Tuesday 17 October 2017

सलमान खान के साथ रानी मुख़र्जी

क्रिसमस वीकेंड पर, जब टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होगी, उस समय दर्शक सलमान खान के साथ रानी मुख़र्जी को भी देख सकेंगे । लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि टाइगर ज़िंदा है में रानी मुख़र्जी की कोई भूमिका है।  टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान की नायिका कैटरीना कैफ ही हैं।  इस फिल्म में रानी मुख़र्जी का कैमिया भी नहीं है।  तब सलमान खान के साथ क्रिसमस वीकेंड पर रानी मुख़र्जी कैसे ? दरअसल, सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के साथ फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा है।  टाइगर ज़िंदा है और हिचकी, दोनों ही फ़िल्में एक ही प्रोडक्शन हाउस यानि यशराज फिल्म्स की हैं।  इसलिए, एक फिल्म के साथ दूसरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाना सामान्य बात है।  एक औरत के अपनी कमज़ोरी को ताक़त बनाने की कहानी वाली फिल्म हिचकी की नायिका रानी मुख़र्जी हैं।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात साल पहले, रानी मुख़र्जी की कजिन काजोल के साथ फिल्म वी आर फॅमिली का निर्देशन किया था।  टाइगर ज़िंदा है क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होने के कारण भारी संख्या में दर्शक बटोरेगी।  ऐसे में अगर रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म के साथ रिलीज़ होता है तो उसे उतनी ही संख्या  में दर्शक मिल जायेंगे।  माँ बनने के बाद रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म हिचकी २८ फरवरी को  रिलीज़ हो रही  है। 

प्रभाष का लेटेस्ट फोटो शूट



डेज़ी रिडले द लास्ट जेडाई की री

इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले ने टेलीविज़न पर छोटेमोटे रोल करके शो बिज़नेस में अपनी जगह बनाई है।  अप्रैल २०१४ में डेज़ी को स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस में री के किरदार  में लिए जाने का ऐलान किया गया, उस समय तक इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिहाज़ वह बहुत अनजाना नाम थी।  जेजे अब्राम्स द्वारा री की भूमिका के लिए चुनाव ने जानकारों को १९७७ का समय याद दिला दिया, जब पहली  स्टार वार्स फिल्म के लिए जॉर्ज लुकास ने अपेक्षाकृत काम जाने पहचाने चेहरे लिए थे।  द फाॅर्स अवकेंस बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।  डेज़ी रिडले को हॉलीवुड में पहचाना जाने लगा।  डेज़ी की द फाॅर्स अवकेंस के बाद दूसरी फिल्म मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस २ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म  में डेज़ी ने मैरी देबेनहम  का किरदार किया है, जो युवा और अविवाहित है।  वह  बग़दाद में दो बच्चों की देखरेख का काम करती है।  द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  रिडले इस समय ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म ओफेलिए में टाइटल रोल कर रही है।  दूसरी फिल्म, एक्शन, थ्रिलर, विज्ञान फैन्टसी केओस वाकिंग है।  फिल्म  में वह वाइला ईड का केंद्रीय किरदार कर रही हैं। यह दोनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।  

'मुल्क' के मुस्लिम ऋषि कपूर !

आज, अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का फर्स्ट लुक ऋषि कपूर ने जारी किया।  इस लुक में ऋषि कपूर कट्टर मुस्लिम लुक में हैं।  उनके  चेहरे पर दाढ़ी है।  मूंछे सफाचट हैं।  सर के बाल छोटे और आगे से गिरे हुए हैं।  उन्होंने सफ़ेद कुरता और ग्रे जैकेट पहन रखी है। उनका चेहरा काफी गंभीर नज़र आता है। ऋषि कपूर अब खुद पर काफी एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं।  करण मल्होत्रा की फिल्म अग्निपथ में उन्होंने रउफ लाला का निगेटिव किरदार किया था। डी-डे में वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका में थे।  कपूर एंड संस में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के बूढ़े दादा जी का किरदार किया था। फिल्म १०२ नॉट आउट में वह १०२ साल के अमिताभ बच्चन के ७५ साल के बेटे का रोल कर रहे हैं।  अब मुल्क का यह मुस्लिम किरदार उनके प्रयोग का अगला किरदार है।  मुल्क छोटे शहर के मुस्लिम परिवार पर थ्रिलर है।  यह संयुक्त परिवार कैसे एक विवाद में फंसता है और बाहर आता है।  इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।  फिल्म दूसरी स्टार कास्ट में रजत कपूर, प्रतीक  बब्बर और नीना गुप्ता के नाम शामिल है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी होगी।  मुल्क अगले साल  किसी समय रिलीज़ हो सकती है। 

पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा

कनाडा की नवप्रीत बग्गा के बाद आजकल पाकिस्तान की ज़हालय सरहदी की चर्चा है।  पाकिस्तान के लोग ज़हालय को पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा बताते हैं। ख़ास तौर पर सोशल मीडिया में उनके प्रियंका चोपड़ा लुक वाले फोटो खूब कमैंट्स पाते हैं। ज़हालय पाकिस्तानी मॉडल और टीवी एक्टर हैं। वह कई टेलीविज़न सीरियलों में काम कर चुकी है। उन्होंने कुछ पाकिस्तानी फ़िल्में भी  की हैं ।  उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में रामचंद पाकिस्तानी का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार किया था। उनकी एक फिल्म चलें थे साथ इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हुई है। ज़हालय का दावा है कि एक फिल्म निर्माता ने उनसे एक फिल्म में प्रियंका  चोपड़ा की बॉडी डबल बनने के लिए कहा था।  ज़हालय का यह भी दावा है कि उन्होंने जब पाकिस्तानी टीवी पर काम करना शुरू किया, उसी समय पाकिस्तान में भारतीय चैनल बैन कर दिए गए।  उसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी। ज़हालय ने कहा था, "मुझे याद है, जब मैं शो होस्ट करती थी तो लोग मुझे मैं नहीं प्रियंका चोपड़ा ही समझते थे।" 

अब महाराजा नहीं बनेंगे संजय दत्त

बर गर्म है कि संजय दत्त ने ओमंग कुमार की बायोपिक फिल्म द गुड महाराजा छोड़ दी है। संजय दत्त ने यह फिल्म क्यों छोड़ी, साफ़ नहीं हुआ है।  हो सकता है कि अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के कारण उन्होंने ओमंग कुमार की फिल्म छोड़ दी हो। या फिर द गुड महाराजा का विवादों में घिर जाना भी एक कारण हो सकता है । वैसे संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं।  वह इस समय तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग कर रहे हैं।  वह अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत भी फ़िल्में बना रहे हैं।  उन्हें तोरबाज़ फिल्म की शूटिंग भी करनी है।  इस फिल्म में वह एक सैन्य अधिकारी का किरदार कर रहे हैं। महेश भट्ट ने १९९१ की फिल्म सड़क के सीक्वल के लिए संजय दत्त को ले लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।  ऐसे में संजय दत्त के पास ओमंग कुमार के महाराजा के पास समय नहीं।  वैसे भी फ्लॉप फिल्म के डायरेक्टर के साथ तुरंत दूसरी फिल्म कौन साइन करता है !  

टाइटल का गोलमाल

सब गोलमाल है, सब गोलमाल ! लगता है १९७९ में रिलीज़ हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म गोलमाल का यह गीत वासु भगनानी के लिए ही लिखा गया था। वासु भगनानी, सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ को लेकर एक फिल्म बना रहे है। उन्होंने, पहले इस फिल्म का टाइटल क्रेजी हम रखा था।  बाद में इसे बदल कर गोलमाल इन न्यू यॉर्क कर दिया गया। टाइटल का गोलमाल यहीं हुआ।  सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी की अजय देवगन के साथ गोलमाल सीरीज काफी पॉपुलर है।  उनकी इस सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन इसी शुक्रवार (२० अक्टूबर) रिलीज़ हो रही है। गोलमाल की टीम को जब वाशु भगनानी के इस टाइटल के बारे में पता चला तो वह समझ गए कि वाशु भगनानी अपनी फिल्म को सुर्ख़ियों में लाने के लिए टाइटल में गोलमाल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात की खबर वाशु भगनानी को भी लग गई।  वाशु को लगा कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाये। इसलिए, उन्होंने इससे पहले ही अपनी फिल्म का टाइटल गोलमाल इन न्यू यॉर्क से बदल कर गड़बड़ इन न्यू यॉर्क कर दिया। वैसे सूत्र बताते हैं कि वाशु भगनानी का इरादा गड़बड़ सीरीज पर फ़िल्में बनाने का है।  यह कुछ वैसा ही होगा, जैसे हॉलीवुड में भिन्न शहरों के नाम के टाइटल के साथ फ़िल्म सीरीज बनाई गई है।