्मक है कि सबकुछ आसान हो जाता है। उन्होंने इस शो के लाॅन्च पर मुझे बधाई भी दी। धीरज और श्रद्धा के साथ काम करना वाकई एक खुशनुमा अनुभव था।‘‘

जहां श्रद्धा आर्य और अध्विक महाजन लंबे समय बाद सेट पर मिले, वहीं आप भी जानिए कि क्या होता है जब जिंदगी के प्रति एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत नजरिया और अलग-अलग सोच रखने वाले दो लोगों को एक दूसरे से प्यार जाता है।

पैर की चोट के बावजूद Akanksha Singh ने शूट की मेडे



अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने चार साल पहले फिल्मों में कदम रखा था । वह अब तक हिंदी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, तेलुगु फिल्में मल्ली राव और देवदास, कन्नड़ फिल्म पहलवान तथा कई बड़ी तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर चुकी हैं। अब, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन द्वारा अभिनीत अपनी दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म मेडे के बारे में उत्साहित हैं । इस फ़िल्म में वे एक बहुत ही अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी।

एक सूत्र का कहना है कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी क्योंकि वह निर्माताओं और कलाकारों तथा क्रू सदस्यों का नुकसान करना नही चाहती थीं।

उन्होंने वह शेड्यूल पूरा किया और रिकवर होने के लिए ब्रेक लिया। चूंकि फिल्म का मुंबई शेड्यूल एक दिन पहले ही शुरू हुआ, आकांशा ने शूटिंग शुरू कर दी, इस तथ्य के बावजूद कि वह अभी भी पूरी तरह से रिकवर  नहीं हुई है ।

सरदार उधम सिंह के भगत सिंह अमोल पाराशर


अभिनेता विकी कौशल , शूजीत सरकार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार उधम सिंह में उधम सिंह की भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म में ऊधम सिंह के समकालीन क्रांतिकारी भगत सिंह की   भूमिका अमोल पाराशर कर रहे है। चूँकि अमोल को अलग अलग शहरी किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है, इसलिए उनके प्रशंसक निश्चित रूप से उत्साहित होंगे क्योंकि फिल्म में अमोल बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने जा रहे हैं ।

 

इस भूमिका के बारे में बात करते हुए, अमोल कहते हैं, “शूजीत सर के साथ काम करना मेरी विशलिस्ट का हिस्सा रहा है, और तथ्य यह है कि यह महान भगत सिंह की भूमिका निभाने के अवसर के रूप में मिलना मेरे लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है। मैं इस से बहुत उत्साहित हूँ।"

अभिनेता से जुड़े एक सूत्र का कहना है, “जब टीम अमोल से मिली, तो उन्हें यकीन हो गया कि वह पूरी तरह से किरदार के लिए फिट है । शूजीत , भगत सिंह को और अधिक यथार्थवादी तरीके से दिखाना चाहते हैं, क्योंकि वह तेज और बुद्धिमान थे। अमोल की शूजीत के साथ कई बातचीत हुईं और उन्होंने शहीद भगत सिंह पर बहुत सारा साहित्य भी पढ़ा, जिसमे उनके जैसे युवा शहीद क्रांतिकारी के बारे में लिखा हुआ था ।

हसन शाह का इंडियन पॉप डेब्यू हवा


गायकगीतकारनिर्माताऔर निर्देशक हसन शाह ने श्रोताओं को चौका दिया। बहुमुखी  कलाकार डेनिश ने  इस गाने से  भारतीय  नॉन -फिल्मी संगीत में  डेब्यू किया  है , जो आज रिलीज़ किया गया।

सोनी म्युज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को हसन शाह ने संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है, हसन और  रमज़िस द्वारा लिखे गए इस गाने के म्युज़िक वीडियो में उनके साथ दुनिया शैगीवाल नज़र आएँगी। मस्ती से भरपूर यह गाना यह बतलाता है की टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने के लिए यह जीवन बहुत ही छोटा है। इस  गाने का वीडियो यह दर्शाता है कि कैसे  एक असहाय प्रेमी अत्यधिक हास्यजनक सिनारियो में अपनी जुनूनी प्रेमिका से अलग होता है।

इस गाने की रिलीज़ के बारे में हसन का कहना है कि ," मैं बेहद उत्साहित हूँ कि  हवा के साथ अपना इंडियन पॉप डेब्यू किया है। मेरा मानना है कि अगर आपको कुछ गंभीर चीज़े कहनी हो तो उसे  हास्य और संगीत के माध्यम से करना सबसे अच्छा है । अपनी यूनिक लिरिक्स और एक फुट-टैपिंग मेलोडी द्वारा हवा यह सन्देश देना चाहता है कि एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहना  जरूरी नहीं है। मुझे इस  गीत के माध्यम से प्यारे लोगों के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला और मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि श्रोतागण  मेरे इस डेब्यू  का खुले दिल से  स्वागत करें।

हसन का डेनिश एकल टाइवेरी  काफी प्रसिद्द हुआ था और इसे डेनिश ग्रेम्मी  में सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो के लिए नामांकित किया गया था।

सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रस्तुत, हसन शाह द्वारा गाया गया यह गाना हवा अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

आकाश ठोसरची सिरीज '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स'साठी निवड: सिरीजमधील भूमिकेला म्‍हटले 'ड्रीम रोल'


~ 'सैराट' चित्रपटामधून प्रसिद्धी मिळालेला अभिनेता आकाश ठोसर आता या सिरीजमध्‍ये प्रमुख भूमिकेत दिसणार

~ वास्‍तविक घटनांमधून प्रेरित सिरीज '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स' फक्‍त डिस्ने+ हॉटस्‍टार व्‍हीआयपी आणि डिस्ने+ हॉटस्‍टार प्रिमिअमच्‍या सबस्‍क्रायबर्ससाठी २६ फेब्रुवारी २०२१ रोजी प्रदर्शित होणार

मराठी चित्रपट 'सैराट'च्‍या यशानंतर भारतभरात त्‍वरित प्रसिद्धी मिळालेला अभिनेता आकाश ठोसर आता आगामी वॉर-एपिक सिरीज '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स'मध्‍ये प्रमुख भूमिकेत दिसणार आहे. महेश मांजरेकर दिग्‍दर्शित या सिरीजमध्‍ये अभय देओल व सुमीत व्‍यास यांच्‍यासह इतर प्रतिष्ठित कलाकार देखील आहेत. या कलाकारांची नावे लवकरच सांगण्‍यात येतील. हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स सिरीज '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स' वास्‍तविक घटनांमधून प्रेरित आहे. ही सिरीज शौर्य व पराक्रमाची ऐकण्‍यात न आलेली कथा सादर करण्‍यासोबत कशाप्रकारे १२५ भारतीय सैनिक ३००० चीनी सैनिकांविरूद्ध लढले, त्‍या कथेला देखील दाखवते.

शूरवीरांपैकी एकाच्‍या भूमिकेत दिसण्‍यात येणा-या आकाश ठोसरने नुकतेच सांगितले की, त्‍याचे लष्‍करामध्‍ये जाण्‍याचे बालपणापासून स्‍वप्‍न होते. तो म्‍हणाला, ''सिरीज '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स' माझ्यासाठी स्‍वप्‍नवत प्रोजेक्ट आहे. बालपणापासून माझे भारतीय सेनेमध्‍ये जाण्‍याचे स्‍वप्‍न होते आणि मी चित्रपटसृष्‍टीमध्‍ये येण्‍यापूर्वी लष्‍करामध्‍ये निवड होण्‍यासाठी दोनदा परीक्षा देखील दिली होती. फक्‍त सैन्‍य अधिकारीच नव्‍हे तर मी पोलिस सेवेमध्‍ये देखील दाखल होण्‍याचा प्रयत्‍न केला. मी अभिनेता नसतो तर निश्चितच आपल्‍या देशाच्‍या संरक्षणासाठी माझे करिअर सैन्‍यामध्‍ये असते.''

तो पुढे म्‍हणाला, ''पहिल्‍यांदाच मला सैनिकाची भूमिका साकारण्‍याची संधी मिळाली. माझी छाती आनंद व अभिमानाने भरून आली. मला वास्‍तविक जीवनात मिळाली नाही तरी रील जीवनामध्‍ये सैन्‍याचा पोशाख परिधान करण्‍याची संधी मिळाल्‍याने खूप आनंद झाला. मला अत्‍यंत खास वाटले. असे वाटले की, मी सैन्‍याचाच भाग आहे आणि मी स्‍वत:कडे त्‍याच दृष्टिने पाहिन.''

आकाश ठोसर किशनची भूमिका साकारेल, जो मेजर सुरज सिंग (अभय देओल) नेतृत्वित बटालियनचा भाग आहे. हॉस्‍टस्‍टार स्‍पेशल्‍स प्रस्‍तुत '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स' प्रदर्शित होत आहे २६ फेब्रुवारी २०२१ रोजी फक्‍त डिस्ने+ हॉटस्‍टार व्‍हीआयपी आणि डिस्ने+ हॉटस्‍टार प्रिमिअमवर.

पहा '१९६२: दि वॉर इन दि हिल्‍स' फक्‍त डिस्ने+ हॉटस्‍टार व्‍हीआयपी आणि डिस्ने+ हॉटस्‍टार प्रिमिअमवर

Akash Thosar dream role in 1962: The War In The Hills


~ Sairat-fame actor Akash Thosar will now be seen in a prominent role in this series

~ Inspired by true events, 1962: The War in the Hills will release on 26th February 2021 exclusively for subscribers of Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium

 

Akash Thosar who rose to instant fame across India after the success of marathi-movie Sairat will now be seen in a pivotal role in upcoming war-epic 1962: The War In The Hills. Directed by Mahesh Manjrekar, the series also stars Abhay Deol and Sumeet Vyas amongst many other prominent actors - details of which will be announced soon. The Hotstar Specials series - 1962: The War in the Hills is inspired by true events and narrates an untold story of bravery and valour and how an army of 125 indians stood against 3000 chinese.

 

Akash Thosar who will be seen as one of the bravehearts, recently revealed that his childhood dream was to join the armed forces. He said, “The series  1962: The War in the Hills is a dream project for me! Ever since I was a child, I had a dream of joining the Indian Army and I had also tried giving my tests twice to get selected before getting into the movie industry. Not only an army officer but I also tried to enroll myself in the police services. If I wasn’t an actor, my career was definite to be joining the forces to protect our country.”

 

He further added, “The first time I was given an opportunity to play the role of an army soldier, my heart was filled with happiness and pride. If not in real life, I was glad to be wearing the uniform in my reel life. Whenever I wore the uniform I felt differently,  as if I was actually a part of the army and would look at myself that way”

 

Akash Thosar will essay the role of Kishan who is part of the battalion led by Major Suraj Singh (Abhay Deol). Hotstar Specials presents 1962: The War In The Hills is slated for release on 26th February 2021 only on Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium.

 

Catch 1962: The War in the Hills only on Disney+ Hotstar VIP and Disney+ Hotstar Premium

Saregama launches Gujarati track ‘Mara Ram Ne Khabar’ by Jignesh Barot


Winning hearts all over Gujarat, Saregama has been at the helm of bringing back-to-back chartbusters to Gujarati music lovers, the latest one is ‘Mara Ram Ne Khabar’ with Jignesh Barot which is sure to rule the playlist of audiences in the days to come.

Adorned with music by Ravi-Rahul, ‘Mara Ram Ne Khabar’ narrates a poignant tale of the heartbreak of two lovers who are forced to take separate paths in life. With a beautiful storyline coupled with hard-hitting lyrics, this music video is sure to make you emotional.

Commenting on the same, Jignesh said, “ Mara Ram Ne Khabar is a personal favorite. The story of love and heartbreak is penned beautifully and narrated so well in the video. I am sure people will have an emotional experience with this track.

Check out this all-new song only on Saregama’s YouTube Channel - 



Sunday, 31 January 2021

Dhanush की फिल्म Karnan का टीज़र