Sunday 20 October 2013

बॉलीवुड खबर (२० अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- स्वर्गीय मुकुल आनंद की अमिताभ बच्चन के साथ तीसरी फिल्म खुदा गवाह का २१ साल बाद सीक्वल बनाया जायेगा. खुदा गवाह में श्रीदेवी की दोहरी भूमिका थी. यह नागार्जुन की दूसरी हिंदी फिल्म थी. फिल्म में उनकी हीरोइन शिल्पा शिरोधकर थीं.
२- बाज़ार में कृष जेल पेन भी आया.
Embedded image permalink
३- यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड्स में श्रीदेवी.
Embedded image permalink
४- आज नर्गिस फाखरी का हैप्पी बर्थडे है.




Embedded image permalink
५- 'सुपर हीरो से अधिक  चुनौतीपूर्ण था सुपरविलेन का रोल करना' - विवेक ओबेरॉय ने कहा.
 
६- शेखर कपूर के सीरियल प्रधानमन्त्री की पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी की प्रशंसा से गदगद शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा- धन्यवाद   आडवाणी जी, आप तो इसके गवाह थे.
७- कबीर खान ने बेरुत में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की.
८- कलर्स पर अनिल कपूर के सीरियल २४ के सभी ६ एपिसोड शाम ३ बजे से रात ९ बजे तक देखे जा सकते हैं.
९- फिल्म मैं तेरा हीरो में नर्गिस फाखरी बिकनी पहनेंगी.




















Friday 18 October 2013

नहीं रहा 'शालीमार' का शाहकार शिल्पी कृष्णा शाह


                   

 कृष्णा शाह का नाम आज की पीढ़ी ने शायद सुना तक नहीं होगा. मगर हिंदी फिल्मों के जानकार उनके नाम से अच्छी तरह से परिचित होंगे. एक भारतीय के लिए हॉलीवुड के बड़े सितारों को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनाना सत्तर के दशक में स्वप्न पूरा होने के समान था. पर कृष्णा शाह ने हर भारतीय का यह स्वप्न शालीमार से साकार कर दिखाया. शालीमार कृष्णा शाह की कालजयी रचना है. उन्होंने जब पहली बार यह घोषणा की कि वह हॉलीवुड के सितारों को लेकर फिल्म बनायेंगे तो ज़्यादातर को उनका यह कथन दूर की कौड़ी जैसा लगा. लेकिन, कृष्णा शाह ने यह कर दिखाया. उन्होंने धर्मेन्द्र, प्रेमनाथ और जीनत अमान की भारतीय कास्ट के साथ हॉलीवुड के तब के मशहूर सितारे रेक्स हैरिसन, सिल्विया माइल्स और जॉन सेक्सन को भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म शालीमार में पेश कर सभी हिंदुस्तानिओं को गौरवान्वित होने का मौका दिया. फिल्म के हीरो धर्मेन्द्र थे, पर उनका रोमांटिक एंगल ज्यादा था. तमाम एक्शन और हैरतंगेज़ कारनामे हॉलीवुड के यही स्टार कर रहे थे. कृष्णा शाह ने इस फिल्म को तिलस्मी रूप दे दिया था. बारूद बिछे चौखाने टाइल्स वाले कमरे में घुस कर शालीमार को लूटना, भारतीय दर्शकों के लिए अजूबा देखने के समान
था. कृष्णा शाह ने हॉलीवुड के अभिनेताओं के तमाम संवाद हिंदी में डूब करवाए थे.इस फिल्म के उषा उत्थुप के गाये वन टू चा चा चा और किशोर कुमार का गया हम बेवफा हरगिज़ न थे आज भी पोपुलर गीतों में शुमार हैं. इस फिल्म का संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था. कृष्णा शाह ने १९७२ में Rivals जैसी हार्ड कोर सेक्सी फिल्म बना कर हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया था. मशहूर हॉलीवुड कॉमिक स्टार जिम कैर्री को जेनेट से डेब्यू कराने वाले कृष्णा शाह ही थे. उन्होंने अपनी सभी फिल्मों को खुद लिखा भी. कृष्णा शाह एक बार फिर  १९७९ में सुर्ख़ियों में आये भारतीय सिनेमा के इतिहास को उकेरने वाली फिल्म  'फिल्म ही फिल्म' से. इस फिल्म में कृष्णा शाह ने हिंदी फिल्मों की क्लिप्पिंग के ज़रिये भारतीय फिल्मों की विकास यात्रा को दिखाया था. लेकिन भारतीय दर्शकों को कृष्णा शाह का यह प्रयोग पसंद नहीं आया. फिल्म फ्लॉप हो गयी. निराश कृष्णा शाह पुनः Los Angeles वापस हो गए, जहाँ उन्होंने ७५ साल की उम्र में अंतिम साँसें ली. वह अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चरस  एंड आर्ट्स की निर्देशक शाखा के सदस्य थे. जीवन के अंतिम समय में वह इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. पर उनका यह महा स्वप्न अधूरा रह गया. श्रद्धांजलि.

बॉलीवुड खबर (१८ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- ताज महल के सामने मलिका शेरावत का रोमांस .
Embedded image permalink
२- अक्षय कुमार ने सुपर हीरो के रोल से किया इनकार.जबकि, हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हंक्स सुपरमैन फिल्म करना चाहते हैं.
३- बिजॉय नाम्बियार की फिल्म किरकिट में क्रिकेट खिलाडी का रोल पुराने जमाने के विलेन शक्ति कपूर के बेटे और नयी रोमांटिक नायिका श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर.
४- बिट्टू बॉस से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट ने फिल्म फुकरे के कारण सलमान खान का ध्यान भी आकृष्ट कर लिया है. वह सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नज़र आयेंगे.
५- एकता कपूर और करण जौहर के जॉइंट वेंचर में बनने वाली फिल्म के हीरो अब इमरान हाशमी नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे.
६- सलमान खान फिल्म जय हो एक समाज सुधार का परचम लहराने वाले योद्धा की भूमिका में हैं.
७- Zack Snyder की फिल्म बैटमैन vs सुपरमैन की शूटिंग कल (१९ अक्टूबर) से पूर्वी Los Angeles के एक कॉलेज में गोथम और मेट्रोपोलिस की फुटबॉल टीमों के बीच मैच के सीन फिल्मांकन के साथ शुरू हो जायेगी.
८- नताली पोर्टमैन ने इनकार किया कि वह थोर २ नहीं करना चाहती थीं.
९- दूसरे दिन लुढ़का बॉस. पहले दिन १२ करोड़ तो दूसरे दिन सिर्फ ७ करोड़.
१०- रामगोपाल वर्मा  सत्या २ को रिलीज़ से पहले मुंबई पुलिस को दिखायेंगे.
११- क्या सलमान खान बोनी कपूर की किसी फिल्म में काम करेंगे.
१२- रज्जो की रिलीज़ टली!

Thursday 17 October 2013

बॉलीवुड खबर (१७ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- क्या फैशन के सीक्वल फैशन २ में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा वाला जादू बिखेर पाएंगी !
२- जय हो की शूटिंग शुरू की सलमान खान ने
Embedded image permalink
३- राम लीला की शूटिंग से पहले दीपिका पादुकोण ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की भंसाली के पहले की फिल्मों को देखा.
४- अफवाह है कि उदय चोपड़ा और नर्गिस फाखरी शादी करने जा रहे हैं.
५- अभिनेत्री माही गिल गैंग ऑफ़ घोस्ट्स  में डांस करेंगी.
६- कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ के गीत प्रसून जोशी लिखेंगे.
७- अक्षय कुमार की फिल्म बॉस पूरे भारत में ३२०० प्रिंट्स में तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में ५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई.
८- जॉन अब्राहम को छुट्टियाँ मनाने के लिए पसंद हैं डरावने जंगल और खूबसूरत वादियाँ.
९- कपिल शर्मा के रियलिटी शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल की शनिवार रात १० बजे वापसी हो रही है.
Embedded image permalink
१०- स्पेशल २६ से प्रेरित हो कर खुद को सीबीआई ऑफिसर पोज करने वाला गिरफ्तार.

बॉक्स ऑफिस पर 'शाहिद' शहीद कर देगा 'बॉस' !

 


जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, अक्षय कुमार की एक्शन  फिल्म बॉस ने, बकरीद वीकेंड में पहले दिन १८ करोड़ से अपना खाता खोला. इस प्रकार सेअक्षय कुमार ने अपनी फिल्म  राऊडी राठोर के १५.०१ करोड़  अपने रिकॉर्ड में सुधार किया है. उल्लेखनीय  है  कि प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने १३१ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. यहाँ सवाल यह नहीं कि क्या बॉस भी सौ करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करेगी? यहाँ सवाल यह है कि क्या बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया.अपने अभिनेता शाहिद कपूर की कोई भी फिल्म बॉस के आस पास तक रिलीज़ नहीं हो रही . यह शाहिद कोई अभिनेता नहीं एक फिल्म का टाइटल है. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है तथा मुख्य भूमिका में 'शैतान' फेम राजकुमार (यादव) हैं. राजकुमार ने फिल्म में टाइटल रोल किया है .शाहिद के अब तक जितने भी प्रीव्यू हुए हैं, उनमे फिल्म  की सराहना ही हुई है. यह फिल्म मुंबई के एक वकील के रियल मर्डर पर है. गरीब कैदियों की कानूनी  मदद  करने वाले इस वकील की इस शक पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी कि वह २६/११ के आतंकवादियों की पैरवी  करता है . यह फिल्म कल यानि १८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी. कल यानि १६ अक्टूबर को अक्षय कुमार की मसाला फिल्म बॉस ३०००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो चुकी है. यह फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा नुक्सान छोटे बजट की फिल्मों को ही होता है. उन्हें पर्याप्त संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल पाते. मसाला फिल्मों का जूनून दर्शकों के सर चढ़ा होता है. वह हफ्ते के ख़त्म होने से पहले ही महंगे टिकेट लेकर दूसरी फिल्म देखने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में शाहिद को कौन से दर्शक मिलेंगे और कितने ! यही कारण है कि यह सोचा जा सकता है कि बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया. क्या शाहिद सचमुच शहीद हो जायेगी!

सरहद पार ईद पर 'वार'





 बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में अक्षय कुमार की फिल्म बॉस भी रिलीज़ हुई है. बॉलीवुड के सुपर सितारे की इस फिल्म के बावजूद कोई अफरा तफरी नहीं है, कोई गिला शिक़वा नहीं है. पाकिस्तान के फिल्म प्रोडूसर चिंतित नहीं हैं. कारण ! बकरीद के पाकिस्तान की वार एक एक्शन फिल्म है. बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी वॉर में जिंदा बम का उपयोग किया गया है. वास्तविक लड़ाकू जहाज, हेलीकाप्टर और युद्ध की सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब १३० मिनट की इस फिल्म के प्रोमोस ने दर्शकों को बेहद आकर्षित किया था. उसी समय तय मान लिया गया था कि यह फिल्म सुपरहिट है. वार पाकिस्तान के फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद और स्वत में हुई है. जानते हैं इस फिल्म की निर्माण लागत क्या है? मात्र २० करोड़. दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सबसे महंगी फिल्म को पाकिस्तान में ३०-३५ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. पाक फिल्म उद्योग इसे अपनी सरताज फिल्म मान रहा है.

त्यौहार है...अक्षय कुमार है....तो देखने में कोई हर्ज नहीं है....बॉस!!!

  http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=14196e0ee2654e15&attid=0.4&disp=inline&realattid=f_hmbinudg3&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1381978080429&sads=SB4fwIHInvO6dAy8UuB_uZjC14Q&sadssc=1 
                   एक स्कूल टीचर सत्यकांत के दो बेटे सूर्य और शिव हैं. सूर्य गुस्सैल है. एक हादसे में उसके हाथों से अपने सहपाठी का क़त्ल हो जाता है. उसे जुवेनाइल कोर्ट द्वारा तीन साल कीसज़ा हो जाती है. जब वह लौट कर आता है तो पिता सूर्यकांत उसे घर सेनिकाल देता है . वह ट्रांसपोर्ट की आड़ में गलत धंधे करने वाले बिग बॉस के लिए काम करने लगता है. बिग बॉस उसे बॉस नाम देता है. एक दिन उसे एक मंत्री द्वारा अपने ही छोट भाई का क़त्ल करने की सुपाड़ी दी जाती है. जब उसे इस बात का पता चलता है तो वह उस मंत्री और उसके लिए काम करने वाले क्रूर पुलिस ऑफिसर का खत्म कर देता है. कैसे? यह अविश्वसनीय घटनाओं से भरी कहानी है.
                        बॉस मलयाली फिल्म पोक्किरी राजा का हिंदी रीमेक है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार और उनके मित्रों ने इसे इसी लिए रीमेक किया था कि यह फिल्म साउथ में सुपर हिट थी. इसलिए कहानी तो मोटा मोटी वहीँ से उडायी गयी है, हालाँकि फिल्म में फरहाद साजिद को इसका क्रेडिट दिया गया है. इस जोड़ी ने फिल्म की पटकथा और संवाद भी लिखे हैं. इस क्षेत्र में यह नवेली जोडी कुछ हद तक ही सफल हुई है. लेकिन, इसे एक बड़ी फिल्म के अनुरूप लिखा नहीं माना जा सकता. बचकाने प्रसंगों से भरी हुई यह फिल्म. डरपोक पुलिस वाला जीजा अपने साले को वर्दी पहना कर, मंत्री की बेटी की सुरक्षा में भेज देता है. जहाँ वह मंत्री के बेटे और साथियों को ही पीट देता है. एक पुलिस अधिकारी अपने इलाके से हट कर कहीं भी गोला बारी, क़त्ल, आदि कर लेता है. कोई अख़बार या चैनल इसे नहीं छपता-देखता, जब तक बॉस नहीं आ जाता है. फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी मंत्री के लिए काला सफ़ेद करने वाले पुलिस अधिकारी आयुष्मान ठाकुर की भूमिका में रोनित रॉय. इसमे कोई शक नहीं कि वह एक्टिंग अच्छी करते हैं. लेकिन, एक्शन फिल्मों के विलेन के लिए अभिनय से ज्यादा विश्वसनीयता का संकट होता है. वह अक्षय कुमार के बॉस को टक्कर देने वाले विलेन साबित नहीं होते. उन्हें देखते समय कसौटी ज़िंदगी की और बड़े अच्छे लगते हैं के रोनित रॉय की याद आती रहती है. अलबत्ता वह अदालत के पाठक से बाहर नज़र आते हैं. रोनित रॉय की कमी का खामियाजा फिल्म को भोगना पड़ेगा. अक्षय कुमार का काम हमेशा की तरह है. वह ऐसे रोल आसानी से कर ले जाते हैं. या यों कहा जा सकता है कि वह ऐसे रोल ही कर सकते हैं. 'शैतान' शिव पंडित में कमर्शियल फिल्मों का हीरो बनने का मटेरियल नहीं. वह अनुराग कश्यप और उनके चेले चपाटों की फिल्मों में ही बेहतर हैं. अदिति राव हैदरी अगर हैदरी न होती तो उन्हें फिल्म कैसे मिलती! उन्हें  इलाज़ की सख्त ज़रुरत है. वह एक्टिंग और शरीर से भी कमज़ोर लगती हैं. उनकी बिकनी को अनावश्यक तूल दिया गया. वह बिकनी बाड तो हैं ही नहीं.सुदेश बेरी तो अपने चहरे पर नारियल फोड़वा कर ढेर हो जाते हैं. संजय मिश्र, जोनी लीवर, परीक्षित साहनी और मुकेश तिवारी को अपनी बरबादियों पर रोना आ रहा होगा. आना भी चाहिए, ऐसे घटिया रोल कोई पैसे के लिए ही लेगा, कला के नाम पर तो कतई नहीं. फिल्म का चेहरा बचाते हैं बॉस के रोल में डेनी तथा सूर्यकान्त की भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती. दोनों ने फिल्म को खूब सम्हाला है. निश्चित रूप से मंत्री बने अभिनेता गोविन्द नामदेव ने खल भूमिकाओं की टिप्स इन दोनों वेटेरन एक्टर्स से ज़रूर ली होगी. आकाश धाबडे कुछ हद तक हंसाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन जोनी लीवर से अधिक.
                             अन्थोनी डिसूजा ने बॉस को नया कलेवर देने की कोशिश की है. लेकिन, वह इतना नया तो अपनी पहली फिल्म ब्लू में कर चुके थे. लेकिन, बाप बेटा सम्बन्ध फिल्म को थोडा हट कर बनाते हैं.  आजकल फिल्मों में यो यो हनी सिंह के आइटम रखने का चलन हो गया है. अब वह आइटम सोंग सिंगर के रूप में पोपुलर हो गए हैं. निश्चित रूप से किसी दिन, मिका के साथ वह भी फिल्म इतिहास के कूड़ेदान में नज़र आयेंगे. फिलहाल तो वह खूब बेसुरा गा रहे हैं और माल बटोर रहे हैं. मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह, पी ए दीपक और चिरंतन भट्ट ने दर्शकों को बाथरूम जाने का खूब मौका दिया है. संदीप शिरोधकर का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है. लक्ष्मण उटकर का छायांकन फिल्म का मूड उभरता है. एडिटर रामेश्वर एस भगत अगर फिल्म के सारे गीत उड़ा देते तो दर्शकों की गालियों के हक़दार होते, क्योंकि तब दर्शक सू सू करने नहीं जा पाते. लेकिन, वह अपना काम सही अंजाम देते. क्योंकि, फिल्म के सभी गीत अनावश्यक हैं. अनल अरासु के स्टंट फिल्म की जान हैं. वह अक्षय कुमार को तालियाँ दिला जाते हैं.प्रभु देवा से लेकर गणेश आचार्य तक फिल्म के पांच कोरियोग्राफर कुछ भी थिरकता हुआ नहीं दे पाए.
                                 अक्षय कुमार को बाज़ार और दर्शकों की समझ है. उन्होंने बॉस को ११ के बजाय १६ को बकरीद वीकेंड में रिलीज़ किया. अगर वह ११ को रिलीज़ करते तो फिल्म की कमजोरी का खामियाजा भुगतते. बकरीद आते आते, फिल्म बॉक्स ऑफिस का बकरा बन जाती. इसका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म के कैमिया में सोनाक्षी सिन्हा तक जान नहीं डाल पातीं. वैसे यह त्यौहार का मौका है, आप अक्षय कुमार के फैन हैं, तो इस फिल्म को देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन, इल्तिजा है कि अपना दिमाग घर पर रख के आइयेगा. फिल्म और अक्षय कुमार से बहुत उम्मीदें मत रखियेगा. खुश रहेंगे.