Monday 19 February 2018

सेट पर दस घंटे तक बंधे रहे पोरस एक्टर ऋषि वर्मा

कुछ एक्टर्स हमेशा ही ऐसी नई भूमिका तलाशने की कोशिश करते रहते हैं, जिनके साथ वह प्रयोग कर सके। ऋषि वर्मा ऐसे ही एक्टर हैं। वह सोनी एंटरटेनमेंट के महाकृति शो 'पोरस' में सुमेर की भूमिका निभा रहे हैं। सुमेर एक राजकुमार है, दस्यु शासक महानंदिनी और दस्युराज का बेटा । पिछले दिनों एक दृश्य मेंशिवदत्त  (अमन धालीवाल द्वारा अभिनीत) द्वारा सुमेर को किडनैप कर लिया जाता है। उससे पोरस के बारे में बताने के लिए प्रताड़ित किया जाता है। इस दृश्य की शूटिंग के दौरान, एक्टर को १०-१२ घंटे तक बांधे रखा गया था। भले ही यह दृश्य ऋषि के लिए पूरी तरह से चुनौती थी, लेकिन उन्होंने इसके साथ भरपूर न्याय किया, साथ ही इसे बिल्कुल आत्मसात भी कर लिया। भोपाल से एक्टर ऋषि वर्मा इस दृश्य के बारे में बताते हुए कहते हैं, “यह अपहरण का एक दृश्य था जहां शिवदत्त को सुमेर को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया था। शिवदत्त चाहता था कि सुमेर उसे अनुसूया का रहस्य बता दे जिसके लिए उसे बांधा गया और पीटा गया था। स्क्रिप्ट के अनुसार,  मैंने दर्द महसूस करना था और मुझे ऐसी प्रतिक्रिया देनी थी जैसे मेरी छाती में छुरा भोंका गया हो, तेजाब मेरे शरीर पर डाला गया हो, और घंटों तक बांधे रखा गया हो। इस पूरे दृश्य के लिए मुझे १०-१२ घंटे लग गए। इसके लिए मुझे इतने लंबे समय तक बंधे रहकर ही अभिनय करना पड़ा। इस दृश्य की गंभीरता की वजह से, मैं सीन करने के कुछ घंटे के बाद भी इस अनुभव से उबर नहीं पाया। इसमें कई सारे इनपुट दिए गए हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि परिणाम बहुत अच्छा है।” आने वाले एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि कैसे पुरु होली के दिन अनुसूया को मुक्त करने का निर्णय लेगा और बामिनी के आमनेसामने आएगा। जब पुरु बामिनी के सामने आएगा तो क्या होगा? क्या अनुसूया की याददाश्त वापस आएगी? देखिए, 'पोरस' हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर! 



गर्मागर्म रोमांस की अनोखी कहानी अभियम अनुवम

तमिल अभियम अनुवम, मलयालम में अभियुदे कथा अनुवींतेयुम टाइटल के साथ ९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से मलयालम स्टार टोविनो थॉमस का तमिल फिल्म डेब्यू हो रहा है।  अभि और अनु की इस रोमांस कहानी में अभि बने टोविनो की अनु पिया बाजपेई बनी  है।  फिल्म की कहानी एक रोमांटिक जोड़े की है, जो एक दिन यकायक शादी कर लेते हैं।  शादी के बाद उन्हें एक रहस्य का पता चलता है।  इसके अनुसार वह केवल रोमांटिक जोड़ा ही नहीं है, बल्कि कुछ और भी है।  इस फिल्म में पिया बाजपेई को घुटे सर के साथ देखा जाएगा।  फिल्म की मांग का अनुरूप पिया ने अपने सर के बाल साफ़ करवा लिए थे।  बाइस फिल्मों की सिनेमेटोग्राफर बी आर विजयलक्ष्मी की यह बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है।  इस फिल्म में गर्मागर्म रोमांस के दृश्य भी हैं।  पिया बाजपेई ने थॉमस के साथ स्मूचिंग के दृश्य किये हैं।  पिया बाजपेई की रणदीप हूडा और अक्षय ओबेरॉय के साथ एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म लाल रंग (२०१६) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्म में सुहासिनी, रोहिणी और प्रभु की अहम् भूमिकाएं हैं।  देखिये फिल्म के चित्र -








रियल हाईजैकिंग हो गई थी ७ डेज इन एंटेबे की शूटिंग के दौरान – क्लिक करें  

रियल हाईजैकिंग हो गई थी ७ डेज इन एंटेबे की शूटिंग के दौरान

१९७६  में, दो फिलिस्तीनी और दो जर्मन आतंकवादियों द्वारा, तेल  अवीव से इजराइल जा रही एयर फ्रांस फ्लाइट १३९ का अपहरण कर ग्रीस की राजधानी एथेंस ले जाया गया था।  उन्होंने, एंटेबे में बंधक रखे गए जहाज और यात्रियों को छोड़ने के बदले ५ मिलियन अमेरिकी डॉलर और उन ५३ फिलिस्तीनी आतंकी बंदियों को छोडें की मांग रखी थी। इनमे से ४० इजराइल में बंदी थे।  जब सारे राजनयिक प्रयास असफल  हो गए, तब इजराइल सरकार ने एंटेबे में आतंकवादियों पर हमला कर, बंधकों को छुड़ाने का निर्णय लिया।  इजराइल डिफेन्स फाॅर्स के कमांडो द्वारा अंजाम दिए गए इस बचाव अभियान को आज तक का सबसे बहादुरी और साहस से भरा अभियान समझा जाता है।  इस अभियान पर, पिछले ४२ सालों में, दो अमेरिकी टीवी फ़िल्में विक्ट्री एट एंटेबे (१९७६) और रेड ऑन एंटेबे (१९७७) तथा एक इसरायली फिल्म ऑपरेशन थंडरबोल्ट (१९७७) का निर्माण हो चुका है।  अब इसी साहसिक अभियान पर ब्रितानी से क्राइम थ्रिलर फिल्म ७ डेज इन एंटेबे  अगले महीने ९ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।  ग्रेगोरी बर्के की लिखी और जोसे पडिलहा निर्देशित ७ डेज इन एंटेबे में रोसमन्ड पाइक, डेनियल ब्रुहल, एड़ी मारसन, पीटर सुलिवान, आदि की साहसिक अभियान में अहम् भूमिकाएं हैं। जब माल्टा में इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान, दिसंबर २०१६ में माल्टा में लीबिया के जहाज का अपहरण हो गया था। इस घटना की वजह से हवाई अड्डे पर फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी थी।

तीसरी बार बागी होगा टाइगर !

रियल लाइफ रोमांस 

२०१६ में शुरू बागी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म बागी २ अगले महीने की ३० तारीख़ को रिलीज़ हो रही है । लेकिन, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बागी २ के बॉक्स ऑफिस परिणाम की परवाह किये बिना, इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बागी ३ का ऐलान कर दिया है। इस तीसरी फिल्म के बागी भी टाइगर श्रॉफ ही होंगे। दूसरी बागी के डायरेक्टर अहमद खान ही तीसरी बागी को डायरेक्ट करेंगे।  बागी फ्रैंचाइज़ी की पहली बागी फिल्म का निर्देशन सबीर खान ने किया था।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के रॉनी सिंह का प्यार सिया खुराना की भूमिका श्रद्धा कपूर ने की थी। बागी २ के नायक तो टाइगर श्रॉफ ही रहे, लेकिन उनका प्यार अब बदल चुका था।  अब रिया माथुर आ गई हैं । इस भूमिका को दिशा पाटनी कर रही हैं । बागी २ की रील लाइफ रोमांटिक जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी रियल लाइफ में भी रोमांटिक क्या एक्स्ट्रा रोमांटिक हैं। दोनों जहाँतहाँ लिपटे-चिपटे नज़र आ जाते हैं। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कोई रोमांटिक दृश्य नहीं हैं।  दिशा पाटनी दूसरे नायक प्रतीक बब्बर का रोमांस बनी है। टाइगर और दिशा का रील लाइफ रोमांस किन्ही कारणों से ख़त्म हो चुका है।  इसके बावजूद, बागी २ की सफलता-असफलता टाइगर श्रॉफ के एक्शन, फिल्म की पटकथा और अहमद खान की निर्देशकीय कल्पनाशीलता पर निर्भर करेगी। मगर, साजिद नाडियाडवाला को अहमद खान की निर्देशकीय प्रतिभा पर पूरा भरोसा है । इसीलिए, बागी ३ के निर्देशन की बागडोर अहमद खान को सौंप दी गई है । देखने वाली बात यह होगी कि बागी ३ की नायिका दिशा पाटनी ही रहेंगी या कोई दूसरी अभिनेत्री उनकी जगह लेगी । जिस प्रकार से टाइगर- दिशा रोमांस गर्म हो रहा है, उससे तो ऐसा ही लगता है कि दिशा पाटनी ही बागी ३ की नायिका भी होंगी । बहरहाल, आजकल बागी २ का ज़िक्र दिशा पाटनी के कारण नहीं, बल्कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़  के कारण हो रहा है । पिछले दिनों, उन पर एक आइटम सॉंग फिल्माया गया है । जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ इस गीत को माधुरी दीक्षित को अपना ट्रिब्यूट बता रही हैं । क्योंकि, यह आइटम नंबर माधुरी दीक्षित को सुपर हिट बनाने वाली फिल्म तेज़ाब का एक दो तीन गीत है । क्या यह गीत बागी ३ की सफलता सुनिश्चित कर पायेगा ? 




'अमावस' में डराएगी नर्गिस फाखरी

नर्गिस फाखरी की, २०१६ में चार हिंदी फ़िल्में अजहर, हाउसफुल ३, डिशूम और बैंजो रिलीज़ हुई थी।इन सभी फिल्मों में नरगिस की भूमिका सपोर्टिंग एक्ट्रेस वाली थी। इन फिल्मों के बाद, उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक हिंदी फिल्म संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज़ की शूटिंग ख़त्म की है। इस फिल्म में वह एक एनजीओ के लिए काम करने वाली महिला का किरदार कर रही हैं, जो संजय दत्त के बच्चे को बचाने के लिए उनके किरदार की मदद करती है।  इस फिल्म से पहले तक यह समझा जा रहा था कि नर्गिस फाखरी बॉलीवुड में करियर न जमता देख कर, हिंदुस्तान को अलविदा कर चुकी हैं। लेकिन, नर्गिस ने इस खबर को हमेशा अफवाह ही बताया। अब इसे साबित करने के लिए नर्गिस निर्देशक भूषण पटेल की फिल्म से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का नाम अमावस है। खबर है कि नर्गिस फाखरी इस फिल्म में दर्शकों को डराएँगी। अमावस के निर्देशक भूषण पटेल कहते हैं, "बॉलीवुड में हॉरर जॉनर को दूसरे जॉनर के मुक़ाबले दोयम दर्ज़े का माना जाता है। लेकिन, नरगिस को पहली बार में फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इसे बिना देर मंज़ूरी दे दी।" इम्तियाज़ अली की दुखांत रोमांटिक नायिका नर्गिस फाखरी का दर्शकों को डराने का कार्यक्रम चौंकाने वाला है। लेकिन, अब जबकि बॉलीवुड की नायिका अभिनेत्रियां  किसी ख़ास इमेज में बंधी रहना नहीं चाहती तो नर्गिस का डराने वाली फिल्म करना, उचित निर्णय  लगता है। पाठक जानते ही होंगे कि अनुष्का शर्मा भी इस होली में अपनी बतौर निर्माता फिल्म परी में भयावना किरदार कर रही हैं। लेकिन नर्गिस के लिहाज़ से भयावनी फिल्म करना इसलिए शंका पैदा करता है, क्योंकि नर्गिस के हाथों में तोरबाज़ के अलावा यही एक फिल्म है। अगर अमावस का भयावना किरदार मिसफायर कर गया तो...! 



संजय दत्त क्यों चाहते हैं कि ८ मई को रिलीज़ हो ट्रेलर

संजय दत्त चाहते हैं कि उनके जीवन पर बन रही राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म संजू का ट्रेलर ८ मई को रिलीज़ किया जाए। रणबीर कपूर द्वारा परदे पर संजय दत्त का किरदार वाली यह फिल्म २९ जून को रिलीज़ की जानी है। संजय दत्त क्यों चाहते हैं कि उनकी बायोपिक फिल्म का ट्रेलर ८ मई को रिलीज़ हो ? जिन लोगों ने संजय दत्त के करियर को ध्यान से देखा है, वह जानते हैं कि संजय दत्त को बतौर हिंदी फिल्म के नायक उनके पिता सुनील दत्त ने पेश किया था। संजय दत्त के साथ रीना रॉय और टीना मुनीम की भूमिका वाली इस फिल्म का नाम रॉकी था। यह फिल्म ८ मई १९८१ को रिलीज़ हुई थी। इसीलिए, संजय दत्त चाहते हैं कि जिस दिन उनकी पहली फिल्म रिलीज़ हुई है, उस दिन उनकी फिल्म का ट्रेलर ज़रूर रिलीज़ हो। बायोपिक फिल्म में रॉकी महत्वपूर्ण होगी। इस फिल्म की नायिका टीना मुनीम के साथ संजय दत्त का रोमांस खूब गर्म हुआ था। बायोपिक फिल्म में टीना मुनीम वाला किरदार सोनम कपूर कर रही हैं। संजू फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपने फिल्म करियर की पहली दो फ़िल्में मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ ही बनाई थी। उनकी पहली फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने ही उनके पिता की भूमिका की थी। बायोपिक फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल और नर्गिस की भूमिका मनीषा कोइराला कर रही हैं। 




क्या ऋषि कपूर को डरायेंगे इमरान हाश्मी ?

मलयालम फिल्म एक्टर मोहनलाल के साथ जीतू जोसफ 
विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म राज़ रिबूट के दो साल बाद, इमरान हाश्मी एक बार फिर हॉरर जोनर की फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म डायरेक्टर जीतू जोसफ करेंगे। जीतू के परिचय के लिए इतना जानना काफी होगा कि उन्होंने मलयालम एक्टर मोहनलाल के साथ थ्रिलर ड्रामा फिल्म दृश्यम का लेखन-निर्देशन किया था। इस फिल्म को चार भारतीय भाषाओँ में भी रीमेक किया गया था।  हिंदी फिल्म दृश्यम में अजय देवगन ने मोहनलाल वाली भूमिका की थी। इन्ही जीतू जोसफ की अनाम फिल्म दो मुख्य किरदारों पर फिल्म है। वैसे यह रहस्य-रोमांच वाली फिल्म है, लेकिन इसमे हॉरर खास है।  फिल्म में इमरान हाश्मी के जोड़ीदार ऋषि कपूर है। यह जोड़ी पहली बार एक साथ नज़र आयेगी।  इमरान हाश्मी के अभी तक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह पूछा जा सकता है कि क्या वह फिल्म में ऋषि कपूर को डरायेंगे ? लेखक-निर्देशक जीतू जोसफ और एक्टर इमरान हाश्मी में से कोई भी इसे साफ़ नहीं करता। जीतू फिल्म को हॉरर एलिमेंट वाली मिस्ट्री थ्रिलर बताते हैं। इमरान हाश्मी सिर्फ इतना कहते हैं, “यह इस जोनर की दिलचस्प और दर्शकों के लिए उत्तेजनापूर्ण फिल्म होगी।” यहाँ बताते चलें कि जीतू की फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक वायकॉम १८ ने ही बनाया था।  उसी समय से यह कंपनी जीतू के साथ हिंदी फिल्म बनाना चाहती थी। जीतू जोसफ की यह बतौर डायरेक्टर पहली हिंदी फिल्म होगी। क्या, जीतू जोसफ की मूल हिंदी फिल्म भी रीमेक वाला जादू पैदा कर सकेगी ? 


अब रणभूमि में दुल्हनिया की टीम - पढ़ने के लिए क्लिक करें