Saturday 19 March 2016

होली पर बोल कर रंग गई दिया मिर्ज़ा !

बॉलीवुड के बकतोद जब बोलते हैं तो यह नहीं सोचते कि वह किसका कुंडा खड़का रहे हैं। कुछ समय पहले शाहरुख़ खान और आमिर खान टेलीविज़न पर सेक्युलर जुगाली करते हुए खुद के दम घुटने का ऐलान कर आम हिन्दुस्तानियों के निशाने पर आ चुके थे। अब इस कुंडे खटकाने की कड़ी में दिया मिर्ज़ा भी शामिल हो गई है। ट्विटरबाज़ी की शौक़ीन दिया मिर्ज़ा ने ट्विटियाया कि यह समय की विडम्बना है कि एक तरफ किसान सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, दूसरी ओर लोग होली में पानी की बर्बादी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ललकार भी दिया कि आओ मुझे एंटी हिन्दू करार दो। दिया मिर्ज़ा की यह सेक्युलर छाप ट्वीट उन पर भारी पड़ गई। यह वही दिया मिर्ज़ा है, जिसका हिंदी दर्शकों को पहला परिचय फिल्म रहना है तेरे दिल में के बारिश गीत से होता है (देखिये फोटो) ट्विटरबाज़ों ने दिया को उनकी इस फिल्म के रेन डांस का वास्ता देते हुए लताड़ लगाईं। एक ट्विटरबाज़ ने लिखा कि दिया मिर्ज़ा को पानी का बिल न भरने वाली अभिनेत्री का पानी बचाने का स्वांग रचाने का आरोप लगाया। ध्यान रहे कि दिया मिर्ज़ा को हैदराबाद मेट्रोपोलिटन वॉटर सप्लाई एंड सेवेरज बोर्ड ने २.२६ लाख का बिल न जमा करने पर नोटिस जारी किया था। एक ने दिया को ह्य्पोक्रिटिक करार दिया और पूछा कि क्या वह बकरीद के लिए भी ऐसा कहेंगी, जिसमे लाखों मासूम पशु मार दिए जाते हैं। अफ़सोस दिया मिर्ज़ा ! करियर ख़त्म हो चूका है। इससे कुछ नहीं होने वाला।

बहत्तर साल के डि नीरो के साथ 'बस ६५७' पर सवार केट बॉसवर्थ

केट बॉसवर्थ को हॉलीवुड की सबसे प्रतिभावान अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।  वह अभी ३३ साल की हैं।  इस उमर में हॉलीवुड में  नायिका परिपक्व होने लगती है। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में अहम् रोल किये हैं।  वह सुपरमैन रिटर्न्स में सुपरमैन का प्यार लुइस लेन बनी थी।  स्टिल ऐलिस में वह अल्झाइमर रोग से ग्रस्त जुलिआने मूर की  बेटी के किरदार में थी। इस समय उनकी मल्टीस्टार फिल्म बस ६५७ ख़ास चर्चा में हैं।  बस ६५७ में केट बॉसवर्थ को डेव बॉटिस्टा, जीना करानो, जेफ्री डीन मोरान जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है।  लेकिन, केट उत्साहित हैं रोबर्ट डि नीरो के साथ काम करने को लेकर।  वह इस फिल्म में गैंगस्टर फ्रैंक पोप (रोबर्ट डि नीरो) की बेटी सिडनी के किरदार में हैं। फिल्म में केट और डि नीरो के बीच काफी गंभीर दृश्य हैं।  बताते हैं कि इन दृश्यों में बॉसवर्थ और डि नीरो ने अपना सब कुछ उड़ेल कर रख दिया है। रॉबर्ट डि नीरो के साथ अपने दृश्यों को लेकर उत्साहित बॉसवर्थ कहती हैं, "उनके (रॉबर्ट डि नीरो) के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। क्योंकि, मैं उनकी फ़िल्में देख देख कर बड़ी हुई हूँ।  मैंने उनकी फिल्म के हर फ्रेम को समझा है।  फिल्म में उनके सामने भावनाओं के उतार चढ़ाव और गहराई वाले दृश्यों को करना मेरे लिए मूल्यवान अनुभव और खुद को मज़बूत बनाने जैसा था।" 

तीसरी डिवेर्जेंट की फिल्म अलिजन्ट

अमेरिकन उपन्यासकार वेरोनिका रॉथ के डिवेर्जेंट सीरीज के तीन उपन्यास २०११ से २०१३ के बीच प्रकाशित हुए थे। यह उपन्यास क़यामत के बाद के नष्टप्राय शिकागो पर केंद्रित था।  इस समाज के लोग पांच समूहों में अपने व्यक्तित्व के हिसाब से बंटे हुए हैं।  यह समूह अपने बीच अपनी महत्वाकांक्षा का शिकार हो कर समाज को नुक्सान पहुंचाने वाले हर व्यक्ति को ख़त्म कर देते हैं।  वेरोनिका ने जब इस उपन्यास को लिखना शुरू किया, तब वह २३ साल की थीं।  उनके इस उपन्यास में युवा शक्ति और समझ का परिचय मिलता है।  २०१४ में इस उपन्यास पर पहली फिल्म डिवेर्जेंट रिलीज़ हुई।  इस फिल्म को लूसी फिशर, पौया शबाज़िआन और डगलस विक ने प्रोडूस किया था।  डिवेर्जेंट को नील बर्गर ने  निर्देशित किया था।  डिवेर्जेंट सीरीज की फिल्मों में दस मुख्य करैक्टरों- बीट्राइस 'ट्रिस' प्रायर, टोबीस 'फोर' ईटों, कालेब प्रायर, मार्कस ईटों, जीनीने मैथ्यूज, क्रिस्टीना, टोरी वु, एरिक, पीटर हैस और एडवर्ड के अलावा कई दूसरे करैक्टर भी ख़ास हैं। इन भूमिकाओं को शैलेन वूडले, थेओ जेम्स, एश्ले जुड़, जै कॉर्टनी, रे स्टीवेंसन, जोए क्राविट्ज़, टोनी गोल्ड्वीन, एनसल एल्गोर्ट, माइल्स टेलर, मैगी क्यू, मेखी फिफेर, केट विंसलेट, बेन लॉयड, क्रिस्चियन माड़सन और एमी न्यूबोल्ड ने किया है। नील बर्गर निर्देशित डिवेर्जेंट के वीरवार के प्रीमियर में ४.९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन हुआ।  इसे देख कर निर्माता स्टूडियो समिट एंटरटेनमेंट इस सीरीज की दूसरी फिल्म इंसर्जेंट के निर्माण का ऐलान कर दिया।  डिवेर्जेंट ने वर्ल्डवाइड २८८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  इंसर्जेंट के निर्देशक रॉबर्ट श्वेन्टके थे।  इंसर्जेंट २०१५ में रिलीज़ हुई और फिल्म ने वर्ल्डवाइड २९७ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।  इंसर्जेंट आईमैक्स ३ डी मे भी रिलीज़ हुई थी।  बाद में अलिजन्ट के निर्देशन का भी जिम्मा रॉबर्ट श्वेन्टके को सौंप दिया गया।  १८ मार्च को रिलीज़ होने जा रही अलेजायंट की कहानी इंसर्जेंट के रहस्य खुलने के बाद शुरू होती है।  शिकागो को बचाने का पूरा दारोमदार ट्रिस और फोर पर है।  शैलेन वूडले और थेओ जेम्स एक बार फिर फिल्म की कमान सम्हाल रहे होंगे।  इस सीरीज की चौथी फिल्म असेंडेंट २०१७ में रिलीज़ होगी।  

द ममी में टॉम क्रूज़ के साथ एनाबेली वॉलिस

द मंमी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म द मंमी: तुंब ऑफ़ द ड्रैगन एम्परर २००८ में रिलीज़ हुई थी।  उसी समय द मंमी सीरीज की चौथी फिल्म का ऐलान किया गया था।  लेकिन, बाद में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया।  २०१२ में यूनिवर्सल स्टूडियोज ने द मंमी सीरीज को रिबूट करने का फैसला किया।  फिलहाल, रिबूट फिल्म को टाइटल नहीं दिया गया है।  लेकिन, यूनिवर्सल स्टूडियोज ने फिल्म को ९ जून २०१७ को रिलीज़ करने का ऐलान ज़रूर कर दिया है।  यह फिल्म आज के दिनों की कहानी होगी। जबकि, पहले की ब्रेंडन फ़्रेज़र अभिनीत फ़िल्में पीरियड ड्रामा हुआ करती थी। यह फिल्म बहुत कुछ २०१४ की ड्रैकुला अनटोल्ड की तरह की कहानी वाली होंगी।  इस फिल्म में टॉम क्रूज़ स्पेशल फ़ोर्स के सिपाही की मुख्य भूमिका में होंगे।  सोफ़िया बौटला टाइटल करैक्टर में नज़र आएंगी।  यह पहला मौका होगा, जब यूनिवर्सल की किसी फिल्म का टाइटल किरदार कोई महिला कर रही होगी।  अब खबर यह है कि रिबूट फिल्म में टॉम क्रूज की नायिका एनाबेली वालिस होंगी। एनाबेली वालिस का किरदार पुरातत्ववेत्ता का है।  अफवाह यह भी है कि फिल्म की कहानी इराक में नेवी सील्स के ऑपरेशन की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म के निर्देशक अलेक्स कुर्त्ज़मैन होंगे।

क्या टॉम हिड्लेस्टन बनेंगे जेम्स बांड ?

पिछले साल, जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' को बड़ी सफलता मिली थी। बांड फिल्म की सफलता के इसी दौर में यह खबर भी गर्म हुई कि  बांड एक्टर डेनियल क्रैग अब इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म का अलविदा कहना चाहते हैं।  उसी समय डेनियल क्रैग के बदल के नामों पर कयास लगने  हो गए थे। ऐसा ही एक नाम अभिनेता टॉम हिड्लेस्टन का भी उछला। टॉम भी डेनियल क्रैग की तरह इंग्लिश एक्टर हैं।  वह क्रिमसन पीक, हाई-राइज, आई सॉ द लाइट, आदि फिल्मों के अलावा सुपर हीरो फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड में लोकी का किरदार कर चुके हैं। टॉम जेम्स बांड करैक्टर के दीवाने हैं।  तभी तो वह हवाई में अपनी फिल्म कॉंग: स्कल आइलैंड की  दौरान हो रही स्पेक्ट्र की शूटिंग देखने जा पहुंचे।  वैसे जेम्स बांड के किरदार को परदे पर उतारने के लिए उतावले अभिनेता इकलौते टॉम हिड्लेस्टन नहीं हैं।  मैड मैक्स फरी रोड के टॉम  हार्डी, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान के इदरीस एल्बा, टीवी सीरीज होमलैंड के डेमियन लेविस, मैन ऑफ़ स्टील के बैटमैन हेनरी केविल और द होब्बिट सीरीज की फिल्मों के किलि ऐडं टर्नर भी बांड के दावेदार हैं।  यह सभी इंग्लिश एक्टर हैं।  केवल टर्नर ही आयरिश एक्टर हैं।  जेम्स बांड किरदार को लेकर उत्साहित टॉम हिड्लेस्टन कहते हैं, "अगर मुझे कभी मौक़ा मिला तो मेरे लिए असाधारण घटना होगी।  मैं बांड के शारीरिक गठन को समझता हूँ।  मैं इसे आसान नहीं लूँगा।" 

Sunday 13 March 2016

कैबरे के सेट पर पूजा भट्ट से मिले राहुल रॉय

टी सीरीज, फिशऑय नेटवर्क प्रोडक्शंस और वेव सिनेमाज  की फिल्म 'कैबरे' के सेट अनोखा मिलन हुआ। महबूब स्टूडियोज  में फिल्म की शूट के दौरान मौजूद लोगों को नब्बे का दशक याद आ गया।  १९९० में रिलीज़ महेश भट्ट के निर्देशन में म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'आशिक़ी' ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी सुपर हिट साबित हुई थी।  इस फिल्म का संगीत टी सीरीज ने जारी किया था।  आशिक़ी के बाद गुलशन कुमार और महेश भट्ट की म्यूजिकल जोड़ी जम गई। आशिक़ी के हीरो राहुल रॉय ने महेश भट्ट की बिटिया पूजा भट्ट के साथ जूनून, फिर तेरी कहानी याद आई  और जूनून जैसी फिल्मों में जोड़ी बनाई।  बाद में राहुल रॉय अपनी सफलता बरकरार नहीं रख सके।  पूजा भट्ट भी कुछ फिल्मों के बाद कैमरा के पीछे चली गई।  उन्होंने दुश्मन, ज़ख्म, जिस्म, पाप, आदि फिल्मों का निर्माण किया।  पाप,  हॉलिडे, धोखा, आदि फिल्मों की निर्देशक पूजा भट्ट ही थी।  कौस्तव नारायण नियोगी निर्देशित फिल्म 'कैबरे' ने राहुल रॉय, फिल्म की निर्मात्री पूजा भट्ट और महेश भट्ट का मिलन कराया था।  वैसे टी सीरीज की भी फिल्म होने के कारण यह चार हस्तियों का मिलन था। फिल्म  सेट पर राहुल रॉय का बर्थडे मनाया गया।  फिल्म में राहुल रॉय खुद की यानि फिल्म निर्माता की भूमिका कर रहे हैं।  बताते चलें कि फिल्मों में बतौर एक्टर असफल होने के बाद राहुल रॉय ने फिल्म निर्माण में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था।  कैबरे की मुख्य भूमिका ऋचा चड्डा कर रही हैं।  यह फिल्म एक कैबरे गर्ल की कहानी है।  इस किरदार में एक औरत का दर्द है, उसकी नाराज़गी है  और संघर्ष से भरी जीवन यात्रा भी।  एक छोटे किरदार से फिल्मों में वापसी को लेकर राहुल रॉय कहते हैं, "आशिकी से मेरा जन्म हुआ था।  मैं अपने जन्मदिन पर कैबरे के सेट पर फिर पैदा हुआ हूँ।  मैं उस भट्ट कैंप में वापसी कर बेहद  खुश हूँ, जो लोग मुझे सबसे अच्छी तरह जानते हैं ।" 




Saturday 12 March 2016

लीज़ा मालिक के दो शो

एक्टर सिंगर लीज़ा मालिक के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  चार्ट बस्टर गीत 'आई एम द ओनली सेक्सी लेडी' की गायिका लीज़ा टीवी पर दो शो में नज़र आएँगी।  चैनल वी पर प्रसारित होने वाला ड्रामा शो इश्क़ अनप्लग्ड पैनोरमा एंटरटेनमेंट बना रहा है।  दूसरा सीरियल कॉमेडी क्लासेज लाइफ ओके से प्रसारित होगा। इस शो के प्रोडूसर विपुल डी शाह हैं।  अपने शोज के बारे में बताते हुए लीज़ा मालिक कहती हैं, "इश्क़ अनप्लग्ड का कांसेप्ट बिलकुल नया और अलग तरह का है।  इस रियलिटी शो की खासियत है कि इस में हिस्सा लेने वाले तमाम एक्टर वास्तव में सिंगर हैं।" लीज़ा को यह शो उनके गायिका होने के कारण मिला। इसमें लिए एक नेगेटिव रोल में हैं।  वह कहती हैं, "इस रोल में मैं अपनी गायन और अभिनय क्षमता, दोनों का प्रदर्शन कर सकूंगी।" दूसरा शो कॉमेडी क्लासेज, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी शो है।  इस कॉमेडी शो में लीज़ा ने भिन्न करैक्टर किये हैं।  लेकिन, इनका रंग हास्य से सरोबार होगा।  लीज़ा कहती हैं, "मैं जानती हूँ कि कॉमेडी करना आसान नहीं।  फिर भी मैं कोशिश करूंगी।  उम्मीद है कि मेरी कोशिश दर्शकों को पसंद आयेगी।"