भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
पुष्पा
२द रूल मेंदक्षिण की फिल्म
अभिनेत्री साईं पल्लवी को सम्मिलित कर लिया गया है. इस फिल्म में,अल्लू
अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ उन्हें सम्मिलित किये जाने के समाचार से ही उनके
प्रशंसक पगला से गए हैं. सोशल मीडिया पर उत्साहित प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई
है.
जो
हिंदी दर्शक इस अभिनेत्री से परिचित नहीं हैं, उन्हें बता दें कि यह वही
सई पल्लवी है, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन के समय एक इंटरव्यू में
गौ रक्षकों द्वारा एक मुसलमान की हत्या कर दिए जाने की तुलना कश्मीर में कश्मीरी
पंडितों की हत्या से कर दी थी. इस बयान का तीव्र विरोध हुआ. इसके परिणामस्वरूप
उन्हें इस बयान पर सफाई देनी पड़ी.
हाँ
तो बात सई के पुष्पा द रूल में साईं पल्लवी के सम्मिलित किये जाने की हो रही है.
इस अपराध एक्शन फिल्म में, साईं पल्लवी, अभिनेता
फहद फाजिल की सहयोगिनी की होगी. बताते हैं कि यह एक सशक्त चरित्र है. जो फहद के
अपराध में बराबर का भागी है.
साईं
पल्लवी ने पिछले दिनों तमिल लीगल-ड्रामा गार्गी (2022) में अपने अभिनय कौशल से
प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. साईं ने १९६० के दशक में पश्चिम बंगाल की
पीरियड-ड्रामा प्रेम कहानी श्याम सिंह रॉय में एक देवदासी की भूमिका निभाई। इस तेलुगु
फिल्म में नानी के साथ उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने बहुत सराहा था.
साईं
पल्लवी,पुष्पा २ में अपनी शूटिंग मार्च में प्रारंभ कर देंगी. इसकी एक
झलक ७ अप्रैल को दर्शको को देखने को मिल सकती है.
ये
लो, होली के साथ पूजा ड्रीम गर्ल भी आ गई है अपना रंग दिखाने. पिछली
बार, पूजा से मिलाने पठान आया था,
इस
बार रणबीर कपूर आया है. क्योंकि, कपूर के बिना पूजा
अधूरी है.
शाहरुख़
खान की पठान के प्रदर्शन के समय पूजा से पठान का मिलने आना और अब होली पर तू झूठी मैं
मक्कार के प्रदर्शन से पहने मक्कार रणबीर कपूर का मिलने आना, आयुष्मान
खुराना की ७ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ड्रीम गर्ल २ के प्रदर्शन की
तिथि बताने की दृष्टि से अनोखा प्रचार लग सकता है. पर यह हिट फिल्मों के कन्धों पर
सवार होने जैसा भी लग सकता है. इससे पूजा तो अशक्त लगती ही है, आयुष्मान
खुराना का सितारा आकर्षण भी चुक गया लग सकता है.
परन्तु, पूजा को कपूर के बिना अधूरी होने की चतुराई के लिए
फिल्म के निर्माताओं को बधाई देनी बनती है. आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल २
में इस बार अनन्या पाण्डेय है. फ्लॉप फिल्मों की झड़ी से भीग रही अनन्या को एक हिट
फिल्म की आवश्यकता है. क्या लेखक निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल २
अनन्या पाण्डेय के एक हिट फिल्म के ड्रीम को पूरा कर सकेगी?
राणा
नायडू बॉलीवुड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधानचुटकियों
में कर सकता हैं। लेकिन, उस समस्या का समाधान
कर पाने में स्वयं को असफल पाता है, जो उसके पितानागा
नायडू के उनकी सजा पूरी होने से पहले ही अचानक जेल से रिहा कर दिये जाने के बाद
पैदा होती है।
यह
कहानी है बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा राणा डग्गुबती की एक्शन क्राइम ड्रामा
सीरीज की जिसके दस एपिसोड नेटफ्लिक्स पर १० मार्च से स्ट्रीम होने लगेंगे. इस सीरीज
की कहानी नायडू परिवार के चारों ओर घूमती है, जिससे हास्य की स्थिति उत्पन्न होती
रहती है.
पिछले
दिनों, इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था. जिसमे जान्हवी कपूर राणा
नायडू से शिकायत करती है कि उसके पीछे फैशन पुलिस लगी रहती है. वह इसमें फिल्म
अभिनेत्री की भूमिका कर रही है. पर उनका चरित्र राणा के चरित्र से दर्शकों का
परिचय कराने के लिए ही है.
राणा
नायडू में, राणा डग्गुबती के चाचा वेंकटेश डग्गुबती उनके चचा की भूमिका में है.
इनके अतिरिक्त श्रंखला में अभिषेक बनर्जी, आदित्य मेनन,
इशिता अरुण,प्रिया बनर्जी, फ्लोर सैनी,
राजेश जैस, सुशांत सिंह, गौरव चोपड़ा, सुचित्रा
पिल्लई, आदि के अतिरिक्त सुरवीन चावला आठ साल बाद दर्शकों के सामने होंगी.
इस
सीरीज को दर्शकों के सामने लाने वाले करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा है. यह सीरीज
२०१३ की क्राइम टीवी सीरीज रे डोनोवन की ऑफिसियल रीमेक है.
बॉलीवुड फिल्म अभिनेर्त्री जान्हवी कपूर, आज २५
साल की हो गई. उन्हें जन्मदिन की उत्तम भेंट दी #NTR30 के
निर्माताओं ने. उन्होंने, जान्हवी कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए जूनियर एनटीआर
की निर्माणाधीन फिल्म एनटीआर३० में जूनियर की नायिका बनाने की घोषणा की.
आज, जान्हवी कपूर ने, फिल्म का एक पोस्टर जारी
किया. इस पोस्टर में वह एक चट्टान पर बैठी हुई, पीछे की तरफ देखती हुई मुस्कुरा
रही है. उन्होंने लिखा कि वह काफी समय से अपने पसंदीदाअभिनेता के साथ फिल्म करना चाहती थी. अब मेरा
यह स्वप्न पूरा होने जा रहा है.
एनटीआर३०, जूनियर एनटीआर के फिल्म जीवन की ३०वी
फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा का रहे है. शिवा ने जूनियर एनटीआर को,
२०१६ में, मोहनलाल के साथ फिल्म जनता गेराज में निर्देशित किया था. एनटीआर ३० भी
एक एक्शन फिल्म है. अभी इस फिल्म का विस्तृत विवरण बताया नहीं गया है.
एक बार फिर
कन्नड़ फिल्म और कन्नड़ फिल्म अभिनेता हिंदी दर्शकों का ध्यान खींचने की तैयारी में
है. इस तैयारी को क्या खूब तैयारी कहना उपयुक्त होगा. यह फिल्म मार्टिन का टीज़र
देख कर सिद्ध भी हो जाती है.
लेखक निर्देशक एपी
अर्जुन की फिल्म मार्टिन के नायक अभिनेता ध्रुव सरजा है. फिल्म के टीजर से पता
चलता है फिल्म पाकिस्तान में चलाए गए एक मिशन पर है. टीज़र में एक पाकिस्तानी पुलिस
अधिकारी आपने अधीनस्थों को बता रहा है कि वह एक क्रूर व्यक्ति है, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. उससे
भी खतरनाक बात यह है कि वह एक भारतीय है.
जहाँ, बॉलीवुड के #yrf जैसे बैनर और #shahrukhkhan और #salmankhan जैसे सुपरस्टार
अपनी फिल्मों में पाकिस्तान का नाम लेने तक से घबराते हैं, उनके लिए आई एस आई एक दोस्त संस्था है, उसके जासूस भारत के एजेंट की मदद करते
हैं, उन्हें पठान को
भारत का रखवाला दिखाने की आवश्यकता महसूस होती है. वही एक कन्नड़ फिल्म का
पाकिस्तान पर हमला और पाकिस्तान के अधिकारियों का भयभीत होना, यह साबित करता है कि
डर बड़ों को लगता है, छोटों को नहीं.
सच्चे देशभक्त वही है.
टीज़र तेज रफ़्तार
और सांस रोक देने वाले एक्शन से भरपूर है. उभर कर आते हैं अभिनेता ध्रुव सर्जा.
उनकी उपस्थिति परदे को दिलचस्प बनाने वाले है. हिंदी फिल्म दर्शक मार्टिन को देखते
समय स्वयं को तालियाँ बजाने से रोक नहीं पायेंगे. उनका कसरती शरीर हॉलीवुड के हल्क
को लज्जित कर देने वाला है.
फिल्म में ध्रुव
का साथ वैभवी शांडिल्य, निकितन धीर और
गिरिजा लोकेश दे रही है.यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी प्रदर्शित की जा रही है. #Martin #DhruvaSarja#MartinTeaser #Kannada, #Telugu #Tamil #Hindi
#Malayalam#DhruvaSarja
#MartinTeaser
ग्रीष्म ऋतू के प्रारंभ के साथ ही ठन्डे
पेय निर्माता कंपनियों ने अपने आकर्षक विज्ञापन प्रसारित करने प्रारंभ कर दिए है.
इनमे सबसे आगे पेप्सिको का अपने ठन्डे पेय पदार्थ का नया माउंटेन ड्यू विज्ञापन
उल्लेखनीय है. इस फिल्म को हृथिक रोशन और महेश बाबु के साथ बनाया गया है.
हिंदी
में हृतिक रोशन और तेलुगु में महेश बाबू के साथ बनाई गई फिल्म की थीम वही डर के
आगे जीत वाली है. इनमे हृतिक रोशन और महेश बाबू अपनी मोटर साइकिल से एक जहाज से दूसरे
जहाज की ओर छलांग लगाते दिखाए गए है. यह विज्ञापन सिद्ध करने का प्रयास करता है कि
अगर आपको डर से जीतना है तो माउंटेन ड्यू को पीना चाहिए.
हृथिक रोशन,बॉलीवुड फिल्मों के बड़े सितारे हैं. वह
वॉर जैसी बड़ी हिट फिल्म दे चुके है. उधर महेश बाबू की दक्षिण के तेलुगु दर्शकों में
अच्छी पकड़ है. यही कारण है कि पेप्सिको ने हृथिक रोशन के वियापन को हिंदी और महेश
बाबू के विज्ञापन को तेलुगु में शूट किया है.
कंपनी ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ
अपने एनर्जी ड्रिंक ब्रांड स्टिंग के लिए एक अभियान शुरू किया; इसने
रश्मिका मंदाना को 7UP के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया।
जनवरी में, इसने कन्नड़ सुपरस्टार यश को अपने प्रमुख ब्रांड पेप्सी के
ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया।
निर्देशक
प्रशांत नील की, कन्नड़ अभिनेता यश के साथ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को अखिल भारतीय स्तर
पर बड़ी सफलता मिली थी. इस फिल्म के खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त ने की थी.
केजीएफ़
चैप्टर २ की सफलता का सीधा लाभ संजय दत्त के करियर को मिलता दिखाई दे रहा है.वह
दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक बन चुके है.
उन्हें. निर्देशक लोकेश कनकराज
ने, अपनी विजय के साथ तमिल फिल्म लियो में मुख्य खलनायक की भूमिका में ले लिया है.
अब उन्हें मारुती द्वारा निर्देशित अनाम फिल्म में भी शामिल कर लिया गया है. प्रभास और
मालविका मोहनन के साथ बनाई जा रही, इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है.
यह
दोनों ही फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर, अर्थात हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी.
इधर
बॉलीवुड में भी उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे है. विगत दिनों, फिरोज नाडियाडवाला
ने हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ की घोषणा की थी. इस फिल्म में
अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी के साथ संजय दत्त को भी सम्मिलित
कर लिया गया है.
लोंस
एंजेलस में, १२ मार्च (भारत में १३ मार्च की सुबह), ९५वे ऑस्कर पुरस्कारों की
घोषणा की जायेगी. इन पुरस्कारों के प्रेसेंटर में एमिली ब्लंट,
शमूएल एस जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन,
जनेले मोने, जोए सल्दाना, जेनिफर कांनेली और
मेलिसा मैककार्थी के एशिया मूल के पाकिस्तानी ब्रितानी अभिनेता रिज़ अहमद भी होंगे.
इन प्रस्तुतकर्ताओं में, फिल्म पठान के बेशर्म रंग गीत से मशहूर हुई अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. परन्तु, दीपिका पादुकोण ऑस्कर
पुरस्कारों को प्रस्तुत करने वाली पहली प्रस्तोता नहीं. उनसे पहले, १९८० में
भारतीय मॉडल पर्सिस खम्बाटा ऑस्कर के मंच पर उपस्थित थी.
उस
समय तक, पर्सिस हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक (१९७९) में लेफ्टिनेंट लिया की भूमिका
में अपने सर के बाल उतरवा लेने के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी थी.
पर्सिस
के बाद, ऑस्कर पुरस्कारों में, ३६ साल बाद,
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा २०१६ में प्रस्तुतकर्ता के रूप में
उपस्थित थी.
आनंद
पंडित अपनी फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' के
माध्यम से साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। अपने रोमांचक टीज़र और शानदार
सॉन्ग्स के साथ, फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एक साथ देखने के लिए
दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।
अंडरवर्ल्ड
का कब्ज़ा फिल्म के हाई-वोल्टेज ट्रेलर में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है, जिसे
आज बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया।
उपेंद्र
ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "फिल्म
की कहानी ने मुझे अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित किया, जिसे
सुनकर मैंने इस पीरियड ड्रामा में शामिल होने का फैसला किया। मेरा मानना है कि
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर और कोई हो
ही नहीं सकता था। फिल्म में अर्केश्वरा का किरदार निभाने और इसे दर्शकों के सामने
लाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।"
श्रिया
सरन ने कहा, "अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, किच्चा
सुदीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय कर रहे हैं और साथ ही यह जानते हुए कि फिल्म
का निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है, किसी भी अभिनेत्री के
लिए इतनी भव्य फिल्म से जुड़ना किसी सपने के समान ही है। मैं शब्दों में अपनी खुशी
बयां नहीं कर सकती कि मुझे अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा जैसी फिल्म में काम करने का मौका
मिला। मैं दर्शकों को आश्वस्त करना चाहती हूँ कि वे इस फिल्म को उतना ही पसंद
करेंगे, जितना आनंद हमने इसमें काम करके लिया है।"
किच्चा
सुदीप ने कहा, "ऐसा बहुत कम ही होता है, जब
बेहद अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा एक
ऐसी कहानी है, जो न सिर्फ आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी, बल्कि
फिल्म के अंत तक आपको खुद से जोड़े भी रखेगी। मैं बस इतना कह सकता हूँ कि दर्शक
हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकेंगे।"
निर्देशक
आर. चंद्रू ने कहा, "स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिए जाने के समय
ही मैंने तय कर लिया था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और यह मेरा सौभाग्य रहा कि
वे सभी मुझे मिल गए। सच कहूँ, तो अंडरवर्ल्ड का
कब्ज़ा, उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के
बिना पूरी नहीं होती। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे
फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर कोई देख सकेगा।"
निर्माता
आनंद पंडित ने कहा, "आज के समय में दर्शक, सिनेमा
में बेहतर और अलग कॉन्टेंट देखना चाहते हैं,
ऐसे
में मुझे यकीन है कि अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा की कहानी को निश्चित रूप से दर्शकों
द्वारा सराहा जाएगा। सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मैं दर्शकों के
सामने इस मास एंटरटेनर को लाने के लिए बेसब्र हूँ।"
माफिया
की दुनिया को बयां करती फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, श्रिया
सरन और किच्चा सुदीपा अभिनय कर रहे हैं। फिल्म 17 मार्च, 2023
को 5 भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम
और हिंदी में पूरे भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
फिल्म
को श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज़ और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन
पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका निर्देशन आर.
चंद्रू ने किया है।
कुछ
महीने पहले,
सोनी
पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने वरुण तेज अभिनीत एक अनाम एक्शन ड्रामा फिल्म की घोषणा की थी
। यह फिल्म भारत की सैन्य शक्ति का जश्न मनाती है। यह सच्ची घटनाओं से
प्रेरित भारत की सबसे बड़ी एयरफोर्स एक्शन फिल्म है।
तेलुगु-हिंदी
ड्रामा ने सिनेप्रेमियों के बीच तब हलचल मचा दी जब निर्माताओं ने वरुण तेज के
चरित्र को एक दिलचस्प वीडियो के साथ भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में पेश
किया। अब फिल्म को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने
अनोखे घोषणा वीडियो के माध्यम से मानुषी छिल्लर को फिल्म में सम्मिलित किये जाने की
घोषणा की है। मानुषी छिल्लर, (मिस यूनिवर्स २०१७ और फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की संयोगिता) फिल्म
में एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही है । मानुषी के लिए वरुण तेज के साथ
स्क्रीन साझा करना एक रोमांचक शुरुआत है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, शीर्षक रहित फिल्म
देशभक्तिपूर्ण,
सहज
मनोरंजन करने वाली फिल्म है और सीमा पर हमारे सैनिकों की अदम्य भावना और उन
चुनौतियों का प्रदर्शन करेगी जो युद्ध के समय भारत पर सबसे बड़े, भयंकर हवाई हमलों में
से एक का सामना करते हैं। काम चलाऊ शीर्षक VT13 से बनाई जा रही सोनी पिक्चर्स
इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनेसां पिक्चर्स के संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित तथा नंदकुमार
अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित फिल्म का निर्देशन अनुभवी
विज्ञापन-फिल्म निर्माता, सिनेमैटोग्राफर और वीएफएक्स के अनुभवी शक्ति प्रताप सिंह हाडा
इस फिल्म के साथ अपने निर्देशक जीवन की शुरुआत करेंगे। शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा, आमिर खान और सिद्धार्थ
राज कुमार द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है । इसे तेलुगु और हिंदी
में एक साथ शूट किया जा रहा है ।
स्वर्गीय
एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित 'मेजर' के साथ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल
प्रोडक्शंस का 2022 शानदार रहा और इसने आईएमडीबी की 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों में
जगह बनाई।