Friday 19 January 2018

क्या पद्मावत की पद्मावती नुकसान करेगी भागमती का ?

हिंदी बेल्ट हो या भारत का दक्षिणी हिस्सा, इस गणतंत्र दिवस वीकेंड पर फिल्म प्रेमियों की साँसे रुकी हुई होंगी। पद्मावती के पद्मवत बन कर, भारत के पहले सुपरहीरो पैडमैन के सामने आ जाने के बाद हिंदी बेल्ट में मुक़ाबला  काफी दिलचस्प हो गया था।  थिएटरों की मारामारी चरम पर थी।  अभी स्क्रीन का नंबर गेम चल रह है।  कौन कितनी स्क्रीन हड़प पाता है- सिंगल स्क्रीन थिएटरों में और मल्टीप्लेक्सों में ! इसमें कोई शक नहीं कि  अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही पद्मावती के हाथ थिएटरों की लड़ाई लगी है।  अब देखा जाना होगा कि कौन सी फिल्म कितना ग्रॉस करती है।  बॉक्स ऑफिस पर कितने वीकेंड निकाल ले जाती है।  संभव है कि पैडमैन से काफी आगे निकल जाए पद्मावत।  लेकिन, क्या पैडमैन के बजट के तीन गुने ज़्यादा बजट से बनी पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर इतना ग्रॉस कर पाएगी कि अपने प्रदर्शकों-वितरकों के लिए घाटे का सौदा न  साबित हो।  क्योंकि, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आदि जैसे राज्यो में इस फिल्म के खिलाफ कर्णी सेना और राजपूतों के गुस्से के सैलाब को  झेलना ही होगा।  अलबत्ता, पद्मावत को ऐसा गुस्सा दक्षिण में नहीं मिलेगा।  पद्मावत ने तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो कर दक्षिण के दर्शकों को उत्तर भारत की कहानी सुनाने की कोशिश की है।  दक्षिण की तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन विधा का फायदा उठाने के लिए पद्मावत थ्री डी आईमैक्स में भी रिलीज़ की जा रही है।  क्या इतने सब प्रयासों के बावजूद दक्षिण का दर्शक पद्मावत की पद्मावती को देखने आएगा ? यह सवाल इस लिए भी माकूल है कि २६ जनवरी से  दक्षिण की बेहद पॉपुलर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का  शेट्टी की नायिका प्रधान फिल्म भागमती भी रिलीज़ हो रही है।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को देखने के लिए दक्षिण का दर्शक बेताब भी है।  इस प्रकार से दक्षिण में भागमती और पद्मावत मुकाबला दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्म  नायिकाओं का मुक़ाबला भी बन गया है।  २६ जनवरी से अनुष्का  शेट्टी के मुक़ाबले दीपिका 'पद्मवति पादुकोण होंगी।  दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों अभिनेत्रियां यानि दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी मंगलोर से हैं।  दोनों ही थर्टी प्लस की है। दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की शुरुआत २००६ में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुई थी।   अनुष्का शेट्टी की पहली फिल्म तेलुगु भाषा में सुपर २००५ में रिलीज़ हुई थी।  इस तुलना में, जो ख़ास बात है, वह यह है कि दीपिका पादुकोण की दक्षिण  की भाषाओँ वाली फ़िल्में कन्नड़ ऐश्वर्या  और तमिल कोचदैइय्यान असफल हुई हैं।  क्या डब पद्मावत उन्हें दक्षिण में हिट बनाएगी ?


२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की२ फ़िल्में- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की २ फ़िल्में

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की, भारत में रिलीज़ होने वाली २०१७ की आखिरी हॉलीवुड फिल्म जुमान्जी : वेलकम टू द जंगल २९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ६२.६ करोड़ का ग्रॉस कर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने का गौरव हासिल किया ही, यह कारोबार के लिहाज़ से टॉप ५ का कारोबार करने वाली सोनी पिक्चर्स की दूसरी फिल्म भी बन गई। सोनी की एक दूसरी फिल्म स्पाइडर-मैन :होमकमिंग ७३ करोड़ का कारोबार कर पहले ही टॉप ५ में शामिल हैं। इस प्रकार से, सोनी पिक्चर्स, भारत में हॉलीवुड फिल्मों का निर्माता-वितरक स्टूडियोज बन गया है। २०१८ में भी सोनी पिक्चर्स की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि, इस स्टूडियोज की पहली रिलीज़ फिल्म इंसिडियस ५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अब तक १४.५ करोड़ का कार्बोआर कर चुकी है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की पहली हिंदी फिल्म पैडमैन २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।  पैडमैन के पद्मावत से बड़े टकराव के बावजूद बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद लगाईं जा रही है।  सोनी की २०१८ में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में एनीमेशन फिल्म पीटर रैबिट, होटल ट्रान्सिलवानिया ३. स्पाइडर- मैन : इनटू द स्पाइडर-वर्स, टॉम हार्डी की वेनम, क्राइम थ्रिलर द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब, गूसबम्प्स २,  आदि टाइटल उल्लेखनीय हैं।  सोनी पिक्चर्स के एमडी विवेक कृष्णानी कहते है, "हमारा इरादा दर्शकों का मनोरंजन करने वाली कंटेंट ड्रिवेन फ़िल्में लाने का रहता है।" 
भारत में टॉप ग्रॉसर्स  हॉलीवुड फ़िल्में 
भारत में रिलीज़ हॉलीवुड की फिल्मों को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली है।  एक्शन कॉमेडी फिल्मों के अलावा सुपरहीरो फ़िल्में भी भारतीय दर्शकों को पसंद आई हैं। हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स फिल्मों की लिस्ट -  
द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस - १२७ करोड़ 
थॉर: रग्नारॉक - ७४.६४ करोड़ 
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - ७३ करोड़ 
जुमान्जी : वेलकम टू द जंगल - ६२.६ करोड़ (अभी दिखाई जा रही है) 
एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज _ ५१.६ करोड़ 
द मम्मी - ४५ करोड़ 
एनाबेली २- ४४.५ करोड़ 
पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन : डेड मेन टेल नो टेल्स- ३६ करोड़ 
जस्टिस लीग -  ३५ करोड़ 
लोगन - ३३ करोड़ 
ट्रांसफार्मर्स : द लास्ट नाइट- ३० करोड़ 
वंडर वुमन - २९ करोड़ 
ब्यूटी एंड द बीस्ट - २६.७८ करोड़ 
कॉंग : स्कल आइलैंड - २२.५ करोड़ 
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- २१.८ करोड़ 
डंकिर्क - २१.३३ करोड़ 
डेसपिकबल मी ३- १८.६९ करोड़ 
वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स- १६.३ करोड़ 
द बॉस बेबी- १४.९ करोड़ 
बेवॉच - १४ करोड़ 
कार्स ३- १०.८ करोड़  
किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल - १०.८ करोड़ 

हिंदी फिल्मों ने आर माधवन की हमेशा से उपेक्षा की है

टीवी सीरीज ब्रेथ का अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीमिंग २६ जनवरी से शुरू हो जाएगी।  आजकल इस ८ एपिसोड वाली इस सीरीज के ट्रेलर का प्रसारण किया जा रहा है। यह ट्रेलर साँस रोक देने वाला है।  इस ट्रेलर में आर माधवन नज़र आते हैं।  माधवन ने रंग दे बसंती की छोटी भूमिका के अलावा ३ इडियट और तनु वेड्स मनु सीरीज की दो फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लगातार परिचय दिया है। हिट रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल से (२००१) से काफी पहले, माधवन अपने सी हॉक और घर जमाई जैसे दर्जनों हिंदी सीरियलों से दर्शकों को अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे हैं।  इसके बावजूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वह सबसे ज़्यादा अंडर-रेटेड अभिनेता है।  इलेक्ट्रॉनिक्स से स्नातक माधवन १९९२ में यंग बिज़नेसमेन कांफ्रेंस टोक्यो में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।  वह पब्लिक स्पीकिंग इंडियन चैंपियन हैं। वह सात भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  वह एड्स अवेयरनेस के कार्यक्रमों से भी जुड़े हैं।  लेप्रोसी  विरोधी अभियान में वह लेप्रा इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल अक्टूबर में, वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन ​चैप्टर ​पर उनके भाषण ​की श्रोताओं द्वारा काफी प्रशंसा की गई ​। अपनी ज़बरदस्त अभिनय क्षमता के कारण दक्षिण की फिल्मों के तो वह चहीते अभिनेता हैं।  लेकिन, बॉलीवुड ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सफल फिल्म के बावजूद किसी दूसरी फिल्म में शामिल करना उचित नहीं समझा है। वैसे उनका वेब सीरीज में आना एक सशक्त माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुँचना ही है।  


सई तम्हाणकर और शरद केलकर की जोड़ी का राक्षस

यह ट्रेलर नवलखा आर्ट्स और हौली बासिल प्रोडक्शन की फ़न्तासी थ्रिलर फिल्म राक्षस द मॉन्स्टर का है।  इस मराठी फिल्म के लेखक और निर्देशक ध्यानेश ज़ोटिंग है।  इस फिल्म में मराठी फिल्मों की सेक्सी  और बोल्ड अभिनेत्री सई तम्हाणकर बिलकुल नए अंदाज़ में हैं।  फिल्म में शरद केलकर की भूमिका चौंकाने वाली है। शरद केलकर के चेहरे से हिंदी दर्शक काफी परिचित हैं।  शरद हिंदी टीवी सीरियल सात फेरे, सिन्दूर तेरे नाम का और उतरन में अभिनय कर चुके हैं।  हॉरर फिल्म १९२०- ईविल रिटर्न्स में वह एक दुष्टात्मा बने थे।  उन्हें पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला में लीला के बड़े भाई कांजी सनेरा के किरदार से। हिंदी और मराठी  फिल्मों में सक्रीय शरद ने फिल्म राक्षस में लापता वृत्त चित्र निर्माता की भूमिका की है, जिसे  उसका परिवार वापस लाना चाहता है।  इस लिहाज़ से थ्रिलर राक्षस का पारिवारिक सम्बन्ध भी है। शरद केलकर और सई तम्हाणे की  जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में विजय मौर्या, उमेश जगताप और बाल कलाकार ऋजुता देशपांडे की मौजूदगी ख़ास है।  इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल २३ नवंबर को शुरू हुई थी।  अब यह फिल्म २३ फरवरी को रिलीज़ होगी।  फिल्म की कहानी का दृश्यम सनडैंस राइटरस लैब में शामिल किया जाना, बड़ी सफलता है। ऊपर देखिये फिल्म का हालिया रिलीज़ ट्रेलर।  


प्रदीप सरकार की फिल्म के लिए सिंगल मदर बनेंगी काजोल

काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि अभिनेत्री काजोल किसी फिल्म में गायिका का किरदार कर सकती है। इस फिल्म का निर्माण पति अजय देवगन की कंपनी से होना था।  अब यह पुष्टि हो गई है कि काजोल निर्माता अजय देवगन की फिल्म इला में एक गायिका और सिंगल मदर की भूमिका करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग २४ जनवरी से शुरू हो जायेगी।  गुजरात की पृष्ठभूमि पर इला कहानी है एक महिला की जो गायिका बनना चाहती हैं, लेकिन शादी और बच्चों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती।  ऐसे में जब, वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेती हैं तब वह गायन की ओर ध्यान देती है और वह इसमे सफल भी होती है। प्रदीप सरकार को कोई चार महीना पहले स्क्रिप्ट दी गई थी।  उन्होंने इस फिल्म की टोन को समझ कर, इसमे अपनी अंतर्दृष्टि के कारण कुछ परिवर्तन भी किये।  प्रदीप सरकार को नारी प्रधान फिल्मों के निर्माण में महारत हासिल है।  पहली फिल्म परिणीता और लागा चुनरी में दाग इसका प्रमाण हैं।  जहाँ तक काजोल का सवाल है, वह इस भूमिका के लिए बढ़िया चुनाव इस लिए नहीं साबित होती कि वह फिल्म के निर्माता की पत्नी हैं। बल्कि, काजोल को इस प्रकार की इमोशनल भूमिकाएं करने में दक्षता है।  उनकी यू मी और हम, माय नेम इज खान और वी आर फॅमिली उनकी भूमिकाओं के अनुसार खुद को ढाल लेने की क्षमता का प्रमाण हैं।  इन फिल्मों में वह माँ भी बनी थी। काजोल को हरफनमौला अभिनेत्री कहा जा सकता है। इला, काजोल की दिलवाले के तीन साल बाद रिलीज़ होने वाली कोई हिंदी फिल्म होगी।  उन्हें पिछले साल ही, सौंदर्य रजनीकांत की तमिल फिल्म वीआइपी २ में धनुष के अपोजिट खल नायिका के किरदार में देखा गया था।

पाकिस्तानी होने के कारण तलाशी ली गई सबा कमर की

क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ यशराज फिल्म्स की अली अब्बास ज़फर की लिखी और निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है में पकिस्तान को आतंकवाद का शिकार बताया गया था और उसकी  हिंदुस्तान में  आतंक फैलाने के लिए कुख्यात आईएसआई को आतंकवाद से लड़ने वाली एजेंसी बताया था।  लेकिन, पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिर खान की ट्विटर पर पोस्ट बॉलीवुड के इन मक्कार  फिल्मकारों की आँखे खोलने वाली साबित हो सकती है। यह वही सबा कमर हैं, जिन्होंने पिछले साल रिलीज़ इरफ़ान खान के साथ हिट फिल्म हिंदी मीडियम में नायिका का किरदार किया था। वह पाकिस्तान की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। वह पाकिस्तान के बाहर भी अपने टीवी शो दास्तान, जिन्ना के नाम और आइना के लिए पहचानी जाती हैं। वह मंटो और लाहौर से आगे जैसी फिल्मों के लिए कई प्रमुख पुरस्कारों के लिए नामित हुई हैं। इसलिए, उनको हुआ बुरा अनुभव पूरे पाकिस्तान और भारतीय फिल्म उद्योग के लिए सबक के समान है। हुआ यह कि एक फिल्म की शूट के लिए माहिर खान जॉर्जिया की राजधानी तबिलिसी गई हुई थी। उनके साथ भारतीय क्रू भी था। माहिरा  खान एअरपोर्ट पर हुए अनुभव को ट्विटर पर लिखती हैं, | ”हम पाकिस्तान को लेकर शेखी बघारते है। हम कहते हैं पाकिस्तान यह है, पाकिस्तान वह है। लेकिन, अगर आप विदेश जाओ, वह जिस प्रकार से हमारी तलाशी लेते है, मैं कह नहीं सकती। मेरी जिस प्रकार से तलाशी हुई, मैं अपमानित महसूस कर रही हूँ। मुझे याद है मैं एक शूट के लिए तबिलिसी गई हुई थी। मेरे साथ की पूरी भारतीय क्रू को जाने दिया गया। लेकिन, मुझे रोका गया, क्योंकि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था। मेरी जांच की गई। उन्होंने मुझसे पूछताछ की। इसके बाद ही मुझे जाने दिया गया।” सबा कमर ने आगे कहा, “तब मुझे महसूस हुआ कि हम कहाँ खड़े हुए हैं, दुनिया में हमारी पोजीशन क्या है।” 

बनेगा रईस का सीक्वल !

क्या रईस (२०१७) की सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स बनेगी ? एक विदेशी कंपनी द्वारा सर्वे में  शाहरुख़ खान और पाकी अभिनेत्री माहिरा खान की फिल्म रईस को मोस्ट पायरेटेड फिल्म पाया गया है। राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली थी, जितनी की शाहरुख़ खान की किसी फिल्म से की जाती है। लेकिन, इस फिल्म को अवैध तरीके से डाउनलोड कर खूब देखा गया। यहाँ तक कि फिल्म को अफगानिस्तान में, जहाँ सिनेमाघर नहीं हैं। भारतीय फिल्मों के रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता। फिल्म के पोस्टर तक नज़र नहीं आते। अफगानियों ने फिल्म को पायरेटेड सीडी के ज़रिये खूब देखा। लेकिन, अब यह मालूम हुआ है कि इस मोस्ट पायरेटेड मूवी का सीक्वल बनाया जायेगा। इस सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का अंदाजा राहुल ढोलकिया और रईस के निर्माता एक्सेल के रितेश सिधवानी की ट्वीट से लगाया जा सकता है। एक ट्वीट कर राहुल ने लिखा- रईस २०१७ की सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्म। अब कोई इस पर कैसी प्रतिक्रिया देगा ? इस पर रितेश सिधवानी रिट्वीट करते हैं- इसका उजला पक्ष देखो। यह लोग हमारी सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स के दर्शक हैं। इस ट्वीट से समझा जा सकता है कि सीक्वल फिल्म रईस रिटर्न्स हो सकती है। इस सीक्वल फिल्म में शाहरुख़ खान होंगे, यह तो तय है। लेकिन, पाकी एक्ट्रेस नायिका होगी या नहीं, यह भारत और पाकिस्तान संबंधों पर निर्भर करेगा। वैसे पाकिस्तान के लिए बेताब बॉलीवुड पाकिस्तानी कलाकारों के लिए दुबई तक जा पहुंचा है। अलबत्ता, शाहरुख़ खान को सोचना होगा कि वह कितनी डॉन फ़िल्में करेंगे ! एक्सेल द्वारा ही डॉन ३ बनाये जाने की भी तो खबर है ! क्या रिटर्न ऑफ़ रईस ऐज डॉन ३ जैसा कुछ होगा ?  

कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और चूचा !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें