Tuesday 26 September 2017

आज ही जन्मे थे देव आनंद

देव आनंद, अगर आज जीवित होते तो ९४ साल के हो गए होते।  वह अपने जीवन पर्यन्त कितने सक्रिय थे,  इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी बतौर निर्माता, निर्देशक और अभिनेता आखिरी फिल्म चार्जशीट ३० सितम्बर को रिलीज़ हुई थी, जबकि उनकी मृत्यु हृदयाघात से ३ दिसंबर को हुई।  देव आनंद ने बतौर फिल्म अभिनेता ११४ फ़िल्में की।  इनमे से ९० फ़िल्में सोलो हीरो थी।  देव आनंद के इस रिकॉर्ड को राजेश खन्ना ने ९२ सोलो हीरो फ़िल्में करके तोड़ा था।  उन्होंने बतौर निर्माता ३५ फ़िल्में बनाई।  उन्होंने १९ फिल्मों का निर्देशन भी किया।  उनकी लिखी १३ फिल्मों में आंधियां, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा, हीरा पन्ना, देश परदेश, आदि उल्लेखनीय थी।  देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा तत्कालीन गोवा में नशीली दवाओं में झूमते हिप्पियों की कहानी थी।  प्रेम पुजारी देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म थी।  सस्पेंस फिल्मों के लिहाज़ से उनकी फिल्म ज्वेल थीफ मील का पत्थर फिल्म थी।  उन्होंने सेंसर बोर्ड को तंज कसते हुए फ़िल्म सेंसर का निर्माण किया था।  मिस्टर प्राइम मिनिस्टर की पृष्ठभूमि में कच्छ का भूकंप था।  वह १९५७ से १९६४ के बीच बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले एक्टर थे।  देव आनंद के भांजे शेखर कपूर हैं।  शेखर कपूर का फिल्म डेब्यू देवानंद की फिल्म इश्क़ इश्क़ इश्क़ से हुआ था।  

हासिल के लिए वत्सल सेठ ने सीखी वाटर सर्फिंग

सोनी टीवी के शो जस्ट मोहब्बत में जय के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले वत्सल सेठ को अब्बास मुस्तान की फिल्म टार्ज़न : द वंडर कार में अजय देवगन और आयशा टाकिया के साथ नायक के बतौर लिया गया।  इस फिल्म के निर्माण में ५.५४ करोड़ खर्च हुए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५ करोड़ का बिज़नेस किया। इसके बावजूद कांजी आँखों वाला यह एक्टर हिंदी फिल्मों के हीरो के लायक साबित नहीं हुआ। पिछले साल वत्सल ने टीवी सीरियल रिश्तों का बाज़ीगर -सौदागर में आरव त्रिवेदी की भूमिका में प्रभावित किया।  लेकिन, उनके सामने फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आये।  अब वह एक बार फिर सोनी टीवी के सीरियल हासिल में कबीर रायचंद के किरदार में नज़र आने वाले हैं।  इस फिल्म में वह ज़ायद खान के करैक्टर रणवीर रायचंद के भाई की भूमिका कर रहे हैं।  इस रोमांटिक थ्रिलर शो की काफी शूटिंग मॉरिशस में हो चुकी है।  इस फिल्म में उन्हें वाटर राफ्टिंग करते दिखाया जायेगा।  वत्सल ने अपने रोल के प्रति समर्पण दिखाते हुए शूटिंग शुरू होने से पहले मॉरिशस के रुख किया और वहां राफ्टिंग सीखी। इस भूमिका के बारे में वत्सल सेठ बताते हैं, "हासिल के लिए मुझे बहुत ज़्यादा वॉटर राफ्टिंग करनी पड़ी।  शो में मेरा कबीर रायचंद का करैक्टर सर्फिंग का प्रदर्शन करता है।  मुझे इसे सही तरह से करना था। इस लिए मुझे मॉरिशस में सर्फिंग का क्रैश कोर्स करना पड़ा।"

कश्मीर में मेघना के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'

हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी की शूटिंग इस समय कश्मीर घाटी में जोरशोर के साथ हो रही है।  फिल्म की नायिका आलिया भट्ट और निर्देशक मेघना गुलजार इस मौके की तस्वीरें सोशल साइट्स पर पोस्ट करती रहती हैं।  इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी युवती का किरदार किया है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ हो जाती है।  इस अधिकारी पर शक है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है।  मेघना ने फिल्म को क्या मोड़ दिया है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने पर ही चलेगा।  लेकिन, इतना तय है कि उड़ता पंजाब के बाद आलिया भट्ट के लिए राज़ी एक बढ़िया मौका है खुद के टैलेंट को साबित करने का।  इस फिल्म में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी अधिकारी का किरदार किया है।  आलिया भट्ट के पास इस समय रणवीर सिंह के साथ गली बॉय और रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन जैसी फ़िल्में हैं।  

सात सालों से परदे पर नहीं देखी गई सुष्मिता सेन

१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन १९ नवंबर को ४२ पूरे हो जाएँगी।  मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ मिस यूनिवर्स बानी सुष्मिता सेन को भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  हाथोंहाथ लिया।  उनकी पहली हिंदी फिल्म दस्तक १९९६ में रिलीज़ हुई।  विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  अलबत्ता, विक्रम भट्ट से नाम जुड़ जाने के कारण सुष्मिता सेन के करियर को नुकसान ज़रूर हुआ। दूसरी फिल्म सनी देओल के साथ ज़ोर भी फ्लॉप हुई।  सुष्मिता सेन के करियर को फ्लॉप फिल्मों ने उतना नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना उनके रोमांस और गैर ज़िम्मेदाराना रवैये और गलत फिल्मों के चुनाव ने।  उनकी पिछली हिंदी फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) को रिलीज़ हुए सात साल हो चुके हैं।  उनके पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।  चूंकि, सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं, जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, इसलिए उन्हें अधिकार है कि वह मिस यूनिवर्स के लिए भारत से प्रतिनिधि सुंदरी भेजे।  इसके लिए सुष्मिता सेन ने आई एम शी- मिस यूनिवर्स इंडिया प्रोजेक्ट की स्थापना कर रखी है।

सितम्बर २०१९ में रिलीज़ होगा इट का सीक्वल

हत्यारा विदूषक दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में कामयाब हुआ है।  न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स की हॉरर फिल्म इट ने बॉक्स ऑफिस पर ४७८.१ मिलियन डॉलर की कमाई की है।  इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन २६६.१ मिलियन डॉलर का हुआ।  किसी हॉरर फिल्म के लिहाज़ से यह सबसे ज़्यादा कमाई का नया कीर्तिमान है।  यही कारण है कि न्यू लाइन और वार्नर ब्रदर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान करने में कोई देर नहीं की।  सोमवार (२५ सितम्बर) को इसका ऐलान किया गया।  इट सीक्वल का निर्देशन एंडी मुस्कैटी ही करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट पर गरी  डॉबरमैन काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माण से बारबरा मुस्कैटी, रॉय ली, डान लिन, सेठ ग्राहम-स्मिथ और डेविड कत्ज़ेनबर्ग जुड़े हैं।  उम्मीद यही की जा रहे है कि इट की मूल स्टार कास्ट बिल स्कारसगार्ड फिर पैनीवाइज की भूमिका करेंगे।  उनके साथ जेरेमी रे टेलर, सोफ़िआ लिलिस, फिन वॉफर्ड, व्याट ओलेफ, चोसेन जैकब्स, जैक डिलन ग्राज़ेर, निकोलस हैमिलटन, जेडेन लिएबेरहेर और जैक्सन रोबर्ट भी अपने किरदार कर रहे होंगे।  इट की रिलीज़ की तारिख ८ सितम्बर २०१७ के दो साल बाद ६ सितम्बर २०१९ को इट का सीक्वल रिलीज़ होगा।  

Monday 25 September 2017

सनी लियॉन ने बताई एकता कपूर को उसकी औकात

रागिनी एमएमएस २ का एक दृश्य 
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर ने २०११ की हिट फिल्म रागिनी एमएमएस का सीक्वल रागिनी एमएमएस २ का निर्माण सनी  लियॉन को नायिका बना कर किया था।  इस फिल्म में सनी लियॉन ने कामुकता की हर हद पार कर दी थी।  इस वजह से १९ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने ६३ करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया था ।  अब एकता कपूर इस फिल्म पर वेब सीरीज  रागिनी एमएमएस रिटर्न्स बनाना चाहती हैं।  एकता कपूर इस सीरीज से सनी लियॉन को भी जोड़ना चाहती थी।  एकता कपूर ने फिल्म में कैमिया करने  से लेकर एक आइटम सांग करने तक की गुज़ारिश सनी लियॉन  से की थी ।  मगर, सनी लियॉन ने साफ़ मना कर दिया।  कहने को तो बताया गया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के काम में व्यस्त हैं।  लेकिन, सूत्रों की माने तो सनी ने एकता कपूर को इंकार इस लिए किया कि एकता कपूर ने एक बार सनी के पति डेनियल वेब्बर को झाड़ दिया था।  सनी लियॉन को यह नागवार गुजरा था।  सनी के इंकार ने एकता कपूर को क्षुब्ध कर  दिया है।  मगर वह कुछ कर भी नहीं सकती।  सनी लियॉन को जहां तक पहुँचना था, पहुँच चुकी है।  एकता कपूर जैसी फ़िल्में बनाती हैं, उनमे सनी लियॉन केवल मसाला मिलाने का काम ही कर सकती है।  उनके करियर को कोई फायदा नहीं होने जा रहा।  इसलिए, सनी लियॉन ने रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के प्रमोशन से भी इंकार कर दिया है।  

स्टारडस्ट एचिवर्स अवॉर्ड में प्रेरणा अरोडा को ‘पावर प्रोड्यूसर ऑफ दि इयर‘ पुरस्कार से नवाजा गया।

क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट की निर्माता प्रेरणा अरोडा अपनी फिल्मों के मजबूत कथाओं और अलग तरह के विषयों के साथ तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मकाम बना रहीं हैं। रूस्तम, टॉयलेट:एक प्रेमकथा, जैसी फिल्मों के जरीयें बतौर निर्माता वह सफलता की सीढीं चढ रहीं हैं। उनकी यह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। साथ ही, समीक्षकों की भी वाहवाही भी बटोरी थी। अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बडे सुपरस्टार्स के साथ जल्द ही काम करनेवाली प्रेरणा को दुबई में स्टारडस्ट अचीवर्स अवार्ड्स से हाल ही में नवाजा गया। एसिड एटैक हमलें की शिकार हुए लोगों की सहायता करनेवाले होथुर फाऊंडेशन को स्टारडस्ट अचिवर्स अवॉर्ड्स निधी इकठ्ठा करने में मदद करता हैं। यह अवॉर्ड खेल, व्यापार, मिडीया, फिल्म, फैशन, कला, टेलीविजन और राजनीति के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित किये, भारतीयों का सम्मानित करता हैं। प्रेरणा अरोडा कहतीं है, “यह पुरस्कार मिलने से मुझे काफी गौरान्वित महसूस हो रहा हैं। बतौर निर्माता लोगों तक हम ऐसी कहानियाँ लाना चाहतें हैं। जो लोगों को इस वक्त बताने की काफी जरूरत हैं। हम और क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट हमारी अगली फिल्मों से यही कोशीश करतें दिखायीं देंगें।