Wednesday 14 June 2017

पेंटागन पेपर्स---दर्जन भर एक्टर

फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का फिल्म बनाने का अपना तरीका है।  किसी किसी फिल्म की कहानी के अनुरूप स्टार कास्ट तय करने में उन्हें सालों साल लग जाते हैं। जबकि, किसी फिल्म को तो एक साल में ही शूट भी कर ले जाते है।  उनकी हालिया ऐलान की गई फिल्म द पेपर्स भी ऎसी ही एक फिल्म है। इस फिल्म को स्टीवन स्पीलबर्ग ने मार्च में साइन किया था और यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ भी हो जाएगी।  सत्तर के दशक में गोपनीय दस्तावेजों को विवादित तरीके से प्रकाशित करने की घटना, जिसे पेंटागन पेपर्स नाम दिया गया था, पर आधारित फिल्म द पेपर्स में मुख्य भूमिका के लिए टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप को अनुबंधित किया गया है। फिल्म में इन दोनों की सहयोगी भूमिकाओं के लिए मैड मैन, ब्रेकिंग बैड, अरेस्टेड डेवलपमेंट, फार्गो, आदि फिल्मों में काम कर चुके दर्जन भर अभिनेता अभिनेत्रियों को लिया गया है।  एक खबर  के अनुसार फिल्म में एलिसन ब्री, कैरी कून, डेविड क्रॉस, ब्रूस ग्रीनवुड, पैट हीली, ट्रैसी लेट्स, बॉब ओडेनकिर्क, सराह पॉलसन, जेसे प्लेमोंस, मैथ्यू रिस, माइकल स्टहलबर्ग, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड और जच वुड्स को लिया गया है।  टॉम हैंक्स फिल्म में १९७१ में द वाशिंगटन पोस्ट के एडिटर बेन ब्रैडली का किरदार कर रहे हैं। अख़बार की प्रकाशक के ग्रैहम का रोल मेरिल स्ट्रीप कर रहे है। लिज़ हन्ना और जॉश सिंगर की लिखी फिल्म द पेपर्स दिखाएगी कि किस प्रकार से राष्ट्रपति जॉनसन के प्रशासन ने वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिकी कांग्रेस और आम जनता को बरगलाया था। उस समय जब निक्सन प्रशासन ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित होने से रोकने की कोशिश की थी तो के ग्रैहम और बेन ब्रैडली चट्टान की तरह खड़े रहे थे। स्पीलबर्ग की इस फिल्म को सामयिक बताया जा रहा है, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन भी ऎसी किसी सूचना को पब्लिक होने देने के पक्ष में नहीं है।   

Tuesday 13 June 2017

कपिल शर्मा को छोड़ा सलमान खान ने

पिछले  दिनों यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि सलमान खान के कारण सुनील ग्रोवर सोनी टेलीविज़न पर रिलीज़ हो रहे कपिल शर्मा के शो 'द शर्मा सौ में वापसी कर रहे हैं।  वह सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अपने मशहूर किरदार में नज़र आएंगे।  काफी हद तक ऐसा होता नज़र आ रहा है।  सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल एपिसोड सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट शूट करवाया है।  इस शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलाटी के किरदार में होंगे, उनके साथ नर्स लैला (अली असगर), सुगंधा मिश्रा भी होंगे।  मगर कपिल शर्मा नहीं होंगे।  इस शो को अपारशक्ति खुराना और मौनी रॉय द्वारा पेश किया जायेगा।  सूत्र बताते  शो में सुनील ग्रोवर सलमान खान की हिट फिल्म सुल्तान के गीत बेबी को बेस पसंद है  के साथ एंटर करेंगे।  मौनी रॉय सलमान खान की हिट गीतों  के मेडले पर डांस करेंगी।  इस एपिसोड में सुपर डांसर किड्स के दितया, मासूम और योगेश भी होंगे।  सबसे बड़ा कलाकार के बच्चे पत्रकार बन कर सलमान खान से कुछ सवाल पूछेंगे।  सलमान खान भी इन सवालों का ख़ुशी ख़ुशी जवाब देंगे।  इस एपिसोड का खात्मा सुनील ग्रोवर द्वारा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति डुप्लीकेट का प्रदर्शन किया जायेगा।  डॉक्टर संकेत भोसले दस का दम के संजय दत्त वर्शन दत्त का दम पेश करेंगे। शो में ट्यूबलाइट में सलमान खान के भाई बने सोहेल खान भी होंगे । साफ है कि इस एपिसोड में सभी मनोरंजक मसाले होंगे।  परन्तु इस शो को लेकर भौहें भी तन गई हैं।  क्या इस शो के जरिये द कपिल शर्मा शो का विकल्प तैयार किया जा रहा है।  कपिल शर्मा का शो अभी भी ख़ास प्रभावित नहीं कर पा रहा है। सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म सुल्तान का प्रमोशन अनुष्का शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो में किया था। इससे द कपिल शर्मा शो की रेटिंग में बड़ा उछाल आया था । लेकिन, इस बार ट्यूबलाइट के लिए सुनील ग्रोवर को साथ लेना काफी कहानी कहने वाला है। दो घंटे का यह एपिसोड १८ जून को प्रसारित होगा।  

Sunday 11 June 2017

ओरिजिनल बैटमैन थे एडम वेस्ट

गॉथम सिटी को अपराधियों के चंगुल से बचाने वाले डीसी कॉमिक्स के हीरो बैटमैन को सबसे पहले टेलीविज़न के परदे पर साकार करने वाले अभिनेता एडम वेस्ट नहीं रहे।  रक्त कैंसर से पीड़ित एडम ने कुछ समय के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।  मृत्यु के समय वह ८८ साल के थे।  १२ जनवरी १९६२ को बैटमैन सीरीज का प्रसारण एबीसी पर शुरू हुआ था।  एडम वेस्ट इस शो के ज़रिये १४ मार्च १९६८ तक दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन किया।  इस दौरान एडम वेस्ट ने सीरीज के अपने दोस्त रॉबिन का किरदार करने वाले अभिनेता बर्ट वार्ड के साथ बैटमैन: द मूवी में भी अभिनय किया।  बैटमैन सीरीज के ख़त्म होने के बाद एडम वेस्ट के पास काम की कमी हो गई थी।  ऐसे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फॉक्स की एनिमेटेड टीवी सीरीज फैमिली ग़य में  क्वाहोग के मेयर एडम वेस्ट  के किरदार के लिए वौइस् ओवर किया।  इस काम में भी उन्हें ज़बरदस्त सफलता मिली।  वाशिंगटन में जन्मे एडम वेस्ट को बैटमैन के निर्माता ने नेस्ले क्विक के विज्ञापन में एक नाविक के किरदार  में देख कर बैटमैन के लिए पसंद किया था।  एडम वेस्ट का टीवी करियर १९५० के दशक से शुरू हो चूका है।  उन्होंने बैटमैन बनाने से पहले कई वेस्टर्न ड्रामा सीरीज और पुलिस की भूमिकाएं की। डीसी कॉमिक्स के आइकोनिक बैटमैन किरदार पर एडम वेस्ट के किरदार के प्रभाव का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हालाँकि, कई अभिनेताओं  बैटमैन की काली पोशाक पहनी थी, लेकिन कई पीढ़ियां बैटमैन के रूप में एडम वेस्ट को ही याद करती रही।  उन्होंने दो एनिमेटेड डायरेक्ट टू डीवीडी मूवी - बैटमैन : रिटर्न ऑफ़ द कैप्ड क्रूसेडर्स और बैटमैन वर्सेज टू फेस में बैटमैन के किरदार को आवाज़ दी।  वह जीवन के अंत तक टेलीविज़न पर सक्रिय रहे।

ऐश्वर्या राय ने लांच किया हृदयान्तर का संगीत

फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडनिस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के लिए उनकी फिल्मों में पोशाकें डिजाईन की हैं । विक्रम ने फिल्म हम किसी से कम नहीं की डिजाइनिंग ऐश्वर्या राय के लिए ख़ास तौर पर की थी । कुछ न कहो के कॉस्टयूम भी विक्रम फडनिस ने डिजाईन किये थे । विक्रम फडनिस की इसी प्रतिष्ठा का नतीजा है कि उनकी बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म हृदयान्तर का ट्रेलर जारी करने के लिए हृथिक रोशन मौजूद थे, तो वहीँ फिल्म का संगीत ऐश्वर्या राय ने जारी किया ।  हृदयान्तर एक भावुक किस्म की पारिवारिक फिल्म है । फिल्म का संगीत भी इसी थीम पर है ।  फिल्म का संगीत जारी करने के बाद ऐश्वर्य राय ने कहा, “हृदयान्तर जिंदगी को जीने की कहानी है ।  मगर यह खूबसूरत, सेंसिटिव और इमोशनल है ।  यही जिन्दगी का सफ़र है ।  मैं फिल्म के संगीत की लौन्चिंग के मौके पर मौजूद हो कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।“ फिल्म के संगीत की रिलीज़ के समय ऐश्वर्या राय की मौजूदगी से गदगद विक्रम फडनिस कहते हैं, “कुछ सम्बन्ध कपड़ों (कॉस्ट्यूम) से इतर होते हैं । मैं ऐश्वर्या को प्यार करता हूँ और उनकी इज्ज़त करता हूँ । मेरी फिल्म के संगीत की रिलीज़ के मौके पर उनकी मौजूदगी ने मेरा यह दिन यादगार बना दिया है । मैं बेहद खुश हूँ ।“

दूसरे माध्यम में कुछ ‘क्रिएटिव’ करने के लिए

सत्तर के दशक में रातों का राजा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले धीरज कुमार ने स्वामीदीदारबहुरुपियाआदि उल्लेखनीय फ़िल्में की। लेकिन उनका अभिनय करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका। फिर उन्होंने अपनी एयर होस्टेस बीवी जुबी कोछर के साथ १९८५ में क्रिएटिव आय लिमिटेड की स्थापना कर टीवी सीरियल बनाने शुरू किये । उनका पहला देश भक्तिपूर्ण सीरियल कहाँ गए वह लोग हिट हो गया। यह कंपनी पिछले तीन दशकों से पौराणिक कथाओं पर सीरियल बनाने के अलावा कॉमेडी और रियलिटी शो का निर्माण कर रही है। अब इस कंपनी का इरादा दूसरे माध्यमों में अपने पैर पसारने का है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया प्रोफेशनल अनूज कपूर को क्रिएटिव और बिज़नेस हेड बनाया है। अनुज को टेलीविजन के साथ साथ छह से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियो एवं एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग क्षेत्र में २५ सालों का अनुभव है। अनूज कपूर कहते हैं, ‘सीईएलमीडिया व्यवसाय में सबसे प्रसिद्ध और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। मैं अब कुछ रोमांचक फिल्मेंडिजिटल और एनीमेशन सामग्री बनाने की उम्मीद कर रहा हूं ।

मोहित मारवाह के लिए अनिल कपूर की ‘पुकार’

फगली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह आजकल अपने मामा अनिल कपूर की फिल्म पुकार बार बार देख रहे हैं। अनिल कपूरमाधुरी दीक्षित और नम्रता शिरोढ़कर की फिल्म पुकार १७ साल पहले रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को आज देखने का क्या मतलब दरअसलमोहित तिग्मांशु धुलिया की फिल्म राग देश में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की सेना के कर्नल प्रेम सहगल का किरदार कर रहे हैं। राग देश द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इंडियन नेशनल आर्मी यानि आज़ाद हिन्द फौज के सैनिकों के ट्रायल पर है। राग देश की कहानी तीन मुख्य किरदारों कर्नल सहगलकर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाह नवाज़ खान के इर्दगिर्द घूमती हैजिन्हें ब्रितानी सेना ने युद्ध अपराध के आरोप में बंदी बना लिया था। मोहित मारवाह कहते हैं, “तमाम लोगों की तरह मैं भी अनिल कपूर का प्रशंसक हूँ। पुकार मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है। अनिल कपूर ने फिल्म में सैन्य अधिकारी का किरदार बेहतरीन ढंग से किया हैइसलिए मैं इस किरदार को देख देख कर अपने कर्नल के किरदार को ठीक तरह से करना चाहता हूँ।

गेस्ट इन लन्दन के संगीतकार अमित मिश्रा

अतिथि तुम कब जाओगे और मछली जल की रानी है के बाद संगीतकार अमित मिश्र की तीसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन १६ जून को रिलीज़ होने जा रही है । अमित मिश्र  बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीतकार हैं । वह इस समय एक वेब श्रृंखला पर काम कर रहे है। उन्होंने दीया और बाती हम सीजन २  (तू सुरज मैं सांझ पियाजी),  खटमल ए इश्क,  दफा ४२० और लापतागंज जैसी लोकप्रिय टीवी सीरिज के लिए काम किया है। अमित मिश्रा ने फिल्म गेस्ट इन लंदन’ में दो गीतों को लिखा और संगीतबद्ध किया हैं। उन्होंने  गेस्ट इन लंदन’ के एक गीत को सुमित आनंद और नवेंदु त्रिपाठी के साथ गाया भी है । अमित मिश्रा के संगीत की स्वभाविक विशिष्टता यह है कि इसमें विश्व संगीत के साथ पारंपरिक लोक संगीत का मिश्रण होता है। वह गाने में प्राकृतिक गतिशीलता का उपयोग करते है।        

टाइगर श्रॉफ का भित्ति चित्र

टाइगर श्रॉफ का क्रेज ज़बरदस्त है। उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढती जा रही है। ख़ास तौर पर इंडियन रेम्बो के लिए चुने जाने के बाद उनके युवा प्रशंसक गदगद हैं। उनकी एक डांस पर आधारित फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। पिछले दिनों एक भित्ति चित्र कलाकार रवि कौल ने मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक दस फीट उंचाई वाला भित्ति पोस्टर तैयार किया। रवि आम तौर पर मुख्य धारा में रहते हुए कोई काम नहीं करते। लेकिनवह भी बॉलीवुड के मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक हैं। उन्होंने निश्चय किया कि वह मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक पोस्टर बनायेंगे। जब यह पोस्टर तैयार हुआ तो इसे खुद रिलीज़ करने का लोभ टाइगर श्रॉफ नहीं छोड़ सके। पिछले दिनों उन्होंने इस पोस्टर को अन्य ग्राफिटी आर्टिस्ट्स के साथ रिलीज़ किया। फिल्म के प्रोडूसर विकी राजानी कहते हैं, “यह अपने आप में अनोखा प्रयास है। टाइगर श्रॉफ का यह सोलो पोस्टर फिल्म मुन्ना माइकल की कहानी बयान करने वाला है।“ फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान को उम्मीद है कि इस पोस्टर के ज़रिये भारत के युवा मुन्ना माइकल की यात्रा को समझ सकेंगे।
      

सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ होगी २.०

बाहुबली २ ने भारतीय फिल्मकारों के सामने ऎसी चुनौती पेश कर दी है कि हर कोई इस चुनौती को पाना भी चाहता है और घबरा भी रहा है। ख़ास तौर पर दक्षिण के फिल्म निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस रहे हैं। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म २.० के निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। अभी तक पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही दक्षिण की फिल्मों से अलग २.० को १५ भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा। रजनीकांत की २०१० की हिट फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० इस साल अक्टूबर में दिवाली वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही थी। परन्तु अब इसकी रिलीज़ को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। उस समय यह खबर थी कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से टकराव टालने के लिए २.० की रिलीज़ को टाला गया। जबकिहकीकत यह थी कि २.० को जापानीचीनी और कोरियाई सहित दुनिया की कई मुख्य भाषाओं में भी डब किया जाना है। इसके लिए कम से कम तीन महीने की ज़रुरत थी। इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं का इरादा फिल्म को घरेलु बाजार में सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ करने का है। इससे बाहुबली २ का साढ़े छः हजार प्रिंट्स मे रिलीज़ का रिकॉर्ड टूट जायेगा। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में अक्षय कुमार खल भूमिका कर रहे हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २५ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी।           

डायरेक्टर बनना चाहते थे सलमान खान

अभिनेता सलमान खान से उन के निजी संबंधों को लेकर बात करना आसान नहीं होता है। वह आम तौर पर अपने निजी संबंधों को लेकर खामोश रहते हैं। उन्होंने कभी किसी को यह नहीं बताया कि उन्हें कब किसी से प्यार हुआ और कब किसी ने उनका दिल तोड़ा। लेकिन यूट्यूबर हनी चवन को इंटरव्यू में उन्होंने अपना दिल खोल कर रख दिया। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई निजी बातें शेयर की। स्वीकार किया कि उनका पहला हार्ट ब्रेक १६ साल की उम्र में हुआ था। सलमान खान अंतर्मुखी हैं। वह अपने दिल की बात नहीं कह पाते। वह बताते हैं, “मैं कभी किसी लड़की को यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा सका कि मैं उसे कितना प्यार करता हूँ। क्योंकि, मुझे ऐसा लगता था कि वह मुझे मना कर देगी।" सलमान खान ने अपने इस इंटरव्यू में अपनी पहली विज्ञापन फिल्म के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह डायरेक्टर बनना चाहते थे, इसलिए अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर निर्माताओं के दरवाजे दरवाजे भटके। लेकिन, उन निर्माताओं ने उनकी स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी और उन्हें सलाह दी कि वह एक्टर बन जाएँ।       

Saturday 10 June 2017

तीस मिनट से ज़्यादा नहीं खड़ी रह सकती थी स्नेहा उल्लाल

२००५ में, सलमान खान की एक फिल्म आई थी लकी : नो टाइम फॉर लव आई थी।  इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू की कोरियोग्राफर जोड़ी ने किया था।  पैसठ करोड़ में बनी बुरी तरह फ्लॉप इस फिल्म की खासियत थी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल।  सलमान खान की नायिका बनाने के बावज़ूद स्नेहा उल्लाल का करियर रफ़्तार नहीं पकड़ सका।  स्नेहा ने आर्यन, काश....मेरे होते और क्लिक जैसी फिल्मों के अलावा कुछ तेलुगु फ़िल्में भी की।  फिर यकायक स्नेहा उल्लाल सिल्वर स्क्रीन से नदारद हो गई।  सोशल साइट्स पर उनकी तस्वीरें तो नज़र आती थी, लेकिन उनकी फिल्म का कोई ज़िक्र नहीं मिलता था।  क्या कारण था कि स्नेहा उल्लाल परदे से यकायक गायब हो गई।  दरअसल, स्नेहा उल्लाल ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर का शिकार हो गई थी।  इस बीमारी का मरीज़ तीस मिनट से अधिक खड़ा नहीं हो सकता है।  इसलिए स्नेहा उल्लाल का स्क्रीन से नदारद हो जाना उनकी  मज़बूरी थी।  अब स्नेहा उल्लाल अपनी बीमारी से उबर चुकी है। इसलिए, अब वह फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं।  उनकी वापसी फिल्म तेलुगु भाषा में आयुष्मान भव होगी।  इस फिल्म में स्नेहा उल्लाल की दोहरी भूमिका है।  फिल्म का निर्देशन चरण तेज कर रहे हैं।

बॉलीवुड के चोर

बॉलीवुड के हीरे जवाहरात के चोर यशराज फिल्म्स के यंग बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म बैंक चोर कहानी है तीन मूर्ख दोस्तों की, जो बैंक चोरी की योजना बनाते हैं । सीधा-सादा मराठी मानुष चम्पक चंद्रकांत चिपलूनकर बैंक चोरी के लिए दिल्ली के जिन दो मूर्ख लोगों को अपना साथी बनाता है, उनमे से किसी ने भी कभी जेब तक नहीं काटी है । ज़ाहिर है कि बैंक चोरी करते समय सब कुछ उल्टा पुल्टा होना ही है । डायरेक्टर बम्पी की इस कॉमेडी फिल्म में मराठी मानुष चम्पक का किरदार रितेश देशमुख कर रहे हैं । पहले इस किरदार के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा को लिया गया था । कपिल शर्मा के नखरों के कारण उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।  फिल्म में विवेक ओबेरॉय एक पुलिस इंस्पेक्टर अमजद खान की भूमिका में हैं । यह फिल्म विवेक की यशराज बैनर में, साथिया के १२ साल बाद वापसी करवा रही है । फिल्म की अन्य भूमिकाओ में रिया चक्रवर्ती, भुवन अरोरा, विक्रम थापा और साहिल वैद के नाम उल्लेखनीय हैं। 
यशराज बैनर के दूसरे चोर
हिंदी फिल्मों के लिए चोर पुलिस या सिर्फ चोरों की कहानी कोई नया विषय नहीं । साठ के दशक की फिल्म हाफ टिकट (१९६२) में किशोर कुमार एक हीरा स्मगलर का पीछा कर रहे थे । यशराज बैनर तो इस प्रकार की फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है । उनकी धूम सीरीज आधुनिक तकनीक अपना कर चोरी करने वाले किरदारों पर ही थी । धूम के पहले हिस्से में जॉन अब्राहम अपने साथियों के साथ बाइक में सवार हो कर माल उड़ाते थे । उनके पीछा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदार कर रहे थे । धूम की सफलता के बाद धूम सीरीज पर दो और फ़िल्में धूम २ और धूम ३ बनाई गई । इन दो धूम फिल्मों में हृथिक रोशन और ऐश्वर्य राय बच्चन तथा आमिर खान और कैटरिना कैफ चोर किरदार कर रहे थे । तीनों ही धूम फिल्मों को अच्छी सफलता हासिल हुई । धूम ३ तो भारत की सबसे अच्छा ग्रॉस करने वाली छठी फिल्म है । यशराज बैनर की कुछ दूसरी फ़िल्में भी चोर और चोरी पर थी । २०१४ में रिलीज़ फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर कलकत्ता के कोयला चोर बने थे । इससे पहले रणवीर सिंह लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में चोर किरदार कर रहे थे । बदमाश कंपनी में चार दोस्त एक कंपनी बना कर मनी लांड्रिंग करने लगते हैं । इस बैनर की दो चोर किरदारों वाली फिल्म बंटी और बबली बड़ी  हिट फिल्मों में शुमार की जाती है । खबर है कि धूम ३ के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी चोरी ठगी का किस्सा सुना रहे हैं । इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ फातिमा सना ‘दंगल’ शेख ठगी के अंदाज़ दिखायेंगे ।
बड़े सितारों की चोरी
चोर किरदार बड़े सितारों को खूब रास आते हैं । कहा जा सकता है कि अशोक कुमार से लेकर शाहरुख़ खान तक तमाम बड़े अभिनेताओं ने चोर किरदारों के ज़रिये बॉलीवुड में अपनी पकड़ मज़बूत से मज़बूत बनाई । ज्ञान मुख़र्जी निर्देशित किस्मत (१९४३) में अशोक कुमार का किरदार शेखर एक चोर था । इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली और अशोक कुमार बहुत बड़े अभिनेता बन गए । शाहरुख़ खान फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (२०१४) में अपने साथियों के साथ हीरे की चोरी करने विदेश तक पहुँच जाते थे । इस निरी बकवास फिल्म को भी बड़ी सफलता हासिल हो सकी थी । हैप्पी न्यू इयर की निर्देशक फराह खान ने फिल्म तीस मार खान में भी अक्षय कुमार को चोर बनाया था । लेकिन, फिल्म फ्लॉप साबित हुई । इसी साल रिलीज़ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक में सलमान खान ने एक चोर किरदार डेविल किया था । चोर बनने वाले कुछ दूसरे बड़े अभिनेताओं में धर्मेन्द्र (शालीमार और दो चोर) ने अपने करियर की बड़ी हिट फिल्म फूल और पत्थर (१९६६) में एक चोर शाका का किरदार किया था, जो प्लेग फैले मोहल्ले के एक मकान में चोरी करने घुसता है तो वहां एक बीमार औरत को कराहता पाता है । इस फिल्म में अपनी शर्ट उतार कर धर्मेन्द्र ने खुद के लिए ही-मैन का खिताब पाया था । निर्देशक विक्रमजित सिंह की फिल्म रॉय में रणबीर कपूर ने चोरों पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर कबीर का किरदार किया था । नीरज पाण्डेय की स्पेशल २६ में भी अक्षय कुमार हीरा व्यापारियों के शो रूम में इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर चोरी करते हैं । राकेश कुमार की फिल्म मिस्टर नटवरलाल (१९७९) में अमिताभ बच्चन चोर किरदार में थे । उन्होंने डॉन और कांटे में भी चोर किरदार किये । मनमोहन देसाई निर्देशित फिल्म सच्चा झूठा (१९७०) में राजेश खन्ना की दोहरी भूमिकाओं में से एक में वह चोर बने थे । अमिताभ बच्चन फिल्म आँखें में दो अंधों के सहारे बैंक में चोरी करवाते हैं । अनुभव सिन्हा की फिल्म कैश में अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे । बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी चोर जोड़ी बने थे तो अमिताभ बच्चन उनका पीछा कर रहे सिपाही । 
हॉलीवुड फिल्मों से चोर प्लेयर !
बॉलीवुड की तमाम चोर फिल्मों को हॉलीवुड की चोर फ़िल्में कहा जा सकता है । हैप्पी न्यू इयर हॉलीवुड की ओसियन ट्राइलॉजी की कट पेस्ट फिल्म थी । अब्बास मुस्तान की नील नितिन मुकेश, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बिपाशा बासु और बॉबी देओल की फिल्म प्लेयर्स ओसियन ११ और इटैलियन जॉब का चर्बा फिल्म थी । अभिषेक ने एक दूसरी चोर फिल्म ब्लफमास्टर में भी काम किया था, जो २००४ में रिलीज़ अमेरिकन फिल्म क्रिमिनल की चोर कॉपी थी । इसी प्रकार से अभिनेता परमीत सेठी की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म बदमाश कंपनी की कहानी भी ओसियन ११ और इटैलियन जॉब से चुराई गई थी । संजय गुप्ता निर्देशित और अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और महेश मांजरेकर अभिनीत फिल्म कांटे क्वेंटिन टारनटिनो निर्देशित फिल्म रिजर्वायर डॉग्स की नक़ल पर बनी फिल्म थी । सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक इस मायने में अनोखी चोर फिल्म थी कि फिल्म के तमाम खतरनाक लगने वाले एक्शन एक नहीं कई हॉलीवुड फिल्मों से चुराए गए थे । एक इमारत की चालीसवी मंजिल से लटक कर चोरी करने का दृश्य मिशन इम्पॉसिबल ४ से पॉसिबल हुआ था । सलमान खान यात्रियों से भरी बस को कीआनु रीव्स की फ़िल्म स्पीड की नक़ल में चला रहे थे । एक पुल से बस गिरने का दृश्य फैंटास्टिक फोर की नक़ल पर था । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द डार्क नाइट के जोकर की स्टाइल में हंस रहे थे । फिल्म के तमाम ट्रेन और हेलीकाप्टर के दृश्य द एक्सपेंडब्ल्स २ की कॉपी थे । वैसे यह फिल्म तेलुगु फिल्म की कॉपी थी । लेडीज वर्सेज रिक्की बहल हॉलीवुड फिल्म जॉन टकर मस्ट डाई की चोर कॉपी थी । यह कुछ ऐसी उदाहरण फ़िल्में हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों की चोरी कर बनाई गई थी  ।
बॉलीवुड के ज्वेल थीव्स
हिंदी फिल्मों में हीरे जवाहरात के चोर खूब नज़र आये हैं । बॉलीवुड के यह चोर या तो अकेले चोरी करते थे या इनका कोई गिरोह था । फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर में छः चोरों का गिरोह शाहरुख़ खान के साथ जेवरात की चोरी करता था । साठ के दशक में विजय आनंद की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ में अशोक कुमार जवाहरात के चोर बने थे।  हालाँकि, देव आनंद के ज्वेल थीफ होने का आभास कराया गया था । मनमोहन देसाई की फिल्म सच्चा झूठा में राजेश खन्ना हीरे जवाहरात के चोर बने थे और विनोद खन्ना उन्हें पकड़ना चाहते थे । द बर्निंग ट्रेन में एक हीरे के चोर (रंजित) की कहानी जुड़ी हुई थी । डेल्ही बेली में तीन युवा जवाहरात की चोरी अंजाम देते थे । कृष्णा शाह की फिल्म शालीमार एक महल में धर्मेन्द्र सहित कुछ दूसरे चोर शालीमार हीरा चोरी करने की चुनौती स्वीकार करते हैं । शान में परवीन बाबी और बिंदु के करैक्टर हीरा चोर थे । हीरा पन्ना की पूरी कहानी एक हीरे के नैकलेस की चोरी पर घूमती थी । स्पेशल २६ में भी अक्षय कुमार हीरा जवाहरात चोरी करते हैं । फिल्म लुटेरा में रणवीर सिंह पुराने जेवर चुराने सोनाक्षी सिन्हा के घर में घुसते हैं । डॉली की डोली की सोनम कपूर शादी करके पहली ही रात गहने लूट कर फरार हो जाया करती थी । 

'बैंक चोर' के साथ 'त्रिदेवियाँ'

आमिर ज़फर और सोनाली ज़फर का थ्रिलर कॉमेडी शो त्रिदेवियाँ, तीन देवियों धनश्री उर्फ़ धनु, तनुश्री उर्फ़ तनु और मान्या उर्फ़ मनु की सीक्रेट सर्विस की दिलचस्प दास्ताँ हैं।  यह तीनों एक एजेंट दीनानाथ चौहान के लिए जासूसी का काम करती हैं।  इस सीरियल के चारों मुख्य करैक्टर ऐश्वर्या सखूजा, समायरा राव, शालिनी सहोता और ऋतुराज ने किये हैं।  इस शो की अब तक रिलीज़ १४० से ज़्यादा कड़ियों में तीनों देवियां अपने कारनामों से दीनानाथ की मदद करती ही है, दर्शकों का मनोरंजन भी कर ले जाती हैं।  इस सीरियल में अब एक बैंक चोर आने वाला है।  यह बैंक चोर हैं रितेश देशमुख।  रितेश देशमुख की १६ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बैंक चोर में रितेश बैंक चोर चम्पक का किरदार कर रहे हैं, जो अपने दो मूर्ख साथियों के साथ बैंक चोरी को अंजाम देता है।  वह अपनी फिल्म के प्रचार में त्रिदेवियाँ का पूरा एपिसोड इस्तेमाल कर रहे हैं।  इस एपिसोड में क्या होगा ?  सवाल है कि यह बैंक चोर त्रिदेवियों के बीच क्या कर रहा है ? क्या वह वहां भी चोरी करने गया है ? क्या इसमें उसके दोनों मूर्ख साथी भी शामिल हैं ? क्या इन तीनों के पीछे सीबीआई अफसर अमजद खान भी त्रिदेवियों के घर पहुँच जाता है ? इन सभी सवालों का जवाब त्रिदेवियाँ देख कर ही मिल सकता है।

अमेरिकी हीरा व्यापारी का ‘साइबेरिया’ का सफ़र

जॉन विक चैप्टर २ (१० फरवरी २०१७ रिलीज़) की ताज़ा सफलता के बाद अभिनेता कीआनु रीव्स अब रूस की यात्रा पर निकलने जा रहे हैं । वह डायरेक्टर मैथ्यू रॉस (फ्रैंक एंड लोला) की फिल्म साइबेरिया में अमेरिकी हीरा कारोबारी लुकास हिल के किरदार में हैं । लुकास की रूस यात्रा का सबब दुर्लभ और विवादित नीले हीरे को बेचना है । वहां वह एक खूबसूरत रुसी हसीना और कैफ़े चलाने वाली कात्या के प्रेम में फंस जाता है । इन दोनों का यह प्यार जैसे जैसे गहराता जाता है, लुकास रूस के संदिग्ध हीरा कारोबारियों के जाल में फंसता चला जाता है । खुद को उबारने के लिए उसे अपना सब कुछ झोंक देना पड़ता है । मैथ्यू रॉस और किआनु रीव्स फिल्म फ्रैंक एंड लोला में साथ काम कर चुके हैं। साइबेरिया की पटकथा स्कॉट बी स्मिथ ने लिखी है । इस फिल्म के निर्माता स्टेफेन हमेल, गब्रिएला बाशर ब्रदें आफ्टरगुड और डेविड हानसेन के साथ खुद कीआनु रीव्स हैं । कीआनु रीव्स की इस साल और अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में द बैड बैच, टू द बोन, रेप्लिकाज, द स्टर्लिंग और बिल एंड टेड सीरीज की अनाम फिल्म के अलावा वह टीवी सीरीज रेन में भी अभिनय कर रहे हैं ।

काफी अलग है जॉन हैम का लुक

टीवी सीरीज मैड मेन में डॉन ड्रेपर का किरदार करने वाले अभिनेता जॉन हैम अपने किरदारों को अपने लुक और हावभाव से प्रदर्शित करते हैं।  उन्होंने अपने अभिनय से द टाउन के एडम फ्रॉले, सकर पंच के हाई रोलर, ब्राइडमेड्स के टेड और कीपिंग अप विथ द जोनेसेज़ के टिम जोंस जैसे किरदारों को विशिष्ट तरीके से किया। उन्हें सीरीज मैड मेन के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, सॅटॅलाइट अवार्ड, और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड में श्रेष्ठ अभिनेता के ११ अवार्ड मिल चुके हैं।  अब वह फिल्म बेबी ड्राइवर में बैंक डकैतों में से एक बडी के किरदार को जीवंत बना रहे हैं।  फिल्म में वह बेबी ड्राइवर एंसेल एलगॉर्ट के साथ डकैती के बाद भाग निकलते हैं।  बडी को जॉन हैम ने बिलकुल अलग लुक और अंदाज़ दिया है।  जब उनसे उनके लुक के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "मैं नहीं जानता कि इसे क्या कहते हैं।  उन्होंने मेरे साइड के बाल साफ़ कर दिए ।  फिर चंदिया पर जैसे झाड़ू मार दी।  जॉन का मानना है कि हेयर कट के फायदे यह होते हैं कि यह हमें अपने करैक्टर की याद दिलाता रहता है।  साथ ही आपने पहले जिस किरदार को किया है, दर्शकों के दिमाग से उसकी सफाई भी कर देता है।  बेबी ड्राइवर को एडगर राइट ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म ३० जुलाई को रिलीज़ होगी।

Friday 9 June 2017

'मुन्ना माइकल' में अमीषा पटेल का सरप्राइज कैमिया

जय हेमंत श्रॉफ उर्फ़ टाइगर श्रॉफ के फिल्म करियर की चौथी फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।  जैसे जैसे रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, फिल्म के सरप्राइज पैकेज खुलते चले जा रहे हैं।  फिल्म की डेब्यूटांट नायिका निधि अग्रवाल अपनी मैंगलोरियन ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह बॉलीवुड में सफलता पाना चाहती हैं।  फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी हैं।  वह एक गैंगस्टर किरदार कर रहे हैं।  लेकिन, यह गैंगस्टर मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के करैक्टर की तरह डांसर बनना चाहता है।  इसलिए वह टाइगर से डांस सिखाने को कहता है।  फिल्म में बॉलीवुड के तीन पॉपुलर चेहरे चित्रांगदा सिंह, अमीषा पटेल और फराह खान भी छोटी भूमिकाओं में हैं।  चित्रांगदा सिंह और फराह खान डांस रियलिटी शो की जज हैं, जिसमे निधि अग्रवाल का किरदार हिस्सा लेने आता है।  लेकिन, चकित करेंगी अमीषा पटेल।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म में अमीषा पटेल का कैमिया किरदार है।  लेकिन, उनका किरदार दर्शकों को चौंका देगा।  सत्रह साल पहले बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल पिछले चार सालों से नदारद हैं।  २०१३ में उनकी दो फ़िल्में शॉर्टकट रोमियो और रेस २ रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद उनकी दो फिल्मों देसी मैजिक (दोहरी भूमिका) और भैयाजी सुपरहिट केवल ऐलान तक ही सीमित रही।  भैयाजी सुपरहिट में तो उनके नायक सनी देओल हैं, जिनके साथ अमीषा पटेल ने ग़दर एक प्रेमकथा से डेब्यू किया था।  ऐसे में अमीषा पटेल की मुन्ना माइकल की चौंका देनी वाली भूमिका दर्शकों की लिए उत्सुकता पैदा करने वाली खबर है।  लेकिन, क्या इस चौंकाऊ भूमिका से उनका फिल्म करियर कुछ दिशा लगा ?

Thursday 8 June 2017

कैलाश सत्यार्थी के किरदार में बोमन ईरानी

अभिनेता बोमन ईरानी जल्द ही फिल्म झलकी में  नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के किरदार में नज़र आएंगे। राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता डायरेक्टर  ब्रह्मानंद सिंह इस  फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म एक छोटी लड़की की कहानी है जो बाल मज़दूरी करते करते अपने भाई की तलाश को तलाश कर रही है। इस बारे में बोमन ईरानी का कहना है, "मैंने अपने पोरशन को कुछ ही दिनों में संरक्षित कर लिया था।  सत्यार्थी जी एक ऐसे इंसान हैं. जिनपर हर भारतीय को गर्व है। मिर्ज़ापुर में जब हम शूट कर रहे थे तो वहां का तापमान  लगभग ४७ डिग्री था। बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा है इस फिल्म के दौरान। मैं वहां के लोगो से मिला और उनकी समस्याओ समझने का मौका मिला।" बोमन अपनी यादो को साँझा  करते हुए बताया कि वे सिर्फ सत्यार्थी के किरदार को चित्रित नहीं  करना  चाहते थे बल्कि उनका बच्चो के प्रति लगाव और बच्चो के हक़ के लिए बिना किसी डर आवाज़ उठाना और बच्चो के साथ खुद बच्चे बन जाना जैसी खासियतों पर भी ध्यान देना चाहता था। 

Wednesday 7 June 2017

'स्ट्रीट कार रेसर बन 'ड्राइव' करेंगी जैक्वेलिन फर्नांडीज़

अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा के साथ दोस्ताना जैसी फिल्म निर्देशित करने के बाद तरुण मनसुखानी खामोश बैठ गए थे।  जबकि, खबरे उड़ती और बैठती रही कि वह दोस्ताना २ का निर्माण करने जा रहे हैं। इस प्रकार से दोस्ताना को रिलीज़ हुए नौ साल हो गए।  अब जा कर तरुण मनसुखानी की ख़ामोशी टूटी हैं।  वह दोस्ताना का सीक्वल तो नहीं बना रहे।  अलबत्ता, वह स्ट्रीट कार रेसिंग पर फिल्म ड्राइव ज़रूर बना रहे हैं। इस फिल्म का पहला शिड्यूल अप्रैल में ख़त्म हो चूका है। हॉलीवुड में स्ट्रीट कार रेसर पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस  सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई है।  कुछ दूसरी कार रेसिंग पर फ़िल्में भी सफल हुई हैं।  लेकिन, बॉलीवुड में तारा रम पम पम और रेस के अलावा अन्य कोई प्रयास नहीं हुए ।  इसीलिए तरुण मनसुखानी की स्ट्रीट कार रेस पर फिल्म ड्राइव पर तमाम निगाहें हैं।  इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक कार रेसर की भूमिका में हैं।  खबर है कि जैक्वलिन फर्नांडीज़ का किरदार भी एक कार रेसर का है।  इस फिल्म में जैक्वेलिन ने ढेरों खतरनाक स्टंट किये हैं।  वह तेज़ रफ़्तार से कार भगाती भी नज़र आएँगी।  जैक्वलिन के लिए यह किरदार रियल लाइफ जैसा है।  क्योंकि, बहरीन में रहने के दौरान वह स्ट्रीट रेसर हुआ करती थी। इस दौरान उनके कई अच्छे दोस्त बने।  बहरीन  की वह इकलौती महिला कार रेसर हुआ करती थी।  वह कितनी अच्छी कार रेसर थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार पुरुष ड्राइवरों को कार रेसिंग में मात दी थी।  इस लिहाज़ से जैक्वलिन ड्राइव में रियल लाइफ किरदार कर रही होंगी।  जैक्वलिन आज की सबसे ज़्यादा व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार हैं।  वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म अ जेंटलमैन और वरुण धवन के साथ जुड़वा कर रही हैं।  इन फिल्मों में जैक्वलिन के नायक उनके हमउम्र और सफल अभिनेता हैं। यह तीनों फ़िल्में इस साल रिलीज़ हो सकती हैं।

बड़े सितारों का पुनर्जन्म से 'राब्ता'

दिनेश विजन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म राब्ता पुनर्जन्म पर है।  वर्तमान युग के शिव और सायरा के अटूट प्रेम के बीच में सायरा का पूर्व जन्म का प्रेमी ज़ाकिर आ जाता है ।  इस भूमिका को जिम सरब कर रहे हैं।  फिल्म के पुनर्जन्म में कॉस्ट्यूम ड्रामा है।  तलवारबाज़ी है। सायरा का किरदार कृति सेनन ने किया है।  सुशांत सिंह राजपूत शिव बने हैं। पिछले दिनों इस फिल्म के जारी फर्स्ट लुक में अभिनेता राजकुमार राव एक चार सौ साल के बूढ़े के किरदार में नज़र आ रहे थे। फिल्म में दीपिका पादुकोण का राब्ता आइटम भी है।  
बड़ी स्टार कास्ट का पुनर्जन्म 
राब्ता की बात की जाए तो फिल्म की स्टार कास्ट बहुत बड़ी नज़र नहीं आती।  सिर्फ दीपिका पादुकोण की बड़ी अभिनेत्री है, लेकिन वह भी आइटम सांग तक सीमित हैं।  जबकि वास्तविकता तो यह है कि पुनर्जन्म पर बनी फ़िल्में बड़े सितारों को बेहद रास आता है।  अशोक कुमार और मधुबाला फिल्म महल में, दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला फिल्म मधुमति में, सुनील दत्त, नूतन, प्राण और जमुना फिल्म मिलन में, राजकुमार, वहीदा रहमान और मनोज कुमार फिल्म नील कमल में, राजेश खन्ना और हेमा मालिनी फिल्म महबूबा में, ऋषि कपूर, टीना मुनीम, प्राण, सिमी ग्रेवाल और राज किरण फिल्म क़र्ज़ में, शाहरुख़ खान, सलमान खान, काजोल और राखी फिल्म करण अर्जुन में तथा दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख़ खान फिल्म ओम  शांति ओम  में पुनर्जन्म  ले चुके हैं।
बॉलीवुड की पहली पुनर्जन्म फिल्म महल
दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत और १९४९ में रिलीज़ फिल्म महल बॉलीवुड की पहली पुनर्जन्म फिल्म थी। यह पुनर्जन्म पर आधारित पहली थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म का निर्माण बॉम्बे टॉकीज ने किया था। इस फिल्म से कमाल अमरोही का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा था। इससे पहले वह जेलर, पुकार, फूल और शाहजहाँ जैसी फिल्मों को लिख कर मशहूर हो चुके थे। फिल्म ने लता मंगेशकर को टॉप की गायिका बना दिया था। उस समय बॉम्बे टॉकीज आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुकी थी, लेकिन, महल की सफलता भी बॉम्बे टॉकीज को बंद होने से नहीं बचा सकी। बॉम्बे टॉकीज फिल्म की रिलीज़ के पांच साल बाद १९५४ में बंद हो गया । 
पुनर्जन्म फिल्मों का गीत संगीत हिट
पुनर्जन्म फिल्मों की सफलता के पीछे उसके हिट संगीत का हाथ नज़र आता है। इस ट्रेंड को कमाल अमरोही की फिल्म महल ने स्थापित किया था। महल की सफलता में इसके संगीतकार खेमचंद प्रकाश द्वारा तैयार धुनों और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज़ का हाथ साफ़ नज़र आता है। इस फिल्म में उस समय की बड़ी गायिकाओं राजकुमारी और जोहराबाई अम्बालेवाली ने एक तीर चला दिल पे लगा, छुन छुन घुंघरवा बाजे रे, घबरा के हम और मैं वह हंसी हूँ जैसे गीत गाए थे। लेकिन, तहलका मचाया लता मंगेशकर के गाये आएगा आने वाला और मुश्किल है बहुत मुश्किल गीतों ने। इस फिल्म के बाद लता मंगेशकर ने बॉलीवुड फिल्म संगीत की तमाम ऊंचाइयां तय का डाली। महल ने मधुर संगीत को पुनर्जन्म फिल्मों का आवश्यक तत्व बना डाला। मधुमती में सलिल चौधरी द्वारा संगीतबद्ध आजा रे परदेसी, चढ़ गयो पापी बिछुआ, सुहाना सफ़र और मौसम हसीं, दिल तड़प तड़प के कह रहा, घडी घडी मेरा दिल धड़के, जंगल में मोर नाचा किसी ने न देखा और टूटे हुए ख़्वाबों ने जैसे मधुर गीत फिल्म रिलीज़ होने से काफी पहले ही दर्शकों की जुबान पर थे। मिलन के लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत से सजे सावन का महीना पवन करे सोर, हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के गाते रहेंगे, बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया, मैं तो दीवाना दीवाना, राम करे ऐसा हो जाये, आदि गीतों ने महीनों तक संगीत जगत में तहलका मचाये रखा। महबूबा फिल्म का संगीत भी हिट हुआ था। इस फिल्म के तमाम गीत राहुल देव बर्मन की धुनों पर आनंद बख्शी ने लिखे थे। इस फिल्म के मेरे नैना सावन भादो, महबूबा, गोरी तेरी पैजनियाँ, पर्वत के पीछे, जमुना किनारे आजा, आदि गीत बेहद लोकप्रिय हुए। सुभाष घई निर्देशित फिल्म क़र्ज़ का संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था। इस फिल्म के ओम शांति ओम, पैसा ये पैसा, एक हसीना थी, दर्दे दिल दर्दे जिगर और मैं सोलह बरस की जैसे गीतों ने तहलका मचा दिया। पुनर्जन्म पर निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन का संगीत उनके भाई राजेश रोशन ने दिया था। इस फिल्म के जाती हूँ मैं, यह बंधन तो, भांगड़ा पा ले, एक मुंडा मेरी उम्र का, जय माँ काली, आदि गीत भी काफी सफल हुए। दीपिका पादुकोण की शाहरुख़ खान के साथ डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम में विशाल-शेखर जोड़ी की धुनों से सजे दर्दे डिस्को, अजब सी, दीवानगी दीवानगी, मैं अगर कहूं, जग सूना सूना लागे, आदि गीत दर्शकों के बीच बेहद पसंद किये गए। साफ़ तौर पर १९४९ से लेकर २००७ के बीच रिलीज़ तमाम पुनर्जन्म फिल्मों में संगीत के महत्व  का अंदाजा इन फिल्मों के संगीत से लगाया जा सकता है। 
थ्रिलर फिल्म में रहस्यपूर्ण गीत का ट्रेंड 
महल केवल एक पुनर्जन्म फिल्म नहीं थी।  यह थ्रिलर फिल्म भी थी।  इस फिल्म का आएगा आने वाला गीत महल के गलियारों से गुजर रहे साये के इर्दगिर्द रहस्य का साया कुछ ज़्यादा गहरा देता था। दर्शकों में इस गीत को सुनते हुए आगे की कहानी के प्रति उत्सुकता बढती चली जाती थी। रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्मों के लिए यह ट्रेंड सा बन गया।  महल के आएगा आने वाला गीत ने रहस्य फिल्मों में नायिका के इर्दगिर्द रहस्य बुनने के लिए एक गीत का बार बार इस्तेमाल करने का फार्मूला ईजाद कर दिया। इस ट्रेंड को बाद की कई फिल्मो में आजमाया गया। महल के एडिटर बिमल रॉय ने अपनी फिल्म मधुमती में इसी ट्रेंड पर आजा रे परदेसी गीत रखा था। फिल्म महबूबा का मेरे नैना सावन भादो गीत फिल्म के रहस्य को गहराने वाला था। थ्रिलर फिल्मों के उस्ताद राज खोसला ने अपनी फिल्म वह कौन थी में नैना बरसे रिम झिम रिम झिम गीत के ज़रिये साधना के करैक्टर को रहस्यपूर्ण बना दिया था। निर्देशक बीरेन नाग की हॉरर थ्रिलर फिल्म बीस साल बाद में कहीं दीप जले कहीं दिल गीत के शुरू होते ही दर्शकों को यह एहसास हो जाता था कि अब आत्मा आने वाली है। यह गीत फिल्म में कई बार बजते हुए रहस्य गहराता था। इसी प्रकार से दूसरी रहस्य रोमांच वाली थ्रिलर फिल्मों में किसी न किसी गीत के जरिये रोमांच पैदा करने की कोशिश की गई थी। 
असफल भी हुई हैं पुनर्जन्म पर फ़िल्में 
आम तौर पर पुनर्जन्म का कथानक दर्शकों को रास आता है।  महल से लेकर राब्ता से पहले तक पुनर्जन्म के कथानक वाली फ़िल्में, अमूमन हिट होती रही हैं।  इसका मतलब यह नहीं कि पुनर्जन्म सेफ फार्मूला है।  पुनर्जन्म पर आधारित फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकारा भी है।  यह ज़्यादातर फ़िल्में बड़े सितारों वाली फ़िल्में भी थी।  इनमे सैफअली खान और काजोल की फिल्म हमेशा, सलमान खान और शीबा की फिल्म सूर्यवंशी, राजेश खन्ना हेमा मालिनी और राजकुमार की फिल्म कुदरत, करिश्मा कपूर की थ्रीडी फिल्म डेंजरस इश्क़, निर्देशक कुणाल कोहली की शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म तेरी मेरी कहानी, आदि पुनर्जन्म पर फ़िल्में बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद बुरी तरह से असफल हुई थी। इसके अलावा, भारीभरकम बजट से बनी पुनर्जन्म फिल्म प्रेम (संजय कपूर और तब्बू) और लव स्टोरी २०५० (हरमन बवेजा और प्रियंका चोपड़ा) भी बुरी तरह से असफल हुई।  कुछ दूसरी असफल पुनर्जन्म फिल्मों में मिस्टर या मिस, एक पहेली लीला, आदि ख़ास उल्लेखनीय फ़िल्में हैं। 
पुनर्जन्म फिल्मों के लिहाज़ से दिनेश विजन की फिल्म राब्ता कहाँ फिट बैठती है? यह फिल्म हिट होगी या सुपरहिट या फ्लॉप ! फिल्म का बजट बड़ा है, पर स्टार कास्ट ख़ास बड़ी नहीं।  फिल्म में कॉस्ट्यूम ड्रामा भी है।  यह फिल्म तेलुगु फिल्म मगधीरा का रीमेक है।  मगधीरा बड़ी हिट फिल्मो में शुमार है। परन्तु राब्ता का संगीत हिट नहीं हो रहा है। सिर्फ टाइटल सांग ही ठीकठाक है। यह गीत भी दीपिका पादुकोण के सेक्सी हावभाव के कारण देखा जा रहा है। ऐसे पूछा जा सकता है कि क्या राब्ता भी हिट होगी ? इंतज़ार कीजिये ९ जून का।    

दुनिया पर छाई इजराइल की वंडर वुमन

हॉलीवुड की पहली महिला सुपर हीरो वाली फिल्म वंडर वुमन पूरी दुनिया में ज़बरदस्त तहलका मचा रही है।  इस फिल्म का पहले दिन का बिज़नस, गुरुवार की रात के प्रीव्यू से हुई कमाई को मिला कर ३८.८५ मिलियन डॉलर अनुमानित किया जा रहा है यह बिज़नस पहली गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी के बराबर है । इस फिल्म ने भी थर्सडे प्रीव्यू में ११.२ मिलियन का बिज़नस करते हुए ३७.८ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया था  गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी की ओपनिंग ९४.३ मिलियन की हुई थी । इसे देखते हुए वंडर वुमन को ९५ से १०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है  दिलचस्प तथ्य यह है कि इस पहली महिला सुपर मैन फिल्म को देखने के लिए महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ४ प्रतिशत ज्यादा है । वंडर वुमन ने ओवरसीज मार्किट में ४७.१ मिलियन की ओपनिंग लेकर कुल ८५.९५ मिलियन का बिज़नस कर लिया है। यहाँ एक दिलचस्प बात यह है कि वंडर वुमन को इजराइल के दर्शकों से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है, जबकि लेबनान में यह फिल्म बैन कर दी गई है। वंडर वुमन को इजराइल का समर्थन और लेबनान का विरोध इस लिए मिल रहा है कि फिल्म में अमेज़न की राजकुमारी डायना उर्फ़ वंडर वुमन का किरदार करने वाली अभिनेत्री गाल गैडोट इसरायली हैं।  वह ३० अप्रैल १९८५ को इजराइल में रॉश हाइन में जन्मी हैं।  उन्होंने  २००४ में मिस इजराइल का खिताब जीता है। वह मार्शल आर्ट्स जानती हैं और मॉडल भी रह चुकी हैं। इस कमन्द इस्तेमाल करने वाली नायिका को पूरे इजराइल में ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। इजराइल के पूरे सोशल मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर ऑनलाइन गाल गैडोट का समर्थन किया जा रहा है।  वंडर वुमन की पोस्ट से यह माध्यम पटे पड़े हैं।  उन्हें इजराइल का एम्बेसडर बताया जा रहा है। इजराइल का एक अखबार लिखता है, "कोई ऐसा इसरायली नहीं हैं, जो गाल गैडोट का समर्थन नहीं कर रहा।  इजराइल के तमाम मुख्य उत्पादों पर गाल गैडोट छाई हुई हैं।"  गाल गैडोट की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि इजराइल से एक दूसरी अभिनेत्री जेरूसलम में जन्मी नताली पोर्टमैन भी उनसे पिछड़ गई हैं। इस समर्थन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यह समर्थन बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया तो यह फिल्म चार दिन के वीकेंड में १.८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर ले जाएगी।  यह बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का बहुत बड़ा बिज़नेस होगा। वार्नर ब्रदर्स का भी इस साल का बड़ा बिज़नेस होगा। यहाँ बताते चलें कि २०११ में हैरी पॉटर एंड द डथली होलोज पार्ट २ ने १.२ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी।  २०१६ में गाल गैडोट के वंडर वुमन का इसरायली दर्शकों से परिचय कराने वाली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस ने १.१ मिलियन डॉलर का फर्स्ट वीकेंड किया था।  इसी कारण से वंडर वुमन लेबनान में बैन का शिकार हो गई।  हालाँकि, लेबनान काफी उदार देश माना जाता है। इसके बावजूद लेबनान का सेंसर किसी शत्रु देश की फिल्म की रिलीज़ की मंज़ूरी नहीं देता है।  चूंकि, गाल गैडॉट इसरायली हैं, इसलिए वंडर वुमन दुश्मन देश की फिल्म बन जाती है।  इसीलिए, फिल्म के टिकट बेच चुके बेरूत के सिनेमाघरों ने बुधवार को सरकारी आदेश मिलने के बाद वंडर वुमन के पोस्टर उतार दिए।  बहरहाल, इजराइल की कुछ चुनिंदा ऊंची ऊँची इमारतों पर गाल गैडोट के चहरे वाले वंडर वुमन के पोस्टर लगे हुए हैं और उन्हें शीर्षक दिया गया है- गाल गैडोट ! 'हमें तुम पर गर्व है'।  'हमारी वंडर वुमन' ।