हॉलीवुड फिल्म एक्टर लिओनार्डो डीकैप्रिओ का नाम
महान पेंटर लिओनार्डो डाविन्ची पर रखा गया था। हॉलीवुड फ़िल्म टीनएज म्युटेंट
निन्जा टर्टल के एक कछुए का नाम लिओनार्डो पर ही रखा गया था। टॉम हैंक्स अभिनीत
रॉन होवार्ड निर्देशित फिल्म द डा विन्ची कोड का रहस्य लिओनार्डो डा विन्ची की
मशहूर पेंटिंग में से एक द लास्ट सपर के अंदर था।
इस फिल्म को भारी सफलता मिली थी।
इसके बाद दो सीक्वल फ़िल्में एंजेल्स एंड डेमॉन्स और इन्फर्नो भी बनाई गई।
कोई दो साल पहले हिटमैन फिल्म के निर्माता एड्रियन अस्करी ने लिओनार्डो डाविन्ची
पर फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया था। अब हॉलीवुड अभिनेता लिओनार्डो डिकेप्रिओ रील
लाइफ में इस महान पेंटर का अवतार धरने जा रहे हैं। डीकैप्रिओ का नाम लिओनार्डो इसी पेंटर के नाम
पर रखा गया था। इसलिए अभिनेता लिओनार्डो
का अति उत्साहित हो जाना स्वाभाविक है।
लिओनार्डो इस समय बतौर निर्माता द प्लेनेट, द कॉर्पोरेशन,
द बलाड ऑफ़ रिचर्ड जेवेल, डेलीरियम, रॉबिनहुड और द ब्लैक
हैंड जैसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। वह बतौर अभिनेता द ब्लैक हैंड और किलर्स
ऑफ़ द फ्लावर मून में अभिनय कर रहे हैं।
फिर भी वॉटर इसाक्सोन की डाविन्ची पर फिल्म करने को लेकर उत्साहित
हैं। इस फिल्म के अधिकार प्राप्त करने के
लिए हॉलीवुड के दो बड़े स्टूडियो पैरामाउंट और यूनिवर्सल के बीच गर्मागर्म युद्ध
छिड़ा हुआ था। बहरहाल, बाज़ी पैरामाउंट के हाथ लगी है।
डीकैप्रिओ अपनी कंपनी के जरिये डा विन्ची बनने को तैयार है। लेकिन, फिलहाल उन्हें अपने हाथ के प्रोजेक्ट पर ध्यान देना है। पैरामाउंट को बढ़िया लेखकों का चुनाव भी करना है
ताकि तमाम आधुनिक अविष्कारों को अपनी पेंटिंग में उतारने वाले पेंटर पर प्रभावशाली
फिल्म बन सके।
गाल गैडोट से हारी दीपिका पादुकोण
पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को
हॉलीवुड अभिनेत्री गाल गैडोट से मात खानी पड़ी। दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म
ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में सेरेना उंगेर की भूमिका के लिए टीन चॉइस
अवार्ड्स की चॉइस एक्शन मूवी एक्ट्रेस की श्रेणी में नामित हुई थी। इस पुरस्कार के
लिए मैदान में वंडर वुमन की नायिका गाल गैडोट भी नामित हुई थी। हालाँकि,
ट्रिपल एक्स से ही दो अन्य अभिनेत्रियां निना
डॉब्रेव और रूबी रोज भी नामित हुई थी।
फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन: डेड मेन टेल नो टेल्स की काया स्कॉडलेरिओ भी
नामित थी। लेकिन, बाज़ी हाथ लगी गाल
गैडोट के। अब यह बात दीगर है कि गाल गैडोट
चॉइस समर मूवी एक्ट्रेस की श्रेणी में स्पाइडर-मैन होमकमिंग की ज़ेन्डया से परास्त
हो गई। इस श्रेणी में गाल गैडोट और ज़ेन्डया
के अलावा मैंडी मूर (४७ मीटर्स डाउन), इज़ाबेला मॉनेर (ट्रांसफार्मर्स: द लास्ट नाइट), करा डेलेविजने
(वेलेरियन एंड द सिटी ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स) और बेल्ला थोर्न (अमीटीविल्ले द
अवेकनिंग) भी नामित हुई थी। टीन चॉइस
अवार्ड्स हर साल फिल्म, टेलीविज़न, फैशन, स्पोर्ट्स, संगीत, आदि की श्रेणी में दिए जाते हैं।
१९९९ से शुरू इन पुरस्कारों का प्रसारण फॉक्स टेलेविज़न नेटवर्क द्वारा किया
जाता है।