Tuesday, 11 April 2023

ट्राइलॉजी होगी SS Rajamouii निर्देशित Mahesh Babu की फिल्म

 


पूरे देश के फिल्म प्रेमियों को उत्साह से भर देने वाला समाचार है. निर्देशक #SSRajamouli की कलाकृति के प्रशंसक इसी समाचार की प्रतीक्षा में थे. 2022 में यह समाचार था कि राजामौली तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु के साथ एक फिल्म का निर्माण करेंगे.




यह पैन इंडिया अर्थात अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म बताई गई. फिल्म को राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा लिखा जाना था. फिल्म को एस एस एम् बी २९ शीर्षक के साथ बनाए जाने की घोषणा भी की गई थी. इसके बाद, इस फिल्म के बारे में सब कुछ ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ में खो गया.




अब फिल्म को लेकर बड़ा समाचार है. एस एस राजामौली और महेश बाबू का यह प्रोजेक्ट एक त्रयी अर्थात ट्राइलॉजी होगा. इसे कार्यकारी शीर्षक #SSMB29 #SSMB30 और #SSMB31 के साथ बनाया जाएगा. इस त्रयी को भारी भरकम स्टार कास्ट और बजट में बनाया जायेगा.




फिल्म में महेश बाबू के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड की बड़ी स्टारकास्ट को भी लिया जाएगा. महेश बाबू की नायिका के रूप में श्रद्धा कपूर, किअरा अडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के नाम आगे बढाए जा चुके है.



इस समाचार को लेखक विजयेन्द्र प्रसाद के बाद उनके बेटे एस एस राजामौली ने भी पुष्ट कर दिया है. यह तीनों फ़िल्में आगामी आठ सालों में प्रदर्शित होंगी.

Goldie Behl collaborates with Sonnal A Kakar

 

Prior to joining Rose Audio Visuals, Sonnal worked with brands like Colors and Zee TV to produce engaging fiction content

 

 

 

 In the new financial year, Rose Audio Visuals collaborates with the former Fiction head of Colors Sonnal A Kakar who will bring her creative expertise to the company apart from focusing on newer stories, getting unique formats, and widening the network of talent at Rose Audio Visuals. Together, they will produce exciting new shows for leading GEC channels and TV+ catering to a wider audience.

 

Sonnal has an extensive experience of 19 years in the entertainment industry and has had the privilege of working with renowned channels such as Colors and Zee TV. Her 13-year association with Colors was instrumental in the channel's success story, wherein she played a pivotal role in the development of path-breaking shows like Shakti, Udaan, Uttaran, Sasural Simar Ka, Thapki Pyar Ki, Ishq Mein Marjawan, Mahakali, and Shani, among others.

 


Goldie Behl, the Director of Rose Audio Visuals, expressed his excitement over onboarding & collaborating with Sonnal and says, "Sonnal has vast experience in the entertainment industry and her repertoire of work is exemplary and exhaustive, and I am confident that she will add immense value to Rose Audio Visuals’ journey ahead. We are collaborating with her as a Producer and she will play a pivotal role in our company’s upcoming plans of building strong content for GEC channels and TV+ networks. We are delighted to welcome Sonnal and look forward to her invaluable contributions.”

 


Sonnal A Kakar expressed her enthusiasm about joining the team at Rose Audio Visuals and said, "I am looking forward to the association and collaboration with Rose Audio Visuals. Together we will create and produce content that will engage and entertain our viewers. "

 


Rose Audio Visuals plans to strengthen its place in the TV & TV+ industry with this new appointment. Meanwhile, the OTT vertical grows stronger and continues to be headed by Shradha Behl Singh under the creative vision of Goldie Behl.

पत्रकारों की कल्पना की उड़ान Tiger vs Pathaan

#Bollywood के पत्रकारों के बीच अपनी इज्जत की बेइज्जती कराने की होड़ लगी हुई है. बड़े बैनरो  की कथित फिल्मों को लेकर काल्पनिक समाचार अपनी वेब साईट या सोशल मीडिया पर इस प्रकार के समाचार फैलाए जाते है. पता नहीं इसके लिए कुछ मिलता है या निर्माता सेवा करते है.

 


कथित #TigervsPathaan एक ऎसी ही फिल्म है. बताया गया कि @YRF शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ एक क्रॉसओवर फिल्म टाइगर वर्सेज पठान बनाई जाएगी.

 


इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे. फिल्म को सलमान खान के एजेंट टाइगर और शाहरुख़ खान के रॉ agent पठान का टकराव बताया जा रहा था. यह तक तय कर दिया गया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२४ से प्रारंभ होगी.

 


इसके बाद यह समाचार भी सुर्ख हुआ कि फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख़ खान लाभ ४०-४० प्रतिशत साझा करेंगे. यानि करोडो रुपये खर्च कर यशराज फिल्म्स २० प्रतिशत के बाबा जी के ठुल्लू से अपनी लागत निकालेगा.

 



चूंकि, करण अर्जुन (१९९५) के २८ साल बाद, यह जोड़ी बनने जा रही थी. इसलिए यह उम्मीद थी कि फिल्म को भयंकर वाला प्रचार मिलेगा. पर हुआ ठीक उल्टा.

 



भटान और टाइगर के चमचे भी फिल्म के प्रति उत्साहित नहीं हुए .अलबत्ता आपस में कुत्ते की तरह लड़ने अवश्य लगेगा.




ऐसे में यशराज फिल्मस की तरफ से टाइगर वर्सेज पठान को लेकर चुप्पी साध लेना ही श्रेष्ठ था. ऐसे अफवाहें अपनी मौत खुद मर जाती है. जैसा कि अब कहा जा रहा है कि यह पूरा प्रोजेक्ट ही काल्पनिक है.

Dinesh Vijan और Kriti Sanon की असंभव प्रेम कहानी!

जी हाँ, यह निर्माता दिनेश विजन की फिल्म का शीर्षक नहीं है, न ही इस फिल्म के नायक स्वयं दिनेश विजन है. बल्कि, फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन के नायक शाहिद कपूर हैं.



अभी अनाम फिल्म कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म है. पर निर्माता दिनेश विजन के साथ कृति सेनन के अंतिम फिल्म नहीं है. इसीलिए इसे एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बताया जा रहा है.




दिनेश विजन के कृति सेनन के प्रति लगाव को देखते हुए रामगोपाल वर्मा की याद आ जाती है. उर्मिला मातोंडकर के प्रति आसक्त वर्मा तब तक उर्मिला को लेकर फ़िल्में बनाते रहे, जब तक बर्बाद नहीं हो गए. फिर अंतरा माली की बगिया के मालिक बन गए.




इसी प्रकार से, दिनेश विजन ने, सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सेनन को लेकर राब्ता जैसी फ्लॉप फिल्म निर्देशित कर अपने हाथ जला लिए. पर कृति के लिए जलना नहीं छोड़ना.





इसी का परिणाम था कि राब्ता से लेकर भेड़िया तक कृति ही कृति थी. अब यह बात दूसरी है कि यह तमाम फ़िल्में बड़ी हिट नहीं हो पाई. ऐसे में भी शाहिद कपूर के साथ कृति की अनाम फिल्म को अंतिम फिल्म नहीं कहा जा सकता.




#JioStudios और #MaddockFilms इस रोमांस फिल्म को अनूठी कहानी बताया जा रहा हैं! पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी फिल्म का शीर्षक नहीं रखा जा सका है.




इस फिल्म के पूरा होने की सूचना फिल्म का एक पोस्टर जारी कर दी गई. जिसमे शाहिद कपूर और कृति सेनन एक मोटर साइकिल पर बैठे अनूठा रोमांस करते दिखाए जाते है. पर शाहिद कपूर जानते होंगे कि यह उतना भी अनूठा रोमांस नहीं. इस रोमांस को देखते हुए कई फिल्मों की याद आ जाती है, जिनमे रोमांस करने के लिए मोटर साइकिल ही मिली थी.





यह फिल्म शीर्षक मिल जाने के बाद, अक्टूबर २०२३ को प्रदर्शित की जानी है.

Thursday, 6 April 2023

Rajanikanth के साथ Lokesh की Thalaivar 171



#LokeshKanagaraj की निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म रजनीकांत के साथ होगी. इस फिल्म को कार्यकारी शीर्षक #Thalaivar171 के साथ बनाया जाएगा.





#SundeepKishan के साथ फिल्म # Maanagaram से निर्देशक की कुर्सी पर पहली बार बैठने वाले लोकेश की दूसरी फिल्म #Karthi के साथ # Kaithi थी. इसके बाद, लोकेश कनगराज तमिल फिल्म उद्योग में स्थापित हो गए.





उन्होंने #Vijay के साथ #Master और #KamalHaasan के साथ #Vikram बनाई. इस प्रकार से लोकेश का फिल्म जीवन निरंतर चोटी पर चढ़ता जा रहा है.




बताते हैं कि लोकेश इस समय विजय के साथ #Leo, रजनीकांत के साथ #Thalaivar171 के साथ #Kaithi2 #Vikram3 #Rolex से भी जुड़े हुए है. कदाचित वह लियो के बाद थलैवर १७१ पर काम प्रारंभ करेंगे. उसके बाद कैदी २ का नंबर आएगा. रजनीकांत इस समय निर्देशक #nelsondilipkumar की फिल्म जेलर में व्यस्त है.

Newcommers Initiative के साथ Rajkumar Hirani के बाद Sooraj R Barjatya

 


राजकुमार हिरानी के बाद, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर बड़जात्या ने राजश्री की आगामी फिल्म में नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए न्यूकमर्स इनिशिएटिव के साथ हाथ मिलाया है।




 

इस फिल्म को जियो स्टूडियो और महावीर जैन के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा।



 

द न्यूकमर्स पहल एक ऐसा मंच है जो पूरे भारत के अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीतकारों और तकनीशियनों जैसी नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है।




देश के 23 से अधिक प्रमुख फिल्म निर्माता नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने, सलाह देने और उनका समर्थन करने की इस असाधारण पहल के साथ आए हैं।




उंचाई फिल्म पर अपनी सफल साझेदारी के बाद महावीर जैन और राजश्री प्रोडक्शंस के बीच यह दूसरा सहकार है।




विगत दिनों, राजकुमार हिरानी फिल्म्स, महावीर जैन और जियो स्टूडियोज ने न्यूकमर्स पहल के तहत एक फीचर फिल्म के माध्यम से दो नए चेहरों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस सहयोग का उद्देश्य फिल्म उद्योग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।

हनुमान जयंती पर Prabhas की फिल्म Adipurush के हनुमान !

 



आज हनुमान जयंती है। इस उपलक्ष्य में, निर्देशक #OmRaut की फिल्म #Adipurush का पोस्टर प्रसारित किया गया। इस पोस्टर मे अंजनिपुत्र हनुमान ध्यान मुद्रा में दिखाये गये है।





निर्माता लिखते है- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!
यह पोस्टर विगत दिनों प्रसारित किए पोस्टर से अधिक त्रेता युग के निकट है। हनुमान की भूमिका को फिल्म मे मराठी फ़िल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता #devduttnage कर रहे है। 





#Adipurush में राम की भूमिका #Prabhas,  सीता अभिनेत्री #KritiSanon और लक्ष्मण की भूमिका अभिनेता #SunnySingh कर रहे है। यह फिल्म #3D और #IMAX प्रभाव में 16 जून से छविगृहों मे प्रदर्शित हो रही है। @tseries.official @uvcreationsofficial

Thursday, 30 March 2023

रामनवमी पर Adipurush के पोस्टर

 



मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म #Adipurush के तीन पोस्टर, आज रामनवमी के उपलक्ष्य में अनावृत हुए.




इन पोस्टरों में राम (#Prabhas), लक्षमण (@mesunnysingh) और सीता (@kritisanon) के सामने प्रणाम की मुद्रा में रामभक्त हनुमान दिखाई दे रहे है.




@omraut निर्देशित फिल्म आदिपुरुष के यह पोस्टर फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढाने में असफल दिखाई देता है. इन धार्मिक पुरुषों का वल्कल वस्त्रों के स्थान पर चमड़े के परिधान में देखना अरुचिकर प्रतीत होता है. पोस्टर में दिव्यता के स्थान पर बाजार संस्कृति दिखाई देती है.




यह फिल्म १६ जून से देश के छविगृहों में उच्चीकृत तकनीक में दिखाई जायेगी. परन्तु, फिल्म वह भव्यता और दिव्यता का प्रदर्शन कर पायेगी, जिससे दर्शकों में धार्मिक उत्साह पैदा हो, इस पर संदेह के पर्याप्त कारण है. 

Vaani Kapoor In Mandala Murders !

 

Yash Raj Films (YRF) has ambitions to produce some of the best content on digital that India has ever seen. Under the banner YRF Entertainment, the company announces its second OTT show, a gritty crime thriller titled Mandala Murders! Created & directed by Gopi Puthran of Mardaani 2 fame, the edge of the seat entertainer will star Vaani Kapoor as the lead, with Vaibhav Raj Gupta (of the hugely acclaimed show Gullak fame) co-starring. He has been cast as the leading man for the first time after his brilliant performance in Gullak! Manan Rawat, who has previously worked as an Associate Director on many YRF films, will be the co-director of the series.

 

 

 

Gopi will shoot Mandala Murders for about a month in Uttar Pradesh starting tomorrow, before heading to Delhi & then Mumbai to finish the filming process. In UP, the team will shoot in the picturesque Prayagraj, Lucknow & Varanasi. The big budget show will thus boast of a huge canvass and a grand scale with it being shot across 5 different cities of India!

 

 

 

Vaani Kapoor, who won hearts for her brilliant and sensitive performance as a transgender-girl in Abhishek Kapoor’s Chandigarh Kare Aashiqui, is again set to shine in this show which marks her foray into OTT. Surveen Chawla and Jameel Khan (again of Gullak fame) have also been cast in prominent roles in Mandala Murders.

 

 

 

This multi-season show is a part of YRF’s ambitious OTT slate that already comprises the much-awaited The Railway Men based on the deadly 1984 Bhopal Gas Tragedy. This series features R Madhavan, Kay Kay Menon, Divyendu and Babil Khan in the lead roles and is a tribute to the brave railway workers who saved scores of lives at this ill-fated night of devastation and horror.

Saturday, 25 March 2023

अपनी दोहरी भूमिका से Gumraah कर रहे Aditya Roy Kapur



फिल्म राष्ट्र कवच ओम में अपनी बॉडी  शोडी से अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने प्राइम video पर अपने अभिनय से भी दर्शकों को प्रभावित किया था

 

 

 

 

 

अब यही आदित्य कपूर फिल्म गुमराह में, रोनित रॉय और मृणाल ठाकुर को गुमराह करते लग रहे है.

 

 

 

 

निर्देशक वर्धन केतकर की फिल्म गुमराह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का थ्रिल एक ह्त्या के बाद प्रारंभ होता है. इसमें रहस्य का धुंधलका उस समय छा जाता है, उस हत्या के लिए दो संदिग्ध सामने आते है, दोनों ही हमशक्ल.

 

 

 

 

हालाँकि फिल्म का ट्रेलर, गुमराह के हमशक्ल से दर्शकों को साठ के दशक में ले जाता है, जब इस प्रकार की रहस्य फिल्में बना करती थी. कभी पारिवारिक उलझन और हास्य के लिए भी हमशक्ल चरित्रों को लिया जाता था.

 

 

 

 

ऐसी दशा में, यह निर्देशक वर्धन केतकर और लेखक असीम अरोरा पर निर्भर करेगा कि वह थामिझ तिरुनेनी की कहानी को हिंदी दर्शकों के पसंद के अनुसार किस प्रकार परिवर्तित करते है. जी हाँ, यह फिल्म अभिनेता अरुण विजय की तमिल फिल्म थडम की अधिकारिक की हिंदी संस्करण है.

 

 

 

 

 

आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, वेदिका पिंटू, मोहित आनंद, दीपक कालरा और नवनीत कौर थिंड अभिनीत यह फिल्म ७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है.

Friday, 24 March 2023

सुरिंदर फिल्म्स (Sunrinder Films) का अड्डाटाइम्स (Adda Times)

कोलकाता की फिल्म निर्माण कंपनी सुरिंदर फिल्म्स ने देश के पहले बंगाली ऑन-डिमांड ओटीटी प्लेटफॉर्म अड्डाटाइम्स का अधिग्रहण किया है। सुरिंदर फिल्म्स कोलकाता के प्रमुख और सम्मानित प्रोडक्शन हाउस में से एक है, जिसके साथ दर्शक गुणवत्ता, नवीनता और मनोरंजन को जोड़ते हैं। सुरिंदर फिल्म्स ने 100 से अधिक बांग्ला फिल्मों का निर्माण किया है और अब कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में सबसे प्रमुख नामों में से एक बन गया है; सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर 6000 घंटे से अधिक टेलीविजन सामग्री का उत्पादन इसमें शामिल है। अड्डाटाइम्स, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, बंगाली दर्शकों के लिए मूल वेब श्रृंखला, लघु फिल्में, बंगाली वीडियो गाने, लघु प्रेम कहानियां, जासूसी फिल्में, थ्रिलर और सस्पेंस ड्रामा और कॉमेडी श्रृंखला बनाने वाला पहला मंच था।




 

हम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों चैनलों के लिए बंगाली फिल्म निर्माण, वितरण और सामग्री निर्माण के व्यवसाय में हैं। आज के संदर्भ में हमने पाया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इसमें निवेश करने का यह सही समय है। इसलिए हमने बांग्ला के पहले और प्रसिद्ध ओटीटी  प्लेटफार्मों में से एक. अड्डाटाइम्स के अधिग्रहण करने का फैसला लिया। यहां, हम दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शैलियों के कंटेंट का निर्माण करने के साथ-साथ कंटेंट हासिल भी करेंगे। हमारे पास पहले से ही बड़ी बांग्ला बंगाली फिल्मों और वेब सीरीज का एक दिलचस्प भंडार है, जिसे हम जल्द ही स्ट्रीम करना शुरू करेंगे। हम रचनात्मक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं।” सुरिंदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री निस्पल सिंह ने कहा।

 




अधिग्रहण के बाद 14 अप्रैल, पोइला बैशाख यानी बांग्ला नववर्ष को मनाते हुए अड्डाटाइम्स पर स्ट्रीम की जाने वाली पहली वेब सीरीज़, अमृतेर संधाने - द बनारस चैप्टर होगी। यह 8-एपिसोड की श्रृंखला एक पौराणिक थ्रिलर है जो पवित्र शहर वाराणसी की पृष्ठभूमि में है। अमृतेर संधाने - द बनारस चैप्टर की स्टार कास्ट में चंदन रॉय सान्याल, सौरासेनी मैत्रा और देबाशीष मंडल शामिल हैं और यह अभिनंदन दत्ता द्वारा निर्देशित है। इसके बाद कोराक मुर्मू द्वारा निर्देशित जॉय सेनगुप्ता, मीर अफसर अली, रुद्रनील घोष और मधुरिमा बसाक अभिनीत एक दिलचस्प हास्य श्रृंखला, जेंटलमेन होगी। जेंटलमेन मई, 2023 से स्ट्रीम होगी।

 




इसके अलावा अड्डाटाइम्स आने वाले महीनों में काबेरी अंतरध्यान (26 मार्च, 2023 को) और उसके बाद मितिन माशी, सागरद्वीपे जाकर धन एंड मैजिक और कई अन्य मेगा फीचर फिल्मों का डिजिटल प्रीमियर भी करेगा। लव मैरिज, भूतपोरी, अर्धांगिनी, पाखी, तारकार मृत्यु और तेनिदा जैसी नई फिल्मों को उनके सिनेमाघर रिलीज के बाद अड्डाटाइम्स में डिजिटल रूप से प्रीमियर किया जाएगा।





"हम शुरूआत में एक वर्ष में 15-18 मूल कंटेंट को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। जहां तक फिल्मों का संबंध है, प्रति माह एक से अधिक फिल्में रिलीज होंगी”, श्री सिंह ने कहा।

 




अड्डाटाइम्स प्ले स्टोर, ऐप स्टोर, एंड्रॉयड टीवी, फायर टीवी और सैमसंग टीवी पर उपलब्ध होगा। सब्सक्रिप्शन प्लान 1 साल के लिए सिंगल स्क्रीन के लिए 799 रुपये और एक साल के लिए 2 स्क्रीन के लिए 1199 रुपये है। अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए, प्रति वर्ष डबल स्क्रीन के लिए सदस्यता $ 49.99  की होगी।

Monday, 20 March 2023

Pushpa The Rule की झलकियाँ ८ अप्रैल को


  

तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन को अपनी तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज (२०२१) के हिंदी संस्करण  से अखिल भारतीय पहचान मिली थी.




यही कारण है कि अब जबकि इस फिल्म के सीक्वल पुष्पा द रूल की शूटिंग धूमधाम से हो रही है, इस फिल्म के प्रति जानने की उत्कट इच्छा दर्शकों में है.




इसे देखते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के एक्शन दृश्यों की एक झलक ३ मिनट के वीडियो के माध्यम से देने का निर्णय किया है.





इससे फिल्म के धुंआधार एक्शन के बारे में दर्शकों को मालूम होगा. इससे उनमे फिल्म  देखने की उत्सुकता तीव्र होगी. यह झलक ८ अप्रैल २०२३ को जारी किया जाना बताया गया है.





विशेष बात यह है कि पुष्पा द रूल में श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना तो होंगी ही, अभिनेत्री सई पल्लवी और मलयालम फिल्म अभिनेता मोहनलाल को भी शामिल कर कैनवास बड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.




निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा द रूल का बजट ४०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म २०२४ में प्रदर्शित की जानी है.




#pushpatherule #alluarjun #rashmikamandana #saipallavi #sukumar #mohanlal @mythriofficial

Friday, 17 March 2023

Ajay Devgn to be part of the India-Australia ODI Match at Wankhede Stadium today



_The actor will be promoting his action adventure Bholaa at the ground while enjoying the match live_Ajay Devgn's Bholaa has been the talk of the town since the first look of the film was unveiled. The teaser as well as the trailer elated the anticipation of the viewers at the highest heights. Bholaa is a story of a ‘Man on a Mission’ who will go above and beyond every limit to protect his daughter. 




Bholaa aka Ajay Devgn is now on a mission to watch the India - Australia match to promote his upcoming action-adventure and extend his support to the Indian Cricket Team. The Mass Maharaja will be attending the Match of the ODI World Cup, between India and Australia in Mumbai’s Wankhede Stadium, today. 




The story of Bholaa is of a man who crosses all hurdles to reach his destination, just as our Indian team doesn’t ever give up and fights through every obstacle till the end for the love they’ve for the country. 




Bholaa is arriving on 30th March 2023 at a theatre near you.