Wednesday, 5 May 2021

PictureWorks to release one of the scariest and highest rated Horror films of the past decade, HOST in India direct to OTT on 7th May 2021


The film directed by Rob Savage was shot completely during the Lockdown in 2020 and was released in the US to unanimous stellar reviews with being fully 100% Fresh on the prominent recommendation and film review aggregator Rotten Tomatoes. The English language film will release in India across 4 languages including a subsequent release later in May in Hindi, Tamil, and Telugu.

 

PictureWorks is all set to release HOST, an effective shocker for our quarantine times on the leading OTT platform, Amazon Prime Video in India. Lean, suspenseful, and scary, HOST uses its timely premise to deliver a nastily effective treat for horror enthusiasts. You might not sleep for weeks, said one review from Empire. 

 

After its success in the US, the multi-award-winning writer/director Rob Savage’s movie caught the attention of Blumhouse, the production company behind the likes of Paranormal Activity, Happy Death Day, and The Purge. Last year, he went on to sign a three-picture deal with them for an undisclosed amount.

 

Commenting on the film’s release in India, Avinaash Jumani, CEO of PictureWorks said, HOST, is a well-crafted, anxiety-inducing thrill-ride from start to finish with an electrifying dose of horror. We at PictureWorks are very happy to bring forth this new release direct to homes through the incredible OTT platform, Amazon Prime Video.

Saturday, 1 May 2021

राष्ट्रीय सहारा २५ अप्रैल २०२१

 



Sunday, 25 April 2021

लॉक डाउन में बम्बई, मालदीव्स में बॉलीवुड !



महाराष्ट्र में, कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार चिंता में है। कैसे करे कोरोना पर काबू! ऐसे में लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प नज़र आता है! परन्तु, इससे पहले ही, मुंबई का मनोरंजन उद्योग बंधन में है। फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग रुकी हुई है। महाराष्ट्र, ख़ास तौर पर मुंबई से प्रवासियों का पलायन शुरू हो चुका है।

कोरोना के जाल में सितारे - कोरोना की चपेट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे आमिर खान, रणबीर कपूर, माधवन, अलिया भट्ट, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, संजय लीला भंसाली, आदि आ चुके हैं। हालाँकि, इनमे से सभी स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन, फ़िल्मो की शूटिंग रोक दी गई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अलिया भट्ट की बीमारी के बाद रोक दी गई थी। इससे पहले रणबीर कपूर के कोरोना ग्रस्त होने पर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग ठन्डे बस्ते में डाल दी गई थी। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु, शुरुआती शूटिंग के बाद रुक गई। इसकी एक नायिका भूमि पेड्नेकर भी कोरोनाग्रस्त हो गई थी।आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी गई है।  क्योंकि, आमिर खान कोरोना के कारण फिल्म की बाकी की शूटिंग नहीं कर सके है।

कोरोना न होने के बावजूद - जहाँ, उपरोक्त फिल्मों की शूटिंग अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आमिर खान, अलिया भट्ट, आदि के कोरोना ग्रस्त हो जाने के कारण रुकी थी। वही तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग कोरोना के बढ़ते मामलों और मुंबई में लॉकडाउन के कारण रुक गई है। शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम स्वस्थ है। लेकिन यशराज फिल्म्स, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि, मुंबई में लॉकडाउन है। इसी प्रकार से, सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ की शूटिंग भी यशराज स्टूडियो में रुक गई है। कारण लॉकडाउन ! निर्देशक ओम राउत की प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग भी मुंबई में गोरेगांव में एक बड़ा सेट्स खडा कर हो रही थी। आज यह सेट अकेला अँधेरे में डूबा नज़र आता है। इससे पहले इस फिल्म की पहले दिन की शूटिंग आग लग जाने के कारण रोक दी गई थी।

बॉलीवुड सितारों में भगदड़ - एक तरफ जहां फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है, वही दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारों मे भगदड़ मची हुई है। वह सब मुंबई छोड़ कर भागे जा रहे हैं। इनका एक ही पर्यटनस्थल है मालदीव्स। पिछले दिनों रणबीर कपूर और अलिया भट्ट, मुंबई के इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर साथ नज़र आये। यह दोनों हाल ही में कोरोना से उबरे हैं।  यह दोनों स्वास्थ्य लाभ के लिए जा रहे थे मालदीव्स। इन्टरनेट पर अपनी बिकिनी तस्वीरों से हलचल मचाये रखने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी भी मालदीव्स को कूच कर गई है। मालदीव्स में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नज़र आएंगे। लेकिन, वह दिशा के साथ नहीं अलग फ्लाइट से गए हैं। बॉलीवुड के उपरोक्त दो जोड़े अपने रोमांस के लिए हमेशा सुर्खियाँ पाते रहे हैं। पर  सारा अली खान तो मुंबई से मालदीव्स रोमांटिक जोड़ी बनाते हुए नहीं गई है। वह अपनी माँ अमृता सिंह के साथ मालदीव्स की फ्लाइट पकड़ते नज़र आई थी।

पसंदीदा मालदीव्स- मालदीव्स, बॉलीवुड की हस्तियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है। दिशा पाटनी और मौनी रॉय जैसी अभिनेत्रियाँ कभी छोटी छुट्टी पर तो कभी शूटिंग के लिए मालदीव्स में ही नज़र आती रहती है। इसी साल बॉलीवुड की दर्जन भर अभिनेत्रियों ने मालदीव्स में अपनी आमद दर्ज कराई थी। किअरा अडवाणी, तारा सुतारिया, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सारा अली खान, अनन्या पाण्डेय, राकुल प्रीत सिंह, जाह्नवी कपूर, अलिया भट्ट और दूसरी कई अभिनेत्रियां समुद्र तट से अपनी बिकिनी फोटो लगा कर सुर्खियाँ पाती रही है। पिछले टूर में जहाँ अलिया भट्ट अपनी माँ के साथ थी, वही इस बार सारा अली खान अपनी माँ को मालदीव्स ले जा रही हैं। अनन्या पाण्डेय अपनी सहेलियों के साथ समुद्र की लहरों से अटखेलियाँ कर रही थी।

नाराज़ ट्विटराति - जहाँ, मुंबई या कहिये महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी ऊँचाइयाँ छू रहे है, वही मालदीव्स में स्थिति काफी नियंत्रित है। मालदीव्स ने आम पर्यटकों के लिए अपने तट बंद कर दिए है। पर सेलेब्रिटी काफी चेकिंग के बाद मालदीव्स में प्रवेश पा सकते है। इसीलिए मालदीव्स इनकी पसंदीदा जगह बन चुकी है। परन्तु, बॉलीवुड की हस्तियों के इस पर्यटन से ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर नाराजी व्यक्त की जा रही है। उनके बिकिनी चित्रों पर व्यंग्यात्मक और घाटियाँ टिप्पणियां दर्ज की जा रही है। एक ट्विटराती ने लिखा, “बॉलीवुड के लोग मालदीव्स जा रहे हैं. लौट कर आयेंगे तो कहेंगे कि मुम्बईकर घर में रहो स्वस्थ रहो।


कुछ बॉलीवुड की २५ अप्रैल २०२१



सैफ -हृथिक : बॉलीवुड के विक्रम-वेधा ! - पुष्कर और गायत्री निर्देशित और २०१७ में प्रदर्शित तमिल अपराध ड्रामा फिल्म विक्रम-वेधा को बड़ी सफलता मिली थी । इस सफलता के पीछे फिल्म की अनोखी कहानी थी, जो विक्रम और बेताल के कथानक से प्रेरित थी । विक्रम-वेधा में अपराधी वेधा कहानी सुना कर सच और झूठ का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी विक्रम से कहता है । तमिल विक्रम वेधा में विक्रम की भूमिका माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी । इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी । अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है । निर्देशन की कमान मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर- गायत्री के हाथ ही होगी । फिल्म में विक्रम की भूमिका सैफ अली खान कर रहे हैं। वेधा की भूमिका के लिए हृथिक रोशन को लिया गया है। खुद हृथिक रोशन ने विक्रम पर वेधा को तरजीह दी थी। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी।

ऋषि कपूर की जगह अमिताभ बच्चन - ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने, सबसे पहली फिल्म कभी कभी (१९७६) एक साथ की थी।  इसके बाद, दोनों ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, अजूबा, १०२- नॉट आउट,आदि फिल्मों में साथ काम किया था। १०२ नॉट आउट इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी, जो इन्होने २७ साल बाद की थी । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बाप बेटा बने थे । पिछले साल, जब ऋषि कपूर का देहांत हो गया था । उस समय वह एक रीमेक फिल्म में काम कर रहे थे। हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के रीमेक में ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण की प्रमुख भूमिका थी । इससे पहले यह दोनों, फिल्म लव आजकल में नज़र आये थे। अब, जबकि अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर की जगह ले लिया गया है । यह दोनों तीसरी फिल्म के लिए कैमरा फेस कर रहे होंगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने फिल्म आरक्षण और पीकू में बाप बेटी की भूमिका की थी । परन्तु, द इंटर्न रीमेक में थोडा रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा।

किच्चा सुदीप की विक्रान्त रोना १९ अगस्त को - केजीएफ़ चैप्टर १ के बाद, कन्नड़ फिल्मों ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है । कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना इसे आगे बढ़ाएगी । सुदीप की फंतासी एक्शन एडवेंचर फिल्म विक्रांत रोना से दर्शकों का एक दिलचस्प सुपर हीरो चरित्र से परिचय होगा । यह फिल्म पूरी दुनिया मेंन ५५ देशों में तथा १४ प्रमुख भाषाओं में १९ अगस्त को रिलीज़ होगी । दुनिया के दर्शकों के समक्ष उनकी भाषा में पेश फिल्म विक्रांत रोना विजुअली अद्भुत फिल्म बताई जा रही है। अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोना को त्रिआयामी प्रभाव में रिलीज़ किया जाएगा ।

विद्युत जामवाल का बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स -बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विद्युत् ने तेलुगू फिल्म शक्ति के साथ भारतीय सिनेमा में कदम रखा था । निशिकांत कामथ निर्देशित फिल्म फोर्स में वह एक विलन की भूमिका में नजर आए । भारतीय सिनेमा में अपने दस साल के सफर को सेलिब्रेट करते हुए विद्युत जमवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर अपने खुद के बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स की स्थापना की है। विद्युत् इस बैनर के अंतर्गत भिन्न विधाओं में कुछ ऐसी फिल्में बनाना चाहता है जो शीर्ष फिल्मों में जगह बना सकें। विद्युत जामवाल पैनोरामा स्टूडियोज की खुदा हाफ़िज़ २ और विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म सनक में नज़र आएंगे।

अजय देवगन करेंगे गोबर का निर्माण- निर्माता के रूप में अजय देवगन ने फिल्म गोबर बनाने की घोषणा की हैहालाँकि, फिल्म में कौन कौन अभिनय करेगा, इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन, रॉय कपूर फिल्म्स के सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिल कर बना रहे हैं अजय देवगन प्रोडक्शन की इस फिल्म को सबल शेखावत निर्देशित करेंगे इस फिल्म को संबित मिश्र के साथ खुद सबल ने ही लिखा हैफिल्म का कथानायक उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर १९९० के दशक की बताया जा रहा है इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक की है, जो पशुओं से बहुत प्रेम करंता है तथा उनके लिए कुछ करना चाहता हैलेकिन, उसकी राह में स्थानीय अस्पताल और चिकित्सक रोड़ा बनते हैं

सलीम-जावेद की तलाश में अली फज़ल और ऋचा चड्ढा -ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की नई प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन स्टूडियो की तलाटी की लिखी और निर्देशित पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' हाल को बेरलीनेल स्क्रिप्ट स्टेशन द्वारा आमंत्रित करने से उत्साहित ऋचा-अली ने अब अपने प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे देश के सभी नवोदित लेखकों के लिए खोल दिए हैं, कम्पनी का ध्यान विशेष रूप से छोटे शहरों और वहां से आने वाले लेखकों पर है, जिनको प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचने में मुश्किल होती है। कंपनी द्वारा यह निर्णय उन कहानियों में लाने के लिए किया गया है जो वास्तविक होगी. अली फ़ज़ल की माने तो वह अगले सलीम-जावेद के तलाश में है।

Friday, 16 April 2021

सलीम-जावेद की तलाश में अली फज़ल और ऋचा चड्ढा


ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की नई प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन स्टूडियो की शुची तलाटी की लिखी और निर्देशित पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' हाल को बेरलीनेल स्क्रिप्ट स्टेशन द्वारा आमंत्रित करने से उत्साहित ऋचा-अली ने अब अपने प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे देश के सभी नवोदित लेखकों के लिए खोल दिए हैं,


कम्पनी का ध्यान विशेष रूप से छोटे शहरों और वहां से आने वाले लेखकों पर है, जिनको प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचने में मुश्किल होती है। कंपनी द्वारा यह निर्णय उन कहानियों में लाने के लिए किया गया है जो वास्तविक होगी. अली फ़ज़ल की माने तो वह अगले सलीम-जावेद के तलाश में है।

Fast & Furious 9 The Fast Saga का हिंदी ट्रेलर

Monday, 12 April 2021

Raashii Khanna arrives in Goa for the second schedule of Raj & DK's thriller series


 

Actor Raashii Khanna is all set to hit the digital scene with Raj & DK's upcoming thriller series, which stars Shahid Kapoor and Vijay Sethupathi. After juggling a variety of projects, Khanna arrives in Goa for the second schedule of its shoot and she couldn't be more excited.

 

Putting health and safety first, she has undergone the Covid-19 test twice and continues to observe all the precautionary measures stipulated by the medical authorities. The actor wrapped up the shoot of the earlier schedule with much fun and social media fanfare. The cast and crew of the series dotted our social media feed with glimpses of hilarious BTS videos, which thoroughly entertained us. Given the credentials of the star cast and the makers (Raj & DK), the anticipation around the series is quite high.

 

Talking about the Goa shoot, Raashii says, "Shooting for this one-of-a-kind thriller has been an absolute joyride and diving into a fresh schedule is going to be very exciting for me. The experience of being directed by Raj & DK is fantastic and with stars such as Shahid and Vijay, I am always on my toes. I'm headed for the second schedule with my best foot forward."

 

After having delivered a series of hit films such as Bengal Tiger (2015), Supreme (2016), Jai Lava Kusa (2017), Tholi Prema (2018), Imaikkaa Nodigal (2018), Venky Mama (2019), Prati Roju Pandage (2019), actor Raashi Khanna now looks forward to exciting projects in 2021. Her slate includes outings such as Tughlaq Durbar, Aranmanai 3, Methavi, Bhramam and Thank You.

भगवान रजनीश की नज़दीकी माँ शीला पर डाक्यूमेंट्री Searching For Sheela Netflix India पर

Ravi Teja की एक्शन फिल्म Khiladi का ट्रेलर

तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार


तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों का जन्म इसका प्रमाण है. इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी.



२०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे.



इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे. तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये.


३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.


इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.



पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.



अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे. 

Sunday, 11 April 2021

राष्ट्रीय सहारा ११ अप्रैल २०२१

 



कोरोना के शिकार, बॉलीवुड के सुपरस्टार !



पिछले दिनों, मुंबई में मढ आइलैंड में, अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की शूटिंग चल रही थी। इस शूट में फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार भाग ले रहे थे। चार अप्रैल को सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को एकांतवास में डाल दिया है। इसके बाद, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के प्रशंसकों के कुमार के ज़ल्द ठीक होने के सन्देश तैरने लगे।  इस अफरा तफरी में यह खबर कहीं काफी नीचे दब गई कि राम सेतु की यूनिट के ४५ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साफ़ तौर पर कोरोना ने मुंबई में भयावह रूप धारण कर लिया है। इसका शिकार, तमाम सावधानियों के बावजूद हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियाँ हो रही है।

राम सेतु की भूमि भी

जिस दिन, यानि ४ अप्रैल को जब अक्षय कुमार ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी, उसी दिन अभिनेता गोविंदा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर तैरी।इसी दिन, अमेज़न प्राइम विडियो की सीरीज बंदिश बैंडिट के अभिनेता ऋत्विक भौमिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अगले ही दिन, यानि ५ अप्रैल को एक बार फिर कोरोना ने बॉलीवुड को झिंझोड़ कर रख दिया। बॉलीवुड के दो अन्य एक्टर भूमि पेड्नेकर और विक्की कौशल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सोशल मीडिया पर थी। हिंदी फिल्मों के व्यस्त इन दोनों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की सूचना दी कि तमाम सावधानियों के बावजूद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भूमि पेड्नेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रही थी।यहाँ, उल्लेखनीय है कि १ अप्रैल को, जब अलिया भट्ट ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी, तब लोगों को लगा था कि अलिया भट्ट अपने प्रशंसकों को अप्रैल फूल बना रही थी. जबकि, यह खबर बिलकुल सच थी।

मार्च में कोरोना का हमला

कोरोना का बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला मार्च से ही शुरू हो गया था। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने २७ मार्च को खुद पर कोरोना का हल्का आक्रमण होने की सूचना दी थी. लेकिन, बाद में उन्हे खुद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले, २६ मार्च को अक्षय कुमार के साथ हेरा-फेरी सीरीज की हिट फ़िल्में करने वाले परेश रावल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ख़ास बात यह थी कि परेश रावल पर कोरोना का आक्रमण उनके द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद हुआ। भूल भुलैया २ अभिनेता कार्तिक आर्यन २१ मार्च को एक फैशन वीक में हिस्सा ले रहे थे। २२ मार्च को उन्होंने खबर दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अंदाजा लगाइए कि जिस वीक में कार्तिक शामिल हुए थे, उसमे शामिल कितने लोग कोरोना का शिकार हुए होंगे। माधुरी दीक्षित को कोरोना होने की खबरें तो नहीं आई. लेकिन, वह जिस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही थी, उसके १८ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

कोरोना पॉजिटिव खान

खतरनाक कोरोना ने बॉलीवुड के खान को भी नहीं बख्शा। २४ मार्च को आमिर खान ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने और एकांतवास में चले जाने की सूचना दी थी। इसी कारण से उनकी लाल सिंह चड्डा की शूटिंग टाल दी गई। इसके बाद, फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में आमिर खान की सह अभिनेत्री फातिमा सना शैख के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के एक इडियट माधवन ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इनके अलावा, बॉलीवुड के तारा सुतारिया, सतीश कौशिक, मनोज बाजपेई, रोहित सराफ और विक्रांत मैसी जैसे लोकप्रिय एक्टर कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इससे पहले, संगीतकार बप्पी लाहिरी के कोरोना के कारण अस्पताल मे भर्ती होने का समाचार सोशल मीडिया पर आया था।

विचित्र कोरोना त्रिकोण

अलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अप्रैल फूल डे में प्राप्त हुई। इसके साथ ही एक विचित्र त्रिकोण बनता नज़र आया।  ९ मार्च को बॉलीवुड की दो हस्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थी। पहले नीतू सिंह ने, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी।  इसके कुछ घंटों के अन्दर निर्देशक संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्ख हुई। अलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विचित्र त्रिकोण बना। संजय लीला भंसाली ने, रणबीर कपूर के फिल्म करियर की शुरुआत सवारिया से कराई थी। उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में अलिया भट्ट शीर्षक भूमिका कर रही है। जबकि, आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की नायिका है। इस प्रकार से संजय लीला भंसाली, अलिया भट्ट और रणबीर कपूर का त्रिकोण बन गया, जो कोरोना पॉजिटिव था।

२०२० से कोरोना की चपेट में

पिछले साल, जब भारत पर कोरोना का आक्रमण हुआ था, तब गायिका कनिका कपूर के सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई। इस के बाद, पूरा बच्चन परिवार भी कोरोना की चपेट में आया और घर में एकांतवास में गया। फिर तो लाइन लग गई। निर्देशक आनंद एल राय, अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह, नीतू कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, जेनेलिया डिसूजा, पूरब कोहली, आदि भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

टीवी की हस्तियां भी

टीवी की हस्तियों में, इंडियन आइडल १२ के होस्ट आदित्य नारायण अपनी पत्नी के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुपमा में अनुपमा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री रूपा गांगुली, एजाज़ खान, अबरार क़ाज़ी, नारायणी शास्त्री, निकी तम्बोली, सारा खान, छवि पाण्डेय, दिशा परमार, आदि भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

कुछ बॉलीवुड की ११ अप्रैल २०२१



तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार - तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों का जन्म इसका प्रमाण है. इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी. २०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे. इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे. तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये. ३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया. इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया. पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था. अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे.

सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा का निधन - बंगाली फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चत्तेर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी के कोलकात्ता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह ८४ साल की थी. उन्हें ३१ मार्च को किडनी की बिमारी के कारण भर्ती कराया गया था. आज सुबह चार बजे उनके गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था. दीपा चटर्जी जानीमानी बैडमिंटन खिलाड़ी थी. उन्होंने दो बांगला फ़िल्में भी की थी. इनमे उत्तम कुमार और सुप्रिया चौधरी के साथ बिलम्बित लय और सौमित्र चटर्जी के साथ फिल्म दुर्गा के नाम उल्लेखनीय हैं. सौमित्र चटर्जी की दीपा के साथ शादी १९६० में हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. सौमित्र चटर्जी का १५ नवम्बर २०२० को कोरोना की वजह से देहांत हो गया था.

दोहरी ज़िन्दगी जियेंगे रणवीर सिंह ! - कुछ समय पहले, दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग के  मशहूर बैनर लयका प्रोडक्शन्स ने मद्रास हाई कोर्ट में अपील की थी कि वह निर्देशक शंकर को, उनकी फिल्म इंडियन २ के पूरा होने से पहले किसी दूसरी फिल्म के निर्देशन से रोके. मद्रास हाई कोर्ट ने, बिना शंकर के सुने ऐसे आदेश पारित करने से मना कर दिया था. इंडियन २, शंकर द्वारा  कमल हासन की निर्देशित फिल्म इंडियन (१९९६) की सीक्वल फिल्म है. पर इस फिल्म को शुरू होते ही, किसी न किसी विवाद का सामना करना पड़ रहा है. शुरू में ही शूटिंग स्थल पर दर्दनाक हादसा हो जाने के बाद, इंडियन २ की शूटिंग रोकने पड़ी थी. इसके बाद कोरोना आड़े आ गया. इस प्रकार की दूसरी कठिनाइयाँ आती रही. मद्रास उच्च न्यायालय के द्वारा शंकर को सुने बिना कोई आदेश जारी करने से मना कर देने से कई दूसरे निर्माताओं ने राहत की सांस ली है. शंकर इस समय, आरआरआर के अभिनेता रामचरण के लिए एक अनाम फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म में रामचरण ने एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका की है, जो बाद में मुख्य मंत्री बनता है. इस फिल्म में रामचरण के पिता चिरंजीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. इस फिल्म के अलावा, शंकर एक फिल्म रणवीर सिंह को लेकर बनायेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ किअरा अडवाणी रोमांस करेंगी. इस फिल्म  में रणवीर सिंह विभक्त व्यक्तित्व वाले व्यक्ति बने है. जयंतीलाल गाड़ा और एसएस राजामौली भी है. पर इस फिल्म की शूटिंग रामचरण की आरआरआर और रामचरण की शंकर निर्देशित फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद फरवरी २०२२ से ही शुरू हो सकेगी.

फिर बनाई जायेगी तेज़ाब ! - बॉलीवुड में एन चंद्रा नाम से फिल्म अंकुश का निर्देशन कर सुर्ख़ियों में आने वाले चंद्रशेखर नार्वेकर की १९८८ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पाण्डेय और किरण कुमार अभिनीत एक्शन फिल्म तेज़ाब को एक बार फिर परदे पर लाया जाएगा. इस फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार कबीर सिंह के निर्माताओं ने खरीद लिए हैं. तेज़ाब के द्वारा एन चंद्रा ने अंकुश और प्रतिघात के हिट फिल्मों की हट्रिक बना दी थी. इस फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पसंदीदा बन गई. फिल्म ने माधुरी दीक्षित के तेज़ाब गर्ल का खिताब दिला दिया था. अनिल कपूर नए एंग्री यंग मैन बन कर उभरे थे. अब जबकि इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की तैयारियां हो रही है, दर्शकों के दिलों में यह सवाल उठेगा ही कि नई पीढ़ी की कौन अभिनेत्री तेज़ाब जैसा हुस्न परदे पर उड़ेलती है!

एकता कपूर की फिल्म में अमिताभ बच्चन -रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ एकता कपूर की फिल्म गुड बाय के में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मन्दाना के साथ पावेल गुलाटी को भी ले लिया गया है. पावेल गुलाटी ने सीरीज युद्ध में ऋषि सिकरवार की भूमिका से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया था. वह हाईड एंड सीक, इत्तेफाक, कलंक, घोस्ट स्टोरीज, कलंक और थप्पड़ जैसी फिल्में कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन को लेकर कोई फिल्म बनाना एकता कपूर का लम्बे समय का सपना था. एकता कपूर के पिता जीतेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन ने गहरी चाल,जानी दोस्त और दोस्ती दुश्मनी जैसी फिल्मे की हैं. एकता कपूर उन्हें बचपन से देखती रही है. इसलिए निर्माता बनने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म बनाना, उनका सपना होना स्वाभाविक है. रश्मिका मन्दाना तेलुगु फिल्मों को स्थापित अभिनेत्री है. अभी उनकी कोई भी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज़ हुई है. लेकिन, उनकी पुष्पा, मिशन मजनू जैसी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ होंगी. मिशन मजनू उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी.

Saturday, 10 April 2021

महारानी की राबड़ी देवी Huma Qureshi !

 


मुख्य मंत्री गंभीर रूप से बीमार है. बिमारी की दशा में वह मुख्य मंत्री के पद का काम कर पाने में असमर्थ होंगे. इसलिए उनका उत्तराधिकारी चुना है. यह उतराधिकारी पार्टी नहीं, खुद मुख्य मंत्री करेंगे. पत्नी को पति के इस्तीफे की खबर मालूम पड़ती है तो वह गाँव जाने की तैयारी शुरू कर देती हैं. वह घर से बाहर निकलती हैं कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया जाता है. मालूम पड़ता है कि बीमार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी को अपना उत्तराधिकारी चुना है.



यह कहानी है सोनी लाइव से ज़ल्द स्ट्रीम होने वाली पोलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज महारानी की. पिछले दिनों, इस सीरीज का टीज़र जारी किया गया. इस झलक से यह सीरीज बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा चारा घोटाले में जेल जाने से पहले अपना उत्तराधिकारी अपनी पत्नी रबरी देवी को चुने जाने की घटना पर केन्द्रित लगाती है.


 

सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह की लिखी कहानी पर निर्देशन करण शर्मा ने किया है. इस शो में राबड़ी देवी की रील लाइफ रानी भारती की भूमिका हुमा कुरैशी कर रही हैं. दूसरी भूमिकाओं में सोहम शाह ने लालू प्रसाद यादव और अमित सियाल हैं.

अल्लू अर्जुन की पुष्पा पर जॉन अब्राहम का अटैक



बॉलीवुड अभिनेता जॉन, १३ मई २०२१ को, सलमान खान को चुनौती दे रहे हैं. उनकी फिल्म सत्यमेव जयते २, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के सामने ईद वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही है.



परन्तु, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर उन्हें दक्षिण से चुनौती मिल रही है. जॉन अब्राहम ही स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म अटैक प्रदर्शित होने जा रही है. १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित हो रही फिल्म अटैक को, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट स्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा प्रदर्शित हो रही है.



लॉकडाउन के दौरान अल्लू अर्जुन की पुरानी एक्शन कॉमेडी फिल्मों ने, काफी दर्शक तो बटोरे ही, हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की प्रशंसकों की कतार भी लगा दी है.



इसलिए, यह तो निश्चित है कि तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम हो कड़ी टक्कर दें. यह भी संभव है कि पुष्पा का ग्रॉस अटैक से कही ज्यादा अच्छा हो.


Shraddha Kapoor की चालबाज़ इन लन्दन


 

निर्देशक पंकज पराशर और श्रीदेवी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. पंकज पराशर, आजकल एक फिल्म चालबाज़ इन लन्दन का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर शीर्षक भूमिका में हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के सह अभिनेताओं के नाम की घोषणा नहीं हुई है.


क्या यह फिल्म पंकज पराशर निर्देशित और श्रीदेवी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म चालबाज़ (१९८९) की रीमेक फिल्म है. पक्के तौर पर ऐसा नहीं कहा जा सकता है.



लेकिन, चालबाज़ इन लन्दन में श्रद्धा कपूर की दोहरी भूमिका बताई जा रही है. इससे ऐसा लगता है कि चालबाज़ इन लन्दन पंकज पराशर की १९८९ की फिल्म की रीमेक है.


ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा कपूर चालबाज़ इन लन्दन में श्रीदेवी की भूमिका को किस मौलिक तरीके से करती है. दर्शकों की दिलचस्पी इस बात में भी होगी कि फिल्म में श्रद्धा कपूर के दो नायक कौन अभिनेता बनाए जाते हैं. फिलहाल प्रतीक्षा कीजिये.


बॉलीवुड नवम्बर-दिसम्बर: गर्मियों के महीने



इस साल, बॉलीवुड के लिए गर्मियों की शुरुआत नवम्बर दिसम्बर में हो सकती है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के दिसम्बर में किसी समय प्रदर्शित किये जाने की आहट ने इस गर्मी को बढ़ा दिया है।



क्योंकि, नवम्बर-दिसम्बर तो पहले से ही गर्मागर्म थे।१९ नवम्बर २०२१ को कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनीत और अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ रिलीज़ हो रही है।



इसके एक हफ्ते बाद, ८ दिसम्बर को टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ रिलीज़ होनी है। क्रिसमस सप्ताहांत में या इसके एक हफ्ता पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को रिलीज़ होना है तथा सबसे अंत में ३१ दिसम्बर को रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म सर्कस अपने करतब दिखायेगी।




इन व्यस्त तारीखों के बीच, ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ के लिए दो तिथियाँ ही शेष बचती है, जिनमे किसी बड़ी फिल्म की घोषणा नहीं की गई है। मतलब यह कि निर्देशक अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र या तो २६ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है या फिर १० दिसम्बर को हीरोपंथी २ के ठीक बाद या लाल सिंह चड्डा से पहले। क्या बॉक्स ऑफिस पर गर्मी के लिहाज़ से इतना ही काफी नहीं ?