पिछले दिनों,
मुंबई में मढ आइलैंड में, अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की शूटिंग चल रही
थी। इस शूट में फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार भाग ले रहे थे। चार अप्रैल को सोशल
मीडिया पर यह खबर आई कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को
एकांतवास में डाल दिया है। इसके बाद, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के प्रशंसकों के
कुमार के ज़ल्द ठीक होने के सन्देश तैरने लगे।
इस अफरा तफरी में यह खबर कहीं काफी नीचे दब गई कि राम सेतु की यूनिट के ४५
सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साफ़ तौर पर कोरोना ने मुंबई में भयावह रूप
धारण कर लिया है। इसका शिकार, तमाम सावधानियों के बावजूद हिंदी फिल्म उद्योग की
हस्तियाँ हो रही है।
राम सेतु की भूमि भी
जिस दिन,
यानि ४ अप्रैल को जब अक्षय कुमार ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना
दी, उसी दिन
अभिनेता गोविंदा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर तैरी।इसी दिन, अमेज़न
प्राइम विडियो की सीरीज बंदिश बैंडिट के अभिनेता ऋत्विक भौमिक भी कोरोना पॉजिटिव
पाए गए थे। अगले ही दिन,
यानि ५ अप्रैल को एक बार फिर कोरोना ने बॉलीवुड को झिंझोड़ कर रख दिया।
बॉलीवुड के दो अन्य एक्टर भूमि पेड्नेकर और विक्की कौशल के भी कोरोना पॉजिटिव होने
की खबरें सोशल मीडिया पर थी। हिंदी फिल्मों के व्यस्त इन दोनों कलाकारों ने अपने
सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की सूचना दी कि तमाम सावधानियों के बावजूद वह कोरोना
पॉजिटिव पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भूमि पेड्नेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म
राम सेतु की शूटिंग कर रही थी।यहाँ, उल्लेखनीय है कि १ अप्रैल को, जब अलिया
भट्ट ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी, तब लोगों को लगा था कि अलिया भट्ट अपने
प्रशंसकों को अप्रैल फूल बना रही थी. जबकि, यह खबर बिलकुल सच थी।
मार्च में कोरोना का हमला
कोरोना का बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला मार्च से ही शुरू हो गया था। क्रिकेटर सचिन
तेंदुलकर ने २७ मार्च को खुद पर कोरोना का हल्का आक्रमण होने की सूचना दी थी.
लेकिन, बाद में
उन्हे खुद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले, २६ मार्च को
अक्षय कुमार के साथ हेरा-फेरी सीरीज की हिट फ़िल्में करने वाले परेश रावल कोरोना
पॉजिटिव पाए गए थे। ख़ास बात यह थी कि परेश रावल पर कोरोना का आक्रमण उनके द्वारा
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद हुआ। भूल भुलैया २ अभिनेता कार्तिक आर्यन
२१ मार्च को एक फैशन वीक में हिस्सा ले रहे थे। २२ मार्च को उन्होंने खबर दी कि वह
कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अंदाजा लगाइए कि जिस वीक में कार्तिक शामिल हुए थे, उसमे शामिल
कितने लोग कोरोना का शिकार हुए होंगे। माधुरी दीक्षित को कोरोना होने की खबरें तो
नहीं आई. लेकिन,
वह जिस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही थी, उसके १८
सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना पॉजिटिव खान
खतरनाक कोरोना ने बॉलीवुड के खान को भी नहीं बख्शा। २४ मार्च को आमिर खान
ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने और एकांतवास में चले जाने की सूचना दी थी। इसी कारण
से उनकी लाल सिंह चड्डा की शूटिंग टाल दी गई। इसके बाद, फिल्म ठग्स
ऑफ़ हिंदुस्तान में आमिर खान की सह अभिनेत्री फातिमा सना शैख के कोरोना पॉजिटिव
होने की सूचना मिली। आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के एक इडियट माधवन ने भी खुद के
कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इनके अलावा, बॉलीवुड के तारा सुतारिया, सतीश कौशिक, मनोज बाजपेई, रोहित सराफ
और विक्रांत मैसी जैसे लोकप्रिय एक्टर कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इससे पहले, संगीतकार
बप्पी लाहिरी के कोरोना के कारण अस्पताल मे भर्ती होने का समाचार सोशल मीडिया पर
आया था।
विचित्र कोरोना त्रिकोण
अलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अप्रैल फूल डे में प्राप्त हुई।
इसके साथ ही एक विचित्र त्रिकोण बनता नज़र आया।
९ मार्च को बॉलीवुड की दो हस्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई थी।
पहले नीतू सिंह ने,
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इसके कुछ घंटों के अन्दर निर्देशक संजय लीला
भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्ख हुई। अलिया भट्ट के
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विचित्र त्रिकोण बना। संजय लीला भंसाली ने, रणबीर कपूर
के फिल्म करियर की शुरुआत सवारिया से कराई थी। उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में
अलिया भट्ट शीर्षक भूमिका कर रही है। जबकि, आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर
कपूर की नायिका है। इस प्रकार से संजय लीला भंसाली, अलिया भट्ट और रणबीर कपूर का त्रिकोण बन गया, जो कोरोना
पॉजिटिव था।
२०२० से कोरोना की चपेट में
पिछले साल,
जब भारत पर कोरोना का आक्रमण हुआ था, तब गायिका कनिका कपूर के सबसे पहले कोरोना
पॉजिटिव होने की खबर आई। इस के बाद, पूरा बच्चन परिवार भी कोरोना की चपेट में
आया और घर में एकांतवास में गया। फिर तो लाइन लग गई। निर्देशक आनंद एल राय, अभिनेत्री राकुल
प्रीत सिंह, नीतू कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, जेनेलिया
डिसूजा, पूरब कोहली, आदि भी
कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
टीवी की हस्तियां भी
टीवी की हस्तियों में, इंडियन आइडल १२ के होस्ट आदित्य नारायण अपनी पत्नी
के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुपमा में अनुपमा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री
रूपा गांगुली,
एजाज़ खान,
अबरार क़ाज़ी,
नारायणी शास्त्री,
निकी तम्बोली,
सारा खान,
छवि पाण्डेय,
दिशा परमार,
आदि भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।