Saturday 30 December 2017

जैक्विलिन के लिए क्या हैं नायिका प्रधान फिल्म के मायने !

श्रीलंका से आयातित बॉलीवुड सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडिस आजकल बाली में आराम फरमा रही हैं। वहां दोस्तों के साथ जाने के बावजूद, वह अपनी फिटनेस के प्रति उदासीन नहीं लगती। वह अपने प्रशंसकों को भी सेहत के प्रति सजग करने के लिए अपने सुबह सुबह के, समुद्र तट पर किये गए आसनों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती है। ऐसे ही चित्रों के एक सेट में वह हथेलियों के बल पर शीर्षासन करती नज़र आ रही हैं। छुट्टियों और बाली  जैसी सुन्दर जगह पर जाने के बाद भी हर दिन अपना फिटनेस सेशन चलाना जैकी के लिए अनिवार्य भी है।  इस समय उनके पास जो फिल्में है, उनमे उन्हें चुस्त-दुरुस्त और फिट रहना और दिखना है। सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेज़ी शाह के साथ रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म रेस ३ में उन्हें अच्छी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन तो करना ही है, सलमान खान के करैक्टर के साथ कंधे से कंधा मिला कर एक्शन भी करने हैं। यह एक्शन सामान्य एक्शन नहीं होंगे, बल्कि काफी मुश्किल और खतरनाक भी होंगे। वह इसके लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं। यह आर्ट फिल्म में उनके करैक्टर के लिहाज़ से उपयुक्त तो है ही, जैक्विलिन के स्वाभाव के अनुकूल भी है। वह हर नई चीज़ को सीखने का मौका जाने नहीं देती।  जैक्विलिन के अनुसार इस प्रकार की ट्रेनिंग उनके करैक्टर को स्वभाविक बनाने के लिए ज़रूरी होती ही है, कला हमेशा के लिए साथ भी रहती है।  वैसे  जैक्विलिन इस समय जिस प्रकार की फ़िल्में कर रही हैं, उनमे एक्शन के अलावा विदेशी सरजमीं की एक्शन तकनीक भी शामिल है। तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव में वह सुशांत सिंह राजपूत की नायिका हैं। पिछले दिनों, इस फिल्म की शूटिंग इजराइल में हुई है। इन दो फिल्मों के अलावा जैकी ब्रिटिश लेखक पाउला हॉकिंस की पुस्तक द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी फिल्म रूपांतरण के लिए फिल्मकार रिभु दासगुप्ता के साथ मिल कर काम कर रही हैं। वह इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। यह फिल्म ट्रेन में रोज सफ़र करने वाली एक लड़की की होगी, जो रोज ही रास्ते में एक जगह एक जोड़े को नाश्ता करते देखा करती है। धीरे धीरे उसे लगने लगता है कि जैसे वह उस जोड़े को जानती है। रेस ३ और ड्राइव में जैक्विलिन के कठिन एक्शन और द गर्ल ऑन द ट्रेन पर आधारित लड़की के मुख्य किरदार वाली फिल्म करने से ऐसा लगता है कि  जैक्विलिन भी नारी प्रधान फ़िल्में करना चाहती है। इस पर उनका कहना है, “मैं नारी प्रधान फिल्म करने के लिए किसी भी नारी प्रधान फिल्म को करने नहीं जा रही। द गर्ल ऑन द ट्रेन के लड़की के किरदार में कई आयाम हैं. इसलिए, मैं इस फिल्म को कर रही हूँ और करना चाहती हूँ।

जेपी दत्ता की पल्टन में अनु मलिक

अनु मलिक और जेपी दत्ता की संगीतकार-फिल्मकार जोड़ी का साथ बीस साल पुराना है। जे पी दत्ता के लिए अनु मालिक ने पहली बार फिल्म बॉर्डर के लिए म्यूजिक दिया था। बॉर्डर से पहले, जे पी दत्ता की तमाम फिल्मों गुलामी, यतीम, बटवारा, हथियार और क्षत्रिय का संगीत संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल ही देते रहे थे। बॉर्डर से जेपी दत्ता के साथ संगीतकार अनु मालिक जुड़े।  बॉर्डर में, अनु मालिक द्वारा तैयार धुनों पर तमाम गीत देश भक्ति और जोश से भरे हुए थे। इस फिल्म के लिए अनु मालिक की धुन पर गीत लिखने के लिए जावेद अख्तर को और फिल्म का मेरे दुश्मन गीत गाने के लिए हरिहरन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसके बाद, अनु मालिक ने दत्ता की अगली फिल्म रिफ्यूजी का संगीत भी दिया। फिल्म के संगीत के लिए अनु मालिक को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और जावेद अख्तर को एक बार फिर पंछी नदिया गीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अनु मालिक ने जे पी दत्ता की पिछली दोनों फिल्मों एलओसी- कारगिल और उमरावजान का भी संगीत भी दिया था। जे पी दत्ता की यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर सकी। उमरावजान, ३ नवम्बर २००६ को रिलीज़ हुई थी। इसका मतलब यह हुआ कि वह उमरावजान के पूरे १२ साल बाद फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बीच, उन्होंने जेपी दत्ता जीन के अंतर्गत फिल्म जी ले जी भर के, अपनी बेटी निधि दत्ता को नायिका बनाने के लिए शुरू की। इस फिल्म का निर्देशन अजित सोढ़ी कर रहे थे। लेकिन, यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी। पिछले साल घोषित उनकी निर्माणाधीन फिल्म पलटन भी युद्ध फिल्म है। इस फिल्म की युद्धभूमि ९ साल पहले की है। यानि फिल्म में चीन और भारत युद्ध है। इस फिल्म में भी सितारों की भरमार है। अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी, फिल्म बीच में छोड़ कर निकल गए। अब सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्द्धन राणे, रोहित रॉय, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और लव सिन्हा जैसी स्टारकास्ट जेपी दत्ता की पलटन है। इस फिल्म की पल्टन में संगीतकार के तौर पर अनु मालिक शामिल हैं। अनु मालिक को, इस बार चीन को ध्यान में रख कर, उस समय की भावनाओं के अनुकूल संगीत तैयार करना है। अनु मालिक का जोशीला संगीत फिल्म की स्टार कास्ट में जोश भर सकता है। अड़सठ साल के जेपी दत्ता में आज भी जोश है। क्या अट्ठावन साल के अनु मालिक के संगीत में भी वैसा ही जोश होगा ? क्योंकि, जेपी दत्ता की पलटन की सफलता काफी कुछ संगीत पर भी निर्भर होगी। 

अक्षय कुमार के साले और सलमान खान के बहनोईयों का २०१८

बॉलीवुड के लिहाज़ से, अगर २०१८ को  अक्षय  कुमार के साले और सलमान  खान के बहनोइयों का साल कहा जाये तो गलत न होगा। जहाँ, २०१८ में, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, शाहिद कपूर के भाई ईशान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, आदि दूसरे निर्माताओं की फिल्मों से लांच होंगे, वहीँ अक्षय कुमार अपने साले को और सलमान खान अपने दो बहनोइयों को अपने प्रोडक्शन के ज़रिये लांच करेंगे या फ़िल्में बनाएंगे।  करण कपाड़िया, बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के भतीजे हैं और इस नाते पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भाटिया के कजिन हैं और ट्विंकल नाते अक्षय कुमार के साले।  वह टोनी डिसूज़ा और विशाल राणा के प्रोजेक्ट के ज़रिये बॉलीवुड में कदम रखेंगे।  अक्षय  कुमार ने टोनी डिसूज़ा की दो फिल्मों ब्लू और बॉस में अभिनय किया है।  वह करण की मुख्य भूमिका वाली बेहज़ाद खम्बाटा निर्देशित अनाम फिल्म में कैमिया भी करेंगे। वैसे करण अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। वह घुड़सवारी और बाइक चलाना जानते हैं। वह तैराकी भी जानते हैं।  उन्होंने, अपने जीजा की तरह छह महीना बैंकाक में रह कर मार्शल आर्ट्स का भी प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने तमाम दूसरी कलाएं जेफ़ गोल्डबर्ग स्टूडियो में सीखी हैं। अपने रोल के लिए ११२ किलो के करण कपाड़िया ने अपना वजन २४ किलो घटाया है। यह फिल्म अगले साल यानि २०१८ में ही रिलीज़ होगी। उधर सलमान खान के कन्धों पर दो बहनोइयों का भार है। पूर्व फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के कजिन अतुल अग्निहोत्री ने, जब सलमान खान की बहन अलवीरा से प्रेम विवाह किया, तब तक वह बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर बन चुके थे। अलवीरा से शादी के बाद, उन्होंने  सलमान खान को दो फिल्मों, दिल ने जिसे अपना कहा और हेलो को निर्देशित किया। हेलो से वह अपनी पत्नी अलविरा के साथ फिल्म प्रोडूसर भी बन गए। बतौर निर्माता अतुल की सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। तीसरी फिल्म ओ तेरी पुलकित सम्राट, बिलाल अमरोही, आदि के साथ बनाई गई थी। अब वह तीन साल बाद फिर से फिल्म बनाने जा रहे हैं तो उसके नायक और निर्देशक टाइगर जिंदा है की जोड़ी सलमान खान और अली अब्बास ज़फर है। यानि फिल्म प्रोडूसर अतुल अग्निहोत्री की सफलता सुनिश्चित। सलमान खान, एक दूसरे बहनोई आयुष शर्मा को हीरो बनाने जा रहे हैं। यह आसान काम नहीं होगा। फिर भी सलमान खान ने कमर कस ली है। उनकी लांच फिल्म, अली अब्बास ज़फर के सहायक अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित होगी। यह, गुजरात की पृष्ठभूमि पर एक रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा, आजकल गुजरात की ख़ाक छान रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। इस मामले में ख़ास बात यह होगी कि अक्षय कुमार के साले और सलमान खान के बहनोई की बतौर फिल्म अभिनेता फ़िल्में २०१८ में ही रिलीज़ होंगी।


हृषिकेश पांडेय : एक एक्टर, जो सेनापति भी है और डाकू भी

हृषिकेश पाण्डेय, ऐतिहासिक सीरियल पोरस में दोहरी भूमिका कर रहे हैं . सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो में, कभी सेनापति रिपु दमन के गेटअप पहनते हैं, कभी समुद्री डाकू सज्जन सिंह . सज्जन सिंह की वह किरदार है, जो पोरस की मदद करता है . वह पोरस के साथ अपनी पहचान छुपा कर रहता है . रिपुदमन, पोरस के पिता राजा बामनी का विश्वासपात्र है . वह उसका दाहिना हाथ है और सेनापति . वह राज्य और बच्चे को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन, परिवार और सब कुछ समर्पित कर देता है . इन दोनों ही भूमिकाओं का लुक एक दूसरे से बिलकुल अलग है . बालों का ढंग और पोशाकें भी भीं हैं . यहाँ तक कि दोनों किरदारों की मूछों का स्टाइल भी अलग है . हृषिकेश, सेनापति के चोले में अपनी मूछे ऊपर को रखते हैं और डाकू के रूप में मूछे नीचे की ओर होती हैं . किसी एक सीरियल में दोहरी भूमिका पाना, किसी भी एक्टर के लिए सौभाग्य की बात है . हृषिकेश कहते हैं, “आप टेलीविज़न पर मुश्किल से ऐसे रोल पाते हैं . टेलीविज़न के दूसरी तमाम दोहरी भूमिकाओं में पिता और बेटे का किरदार एक अभिनेता करता है, जहाँ दो चेहरे सामान नज़र आते हैं . पर पोरस में अभिनेता को अलग अलग समय में अपनी पहले वाली पहचान छुपाते हुए, दूसरे किरदार को भिन्न रखते हुए करना है”. पोरस एक युद्ध प्रधान फिल्म है . तलवार, भाले, आदि से युद्ध दृश्य और घुड़सवारी के दृश्यों और घटनाओं की भरमार है . इसलिए, घायल होना आम बात है . अपनी दो भूमिकाओं के लिए हृषिकेश कई बार घायल हुए . एक बार तो उन्हें बहते खून में युद्ध करना पडा और दृश्य पूरा होने बाद हॉस्पिटल ले जाए गए . वास्तविकता तो यह है कि हृषिकेश की तरह बाकी तमाम एक्टर और एक्स्ट्रा भी घायल हुए . हृषिकेश कहते हैं, “शूटिंग के समय कई कठिन परिस्थितियाँ आती हैं, चोट चपेट लगती है . लेकिन, उस समय सब भूल जाते हैं, जब काम की प्रशंसा होती है.” हृषिकेश ने, २००१ मे जी टीवी के शो कोई अपना सा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी . वह अब तक कहानी घर घर की, पिया का घर, विरासत, हमारी बेटियों का विवाह, आदि में कमोबेश रोमांटिक किरदार कर चुके हैं . वह, सीआईडी स्पेशल ब्यूरो में इंस्पेक्टर अभिमन्यु और सीआईडी में सचिन का किरदार कर चुके हैं . इसके बावजूद हृषिकेश को एक्शन करना अच्छा लगता है . इसीलिए, उन्हें पोरस में अपनी दोहरी भूमिकाएं करने में मज़ा आ रहा है . वह कहते हैं, “एक्शन करने में मज़ा आता है . यह आपको हमेशा फिट रखते हैं . मैं इस प्रकार के शो करना पसंद करता हूँ . यह टिपिकल सास-बहु गाथा की तरह एकरस नहीं होते .” अब यह बात दीगर है कि पोरस की भूमिकाओं के कारण पिछले १५-१६ सालों से एक ही लुक में नज़र आ रहे हृषिकेश के लुक में बड़ा बदलाव हो गया है.

Friday 29 December 2017

रोहन सिप्पी अब टेलीविज़न पर

अंदाज़, सीता और गीता, शोले, शान, शक्ति और ज़मीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के बेटे रोहन सिप्पी को दौलत तो मिली, लेकिन, शोहरत विरासत में नहीं मिल सकती ।  दादा जीपी सिप्पी की विरासत का इस्तेमाल कर, रोहन सिप्पी फिल्म डायरेक्टर तो बन गए, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं हासिल कर सके। करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ न कहो (२००३) से की थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाला यह रोमांस ड्रामा दर्शकों को अपने रोमांस से भिगोने में असफल हुआ। इसके बाद रोहन सिप्पी ने फिर से अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म ब्लफमास्टर बनाई। यह कॉनड्रामा फिल्म हिट हो गई। इस फिल्म में अभिषेक की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। इसके बाद रोहन सिप्पी ने अभिषेक बच्चन के साथ ही तीसरी फिल्म दम मरो दम बनाई। इस फिल्म से साउथ के बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म गोवा की पृष्ठभूमि पर नशीली दवाओं के कारोबार पर नज़र डालती फिल्म थी।  इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक ख़ास आइटम दम मारो दम भी फिल्माया गया था।  लेकिन, दम मारो दम टैटू से सजी दीपिका पादुकोण की नंगी कमर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। इस फिल्म में बिपाशा बासु एक एयर होस्टेस के रोल में थी, जो ड्रग माफिया के चंगुल में आ जाता है। इस फिल्म के फ्लॉप होने के दो साल बाद रोहन सिप्पी ने एक दूसरी फ्लॉप फिल्म आयुष्मान खुराना और आदित्य रॉय कपूर के साथ नौटंकी साला दी। इसके बाद रोहन सिप्पी खामोश हो गए। अभी १६ दिसम्बर को ब्लफमास्टर को १२ साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इकठ्ठा लोगों ने यह मांग की कि रोहन सिप्पी ब्लफमास्टर २ बनाए। रोहन ने ऐसा संकेत भी दिया। लेकिन, लगता है यह उनके सीरियल की तैयारी का एक हिस्सा था। अब खबर है कि रोहन सिप्पी टेलीविज़न डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहन सिप्पी अभिषेक बच्चन की फिल्म ब्लफमास्टर के कॉन किरदारों से प्रेरित हो कर कॉन चरित्रों पर एक शो बनाने जा रहे हैं। इस शो का नाम खान नंबर १ होगा। यह शो एक पुलिस अधिकारी खान पर केन्द्रित होगा, जो धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच कर उनका पर्दाफाश करता है। इस शो में तनु वेड्स मनु के एक्टर राजेश शर्मा इंस्पेक्टर खान का किरदार कर रहे हैं। इस शो का प्रसारण अगले साल से शुरू होने जा रहे नए चैनल डिस्कवरी जीत से होगा। रोहन सिप्पी कहते हैं, “यह रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित शो है। इस शो में नकली शादी, ऑन लाइन शॉपिंग के ज़रिये की जाने वाली धोखाधड़ी और बॉलीवुड से सम्बंधित धोखाधड़ी वाले मामले भी होंगे। इंस्पेक्टर खान इन सब घटनाओं का पर्दाफाश करता है।´

नवाबजादे के प्रमोशन में गुरु का हाई रेटेड गबरू !

पंजाबी नंबर हाई रेटेड गबरू को गुरु रंधावा ने गाया है।  इस गीत को रेमो डिसूज़ा की कोरियोग्राफी में इस गीत की धुन पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर थिरकते दिख जाते हैं।  इस गीत में दर्शकों को धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी  थिरकते नज़र आ  जाते हैं।  इस गीत को देखते समय ऐसा लगता है, जैसे एबीसीडी २ का रीमेक देख रहे हों । इसमे कोई शक नहीं कि हाई रेटेड गबरू गीत एबीसीडी २ के गीतों का रीमेक जैसा लगता है । एबीसीडी २, रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म थी । फिल्म में उनके ट्रुप की पूरी टीम थी । इसीलिए, इस टीम के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देख कर एबीसीडी २ देखने का एहसास होता है । यह स्वाभाविक भी है । दरअसल, यह गीत रेमो डिसूजा और भूषण कुमार की बतौर फिल्म निर्माता फिल्म नवाबजादे का है । मगर, गुरु रंधावा के इस गीत का वीडियो जुलाई  २००७ में रिलीज़ हुआ था।  यह गीत टीसीरीज द्वारा ही रिलीज़ किया गया था। इस को वीडियो को अब तक २२ करोड़ लोग देखे चुके हैं।  इस गीत की लोकप्रियता और नवाबजादे की थीम के मेल के कारण इस गीतों को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया है।  नवाबजादे का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है । जयेश और रेमो ने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी एक साथ की है । अलबत्ता, जयेश को कभी किसी फिल्म का निर्देशन करने का मौका नहीं मिला । रेमो पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए । अब रेमो और भूषण कुमार के सौजन्य से जयेश डायरेक्टर बन गए हैं तो वह स्वभाव और पेशे के अनुरूप ही फिल्म बनायेंगे । वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बनाया गया गबरू गीत का वीडियो इसी की ओर संकेत करता है । अगर वरुण धवन की मानी जाये तो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने खुद इस प्रमोशनल वीडियो  से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की थी । एबीसीडी २ ने इन दोनों एक्टरों की नृत्य प्रतिभा को नए आयाम दिए थे । खालिस नृत्य फिल्म करना बहुत आसान नहीं होता । लेकिन, यदि रेमो और उनकी प्रतिभाशाली टीम साथ हो तो सब कुछ आसान ही हो जाता है । इसी को देखते हुए वरुण और श्रद्धा फिल्म नवाबजादे के इस प्रमोशनल विडियो में हिस्सा लेने को तैयार हो गए । बताते हैं कि इन्टरनेट पर यह गीत २० करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इस विडियो की लोकप्रियता को पैमाना माने तो जयेश की फिल्म नवाबजादे पहले ही दिन हिट होने जा रही है । लेकिन, स्टार पॉवर बहुत ज़रूरी है । कुछ समय पहले एक डांस रियलिटी शो के दौरान रेमो ने यह ऐलान किया था कि वह शक्ति मोहन और सलमान युसूफ खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं । इस फिल्म में पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलंडे को भी लिया गया था । बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी हो चुकी है । लेकिन, उस समय नवाबजादे के निर्देशक के तौर पर स्टैनले डिकोस्टा का नाम आया था । हो सकता है कि पीते पीते जाम बदल गए हो और स्टैनले डिकोस्टा की जगह जयेश प्रधान आ गए हो । अब यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी । 
देखिये गुरु रंधावा के हाई रेटेड गबरू गीत का जुलाई २००७ में रिलीज़ विडियो - 

सुपर ३० में मृणाल ठाकुर

कुमकुम भाग्य में बुलबुल अरोड़ा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुपर ३० में शामिल हो गई है। वह हृथिक रोशन की, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० में, आनंद कुमार बने हृथिक रोशन की पत्नी की भूमिका करेंगी। मृणाल ठाकुर का फिल्म में एंट्री करना इस लिहाज़ से ख़ास नहीं है कि कोई टीवी की अभिनेत्री फिल्म में जगह पा गई है। अब टीवी अभिनेत्रियों का फिल्मों में आना आसान हो चला है। मौनी रॉय ताजातरीन उदाहरण है। मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्मों गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ में अभिनय करने जा रही हैं। मृणाल ठाकुर का यह कारनामा इतना हैरतंगेज़ नहीं। वह सुपर ३० में आनंद कुमार की पत्नी का किरदार कर रही हैं। आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईईटी में सफलता पाने के लिए कोचिंग करते हैं। वह हर साल ऐसे ३० लड़कों की हर तरह से मदद करते हैं।  उनके शिष्यों की शतप्रतिशत सफलता आनंद कुमार के मिशन की सफलता है। आनंद कुमार का किरदार प्रेरणादायक है। वह खुद बहुत अच्छा न कमा सकने के बावजूद गरीब बच्चों की मदद करते हैं। इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी मदद करते हैं। आनंद कुमार के मिशन में साथ देने के कारण आनंद कुमार की पत्नी का किरदार ख़ास हो जाता है। इसे देखते हुए ही यह खबर थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस फिल्म और किरदार को करना चाहती हैं। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म बैंग बैंग में काफी पसंद की गई थी।  लेकिन, यह खबर वास्तव में एक अफवाह मात्र थी। दरअसल, कैटरीना कैफ को लगता था कि हृथिक रोशन के आनंद कुमार पर फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और लम्बी होगी ? मगर, अब सुपर ३० में मृणाल ठाकुर के आ जाने के बाद सभी अफवाहों को विराम लग जायेगा।  हृथिक रोशन को कभी बड़ी एक्ट्रेस की चाह नहीं होती। उन्होंने नवोदित पूजा हेगड़े के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो की थी। मृणाल ठाकुर, कॉलेज के दिनों से ही स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, हर युग में आयेगा एक अर्जुन, आदि लम्बे नाम वाले सीरियलों में अभिनय कर चुकी है। मगर, मृणाल की सुपर ३० पहली फिल्म नहीं। उनकी पहली फिल्म तबरेज़ नूरानी और डेविड वोमोर्क की फिल्म लव सोनिया थी, जिसमे वह सोनिया का केन्द्रीय किरदार कर रही हैं। मृणाल ठाकुर को ले लिए जाने के बावजूद फिल्म के लिए सुपर ३० की खोज ज़ारी है।  इस फिल्म के लिए अभी ३० प्रतिभागियों का चुनाव होना बाकी है।