Wednesday 25 April 2018

ऊँघने को मज़बूर कर देता है वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर


शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा और  उत्सुकता बढ़ाता है।  दर्शक फिल्म से मनोरंजन की अपेक्षा करने लगते हैं।  वीरे की वेडिंग का ट्रेलर देखने के बाद कोई जिज्ञासा पैदा नहीं होती।  मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता नहीं पनपती।  इस फिल्म से  अपेक्षा करने का सवाल ही  नहीं उठता है।  छह साल पहले, एक्टर सैफ अली खान से शादी कर करीना कपूर खान इस फिल्म में इसी साल आनंद आहूजा से शादी कर सोनम कपूर आहूजा बनाने जा रही सोनम के साथ नायिका हैं।  इन दोनों के साथस्टारडम के लिए अनारकली ऑफ़ आरा में अपना सब कुछ  झोंक देने वाली स्वरा भास्कर है।  इन तीनों के साथ चौंकोंण बना रही हैं थोड़ी वजनदार शिखा तलसानिया। फिल्म में इन चारों के किरदार क्या है, नहीं मालूम।  लेकिन, इतना  ज़रूर प्रचारित किया गया है कि यह चार सहेलियों की कहानी है।  ट्रेलर में यह चालों ज़रुरत से ज़्यादा चमकीले कपड़ों और गहनों  ओवरडोज़ से बेहाल ओवर एक्टिंग करती नज़र आती है। इनके शरीर के हावभाव कुछ दूसरा बयान करते  हैं और संवाद बिलकुल अलग।  उम्र के तीसवें पड़ाव में जूझ रही यह तीनों अभिनेत्रियां चुकी चुकी सी लगती हैं।  यहीं कारण है कि  जब तक वीरे दी वेडिंग का २ मिनट ४९ सेकंड का ट्रेलर ख़त्म होता है, ऊंघाई के एक दो झोंके लग चुके होते है।  वीरे  दी वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए यह यकीन के साथ कहा जा सकता है कि  दर्शकों के लिए यह फिल्म बाहर  गर्मी से बचते हुए दो-ढाई घंटे सोने का  अच्छा जरिया हो सकती है।  

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर - क्लिक करें 

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर

विक्रम भट्ट की ओरिजिनल वेब सीरीज़ ट्विस्टेड २ का ट्रेलर आज सबर्बन थियेटर में रिलीज़ कर दिया गया।

ट्रेलर लाँच के समय इस शो के लीड स्टार निया शर्मा, राहुल सिंह, दिलनाज़ ईरानी और विक्रम भट्ट के साथ शो के डायरेक्टर अनुपम संतोष सरोज भी उपस्थित थे।

इस शो के ट्रेलर के बाद दो गाने दिखाए गए हैं, जिनमे- अर्नब दत्ता ने गाया हुआ घाव है घाव परऔर रवि मिश्रा द्वारा गाया हुआ प्यार ना हो जाए कहींशामिल थे। 

ट्विस्टेड 2 विक्रम भट्ट का हाल ही में लाँच हुआ ओटीटी प्लेटफार्म वीबी का दूसरा भाग है, जो वेब के मूल शो, ट्विस्टेड पर आधारित है।

ट्विस्टेड जब पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था तो दर्शकों द्वारा इस शो को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था।

निया शर्मा का रोल शो में दोहराया गया है और वे फिर एक बार अलिया मुखर्जी के किरदार में दिखेंगी।

राहुल सिंह, निया शर्मा के विरुद्ध रिटायर्ड पुलिस आर्यन माथुर का रोल प्ले कर रहे हैं।

इस सीरीज़ में दिलजीत ईरानी एक नया चेहरा है। दिलजीत इस शो में पुलिस आँफिसर अरुणिमा का रोल प्ले कर रही हैं ।


ट्विस्टेड २ को २५ अप्रैल, २०१८ को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की योजना है, जिसे विक्रम भट्ट के साथ जिओ सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है।


अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाण- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाणु

इसी महीने, ४ अप्रैल को, फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर पेज पर परमाणु : अ स्टोरी ऑफ़ पोखरण का पोस्टर लांच करते हुए, ऐलान किया था कि मिशन की अंतिम रूप से शुरुआत हो चुकी है।  देश भक्ति और गौरव की थ्रिलिंग यात्रा ४ मई को लांच होगी।  इस पोस्टर से साफ़ था कि जॉन अब्राहम अकेले निकल पड़े हैं।  उनके इस पोस्टर में फिल्म के दूसरे निर्माता ज़ी स्टूडियोज, कयता प्रोडक्शंस और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के नाम नदारद थे।  सिर्फ जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी जेए एंटरटेनमेंट का नाम ही पोस्टर पर था।  इसके साथ ही, जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा ने मोर्चा खोल लिया।  परमाणु के ट्रेलर को यूट्यूब से हटवा दिया गया।  जॉन  अब्राहम को कानूनी नोटिस दी गई।  पुलिस में रिपोर्ट  लिखाने की भी खबर थी।  लेकिन, अब लगता है कि सब ठीक हो गया है।  पिछले दिनों यह खबर थी कि क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा और जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम के बीच बातचीत हुई है। अब ऐसा लगता है कि प्रेरणा ने मामला सुलाता लिया है।  वह केदारनाथ के अभिषेक कपूर के साथ भी जॉन अब्राहम वाली स्थिति में फंसी  थी।  उनकी एक दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी  भुगतान न होने के कारण रोक दी गई थी।  प्रेरणा अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अक्खड़ अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाने लगी थी।  ऐसे में प्रेरणा अरोड़ा के सामने  समझौते के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं था।  आज (२५ अप्रैल को) फिल्म परमाणु का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है।  इस पोस्टर में, सभी निर्माताओं के नाम शामिल है।  यह पोस्टर काफी प्रभावशाली लग रहा है।  इस पोस्टर में परमाणु बम को ले जाते ट्रक के साथ जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के चरित्र सेना की पोशाक में नज़र आ रहे हैं। अपने पेज में जॉन अब्राहम ऐलान करते हैं, "नुक्लेअर स्टेट बनने का रास्ता चुनौतियों से भरा हुआ है। इतिहास बनाना कभी आसान भी नहीं होता।"  यह पोस्टर  इस बात का ऐलान करता है कि परमाणु: अ  स्टोरी ऑफ़ पोखरण अब एक महीने बाद यानि २५ मई को रिलीज़ होगी।


व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन

कृति सेनन के कन्धों पर अहम् ज़िम्मेदारी है।

वह, अपनी फ्लॉप फिल्म राब्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हर्लपूल की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।

यानि, आने वाले दिनों में  कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत व्हर्लपूल के विभिन्न उपकरण बेचते नज़र आएंगे ।

कंपनी ने उन्हें युथ आइकॉन के तौर पर साइन किया है। कंपनी मानना है कि उन उत्पादों की विश्वस्तरीय पहचान को यह दोनों एक्टर आगे ले जायेंगे। 


राब्ता की बड़ी असफलता के बाद, कृति सेनन की रोमकॉम फिल्म बरेली की बर्फी को सफलता मिली थी।  इससे कृति काफी उत्साहित हैं।


कृति के लिए  उत्साह की बात यह भी है कि वह एक के बाद एक लगातार दो बड़ी फिल्मो की कास्ट में शामिल कर ली गई है। 


इस फिल्म के बाद, उनकी एक फिल्म अर्जुन पटियाला की चर्चा थी।  दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।


अर्जुन पटियाला में कृति ने एक  पत्रकार की भूमिका की है।  इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के युवा बने हैं।  

चूचा वरुण शर्मा भी फिल्म में शामिल हैं। 

कृति सेनन को पिछले दिनों ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की साजिद खान निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में लिया गया था।  उनके अक्षय कुमार की नायिका बनाने की खबर हैं। 

यहाँ बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति सेनन को दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में करीना कपूर की जगह लिया गया था। लेकिन, शाह रुख खान के साथ फिल्म करने के लालच में कृति ने शुरूआती ट्रेनिंग लेने के बाद सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी। उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। 

"कृति के लिए खराब बात यह हुई कि दिलवाले उनके करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।"

अबजबकि वह हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर साइन हुई हैं तो इतिहास खुद को दोहराता प्रतीत होता है। 

हाउसफुल ४ से पहले ही, कृति सेनन को आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत मिल गई थी। 

पानीपत का युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली और मराठा योद्धा सदाशिवराव भाउ की सेना के बीच लड़ा गया था।  यह युद्ध भारतीय इतिहास में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था।
 
"पानीपत में सदाशिवराव भाउ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।  कृति उनकी पत्नी पार्वतीबाई बनी हैं।  संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली की भूमिका में होंगे।"


पानीपत के बारे में कृति सेनन कहती हैं, "यह मेरी पहली पीरियड फिल्म है।  आशुतोष शानदार डायरेक्टर हैं।  मैं देखना चाहती हूँ कि वह मुझे पानीपत में किस दुनिया में ले जाते हैं!" 


पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।


डीसी फिल्म की पहली एशियाई  महिला डायरेक्टर कैथी यान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डीसी फिल्म की पहली एशियाई महिला डायरेक्टर कैथी यान

कैथी यान ने इतिहास बना दिया है।

चीन में जन्मी और न्यू यॉर्क सिटी की रहने वाली कैथी यान एक अमेरिकी फिल्मकार हैं।

वह हांगकांग के रास्ते वाशिंगटन आई थी।

उन्होंने हांगकांग इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया।

कैथी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नस एमबीए किया।

टिश ग्रेजुएट फिल्म प्रोग्राम से उन्होंने, एमएफए किया। 

वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने से पहले वाल स्ट्रीट जर्नल के लिए न्यूयॉर्क, हांगकांग और बीजिंग में रिपोर्टिंग किया करती थी।

उनकी कई लीड स्टोरी पत्र के मुख पृष्ठ पर छपी। वह ऐसा कर पाने वाली सबसे युवा लेखिकाओं में थी। 

उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म डेड पिग्स थी। 

इस फिल्म का निर्माण अलीबाबा ग्रुप की कंपनी अलीबाबा पिक्चर्स ने किया था। 

इस फिल्म को इस साल जनवरी में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। 

यह फिल्म समकालीन चीनी समाज के विरोधभासी आदर्शों पर तीखा व्यंग्य करती डार्क कॉमेडी थी। 

इसने स्पेशल जूरी अवार्ड जीता था।

उनकी नई फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे पर आधारित है। 

इस फिल्म को महिला चालित फिल्म कहा जा रहा है। 

इस फिल्म में सुसाइड स्क्वाड की हार्ले क्वींन सहित डीसी यूनिवर्स के सभी महिला चरित्र होंगे। 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव !


मिगो, एक यती को पूरा विश्वास हो गया है कि छोटे पैर वाले मायावी प्राणी (मानव) का अस्तित्व है। 

मिगो की मानव नामक मायावी प्राणी का सामना करने की इस कहानी को अमेरिकी ३डी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म स्मालफुट में देखा जा सकता है ।

वार्नर एनीमेशन ग्रुप की इस फिल्म के लेखक और निर्देशक करी किर्कपैट्रिक हैं ।

करी ने दो फिल्मों  इमेजिन दैट और ओवर द हेज का निर्देशन किया है ।

फिल्म के एनिमेटेड चरित्रों में मिगो को अभिनेता चैनिंग टटुम ने आवाज़ दी है ।

दूसरे करैक्टरों को जेम्स कॉर्डेन (पर्सी, पर्वतारोही मानव), ज़ेन्डया (मीची, यति), कॉमन (स्टोनकीपर, यती), लेब्रोन जेम्स (ग्वांगी, यति), जीना रोड्रिगुएज (कोलका, यती), डैनी डेविटो (डोरल, यती), यारा शाहिदी (ब्रेंडा, मानव), एली हेनरी (फ्लेम, यती) और जिमी टाटरो (थोर्प, यती) ने आवाज़ दी है । 

यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी । 


सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय एक्टर बनी दिव्या दत्ता

इस बार के स्कोर ट्रेंड इंडिया पर बहुमुखी अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने 'परिपक्व' श्रेणी में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। 

परिपक्व अभिनेताओं की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर सलमान खान बने हुए हैं।

विद्या बालन, रवीना टंडन, जुही चावला, शिल्पा शेट्टी इन ग्लैमरस और परिपक्व अभिनेत्रियों को पीछे छोडकर दिव्या अपनी लोकप्रियता की वजह से नंबर वन बन गयीं हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकमेल में दिव्या दत्ता ने डॉली की भूमिका की है। 

इस मजेदार किरदार से दिव्या दत्ता को प्रशंसा मिल ही रही थी कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया।

इन पुरस्कारों में दिव्या दत्ता को फिल्म इरादा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जो उन्हें सोशल और डिजिटल प्लेटफार्मों पर लोकप्रियता हासिल करने के में मददगार साबित हुआ हैं।

दिव्या ने 13.08 अंको के साथ अव्वल स्थान हासिल किया हैं।

बीते जमाने की अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने 12.66 अंकों के साथ दुसरा स्थान हासिल किया हैं।

परिपक्व अभिनेताओं की सूचि में सलमान खान 89.52 अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं।

सलमान ने अक्षय कुमार, शाहरूख खान, आमिर खान, और हृतिक रोशन को पीछे छोड दिया हैं।

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये हैं।

स्कोर रुझान के सह-संस्थापक अश्विनी कौल कहते हैं, वायरल न्यूज, ट्विटर और ब्रॉडकास्ट पर दिव्या की चर्चा ने उन्हें 'परिपक्व' श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचाया, जबकि सलमान इस हफ्ते के लिए सामान्य और परिपक्व श्रेणी दोनों रैंकिंग में सबसे अव्वल रहे हैं। "


अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"


कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम - पढ़ने के लिए क्लिक करें